सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। प्रसिध्द हास्य अभिनेता दूरदर्शन कलाकार से फिल्मी दुनिया तक में अपनी विशिष्ठ शैली के लिये जाने-पहचाने व पसंद किये जाने वाले अभिनेता रघुवीर यादव पिछले दिनों सीहोर आये जहाँ उन्होने एक फिल्म के लिये अभिनय किया। एक सामान्य बजट की फिल्म रामप्रसाद का भूत का फिल्मांकन सीहोर में किया जा रहा था जिसके लिये मुम्बई से पूरी फिल्म की 50 सदस्यीय टीम आई हुई थी। फिल्म के निर्देशक को भोपाल नाका स्थित आवासीय खेलकूद विद्यालय के बाहर का दृश्य फिल्म की कहानी से मेल खाता हुआ नजर आया। इस फिल्म में प्रसिध्द अभिनेता और हास्य के बादशाह बन चुके परेश रावल भी हैं जो गत दिवस भोपाल इसी फिल्म की शूटिंग के लिये आये थे। फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म का नाम भी नहीं बताया और फुरसत से बातचीत के दौरान यही कहा कि हम न तो नाम बताना चाहते हैं, न कहानी बता सकते हैं, ना ही क्या दृश्य है यह बता सकते हैं और ना ही यह बता सकते हैं कि फिल्म कब तक रिलीज होगी। इतना अवश्य है कि यह एक फिल्म का शॉट हम लेने आये हैं और पूरी यूनिट यहाँ काम कर रही है। फिल्म में कौन-कौन प्रमुख कलाकार हैं भी निर्देशक ने नहीं बताये लेकिन परेश रावल भी फिल्म में है इससे इंकार नहीं किया।
फिल्म की शूटिंग का दृश्य सुबह से शाम तक यहाँ पुलिस की उपस्थिति में होता रहा। बिना किसी व्यवधान के आसानी से शूटिंग एक दिन में सम्पन्न हुई। कम से कम 8 बड़े वाहन, कुछ छोटे चार पहिया वाहन सहित विशाल ताम-झाम, भोजन की व्यवस्था से लेकर अनेकानेक तरह के आधुनिक मशीनों से सुसज्जित यह पूरी यूनिट सीहोर आई थी जिनकी संख्या करीब 40-50 थी। यहाँ व्यवस्थित रुप से एक दृश्य फिल्म के फिल्माया गया जिसमें फिल्म के कलाकार रघुवीर यादव जो संभवत: एक वकील की भूमिका में इस फिल्म में है वह फि ल्म में एक अब्दुलगंज नामक तहसील के अनुविभागीय अधिकारी अनुरक्षण कार्यालय से तमतमाते हुए बाहर निकलते हैं और फिर अपनी स्कूटर पर किक मारते हैं, दृश्य के अनुसार इसी समय यहाँ एक सफाई कामगार झाड़ू लगाते हुए धूल उड़ा रहा होता है जिसको देखकर और लगभग खीजते हुए वकील बने रघुवीर यादव उस पर ही कुछ नाराजगी जताते हुए बड़बडाना शुरु कर देते हैं और स्कूटर में दो-तीन किक मारते हैं। यह दृश्य कई बार रिटेक होने के बाद यहाँ बमुश्किल फाईनल हो सका। उल्लेखनीय है कि अभिनय की दुनिया में रघुवीर यादव का अपना मुकाम है, वह ऐसे कलाकार हैं जिन्होने बालीवुड में कम काम करके भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वह चरित्रों को पूरी तरह जीवंत बना देने वाले कलाकारों मे ंसे हैं। रघुवीर यादव ने हमेशा भूमिकाओं की लंबाई-चौडाई पर ध्यान न देकर चरित्रों को प्रधानता दी है आजकल वह लगान और बंवडर फिल्मों में अपने अभिनय के कारण चर्चा में है। लगान में उन्होने भूरा की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा छोटे पर्दे पर प्रसिध्द धारावाहिक चाचा चौधरी जैसी किरदार को भी वह निभाते नजर आते हैं। रघुवीर यादव ने फुरसत से अल्प बातचीत में यह कहा कि फिल्म के संबंध में कुछ भी बताने की अभी स्वीकृति नहीं है, उन्होने कहा कि मैं मूलरुप से रंगमंच से आया कलाकार हूँ इसलिये मेरी भूमिकाओं में दर्शकों को अधिक जीवंतता नजर आती होगी, मैं सहजगा के साथ अभिनय करता हूँ। उल्लेखनीय है कि लगान फिल्म में रघुवीर यादव जब अपनी मुगिँया पकड़ते नजर आते हैं तो फिल्म से दर्शक बहुत गहराई रोचकता के कारण बंध जाता है वहीं बंवडर में भंवरी के पति का अभिनय करते ठेठ देशी स्टाइल का पति का जीवंत स्वरुप नजर आता है। लम्बे अर्से पूर्व दूरदर्शन प्रसिध्द हास्य धारावाहिक मुल्ला नसरुद्दीन में भी रघुवीर यादव ने ऐतिहासिक अभिनय कर मुल्ला के चरित्र को जीवंत कर दिया था।
हमेशा फूहड़ हास्य से बहुत दूर ठेठ एक असली जीवंत कलाकार की भूमिका निभाते रघुवीर यादव ने हर बार एक दम नये स्वरुप में ही प्रस्तुत हुए हैं।
वह एक स्थापित कलाकार हैं। इतना ही नहीं वह कला पारखियों के आदर्श भी हैं और मनोज वाजपेयी सरीखे अभिनेता उन्हे अपना आदर्श भी मानते हैं। धारावाहिक मुंगेरीलाल के हसीन सपने से अपनी शुरुआत करने वाले रघुवीर यादव ने शुरुआत से दर्शकों को अपने गले लगा लिया था। यही रघुवीर यादव जब सीहोर आये तो कई लोग उन्हे और उनकी कला को देखते रहे। भारी भीड़ उन्हे देखने के लिये भरचक धूप में डटी रही।
Wednesday, April 23, 2008
लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर ट्रेक्स लूट ली, ड्राईवर को पेड़ से बांध गये, सीहोर जिले की सनसनीखेज घटना
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। कल रात्रि में लगभग 9.30 बजे इन्दौर-भोपाल रोड पर सेमली जोड के पास अज्ञात लुटेरे एक ट्रेक्स में आये और आगे जा रही एक मेक्स ट्रेक्स क्रमांक एमपी-09-जीई-3860 को ओवर टेक कर के लुटेरो ने मेक्स के चालक को कट्टा अडाकर रोका नीचे उतारा और रात के अंधेरे में रोड से अंदर ले गये और एक पेड से बांधकर उसकी मेक्स ट्रेक्स मय सामान को लुटकर रफुचक्कर हो गये । उक्त मेक्स ट्रेक्स में कापर वायर लगभग 1 कुन्टल एवं 1 क्विंटल एल्यूमिनियम के वर्तन, साढ़े 3 क्वि. पुरानी बैटरी आदि भरे थे जिसे वो दमोह सागर में इंदौर ले जा रहा था सुबह उक्त वाहन के ड्राईवर को पास के एक ढाबे वाले व्यक्ति जिसका नाम मोहन मालवीय ने खोला जब वो थाने पहुंचा । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीयादी जो लुटकर ले गये वाहन का चालक है जिसका नाम अजमेरसिंह आ. जगन्नाथसिंह राठौर निवासी गौराथाना दबोह जिला भिंड है । यह व्यक्ति अपनी उक्त मेक्स ट्रेक्स में उक्त सामान भरकर रवाना हुआ था इन्दौर-के लिए रात्रि में वो गठाकोटा में रूका उसके बाद कल सुबह रवाना हुआ और कलरात्रि में जब उसका वाहन 9.30 बजे जावर थाने के अन्तर्गत सेमली जोड के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही एक अन्य टेक्स में जिसमें 3-4 लोग सवार थे ने गाड़ी अडा दी ओर कहा अडाकर फरीयादी को उतारा दूर जंगल में ले जाकर पेड से बांध दिया और सामान से भरी ट्रेक्स लुट कर भाग गये । चालक अजमेर सिंह रात भर पेड़ से बंधा रहा सुबह-सुबह जब पास के एक ढाबे वाला मोहन मालवीय जब शोच के लिए जंगल में जा रहा था तो ड्राईवर ने उसे आवाज लगाई मोहन ने उसे खोला और पुरी घटना बताई तब मोहन ने उसे थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने को कहां आज ड्राईवर थाने पहुंचा और रिपोर्ड दर्ज कराई जावर प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिस ने धारा 392,342 के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली है । उक्त लुट 3 लाख 37 हजार 500 रुपये की बताई जा रही है । 3 लाख की गाड़ी 37 हजार 500 रुपये का उसमें भरा सामान उक्त लुट की जांच उप-निरीक्षक एम. एस.जाट को सौंपी गई है । वही जावर थाने से कुमारिया, पीपलरावा, सोनकच्छ आदि स्थानों पर आरोपियों की खोज के लिए अलग-अलग पार्टीयां रवाना की है । श्री जाट ने बताया कि वो खुद आरोपियों की खोज में सोनकच्छ आये हुए है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई सुराग नही लगा है। उक्त लुट की घटना से क्षैत्र में भय का वातावरण तो बना ही है वही जावर क्षैत्र में रोड गश्त की भी पोल खुल गई है क्योंकि इस रोड पर एक और मेहतवाडा चौकी है, दूसरी और डोडी चौकी है वही रोड गशत को भी दावा किया जाता है । घटना स्थल तो मेहतवाड़ा चौकी से कुछ ही कि.मी. दूर है ।
अब मुक्ति मिलेगी 10-12 किलो की बंदूक टांगने से
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। आज अनेकों समाचार पत्रों में पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षकों के लिए एक अच्छी खबर आई है खबर यह है कि राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि जिस प्रकार प्रधान आरक्षकों से ऊपर के सभी पदो पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों को रिवाल्वर दी जाती है । उसी प्रकार अब सभी प्रधान आरक्षकों के कंछो को 10-12 किलों बजनों की बंदूक से मुक्ति देकर उन्हें इसके स्थान पर रिवाल्वर दी जायेगी ।
आज इस संबंध में जब फुरसत ने आष्टा थाने में पदस्थ लगभग 14 प्रधान आरक्षकों में कुछ से सम्पर्क किया तो इसमें प्रधान आरक्षक विजय राजसिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने जो उक्त निर्णय लिया है वो बहुत अच्छा निर्णय है ।
अभी जब भी कानून व्यवस्था की कही स्थिति बनती है तो उक्त बजनी बंदूक ले जाना पड़ती है जो भारी तो होती ही है साथ में उसकी सुरक्षा और सम्भालना बड़ी मेहनत का काम होता है । अब अगर उक्त निर्णय के अनुसार रिवाल्वर मिलती है तो बहुत ही सुविधा जनक रहेगा।
इस संबंध में एसडीओपी मनुव्यास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने उक्त निर्णय लिया इसको आज पढ़ा बहुत अच्छा निर्णय है। खास कर प्रधान आरक्षकों को उक्त छोटा हथियार रखने में काफी सुविधा होगी साथ ही कई बार अभी बड़ी बंदुक के रखरखाव के लिए इनके साथ बए अन्य जवान या सैनिक को लगाना पड़ता है जब अब यह बच जायेगा ।
आज इस संबंध में जब फुरसत ने आष्टा थाने में पदस्थ लगभग 14 प्रधान आरक्षकों में कुछ से सम्पर्क किया तो इसमें प्रधान आरक्षक विजय राजसिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने जो उक्त निर्णय लिया है वो बहुत अच्छा निर्णय है ।
अभी जब भी कानून व्यवस्था की कही स्थिति बनती है तो उक्त बजनी बंदूक ले जाना पड़ती है जो भारी तो होती ही है साथ में उसकी सुरक्षा और सम्भालना बड़ी मेहनत का काम होता है । अब अगर उक्त निर्णय के अनुसार रिवाल्वर मिलती है तो बहुत ही सुविधा जनक रहेगा।
इस संबंध में एसडीओपी मनुव्यास ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सरकार ने उक्त निर्णय लिया इसको आज पढ़ा बहुत अच्छा निर्णय है। खास कर प्रधान आरक्षकों को उक्त छोटा हथियार रखने में काफी सुविधा होगी साथ ही कई बार अभी बड़ी बंदुक के रखरखाव के लिए इनके साथ बए अन्य जवान या सैनिक को लगाना पड़ता है जब अब यह बच जायेगा ।
मण्डी समिति की बैठक में हम्माली दर 2रु. 10 पैसे तय की, 24 को मण्डी चालू होने का दावा
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। आज आष्टा कृषि उपज मण्डी समिति के संचालक मण्डल के सदस्यों की एक बैठक अध्यक्ष, विधायक एवं सभी संचालकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में विचार हेतु एक ही विषय हम्मालों की हम्माली दर बढ़ाने पर चर्चा हुई।
बैठक में पहले विधायक आष्टा ने एक 1.95 पैसे जुमला पास करने का प्रस्ताव रखा जिसे कई संचालकों ने नकार दिया। बाद में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन अलग-अलग के हिसाब से हम्मालों को 90 पैसे बोरा उतराई, 30 पैसे सिलाई एवं 90 पैसे बोरा थप्पी लगवाई कुल 2.10 पैसे का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने एक स्वर में स्वीकार कर उक्त प्रस्ताव को पास किया। उक्त जानकारी फुरसत को मण्डी सचिव छोटू खान ने देते हुए बताया कि मण्डी समिति ने 2.10 पैसे की दर तय कर दी है तथा हम्माल संघ एवं व्यापारी संघ को पत्र भेजकर 24 अप्रैल को नीलामी में भाग लेने एवं हम्मालों को कार्य पर लौटने की सूचना भेजी है। छोटू खान ने दावा किया है कि 24 से मण्डी शुरु हो जायेगी लेकिन फुरसत को अलग-अलग सूत्रों से जो जानकारी बैठक के बाद मिली उसमें मण्डी द्वारा 2.10 पैसे दर तय की उसको लेकर मण्डी व्यापारी एवं हम्माल संघ तैयार नजर नहीं आया है।
अपुष्ट खबर तो यह भी है कि मण्डी ने जो पत्र हम्माल संघ को भेजा था वह उन्होने लेने से भी इंकार कर दिया है वहीं व्यापारियों का कहना है कि इसमें पहले जब 15 अप्रैल को कलेक्टर सीहोर की हम्माल संघ से चर्चा के बाद 1 रुपये 75 पैसे दर तय हो गई थी तथा जिलाधीश के निर्देश पर हमने ना चाहते हुए भी व्यापारी संघ ने उक्त दर को मानने को तैयार हो गये थे लेकिन उसी दिन स्वीकृति के बाद हम्माल संघ मुकर गया था जब दर 1.75 तय हो गई थी तो 2.10 पैसे की दर आज मण्डी ने बिना व्यापारियों को अपने पक्ष में लिये कैसे तय कर दी।
उन्होने दर तय कर दी है यह उनका विषय है वहीं हम्माल संघ भी मण्डी द्वारा तय उक्त दर को मानने को तैयार हो जायेगा ऐसा लगता नहीं है। वहीं आज हम्माल संघ के समर्थन में एक राजनीतिक दर प्रसपा के आ जाने से ऐसा लगने लगा है कि हम्माल संघ इसे राजनीति का अखाड़ा बनाने में लगा है। आज प्रसपा ने एक ज्ञापन भी एसडीएम आष्टा को सौंपा है जिसमें प्रसपा के जगदीश द्रविड के हस्ताक्षर हैं उसमें 4 मांगे रखी गई है चेतावनी भी दी गई है कि उक्त मांग नहीं मानने पर आंदोलन करेंगे।
वहीं यह भी जानकारी लगी है कि मण्डी की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि द्वारा व्यापारियों का पक्ष दमदारी से नहीं रखने पर मण्डी के कई व्यापारियों ने बैठक के बाद व्यापारी प्रतिनिधि को काफी खरी खोटी सुनाई है।
प्रतिक्रिया-
मण्डी संचालकों की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन द्वारा हम्मालों को हम्माली की दर 2 रुपये 10 पैसे अलग-अलग के प्रस्ताव पर सहमति बनी, सभी ने प्रस्ताव मानकर 24 से मण्डी शुरु करने का निर्णय लिया है इस संबंध में व्यापारी संघ व हम्माल संघ को सूचना पत्र भेज दिया है।
बैठक में पहले विधायक आष्टा ने एक 1.95 पैसे जुमला पास करने का प्रस्ताव रखा जिसे कई संचालकों ने नकार दिया। बाद में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन अलग-अलग के हिसाब से हम्मालों को 90 पैसे बोरा उतराई, 30 पैसे सिलाई एवं 90 पैसे बोरा थप्पी लगवाई कुल 2.10 पैसे का प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने एक स्वर में स्वीकार कर उक्त प्रस्ताव को पास किया। उक्त जानकारी फुरसत को मण्डी सचिव छोटू खान ने देते हुए बताया कि मण्डी समिति ने 2.10 पैसे की दर तय कर दी है तथा हम्माल संघ एवं व्यापारी संघ को पत्र भेजकर 24 अप्रैल को नीलामी में भाग लेने एवं हम्मालों को कार्य पर लौटने की सूचना भेजी है। छोटू खान ने दावा किया है कि 24 से मण्डी शुरु हो जायेगी लेकिन फुरसत को अलग-अलग सूत्रों से जो जानकारी बैठक के बाद मिली उसमें मण्डी द्वारा 2.10 पैसे दर तय की उसको लेकर मण्डी व्यापारी एवं हम्माल संघ तैयार नजर नहीं आया है।
अपुष्ट खबर तो यह भी है कि मण्डी ने जो पत्र हम्माल संघ को भेजा था वह उन्होने लेने से भी इंकार कर दिया है वहीं व्यापारियों का कहना है कि इसमें पहले जब 15 अप्रैल को कलेक्टर सीहोर की हम्माल संघ से चर्चा के बाद 1 रुपये 75 पैसे दर तय हो गई थी तथा जिलाधीश के निर्देश पर हमने ना चाहते हुए भी व्यापारी संघ ने उक्त दर को मानने को तैयार हो गये थे लेकिन उसी दिन स्वीकृति के बाद हम्माल संघ मुकर गया था जब दर 1.75 तय हो गई थी तो 2.10 पैसे की दर आज मण्डी ने बिना व्यापारियों को अपने पक्ष में लिये कैसे तय कर दी।
उन्होने दर तय कर दी है यह उनका विषय है वहीं हम्माल संघ भी मण्डी द्वारा तय उक्त दर को मानने को तैयार हो जायेगा ऐसा लगता नहीं है। वहीं आज हम्माल संघ के समर्थन में एक राजनीतिक दर प्रसपा के आ जाने से ऐसा लगने लगा है कि हम्माल संघ इसे राजनीति का अखाड़ा बनाने में लगा है। आज प्रसपा ने एक ज्ञापन भी एसडीएम आष्टा को सौंपा है जिसमें प्रसपा के जगदीश द्रविड के हस्ताक्षर हैं उसमें 4 मांगे रखी गई है चेतावनी भी दी गई है कि उक्त मांग नहीं मानने पर आंदोलन करेंगे।
वहीं यह भी जानकारी लगी है कि मण्डी की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि द्वारा व्यापारियों का पक्ष दमदारी से नहीं रखने पर मण्डी के कई व्यापारियों ने बैठक के बाद व्यापारी प्रतिनिधि को काफी खरी खोटी सुनाई है।
प्रतिक्रिया-
मण्डी संचालकों की बैठक में व्यापारी प्रतिनिधि छीतर मल जैन द्वारा हम्मालों को हम्माली की दर 2 रुपये 10 पैसे अलग-अलग के प्रस्ताव पर सहमति बनी, सभी ने प्रस्ताव मानकर 24 से मण्डी शुरु करने का निर्णय लिया है इस संबंध में व्यापारी संघ व हम्माल संघ को सूचना पत्र भेज दिया है।
छोटू खान
सचिव कृ.उ.म.समिति आष्टा
मैं अभी शुजालपुर में हूँ आज की बैठक की पूरी जानकारी नहीं है लेकिन ज्ञात हुआ है कि मण्डी ने दर 2।10 पैसे तय की है सुबह व्यापारियों की बैठक करेंगे और उसमें सब बातों की समीक्षा कर विचार करेंगे बैठक में क्या तय हुआ ? कैसे हुआ ? यह पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ और बता पाऊंगा। सचिव कृ.उ.म.समिति आष्टा
नवनीत संचेती, अध्यक्ष व्यापारी संघ मण्डी आष्टा
हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह से उनके मोबाइल नम्बर 9893013438 पर जब सम्पर्क किया तो किसी महिला ने उक्त मोबाइल को उठाया एवं कहा कि यहाँ कोई भगवान दास कुशवाह नहीं है इसलिये हम्माल संघ की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।
सीहोर में सड़क दुर्घटना में 3 घायल
सीहोर 22 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के कोतवाली एवं नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिये है।
जानकारी के अनुसार मण्डीदीप निवासी 22 वर्षीय संदीप आ. करनसिंह यादव गत सोमवार को अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-2635 से बासदेव से इटावा आ रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईक क्र मांक एमपी-04-एक्स-0508 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर संदीप की बाइक में टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल संदीप को उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया है । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में सोमवार की शाम आनंद डेरी के समीप टेंकर क्रमांक एमपी-04-एल-4830 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7786 में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप बाइक पर सवार ग्राम सेमली जदीद निवासी मुबारिक और मुमताज घायल हो गये ।
जानकारी के अनुसार मण्डीदीप निवासी 22 वर्षीय संदीप आ. करनसिंह यादव गत सोमवार को अपनी बाइक क्रं. एमपी-37-बीए-2635 से बासदेव से इटावा आ रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे बाईक क्र मांक एमपी-04-एक्स-0508 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर संदीप की बाइक में टक्कर मार दी । गंभीर रूप से घायल संदीप को उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया है । इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में सोमवार की शाम आनंद डेरी के समीप टेंकर क्रमांक एमपी-04-एल-4830 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक क्रमांक एमपी-37-एमबी-7786 में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप बाइक पर सवार ग्राम सेमली जदीद निवासी मुबारिक और मुमताज घायल हो गये ।
सीहोर में अज्ञात पुरुष का शव बरामद
सीहोर 22 अप्रैल (नि.सं.)। मण्डी पुलिस ने बिजौरी स्थित जंगल से एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद किया है । पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम हेतू भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रेल्वे पटरी पर काम करने वाले मजदूर बद्रीप्रसाद जब बिजौरी के पास आज पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बृज सोनी के कुंये के पास पड़ा है । पास जाकर देखा तो उसके मुंह से पानी जैसा लार निकला हुआ था जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब है । अज्ञात मृतक के बदन पर हल्के पीले रंग की कमीज व सिलेटी रंग का पेंट है। शव देखने से 3-4 दिन पुराना प्रतीत होता है, जिसमें कीडे पड़ गये है मृत व्यक्ति विक्षिप्त व भिखारी जैसा लगता है शव के पास से पुलिस ने एक थैला बरामद किया है जिसमें गुलुकोज की खाली बाटल, लोहे का टुकड़ा बगैरा रखा है ।
जानकारी के अनुसार रेल्वे पटरी पर काम करने वाले मजदूर बद्रीप्रसाद जब बिजौरी के पास आज पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बृज सोनी के कुंये के पास पड़ा है । पास जाकर देखा तो उसके मुंह से पानी जैसा लार निकला हुआ था जिसकी उम्र लगभग 60 वर्ष के करीब है । अज्ञात मृतक के बदन पर हल्के पीले रंग की कमीज व सिलेटी रंग का पेंट है। शव देखने से 3-4 दिन पुराना प्रतीत होता है, जिसमें कीडे पड़ गये है मृत व्यक्ति विक्षिप्त व भिखारी जैसा लगता है शव के पास से पुलिस ने एक थैला बरामद किया है जिसमें गुलुकोज की खाली बाटल, लोहे का टुकड़ा बगैरा रखा है ।
हनुमान जयंती पर निकली विशाल प्रभातफेरी
सीहोर 21 अप्रैल (नि.सं.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन पर्व पर पंचमुखी मानस मण्डल एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वाधान में प्रात: 6:00 बजे विशाल प्रभातफेरी खड़े हनुमान मंदिर से प्रांरभ होती पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंची जहां प्रभातफेरी ने अपना भव्य रूप ग्रहण करते हुए पावर हाउस चौराहा, मछलीपुरा, आराकस मोहल्ला, में संग्राम पहलवान ने भव्य स्वागत किया, फिर लोधी मोहल्ला हनुमान मंदिर समिति ने स्वागत किया । प्रभातफेरी में क्षेत्रीय विधायक रमेश सक्सेना अपने चिरपरिचित अंदाज में हनुमान चालीसा रामायण की चौपाईया एवं जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए प्रभातफेरी में चल रहे थे । कोतवाली चौराहे पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, पार्षद माखन परमार, रामचन्द्र पटेल, ने स्वागत किया । पान चौराहे पर काली मंदिर समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया ।
प्रभात फेरी सीहोर टाकीज चौराह पर होती हुए तहसील चौराहे से सीधे खडे हनुमान मंदिर पहुंची । जहां क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना एवं भक्तजनों ने पूजा अर्चना की । प्रभातफेरी पुन: पंचमुखी मंदिर पहुंची जहां पंचमुखी हनुमान जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । प्रभातफेरी में घुड़ सवार हनुमान जी का झण्डा लिये आगे चल रहे थे इसके पीछे खड़े हनुमान मंदिर एवं पंचमुखी मानस मण्डल की आर्कषित झांकी चल रही थी । आज ही अखण्ड रामायण के पाठ का समापन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया है । समस्त धार्मिक आयोजकों ने प्रमुख रूप से संरक्षण विधायक रमेश सक्सेना, पार्षद प्रदीप गौतम, तरूण गोसाई, अशोक राजपूत, अनिल विलय, अशोक कु शवाह, विजेन्द्र सोलंकी, विनोद कुशवाह, विशाल परदेशी, बिरजु कुशवाह, अशोक पहलवान, बाबू कुम्हार, संजय पटेल, प्रदीप गाटे, चन्द्रेश गाटे, कैलाश उमरे, मुकेश गोहिया, विनय सक्सेना, राजकुमार कुशवाह, संतोष कुशवाह, अशोक जोशी, अरूण जोशी, पण्डित कमलाप्रसाद शर्मा, पंकज मेहता, राजेन्द्र कुशवाह, संदीप कौशल, आदि समस्त पंचमुखी मानस एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
प्रभात फेरी सीहोर टाकीज चौराह पर होती हुए तहसील चौराहे से सीधे खडे हनुमान मंदिर पहुंची । जहां क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना एवं भक्तजनों ने पूजा अर्चना की । प्रभातफेरी पुन: पंचमुखी मंदिर पहुंची जहां पंचमुखी हनुमान जी की आरती एवं पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । प्रभातफेरी में घुड़ सवार हनुमान जी का झण्डा लिये आगे चल रहे थे इसके पीछे खड़े हनुमान मंदिर एवं पंचमुखी मानस मण्डल की आर्कषित झांकी चल रही थी । आज ही अखण्ड रामायण के पाठ का समापन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया है । समस्त धार्मिक आयोजकों ने प्रमुख रूप से संरक्षण विधायक रमेश सक्सेना, पार्षद प्रदीप गौतम, तरूण गोसाई, अशोक राजपूत, अनिल विलय, अशोक कु शवाह, विजेन्द्र सोलंकी, विनोद कुशवाह, विशाल परदेशी, बिरजु कुशवाह, अशोक पहलवान, बाबू कुम्हार, संजय पटेल, प्रदीप गाटे, चन्द्रेश गाटे, कैलाश उमरे, मुकेश गोहिया, विनय सक्सेना, राजकुमार कुशवाह, संतोष कुशवाह, अशोक जोशी, अरूण जोशी, पण्डित कमलाप्रसाद शर्मा, पंकज मेहता, राजेन्द्र कुशवाह, संदीप कौशल, आदि समस्त पंचमुखी मानस एवं खड़े हनुमान मंदिर समिति प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
व्यापारियों के ज्ञापन का असर, विद्युत मंडल ने रात्रि में विद्युत कटौती बंद करने की जानकारी दी
आष्टा 22 अप्रैल (नि.प्र.)। रात्रि में 12 से सुबह 6 बजे तक हो रही घंटो घोषित एवं अघोषित विद्युत कटौती से परेशान नागरिकों एवं व्यापारियों ने कल एक जुलुस निकाल कर कलेक्टर सीहोर के नाम एक ज्ञापन सौंपा था और कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कड़ी चेतावनी दी थी कि कटौती नही रोकी तो कुछ भी हो सकता है । प्रशासन को मालूम है आष्टा में विरोध कैसे सड़को पर होता है ।
ज्ञापन के तत्काल बाद विद्युत मंडल हरकत में आया और आष्टा के नागरिकों की परेशानी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । खबर है कि कल शाम को सीहोर से मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एस.एस. मंडलोई आष्टा पहुंचे थे। वही डीई श्यामलाल नरेडा ने व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद अधीक्षण यंत्री सीहोर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कल सौपें गये ज्ञापन का हवाला डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आष्टा में शाम 6 बजे तक कुल 3 घंटे कटौती का प्लान है । जबकि 3 के स्थान पर 6 घंटे बिजली कट रही है । जिससे नगर में असंतोष बढ़ रहा है। रात्रि में 12 से 3 बजे के बीच जो कटौती हो रही है उससे सबसे अधिक आक्रोश व्यापारियों ने व्यक्त किया है । अत: रात्री कालीन विद्युत कटौती बंद करने हेतू उचित कार्यवाही की जाये । श्री नरेडा ने इस संबंध में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि इस संबंध में ऊपर चर्चा कर हल निकालने का प्रयास करेंगे ।
ज्ञापन के तत्काल बाद विद्युत मंडल हरकत में आया और आष्टा के नागरिकों की परेशानी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । खबर है कि कल शाम को सीहोर से मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एस.एस. मंडलोई आष्टा पहुंचे थे। वही डीई श्यामलाल नरेडा ने व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद अधीक्षण यंत्री सीहोर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कल सौपें गये ज्ञापन का हवाला डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आष्टा में शाम 6 बजे तक कुल 3 घंटे कटौती का प्लान है । जबकि 3 के स्थान पर 6 घंटे बिजली कट रही है । जिससे नगर में असंतोष बढ़ रहा है। रात्रि में 12 से 3 बजे के बीच जो कटौती हो रही है उससे सबसे अधिक आक्रोश व्यापारियों ने व्यक्त किया है । अत: रात्री कालीन विद्युत कटौती बंद करने हेतू उचित कार्यवाही की जाये । श्री नरेडा ने इस संबंध में बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि इस संबंध में ऊपर चर्चा कर हल निकालने का प्रयास करेंगे ।
Subscribe to:
Posts (Atom)