Wednesday, April 23, 2008

हनुमान जयंती पर निकली विशाल प्रभातफेरी

सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पंचमुखी मानस मण्डल एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रात: 6:00 बजे विशाल प्रभातफेरी खड़े हनुमान मंदिर से प्रांरभ होती पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची जहां प्रभातफेरी ने अपना भव्य रूप ग्रहण करते हुए पावर हाउस चौराहा, मछलीपुरा, आराकस मोहल्ला, में संग्राम पहलवान ने भव्य स्वागत किया, फिर लोधी मोहल्ला हनुमान मंदिर समिति ने स्वागत किया । प्रभातफेरी में क्षेत्रीय विधायक रमेश सक्सेना अपने चिरपरिचित अंदाज में हनुमान चालीसा रामायण की चौपाईया एवं जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी में चल रहे थे । कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, पार्षद माखन परमार, रामचन्द्र पटेल, ने स्वागत किया । पान चौराहे पर काली मंदिर समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया ।
प्रभात फेरी सीहोर टाकीज चौराह पर होती हुए तहसील चौराहे से सीधे खडे हनुमान मंदिर पहुंची । जहां क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना एवं भक्तजनों ने पूजा अर्चना की । प्रभातफेरी पुन: पंचमुखी मंदिर पहुंची जहां पंचमुखी हनुमान जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । प्रभातफेरी में घुड़ सवार हनुमान जी का झण्डा लिये आगे चल रहे थे इसके पीछे खड़े हनुमान मंदिर एवं पंचमुखी मानस मण्डल की आर्कषित झांकी चल रही थी । आज ही अखण्ड रामायण के पाठ का समापन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया है । समस्त धार्मिक आयोजकों ने प्रमुख रूप से संरक्षण विधायक रमेश सक्सेना, पार्षद प्रदीप गौतम, तरूण गोसाई, अशोक राजपूत, अनिल विलय, अशोक कु शवाह, विजेन्द्र सोलंकी, विनोद कुशवाह, विशाल परदेशी, बिरजु कुशवाह, अशोक पहलवान, बाबू कुम्हार, संजय पटेल, प्रदीप गाटे, चन्द्रेश गाटे, कैलाश उमरे, मुकेश गोहिया, विनय सक्सेना, राजकुमार कुशवाह, संतोष कुशवाह, अशोक जोशी, अरूण जोशी, पण्डित कमलाप्रसाद शर्मा, पंकज मेहता, राजेन्द्र कुशवाह, संदीप कौशल, आदि समस्त पंचमुखी मानस एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।