Friday, April 25, 2008

अब वो जनरेटर का किस्सा है कि थमने का नाम नहीं ले रहा (खबर ही तो है..)

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका ने 8-10 जनरेटर खरीदे हैं ? क्या आपको विश्वास हो रहा है इस बात पर ? नहीं ना लेकिन क्या करें नगर के चौराहों पर लम्बे समय से जब से जल संकट छाया है तभी से यह जनरेटर का किस्सा आम होता जा रहा है। कहा जाता है कि अचानक नगर पालिका ने अपने किराये वाली पध्दति को त्यागकर अब सीधे जनरेटर खरीद लिये जाने का नया फार्मूला उपयोग किया है। लेकिन इसमें चर्चा जैसा क्या है ? यही सोच रहे होंगे आप अरे भाई इसमें चर्चा का विषय और क्या हो सकता है सिवाय इसके कि इसके ठेकेदार से लेकर जनरेटर की गुणवत्ता और क्या वह नये हैं या पुराने-सुराने हैं यह बात हो। बस यही चर्चाएं आम हो रही हैं। अब जो भी नगर पालिका चाहे तो इसको स्पष्ट कर सकती है। या फिर चाहे तो छोड़ नगर में तो वैसे भी चर्चाएं होती रहती हैं कब तक ध्यान देगी बेचारी नगर पालिका।
अबके एक नया काम हो गया है। बिल्कुल नया। यह ठीक वैसे ही है जैसे नगर में नर्वदा का पानी आ जाये तो बेचारी नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं की आंखो से तो आंसू ही छलक आयेंगे मारे खुशी के (अरे भाई सारे पानी संबंधी ठेके जो बंद हो जायेंगे)। असल में पूर्व हमेशा जब भी जल संकट आता था तो तरह-तरह के नये-नये साधन खोलकर एक पिटारा लाता था जिसमें तरह-तरह के ठेके होते थे, तरह-तरह के काम होते थे, इस पिटारे में कई लोगों को अपनी-अपनी पसंद के काम सामान मिल जाते थे ।
इन्ही कामों एक काम होता था जनरेटर का। भाई जल संकट के साथ ही चूंकि बिजली का संकट भी खड़ा हो जाता है इसलिये कुछ नेताजी जनरेटर का ठेका ले लेते थे जो नगर पालिका के लिये काहिरी-खारपा डाल पर डीजल जलाता था और रुपयों के बंडल के बंडल खत्म हो जाते थे, डीजल के कारण। गत वर्षों में ऐसा ही होता था और जनरेटर के मूल्य से कई गुना अधिक किराया नगर पालिका का लग जाता था। लेकिन इस बार बिल्कुल नया काम हो गया। हालांकि नगर के एकमात्र स्थानीय दैनिक अखबार में इसको लेकर किसी तरह की निविदा आदि प्रकाशित नहीं हुई थी, हो सकता इसके लिये किसी भी तरह की निविदा प्रकाशित ही नहीं हुई हो अथवा फिर किसी पसंदीदा साप्ताहिक अखबार में उसे प्रकाशित कराया गया हो। लेकिन हाँ इस वर्ष नगर पालिका में कुछ जनरेटर खरीद लिये जाने की चर्चाएं आम हैं। लोग तो सीहोर टाकीज के पास एक दुकान का नाम भी ले-लेकर कह रहे हैं कि वहीं से यह जनरेटर जुगाड़ किये गये हैं। अफवाहों के इस शहर में आखिर किसे समझाया जाये और कुछ कहा जाये यहाँ सिर्फ चुपचाप हर रोज नई अफवाहे सुनना पड़ती हैं।
नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं के सबसे पसंदीदा ठेकेदार के नाम को लेकर नगर के चौराहों पर चर्चा है कि उन्होने कुछ यही कोई 8-10 जनरेटर नगर पालिका में दिये हैं लेकिन चर्चा इसके साथ यह है कि उन्होने पुराने-सुराने जनरेटर पर रंग करवाकर ग्रीस-आईल कराकर उन्हे सौंप दिया है। बताईये आप क्या ऐसा भी हो सकता है लेकिन अफवाहों का क्या किया जा सकता है। नगर सीहोर अफवाहों का शहर है और अफवाहें तो यहाँ सुबह से शाम तक तरह-तरह की उड़ती रहती हैं। जनरेटर को पुतवाकर बेच देने की यह अफवाह वाकई थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग इसके साथ तरह-तरह के किस्से और जोड़ने लगे हैं। कोई कहता है कि यह जानबूझकर खरीदे गये हैं कोई कहता है कि यह जानबूझकर एक ही स्थान लाकर पटक दिये गये हैं। फुरसत सूत्रों का इस संबंध में बस इतना ही कहना है कि कुछ जनरेटर करीब 3-4 एक साथ अधिग्रहित किये गये एक निजी नलकूप पर रख दिये गये हैं जहाँ सिर्फ एक ही आवश्यकता है वहाँ आखिर 3 क्यों रखे गये हैं इसमें जरुर कुछ गाला हो सकता है। क्योंकि अन्य जगह भी इनका उपयोग हो सकता है लेकिन यहीं यह रखे गये हैं और अलग ढंग से उपयोग भी हो रहे हैं। अधिग्रहित स्थानों पर कितनी बिजली जा रही है और कितना डीजल यह जनरेटर पी रहे हैं और कितना कागजों पर अंकित हो रहा है इसकी जांच करने की आवश्यकता है। क्योंकि एक ही जगह रखे तीन जनरेटर ने भी अब अपने किस्से बनाना शुरु कर दिये हैं। इनको लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें नगर के चौराहों पर रहने लगी है कि आखिर उन्हे उसी जगह पर क्यों रखा गया है ?
पढिये नगर पालिका से संबंधित कुछ अन्य रोचक खबरें
1. जबरन दिये हाथ खर्चे के 38 हजार
2। .....वो एकदम भागा

गर्मी में चोर पंखा ले उड़े सीहोर के चोर, दो लोहे के पलंग भी ले गये

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। यूँ तो गर्मी का मौसम है और गर्मी के कारण अक्सर रात-रात भर लोग जागते रहते हें लेकिन इसके बावजूद चोर अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। कल रात उन्होने एक घर से एक पंखा चोरी कर लिया है। पंखे सहित वह दो पलंग भी ले उड़े। सूने घर में घुसे इन चोरों ने दरवाजा नहीं खुलने पर उसे उखाड़ ही दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साल्वेंट कालोनी गणेश मंदिर सड़क पर श्रमिक घनश्याम यादव के घर में कल रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। कल घनश्याम कहीं बाहर एक विवाह समारोह में गया हुआ था इसी दौरान सुनसान घर का लाभ उठाकर चोरों ने अपना कमाल दिखा गया। उन्होने लोहे की एक राड से इस सुनसान घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन जब यह खुल नहीं सका तो उन्होने दरवाजा ही उखाड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसकर उन्होने यहाँ रखे दो लोहे के पलंग सहित गद्दे के नीचे रखे 400 रुपये व 90 रुपये की चिल्लर कुल 490 रुपये गायब कर लिये।
गर्मी के मौसम में वह यहीं रखे पंखे को भी नहीं छोड़ना चाहते थे। अपने साथ रवि कम्पनी का काले रंग का पंखा भी ले उड़े। इतना ही नहीं प्लास्टिक का एक स्टूल, एक नूतन स्टोप व कुछ अन्य फर्नीचर तक गायब है। घनश्याम ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस दिनभर यहाँ जांच करने नहीं आई। ना ही श्वान लेकर वह पहुँची। एफआईआर भी नहीं काटी गई है। इतने वजनदार सामान कैसे चोर ले गये यह आश्चर्य का विषय है।

समर्थन मूल्य से कम बिक रहे गेहूँ की सीहोर में जांच की

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति में लगातार समर्थन मूल्य से कम भाव गेहूँ की बिक्री ने भोपाल तक में मामला उठा दिया है। जहाँ सरकारी लाल गेहूँ तक इतना सस्ता नहीं बिक रहा है वहीं आखिर यह कैसे हो रहा है कि सीहोर के किसानाें द्वारा उगाया गया गेहूँ समर्थन मूल्य से भी कम भाव में बिक रहा है ? जब बात भोपाल उच्चस्थ अधिकारियों को पता चली तो वह सीहोर मण्डी में जांच करने के लिये आये। यहाँ बड़े अधिकारी से हड़कंप सा मच गया। सारी अव्यवस्थाओं की तरफ जहाँ अधिकारी ने ध्यान दिया वहीं कम मूल्य पर बिक रहे गेहूँ की जानकारी ली। उन्होने संबंधित व्यापारी से जबाव तलब किया कि आखिर वह कौन सा कारण है जो समर्थन मूल्य से भी कम भाव में गेहूँ खरीदा गया है।
फुरसत सूत्र बताते हैं कि जिन दुकानदारों ने कम भाव पर गेहूँ खरीदा था उन्होने 1025 से लेकर 1050 तक के भाव गेहूँ ले लिया था जबकि इस बार समर्थन मूल्य आशातीत बढ़ा दिया गया है यह 1100 रुपये हो गया है। संबंधित व्यापारी ने इसका जबाव देते हुए लिखा है कि जो गेहूँ उन्होने खरीदा है वह गुणवत्ता हीन है और खराब है, जिसकी जांच अधिकारी भी स्वयं कर सकते हैं। उसे खरीदकर एक तरह से किसान का हित ही किया गया है। इस जबाव से हालांकि अधिकारी संतुष्ट हो गये हैं लेकिन उन्होने सख्त निर्देश दिये हैं कि गेहूँ समर्थन मूल्य पर या अधिक भाव में बिके इसके लगातार प्रयास किये जायें।
आज कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति के अनुसार कुल 7 हजार 683 क्विंटल अनाज की आवक हुई जिसमें गेहूँ सर्वाधिक 6527 क्विंटल था। इसके अलावा चना देशी 549, चना काबली 57, सोयाबीन पीला 466, राई 60, मसूर 16, मक्का 4, धनिया 1, अलसी 1, तुअर 1 व मैथी 1 क्विंटल आई। आज के भाव मण्डी के अनुसार गेहूँ 1025 से 2000, चना देशी 1300 से 2309, चना काबली 2601 से 3770, अलसी 2551, सोयाबीन पीला 1801 से 2131, तुअर 1800, मैथी 2152, राई 2175 से 2315, मसूर 1600 से 2851, मक्का 701 से धनिया 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव नीलाम हुआ।

सीहोर में मध्यान्ह भोजन के लिये 1.14 करोड़ से अधिक की राशि जारी

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। जिले में सूखा राहत क्षेत्र की ग्रामीण शासकीय एवं शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त प्राथमिक शालाओं तथा गैर आवासीय शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ग्रीष्म कालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन के लिए एक करोड़ 14 लाख 15 हजार 906 रुपये की वित्तीय स्वीकृति जिला पंचायत द्वारा जारी की गई है। यह राशि माह मई एवं जून में कुल 61 दिवस के लिए पुनरवंटित की गई है।
इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिले की समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस राशि की मांग करने वाले महिला स्व सहायता समूहों के खातों में तत्काल जमा कराएं।
जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक सीहोर विकास खंड की शालाओं के लिए 39 लाख 8 हजार 270, आष्टा विकास खंड की शालाओं के लिए 34 लाख 86 हजार 882, बुदनी विकास खण्ड की शालाओं के लिए 13 लाख 81 हजार 406 तथा नसरुल्लागंज विकास खण्ड की शालाओं के लिए 26 लाख 39 हजार 348 रूपये की राशि पुनरवंटित की गई है। जारी स्वीकृति आदेश के मुताबिक शालाओं में पका हुआ रूचिकर भोजन माध्यमिक शाला के महिला स्व-सहायता समूह उपलब्ध कराएंगे। कार्यम में रूकावट आने के लिए इन महिला समूहों को दोषी माना जायगा। आदेश में स्वच्छता संबंधी पहलुओं का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। मिश्रण सामग्री की शुध्दता और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि भोजन पकाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तन नियमित साफ किए जांएगे। जिन बर्तनों में छात्र भोजन करेंगे उन्हें नियमित साफ किया जायगा। जहां भोजन बनाया जायगा वहां भी हर दिन सफाई की जायगी। भोजन में आयोडीनयुक्त नमक का उपयोग किया जायगा। तेल और मसालों की शुध्दता और गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायगा। दाल और चॉवल की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने के साथ बासी सब्जी की सख्ती से मनाही की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिस कार्य के लिए राशि दी जा रही है केवल उसी में इसका उपयोग किया जायगा। अधोसंरचना या अन्य कार्यों पर व्यय मान्य नहीं किया जायगा। राशि के व्यय की मासिक जानकारी जन शिक्षक के माध्यम से जनपद शिक्षा केन्द्र को भेजने की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूह की होगी। प्रतिदिन प्रति छात्र दो रूपये तथा वास्तविक शैक्षणिक दिवसों में औसत उपस्थिति 82 फीसदी के मान से मध्यान्ह भोजन कार्यम के अंतर्गत उक्त राशि उपलब्ध कराई गई है।

लोरासखुर्द के सरपंच पर लाखों की गड़बड़ी करने की शिकायत

मैना 24 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लोरासखुर्द के निवासी केदार सिंह पुत्र गिरधारी, केदार सिंह पुत्र भादर सिंह, ज्ञान सिंह पुत्र रामचरण, दुर्गा प्रसाद पुत्र गिरधारी, विजेन्द्र सिंह ने एक शपथ पक्ष् के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी आष्टा से लेकर ऊपर तक उच्च अधिकारियों को ग्राम पंचायत के सरपंच लक्ष्मीनारायण परमार द्वारा अपने कार्यकाल में विभिन्न कार्यों में किस प्रकार गड़बड़ी की है उसकी जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने शिकायत के साथ यह भी बताया है कि किस प्रकार सरपंच ने 5 लाख 80 हजार 757 रुपये के फर्जी बिल लगाकर मात्र अभिलेख में फर्जी निर्माण कार्य दर्शाये हैं। पंचायत क्षेत्र में मुरम बोल्डर रोड निर्माण, तलाई निर्माण, कांक्रीट सड़क, नाली निर्माण, पानी की ठेल खरीदी, हेण्डपंप गड्डो का रिचार्ज, तालाब बेस्ट वियर, स्टापडेम आदि कार्यों में काफी गड़बडी क़ी है जिसकी जांच की जाये। इस संबंध में एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जनपद पंचायत को भेजा है। वहीं जनपद पंचायत की और से पंचायत निरीक्षक श्री जौहरी ने बताया कि 21 अप्रैल 08 को जांच हेतु फाईल आई है। आज नोटिस तैयार कर लिये हैं अतिशीघ्र जांच शुरु करेंगे दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।a

कल सीहोर में हनुमान जी का विशाल भण्डारा

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारा 26 अप्रेल शनिवार को शाम 5 बजे से श्रीराम मंदिर गाड़ी अड्डा आष्टा रोड सीहोर प्रारंभ होगा। उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य नीरज चौरसिया द्वारा बताया गया कि भण्उारा समिति प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती के पावन पर्व पर भण्डारा कराती आ रही है पर इस वर्ष शादियों की अधिकता के कारण व्यवस्था को सुचारु रुप से रखने के लिये 26 अप्रैल का दिन तय किया गया था। सभी राम भक्तों व बजरंग दल के बजरंगियों द्वारा तैयारी पूर्ण रुप से कर ली गई है। इसमें नगर पालिका प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग लिया गया है सभी दानदाताओं ने भी पूर्ण उत्साहित होकर बढ़ चढ़कर सहयोग किया है जिससे यह कार्यक्रम सफल हो सके। सभी धर्मप्रेमियों से विनम्र निवेदन है कि भण्डारा में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करें यहीं सभी से अपील की गई है कि अपीलकर्ता दशरथ गुप्ता, मुन्ना कौशल, चन्देल जी, चौहान जी, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, शंकर ठाकुर, ईशांत शर्मा, देवेन्द्र राठौर, नरेश, संतोष चौरसिया मामा, श्याम सिकरवार आदि शामिल हैं।

हवा चलेगी तेज, किसानों के लिये कारगार उपाय बताये, मौसम पूर्वानुमान विभाग ने दी जानकारी

सीहोर 25 अप्रैल (नि.सं.)। कृषि महाविद्यालय की मौसम वैद्यशाला की गणना के अनुसार पिछले सप्ताह 15 अप्रैल से 21 अप्रैल कहीं-कहीं हल्के बादल रहे तथा वारिश दर्ज नहीं हुई। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास तथा न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा। इस मौसम की अभी तक की कुल वर्षा 803.5 मि.मी. रही जो कि औसत वर्षा से 304 मि.मि.कम रही।
आगामी 96 घंटो का पूर्वानुमान करते हुए राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्री के आसार हवाओं की तेजी में कमी, आसमान रहेगा साफ। आसपास के क्षेत्रों में अगले 96 घंटो के दौरान आसमान आमतौर पर साफ रहने की संभावना है वर्षा के आसार नहीं है। हवा 3-4 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चल सकती है उत्तर से बाद में उत्तर पश्चिम से चलने की संभावना है। तापमान अधिकतम 40.5 से 42.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.5 से 23.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिकों ने आगामी मौसम को देखते हुए किसानों के लिये सामायिक सलाह देते हुए कहा है कि अनाज के उचित भण्डारण के लिये भण्डारग्रह तथा भण्डार पात्रों में मैलाथियान 5 मि.ली.प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। अनाज को सूखाकर भण्डारित करें। कोठियों में ईडीबी एम्प्यूल का उपयोग कर हवा बंद कर पैक करें।
गन्ने में पायरिल्ला फुदका कीट के नियंत्रण के लिये मेलाथियान 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। तेज हवा की संभावना को देखते हुए फलदा वृक्षों की शाखाओं को सहारा दें जिससे तेज हवा से हानि न हो।
भिण्डी में कीट के नियंत्रण हेतु मैलाथियान 1 एमएल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
ग्रीष्म कालीन मूंग में प्रारंभिक अवस्था में पत्ती कुतरने वाले कीटों जैसे फली बीटल झिंगुर टिड्डी के नियंत्रण हेतु मिथाइल पैराथियान 2 प्रतिशत व क्विलालफास डेढ़ प्रतिशत चूर्ण का भुरकाब 20-25 किलो ग्राम प्रति हेक्टर के हिसाब से करें।
गेहूँ की कटाई के बाद खेत बचे डण्ठलों में आग न लगायें। स्ट्रारीपर से भूसा बनायें। टिंडा, लोकी गिलकी, ककड़ी करेला, कद्दु तथा तरबूज, खरबूज आदि सब्जियों में दो पत्ती एवं चार पत्ती की अवस्था में इथ्रेल 1 ग्राम प्रति लीटर का घोल बनाकर शाम के समय छिड़काव करें जिससे मादा फूल की संख्या में बढ़ोत्री होती है।
कटहल, आम, नीबू के छोटे फल गिरने से रोकने के लिये प्लानोफिक्स दवा एक मिली प्रति तीन लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। टमाटर में पत्ती सुरंग कीट एवं पत्ती सुकड़न रोग के नियंत्रण के लिये ट्रायजोफाँस 2 मिली. प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिडक़ाव करें। जहाँ रबी फसलों की कटाई हो गई है वहाँ मिट्टी पलट हल से गहरी जुताई करें जिससे वर्षाऋतु में अधिक से अधिक जल का अवशोषण हो सके। भिण्डी में जड़ सडन रोग के नियंत्रण हेतु पौधे के चारों और कार्बेन्डाजिम दवा 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर जमीन को तर करें। ग्रीष्म कालीन कद्दुवर्गीय सब्जियों जैसे कद्दु, लोकी, गिलखी, ककड़ी तथा तरबूज, खरबूज आदि में प्रारंभिक अवस्था में लालभृंग व फ्लीवीटल आदि पत्ती कुतरने वाले कीटों के नियंत्रण के लिये मिथाईल, पैराथियान या क्विनालफास पाउडर 15 से 20 किलो प्रति हेक्टर भुरकाव करें। नवीन कद्दुवर्गीय सब्जियों में नत्रजन की मात्रा देकर सिंचाई करें।

मंडी में हो सकता है आज फिर विवाद

आष्टा 25 अप्रैल (नि।सं.)। आज कमिश्र मंडी बोर्ड आष्टा आये, मंडी भी गये लेकिन उनके आगमन से जैसी उम्मीद थी कि आज विवाद का पूरा हल निकल जायेगा लेकिन मंडी आयुक्त श्री उप्पल द्वारा मंडी में उतना समय नहीं दिया जितना विवाद को सुलझाने के लिये देना था। आये कुछ देर रुके और चल दिये। बाद में व्यापारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जब तक उठाई बातों का हल नहीं होता नीलामी से भाग नहीं लेंगे वहीं मंडी समिति ने आज मंडी में एलान कर दिया है कि कल से मंडी चालू होगी किसान भाई अपनी उपज लेकर आये इससे लगता है कि मंडी में अगर कल कृषि उपज किसान लेकर आये और व्यापारी नीलामी में भाग लेने नहीं पहुँचे तो पुन: विवाद की स्थित बन सकती है। इसलिये पूरे प्रशासन को कल सतर्क रहने के साथ -साथ पर्याप्त बल भी तैनात रखना चाहिये आज भी व्यापारियों ने श्री उप्पल की बात मानकर अपना बड़प्पन दिखाया है क्योंकि व्यापारी 2.10 रुपये अलग अलग प्रति क्विंटल की जगह नग से हम्माली देने को तैयार हो गये हैं।
पढि़ये आखिर क्‍या हुआ था आष्‍टा मण्‍डी में क्‍यों चली थी 20 राउण्‍ड गोलियां, 9 आंसू गैस के गोले और हुआ था लाखों का नुकसान यहां चटका (क्लिक कीजिये) लगाईये

आत्महत्या के मामले में पांच पर कार्यवाही

सीहेर 24 अप्रेल (नि.सं.)। नसरुल्लागंज पुलिस ने एक विवाहिता की असामायिक मृत्यु के मामले में पति सहित पांच लोगों के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों राला निवासी रामस्वरुप की पत्नि क्षमा बाई की मृत्यु खेत पर बनी पानी की टंकी में हो गई थी जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। मर्ग जांच उपरांत पाया गया कि मृतिका की ससुराल पक्ष के ससुर अमर सिंह, पति रामस्वरुप जेठ विनोद, जेठानी गायत्री बाई, ननद छाया बाई, दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था। एसडीओपी बुदनी संजीव कंचन ने मर्ग जांच उपरांत इनके विरुध्द भादवि की धारा 304 बी 34 कि तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। उपरोक्त कार्यवाही मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा किये गये कथनों के आधार पर की गई है।

भोपाल के दम्पत्ति ट्रक की टक्कर से घायल

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। बुदनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से जहाँ पति-पत्नि घायल हो गये वहीं ट्रक की टक्कर से जावर क्षेत्र में टक्कर की टक्कर लगने मेटाडोर चालक व क्लीनर घायल हो गये। जानकारी के अनुसार अरेरा कालोनी भोपाल निवासी राजेन्द्र सक्सेना बुधवार की रात अपनी पत्नि संगीता के साथ मारुती एमपी 04 एचसी 128 से भोपाल की और जा रहे थे तभी बुदनी स्थित पीटीसी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 08 बी 1424 के चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर मारुती में टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप दोनो पति पत्नि घायल हो गये। उधर जावर थाना अन्तर्गत राजमार्ग स्थित खड़ी जोड़ के समीप आज सुबह आष्टा तरफ आ रही मेटाडोर एमपी 09 केबी 6474 ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक एनएल 01 डी 2309 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर वाहन में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप चालक मोतीलाल व क्लीनर धर्मेन्द्र घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया।