Tuesday, March 11, 2008

दादागिरी के साथ वार्ता एजेंसी को खबर देने वाले की दुकान तोड़ी

सीहोर 10 मार्च (फुरसत)। क्रुध्द जिला प्रशासन ने आज अंतत: राज एक्सप्रेस के ब्यूरोप्रमुख, राष्ट्रीय समाचार एजेंसी वार्ता यूएनआई के जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार श्री रामनारायण ताम्रकार के साथ अपना पुराना बदला निकाल ही लिया। नगर के प्रसिध्द ससुराल चौपाटी बस स्टेण्ड स्थित उनकी नई दुकान गिफ्ट हाउस को जहाँ आज प्रशासनिक अमले न सिर्फ अतिक्रमण वाले स्थान बल्कि अंदर तक पूरा तहस-नहस कर दिया वहीं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राणा उदय सिंह जी आर्य के भवन का भी बाहरी हिस्से को तोड़ा गया। इसके बड़ोदा बैंक प्रांगण में बनी एक दुकान को भी तोड़ दिया गया। अचानक बिना बात हुई इस मुहिम को अतिक्रमण विरोधी मुहिम कम बदले की कार्यवाही यादा माना जा रहा था जबकि पूरे नगर में अतिक्रमण फैला हुआ है, कई मकान अतिक्रमण में बन रहे हैं ऐसे में सिर्फ यहीं दुकान को पूरा तोड़ देना और बाकी को छोड़ देने से नगर में प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर प्रश् चिन्ह अंकित हो गया है। अनेकों की आज बोलती भी बंद थी, कई लोग टीका-टिप्पणी करने से भी बचे।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह अचानक वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के प्रतिष्ठान ससुराल चौपाटी बस स्टेण्ड सहित उनके चाणक्यपुरी स्थित निवास को लेकर नगर पालिका ने कुछ नोटिस जारी किये थे जिसमें इन भवनों के निर्माण सही नहीं होने तथा नगर पालिका के नियमों के तहत नहीं होने का उल्लेख था।
हालांकि कुल 13-14 लोगों को इस तरह के नोटिस दिये गये थे । इस पर श्री ताम्रकार ने अपने स्तर पर जबाव देने की कार्यवाही करते हुए न्यायालय में आवेदन भी लगाया था।
ज्ञातव्य यह भी है कि श्री ताम्रकार भारत की प्रसिध्द राष्ट्रीय समाचार एजेंसी वार्ता के सीहोर जिला प्रतिनिधि भी हैं। जिसके माध्यम से विगत दिवस एक समाचार प्रसारित किया गया था जिसमें भाजपा सांसद रामपाल सिंह तथा जिला प्रशासन में हुई नोंक-झोंक का स्पष्ट उल्लेख था। यह समाचार पूरे देश के प्रमुखता से छपा भी था कि भाजपा नेताओं द्वारा किस प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है और उनके साथ अभद्रता की जा रही है । सीहोर कलेक्टर के पक्ष में और भाजपा के विरोध में इस मामले में कई कांग्रेस के नेताओं के बयान भी छपे थे।
आज सोमवार को अचानक सुबह नगर पालिका का पूरा अमला जिला कलेक्टर कार्यालय में गया था। वहाँ से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व में यह अमला रवाना हुआ और फिर सीधे बस स्टेण्ड स्थित ससुराल चौपाटी, गिफ्ट हाउस और न्यू कम्प्यूटर ढाबे पर जेसीबी मशीन चलाई जाने लगी। इसका विरोध करते हुए पत्रकार श्री ताम्रकार ने नोटिस के एवज में अपने कागज दिखाये और इस पर शाम तक का समय भी मांगा ताकि वह दुकान का कीमति सामान हटा सकें।
उल्लेखनीय है कि मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे श्री ताम्रकार ने जीवनभर संघर्ष करते पत्रकारिता की। बमुश्किल विषम आर्थिक स्थिति में उन्होने ससुराल चौपाटी पिछले वर्षों में खोली थी लेकिन जब यह यादा सफल नहीं हुई तो विगत दो माह पूर्व ही आपने करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च कर फर्नीचर बनवाकर नई गिफ्ट हाउस की दुकान खोली थी, उनका विश्वास था कि दुकान मौके पर होने से चल निकलेगी तो लगाई हुई रकम धीरे-धीरे चुक जायेगी साथ ही 15 दिन पूर्व ही इंटरनेट ढाबा भी खोला था। दुकान में लगी रकम की उधारी चुकना तो दूर आज पूरी दुकान की बर्वाद कर दी गई।
प्रशासन ने शाम तक का समय न देते हुए अचानक सख्त रुख अपनाया, मेहनत की पूंजी को टूटता देख जब श्री ताम्रकार का बालक और एक कर्मचारी जेसीबी के सामने आकर उसे रोकने लगा तो यहाँ मौजूद भारी पुलिस बल ने सीधे सरेआम डंडे चलाना शुरु कर दिये। पुलिस ने इतनी बेरहमी से डंडे चलाये कि सुमित ताम्रकार की पूरी पीठ लाल सुर्ख हो गई, श्री ताम्रकार को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया, उनके भाई अशोक ताम्रकार के पैर डंडो की मार से सूझ गये और घनश्याम कर्मचारी के हाथ, पैर, पीठ सब लाल कर दी गई। पुलिस की इस यादती के आगे यहाँ मजबूर जनता चुपचाप सब तमाशा देखती रही। पहले दुकान का बाहरी हिस्सा तोड़ा गया, नया गिफ्ट का सामान चकना-चूर होने लगा, कुछ लीड-पेन जैसे छोटे सामान यहाँ पुलिस जवानों ने उठाये भी। फिर जेसीबी अंदर गई और पूरी दुकान का हर एक निर्माण तोड़ आई।
इसके बाद पास ही वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उदय सिंह जी आर्य राणा जी का राणा भवन जहाँ चिकित्सक भरत आर्य रहते हैं के यहाँ भी अतिक्रमण हटाया गया लेकिन यहाँ सिर्फ बाहरी अतिक्रमण हटाया और जेसीबी लौट गई, इसके आगे बड़ोदौ बैंक के सामने बनी एक गुमठी आज हटा दी गई।
इस प्रकार दिनभर चली कार्यवाही ने पूरे नगर में हवा फैला दी कि सिर्फ ताम्रकार जी की दुकान ही तोड़ी गई है तो निश्चित ही कुछ कारण है ? और जब चौराहों पर चर्चाएं शुरु हुई तो लोगों द्वारा एक-दूसरे को तरह-तरह के कारण भी बताना शुरु कर दिये गये। इन्ही चर्चाओं ने आज प्रशासन के खिलाफ वातावरण बना दिया, साथ ही भय भी पैदा कर दिया है।
उधर आज हुई इस बर्वादी को देखकर काफी व्यथित हो गये और एक बारगी वह बेहोंशी की स्थिति में आ गये तो उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहीं सुमित ताम्रकार भी मारे दर्द के तड़प रहा था जिसकी आंखो दर्द के कारण अविरल आंसू बह रहे थे, अशोक ताम्रकार अस्पताल में ही एक जगह अचानक गिर पड़े और सुध खोने की स्थिति में आ गये। ऐसी स्थिति में यहाँ चिकित्सकों ने उच्च इलाज के लिये इन्हे भोपाल हमीदिया अस्पताल में भेज दिया है। उधर थाना कोतवाली के पुलिस अधिकारी जो नाली में गिर गये थे, इनके पैर में आई किसी चोंट के कारण यह भोपाल भेज दिये गये हैं।

जिला पत्रकार संघ ने प्रशासन की कार्यवाही को बर्बर बताया

सीहोर 10 मार्च (फुरसत)। आज जिला प्रशासन ने खबरों से कुठा ग्रस्त होकर वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठान को तोड़ कर तहस नहस ही नही किया बल्कि श्री ताम्रकार एवं उनके पुत्र सुमित ताम्रकार पर लाठीयों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उन्हें गंभीर अवस्था में भोपाल हमीदिया भेजा गया है। जिला पत्रकार संघ ने इस अशोभनीय घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस सारी घटना की जांच की मांग के साथ दोषी अधिकारियों के निलम्बन की मांग की है संघ की बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने इस घटना को प्रेस पर हमला बताते हुये कहा कि प्रशासन ने श्री ताम्रकार के बस स्टेण्ड स्थित प्रतिष्ठान चौपाटी ससुराल पर अतिक्रमण के नाम पर पूरे प्रतिष्ठान को तहस नहस कर दिया है । वहां उपस्थित श्री ताम्रकार एंव उनके साथी वकीलो ने अतिक्रमण तोड़ने आये दस्ते से बातचीत करना चाही तो जवाब में लाठी बरसाना शुरू कर दिया जिसमें श्री ताम्रकार एवं उनके पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये इसके बाद प्रशासनिक अमले ने बर्बता पूर्ण कार्यवाही कर पूरा प्रतिष्ठान तोड़ दिया और उसमें रखा लाखों रुपये का रखा सामान भी चूर-चूर कर दिया जिला पत्रकार संघ ने घटना की निन्दा की है। आज घटित घटना से प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष शिवअनुराग पटेरिया वरिष्ठ णपत्रकार विजय दत्त, श्रीधर, महेश श्रीवास्तव, शंकरलाल साबू को भी अवगत करा दिया है ।

कलेक्टर ने किया कई लोगों को बेरोजगार पक्षपात पूर्ण हुई कार्यवाही- नौशाद खान
सीहोर 10 मार्च (फुरसत)। इस बीजेपी सरकार मै जो भी हो बहुत कम है बीजेपी शासन ने एक बार फिर कई लोगों को सड़क पर ला खड़ा कर दिया है । उक्त उद्गार नौशाद खान जिलाध्यक्ष राकांपा द्वारा कहा गया कि यदि कहीं का कोई अतिक्रमण हटाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा बकायदा लिखित में अतिक्रमण हटाने की सूचना दी जाती है । किन्तु नया बस स्टेण्ड सीहोर पर अचानक अतिक्रमण हटाया दस्ता मय पुलिस बल के योजनाबद्ध तरीके से गया व ताबड़तोड़ तोड़फोड़ चालू कर दी किसी को संभलने का मौका तक नही दिया गया व लाख रुपये का नुकसान कर मात्र चुनिन्दा अतिक्रमण हटा दिया गया जबकि पूरा सीहोर नगर अतिक्रमण की चपेट मै है ।
तहसील चौराहा सीहोर मे बनी 9 नगर पालिका की दुकानों के सामने के रास्ते पर दुकान 10-10 फीट मे लगी है अतिक्रमण है परन्तु एसडीएम की नाक के नीचे अतिक्रमण नही दिख रहा है । जिला कलेक्टर द्वारा कई लोगों को आज बेरोजगार कर दिया गया है। व एक निष्पक्ष जुझारू कर्मठ वरिष्ठ पत्रकार की पिटाई लोकतंत्र के चौथे खम्बे पर प्रहार है पुलिस की बर्बारता पूर्ण कार्यवाही केवल बीजेपी शासन काल में ही हो सकती है । नौशाद खान द्वारा दिये जाने वाले दिनांक 18 मार्च के धरने में एक प्रमुख मुद्दा यह भी होगा व बेरोजगारी को रोजगार वापस दिलवाना व तहसील चौराहा सीहोर के अवैध अतिक्रमण सहित पूरे नगर के अतिक्रमण को हटाने की मांग राकपा द्वारा की जावेगी व जिला प्रशासन की उक्त बर्बारता पूर्ण कार्यवाही की नौशाद खान द्वारा कड़े शब्दों में निन्दा की गई है । व सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्ट्रियल जांच निष्पक्ष करने की मांग की है।

नगद 1 लाख के साथ कीमती हीरे-जेवर चोरी

आष्टा 10 मार्च (फुरसत)। नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में आयोजित प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने आये मुम्बई निवासी श्रीमति यामिनी पत्नि अमित भाई झवेरी जिस फ्लैट में ठहरी थीं, आज प्रात: 8 से 11 बजे के बीच में उक्त फ्लैट के पिछले हिस्से की खिड़की में से अज्ञात चोर फ्लैट में घुसे और कमरे में रखी एक अटैची में से लगभग 1 लाख रुपये नगद, मोती का नेकलेस, हीरे का पैंडल, एक ब्रेसलेट, हीरे की बूटी सहित अन्य जेवरात चुरा कर ले गये। जिस वक्त अज्ञात चोर ने इस कार्य को अंजाम दिया।
उस वक्त फरियादी भगवान की प्रतिष्ठा जो प्रात: हो रही थी उसमें शामिल होने फ्लैट के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर गई हुई थीं तथा उनकी नौकरानी बाहर पास में ही बैठी थी। जब प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। फरियादी श्री यामिनी झवेरी फ्लैट में पहुँची तो उन्होने अटैची को खुला देखा तथा खिड़की खुली हुई पाई। तब उन्हे ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर अटैची में रखे नगदी रुपये व अन्य जेवरात चुरा कर ले गये हैं। बाद में उन्होने प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं को उक्त घटना से अवगत कराया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। तब एसडीओपी मनु व्यास, टीआई अतीक अहमद खान घटना स्थल पहुँचे। वहाँ निरीक्षण किया। बाद में सीहोर से एफएसएल पार्टी और फ्रिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी पहुँचे। इस संबंध में पुलिस ने पूछताछ के लिये कुछ लोगों को थाने बुलाया है। आश्चर्य इस बात का है कि हजारों की उपस्थिति प्रतिष्ठा महोत्सव में किले में होने के बाद भी दिन दहाड़े उक्त चोरी होना कई प्रकार की शंका-कुशंकाओं को जन्म दे रही है। वहीं आश्चर्य इस बात का भी है कि कल ही पुलिस जो प्रतिष्ठा महोत्सव में किले क्षेत्र में डयूटी पर लगी हुई है वहीं समिति ने सुरक्षा की दृष्टि से अनेकों निजी सुरक्षा कर्मियों को भी इस क्षेत्र में लगा रखा है। इसके बाद भी अज्ञात चोर यह घटना को अंजाम दे गया। स्मरण रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही पास ही में स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी के लगभग इसी समय चुराकर ले गया था। आज इस चोरी को पुलिस अभी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है कि कुल मशरुका कितना चोरी गया लेकिन नगर में चर्चा है कि करीब चोरी में 2 से 4 लाख रुपये चोरी होना माना जा रहा है। टीआई का कहना है कि फरियादी 454, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की खोज की जा रही है।

शुभ मूहुर्त संतों के सानिध्य में भगवान विराजे

आष्टा 10 मार्च (फुरसत)। आष्टा के नागरिको, भक्तो ने वर्षो पहले जो एक सपना देखा था। आज शुभ मुहूर्त में आष्टा तीर्थ नगरी में आज प्रतिष्ठा एवं अंजन शलाका कार्यम के नवम दिन पूज्य आचार्य देव श्रीमद् अजितसेन सू.म.सा., पूज्य आचार्य देवश्री विजय नयवर्धन सू.म.सा., पन्यास प्रवर हर्ष तिलक विजय जी म.सा. की शुभ निश्रा तथा हजारो श्रावक-श्राविकाओ की उपस्थिति में नव-निर्मित देरासर में मूलनायक भगवान श्री नेमिनाथजी की प्रतिष्ठा का लावा लेने वाले परिवार मुम्बई निवासी अरूणाबेन, कुमारपाल भाई, बालूभाई झवेरी परिवार के सदस्यो ने प्रतिष्ठा कार्यम सम्पन्न किया। अन्य भगवान की मूर्तियो की भी प्रतिष्ठा लावा लेने वाले परिवारजनो ने विधि विधान के साथ की। प्रतिष्ठा एवं अंजनशलाका कार्यम प्रतिष्ठाचार्य द्वारा सम्पन्न कराया गया। प्रात: शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वज, कलश की भी स्थापना लावा लेने वाले परिवार के सदस्यो के हाथो सम्पन्न हुआ। प्रतिष्ठा कार्यम में आज म.प्र. के वित्त मंत्री श्री राघवजी भाई सपत्नीक पधारे। यहां पर मंत्री श्री राघवजी भाई ने पूज्य आचार्य श्री के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रतिष्ठा समिति ने उनका स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष श्री राकेश सुराना ने उनकी अगवानी की। प्रतिष्ठा कार्यम के पश्चात् पूज्य आचार्य श्री विजय नयवर्धन सू.म.सा. ने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि ज्ञानियो ने जिन भक्ति के बारे अनेको बाते बताई कि बिना जिन भक्ति के के मुक्ति प्राप्त नहीं हो सकती है। भारत वर्ष की धरा धर्म साधना के लिये, मोक्ष पाने के लिये योग्य भूमि है। मालवा में ही तीर्थ नगरी आष्टा में यह भव्य निर्माण तीर्थ के रूप में हुआ है। यहां मूल नायक भगवान श्री नेमिनाथ जी की, शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान की इतनी पुरानी प्रतिमायें हैं। निश्चित आष्टा को तीर्थ नगरी का गौरव प्राप्त हो सकता है। भगवान नेमिनाथ जी ने संसार के इस जीवन को राग का पथ बताकर पलभर में ठोकर मारकर वैराग्य का पथ स्वीकार किया। अब आप पर बहुत बडी जिम्मेदारी आ गई है कि भगवान की ऐसी भक्ति करें की भक्ति करते करते यह भाव दिल में आ जाये कि मेरा राग कब कम हो और वैराग्य के भाव कब आयें। कल आष्टा में भगवान की दीक्षाकल्याणक का जो विशाल और ऐतिहासिक वरघोड़ा निकला जिसका पूरे नगर के हर धर्म, वर्ग के लोगो ने अपनत्व भाव से जो सहयोग और सहभागिता प्रदान की आनन्द छा गया। आष्टा की प्रजा बहुत अच्‍छी है। आचार्य श्री ने कहा कि सभी कर्मो में मोहनीय कर्म, सभी व्रतो में चौथा व्रत और सभी इन्द्रियो में रसना इन्द्री बहुत ही कठिन है। अब आपको यह मानकर कि यह मंदिर मेरा है, यह भगवान मेरे हैं ऐसा समझकर ऐसी भक्ति करें कि आत्मा के कल्याण के द्वार खुल जायें। यह मेरी प्रेरणा आप सभी को है। इस अवसर पर आज पूज्य पन्यास प्रवर श्री हर्ष तिलक विजय जी म.सा. ने अपने भाव प्रगट करते हुये कहे कि बडे पुण्यों से यह मानव का जीवन मिला है। महापुण्य योग से प्रभु के शासन का यह योग प्राप्त हुआ है। जिसे परमात्मा का शासन मिल जाता है, उसकी मुक्ति सुनिश्चित है। वर्षो पहले जो सपना आचार्य श्री राजतिलक सू.म.सा. ने देखा था। आज लम्बे इंतजार के बाद प्रतिष्ठा के साथ यह सपना पूरा हुआ, दु:ख इस बात का है कि आचार्य श्री राजतिलक सूरिजी नहीं हैं लेकिन खुशी इस बात की है कि उनका सपना पूरा हुआ। उनके देवलोक के बाद जो बडी जिम्मेदारी मुझ पर थी आज उससे मुक्त हो गया। आज पूरे आष्टा में खुशी ही खुशी छाई है। मैं तो आज प्रतिष्ठा के बाद चिन्ता से मुक्त हो गया। लेकिन अब आपको इस तीर्थ कि चिन्ता करना है। आप पर बडी जिम्मेदारी है। सभी नें प्रतिष्ठा निर्माण में तन, मन, धन से पूरा सहयोग दिया, लाभ लिया है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि इस तीर्थ की जिम्मेदारी यहां का श्री संघ करे।
आज की नवकारशी, स्वामी वात्सल्य, पूजा आदि का लाभ लेने वाले परिवार अरूणाबेन , कुमारपाल भाई झवेरी मुम्बई, राजमल छगनमल संचेती आष्टा का बहुमान मोतीचंद झवेरचंद झवेरी परिवार ने किया तथा दोपहर में पूजन के लाभार्थी परिवार इन्दरमल, महेन्द्रकुमार, बसंतकुमार सुराना परिवार का बहुमान अनोखीलाल बसंतकुमार खण्डेलवाल परिवार आष्टा ने किया। आज हिन्दू समाजसेवा संगठन की ओर से हिन्दू नेता अनोखीलाल खंडेलवाल ने दानदाताओ एवं समाज की सेवा करने वालो का बहुमान किया वहीं प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की ओर से हिन्दू नेता अनोखीलाल खंडेलवाल का तथा अन्य दानदाताओ का बहुमान कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। आज प्रतिष्ठा महोत्सव में दोपहर में वृहद् अष्टोत्तरी पूजन सम्पन्न हुई। समिति ने सुप्रसिध्द भजन गायक हितेश भाई का भी सम्मान किया गया। 15,16,17 मार्च में कायथा में आचार्य श्री की निश्रा में प्रतिष्ठा कार्यम होगा।
प्रात: शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा का श्रेष्ठतम विधान, नूतन जिनबिंबो का प्रथम दर्शन, केवल ज्ञान कल्याणक की उजवणी, निर्वाणक कल्याणक के 108 अभिषेक के कार्यम सम्पन्न हुये।
11 मार्च को प्रात: शुभ मुहूर्त में चतुर्विध श्री संघ की उपस्थिति में मंगल वाजित्र के सुरीले स्वर के साथ बाजते भव्य जिनालय एवं गुरूमंदिर का द्वारोद्धाटन बोली लेने वाले श्रावक राजमल छगनमल संचेती के निवास से सभी मंदिरजी पहुचेगें और प्रतिष्ठा के बाद प्रभु के प्रथम दर्शन करायेगें। उसके बाद सत्तरभेदी पूजा सम्पन्न होगी एवं 22 छोड़ का भव्य उद्यापन भी सम्पन्न होगा। द्वारोद्धाटन के बाद पूज्य आचार्य श्री का आष्टा से सोनकच्‍छ की ओर मंगल विहार होगा।
आभार श्री नेमिनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में भगवान श्री नेमिनाथ जी की भव्य प्रतिष्ठा एवं अंजन शलाका का कार्यम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में समाज के साथ अन्य सभी समाजो का, म.प्र. शासन का, सभी संगठनो, समाजसेवी संस्थाओ, आष्टा नगर पालिका, विद्युत मण्डल, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, अन्य सभी विभागो के वरिष्ठ अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियो कर्मचारियो का प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये दिये गये प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के प्रति हदय से आभार व्यक्त किया। प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने समाज के सभी मण्डलो के प्रमुखो, बालक, बालिका, बहू मण्डल, युवा मण्डल एवं प्रतिष्ठा महोत्सव की अन्य उपसमितियो के सभी सदस्यो का भी सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

गुजरात से आए चिकित्सकों ने किया हृदय रोगियों का परीक्षण

सीहोर 10 मार्च (फुरसत)। सीहोर स्थित गीताभवन में रूरल वर्ल्ड हेल्थ एंड एजुकेशन आर्गनाइजेशन संस्था भोपाल द्वारा आज हृदय रोगियों की जांच और परीक्षण के लिए एक केम्प आयोजित किया गया जिसमें गुजरात से आए हृदय रोग विशेषज्ञों ने रोगियों की जांच की । केम्प में हृदय से संबंधित रोग के अलावा डायबिटीज के रोगियों का परीक्षण किया गया । शिविर में करीब दो सौ रोगियों की जांच की गई और नि:शुल्क दवाएं भी वितरीत कि गई । रूरल वर्ल्ड हैल्थ एंड एजुकेशन आर्गनाइजेशन संस्था भोपाल द्वारा सीहोर जिले में हृदय एवं डायबिटीज के रोगियों की सुविधा के मद्देनजर गुजरात के सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियोलाजिस्ट को बुलाकर मरीजों की जांच कराई गई । बेन्कर्स हार्ट इंसटीटयूट बडोदरा गुजरात से आए चिकित्सकों डा. निरव भालानी, डा. मुकेश गोयल एवं सैय्यद फरहान ने हृदय रोग, बाँल्व एवं ब्लडप्रेशर तथा शुगर रोग से संबंधित रोगियों की जांच की। शिविर में कार्डियोग्राम, इको कार्डियोग्राफी कलर डाप्लर टेस्ट, शुगर टेस्ट सहित अन्य जांच की सुविधाएं मौजूद थी । जिनके जरीए मरीजों की जांच की गई। शिविर में जिला चिकित्सालय सीहोर के चिकित्सक डा. बी.के.चतुर्वेदी ओर डा. आर.के.वर्मा, ने भी सहयोग प्रदान किया । संस्था की अध्यक्ष श्रीमति ज्योत्स्ना और सचिव डा. प्रीति ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लोगों की बीमारियों का बेहतर और सही समय पर उपचार कराने के उद्देश्य को लेकर यह केम्प आयोजित किया गया । जिसमें गुजरात के हृदय रोग विशेषज्ञों को खास तौर से बुलाया गया ताकि अधिक से अधिक लोगो को स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मिल सकें ।

बिजली कटोती के विरोध में कांग्रेस जनों ने ज्ञापन दिया

जावर 10 मार्च (फुरसत)। नगर में पिछले कुछ दिनों से बिजली की अघोषित कटौती का दौर जारी है जिसका नगर की पेयजल व्यवस्था के साथ ही छात्रों की बोर्ड परीक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है । कटौती के कारण छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई ठीक से नही कर पा रहे है । इसके अलावा जितने समय भी बिजली मिलती है उसमें बोल्टैज इतने कम आते है कि मोटरे ही चल नही पाती है । इन सब परेशानियों को देखते हुए शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने न.प. अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय के नेतृत्व में जिलाधीश के नाम तहसीलदार के रीडर को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि बिजली व्यवस्था में शीध्र सुधार नही किया गया तो हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नागरिकों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगे । न.प. अध्यक्ष ने बताया कि हमारी मांग है अन्य नगरीय क्षैत्रों की भांति जावर नगर को भी उच्च बोल्टेज के साथ पर्याप्त समय तक बिजली दी जाये दोपहर दो बजें से शाम 6 बजे तक बिजली दी जाय। साथ ही जावर नगर की सेफरेट लाइन खींचने के लिये पोल गढ़ गये है इस पर शीध्र तार खिचावायें जाये । ज्ञापन देने वालों में न.प. अध्यक्ष फूलसिंह मालवीय, नूतन कुमार जैन, राजेन्द्र भरेवा, कृष्ण गोपाल अजमेरा, आशिक अली, मुकेश चौरसिया, तेजसिंह, कमलसिंह, रामलाल, दिलीप जैन, विजेन्द्र जैन, दयाराम आदि थे।