आष्टा 26 मई (नि.सं.)। सिध्दिकगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम छोटी कुरली से दो दिन पूर्व ग्राम के ज्ञान सिंह पुत्र रामप्रसाद प्रजापति के 12 वर्ष के पुत्र राकेश प्रजापति को कोई अज्ञात दिन में घर से उस वक्त ले गया जब घर में उसकी बहन अरुणा अकेली थी तथा माता-पिता जंगल में ईंट बनाने गये हुए थे।
जब बालक उस दिन घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने गुम इंसान कायम कर खोज प्रारंभ की। इधर कल सूचना मिली की छोटी कुरली के जंगल में झाड़ियों से किसी बालक की लाश पड़ी है। परिजन, पुलिस और अनेको लोग जंगल में पहुँचे तो लाश की शिनाख्त बालक राकेश प्रजापति के रुप में की गई।
बालक की निर्ममता पूर्वक पत्थरों से मुँह और पैर कुचल कर हत्या की गई ऐसा पाया गया। लाश का पंचनामा बनाकर पीएम के लिये आष्टा लाया गया लेकिन आष्टा से आज उक्त लाश को पीएम के लिये आज भोपाल भेजा गया है। वहीं सिध्दिकगंज पुलिस ने अभी अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन शुरु तो कर दी है लेकिन किसी भी प्रकार का सुराग नहीं लगा है। वहीं परिजन इतने सदमें में हैं कि पुलिस अभी उनसे चर्चा नहीं कर पा रही है। थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डे ने बताया कि परिजन सदमें में है। वे सदमे से उभर आयें तब उनसे चर्चा कर किसी दिशा की और बढ़ा जा सकेगा।
Tuesday, May 27, 2008
जनता की मांग पर श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की
सीहोर चर्च ग्राउंड पर स्टेडियम और शहर के लिए 50 लाख का स्पेशल पैकेज मंजूर
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सीहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम श्यामपुर में अपने आगमन पर हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों की पूरेजोर मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लोकतंत्र का मुख्यमंत्री हूं और जैसी जनता की मांग होगी, वैसा ही काम भी मुझे करना ही पड़ेगा । उन्होंने दोराहा में टप्पा यथावत रखने की भी बात कही । श्री चौहान ने सीहोर में चर्च ग्रांउड पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा कर खेल प्रेमियों को खुशी प्रदान की वहीं शहर में नाली और सीसी रोड निर्माण हेतू 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज भी स्वीकृत कर शहर के विकास को बढ़ावा दिया । इसके अलावा आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर विधान सभा क्षैत्र की अनेक मांगो को स्वीकृति प्रदान की जिसमें दोराहा बायपास रोड निर्माण एवं स्कूलों का हाईस्कूल से हायर सेकेण्ड्री और मिडिल से हाईस्कूल उन्नयन समेत कई ग्रामों में स्टापडेम व बैराज निर्माण आदि को भी स्वीकृत कर दिया है।
आज श्यामपुर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जब हजारो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा की आप दोराहा और श्यामपुर में किसे तहसील बनाना चाहते हो तो सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा श्याम पुर को। तब मुख्यमंत्री ने श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की और कहा कि दोराहा की व्यवस्था यथावत रहेगी, वहां पर टप्पा बना रहेगा । जिस पर पूरी सभा में करतल ध्वनि गूंज उठी । सभी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिन्दाबाद के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक रमेश सक्सेना की मांग पर पीलूखेड़ी व चांदबड़ जागीर में नई विद्युत डीसी बनाने तथा हाईस्कूल निपानियाकलां, कन्या हाईस्कूल दोराहा और सीहोर कस्तूरबा कन्या हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेण्ड्री करने की भी घोषणा की । उन्होंने इसके साथ ही सीहोर में पेन्शनरों के लिए पेन्शनर भवन, झरखेड़ा एवं खंडवा में हायरसेकेण्ड्री भवन, अहमदपुर व श्यामपुर में पशु चिकित्सालय भवन की भी मंजूरी दी। श्री चौहान ने आछारोई, अहमदपुर, बरखेड़ा हसन, दोराहा, सोनकच्छ और हिंगौनी में 3 15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमवीए करने तथा भवन विहीन ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवन बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम बरखेड़ा खरेंट, सुआखेड़ी, नाईहेड़ी, देहरी, सेमरादांगी, से बड़वेली-अतरालिया पहुंच मार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की । श्री चौहान ने ग्राम सुआखेड़ी, पाटन, बरखेड़ा खरेंट, बैरागढ खुमान, हसनपुर तिनोनिया, पीलू खेड़ी, बांसिया, कचनारिया, खजूनियाकलां, जानपुर बावडिया, छतरपुरा, चांदबड़ जागीर, सिराडी, मगरखेड़ा, सीलखेड़ा, गढी बगराज, मगरदा ग्रामों की मिडिल शालाओं का उन्नयन कर हाईस्कूल करने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने दोराहा में अस्पताल निर्माण, टप्पा भवन निर्माण, पशु चिकित्सालय भवन निर्माण, कन्या हाईस्कूल को हायर सेके ण्ड्री में उन्नयन की स्वीकृति प्रदान की ।
अपने सम्बोधन में श्री चौहान ने कहा कि श्यामपुर वालो ने मेरा पगड़ी बांधकर सम्मान किया है, पगड़ी बांधकर सम्मान करना बड़ी बात है, इसके लिए मै अपने रक्त की अंतिम बूंद तक दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि जनता ही मेरी जिन्दगी है और मैं अपनी जिन्दगी से दूर नही रह सकता इसलिए हमेशा जनता के बीच ही रहता हूं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब खेत में टयूबवेल लगाने पर 50 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा मोटर पम्प पर भी इतनी ही राशि दी जाएगी । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह ने भी संबोधित कर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा क्षैत्र के विकास के लिए की गई मांग का पूरा समर्थन किया । विधायक रमेश सक्सेना ने इस मौके पर एक शानदार सम्मान पत्र का वाचन कर मुख्यमंत्री को भेंट किया । विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष सहयोग से भी आज सीहोर विधानसभा में विकास कार्यो की राशि का आंकड़ा डेढ़ अरब की राशि को छू सका है जो हमारे लिए अकल्पनीय था । श्री सक्सेना ने श्री चौहान के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस गति से विकास कार्य किए है । और जनहित की योजनाएं लागू की है। उससे समाज का हर तबका और वर्ग लाभान्वित हुआ है । श्री सक्सेना ने आगामी चुनाव के पश्चात पुन: श्रीचौहान के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया । इस अवसर पर अतिथि के रूप मे मार्केटिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, भंडार गृह निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक नेतागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को रैली की शक्ल में बैण्डबाजो के साथ सभा स्थल तक लाया गया । भव्य स्वागत के साथ मुख्यमत्रंी का मंडी अध्यक्ष कालूराम व मित्रगणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए और उन्होंने सभी की मेहनत की सराहना की । कार्यक्रम के संचालन डा. रमेश श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन श्यामपुर मंडल महामंत्री राधेश्याम शर्मा ने किया ।
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सीहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम श्यामपुर में अपने आगमन पर हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों की पूरेजोर मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लोकतंत्र का मुख्यमंत्री हूं और जैसी जनता की मांग होगी, वैसा ही काम भी मुझे करना ही पड़ेगा । उन्होंने दोराहा में टप्पा यथावत रखने की भी बात कही । श्री चौहान ने सीहोर में चर्च ग्रांउड पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा कर खेल प्रेमियों को खुशी प्रदान की वहीं शहर में नाली और सीसी रोड निर्माण हेतू 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज भी स्वीकृत कर शहर के विकास को बढ़ावा दिया । इसके अलावा आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर विधान सभा क्षैत्र की अनेक मांगो को स्वीकृति प्रदान की जिसमें दोराहा बायपास रोड निर्माण एवं स्कूलों का हाईस्कूल से हायर सेकेण्ड्री और मिडिल से हाईस्कूल उन्नयन समेत कई ग्रामों में स्टापडेम व बैराज निर्माण आदि को भी स्वीकृत कर दिया है।
आज श्यामपुर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जब हजारो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा की आप दोराहा और श्यामपुर में किसे तहसील बनाना चाहते हो तो सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा श्याम पुर को। तब मुख्यमंत्री ने श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की और कहा कि दोराहा की व्यवस्था यथावत रहेगी, वहां पर टप्पा बना रहेगा । जिस पर पूरी सभा में करतल ध्वनि गूंज उठी । सभी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिन्दाबाद के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक रमेश सक्सेना की मांग पर पीलूखेड़ी व चांदबड़ जागीर में नई विद्युत डीसी बनाने तथा हाईस्कूल निपानियाकलां, कन्या हाईस्कूल दोराहा और सीहोर कस्तूरबा कन्या हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेण्ड्री करने की भी घोषणा की । उन्होंने इसके साथ ही सीहोर में पेन्शनरों के लिए पेन्शनर भवन, झरखेड़ा एवं खंडवा में हायरसेकेण्ड्री भवन, अहमदपुर व श्यामपुर में पशु चिकित्सालय भवन की भी मंजूरी दी। श्री चौहान ने आछारोई, अहमदपुर, बरखेड़ा हसन, दोराहा, सोनकच्छ और हिंगौनी में 3 15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमवीए करने तथा भवन विहीन ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवन बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम बरखेड़ा खरेंट, सुआखेड़ी, नाईहेड़ी, देहरी, सेमरादांगी, से बड़वेली-अतरालिया पहुंच मार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की । श्री चौहान ने ग्राम सुआखेड़ी, पाटन, बरखेड़ा खरेंट, बैरागढ खुमान, हसनपुर तिनोनिया, पीलू खेड़ी, बांसिया, कचनारिया, खजूनियाकलां, जानपुर बावडिया, छतरपुरा, चांदबड़ जागीर, सिराडी, मगरखेड़ा, सीलखेड़ा, गढी बगराज, मगरदा ग्रामों की मिडिल शालाओं का उन्नयन कर हाईस्कूल करने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने दोराहा में अस्पताल निर्माण, टप्पा भवन निर्माण, पशु चिकित्सालय भवन निर्माण, कन्या हाईस्कूल को हायर सेके ण्ड्री में उन्नयन की स्वीकृति प्रदान की ।
अपने सम्बोधन में श्री चौहान ने कहा कि श्यामपुर वालो ने मेरा पगड़ी बांधकर सम्मान किया है, पगड़ी बांधकर सम्मान करना बड़ी बात है, इसके लिए मै अपने रक्त की अंतिम बूंद तक दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि जनता ही मेरी जिन्दगी है और मैं अपनी जिन्दगी से दूर नही रह सकता इसलिए हमेशा जनता के बीच ही रहता हूं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब खेत में टयूबवेल लगाने पर 50 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा मोटर पम्प पर भी इतनी ही राशि दी जाएगी । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह ने भी संबोधित कर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा क्षैत्र के विकास के लिए की गई मांग का पूरा समर्थन किया । विधायक रमेश सक्सेना ने इस मौके पर एक शानदार सम्मान पत्र का वाचन कर मुख्यमंत्री को भेंट किया । विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष सहयोग से भी आज सीहोर विधानसभा में विकास कार्यो की राशि का आंकड़ा डेढ़ अरब की राशि को छू सका है जो हमारे लिए अकल्पनीय था । श्री सक्सेना ने श्री चौहान के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस गति से विकास कार्य किए है । और जनहित की योजनाएं लागू की है। उससे समाज का हर तबका और वर्ग लाभान्वित हुआ है । श्री सक्सेना ने आगामी चुनाव के पश्चात पुन: श्रीचौहान के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया । इस अवसर पर अतिथि के रूप मे मार्केटिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, भंडार गृह निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक नेतागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को रैली की शक्ल में बैण्डबाजो के साथ सभा स्थल तक लाया गया । भव्य स्वागत के साथ मुख्यमत्रंी का मंडी अध्यक्ष कालूराम व मित्रगणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए और उन्होंने सभी की मेहनत की सराहना की । कार्यक्रम के संचालन डा. रमेश श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन श्यामपुर मंडल महामंत्री राधेश्याम शर्मा ने किया ।
सीहोर में : चर्च ग्राउंड पर स्टेडियम निर्माण और 50 लाख का स्पेशल पैकेज मिला
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज श्यामपुर आगमन पर सीहोर के चर्च ग्राउंड पर स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति देने और शहर के वार्डो में नाली एवं सीसी रोड निर्माण हेतू 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृति करने पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया एवं साथी पार्षदो ने मुख्यमंत्री एवं विधायक रमेश सक्सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।
भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया एवं नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर शहर में नगर पालिका द्वारा भाजपा समर्थित वार्डो में काम नही कराने तथा भेदभाव करने की बात कहते हुए उनसे स्पेशल पैकेज की मांग की, जिस पर श्री चौहान ने शहर में नाली एवं सीसी रोड निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया । श्री चौहान ने खेलप्रेमियों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए स्टेडियम निर्माण की भी स्वीकृति दी । इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को हार्दिक धन्यवाद देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत समाधिया, नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदया, पार्षद रामचंद्र पटेल, माखन परमार, प्रदीप गौतम, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रमुख रूप से शामिल है ।
भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया एवं नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर शहर में नगर पालिका द्वारा भाजपा समर्थित वार्डो में काम नही कराने तथा भेदभाव करने की बात कहते हुए उनसे स्पेशल पैकेज की मांग की, जिस पर श्री चौहान ने शहर में नाली एवं सीसी रोड निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया । श्री चौहान ने खेलप्रेमियों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए स्टेडियम निर्माण की भी स्वीकृति दी । इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को हार्दिक धन्यवाद देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत समाधिया, नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदया, पार्षद रामचंद्र पटेल, माखन परमार, प्रदीप गौतम, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रमुख रूप से शामिल है ।
जब अजीज कुरैशी बोले में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
सीहोर। 22 मई को ब्लाक कांग्रेस का भाजपा के विरोध में स्थानीय कोतवाली चौराहा पर धरना आयोजित किया गया था। धरने का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने यहाँ अचानक एक नई बात करते हुए सबको सन्न कर दिया। मिंदी ने कहा कि हम सभी स्थानीय कांग्रेसजन 12 महिने जनता की सेवा के साथ ही दुख दर्द में भी शामिल रहते हैं जब चुनाव का समय आता है तो जिनको सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी की समस्याओं की जानकारी नहीं होती, जिन्हे इन क्षेत्रों में याद नहीं आती उन्हे टिकिट दे दिया जाता है। अरोरा ने कहा कि रेल में सफर कर रहे यात्री की सीट जो रिजर्व रहती है उस पर अन्य यात्री को एक कोने में जरा सी जगह बैठने की नहीं देता और यहाँ तो पूरी ही सीट दे दी जाती है....। इस प्रकार सभी कांग्रेसियों की खुली सहमति देखकर अचानक अजीज कुरैशी ने कहा कि जिले से मैं चुनाव नहीं लडूंगा और आपकी इस मांग का पूरी ताकत से दिल्ली तक साथ दूंगा। अब देखते हैं चुनाव के समय कुरैशी अपनी बात पर कितने कायम रहते हैं...।
अज्ञात कारणों से युवक की मौत
इछावर 26 मई (नि.सं.)। चिकित्सालय इछावर में उपचार हेतु लाये गये एक ग्रामीण युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिकारपुर निवासी 22 वर्षीय राकेश पुत्र गेंदालाल सपेरा रविवार को अपनी पत्नि के साथ इछावर तरफ आ रहा था तभी भाऊखेड़ी जोड़ के समीप अचानक सीने में दर्द होने से वह आम के पेड़ से नीचे बैठ गया जिसे पत्नि व परिजनों द्वारा उपचार हेतु चिकित्सालय इछावर लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्राला चालक घायल
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। बीती रात इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर ट्राला एवं मीनी ट्रक के मध्य हुई टक्कर में ट्राला चालक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार ट्राला एमपी 04 बीयू 7830 का चालक गोविन्द चौहान बीती रात अपने वाहन को लेकर मण्डीदीप की और जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित सेमलीवारी के समीप मीनी ट्रक एमपी 06 ई 3614 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्राला में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें ट्राला चालक भी घायल हो गया।
डाक्टर से अभद्र व्यवहार करने वाले को चिकित्सक ने सबक सिखाया
आष्टा 26 मई (नि.सं.)। सिविल अस्पताल आष्टा में आज पदस्थ चिकित्सक श्री अंसारी जो की आज अदालत पेशी में जाने वाले थे लेकिन अस्पताल में डाक्टरों की कमी एवं मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए मरीजों को देखने के लिये अपने कक्ष में बैठ गये। उनके बैठते ही बड़ी संख्या में मरीज उन्हे दिखाने कक्ष में पहुँचे। हर कोई चाहता था कि उन्हे पहले देखे। तब चिकित्सक ने सभी मरीजों की ओपीडी पर्ची एकत्रित कर ली तथा एक-एक को नाम लेकर बुलाकर देखने लगे। तभी एक मरीज जो उल्टी-दस्त से परेशान था उसने निवेदन किया कि उसे पहले देख लिया जाये उसकी बीमारी को देखते हुए डाक्टर ने पहले उसे देख लिया। तभी एक मरीज जिसका नाम हमीद बताया जाता है, ने चिकित्सक से निवेदन किया की मुझे भी पहले देखो, एवं इसके साथ आये दो युवक डाक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे तब डाक्टर ने इन अभद्र व्यवहार करने वालों को उनकी ही भाषा में सबक सिखाया तथा मरीज के साथ आये इन परिजनों की एसडीएम आष्टा से शिकायत की। स्मरण रहे इन दिनों आष्टा अस्पताल में गर्मी के कारण होने वाली मौसमी बीमारियों के मरीजों की एक और जहाँ काफी संख्या आ रही है वहीं अस्पताल में लगभग 4 चिकित्सक विभिन्न कारणों से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। एक महिला चिकित्सक जिनका नाम अंजना सिंह है, वो अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी का आवेदन देकर गई थीं, लेकिन आज तक नहीं लौटी। इस संबंध में आश्चर्य इस बात का है कि रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष एसडीएम रश्मि एवं जिला चिकित्सा अधिकारी ने आज तक इस अनुपस्थित चिकित्सक के साथ कोई कार्यवाही नहीं की।
बबूल से भरा ट्रक जप्त
आष्टा 26 मई (नि.प्र.)। वन परिक्षैत्राधिकारी आष्टा ए.के.एस.सेंगर के निर्देशन में मदनलाल मलोठिया वनपाल सैयद मुर्तजा हुसैन वनपाल, घनश्याम पाण्डेय, कैलाश वर्मा, महेश परमार इत्यादि बन कर्मियों ने ग्राम कु रावर तह. आष्टा से गीली बबूल गोल लकड़ी भरकर लाते ट्रक क्रमांक एमपी-13ई-0426 को जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया । उक्त ट्रक ट्रक मालिक मुश्ताक आ. लतीफ खां निवासी हाटपिपल्या स्वयं चला रहे थे । जिनसे मौके पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास उक्त बबूल लकड़ी की कोई टीपी इत्यादि नही है मैं उक्त लकड़ी चोरी से देवास ले जा रहा था मौके पर ट्रक बबूल लकड़ी से लगभग आधा भरा पाया गया जिसे जप्त कर आष्टा डिपो में खड़ा कराया गया । इसी प्रकार 22 मई,08 को आर.एन.एस.नागर वनपाल, रमेश खरे वनरक्षक, प्रमोद घुरे, कैलाश किरार, महेश परमार इत्यादि वन कर्मचारियों ने ग्राम जताखेड़ा निवासी मांगीलाल आ. जोरावर सिंह सुतार के मकान पर छापा मारकर लगभग 10,000 रुपये मूल्य की सागौन ईमारती लकड़ी जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया गया उक्त दोनो प्रकरणों में विवेचना की जा रही है इसी प्रकार पूर्व में दो टै्रक्टर ट्रालियां आम लकड़ी से भरी हुई जप्त की गई थी इस प्रकार वन विभाग द्वारा की गयी उक्त कार्य.से लकड़ी चोरो में हड़क म्प व्याप्त है ।
राजकुमार गुप्ता के शीध्र स्वास्थ्य होने की कामना
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। भाजपा जिला उपा. राजकुमार गुप्ता के शीध्र अस्वस्थ होने पर भोपाल मेमोरियल हास्पिटल करोद भोपाल में भर्ती कराया गया है । आप कुछ दिनों पूर्व बाहर घुमने गये थे जब भी आपका स्वास्थ्य खराब हो गया था आपको वहां पर ही हास्पिटल में भर्ती कराया गया था करोद अस्पताल मेें आपका इलाज चल रहा है । आपके शीध्र स्वस्थ होने की कामना भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, उपा. सीताराम यादव, प्रकाश व्यास काका, राजेश राठोर, नरेश मेवाडा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, गिरधर कुईया, ओम शर्मा, शेरसिंह राजपूत, अजय दिनकर, अखिलेश चौरसिया, सुरेन्द्र राठौर, राजू सिकरवार, आकाश सक्सेना, राज अग्रवाल ने शीध्र स्वास्थ्य होने की कामना की है ।
अब भी मौका है फोटो खिंचवा लो, गलत हो तो सुधरा लो
आष्टा 26 मई (नि.सं.)। निर्वाचन आयोग भरपूर प्रयास में लगा है कि देश के सभी मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र बन जाये और मतदाता सूची में उनके नाम के स्थान पर फोटो भी लग जायें लेकिन इस कार्य में मतदाताओं का उतना सहयोग रुचि नजर नहीं आ रही है, जितनी आना चाहिये। इसी कड़ी में अब निर्वाचन आयोग ने एक और मौका मतदाताओं को दिया है कि जिनके नाम नहीं जुड़े हैं। जुड़वा लो, फोटो नहीं खिंचे हो तो खिंचवा लो और जिनके कार्ड में कोई गलती हो तो अभी सुधरवा लो प्रत्येक मतदान केन्द्र पर यह सब कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में कल कलेक्टर कार्यालय में बैठक हुई है। बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी नगर अध्यक्ष संतोष झंवर ने उन सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुँचे और फोटो नहीं खिंचा हो तो खिंचवा लें वहीं भाजपा नेताओं ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे भी मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे मतदान केन्द्र पर ले जायें और फोटो खिंचवाकर नाम जुड़वायें।
हाट बाजार में मनमोहनसिंह की तथा अटल जी की दुकान लगेगी
आष्टा 26 मई (नि.प्र.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आगामी साप्ताहिक हाट के दिन अनोखी छटा नागरिकों को देखने को मिलेगी, इस दिन एक तरफ मंहगे सामानो की वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दुकान लग रही है । तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की दुकान लगेगी । आम ग्राहको से अनुरोध है कि दोनो दुकानों पर जाकर समक्ष में मंहगाई का विकराल रूप साक्षात देखा जा सकता है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोड के निर्देश पर सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह की कांग्रेस की मंहगाई वाली यूपीए सरकार के विरूद्व मनमोहन की मंहगे सामानों की दुकान बुधवार हाट बाजार के दिन लग रही है । और दूसरी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की एनडए की दुकान लगाई जाएगी । जिसमें आम नागरिक और किसानों को बतलाया जाएगा कि कांग्रेस सरकार ने किस प्रकार से पूरे भारत के गरीबों के नीचे दबा दिया है । कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री बयान देते है कि देश के गरीब लोग अब ज्यादा खाना खाने लगे है । शायद इसलिए उन पर रोक लगाने के लिए मंहगाई बढ़ाई जा रही है । 60 साल तक देश को कांग्रेस ने खाया, इसका हिसाब कौन पूछेगा। इन सब बातों की पोल खोलने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल एक दिवसीय किराना दुकान हाट में लगा रहा है । विशेष ध्यान रखें की मनमोहन सिंह की दुकान पर आज नगद कल उधार का नियम लागू रहेगा । उक्त आशय की विज्ञप्ति भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कालू भट्ट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है । दुकानो पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)