सीहोर 7 अगस्त (नि.सं.)। जिले भर में विकराल समस्या बनी है अफसर कार्यालयों में नहीं मिलते हैं समस्याएं लिये नागरिक यहाँ-वहाँ भटकते रहते हैं नागरिकों को कांग्रेस कार्यालय भी बंद मिलता है। अब विधानसभा चुनावों की तैयारियाँ भी शुरु हो गई है। ऐसे में कांग्रेस को सक्रिय होकर जनता के दुख दर्द सुनकर सहभागी होना चाहिये। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह सेठी ने यह सुझाव जिला अध्यक्ष कैलाश परमार को भेजे पत्र में दिया है। श्री सेठी ने अपने पत्र में लिखा है कि अब संगठन को सक्रिय करने का समय आ गया है। नागरिकों और कांग्रेसजनो को संरक्षण प्रोत्साहन की जरुरत है। इसलिये जरुरी है कि जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस कार्यालय समय पर खुले। यहाँ कांग्रेसजन समस्याएं सुने और हल के प्रयास करें।
श्री सेठी ने कहा कि जिला कांग्रेस के नाम पर आप अध्यक्ष हैं। जिला कांग्रेस का गठन भी नहीं हो पाया है। संगठन का संचालन करने में दिक्कत आ रही है या समय का अभाव हो तो आप अपनी कार्य समिति का गठन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपको कांग्रेसजन मददगार साबित होंगे। श्री सेठी ने विस्तार पूर्वक पत्र में लिखा है कि मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में कांग्रेस अपेक्षाकृत जनभावनाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है। जिले भर में भ्रष्टाचार की जड़े और जमी है। समस्याएं विकराल हुई पर संगठन इस मौके का लाभ नहीं ले सका है। श्री सेठी ने लिखा है कि लम्बे समय से जिला स्तरीय सम्मेलन भी नहीं हुए कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने की पहल भी नहीं की गई है। इससे संगठन को क्षति हुई है। श्री सेठी ने कहा कि अभी भी हमारे पास मय है हम सब मिलकर इस वातावरण को कांग्रेस के पक्ष में कर सकते हैं। मुझे आशा है कि इस पत्र को आप गंभीरता से लेंगे।
Friday, August 8, 2008
विधायक का ग्रह ग्राम कोठरी समस्याओं का लगा अंबार
आष्टा 7 अगस्त (नि.प्र.)। आष्टा तहसील के ग्राम कोठरी जो की आष्टा विधायक का गृह ग्राम है यहाँ के ग्रामीण अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन यहाँ पर कोई देखने सुनने वाला नहीं है जब इस ग्राम के यह हाल हैं तो तहसील के अन्य ग्रामों के क्या हाल होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र के नेता पूर्व जनपद सदस्य अशोक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कोठरी को नगर पंचायत का दर्जा देंगे। 2 साल बाद भी उक्त घोषणा आज भी पूरी होने का इंतजार कर रही है ग्राम में साफ-सफाई के हाल बेहाल हैं। मच्छरों से ग्राम परेशान है नालियों की सफाई होती नहीं है ग्राम की नल जल योजना शोपीस बनी हुई है। इन्दौर-भोपाल रोड पर एक प्राथमिक शाला है जो फोरलेन में टूटने वाली है इस विद्यालय में केवल 60 छात्र हैं इनको पढ़ाने के लिये यहाँ 5 शिक्षक हैं जबकि कई शालाओं में शिक्षकों की कमी है। जैन ने सुझाव दिया है कि उक्त शाला को किसी अन्य शाला में विलय कर दिया जाना चाहिये। गवाखेड़ा तालाब का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया। जिसका कार्य आज तक शुरु नहीं हुआ। ग्राम की डाक व्यवस्था चरमराई हुई है डाक के डिब्बे कब खुलते हैं किसी को मालूम नहीं है। बिजली कटौती ने सभी का सुख चैन छीन लिया है। ये सब समस्याएं ना जाने क्यों विधायक को नजर नहीं आ रही हैं। ग्राम पंचायत को भी इस और ध्यान देना चाहिये। कई समस्याओं को तो ग्राम पंचायत खुद अपने स्तर पर हल कर सकती है।
ग्रामीण क्षेत्र के नेता पूर्व जनपद सदस्य अशोक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कोठरी को नगर पंचायत का दर्जा देंगे। 2 साल बाद भी उक्त घोषणा आज भी पूरी होने का इंतजार कर रही है ग्राम में साफ-सफाई के हाल बेहाल हैं। मच्छरों से ग्राम परेशान है नालियों की सफाई होती नहीं है ग्राम की नल जल योजना शोपीस बनी हुई है। इन्दौर-भोपाल रोड पर एक प्राथमिक शाला है जो फोरलेन में टूटने वाली है इस विद्यालय में केवल 60 छात्र हैं इनको पढ़ाने के लिये यहाँ 5 शिक्षक हैं जबकि कई शालाओं में शिक्षकों की कमी है। जैन ने सुझाव दिया है कि उक्त शाला को किसी अन्य शाला में विलय कर दिया जाना चाहिये। गवाखेड़ा तालाब का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया। जिसका कार्य आज तक शुरु नहीं हुआ। ग्राम की डाक व्यवस्था चरमराई हुई है डाक के डिब्बे कब खुलते हैं किसी को मालूम नहीं है। बिजली कटौती ने सभी का सुख चैन छीन लिया है। ये सब समस्याएं ना जाने क्यों विधायक को नजर नहीं आ रही हैं। ग्राम पंचायत को भी इस और ध्यान देना चाहिये। कई समस्याओं को तो ग्राम पंचायत खुद अपने स्तर पर हल कर सकती है।
विधायक का ग्रह ग्राम कोठरी समस्याओं का लगा अंबार
आष्टा 7 अगस्त (नि.प्र.)। आष्टा तहसील के ग्राम कोठरी जो की आष्टा विधायक का गृह ग्राम है यहाँ के ग्रामीण अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन यहाँ पर कोई देखने सुनने वाला नहीं है जब इस ग्राम के यह हाल हैं तो तहसील के अन्य ग्रामों के क्या हाल होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र के नेता पूर्व जनपद सदस्य अशोक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कोठरी को नगर पंचायत का दर्जा देंगे। 2 साल बाद भी उक्त घोषणा आज भी पूरी होने का इंतजार कर रही है ग्राम में साफ-सफाई के हाल बेहाल हैं। मच्छरों से ग्राम परेशान है नालियों की सफाई होती नहीं है ग्राम की नल जल योजना शोपीस बनी हुई है। इन्दौर-भोपाल रोड पर एक प्राथमिक शाला है जो फोरलेन में टूटने वाली है इस विद्यालय में केवल 60 छात्र हैं इनको पढ़ाने के लिये यहाँ 5 शिक्षक हैं जबकि कई शालाओं में शिक्षकों की कमी है। जैन ने सुझाव दिया है कि उक्त शाला को किसी अन्य शाला में विलय कर दिया जाना चाहिये। गवाखेड़ा तालाब का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया। जिसका कार्य आज तक शुरु नहीं हुआ। ग्राम की डाक व्यवस्था चरमराई हुई है डाक के डिब्बे कब खुलते हैं किसी को मालूम नहीं है। बिजली कटौती ने सभी का सुख चैन छीन लिया है। ये सब समस्याएं ना जाने क्यों विधायक को नजर नहीं आ रही हैं। ग्राम पंचायत को भी इस और ध्यान देना चाहिये। कई समस्याओं को तो ग्राम पंचायत खुद अपने स्तर पर हल कर सकती है।
ग्रामीण क्षेत्र के नेता पूर्व जनपद सदस्य अशोक जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कोठरी को नगर पंचायत का दर्जा देंगे। 2 साल बाद भी उक्त घोषणा आज भी पूरी होने का इंतजार कर रही है ग्राम में साफ-सफाई के हाल बेहाल हैं। मच्छरों से ग्राम परेशान है नालियों की सफाई होती नहीं है ग्राम की नल जल योजना शोपीस बनी हुई है। इन्दौर-भोपाल रोड पर एक प्राथमिक शाला है जो फोरलेन में टूटने वाली है इस विद्यालय में केवल 60 छात्र हैं इनको पढ़ाने के लिये यहाँ 5 शिक्षक हैं जबकि कई शालाओं में शिक्षकों की कमी है। जैन ने सुझाव दिया है कि उक्त शाला को किसी अन्य शाला में विलय कर दिया जाना चाहिये। गवाखेड़ा तालाब का मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन किया। जिसका कार्य आज तक शुरु नहीं हुआ। ग्राम की डाक व्यवस्था चरमराई हुई है डाक के डिब्बे कब खुलते हैं किसी को मालूम नहीं है। बिजली कटौती ने सभी का सुख चैन छीन लिया है। ये सब समस्याएं ना जाने क्यों विधायक को नजर नहीं आ रही हैं। ग्राम पंचायत को भी इस और ध्यान देना चाहिये। कई समस्याओं को तो ग्राम पंचायत खुद अपने स्तर पर हल कर सकती है।
साले की हत्या के आरोपी को आजन्म कारावास
सीहोर 7 अगस्त (नि.सं.)। विद्धान सत्र न्यायाधीश श्री ए.एच.एस.पटेल ने थाना अहमदपुर के अपराध क्रमांक-173-07 से संम्बंधित सत्र परीक्षण क्रमांक-20-08 में आरोपी धीसीलाल पुत्र मायाराम गौर निवासी ग्राम चरनाल को अपने साले प्रहलाद सिंह पुत्र जगन्नाथ की हत्या के अपराध का दौषी पाकर आ जन्म कारावास की सजा के साथ ही 10,000 रूपये का अर्थदंड अधिरोपित करते हुये धारा 323 में 6 माह की सजा व 500 का अर्थ दंड की सजा का अपना 27 पुष्टीय निर्णय पारित किया है। लोक अभियोजक ओम मिश्रा के अनुसार घटना दिनांक 4.10.07 को संध्या 5 बजे जब मृतक प्रहलाद सिंह अपने भाई मोहनलाल,भतीजे रवि एवं पुत्र विनोद के साथ खेत में से मवेशी लेकर अपने घर लोट रहा था कि तभी रास्ते में धीसीलाल जो कि मृतक जीजी लगता है ने बल्लम धारदार हथियार से प्रहलाद सिंह के साथ मारपीट कर सिर और हाथ पैरो में चौटें कारित की परिणामस्वरूप प्रहलाद सिंह की उसी दिन मृत्यु हो गई मोहन लाल रवि और विनोद के साथ पत्थरों से धीसीलाल ने चौटें पहुंचाई।
मोहन लाल की रिपोर्ट मामला दर्ज कर विवेचना के पश्चात अभियोजगण को माननीय न्यायालय में प्रस्तृत किया जहां से उपार्पित होकर सत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ। अभियोजन की और से विचारण दौरान-14 गवाहों के कथन हुये तथा बचाव पक्ष ने अपने 3 गवाहों को पेंश किया। विद्धान सत्र न्यायाधीश ने दोनो ही पक्षों के अधिवक्ता के तर्क सुने साक्ष्य का सूक्ष्म अवलोकन करते हुये आरोपी धीसीलाल को प्रहलाद की हत्या का दोषी पाकर उसे धारा- 302 भारतीय दंड विधान में आजन्म कारावास एवं 10,000,रूपये की अर्थदंड का फैसला सुनाया म.प्र.राज्य की और पैरवी श्री ओ.पी.मिश्रा लोक अभियोजक द्वारा की गयी। अभियुक्त को सजा भुगतने के लिये जेल भेज दिया गया।
मोहन लाल की रिपोर्ट मामला दर्ज कर विवेचना के पश्चात अभियोजगण को माननीय न्यायालय में प्रस्तृत किया जहां से उपार्पित होकर सत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ। अभियोजन की और से विचारण दौरान-14 गवाहों के कथन हुये तथा बचाव पक्ष ने अपने 3 गवाहों को पेंश किया। विद्धान सत्र न्यायाधीश ने दोनो ही पक्षों के अधिवक्ता के तर्क सुने साक्ष्य का सूक्ष्म अवलोकन करते हुये आरोपी धीसीलाल को प्रहलाद की हत्या का दोषी पाकर उसे धारा- 302 भारतीय दंड विधान में आजन्म कारावास एवं 10,000,रूपये की अर्थदंड का फैसला सुनाया म.प्र.राज्य की और पैरवी श्री ओ.पी.मिश्रा लोक अभियोजक द्वारा की गयी। अभियुक्त को सजा भुगतने के लिये जेल भेज दिया गया।
पति की दूसरी शादी का राज खोला तो पत्नि की हुई पिटाई
आष्टा 7 अगस्त (नि.प्र.)। एक पत्नि को अपने माता-पिता से अपने पति द्वारा दूसरी शादी करने की बात बताने पर पति, जेठ और ससुर की मार का सामना करना पड़ा। सिध्दिकगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम श्यामपुरा, बरूखाल की गुन श्री बाई पत्नि मुन्नालाल बारेला ने सिध्दिकगंज थाने पहुँचकर अपने पति मुन्नालाल, जेठ मोहन एवं ससुर भुग्गा बारेला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
गुनश्री बाई ने पुलिस को बताया क िउसके पति मुन्ना लाल ने दूसरी शादी कर ली जो बात मैने अपने मायके वालों को बता दी घटना के दिन ये तीनों मुझे लेने आये ये मुझे ससुराल ले कर जा रहे थे तभी काकड़ के पास इन तीनों ने मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया। पुलिस ने मुआड़ा थाना कांटा फोड़ जिला देवास के रहने वाले इन तीनों के खिलाफ धारा 323, 506, 34 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया।
गुनश्री बाई ने पुलिस को बताया क िउसके पति मुन्ना लाल ने दूसरी शादी कर ली जो बात मैने अपने मायके वालों को बता दी घटना के दिन ये तीनों मुझे लेने आये ये मुझे ससुराल ले कर जा रहे थे तभी काकड़ के पास इन तीनों ने मेरे साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया। पुलिस ने मुआड़ा थाना कांटा फोड़ जिला देवास के रहने वाले इन तीनों के खिलाफ धारा 323, 506, 34 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया।
करंट लगने से युवक की मौत
आष्टा 7 अगस्त (नि.सं.)। खेत पर खुले पड़े तार पर पैर रखा जाने से लाखिया निवासी कल्याण सिंह पुत्र करण सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जमीन विवाद में साड़ू-साड़ू झगड़े
आष्टा 7 अगस्त (नि.सं.)। ग्राम भंवरीकला में ससुर द्वारा दी गई जमीन में हिस्सा मांगने पर साड़ू आपस में झगड़ पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरी कला निवासी सजन सिंह को उसके ससुर द्वारा जो जमीन दी गई थी। उसी प्रकार ससुर ने पदम सिंह को भी कुछ जमीन दी थी। अब पदम सिंह अपने साड़ू सजन सिंह की जमीन में भी हिस्सा मांग रहा है। इस बात को लेकर खेत पर झगड़ा हो गया और दोनो सा डृ आपस में लड़ मारे मारपीट हो गई।
प्रेम बाई सजन सिंह ने पदम सिंह, किराग बाई एवं हरि प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ग्राम में उक्त झगड़ा चर्चा में बन गया है।
आग से जली नव विवाहिता मृत
सीहोर 7 अगस्त (नि.सं.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में आग से जली एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुर्दी मोहल्ला में रहने वाले नारायण की 22 वर्षीय पुत्री रानू गत दिनों आग से जल गई थी गंभीर रुप से जली युवती को हमीदिया अस्पताल भोपाल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई।
जमीन विवाद में साड़ू-साड़ू झगड़े
आष्टा 7 अगस्त (नि.सं.)। ग्राम भंवरीकला में ससुर द्वारा दी गई जमीन में हिस्सा मांगने पर साड़ू आपस में झगड़ पड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भंवरी कला निवासी सजन सिंह को उसके ससुर द्वारा जो जमीन दी गई थी। उसी प्रकार ससुर ने पदम सिंह को भी कुछ जमीन दी थी। अब पदम सिंह अपने साड़ू सजन सिंह की जमीन में भी हिस्सा मांग रहा है। इस बात को लेकर खेत पर झगड़ा हो गया और दोनो सा डृ आपस में लड़ मारे मारपीट हो गई।
प्रेम बाई सजन सिंह ने पदम सिंह, किराग बाई एवं हरि प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। ग्राम में उक्त झगड़ा चर्चा में बन गया है।
आग से जली नव विवाहिता मृत
सीहोर 7 अगस्त (नि.सं.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में आग से जली एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मुर्दी मोहल्ला में रहने वाले नारायण की 22 वर्षीय पुत्री रानू गत दिनों आग से जल गई थी गंभीर रुप से जली युवती को हमीदिया अस्पताल भोपाल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी मौत हो गई।
मांझी समाज की अनोखी परम्परा: हरियाली अमावस्या पर ओढ़ाते हैं मछली का जाल
इछावर 7 अगस्त (नि.सं.)। विज्ञान के आधुनिक युग में कायम है एक परम्परा जिसके चलते मांझी समाज के लोग हरियाली अमावस्या पर लोगों को अपने-अपने तरीके से वर्ष भर सुख समृध्दि और स्वस्थ्य रहने की न केवल दुआ देते हैं। बल्कि सालभर खेरियत से रहें इसके लिये वे निस्वार्थ भाव से बल्लैया भी लेते हैं। हरियाली अमावस्या किसी के लिये महत्वपूर्ण हो या न हो किन्तु कीर कहार केवट समाज के लोग घर-घर में जाकर मछली पकड़ने का जाल डालकर वर्ष भर स्वास्थ्य लाभ और आनंद की दुआएं देते हैं। इ संबंध में देवी सिंह जाट ने बताया कि जिस तरह इन दिनों नदी पानी से लबालब भरी रहती है ठीक इसी प्रकार आज के दिन जला ओढ़ने से परिवार धान धान्य से युक्त रहता है और उन्हे सालभर किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं सताती । उन्होने बताया कि हमारा यह मछली पकड़ने का जल व्यक्ति के सभी दुख क्लेश सभी नष्ट कर देता है। पिछले 40 वर्षों से लोगों के जाल ओढ़ते आ रही है।
एसपी त्यागी का कहना था कि हरियाली अमावस्या आने पर लोग हमें बुलाते हैं और परिवार का मुखिया पूरे विधि-विधान से सभी बच्चों पर मछली का जाल ओढ़ाते हैं। कई लोग मछुआर समाज की इस परम्परा में सम्मिलित हैं उनका कहना है कि यह लोग हमारे यहाँ भी आकर हमारे बच्चों और हमें मछली का जाल उढ़ाते हैं व दुआएं देते हैं जो हमें फलीभूत भी होती हैं।
एसपी त्यागी का कहना था कि हरियाली अमावस्या आने पर लोग हमें बुलाते हैं और परिवार का मुखिया पूरे विधि-विधान से सभी बच्चों पर मछली का जाल ओढ़ाते हैं। कई लोग मछुआर समाज की इस परम्परा में सम्मिलित हैं उनका कहना है कि यह लोग हमारे यहाँ भी आकर हमारे बच्चों और हमें मछली का जाल उढ़ाते हैं व दुआएं देते हैं जो हमें फलीभूत भी होती हैं।
अस्पताल के बरामदे का प्लास्टर गिरा, नर्स का सिर फूटा
आष्टा 7 अगस्त (नि.प्र.)। 1952 में बनी आष्टा के सिविल अस्पताल का भवन अब अपनी उम्र से बुजुर्ग हो चुका है। समय-समय पर कभी छत के तो कभी दीवार का प्लास्ट गिरता रहा है। आज आष्टा सिविल अस्पताल के बरामदे की छत का जहाँ मरीजों का दवा वितरित की जाती है इंजेक्शन लगाये जाते हैं एवं यहाँ कई मरीज उपस्थित रहते हैं।
इस स्थान की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया और डयूटी पर तैनात नर्स श्रीमति वीणा पुरोहित के सिर फोड़ दिया। नर्स के सिर के साथ हाथ में भी चोंटे आई। बीएमओ श्री रामचन्द्र गुप्ता ने बताया कि भवन पुराना है प्लास्टर गिर गया था सूचना एसडीएम को कर दी थी नर्स के सिर में उससे चोंट आई है तथा तत्काल सुधार कार्य शुरु कर दिया है।
स्मरण इसके पूर्व एक्स-रे कक्ष की भी छत के पोपड़े गिरे थे। पूरे भवन का एक बार नये सिरे से प्लास्टर होना चाहिये नहीं तो कभी किसी पर पुरानी हो चुकी छत गिर गई तो जन-धन की हानि हो सकती है।
इस स्थान की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया और डयूटी पर तैनात नर्स श्रीमति वीणा पुरोहित के सिर फोड़ दिया। नर्स के सिर के साथ हाथ में भी चोंटे आई। बीएमओ श्री रामचन्द्र गुप्ता ने बताया कि भवन पुराना है प्लास्टर गिर गया था सूचना एसडीएम को कर दी थी नर्स के सिर में उससे चोंट आई है तथा तत्काल सुधार कार्य शुरु कर दिया है।
स्मरण इसके पूर्व एक्स-रे कक्ष की भी छत के पोपड़े गिरे थे। पूरे भवन का एक बार नये सिरे से प्लास्टर होना चाहिये नहीं तो कभी किसी पर पुरानी हो चुकी छत गिर गई तो जन-धन की हानि हो सकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)