Thursday, September 25, 2008

पेट फाड़ कर हत्या की

सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। रात करीब 10 बजे ब्रह्मपुरी कालोनी के पास सड़क किनारे दर्द से कराह रहे अपने पिता को देखकर उनका बालक ठिठका, पेट पूरा चीरा हुआ था। बालक किसी तरह इसे अस्पताल लाया लेकिन यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी हत्या क्यों हुई ? कैसे हुई ? किसने की ? इसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे सड़क किनारे कमल उर्फ चंदर मालवीय पुत्र गंगाराम मालवीय देवनगर कालोनी निवासी उम्र 45 वर्ष घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था। इसका बेटा संजू मालवीय रात कहीं से टीवी फिल्म देखकर आ रहा था जिसे रास्ते में पिता सड़क पर दिखे। पिता को घायल अवस्था में देखते ही वह हतप्रभ रह गया। यहाँ उसने किसी की मदद लेकर मोटर साईकिल पर ही कमल चंदर मालवीय को अस्पताल लाया यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
संजू ने फुरसत को बताया कि मेरे मामा का हाथ जिसने तोड़ दिया है उसने धमकी दी थी। 3-4 दिन पहले ही एक विवाद में इनके परिवार की लड़ाई हो गई थी जिसमें दूसरे पक्ष में धमकी दी थी। संजू यहाँ मौके पर पुलिस से कह रहा था कि हम कैसे किसी पर आरोप लगा दे।
इस हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और रात 10 बजे से ही घटना की जांच शुरु कर दी है।

सर कटी लाश मामले में आजीवन कारावास

सीहोर 24 सितंबर (नि.सं.)। आज विशेष न्यायाधीश श्री लालजी शर्मा ने एक महत्वपूर्ण मामले में रिजवान पुत्र इकबाल एवं गफार हुसैन पुत्र शोकत हुसैन निवासी गंज खाबरी अब्बल थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ.प्र.को मृतक शाहिद हुसैन की हत्या का दोषी पाकर आजीवन कारावास एवं रूपये 1000-रूपये के अर्थदंड से दंडित किया।
अपर लोड अभियोजक अनिल शर्मा के अनुसार दिनांक 25.11.07 को महेश यादव की सूचना पर से थाना कोतवाली मे एक अज्ञात व्यक्ति का सिर विहीन शव हत्या कर लाकर बोरे में बंद कर मिटटी का तेल डालकर आग लगा दिया को बरामद किया गया एवं थाने द्वारा अज्ञात आरोपीगण के विरूद्ध धारा 301,201, 120, बी.भा.व.वि.का अपराध पंजीबद्ध किया।
विवेचना मे उपरोक्त शव की पहचान शाहिद उर्फ छोटे खां पुत्र जाकिर हुसैन निवासी ग्राम खाबरी थाना बिलारी उ.प्र.के रूप मे की गई अनुसंधान मे आरोपीगण से पूछताछ करने पर आरोपीगण ने बताया कि मृतक 22.11.06 को उधारी का पैसा वसूलने सीहोर आया था तथा आरोपीगण ने प्लान बनाया कि मृतक के आने पर जान से खत्म कर देगे मृतक जब दिनांक 23.11.06 को आरोपीगण के साथ कमरे में गहरी नींद में सो रहा था तब ही आरोपीगण ने प्लान बनाया कि मृतक की गरदन को खंडासे से काट कर अलग कर दिया तथा मृतक की हत्या करने के बाद दूसरे दिन उसका सिर कपड़े, बेग, चप्पल को दरी, चादरों के बीच रख कर गठान बनाकर बस से इछावर लेकर गये ।
जहां से साईकल खरीद कर सायकल पर गठान लगाकर मिट्टी का तेल खरीदा एवं ग्राम बोरदी थाना इछावर जंगल में गठान को तेल डालकर आग लगा दी एवं जुर्म की रात 4 बजे बिना सिर के शव को सायकल से बोरे में भरकर नदी किनारे ले जाकर आग लगा कर नष्ट कर दिया तथा सायकल को नदी में फेंक दी।
विवेचना के दोरान आरोपीगण से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किये गये। अभियोजन ने न्यायालय में अपने पक्ष समर्थन में संपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत की न्यायालय में संपूर्ण साक्ष्य का मूल्यांकन करने के उपरांत आरोपीगण को मृतक शाहिद हुसैन की हत्या से दोषी पाते हुये आजीवन कारावास की सजा एवं 1000 रुपये का अर्थदंड तथा साक्ष्य नष् करने में धारा 20 में 3 वर्ष का कारावास की सजा से दंडित किया अभियोजन की ओर से अनिल शर्मा अपर लोक अभियोजक ने की।

एक गांव में 500 और 100 के नकली नोटों को लेकर हलचल

आष्टा 24 सितम्बर (नि.सं.)। अभी तक तो आष्टा में ही नकली नोटों ने दस्तक दे दी है कि चर्चाएं आम थी लेकिन अब नकली नोटों में योजनाबध्द तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है। इसी तरह की एक खबर इन दिनों आष्टा तहसील के एक ग्राम में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहाँ के व्यापारी तो अपने यहाँ आने वाले ग्राहकों से नकली नोटों के चलने में आने की खबर के बाद आये ग्राहकों द्वारा अगर कोई ग्राहक 500 का नोट देता है तो वह उन्हे लेने को तैयार नहीं होते हैं। आष्टा तहसील का यह ग्राम जिसे नवाबी शासन में बेगम का गहना कहा जाता था, इस ग्राम में पिछले 4-5 दिनों से नकली नोटों को लेकर ग्रामीणों में अच्छी खासी चर्चा छिड़ी हुई है।
यह खुलासा उक्त ग्राम के एक बीमार व्यक्ति द्वारा जब किसी से इलाज के लिये रुपये उधार लिये और वह रुपये जहाँ देने थे वहाँ दिये तब वहाँ पर यह बात पता चली कि दिये गये नोटों में से 500 के कुछ नोट नकली हैं। तब यह खबर आष्टा तहसील के इस ग्राम में जैसे ही पहुँची हवा की तरह खबर पूरे ग्राम में फैल गई। ऐसा नहीं है कि यह खबर ग्राम के ग्रामीणों में ही चर्चारत है। खबर है कि खाकी वर्दी वालों तक भी यह जानकारी पहुँची तो है लेकिन वे भी इस चर्चा को बस सुन ही रहे हैं।
उक्त नकली नोटों को लेकर ग्राम में कुछ विवाद की स्थिति भी बन गई थी लेकिन किसी मध्यस्थता के बाद मामला शांत हो गया। देखना है कि क्षेत्र में धीरे-धीरे इस तरह नकली नोटों की दस्तक देने की चर्चाएं आष्टा से लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों तक फैल गई है यह आगे क्या रंग लाती है....।

नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों को सात वर्ष की सजा व अर्थदण्ड

सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। सत्र न्यायाधीश ए.एच.एस. पटेल द्वारा थाना दोराहा के अपराध क्रमांक 2532007, के आधार पर बने सत्र प्रकरण क्रमांक 102008 में बहू हेमलता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने तथा आत्महत्या के लिए विवश करने के अपराध में धारा 306 भा.द.वि. के तहत पांच-पांच वर्ष का सश्रम कारावास तथा दो हजार रुपये प्रत्येक पर अर्थदण्ड एवं धारा 498 ए भा.द.वि. के तहत दो-दो वर्ष का कारावास एवं एक-एक हजार रुपये का अर्थदण्ड किया गया है।
लोक अभियोजक ओ.पी. मिश्रा के अनुसार थाना दोराहा में दिनांक 27.10.07 को दर्ज मर्ग क्रमांक 412007 में मृतिका हेमलता द्वारा फांसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जांच में आरोपीगण के द्वारा कू्ररतापूर्ण व्यवहार को आत्महत्या की परीनीति माना गया। जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना पश्चात अभियोग पत्र अधीनस्थ न्यायालय में पेश किया गया जो विचारण हेतु सत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ। पति अवधनारायण पुत्र घीसीलाल एवं सास कलाबाई पत्नी घीसीलाल निवासी ग्राम खजूरियाकलां के विरूद्ध विचारण प्रारंभ हुआ। अभियोजन की ओर से प्रकरण में 11 साक्षीगण के कथन करवाये गये बचाव पक्ष की ओर से दो गवाह के कथन करवाये गये। साक्ष्य में मृतिका हेमलता का विवाह पांच जुलाई 2006 को सामूहिक विवाह सम्मेलन लालघाटी भोपाल में होने का तथ्य तथा विवाह के पश्चात से लगातार आरोपीगण द्वारा किये गये कू्ररतापूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर हेमलता द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रकट हुआ।
विद्वान सत्र न्यायाधीश महोदय ने दोनों पक्ष की बहस श्रवण कर अपने 15 पृष्ठीय निर्णय में आरोपीगण के कृत्य को सामाजिक अपराध निरूपित करते हुए उक्त दण्डादेश पारित किया। अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर पांच हजार रुपये मृतिका के पिता को प्रतिकर स्वरूप दिलवाये जाने के आदेश भी प्रदान किये गये है।
दोनों आरोपीगण को दंडादेश भुगताये जाने हेतु जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी ओ.पी. मिश्रा लोक अभियोजक द्वारा की गई।

टिकिट के दावेदार विधायक जी के समर्थक चिंता के घेरे में

आष्टा 24 सितम्बर (नि.प्र.)। पुन: म.प्र. में भाजपा की सरकार बने इसके लिये भाजपा संगठन ने 6 माह पहले से ही संगठन स्तर पर तैयारियाँ शुरु कर दी थी वहीं कई स्तरों पर सर्वे कराकर जनता की मन: स्थिति भी भाजपा ने टटोली थी। सर्वे भाजपा के लिये सर्वे की रिपोर्ट पाँच साल पहले जा परिणाम प्राप्त हुए थे वैसी नहीं है लेकिन उतनी भी खराब नहीं आई है जिसको लेकर विरोधी दल सोच रहे थे।

सर्वे ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को कहीं उमा से तो कहीं वर्तमान विधायकों के क्रियाकलापों, परिसीमन से झटका लग सकता है गत दिवस भोपाल से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में लेखा-जोखा कालम में प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के हुए सर्वे में 62 विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायकों की स्थिति खस्ता हाल की श्रेणी में आई है।

इन 62 विधायकों में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का नाम भी शामिल है। वैसे आष्टा में वर्तमान विधायक श्री मालवीय को लेकर विरोध के स्वर भाजपा द्वारा विधानसभा क्षेत्र आष्टा में जो विकास शिविर का आयोजन किया गया था तभी से आभास शुरु हो गया था। उसके बाद भी संगठन के जितने कार्यक्रम बैठकें हुई उसमें भी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के सामने आरोप-प्रत्यारोप लगाये थे। सर्वे में वर्तमान विधायक जी का नाम खस्ताहाल सूची में आने से आष्टा से भाजपा की और से टिकिट मांग रहे अन्य दावेदारों की दावेदारी में उक्त लेखा-जोखा की रिपोर्ट से काफी बल मिला है वैसे वर्तमान विधायक रधुनाथ सिंह मालवीय पूरी तरह आश्वस्त हैं कि पाँच साल में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिये उन्होने जो कुछ किया उसे नकारा नहीं जा सकता है और पार्टी पुन: उन्हे उम्मीद्वार बनायेगा लेकिन जब से सर्वे की सूची विश्लेषण तथा इन्दौर से प्रकाशित एक दैनिक समाचार-पत्र में आष्टा विधानसभा के लिये भाजपा के उम्मीद्वारों की पैनल में आष्टा से वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय एवं पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान का नाम आया है तभी से आष्टा भाजपा में काफी हलचल मची हुई है।

पहले पुलिस वाले पिटे फिर ठेकेदार के लोगों को पीटा

जावर 24 सितम्बर (नि.प्र.) जावर पुलिस वाले किसी को पीटे तो खबर इतनी महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन अगर पुलिस वालों को पीटा जाये तो खबर महत्वपूर्ण बन जाती है जावर क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व आमला जोड पर एक पुलिस का अधिकारी पिटा था अब खबर है की कल रात्री में जावर जोड के आस-पास एक ढाबे पर कुछ लोगों ने नशे में घुत पुलिस वालों को पीटा बाद में पुलिस वालों को अहसास हुआ कि हम तो खाकी वर्दी वाले है पीटने का काम तो हमारा है ओर हम ही पिट गये बस फिर क्या था पुलिस वालों को भी खाकी वर्दी की ताकत का एहसास हुआ और फिर पुलिस वालों ने उन्हें पीटा जिनसे वे पिट गये थे। पिटे पुलिस वाले जावर थाने में पदस्थ बताये गये है वही जिन लोगों ने पीटा वे फोरलेन सड़क पर कार्य करने वाले लोग बताये जाते है उक्त पिटाई कांड पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है वैसे पीटने वाले दोनों पक्ष मौन है........

धाकड़ साईकिल से गिरे

मैना 24 सितम्बर (नि.प्र.)। कुमड़ावदा जोड़ निवासी अजय सिंह पिता रतन सिंह धाकड़ साईकिल से गिरकर घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिये आष्टा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुमड़ावदा जोड़ पर निवास करने वाले अजय सिंह धाकड़ रोज की तरह अपनी साईकिल से ग्राम में स्थित दूध डेरी खोलने जा रहे थे तब ही रामनारायण के मकान के पास उनकी साईकिल का चिमटा और बम्फर टूट जाने से वो साईकिल से गिर पड़े जिससे उनके बांये हाथ जो पहले से ही खराब है कि कोहनी एवं सिर पर चोंटे आई है। ग्रामवासियों की मदद से उन्हे उपचार हेतु आष्टा सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मिनी बस की टक्कर से घायल ग्रामीण की मौत

इछावर 24 सितम्बर (नि.सं.) इछावर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शामि मिनी बस की टक्कर से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय सीहोर में मौत हो गई। वही दो अन्य वाहन दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार ग्राम खेड़ीपुरा इछावर निवासी 45 वर्षीय जगन्नाथ आ. टीकाराम खाती मंगलवार की शाम अपने खेत से घर वापस आ रहा था तभी ढाबला मार्ग पर खप्पन बड़ली व काका की पुलिया के मध्य झाबला तरफ से आ रही मिनी बस क्रमांक एम.पी.04 जी 7427 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुये जगन्नाथ खाती को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल जगन्नाथ को इलाज हेतु सीहोर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित कोठरी पुलिया के समीप कमलसिंह को आष्टा तरफ से आ रहे अज्ञात बाइक चालक ने उसकी सायकल में टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया। एक अन्य दुर्घटना में एम्बुलेंस क्रमांक जीजे 18 जे-3651 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आष्टा तरफ आ रहे बाइक चालक बद्रीप्रसाद को टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल बद्रीप्रसाद को आष्टा अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है।



शासकिय कर्मचारी ने चलाई तलवारें, 3 घायल
सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.)। समीपस्थ ग्राम में एक शासकिय कर्मचारी ने बिना बात के धारदार हथियारों से ग्राम के बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। इनमें दो की टांग में फेक्टर हो गया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रफीकगंज रामगंज में पिछले दिनों दो किशोरवय जितेन्द्र परमार और सुनील मालवीय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसमें जितेन्द्र के साथ मारपीट हो जाने पर इसकी माताजी ने ग्राम की ही एक आटा चक्की पर आकर अपशब्द बोलना शुरु कर दिये थे। जिस पर बाला प्रसाद ने इन्हे समझाया कि आप अपशब्द मत बोलें तो उन्होने बजरंग दल के खिलाफ ही बोलना शुरु कर दिया। इस विवाद में यहीं उपस्थित अनार सिंह परमार ने भी कुछ अपशब्द बोले जिसे यहाँ बाला प्रसाद और मुकेश परमार ने अपने स्तर पर समझाईश दे दी। बाला प्रसाद के साथ अनार सिंह द्वारा की गई मारपीट में इसे भर्ती होना पड़ा । मुकेश भी इसके साथ भर्ती हुआ।
दूसरे दिन जब यह अपने ग्राम पहुँचे तो वहाँ रास्ते में ही अनार सिंह परमार जो शासकिय कर्मचारी है, डाइट संस्था में यह चालक के पद पर है और पूर्व में इसकी वाहन की टक्करों से कई लोग घायल हो चुके हैं, ने ग्राम में भेरु सिंह परमार के कुएं के सामने अपने बेटे सुनील व अविनाश व भांजे सतीश व हरिओम के साथ बाला प्रसाद व मुकेश परमार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इन्हे बचाने आये कीर्तिपाल परमार के सिर में तलवार मार दी गई। इस प्रकार बाला प्रसाद व मुकेश के पैर की हड्डी इन लोगों ने तोड़ दी। दोनो को फेक्चर हुआ है बाला प्रसाद के पैर में राड डली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


पत्नी के चरित्र पर संदेह कर मारपीट
सीहोर 24 सितम्बर (नि.सं.) दोराहा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की घटना की रिपोर्ट पर दोराहा पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तोरनिया निवासी अशरफ आ. मोर अली गत मंगलवार को अपनी 45 वर्षीय पत्नी शहीद बी को घर से साथ लेकर अपने खेत पर गया जहां पर दोनों शाम तक भुट्टे तोड़ते रहे तथा वही पर अशरफ ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुये उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की व टपरिया में लाकर पटक दिया।

चंद कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ धरना किया

आष्टा 24 सितम्बर (नि.प्र.) युवा कांग्रेस नेता घनश्याम जांगड़ा मित्र मण्डल द्वारा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध जन आशीर्वाद रैली में शासन के पैसों का दुरुपयोग केन्द्र सरकार की योजनाओं को अपना बताकर वाहा-वाही लूट रही सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना तहसील कार्यालय के समक्ष दिया गया। धरने को जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव हरपाल ठाकुर, जिला एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष जितेन्द्र शोभाखेड़ी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र टीपाखेड़ी, जिला जन स्वास्थ्य रक्षक अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, सहकारी नेता सोभालसिंह भाटी, ब्लाक अनु. जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवकरण पहलवान आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर, युवा नेता गोरेमिया, विक्रम पेरवाल, शिवनारायण परमार, अनारसिंह मेवाड़ा, किशोर पाटीदार, दिनेश ठाकुर, सिद्धान्त सेठी, हजारीलाल जांगड़ा, भेरूसिंह मालवीय, बनखेड़ा, पुनीत तिवारी, नन्दू पहलवान, मुजीब खां, छोटू खां, देवराज ठाकुर, पवन पहलवान, राधेश्याम अलेरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे। धरना कार्यक्रम के पश्चात महामहीम राज्यपाल के नाम एस.डी.एम. आष्टा को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन आम आदमी के सिपाही जितेन्द्र ठाकुर फूडरा ने किया। आज धरना स्थल पर कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच नजर नहीं आये धरना स्थल पर गिनती के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।