Sunday, December 6, 2009

25 वर्षीय महिला की जंगल में मिली लाश

सीहोर। रेहटी के समीप नयागांव केरी फार्म के जंगल में आज एक 25 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया। जत्री बाई नाम की एक करीब 3-4 दिन से गायब थी यह लाश इसी की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है। लाश भी पहली नजर में पुरानी ही नजर आ रही है।

.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

3 वर्षीय बेटी की बाप ने की हत्‍या

सीहोर। जिले के बिलकीसगंज थाना अन्‍तर्गत ग्राम लसूडि़या परिहार में एक 3 वर्षीय बच्‍ची की हत्‍या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्‍त बच्‍ची का हत्‍यारा उसका पिता ही बताया जा रहा है साथ ही हत्‍या के पीछे की वजह कल देर रात पति पत्नि के बीच हुए विवाद को बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र ग्राम लसूडिया परिहार में बीती रात एक 3 वर्षीय बालिका सुनीता बाई की उसी के पिता ने सिर पर दराते का प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्‍ची का पिता आये दिन अपनी पत्‍िन के साथ झगड़े का आदि था। कल देर रात भी वह घर आने के बाद पत्‍िन से लड़ता रहा, और विवाद बढ़ने पर उसने पत्नि के साथ मारपीट भी की और कल्‍लू ने एक दराता उठाकर पत्‍िन पर प्रहार भी किया जो उसकी नन्‍ही बच्‍ची को लगा, जिससे बालिका सुनीता बाई का सिर फट गया और उसकी मृत्‍यु हो गई। पुलिस अभी जांच करना शुरु कर चुकी है।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

मुख्‍यमंत्री के घर कांग्रेस ने कहा सभी मतदान केन्‍द्रों को संवेदनशील करो

सीहोर। बुदनी तहसील में आज कांग्रेस ने प्रशासन से मांग रखी है क‍ि चुनाव में मतदान के दिन कुछ गड़बड़ी हो सकती है। इसलिये बुदनी के हर एक मतदान केन्‍द्र को संवेदनशील करने की मांग की है। कांग्रेस ने बुदनी के सारे मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के पूर्व से ही मिलेट्री फोर्स लगाने को भी कहा है। कड़ी सुरक्षा की मांग कांग्रेस ने की है। .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

6 दिसम्‍बर को सीहोर वायपास 3 बजे तक रहा बंद, वाहनों की लम्‍बी कतारे लगी

सीहोर 6 दिसम्‍बर । एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद भोपाल में आज से बड़ी नमाज अता होगी जिसके लिये बड़ी संख्‍या में लोग भोपाल रवाना हो रहे हैं। इसके बाद यहां इज्तिमा का पर्व प्रारंभ्‍ा हो जायेगा। आज पुलिस ने इन्‍दौर भोपाल वायपास पर सभी प्रकार के बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया है। सुबह से वाहनों को रोक दिये जाने के कारण खजूरी से लेकर अमलाहा कोठरी तक बड़ी संख्‍या में वाहनों की लम्‍बी कतारें लग गई हैं। सिर्फ छोटे वाहन ही निकल पा रहे हैं।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।