Sunday, August 3, 2008

गांव की रक्षा व पशुओं में कोई बीमारी न फैले इसके लिये अमावस्या पर किया प्रयोग

जावर 2 अगस्त (नि.प्र.)। वर्षों पुरानी परम्परा का निर्वहन खजूरिया जावर के लोग आज भी उत्साह से कर रहे हैं। खजूरिया में हरियाली अमावस्या पर शुक्रवार को विशेष पूजा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए। इस दौरान पूरे गांव में धारदार औजारों पर प्रतिबंध रहा गांव में चूल्हे भी नहीं जले और चक्की भी नहीं चली।
उक्त आयोजन को देखते हुए गांव में एक दिन पूर्व ही मुनादी फिरवा दी गई थी। इस कारण लोगों ने एक दिन पहले ही अपने मवेशियों के लिये घांसकाट कर रख लिया था हर वर्ष हरियाली अमावस्या उक्त आयोजन किया जाता है। गांव के सभी पशुओं को एक जगह इकट्ठा कर लिया गया है और फिर बंधन किये वाले रास्ते से निकाले गये और गांव के कांकड़ तक ले जाया गया।
बंधन किये रास्ते से गांव के पशुओं को निकालने के बाद दो दिन के लिये बंद कर दिया गया। वापस शाम को शु घर आये तो दूसरे रास्ते से निकाले गये। उक्त दो दिन बाद पुन: खोल दिया जायेगा। ग्राम के प्रहलाद सिंह पाटीदार ने बताया कि ग्राम की सुरक्षा सुख-समृध्दि और मवेशियों की रक्षा के लिये हर वर्ष हरियाली अमावस्या पर इस तरह का आयोजन किया जाता है। यदि कोई इस बंधन के लिये बनाये गये नियम का उल्लंघन करता है तो उसे सजा के तौर पर पूजन सामग्री में जो खर्चा आता है वह राशि का हर्जाना भरना पड़ता है। गांव में इस विशेष पूजा की तैयारी एक सप्ताह पहले शुरु कर दी जाती है। पूजन सामग्री के खरीदने के लिये सभी घरों से दस रुपये प्रति घर के हिसाब से चंदा लिया गया। गुरुवार की रात से ही किसी भी घर में भोजन नहीं बना और न ही चूल्हा जला।
शुक्रवार सुबह चार बजे ग्राम के पटेल राजेन्द्र सिंह ने खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पहुँचकर पूजा की। इसके बाद दो घड़ो में अलग-अलग दूध व नीर भरकर गांव की सीमा के आसपास बांट दी गई। खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था। गांव की सीमा के भीतर सभी देव स्थानों पर पूजा अर्चना के बाद नारियल चोला अगरबत्ती और ध्वजा चढ़ाई गई। इस विशेष बंधन के संबंध में ग्राम के सरपंच बालाराम ने बताया कि यह हमारे गांव में यहाँ परम्परा कई सालों से चली आ रही है जिसका निर्वाह सभी लोग करते हैं यदि कोई व्यक्ति बनाये गये नियमों तो तोड़ता है तो उसे उसका हर्जाना देना पड़ता है।
सुख समृध्दि को लेकर किया जाता है उक्त आयोजन
ग्राम के सजन सिंह और राघो दास बैरागी ने बताया कि हर वर्ष हरियाली अमावस्या पर यह आयोजन इसलिये करते हैं कि गांव के मवेशियों में कोई किसी प्रकार की बीमारी ने फैले दूसरा गांव में कोई प्राकृति आपदा न आये और सभी ग्रामीण खुशहाल रहें। इसके लिये इस आयोजन के माध्यम से ईश्वर से प्रार्थना की जाती है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

लाल बत्ती की गाड़ी जांचना महंगा पड़ा

आष्टा 2 अगस्त। गुजरात प्रदेश में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश में भी पुलिस को सचेत कर वाहनों की जांच एवं कड़ी निगरानी के निर्देश का पालन करना मेहतवाड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी श्री महेश चन्द उपरीन को महंगा पड़ गया। यूँ तो सामान्य रुप से घटना के बाद से ही इन्दौर भोपाल सड़क पर वाहनों की जांच का कार्य जारी है लेकिन दो दिन पूर्व मेहतवाड़ा से जा रही एक लाल बत्ती गाड़ी जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री जयभान सिंह पवैया बैठे उनकी गाडी क़ो भी मेहतवाड़ा चौकी प्रभारी ने रोककर चैकिंग की, जो शायद श्री पवैया को नागवार गुजरा। क्योंकि उसके बाद ही दूसरे दिन जिला पुलिस अधीक्षक ने मेहतवाड़ा चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र सीहोर संबंध्द कर दिया था। उन्हे वहाँ भेजने का कारण जो घटना घटी है वह नहीं बताते हुए अन्य आदेश तक वहीं संबंध्द रहने के आदेश हैं। लेकिन चर्चा है कि इनके साथ हुए घटनाक्रम का कारण लाल बत्ती की जांच ही है। लेकिन यह भी खबर है कि आज उन्हे रेहटी स्थानान्तरित कर दिया गया है।

मामूली सी बात को लेकर प्राण घातक हमला

सीहोर 2 अगस्त (नि.सं.)। मण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम कराड़िया भील में शुक्रवार की शाम मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने एक विवाहिता पर हसिया से प्रहार कर प्राण घातक चोंटे पहुँचाई।

गंभीर रुप से घायल विवाहिता को जिला चिकित्सालय सीहोर से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल स्थानान्तरित कर दिया गया है। पुलिस ने रामचरण नामक युवक के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कराड़िया भील में रहने वाले तुलसीराम अजा. की 35 वर्षीय पत्नि भगवती बाई शुक्रवार की शाम को ग्राम के पटेल के खेत पर हसिया से घांस काट रही थी तभी इनके परिवार का रामचरण, भगवती बाई के पास आया व यह कहते हुए की तू चुगली करती है उसी की हसिया से प्रहार का जानलेवा चोंटे पहुँचाई।

गड्डे में भरे पानी में डूबने से बालिका की मौत

आष्टा 2 अगस्त (नि.सं.)। इन्द्रा कालोनी में अम्बाराम नाथ के घर के पीछे एक गड्डे में पानी भरा था जिसमें इसी कालोनी में रहने वाले सौदान नाथ की 5 वर्षीय बालिका करिश्मा की इस गड्डे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

बाइक चालक की

लापरवाही से दो घायल

सीहोर 2 अगस्त (नि.सं.)। दोराहा थाना क्षेत्र में एन.एच. 12 मार्ग पर हेप्पी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की शाम बाइक चालक की लापरवाही से दो युवक घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार चांदबड़ भोपाल निवासी शाजिद, गुड्डा, फिरोज अपने दो अन्य साथियों के साथ भोपाल से दोराहा शानू से मिलने आये हुए थे जो बाद अपनी दो बाइकों पर सवार होकर भोपाल वापस लौट रहे थे।

बताया जाता है कि बाइक क्रमांक एम.पी.04 एन.बी. 5478 पर गुड्डा, फिरोज पीछे बैठे हुए थे, जिनके साथी चालक ने हेप्पी पेट्रोल पम्प के समीप तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर गिरा दी जिससे इन दोनो को चोंटे आई।

अवैध शराब जप्त, छुरी सहित एक गिरफ्तार

सीहोर 2 अगस्त (नि.सं.)। अहमदपुर पुलिस ने ग्राम चांदबड़ निवासी जगदीश पुत्र मौजीलाल के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इधर दोराहा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रुप से छुरी लेकर घूमते पाये जाने पर ग्राम जताखेड़ा हाल दोराहा शादीलाल पुत्र स्व. रामप्रसाद को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

विवाहिता सहित तीन की मौत

सीहोर 2 अगस्त (नि.सं.)। जिले के आष्टा एवं इछावर थाना क्षेत्र में दो विवाहिता सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा थाना क्षेत्र में ग्राम पपनास नदी के समीप रहने वाले डोगर सिंह की 55 वर्षीय पत्नि सोनिया बाई शुक्रवार की रात अपने घर में तपेले पर खड़ी होकर सफाई कर रही थी जो अचानक नीचे गिर पड़ी और समीप रखी टीन की कोठी से टकराने से लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।

इसी प्रकार आज शाम के समय इन्द्रा नगर कालोनी आष्टा में रहने वाले सौदान सिंह नाथ की 5 वर्षीय पुत्री करिश्मा अपने मकान के पीछे गड्डे में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।

इधर इछावर थाना क्षेत्र में ग्राम खजूरिया घेंधी निवासी 32 वर्षीय शांति पत्नि मेहरबान सिंह अजा. को आग से जलने के कारण इलाज हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में दाखिल कराया गया था जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मृत्यु हमारे हाथ में नहीं पर मृत्यु महोत्सव बने यह हमारे हाथ में है

आष्टा 2 अगस्त (नि.प्र.)। यूँ तो संसार में अनेकों लोग जन्म लेते हैं लेकिन सभी की जन्म जयंती नहीं मनाई जाती है क्योंकि जो जीवन में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिन्हे दुनिया हमेशा याद रखती है ऐसे ही महापुरुषों की जन्म जयंती मनाई जाती है और उनके कार्यों को, गुणों को याद किया जाता है। मृत्यु हमारे हाथ में नहीं है लेकिन मृत्यु महोत्सव बने यह हमारे हाथ में है ऐसे ही एक महापुरुष आचार्य सम्राट 1008 श्री आनन्द ऋषि जी म.सा. जो की श्रमण संघ के द्वितीय पट्टधर है की आज 108 वी जन्म जयंती है हम उनके गुणों को उनके संयम को याद कर रहे हैं तथा उनके त्याग, तप, संयम, गुणों को अपने जीवन में उतारें ताकि उनकी जन्म जयंती मनाना सार्थक हो।
उक्त उद्गार पूय म.सा. श्री मधुबाला जी ने आज आचार्य श्री की जन्म जयंती पर गुणानुवाद प्रवचन में कहे। 13 वर्षी की उम्र में संयम जीवन अंगीकार करने वाले आचार्य श्री के बारे में जो जो बातया जाये वो कम है वे गुणों की खान थे। जो आत्मा जीवन में इतिहास बनाते हैं उन्ही की जयंती मनाई जाती है। जब उन्होने मर गये का अर्थ समझा तो वे रत्नऋषि की शरण में पहुँच गये थे। उन्होने कहा कि निंद्रा प्रसाद है प्रमाद का त्याग करना साधक जीवन का लक्ष्य होता है। इस अवसर पर उनके गुणों को आपने सुना प्रयास करें कि वे गुण आपके जीवन में उतरें। म.सा. सुनीता जी ने कहा कि आचार्य श्री कहा करते थे कि व्यक्ति की चाहे नींद हो या प्रशंसा दोनो के वक्त सभी को संयम रखना चाहिये।
उन्होने श्रवण संघ की रक्षा, सुरक्षा के लिये अनेकों कार्य किये। मालवा पर खास कर शुजालपुर, शाजापुर, आष्टा, सिध्दिकगंज पर उनकी असीम कृपा रही। आचार्यश्री की जयंती पर म.सा. की निश्रा में आष्टा में तीन दिनी कार्यक्रम अखंड जाप और रविवार 3 अगस्त को श्रावक लाभमल आनंद कुमार रांका की और से दयाव्रत की तपस्या का कार्यक्रम रखा है जिसमें भाव लेने वालों को 11 या 19 सामायिक करना है। आष्टा में म.सा. के चल रहे वर्षावास में त्याग, तपस्या, पचकान आदि की झड़ी लगी हुई है।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

शिक्षक पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने का लगा आरोप

जावर 2 अगस्त (नि.प्र.)। ग्राम अरोलिया जावर की प्राथमिक शाला के पालक शिक्षक संघ के खाते से पीटीए सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने का मामला प्रकाश में आया है। अरोलिया प्राथमि कशाला के पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि पालक शिक्षक संघ के खाते से प्रधानाध्यापक उमराव सिंह द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर 23 जुलाई को बारह हजार रुपये निकाल कर हजम कर गया। जब मैने कहा कि आप ने गलत तरीके से बैंक से राशि क्यों निकाली तो उमराव सिंह ने कहा कि निकाल ली मेरी मर्जी है। पीटीए अध्यक्ष ने शिक्षक द्वारा फर्जी तरीके से निकाली गई राशि की शिकायत संकुल प्राचार्य जनशिक्षक के अलावा जिलाधीश जिला शिक्षा अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी आष्टा के अलावा ब्लाक शिक्षा अधिकारी को भी की है। सिंह ने उक्त प्ररकण की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। उक्त शिक्षक पुन: राशि जमा करवाने की मांग अधिकारियों से की है। उधर प्रधानाध्यापक उमराव सिंह का कहना है कि मुझे बैंक से राशि निकालने का अधिकार है और स्कूल के लिये कुछ सामग्री खरीदना है इस कारण राशि निकाली।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कलेक्टर ने एक अधिकारी की जमकर लू उतारी.......

आष्टा 2 अगस्त (नि.सं.)। पिछले 4-5 दिन से आष्टा नगर एक अतिक्रमण कर धर्म स्थल के निर्माण को लेकर बड़ी विकट स्थिति में था। स्थिति विकट थी उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कलेक्टर को आष्टा आना पड़ा और दोनो समुदायों के प्रतिनिधि मंडलों से लगभग 2 घंटे चर्चारत रहना पड़ा लेकिन कलेक्टर ने केवल प्रतिनिधि मंडल से चर्चा ही नहीं की।
उनके अनुभवों ने एवं पारखी नजरों ने अधिनस्थों से एवं कार्यस्थल को देखने के बाद ही समझ लिया कि इस तनाव का जिम्मेदार कौन से अधिकारी हैं क्योंकि जहाँ निर्माण कार्य हुआ वो कोई 1-2 दिन में ही खड़ा नहीं हो सका था। खबर है कि दोनो समुदायों की बैठक के बाद कलेक्टर ने इस मामले में अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग देने या जानबूझकर धृतराष्ट्र बनने वाले एक अधिकारी को विश्राम गृह पर बुलाया उसकी जो लू उतारी शायद ऐसी लू उनकी नौकरी के कार्यकाल में शायद ही कभी किसी ने उतारी हो।
जिस अधिकारी की लू उतारी गई है अब वो अकेला पड़ गया है तथा उसे तरह-तरह के कारणों से चिंता सता रही है कल के बाद से ही उक्त अधिकारी का चेहरा तो उतारा हुआ है ही साथ ही आज तो दिनभर उसका काम में मन ही नहीं लगा है। स्मरण रहे उक्त अधिकारी के कारण पहले भी आष्टा में कई वाद-विवाद तथा जिस संस्था के वे प्रमुख हैं उस संस्था में तत्कालिक पूर्व कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह भी उनकी जमकर लू उतार चुके हैं। ऐसा लगता है इन अधिकारी महाशय के नक्षत्र अच्छे नहीं चल रहे हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।