Wednesday, June 11, 2008

आष्टा में 171, जावर में 12 झुग्गी वालों को मिलेंगे पट्टे

15 जून अंतिम दिन, भाजपा के शासन में पहली बार मिलेंगे पट्टे
आष्टा 10 जून (सुशील संचेती)। सभी का एक सपना होता है कि सिर ढकने के लिये उसके पास छत हो लेकिन सभी के सपने सच नहीं हो सकते। म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे आवासहीन गरीब परिवारों की चिंता कर पिछले दिनों घोषणा की थी कि आवासहीनों को झुग्गी के पट्टे दिये जायेंगे। घोषणा पर अमल शुरु हुआ सर्वे कार्य प्रारंभ हुआ और अब यह तय हो गया है कि आष्टा नगर पालिका क्षेत्र में 171 आवासहीन झुग्गी वालों को जो पात्र पाये गये उन्हे तथा जावर नगर पंचायत क्षेत्र में 12 पात्रों को म.प्र.शासन एवं स्थानीय प्रशासन की और से पट्टे दिये जायेंगे।
सूत्रों से मिली इस योजना में उन लोगों को भी पात्र पाया गया है जो किराये से किसी झुग्गी में रह रहे हो तथा उनके नाम पर नगर पालिका क्षेत्र में कोई आवासीय भूमि-भवन नहीं है ऐसी स्थिति में वो पट्टे का पात्र रहेगा।
स्थानीय प्रशासन ने जो सर्वे किया उसका 20 मई को सूची का अंतिम प्रकाश भी हो गया है इसके बाद यह तय हो गया है कि आष्टा नगर पालिका क्षेत्र में 171 को पट्टे मिलेंगे और जावर नगर पंचायत क्षेत्र में 12 को पट्टे मिलेंगे।
फुरसत ने जो जानकारी एकत्रित की उसके अनुसार आष्टा नगर पालिका के वार्ड क्रं. 1 में 6, 2 में 13, 3 में 1, 4 में 4, 5 में 1, 6 में 41, 7 में 6, 15 में95, 16 में 1, 17 में 1 व वार्ड 18 में 2 पात्रों को पट्टे मिलेंगे। सबसे अधिक पट्टे वार्ड क्रं. 15 में 95 पात्रों को पट्टे मिलेंगे।
उल्लेखनीय है कि पट्टों की जानकारी प्रशासन द्वारा गुपचुप रुप से 15 जून तक तैयार की जाना है। अभी कुछ दिन और शेष है। जिले भर में इसको लेकर खासी उहापोह की स्थिति है। आष्टा की सूची बनकर तैयार हो चुकी है और किसी को कानोकान खबर भी नहीं हो पाई।

कांग्रेस पार्षद के प्रयास से छावनी में बनेगा पहला म्यूजिकल टॉयलेट

सीहोर 10 जून (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय ने आज शहर के वार्ड 28 के अन्तग्रत पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने श्री राय का आत्मीय स्वागत किया।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद आशीष गेहलोत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला कांग्रेस प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, अनिल मिश्रा, महेन्द्र सिंह मनकी, कमल राठौर घड़ी वाले, सुरेश गिरोठिया, पार्षद सतीश दरोठिया, संजय राय बाबा, शाकिर अली, राशिद मंसूरी, वरुण शर्मा, शहजाद लाला, घनश्याम यादव, बाबू भाई बेटरी वाले, संतोष भाई, अजीज भाई, प्यारे पहलवान, मजीद चाचा, ललित सिंदूरिया, शादीलाल सुहेल, आबिद, आमिल, गुरुचरण सिंह पप्पु राय, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
लाल टंकी चौराहे सक कमल वॉच हाउस तक होने वाले पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के मुख्य आतिथ्य, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के विशेष आतिथ्य तथा क्षेत्रीय पार्षद आशीष गेहलोत की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर पार्षद आशीष गेहलोत सहित अन्य सभी उपस्थित जनों ने श्री राय का स्वागत किया। लोगों ने यहाँ लोहार गली अहाता के सीसी करण, नपा कार्यालय से पान चौराहे तक डामरीकरण और बिंदिया स्टोर वाली गली में बहुप्रतीक्षित प्रसाधन म्यूजिकल टॉयलेट की मांग की जिसे नपाध्यक्ष राकेश राय ने स्वीकृति प्रदान कर दी। क्षेत्र के पार्षद आशीष गेहलोत ने बताया कि गाँधी रोड के डामरीकरण हो जाने से यहाँ लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी तथा पाईप लाईन विस्तार कार्य पूरा हो जाने पर जलसंकट कीह समस्या भी पूरी तरह दूर हो जायेगी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष राकेश राय ने कहा कि शहर के हर स्थान पर जहाँ भी आवश्यकता है वहाँ पर जल्द से जल्द सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दे दिये गये हैं उन्होने बताया कि जल्द से जल्द शहर में प्रमुख सड़कों का डामरीकरण कार्य शुरु होने जा रहा है।

सीहोर की हाकी का ध्यानचंद नहीं रहा

सीहोर 10 जून (नि.सं.)। करीब 45 वर्ष से भी अधिक समय तक निरन्तर एक ही धुन सुबह सूर्योदय के पूर्व ही उठकर तैयार हो जाना और चल पड़ना हॉकी खेलने के लिये, बचपन से लेकर पचपन तक एक-सा जोश, एक-सी उमंग और एक-सा उत्साह...आश्चर्य पैदा करने की जबा लिये एक शख्सियत जिसे सीहोर की हॉकी का ध्यानचंद कहें तो इसे हर एक स्वीकार कर लेगा। ऐसे हॉकी को समर्पित व्यक्तित्व दादा शिवलाल चौहान का कल दुखद निधन हो गया। आपने अपनी जिंदगी का हर दिन हॉकी को समर्पित कर दिया था। सुबह और शाम हॉकी के मैदान प्रशिक्षण देते और खेलते आप हमेशा नजर आते थे। कई लोगों आपने प्रशिक्षण दिया, हर क्षण एक ही स्वप् संजोते थे कि मेरे सीहोर के हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें और यही जबा शायद आपकी अप्रतिम उत्साह का सर्जक था। दादा शिवलाल चौहान को उनके बचपन के खिलाड़ी साथी वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण कासट ने भी बड़ी श्रध्दा के साथ श्रध्दांजली दी।
जिले में हॉकी के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले स्व. शिवलाल चौहान उर्फ दादा भाई के दुखद निधन होने पर जिला महिला हाकी संघ ने अपने खिलाड़ी मित्रों के साथ श्रध्दांजली अर्पित की। हॉकी संघ अध्यक्ष ने बताया कि हॉकी खेल का जब-जब नाम लिया जायेगा शिवलाल दादा भाई के बिना यह अधूरा रहेगा। वो हमेशा ही अपनी और से यह कोशिश करते थे कि जिले की हॉकी प्रतिभा राय एवं देश में अपना नाम रोशन करे। उन्हे श्रध्दांजली देने वालों में डॉ. अनीस खान, राजेश आजाद, जलील अहमद चौधरी, पापा मियां, मिंदी अरोरा, अजहर सईद, चंदू मम्मा, एहमान उल्ला, जुबेदा बेग, अरुणा पारे, प्रमिला जैकब, पूजा, ललिता, मनोज कन्नौजिया, रफतउल्ला, हबीब लाला, शंभु बाथम, एन.बी.साहू, मुमताज खान, अनिल चौहान, देवदास, नरेन्द्र डागर, परसाई गुरु आदि थे।

अवैध पिस्टल सहित धराया

सीहोर 10 जून । पुलिस ने ग्राम बैरागढ़ खुमान निवासी मुके श उर्फ रंगा पुत्र प्रभुलाल मेवाड़ा को ग्राम ईमलीखेड़ा में अवैध रुप से 22 एम.एम. की देशी पिस्टल लेकर ग्रामीणों को आतंकित करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रंगा के कब्जे से देशी पिस्टल सहित मेग्जीन से पाँच जिंदा कारतूस भी बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

छपास रोगी कांग्रेस नेताओं की योजना पर कल रात पानी फिरा

आष्टा 10 जून। इन दिनों आष्टा के कुछ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को अखबारों में छाने का बड़ा शोक लगा है। इसके लिये वे रोजाना कुछ ना कुछ कर रहे हैं भले ही उनके साथ कार्यकर्ता नेता आयें या ना आयें। कल रात्री में इन छपास नेताओं की एक योजना पर विद्युत मंडल ने ऐसा पानी फेरा की उन्हे मुँह लटकाये घर जाना पड़ा। हुआ यँ कि कल रात को लगभग 6 से 7 बजे के बीच छपास कांग्रेस के नेता गल चौराहे पर पहुँचे ये लाईट जाते ही मशाल जुलूस निकालना चाह रहे थे रोजाना आष्टा में नियमानुसार 7 बजे विद्युत कटौती होती है जो आठ बजे आ जाती है कल भी छपास कांग्रेस नेता 7 बजे लाईट जायेगी तो मशाल जुलूस निकालेंगे ताकि दूसरे दिन समाचार-पत्रों में वे छप सकें 6 से 7 बजे तक सब लाईट जाने का इंतजार करते रहे लेकिन कल लाईट कटी ही नहीं....छपास नेता 7 से 8 बजे तक इंतजार करते रहे जब लाईट गुल ही नहीं हुई तो इन छपास नेताओं के चेहरे लटक गये और सब अपने-अपने घर लौट गये। इन दिनो कुछ नेता जो अभी-अभी अपनी नियुक्ति के पत्र लाये हैं रातों-रात नेता बनने के लिये जुटे हैं रोजाना एक विज्ञप्ति जारी कर छपने का शोक पाले हुए हैं लेकिन कल रात्री में विद्युत मण्डल ने इन छपास नेताओं की योजना पर पानी फेर दिया।

और उसने 3600 के चैक को 30600 का कर लिया, बैंक वाले हतप्रभ हुए

आष्टा 10 जून (नि.सं.)। इन दिनो शासन के द्वारा ठंड से जले चने के पीड़ित किसानों को मुआवजे राशि के चैक वितरित किये जा रहे हैं। किसानों को जितनी राशि के चैक मिले उसमें एक किसान ने चैक की राशि में फेरबदल कर 3600 के स्थान पर हेराफेरी कर 30600 कर लिये और उक्त चैक को अपने खाते में जमा कर दिया जब चैक कलेक्शन में स्टेट बैंक आफ इंडिया की आष्टा शाखा में पहुँचा तो ओवर राईटिंग को पकड़ा और उक्त चैक की छाया प्रति तहसीलदार आष्टा को भेजी की किस प्रकार उक्त चैक में हेरफेर किया गया है।
तहसील आष्टा से मिली जानकारी के अनुसार पाले से पीड़ित रिछड़िया के किसान हरी सिंह गेहलोत आत्मज बौंदा को मुआवजा राशि 3600 का चैक स्टेट बैंक आफ इंडिया का दिया गया था। किसान ने उक्त राशि में हेरफेर कर 30600 कर लिये और बैंक में भुगतान हेतु खाते में जमा कराया तो पकड़ा गया। बैंक से उक्त शिकायत प्राप्त हुई है किसान को नोटिस जारी किया जा रहा है तथा जो उसने किया उसको लेकर उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है। उक्त हरकत के बाद अब तहसील आष्टा को जागने की जरुरत है बैंकों में जब डीडी जारी किये जाते हैं तो लिखी गई राशि पर टेप चिपका दिया जाता है ताकि कोई भी लिखी राशि में हेरफेर नहीं कर सके तहसील से इन दिनो रोजाना सैकड़ो चैक प्रभावितों के बन रहे हैं जो हरकत हरीसिंह ने की उस तरह अन्य कोई चैक की राशि में हेरफेर ना कर सके।

प्राणघातक हमला 2 घायल

सीहोर 10 जून (नि.सं.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जमनी में मामूली सी बात को लेकर हुए प्राण घातक हमले में दो लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय सीहोर में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम जमनी निवासी रघुवीर देशवाली के बड़े बा रामसिंह के साथ ग्राम के राजेश नागर ने रविवार को झूमा झटकी की थी, इस बात की शिकायत लेकर रघुवीर व उसके बडे बा का पुत्र श्यामलाल राजेश नागर से पूछताछ करने जा रहे थे तभी गांव में दिनेश राठौर की दुकान के समीप उन्हे राजेश नागर मिला जिससे इन लोगों ने झूमाझटकी के संबंध में पूछताछ की तो राजेश नागर गाली गलौच करते हुए कमर में रखी छुरी निकला व रघुवीर व प्रहार कर प्राणघातक चोंटे पहुँचाई इसी बीच राजेश का पिता काशीराम आ गया और उसने लठ से श्याम लाल पर प्रहार कर घायल कर दिया। करन ने भी डंडे से श्यामलाल की मारपीट की व तीनों भाग गये। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भादवि की धारा 307, 212, 294, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर राजेश नागर को हिरासत में ले लिया है।

जैन शिक्षा एवं संस्कार शिविर प्रारंभ

सीहोर 10 जून (नि.सं.)। श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 8 जून से 18 जून तक जैन शिक्षा एवं संस्कार शिविर का आयोजन अग्रवाल पंचायती भवन बड़ा बाजार सीहोर में 108 आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी भैया संजय जी पठारी के निर्देशन में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मल कुमार जैन एवं डॉ.प्रो. भागचंद जैन ने की। मुख्य अतिथि जैनपाल जी विशेष अतिथि सौभाग्य मल जैन कस्बा थे। ध्वजारोहण छगनलाल जी, सुमतलाल जी, साबूलाल जी, प्रेमीलाल, अजीत कुमार व अनिल मेहतबाड़ा ने की। मंगलाचरण श्रीमति मीना जैन द्वारा किया गया। कलश स्थापना रमेश जैन चायघर, लीलाधर लाडक़ुई, निर्मल जैन पूर्व पार्षद, गौतम जैन, आनंद जैन, जैनपाल जावड़िया ने की। जिनवाणी स्थापना श्रीमति सुगन देवी, सुशील देवी, विमला जैन, मीना जैन, रेशम देवी, रतन जैन, भगवती जैन, नीरु जैन, पुष्पा जैन एवं महिला मण्डल की सदस्याओं द्वारा की गई। दीप प्रवलन सुनील जैन नालंदा, सुनील जैन सर्राफा, दीपक, मुकेश, संजीव, विनोद, प्रमोद, प्रभात, प्रदीप, बिल्सन ने किया। वक्तव्य डॉ. भागचंद जी, अशोक जैन हार्डवेयर एवं श्रीमति नीरु जैन ने किया। आभार दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष ललित जैन द्वारा दिया गया।

पानी की होद में डूबने से व्यक्ति की मौत

सीहोर 10 जून (नि.सं.)। सुबह पानी की होद में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय रेहटी निवासी 50 वर्षीय मूलचंद पुत्र फूलचंद्र सागिया की आज सुबह मंडी प्रांगण रेहटी में पानी की होद में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक ने मदिरा का सेवन कर रखा था और संभवत: उसी वजह से जब वह पानी पीने गया था होद में गिर पड़ा।