Saturday, September 13, 2008

नपा में भी हुआ एक डम्फर काण्ड परिषद की हंगामेदार बैठक सम्पन्न

तत्पर गैस एजेंसी के ऊपर कैसे दिया रिलायंस का कार्यालय, मचा बवाल, होगी जांच, मामला उठते ही कुछ पार्षदों के चेहरे पीले पड़े

सीहोर 12 सितम्बर (नि.सं.)। नगर में जल योजना यूडीआई के नाम पर केन्द्र शासन से यूआईडीएसएसएमटी योजना अन्तर्गत आई साढ़े 14 करोड़ रुपये की राशि अब कम पड़ रही है इसके संबंध में नगर पालिका परिषद की एक आपात बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक होते ही पार्षदों ने यह मांग रखी के पिछली दो परिषदों की बैठक में हुए निणयों की जानकारी हमें नियमानुसार पहले दी जाये क्योंकि क्या-क्या निर्णय हो चुके हैं और क्या लिखे गये हैं हमें बताया जाना चाहिये।

आज परिषद की बैठक गहमा-गहमा और गर्माहट की हद तो तब भी हो गई जब एक पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अभद्रता कर दी जिससे वह उठकर चले गये। कई मामलों ने परिषद ने आज नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को गलत ठहराया।

जहाँ बिना स्वीकृति के लिये एक डम्फर खरीदने के प्रस्ताव पर आज हंगामा खड़ा हो गया, जिसका जबाब अध्यक्ष राकेश राय तक नहीं दे पाये। जबकि दूसरी बार तत्पर गैस एजेंसी संचालक द्वारा ऊपर बनाकर एक किसी निजी कम्पनी रिलायंस को किराये से भवन दे दिये जाने का मामला भी बहुत गर्माया जिससे कुछेक पार्षदों के चेहरे पीले पड़ गये थे।

देर तक चली हंगामेदार बैठक

नगर पालिका परिषद की आज आपात बैठक बुलाई गई थी जो अपने निर्धारित समय 2.30 बजे की अपेक्षा आधा घंटा देरी से प्रारंभ हुई और 2 घंटे तक पूरी गहमा-गहमी के साथ चली। योजना अन्तर्गत आई साढ़े 14 करोड़ की राशि के विरुध्द जब निविदाएं आमंत्रित की गई तो वह 23 करोड़ 67 लाख रुपये से अधिक की आई थी। इसलिये आज यह तय किया जाना था कि शेष राशि का प्रबंध नगर पालिका परिषद कैसे करें ? क्या मांग की जाये अन्य कुछ व्यवस्था हो।

कैसे जुड़ गया डम्फर?

इस विषय पर बातचीत हो उसके पूर्व ही आज परिषद बैठक में उपस्थित पार्षदों ने पिछली परिषद की बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी मांग ली। टालने के प्रयास के बाद अंतत: जब मांग की गई तो 18 अगस्त को पारित हुए निर्णय सुनाये गये। जिसमें अनेक निर्णयों की जानकारी दी गई लेकिन जब अपशिष्ठ ठोस प्रबंधन के संबंध में कुछ जानकारी दी गई तो यहाँ विवाद की स्थिति बनी। इस मद में आये रुपयों से सफाई व्यवस्था के स्थान पर सामग्री क्यों खरीदी गई ? और जो सामग्री खरीदना तय थी उसमें परिषद की बिना स्वीकृति के डम्फर कैसे जुड़ा ? डम्फर का नाम आते ही सारे पार्षदों ने एक स्वर में खड़े होकर कहा कि पहले यह बताया जाये कि डम्फर कैसे जुडा ? डम्फर किसने जोड़ा इसका दोषी कौन है? सारे पार्षद एक स्वर में एक ही बात पूछते रहे। पार्षद दिनेश भैरवे, शमीम अहमद, कमलेश राठौर, राहुल यादव, हृदेश राठौर सहित अनेक ने पूछा कि यह डम्फर आखिर कैसे जुड़ा ? इस पर ना तो मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जबाव दिया और ना ही अध्यक्ष राकेश राय ने इसका जबाव दिया, बल्कि उन्होने तो कह दिया कि भैया मुझे भी मालूम ही नहीं है कि यह कैसे जुड़ गया ? कुल मिलाकर सबने मना कर दिया और एजेण्डे में डम्फर खरीदने का आदेश लिखा था। जिसे परिषद ने निरस्त कराने का निवेदन किया।

2 लाख का फिनाइल और 70 हजार का मलेरिया आईल

स्वच्छता और कीटनाशक सामग्री क्रय करने के नाम पर हुई लाखों रुपये की स्वीकृति में मलेरिया आइल के नाम पर 70 हजार, नई फागिंग मशीन, आटो रिक्शा के हजारों रुपये का बिल सहित कीटनाशक फिनाईल के लिये 2 लाख रुपये की स्वीकृति भी बताई गई। इस पर किसी ने आपत्ति नहीं ली।

रिलायंस को कितने किराये पर दिया

आज एक पार्षद ने जब कर्मचारियों द्वारा वसूली के मामले को उछालते हुए कहा कि कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से किराया वसूला नहीं जा रहा है ? आज तक किरायेदारों की सूची जारी नहीं की गई है यदि कर्मचारी दलाली छोड़कर वसूली करने हमारे साथ चले तो हम बतायें। इसी दौरान एक मुद्दा उठाया गया कि तत्पर गैस एजेंसी के संचालक मुल्ला जी को जमीन नगर पालिका ने लीज पर दी थी तो उस पर किस आधार पर उन्होने ऊपर नया भवन बना लिया और उसे रिलायंस कम्पनी के टावर आदि के हजारों रुपये महिने पर किराये पर दे दिया ? इसमें कर्मचारियों की मिली भगत है। पार्षद गुजराती ने कहा कि एक साल पहले मैने शिकायत की थी लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं की गई।

और चेहरे पीले पड़ गये

इस मामले के उछलते ही सारे पार्षद आक्रोशित तो होने लगे लेकिन कुछेक पार्षदों के चेहरे फक हो गये और पीले पड़ने लगे, वह बार-बार ईशारा करके उन पार्षदों को बैठाने का प्रयास कर रहे थे जो विरोध करने में लगे थे। असल में दो ऐसे पार्षदों की चर्चाएं हमेशा रहती है जिन्होने इस कार्य को करवाने में अपनी भूमिका निभाई है।

धर्मशाला के सामने वाले प्लाटो को मिलेगा नोटिस

इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी डी.एस.परिहार के जबाव ने यूं तो सबकी बोलती कर दी थी कि हम सितम्बर अंत तक मामला सुलझा देंगे यदि गड़बड़ी पाई गई तो किसी भी स्थिति में लीज ही समाप्त कर दी जायेगी। लेकिन पार्षदों ने किसी भी तरह की स्पष्ट मांग नहीं की बस जांच की जाये यही कहा गया। इसी दौरान तहसील चौराहे पर स्थित अन्य भूमि पर भी तथा दो ऐसे प्लाटों की जानकारी पार्षदों ने उठाई जिस पर नगर पालिका ने तय किया था कि वहाँ पार्क बनेगा लेकिन आज लोग वहाँ निर्माण कर रहे हैं। इस पर श्रीराम धर्मशाला के सामने चल रहे निर्माण कार्य के लिये नगर पालिका से नोटिस तथा अन्य सभी दुकानदारों को अपनी-अपनी भूमि के संबंध में कागजात नगर पालिका में पेश करने के नोटिस दिये जाने का निर्णय हुआ। इसके अलावा मछली बाजार में तीन नगर पालिका दुकान के किरायेदारों द्वारा पीछे दुकान में निर्माण कराये जाने की बात भी सामने आई जिस पर नोटिस देने को कहा गया।

मुनपा अधिकारी ने दिया जबाव

आज 50 सफाई कामगारों के मामले में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पार्षद दिनेश भैरवे में गहमा गहमी हुई लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परिहार ने स्पष्ट कहा कि हम सिर्फ नियमों से बंधे हैं, आपकी परिषद जो भी निर्णय लेती है उसे नियमानुसार हम करते हैं। हम कोई निर्णय नहीं लेते। हम कानून के दायरे में काम करते हैं और करेंगे। आप प्रस्ताव करो, वैधानिक होगा तो हम उस पर कार्यवाही करेंगे।

पार्षद ने की अभद्रता

इसके कुछ ही समय बाद निर्माण कार्य नहीं होने, ठेकेदारी की फाईल पास नहीं होने से उखड़े एक पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से अभद्रता करते हुए बहुत तेज आवाज में कहा कि तुम फिर सीहोर आये ही क्यों ? इस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एक झटके उठे और बैठक छोड़कर बाहर हो गये, इनके साथ पूरे कर्मचारी भी बाहर चले गये। हालांकि इसका विरोध करने का प्रयास भी अध्यक्ष व पार्षदों ने किया लेकिन कुछ कर नहीं पाये। बाद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वयं ही आ गये और फिर बैठक आगे बढ़ाई।

अशोक सिसोदिया को सुना नहीं

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिसोदिया के अल्प कार्यकाल में एक बैठक सितम्बर में ही हुई थी इसमें भी जो निर्णय हुए उसे पार्षदों ने सुना। जिसमें वार्ड क्रमांक सहित उल्लेख था कि किन वार्डों में प्राथमिकता से काम होना चाहिये। इसको लेकर भाजपाई पार्षद ही इतने उखड़ गये कि श्री सिसोदिया को जबाव तक नहीं देने दिया जबकि श्री सिसोदिया ने खुलकर कहा कि हमने जो प्रस्ताव पास किया है उस हम हर प्रश् का जबाव देने को तैयार हैं। लेकिन चिल्ला-चोंट होती रही। पार्षद नेत्री प्रभा राठौर के शब्द सुनाई दे रहे थे कि संगठन वालों को ही आपने अलग कर दिया, श्रीमति राठौर बहुत नाराज थी । जबकि पार्षद भोजराज यादव ने कहा कि 35 वर्षों से मेरा वार्ड भाजपा का है, पहली बार भाजपा का अध्यक्ष बना और मेरे ही वार्ड का ख्याल नहीं रखा गया।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

अवैध रूप से मारूति में गैस भरते वक्त गंभीर रूप से जला युवक मृत

आष्टा 12 सितम्बर (नि.प्र.) । नगर में अनेको जगाहों पर रोजाना अवैध रूप से अवैध चलने वाले गैस वाहनों में जान जोखिम में डालकर मारूति व अन्य वाहनों में गैस भरी जाती है लेकिन कभी भी खाद्य विभाग ने इस अवैध कारोबार में लिप्त चेहरों पर कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटाई कभी की भी तो नेतागिरी आडे आ गई। लेकिन इस अवैध जान से जोखिम में डालकर कार्य करने का खामियाजा जान देकर भी भुगतना पड़ सकता है। खबर है कि ऐसा ही कार्य करते वक्त तीन चार दिन पूर्व दरगाह के आगे एक चर्चित स्थान पर बाहर की एक मारूति में अवैध रूप से गैस भरते समय अचानक बिजली आ गई और स्पार्क होने से लिकेज हो रही गैस ने आग पकड़ ली जिसमें गैस भर रहा युवक एवं जिनके वाहन में गैस भरी जा रही थी वे जल गये जिन्हें आष्टा अस्पताल में भी लाये लेकिन गंभीर होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया जिसमें आष्टा का युवक माजिद की मृत्यु हो गई। जब उक्त घटना के बाद जले लोगो ंको आष्टा अस्पताल लाये थे वहां पर पुलिस भी पहुंच गई थी लेकिन उक्त घटना के 3-4 दिन बाद आज तक थाने में कोई प्रकरण किसी भी प्रकार का दर्ज नहीं हुआ है पुलिस तो यह कह रही है की कार की टंकी सही करते वक्त आग लगी थी गैस नहीं भरी जा रही थी जबकि वहां पर गैस ही भरी जा रही थी ऐसा सूत्र बताते है फुरसत को सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जान बूझकर उक्त मामला ही बदल दिया है जिस गाड़ी में यह घटना घटी वो महेश्वर की बताई जा रही है जिनकी गाड़ी में यह घटना घटी वो भी उसमें लगे है पुलिस जो कह रही है वो कही से भी गले नहीं उतर रही है क्योंकि अगर टंकी को सुधारते वक्त आग लगी ऐसा पुलिस कह रही है तो माहेश्वर निवासी राजेन्द्र-मुकेश कैसे जल गये क्योंकि वाहन की टंकी तो मैकेनिक का कर्मचारी सुधार रहा था पुलिस का पूरा बयान झूठ लग रहा है फुरसत को जो जानकारी मिली उसके अनुसार उक्त सेन्टर पर कार्यरत उक्त कर्मचारी अवैध रूप से गैस भर रहा था तथा उसके उक्त कार्य में वाहन मालिक जो साथ थे वे भी सहयोग कर रहे थे ओर लाइट आते ही जो स्पार्क हुआ उसके कारण आग लगी और कर्मचारी गंभीर रूप से जला तथा राजेन्द्र और मुकेश कम जले गंभीर रूप से जले युवक की मृत्यु हो गई है आष्टा नगर में इन दिनों अवैध रूप से रोजाना 50 से 100 खाना पकाने की गैस की टंकियों को कुछ प्रमुख गुप्त स्थानों पर दुगने पैसे लेकर भरा जाता है तो ये लोग रोजाना गैस की टंकी कहां से लाते है इस सम्बंध में फुरसत ने जब खोजबीन की तो ज्ञात हुआ कि कई ऐसे गैस उपभोक्ता जिनके घरों में कई गैस की टंकिया है और उनके घरों में खपत कम है वे लोग उक्त टंकिया इन गैस भरने वालों को 50 रुपये में साइड बिजनेस करते है जबकि इन दिनों गैस की सप्लाय कम होने से तंगी चल रही है गैस कम्पनी उपभोक्ताओं को 15 से 20 दिन से सप्लाय कर रही है तो फिर वाहनों में गैस भरने वालों के पास गैस की टंकियां कहा से कैसे आ रही है जागो खाद्य विभाग जागो मौत के इस अवैध व्यापार को रोको एस.डी.ओ.पी. आष्टा एवं टी.आई आष्टा को इस मामले को देखना चाहिये की सही क्या है ?



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कर्मचारियों को बदमाशों ने लूटा

सीहोर 12 सितम्बर (नि.सं.) बीती रात्रि इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने दैनिक भास्कर भोपाल के कर्मचारियों को डरा धमका कर नगदी, घड़ी व मोबाइल छीन लिये। मण्डी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
मण्डी पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार अशोका सोसायटी अरेरा कालोनी निवासी आर.के. वर्मा एवं उनका साथी डी.पी. पाण्डेय इन्दौर से टेक्सी क्रमांक एमपी-04-टी-6890 से भोपाल आ रहे थे तभी रात्रि 11:30 बजे राजमार्ग स्थित जताखेडा के समीप 3-4 अज्ञात बदमाशों ने इन्हें डरा धमका कर इन दोनों के पास से दो नोकिया कम्पनी के मोबाइल व नगदी 22 हजार रुपये व एक हाथ घड़ी लूट कर फरार हो गये।
बताया जाता है कि बदमाश झाबुआ तरफ की भाषा बोल रहे थे।


सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर12 सितम्बर (नि.सं.) आष्टा एवं मण्डी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम बेंदाखेड़ी निवासी 32 वर्षीय कैलाश डोल ग्यारस के दिन अपने बच्चों को लेने के लिये सायकल से कोठरी जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित लंग्ड़ी महोड़ी के समीप अज्ञात बाइक चालक ने उसे पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में सेमरादांगी मार्ग पर छोटी मुहाली जोड़ के समीप बाइक क्रमांक एमपी-37 एमबी 8224 से अपने ग्राम जा रह रघुवीर को दोराहा तरफ से आ रही बस क्रमांक एमएच-30 ई-8292 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुय टक्कर मारकर घायल कर दिया। दो घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु निकटवर्ती अस्पताल में दाखिल कराया गया।




.पा. ने नम्बर मारा
आष्टा 12 सितम्बर (नि.प्र.) अगर सरकार गैर-सरकार कार्यालय सार्वजनिक स्थानों पर अक्टूबर गांधी जायंती से अगर किसी भी व्यक्ति को धुम्रपान करते पाया गया तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना किया जायेगा उक्त घोषणा को आष्टा नगर पालिका ने मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने लिखवा कर नम्बर मार लिया है। उक्त सूचना लिखवाने में न.पा. प्रथम ऐसा कार्यालय बन गया है जहां पर उक्त चेतावनी सूचना लिखवाई गई है देखना हे उक्त सूचना नगर के अन्य कार्यालयों में कब तक लिखाकर अमल में लाते है।



जुंआरी सटोरिये गिरफ्तार शराब जप्त
जावर 12सितम्बर (नि.प्र.)। जावर थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना पर ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये कजलास निवासी देवकरण अजा, राधेश्याम माली को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 400 रुपये जप्त कर कार्यवाही की है। इसी प्रकार मण्डी थाना पुलिस ने जनता कालोनी मण्डी निवासी सुशील कुमार आ. छगनलाल को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर नगदी 492 रुपये का सट्टा पर्ची जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं।
ग्राम इटारसी कलां निवासी अंतरसिंह आ. रामसिंह को अवैध रुप से 27 क् वाटर देशी मदिरा ले जाते हुये गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।



उपचार के दौरान मौत

सीहोर 12 सितम्बर (नि.सं.)। अहमदपुर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम पड़ियाला निवासी एक 28 वर्षीय विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों ग्राम पड़ियाला में सीताराम की 28 वर्षीय पत्नी उषा बाई ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु तृप्ति अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।