Wednesday, August 20, 2008
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को अध्यक्ष पद से हटाया....नगर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
गौरतलब है कि कुछ माह पहले एक ही नम्बर के ट्रेक्टर-ट्राली अथवा टैंकर एक ही समय में दो स्थानों पर चलने तथा अनेक खरीदियों के भुगतान को लेकर राय शासन ने नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय को नोटिस भी दिया था इसी बात को आधार बनाकर शासन ने अब उन्हे अध्यक्ष पद से हटा दिया है। शहर में मंगलवार की रात यह चर्चा शहर में आम हो गई । हर तरफ यही चर्चा थी कि राकेश राय को नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। लेकिन कोई भी इस बात की अधिकारिक पुष्टि करवाने को तैयार नहीं था। फुरसत कार्यालय में भी इस जानकारी की पुष्टि के लिये अनेक दूरभाष आये। अध्यक्ष राकेश राय से इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हो पाई। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय कुछ माह पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी के नगर आगमन के दौरान समारोह पूर्वक कांग्रेस में शामिल किये गये हैं।
सीहोर से लेकर भोपाल तक लोग अपने-अपने स्तर पर जानकारी लेने में लगे हुए हैं। अधिकांश लोग आगामी चुनावों को लेकर इस मामले को देख रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि पूर्व में चौराहों पर यह चर्चा भी आई थी कि स्वयं मुख्यमंत्री अपने शासनकाल में किसी भी चुने हुए जनप्रतिनिधि को हटाने के पक्षधर नहीं हैं इसलिये राकेश राय को नहीं हटाया जायेगा। कुछ माह पूर्व राकेश राय के हटाये जाने संबंधी कार्यवाही को लेकर एक खबर भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में भी लगी थी लेकिन तब से अब तक यह मामला अटका हुआ ही था जिसे लोग मुख्यमंत्री जी के वक्ततव्य से जोड़ कर देख रहे थे।
हालांकि जिस दिन से राकेश राय चुनाव जीतकर विजयी हुए हैं उसी दिन से इन्हे भाजपा प्रतिद्वंदी मात्र 6 माह का मेहमान बताते रहे हैं लेकिन आज जब विधानसभा चुनाव आ गये हैं, सीहोर में भाजपा विधायक रमेश सक्सेना ने तो अपना चुनावी कार्यालय ही खोल लिया है ऐसे में अचानक नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय का पदच्यूत किये जाने की बात कई चर्चाओं को जन्म दे रही है। रात वह 13 पार्षद भी काफी उत्साहित नजर आये जिन्होने पिछले दिनों नगर पालिका में हुए कामों को लेकर भोपाल में शिकायत की थी। हालांकि कल परिषद की बैठक में राकेश राय की ही उपस्थिति में जलाभिषेक अभियान की मंजूर करा लिये जाने तथा करीब 5 करोड़ रुपये के कामों की मंजूरी हो जाने के बाद आज अचानक उनके हट जाने की खबर आश्चर्य पैदा कर रही है।
अनेक लोग इस घटनाक्रम पर पूर्ण विश्वास व्यक्त कर रहे हैं वह कह रहे हैं कि ऐसा हो ही गया है लेकिन फिर भी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं है। देखते हैं कल क्या राजनीतिक बिसात बैठती है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
बर्ड फ्लू का प्रशिक्षण और मजा न्यू क्रिसेंट रिसोर्ट का
वर्ड फ्लू बीमारी जो चीन में सर्वाधिक फैली थी उसके बाद भारत में कुछ प्रांतों व नगरों में यह गत वर्ष सामने आई थी। इस बीमारी की रोकथाम के लिये शासन ने अपने स्तर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। जिसके तहत सीहोर जिले में भी 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है। जिसमें करीब 100 पशु चिकित्सकों को सम्मिलित किया गया है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रशिक्षण के लिये नगर की देश भर में प्रतिष्ठित होटल क्रिसेंट रिसोर्ट को चुना गया है। इसके पूर्व इस विभाग ने आवश्यकता पढ़ने पर या तो कृषि महाविद्यालय या फिर डाईट जैसी संस्था का भी उपयोग किया है लेकिन इस बार रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है।
असल में 19 अगस्त से लेकर 22 तक यह प्रशिक्षण चलना है जिसके लिये सूत्रों के अनुसार पौने दो लाख रुपये करीब 1.70 लाख रुपये आये हैं। जिसमें कलेक्टर द्वारा अनुमोदित 70 वेट एवं पेरावेट्स अर्थात चिकित्सकों का प्रशिक्षण होगा। इसके अलावा कुछ अन्य सदस्यों को भी जोड़ा गया है।
कुछ अन्य विभाग से भी प्रशिक्षण के लिये आये हैं। जबकि पशु चिकित्सा विभाग के ही कुछ चिकित्सकों व कर्मियों को इससे दूर रखा गया है। जिसको लेकर अंदर ही अंदर विभाग में मतभेद उभर आये हैं। अब मुर्गियों के बर्ड फ्लू के लिये यदि प्रशिक्षणार्थियों को क्रिसेंट रिसोर्ट का मजा उठाने को मिल रहा है तो इसमें हमें क्या ? लेकिन बात शासन के रुपयों की है। क्या उसका सही उपयोग हो रहा है अथवा जबरन खर्च कर लम्बे बिल बनाये जायेंगे यह जांच का विषय है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
परमार ने 14 करोड़ की पेयजल योजना की सौगात देने पर केन्द्र का आभार माना
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
नपाध्यक्ष राकेश राय ने किया भूमिपूजन
शहर के वार्ड 8 में दो सड़क निर्माण कार्य के लिये भूमि पूजन के अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद जितेन्द्र पटेल सहित एमपी शुक्ला, जगदीश पटेल, मयूर पटेल, नागेन्द्र शुक्ला, हरि शंकर पाठक, राजेन्द्र राठौर, डॉ. त्रिवेदी, आदि उपस्थित रहे।
वार्ड 17 में दो सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दिनेश भैरवे सहित जगदीश पहलवान, मुकेश पाटीदार, रुपेरिया मा., दिनेश पाटीदार, रवि यादव मौजूद रहे। दोनो भूमिपूजन कार्यक्रम में अनिल मिश्रा, पवन राठौर, आशीष गेहलोत, सतीश दरोठिया, धर्मेन्द्र यादव, पार्षद कमलेश राठौर, रामप्रकाश चौधरी, नरेश राय उपस्थित रहे।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
बाइक की टक्कर में एक घायल
सीहोर 19 अगस्त(नि.सं.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में सीहोर बिलकिसगंज मार्ग पर बाइक की टक्कर से एक ग्रामीण घायल हो गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जो मां को कष्ट देगा वो मां के कर्ज से मुक्त नहीं हो पायेगा-मधुबाला जी
आष्टा 19 अगस्त (नि.प्र.) । जैसा लालन-पालन जन्म देने वाली मां करती है ठीक वैसा ही लालन-पालन जन्मभूमि भी करती हैं इसीलिए जन्म देने वाली माता और जन्मभूमि को स्वर्ग से भी महान कहा गया हैं, जो जन्म देने वाली मां को कष्ट देता हैं वह कभी भी मां के कर्ज से मुक्त नहीं हो सकता हैं उक्त उदगार आज महावीर भवन स्थानक में विराजित पूज्य म.सा. श्री मधुबाला जी ने माता-पिता का हम पर जो ऋण हैं उसके बारे में प्रवचन के माध्यम से समझाया।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले रविवार को बताया था कि ऋण तीन प्रकार के होते हैं उसमेें पहला ऋण माता-पिता का ऋण हैं। इस युग में सब कुछ मिल जाएगा लेकिन जन्म देने वाली मां नहीं मिल सकती। जीवन में मां के ऋण को उनके महत्व को, उनका हम पर क्या-क्या उपहार हैं उसे समझो जो जीवन में स्वार्थवृत्ति रखेगा वह मां के ऋण से मुक्त नहीं हो पाएगा मां का हृदय मक्खन से भी अधिक मुलायम होता हैं। उन्होने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जब माता के गर्भ में पधारे, तब उन्होंने देखा कि गर्भ में मेरे हिलने डुलने से मां को कष्ट हो रहा हैं तो उन्होंने गर्भ में हिलना डुलना बंद कर दिया था। जब ऐसा किया तो मां को और कष्ट और चिन्ता हुई, तब उन्होंने निर्णय लिया था कि जब तक मेरे माता पिता जिन्दा रहेंगें मैं दीक्षा नहीं लुंगा। म.सा. ने श्रवण कुमार का उदाहरण दिया कि श्रवण कुमार ने किस प्रकार अपने अंधे माता-पिता को कावड़ में बैठाकर कर्तव्य धर्म निभाया। उन्होंने आज के युवाओं के बारे में कहा कि आज का युवा जब लड़की देखने जाता हैं तो वह केवल हाईट, लाईट और व्हाईट देखता हैं भले ही शादी के बाद रोज घर में फाईट हो। श्रवण कुमार का एक और किस्सा महाराज साहब ने बताया कि किस प्रकार उनकी पत्नि अपने माता-पिता के साथ छल कपट करती थी और उन्हें भोजन में खीर के स्थान पर छाछ की राब देती थी। एक दिन श्रवण कुमार ने थाली की अदला बदली की तब उन्होंने पत्नि का छल कपट पकड़ा, जो माता-पिता को धर्म आराधना में त्याग, तप, पचकान आदि में सहयोग करता हैं वहीं माता-पिता के ऋण से मुक्त होता हैं जो मां बाप को रूलाता हैं, दुख देता हैं, छल कपट करता हैं वह ऋण से मुक्त नहीं होता हैं। प्रवचन में म.सा. श्री सुनिता जी ने कहा कि जो कपट के साथ झूठ बोलता हैं वह विश्वासघाती महापापी होता हैं। ऐसे व्यक्ति को कोई भी अपना मित्र नहीं बनता हैं। यह आत्मा जब-जब माया को बढ़ाती है संसार का मार्ग बढ़ता हैं और मोक्ष मार्ग घटता हैं माया व्यक्ति को सन्मार्ग पर नहीं चलने देती हैं। म.सा. ने कहा कि 28 अगस्त को पर्यूषण महापर्व शुरू होने वाला हैं इस पर्व का स्वागत तेले की तपस्या करके करना हैं। पर्व हमेशा भीतर छांकने के लिए आते हैं कि वर्ष भर में हमने क्या किया, क्या करना था और क्या किया।
इस पर्व के 8 दिन में वर्ष भर का लेखा-जोखा देखने का यह पर्व हैं, 28,29,30 को सामुहिक तेले की तपस्या करें पापों को हल्का, पतला करने की तप की एक औषधि हैं। आज अठाई तप करने वाले श्रावक प्रमोद चतरमुथा के सम्मान की बोली 5-5 उपवास करने वाले श्रावक अशोक बोथरा एवं श्रीमति आरती बेन चतरमुथा ने ली, 18 अगस्त सोमवार को बालक श्रवण हितेष (हैप्पी) छाजेड़ द्वारा वीयासने से मास क्षमण करने निमित्त डा. विनोद छाजेड़ परिवार द्वारा सामुहिक एकासने रखे गये हैं।
आज प्रश्नमंच में पुरस्कार अशोक देशलहरा की ओर से दिये गये।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।