Sunday, October 26, 2008

भाजपा का झण्डा आज राम के नाम का प्रतीक नहीं जिन्ना की सलामी का प्रतीक है-उमाश्री भारती

यदि भाजपा ने साथ दिया तो हम मिलकर कांग्रेस को धूल चटा देंगे-उमाश्री भारती

      सीहोर 25 अक्टूबर (नि.सं.)। जब हमने सरकार बनाई थी तो यहीं बड़ा बाजार से सभा शुरु हुई थी, मैं कुशाभाऊ ठाकरे को अत्याधिक बीमार अवस्था में लाई थी, उन्होने आशीर्वाद दिया था और कहा कि तुझे आशीर्वाद देकर चला जाऊंगा। वह सिध्द पुरुष थे मेरी सरकार बनते ही वह सात दिन में चले गये। उन्हे भगवान ने बुला लिया लेकिन भाजपा ने मुझे तो जिंदा रहते ही मार दिया। आज भाजपा ने मुझ पर आरोप लगा रही है कि आपके कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। अब तक मैने 90 प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं और शेष शीघ्र ही करुंगी। भाजपा का झण्डा आज राम के नाम का प्रतीक नहीं जिन्ना की सलामी का प्रतीक है।

      उक्त ओजस्वी भाषण राष्ट्रीय नेत्री भारतीय जनशक्ति अध्यक्ष उमाश्री भारती ने यहाँ बड़ा बाजार में खचाखच भरी भीड़ के समक्ष कहे। इसके पूर्व श्री भारती कोतवाली चौराहे से बकायदा एक रैली के रुप में बड़ा बाजार पहुँची। उन्होने मंच पर कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ता यहाँ पर मेरा भाषण सुन रहे हैं तो वह सुन लें कि यदि मेरी पार्टी के कारण भाजपा की सरकार नहीं बन सकती है तो फिर वह अपने नेताओं से पूछें? कि क्यों मुझे पार्टी से निकाला था। मैने भाजपा छोड़ी नहीं थी मुझे बहुत अपमानित करके भाजपा से निकाला था। जब निकाला था तब मैने एक सप्ताह तक बार-बार कसूर पूछा था, आडवाणी-अटल जी को पत्र लिखे थे, मैने पूछा था कि दिग्विजय सिंह हराकर मैने सरकार बनाई है, मुझे हटाने के पीछे कारण तो बताईये ? केन्द्र की अटल सरकार को बने रहने के लिये लालू यादव व शिबू सोरेन की सरकार से आ रही परेशानी के कारण मैने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा और देश के राष्ट्रीय ध्वज के लिये स्वयं की गिरफ्तारी दी। और जब मैं वापस आई तो मुझे बाहर कर दिया गया और फिर जब उन्हे जरुरत पड़ी बिहार में सरकार बनाने की तो उन्होने फिर मेरा उपयोग किया वहाँ सरकार बनाकर मैं आई तो मुझे फिर भाजपा से निकाल दिया गया। इसलिये मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि आप अपने नेताओं से कहिये कि आज अगर ऐसा लग रहा है कि आपकी सरकार नहीं बन सकती तो उसके पीछे आपकी सत्ता का मद ही जिम्मेदार है।

      जब मैं 10 महिने तक मुख्यमंत्री थी तब प्रदेश में भ्रष्टाचार, बम ब्लास्ट, सीमी की कार्यवाही नहीं थी, जब तक मैं मुख्यमंत्री थी अपराध नहीं था, फिर क्या कसूर था मेरा, क्यों मुझे बेईज्‍जत करके निकाला। हाँ एक कसूर था मेरा जब मुझे भाजपा के बड़े नेताओं, संगठन मंत्रियों के फोन आते थे मैं सम्मान से पूछती समझती की शायद वह कोई काम बतायेंगे तो वह खुद के साले या साली की नौकरी के लिये फोन करते थे। जब मैं ऐसे फोनों से परेशान हो गई तो मैने अटल जी आडवाणी जी से कहा कि मेरी दो जिम्मेदारी है गरीब भाजपा कार्यकर्ता व गरीब जनता का काम करुं। इसके बाद तो इन लोगों ने ऐसी चाल चली कि मुझे भाजपा से बाहर निकाल दिया। इसलिये भाजपा के नेताओं से कह दीजिये कि यदि आपको आपके सामने खाई दिखाई दे रही है तो उसमें जनशक्ति जिम्मेदार नहीं है बल्कि आपके द्वारा किये गये मेरे अपमान, बेईजती की गई वो जिम्मेदार है। आपकी करतूत ही जिम्मेदार है। यदि आपको लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सकती है तो अभी एक महिना बाकी है, हम और आप मिलकर तय कर लें तो मिलकर हम सरकार बना सकते हैं, लेकिन मैं पूछती हूं कि क्या भाजपा के झण्डे के नाम पर आप वोट मांगेगे ? भाजपा का झण्डा आज राम के नाम का प्रतीक नहीं जिन्ना की सलामी का प्रतीक है। भाजपा का झण्डा आज सत्ता की गुलामी का प्रतीक है, भाजपा के नेता आज गुलछर्रे उड़ाने के प्रतीक हो गये हैं, म.प्र. नेताओं के लिये पिकनिक  स्पाट है, इसलिये कांग्रेस की सरकार बनाने से तो अच्छा है जनशक्ति का झण्डा हाथ में थामिये और खड़े हो जाईये, क्योंकि भाजपा का झण्डा कांग्रेस को नहीं रोक सकता। यदि भाजपा मेरे साथ आई तो हम मिलकर कांग्रेस को धूल चटा देंगे।

      आज भाजपा नेताओं को लगा है कि जनशक्ति उनकी परेशानी बन रही है तो वह हमारी नेताओं कार्यकर्ताओं को बुलाकर रुपये के बल पर खरीद रहे हैं, वह गाड़ी, डीजल, पेट्रोल, मोबाइल, रुपये सबकुछ हमारे कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करा रहे हैं। मैं आज सारे जनशक्ति कार्यकर्ताओं को गंगा की सौगंध  दूंगी। हमारे पास पैसे की कमी है, हमने पैसे नहीं बनाये हैं, इसलिये गाड़ी, डीजल, रुपया जो वह दे रहे हैं उनसे ले लो, यह उनका होना चाहिये लेकिन काम हमारा वोट हमारा होना चाहिये। उमाश्री ने कहा कि आप सोच रहे होंगे भाजपा से रुपये लेने की बात मैं कर रही हूं तो सुनिये हम और आप क्या भगवान राम से बढ़े हैं। जब भगवान श्रीराम ने बालि को मारा, तो बालि ने भगवान से पूछा कि आप तो मर्यादापुरुषोत्तम हो, फिर यह कौन-सी मर्यादा है, तो राम ने कहा अरे नीच, पानी मुझे धर्म सिखा रहा है, छोटे भाई की गद्दी को छीन कर बैठ गया, उसकी पत्नि जो तेरी पुत्री समान है उसे पत्नि बना लिया तेरे जैसे पापी को तो घात लगाकर मारना पड़ा तो मैने कोई पाप का काम नहीं किया।  इसी प्रकार जनशक्ति घात लगाकर भाजपा को हरायेगी। भाजपा के ईमानदार और रामभक्त कार्यकर्ताओं से कहती हूं कि वैसे ही घात लगाकर भाजपा का संहार करोगे तो गंगा नहाने का पुण्य मिलेगा।

चप्पल उठाने वाला मुख्यमंत्री

      भाजपा ने देश के साथ धोखा किया, गरीबों के साथ धोखा किया, क्या कसूर था मेरा, जरा पूछिये तो जब प्रमोद महाजन की चप्पल उठाने वाला प्रदेश का मुख्यमंत्री बना तो उसकी पत्नि और उसके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। भाजपा जब घमंड में चूर थी तो मुझे निकालकर बाहर कर दिया आज उसकी हालत यह है कि उनका एक मंत्री अखंड यादव मुख्यमंत्री को माँ-बहन की गालियाँ दे रहा है और भाजपा के नेता उसे मनाने में लगे हैं। आज घमंड चकनाचूर हो गया तो एक दो कोड़ी का आदमी उन्हे माँ-बहन की गालियाँ दे रहा है।

राम का मंदिर नहीं

गरीब की रोटी जरुरी है

      उमाश्री ने कहा कि मैने अपनी इच्छा से सन्यास लिया था, बारात आ गई थी और मैने लौटा दी थी। इसलिये कहती हूं जिस प्रकार सन्यास लिया था उसी प्रकार जनशक्ति बनाई है। इसको बनाने के पूर्व मैने अपने पूर्वजों को याद किया, अयोध्या में टपरे पर बैठे श्रीराम को याद किया फिर पार्टी बनाई। जितना राम का मंदिर जरुरी है उतना ही गरीब की रोटी जरुरी है।

      उमाश्री ने कहा कि भाजपा नेता खबरदार हो जायें यदि उन्होने यह कहा कि मेरे कारण कांग्रेस की सरकार बनी है, तो यह पूर्णत: गलत होगा। जब मैं मुख्यमंत्री बनी थी तब पहली बार कोई पिछड़े वर्ग का व्यक्ति मुख्यमंत्री बना था। मैं एक पिछड़े वर्ग की गरीब परिवार की हूँ। इसलिये मुख्यमंत्री बनने के बाद मैने कई दबे हुए वर्ग के लोगों को मंत्री बनाया, जो हार गये उन्हे निगम दिये और इसलिये ही भाजपा के बड़े नेताओं ने कांग्रेस से सांठगांठ कर मुझे भाजपा से निकलवा दिया।

जनशक्ति अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बनाकर धर्म के नाम पर जोड़तोड़ नहीं करेगी

      जनशक्ति पार्टी की मुस्लिम नीति के संबंध में स्थिति स्पष्ट करते हुए सुश्री उमा भारती ने कहा कि इस पार्टी का नाम है जनशक्ति पार्टी, हमने इसमें कोई अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ या मोर्चा नहीं बनाया है ना ही बनायेंगे। हमने सबसे पहला मुस्लिम उम्मीद्वार जबलपुर से उतारा है। मेरा मानना है कि यदि कोई व्यक्ति धर्म के नाम पर अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है तो फिर देश दो हिस्सों में बंटता है। हम कहते हैं कि हम मुसलमान का ध्यान रखेंगे। लेकिन धर्म के आधार पर भेद नहीं कर सकते, इसकी हमसे अपेक्षा नहीं की जाना चाहिये। हम रोटी, रोजगार, व्यवस्था देंगे लेकिन यह देते समय हम धर्म नहीं पूछेंगे हम उसकी आवश्यकता देखेंगे।

धर्म परिवर्तन कराया तो समझ लो

      उमाश्री भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश आतंकवादियों का अभ्यारण्य बना हुआ है। सीमी के लोगों का केन्द्र बन गया है। जब मैं मुख्यमंत्री थी तो यह लोग बहुत दूर थे। स्थिति तो यह थी कि मुझे ईसाई मिशनरियों ने बुलाया था और पूछा था कि आपका हमारे विषय में क्या सोच है। मैने स्पष्ट कहा था कि अस्पताल से सेवा करो, स्कूल चलाओ हमें कोई हर्ज नहीं पर यदि एक भी धर्म परिवर्तन कराया तो समझ लो अपना बोरिया बिस्तर बांध लेना।

संघ वालो दया मत करना

      आज देश का खेत, बाजार, रोजगार सब खतरे में है, विदेशी इसे हड़प रहे हैं। इसलिये मैने रिलायंस फ्रेश पर सबसे पहला पत्थर मारा था। गरीब का रोजगार बचाना होगा। आज गाय संकट में है। मैं तो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों से कहती हूँ कि जब भाजपा हारने की स्थिति में आयेगी तो आपके पास आयेगी, आप दया मत दिखाना, दया गरीब पर, घायल पर, गाय पर, विकलांग पर दिखाई जाती है लेकिन जिन्होने सत्ता की दलाली खाई है उनका तो संहार किया जाता है।

आप दो साथ तो बाजी पलट दूंगी

      उमाश्री ने आज स्पष्ट कहा कि मैं कम उम्र की हूं, अभी मुझमें शक्ति है, इसलिये देश की नारी शक्ति मुझे आशीर्वाद दे, नौजवान बजरंग बलि बन जाओ और भ्रष्ट भाजपा कांग्रेस सरकार को उखाड़ दो। अगर अभी ताकत दोगे तो ही मैं काम कर सकूंगी। यदि 60 के बाद दोगे तो क्या फिर लंगड़ाकर घुटने के दर्द के साथ काम कराओगे। इसलिये जो करना है अगले 10 साल में कर लो। यदि मेरा साथ दे दिया तो एक महिने की बात है मैं बाजी पलट कर दिखा दूंगी और भारतीय जनशक्ति की सरकार बना दूंगी।

रमिला परमार इछावर से प्रत्याशी

      आज सभा में उमाश्री ने रमिला परमार जो पूर्व में शासकिय नौकरी में थी और उसे छोड़कर जनशक्ति में शामिल हुई थी उनके इछावर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनशक्ति पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। उमाश्री ने कहा कि जब मैं लोकसभा लड़ रही थी तब जीतने के बाद कांग्रेस को ऐसा सदमा लगा था कि एक माह तक प्रत्याशी भर्ती रहा था। यही हालत इस बार भाजपा की होने वाली है। क्योंकि भगवान भी अपने भक्तों की बेइाती नहीं होने देते। उन्होने उपस्थित जनसमुदाय से जनशक्ति पार्टी के लिये आशीर्वाद मांगा।

      आज बड़ा बाजार सभा स्थल पर धनतेरस के एक दिन पूर्व बड़ी संख्या में उमाश्री को सुनने के लिये लोग एकत्र हुए थे। उमाश्री का जुलूस कोतवाली चौराहा से प्रारंभ हुआ जो बड़ा बाजार पहुँचा। यहां कई भाजपा और कांग्रेस के नेतागण भी यहाँ दोपहर से ही डटे हुए थे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन यहाँ आये थे। उमाश्री ने कुल 35 मिनिट तक अपना भाषण बैठे हुए दिया वह अत्याधिक बीमार थीं और शरीर के एक तरफ दर्द से पीड़ित भी थीं। यहाँ सभा स्थल से सीधे वह भोपाल पहुँचते ही चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गईं।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

यदि मेरी लहर ना होती तो सीहोर विधायक तो पिछली बार ही धूल चाट गया होता-उमाश्री भारती

       उमाश्री ने कहा कि आडवाणी जी देख लो आप यदि समझते हो कि सिर्फ सत्ता का दलाल ही हेलिकाप्टर में बैठता है ऐसा नहीं है राम का लाल भी पसीने की कमाई से हेलिकाप्टर में बैठ सकता है। मैने जनता के लिये यह पार्टी बनाई है। यदि आपका भाजपा की सरकार बनाने का मन नहीं होता तो भाजपा का यहाँ का जो विधायक है वह पिछले ही चुनाव में धूल चाट गया होताआज मुझे उससे पूछना है कि 5 साल पहले तूने उमाश्री के नाम पर वोट लिये थे आज तू एक चोर के नाम परजिस पर 420 के आरोप लगे हैं उसके नाम पर वोट मांगोगे कहाँ है तुम्हारा धर्म-कर्म।

हसीब और हरपाल ठाकुर का जिला बदर, राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई

        सीहोर 25 अक्टूबर (नि.सं.)। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने जुम्मापुरा आष्टा निवासी हसीब वेग वल्द हबीब वेग और हरपाल ठाकुर वल्द कोकसिंह निवासी सुभाष नगर को जिला बदर कर दिया है। दोनों ही आदतन अपराधियों को शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक साबित होने और विधानसभा चुनाव में अपराध घटित करने की आशंका के मद्देनजर सीहोर जिले से लगे अन्य सीमावर्ती जिलों की सरहद से एक साल के लिए बाहर चले जाने के निर्देश दिए गए है। इस सिलसिले में जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

      जारी आदेश में खुलासा किया गया है कि हसीब बेग मारपीट करने का आदी है जिसके खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 341, 347, 294, 353, 506 और जा.फौ. की 323, 427, 107, 116, 151 और 110 के मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस की ओर से पेश प्रतिवेदन में साफ लिखा गया है कि यह व्यक्ति कभी भी सांप्रदायिक भावना भड़काकर फसाद के हालात पैदा कर सकता है। हमेशा कोई न कोई आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहना इसकी आदत में शामिल है जिसे देखते हुए इनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही बिल्कुल जरूरी है।

      आदेश में हरपाल ठाकुर को भी मारपीट और झगड़ा करने का आदि बताया गया है जिसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 341, 147, 294, 323, 306, 241 और जा.फौ. की धारा 151, 107, 116 के अनेकों मामले कायम हैं। पुलिस द्वारा पेश किए गए प्रतिवेदन में इसे खतरनाक किस्म का आदतन अपराधी बताया गया है। अनेक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बताते हुए उसके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई पुलिस की ओर से प्रस्तावित की गई।

      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दोनों मामलों पर संजीदा तरीके से गौर करते हुए इन व्यक्तियों के खिलाफ पहले से की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की संपूर्ण जानकारी हासिल की गई। यह यकीन होने पर कि दोनों ही व्यक्ति शांति व्यवस्था के लिए खतरा हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान इन लोगों द्वारा साम्प्रदायिक घटना या अपराध घटित किया जा सकता है।

      इन्ही सब हालातों के चलते कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पूरा इत्मीनान कर इनके खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा के तहत सीहोर जिला सहित जिले की सरहद से लगे जिलों भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, देवास, रायसेन, होशंगाबाद और हरदा की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष के लिए 48 घंटे के भीतर बाहर चले जाने के निर्देश दिए हैं।

धनतेरस पर बर्तन खरीदने वालों को मंदी होगा फायदा

      आष्टा 25 अक्टूबर (नि.प्र.)। आज से 5 दिवसीय दीपावली का पर्व शुरु हो रहा है कल धनतेरस है धनतेरस पर बर्तन, सोना-चांदी के आभूषण आदि खरीदना शुभ माना जाता है आज धनतेरस को लेकर आष्टा नगर का सराफा एवं बर्तन बाजार सजकर तैयार है कल धनतेरस पर खरीदारी करने वालों का मंदी के कारण फायदा मिलेगा क्योंकि देश में विश्वव्यापारी मंडी का पूरा असर सराफा एवं बर्तन बाजार पर भी पड़ा है तथा विभिन्न धातु के बर्तन एवं सोना चांदी के भावों में काफी मंदी आई है। विभिन्न धातुओं के बर्तनों के भावों में कमी तो आई है लेकिन दिशावर के बड़े-बड़े बर्तन व्यापारी नमे माल में मंडी के बाद भी भाव नहीं घटा रहे है।

      आज इस सम्बंध में फुरसत ने नगर के बर्तन व्यापारी कैलाश चन्द्र गोखरू, हंसकुमार वर्मा, फूलचन्द्र वर्मा, गोविन्द चन्द्र वर्मा आदि से चर्चा की तो बताया गया मंडी का असर बर्तनों पर भी  हुआ है 2-4 दिन में और असर हुआ है श्री गोखरू ने बताया कि तांबे के बर्तन पहले 400 से 410 का भाव था अब 350 से 360 का भाव है (50 से 60 रुपये की मंदी) पीतल के बर्तन के भाव पहले 300 से 320 रुपये मिले थे अब 275 से 280 के हो गये है (25 से 30 रुपये की मंडी) एल्यूमिनियम के बर्तनों पर मंदी का कोई खास असर नहीं आया है एल्यूमिनिम के बर्तन 200 रुपये के भाव है वही स्टील के बर्तन क्वालिटी के हिसाब से पहले 130 से 200 रुपये प्रतिकिलों के भाव थे। अब 150 से 175 रुपये किलो के भाव है (25 से 30 रुपये किलों की मंदी) पुराने माल में रविवार को धनतेरस हे साराफा बाजार और बर्तन बाजार सज गया है माल का स्टाक व्यापारियों ने कर लिया है तथा व्यापारियों को उम्मीद है इस वर्ष धनतेरस पर अच्छा व्यापार होगा क्योंकि पहले की अपेक्षा भाव घटे है। आज फुरसत ने सराफा व्यापारी रविन्द्र रांका, अवधनारायण सोनी से सोना चांदी के भाव तेजी मंदी के बारे में जानकारी ली तो मंदी का रूख बना हुआ है 3 दिन में सोना लगभग 1 हजार रुपये घटा (प्रति 10 ग्राम में) वहीं चांदी भी एक हजार रुपये घटी है (प्रति किलो) अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भावों में मंडी का वातावरण बना हुआ है। सराफा व्यापारी रविन्द्र रांका ने आज फुरसत को बताया कि आज 25 अक्टूबर को सोना प्रति 10 ग्राम 12 हजार 500 तथा चांदी 17400 रुपये किलो के भाव रहे। घटे भाव में भी सराफा दुकानों पर दोनों कीमती धातुओं की ग्राहकी का अभाव बना हुआ है।

कांग्रेस में नये चेहरों के लिए खुश खबरी आई (चुनाव विशेष)

      आष्टा 25 अक्टूबर (सुशील संचेती) जिन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पिछले कई चुनावों से हारती आ रही है खबर है कि कांग्रेस ऐसी लम्बे समय से हारनेवाली सीटों पर नये चेहरों को मैदान में उतारने की योजना बनाकर नये चेहरों को एक बार जीत के लिए मौका देना चाहती हैँ अगर ऐसा कांग्रेस करती है तो आष्टा विधानसभा सीट ऐसी श्रेणी में आती है क्योंकि आष्टा से कांग्रेस पिछले 4 चुनावों से हारती आ रही है।

      इस खबर के आते ही आष्टा विधानसभा सीट से जो नये चेहरे अपनी दावेदारी जी जान से कर रहे है उनके लिए निश्चित यह आई खबर दीपावली के शुभ मोहर्त में खुशी लेकर आई है लेकिन क्या आई उक्त खबर अमली जामा पहन पायेगी इसको लेकर शंका-कुशंका भी व्यक्त की जा रही है। इस खबर से निश्चित पिछले 4 चुनावों में कांग्रेस के जो उम्मीदवार हारे है जिसमें बापूलाल मालवीय और अजीतसिंह शामिल है उनको झटका लग सकता है वही नये चेहरोें के लिए जिसमें गोपालसिंह इंजीनियर, घनश्याम जांगडा, एच.आर. परमाल, बंशीलाल धनवाल, जगदीश चौहान आदि के लिए खुशखबरी किसी ना किसी के लिए हो सकती हैँ जब से म.प्र. में चुनाव की सरगर्मी शुरु हुई है तभी से लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए एक नहीं अनेको मापदण्ड कई बार बनाये हर बार नये मापदंड की खबर आई इससे ऐसा भी लगता है कि कही नये चेहरों का जो मापदण्ड चर्चा में आया है उसकी हवा नहीं निकल जाये। अभी प्रत्याशी की घोषणा हुई ही नहीं है लेकिन खबर है कि कांग्रेस का एक दावेदार गोपालसिंह इंजीनियर आष्टा क्षैत्र में ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों से मिलना जुलना जिसे जनसम्पर्क भी कह सकते है शुरु कर दिया है। गोपालसिंह का ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से मिलना कही ऐसा तो नहीं की उन्हें ऊपर से दूसरा मिल गया हो कि आप क्षेत्र देखे वही अभी अन्य दावेदार अजीत सिंह, घनश्याम जांगड़ा, एच.आर. परमाल ने हिम्मत नहीं हारी है वे भी सतत नेताओं के सम्पर्क में है तथा प्रयास में लगे है कि इस बार हमें मौका दिया जाये।

      स्मरण रहे आष्टा विधानसभा क्षेत्र पर पिछले 18 वर्षो से भाजपा का कब्जा है इस दौरान 4 बार विधानसभा के चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय, अजीतसिंह को हार का मुंह देखना पड़ा है वही 4 चुनाव से इस विधानसभा क्षेत्र से नन्दकिशोर खत्री, रंजीतसिंह गुणवान (दो बार) रघुनाथसिंह मालवीय जीते है।

      आष्टा विधानसभा सीट इस बार कांग्रेस के लिए तो प्रतिष्ठा का विषय है ही वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार के लिए तो काफी महत्वूपर्ण रूप से प्रतिष्ठा का विषय है क्योंकि वे इसी विधानसभा क्षेत्र के है और यह भी कटु सत्य है कि कांग्रेस में परमार जहां है वहां कांग्रेस के अन्य गुट दूसरी और खड़े नजर आयेंगे। अब तो देखना है कि कांग्रेस क्या नया चेहरा मैदान में उतार रही है अगर उतारती है तो किसे और जिसे उतारेगी वो क्या कमाल कमल पर कर पायेगा या फिर कमल को उखाड़ने के चक्कर में पंजा टूट जायेगा इन सब प्रश्ों के उत्तर के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा तक आष्टा को इंतजार करना पड़ेगा और सभी इंतजार कर रहे है...। 

दिन दहाड़े चलते ट्रक से दवा का कार्टून उतारा, निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, उपचार के दौरान दो की मौत,

      आष्टा 25 सितम्बर (नि.प्र.) इन्दौर भोपाल रोड पर रात के अंधेरे में तो ट्रक कटिंग की वारदाते होती रहती है जबकि रात्री में पूरे मार्ग पर पुलिस गश्त भी करती है लेकिन अगर रात को ऐसी बारदातों को करने वाले दिन दहाड़े दोपहर में ही ट्रकों के लिए तिरपाल काट कर अगर सामान उतार ले तो इसे क्या कहे कल ऐसी ही एक घटना घटी जब एक ट्रक क्रमांक एम.पी.-17 सी-5103 के रस्से काट कर अज्ञात 2 व्यक्तियों ने ट्रक पर चढकर रस्से काटे और उसमे से एक दवा का कार्टून उतारकर ले गये। उक्त घटना डोडी स्थित मिड-वे ढाबे से आष्टा के पास मार्डन डेरी के बीच घटी है। बाद में ट्रक ड्राइवर कान्ता प्रसाद आत्मज कल्लू आदिवासी उम्र 34 वर्ष टेरी मोहल्ला इलाहबाद पे आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्मरण रहे आष्टा जावर सीमा में लगने वाले इन्दौर रोड पर ट्रक कटिंग, लूट की घटना आम बात हो गई है अभी कुछ दिनों पूर्व ही अज्ञात लुटेरे एक नया ट्रेक्टर चालक को बंदी बनाकर लूटकर ले गये है। पुलिस ने लुटेरों तक आज तक नहीं पहुंचा पाई है। जावर और आष्टा के टी.आई. श्री कुशवाह एवं श्री राजपूत को रोड पर होने वाली इन वारदातों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाना पड़ेगा।

 

डोरी डालने पर विवाद हो गया

      आष्टा 25 अक्टूबर (नि.प्र.)। अरोलिया मं एक ट्रांसफार्मर की लाइन पर डाली गई कुछ किसानों की डोरी उतारने को लेकर विवाद हो गया जिसमें दो लोगों को चोट आई है जावर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

      पुलिस के अनुसार ग्राम अरोलिया की हरिजन कालोनी मं एक ट्रांसफार्मर लगा है जिसके तारों पर किसान चन्दरसिंह आदि ने अपने वैद्य कनेक् शनों की डोली डाली रखी थी कल रात्री में 8 बजे इनकी डोरिया खेंच ली जब इन लोगों को पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और विवाद हो गया जिससे फरियादी हिम्मतसिंह आत्मज गापूलाल मालवीय के जीजा चन्दरसिंह राजमल बाई को चोटे आई और जमकर विवाद हुआ। हिम्मतसिंह की रिपोर्ट पर सभी किसानों के खिलाफ जावर पुलिस ने धारा 294,323, 506 आदि धारों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी का कहना था कि उक्त डी.डी. हमारे क्षेत्र की है तुमने डोरी इस पर क्यों डाली और डोरी पर उतार दी बस इसी बात पर झगडा हो गया।

 

निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

      आष्टा 25 अक्टूबर (नि.प्र.)। 23 अक्टूबर को तहसील कार्यालय के बहार दारू के नशे में आकर गदर करने और निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ एस.डी.एम. के रीडर रामसेवक ने आष्टा थाने मे राकेश आत्मज बाबूलाल 29 वर्ष एवं किशोर दयाराम उम्र 26 वर्ष आष्टा के खिलाफ एवं इनके एक और साथी सतीश के खिलाफ आष्टा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने राकेश और किशोर के खिलाफ धारा 252,253, 294, 506 के तहत तथा सतीश के खिलाफ धारा 151 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

 

सड़क हादसे में 6 घायल

      सीहोर 25 अक्टूबर (नि.सं.) जिले के थाना मण्डी एवं जावर थाना क्षेत्र में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित रफीकगंज के पास धार निवासी शंभूलाल आ. चम्पालाल दर्जी स्वराज माजदा क्रमांक एमपी 02-3065 से भोपाल से निवार्चन की सामग्री लेकर धार जा रहा था कि जैसे ही इनकी वाहन रफीकगंज के पास पहुंची सामने से आ रही बस क्रमांक आरजे 27 पी-5675 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूव्रक चलाकर स्वराज मादा में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप स्वराज माजदा में सवार बन्नू, नंदकिशेर, करसिंह, तुलाराम एवं ड्रायवर जगदीश को चोंट आई घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल सीहोर भेजा गया। उधर जावर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुरावर में गत दिनों शाम साढ़े आठ बजे जैन बस कट्टे के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर बिजली के खम्बे से टकरा दी। परिणाम-स्वरूप सजनसिंह आ. नरवत सिंह निवासी मुरावर को चोट हो आने से अस्पताल आष्टा भेजा गया।

 

उपचार के दौरान दो की मौत

      सीहेर 25 अक्टूबर (नि.सं.) जिले के थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम रामनगर निवासी दरियाव सिंह अजा. का 22 वर्षीय पुत्र चन्दरसिंह को गत 16 अक्टूबर को एवं थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले अम्बेडकर पार्क गंज सीहोर निवासी खुमानंसिह जाटव की 16 वर्षीय पुत्री अंजू बाई को आज दोपहर में जलने के कारण चन्दर को हमीदिया अस्पताल भोपाल एवं अंजूबाई को जिला चित्सिालय सीहोर में इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।

      उधर सिद्दीकगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम कन्नौद मिर्जी में रहने वाले एक 50 वर्षीय ग्रामीण की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

      जानकारी के अनुसार सिद्दीकगंज क्षेत्र के ग्राम कन्नौद मिर्जी निवासी 50 वर्षीय बापूलाल आ. सेवाराम मालवीय गत शुक्रवार-शनिवार की रात्रि अपने खेत पर गया हुआ था। अब बापूलाल सुबह घर नहीं आया तो परिजन उसके तलाश करते हुये खेत पर पहुंचे जहां बापूलाल खेत की मेड पर मृत अवस्था में मिला। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।

 

छुरी सहित गिरफ्तार

      सीहोर 25 अक्टूबर (नि.प्र.) सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शस्त्र लेकर घूमते पाये जाने पर जावर पुलिस ने दरखेड़ा निवासी मोहन सिंह आ. नरवत सिंह मालवीय को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक छुरी जप्त की है।

 

2 जुआरी गिरफ्तार

      सीहोर 25 अक्टूबर (नि.प्र.)। नस.गंज पुलिस ने स्थानीय निवासी रघुनंदन आ. केवल, विक्की उर्फ अभिषेक आ. दिनेश को ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 465 रुपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

 

अवैध शराब सहित 3 गिरफ्तार

      सीहोर 25 अक्टूबर (नि.सं.) पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब सहित 3 लोगों को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की हैँ

      जानकारी के अनुसार अहमदपुर पुलिस नपे बिलोदिया निवासी श्याम आ. केवल, विक्की उर्फ अभिषेक आ. दिनेश को ताश पत्तों से हारजीत कर दाव लगाकर जुंआ खेलते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 456 रुपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

वोटिंग मशीन के करीब नहीं जाएं, दूर रहे मतदान कर्मी, आयोग के ताजा निर्देश

               सीहोर 25 अक्टूबर (नि.सं.) चुनावी कामकाज में निष्पक्षता को लेकर कोई अंगुली उठे इसके लिए निर्वाचन आयोग मुस्तैद है। उसकी ताजा हिदायत प्रिसाइडिंग अफसरों और अन्य मतदान कर्मचारियों के लिए है जिनकी मतदान के दौरान बार-बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वाले खंड में आवाजाही रोक दी गयी है। अलबत्ता, वोटर की किसी अडचन को दूर करने के लिए कार्ड बोर्ड के डमी मॉडल से मतदान वाले हिस्से के बाहर उसे ये कर्मचारी समझाइश दे सकेंगे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी.आहूजा द्वारा इस आशय की जानकारी गत दिवस आयोजित राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी जा चुकी है।

      चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि मतदान केन्द्र पर इस काम से जुड़े अमले के कदाचरण की किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेकर सटीक जांच होगी और इसकी रिपोर्ट तत्काल उसे की जाएगी। आयोग संबंधित के खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं करेगा। प्रेक्षकों को इस बारे में किसी भी शिकायत या आरोप को पूरी तवज्जो देकर तत्काल जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रिसाइडिंग अफसरों को उनकी ट्रेनिंग के दौरान इस बारे में भलीभांति बताया जाएगा। मतदान दलों को केन्द्रों की तरफ रवानगी के वक्त भी इस निर्देश की एक प्रति उनके किट में अन्य दस्तावेजों के साथ रखी जाएगी। आयोग ने इस ताजा निर्देश के बारे में सभी राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को भी जानकारी देने के लिए कहा है।

      आयोग के ध्यान में लाया गया है कि कुछ मतदान अधिकारी और स्टॉफ कर्मी मतदान के वक्त मतदान खंड में बार-बार जाकर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल की समझाइश देते हैं। इसके चलते राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों के मतदान एजेंटों द्वारा मतदान कर्मियों की निष्पक्षता पर आरोप लगाने की संभावना पैदा होती है। ऐसी किसी भी शिकायत की गुंजाइश को खत्म करने के लिए कार्डबोर्ड डमी के इस्तेमाल की हिदायत दी गई है।

      निर्देश के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन इकाई का छपे हुए नमूने वाला वास्तविक आकार का कार्डबोर्ड सभी प्रिसाइडिंग अफसरों को मतदान केन्द्र जाते वक्त देंगे। इस बारे में साफ किया गया है कि इस नमूने की छपाई में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इसमें सिर्फ नकली (डमी) नाम और नकली चुनाव चिंह ही हाें जो कि इस्तेमाल में नहीं है। इसे रंगीन तौर पर छापा जाएगा ताकि नीला बटन और हरी तथा लाल लाईट स्पष्टत: दिखें।

      मतदान के दौरान यदि कोई मतदाता मशीन के इस्तेमाल में असमर्थता व्यक्त करते हुए मदद मांगे तो प्रिसांइडिंग अफसर उसे कार्डबोर्ड मॉडल के जरिए इस प्रयिा की जानकारी इस तरह दे सकेंगे कि वोटर की समझ में आ जाए कि वोटिंग का तरीका क्या है। यह काम सिर्फ मतदान खंड के बाहर और एजेंटों की मौजूदगी में ही किया जाएगा। 

             यह भी साफ किया गया है कि कोई मतदाता शरारत करते हुए वास्तविक वोटिंग मशीन पर कोई काग्रज या टेप को चुनाव चिंह, नाम और बेलट बटन पर न लगा दे, इसका जायजा प्रिसाइडिंग अफसर वक्त-वक्त पर बेलट यूनिट का निरीक्षण करके ले सकेंगे। लेकिन यह निरीक्षण इसकी जरूरत बताते हुए पोलिंग एजेंटों की तात्कालिक मौजूदगी में ही किया जा सकेगा।