आष्टा 17 जनवरी (फुरसत)। दूसरे के गरीबी रेखा के कार्ड पर गरीबों की योजना का लाभ उठाकर शासन को धोखा देने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद खड़ी निवासी आविद कय्यूम, एवं अनीस के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है ।
पुलिस के अनुसार 21 नवम्बर को खड़ी निवासी नसरत-बी पत्नि अनवर खां को कुत्ते ने काट लिया थ शासन की ऐसी योजना है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो को इलाज नि:शुल्क होता है । नसरत-वी के पास तो ऐसा कोई कार्ड था नही इसलिये उसका इलाज नि:शुल्क हो इसलिये मकसूद खां खड़ी निवासी जिनका गरीबी का राशन कार्ड है ले आये और अस्पताल ने नसरत को रानी-वी बताकर उसका नि:शुल्क इलाज शुरू करवा लिया रानी-वी का नाम मकसूद खां के कार्ड में है । 21 को इंजेक्शन लग गया उसके बाद 13 दिसम्बर को पुन: एंटीरेविज एंजेक्शन लगवाने आये उस दिन लापरवाही से नर्स ने एन्टीरेबिज की जगह बेहोशी का इंजेक्षन लगा दिया जिससे उक्त महिला की मृत्यु हो गई पुरे क्षैत्र में हलचल मच गई प्रशासन ने प्रेस को जानकारी दे दी कि गलत इंजेक्षन लगने से रानी-वी की मृत्यु हो गई क्योंकि अस्पताल के रिकाड्र में जो मरी उसका नाम रानी-वी ही दर्ज था जबकि बाद में पोल खुली की रानी वी तो जिन्दा है और वो खड़ी में है ।
इसकी पुष्टि सरपंच खउी एवं वहां के सचिव ने भी की । तब पुलिस ने जांच प्रारंभ की और जांच में पाया की रानी-वी तो जिन्दा है जो मरी उसका नाम नसरत वी था और इस प्रकार शासन की योजना का झुठ के साहरे लाभा उठाना मंहगा पड़ गया। आष्टा पुलिस ने जांच के बाद खड़ी के तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
Saturday, January 19, 2008
दाल मिल के गोदाम से 52 हजार के चार टायर चोरी
आष्टा 17 जनवरी (फुरसत)। थाने से थोड़ी ही दूर पर स्थित आलोक दाल मिल के गोदाम में दाल मिल के मालिक अपने ट्रक के लिये 4 टायर नये जे.के.कम्पनी के खरीदकर लाये थे जिन्हे 13 जनवरी को दालमिल में रखे थे लेकिन 15 जनवरी को जब दालमिल पहुँचे तो देखा उक्त चारों टायर वहाँ नहीं थे वहाँ की दीवार भी टूटी थी।
आज आलोक जैन पुत्र शेखर जैन ने आष्टा थाने में उक्त 52 हजार के टायर चोरी की शिकायत लिखाई। शिकायत में 4 संदिग्ध नाम भी लिखाये हैं। जिनके नाम राजू, बाबू, अंसार एवं पप्पु हैं।
आज आलोक जैन पुत्र शेखर जैन ने आष्टा थाने में उक्त 52 हजार के टायर चोरी की शिकायत लिखाई। शिकायत में 4 संदिग्ध नाम भी लिखाये हैं। जिनके नाम राजू, बाबू, अंसार एवं पप्पु हैं।
अज्ञात वाहन की टक्कर से भूतपूर्व सैनिक की मौत
सीहोर 17 जनवरी (फुरसत)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आज सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भूतपूर्व सैनिक दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उसका भानजा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आष्टा अस्पताल, से प्राथमिक उपचार के बाद देवास ले जाया गया है । पुलिस ने प्रकरण कायम कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पाड़ी थाना भंवरासा जिला देवास निवासी 30वर्षीय भूतपूर्व सैनिक गोकुल आ. आेंकार जी अजा. अपने भानजे राजेन्द्र के साथ आज सुबह मोटर सायकल क्रं. एमपी-40-बीसी-2199 से अपने गांव से सामान लेने बैरागढ़ स्थित मेलेट्री केन्टीन जा रहा था तभी जावर थाना क्षैत्र में राजमार्ग पर स्थित सेमलीवारी पुलिया के समीप सुबह लगभग नौ बजे किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप गोकुल की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसका भानजा राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे आष्टा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद देवास के लिए रिफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पाड़ी थाना भंवरासा जिला देवास निवासी 30वर्षीय भूतपूर्व सैनिक गोकुल आ. आेंकार जी अजा. अपने भानजे राजेन्द्र के साथ आज सुबह मोटर सायकल क्रं. एमपी-40-बीसी-2199 से अपने गांव से सामान लेने बैरागढ़ स्थित मेलेट्री केन्टीन जा रहा था तभी जावर थाना क्षैत्र में राजमार्ग पर स्थित सेमलीवारी पुलिया के समीप सुबह लगभग नौ बजे किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप गोकुल की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा उसका भानजा राजेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे आष्टा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद देवास के लिए रिफर कर दिया गया है ।
बस की छत पर बैठे यात्री विद्युत तारों से टकराये, दो मृत, तीन गंभीर घायल
आष्टा 17 जनवरी (फुरसत)। अगर जावर कजलास मार्ग पर 11 के.व्ही. की लाईन के झूलते तारों को मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल जावर गंभीरता से लेकर इन तारों को कस देता तो आज शाम को जो गंभीर हादसा घटा शायद वो टल सकता था लेकिन मण्डल ने ऐसा नहीं किया और शाम को जावर कजलास मार्ग पर एक ऐसा गंभीर हादसा घट गया जिसमें पूरे क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त हो गया।
आज शाम लगभग 6 बजे जावर का हाट करके अन्य ग्रामों के ग्रामीण जब देवास से कजलास चलने वाली घनश्याम बस सर्विस की बस क्रमांक एम.पी.41 014 पर सवार होकर अपने-अपने घर चल रहे थे बस में सवारियां अत्याधिक होने से बस की छत पर सवार हो गये थे। जैसे ही बस उक्त ग्राम बमूलिया जावर के बीच मुन्ने खां के खेत के सामने पहुँची तो यहीं पर मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल की 11 केव्ही के विद्युत तार झूल रहे थे उन तारों से छत पर बैठे यात्री टकरा गये।
लगभग 5 यात्री इससे जल गये। इनमें से दो यात्री की मृत्यु हो गई एवं तीन यात्री गंभीर रुप से जल गये। जिन्हे सोनकच्छ से पहले देवास एवं बाद में इन्दौर भेज दिया गया। जावर थाना प्रभारी मोहन सिंह जाट को जब इस हादसे की खबर लगी तो तत्काल जावर से सीधे सोनकच्छ के लिये रवाना हो गये।
श्री जाट ने सोनकच्छ से मोबाइल पर फुरसत को बताया कि घटना में बमूलिया निवासी जितेन्द्र पुत्र रामसिंह एवं कजलास निवासी सद्दाम पुत्र मेहफूज की मृत्यु हो गई है। गंभीर रुप से जले बमूलिया निवासी महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र एवं मनोहर को देवास भेज दिया गया है।
जावर प्रतिनिधि के अनुसार उक्त बस जो देवास से कजलास चलती है शाम को देवास से चलकर जावर पहुँची आज गुरुवार होने के कारण जावर का साप्ताहत हाट था जावर से कजलास जा रही उक्त बस में इस मार्ग के ग्रामों के ग्रामीण यात्री बस में सवार हो गये। बस में अंदर जगह नहीं होने पर कई यात्री बस पर चढ़ गये और उक्त गंभीर हादसे के शिकार हो गये। जिस वक्त उक्त घटना घटी विद्युत मण्डल को जब खबर दी तो ज्ञात हुआ विद्युत मण्डल जावर के जिम्मेदार अधिकारी हमेशा की तरह आज भी मुख्यालय पर नहीं थे।
ज्ञात हुआ कि वे हमेशा की तरह आज भी आष्टा ही हैं। अपुष्ट खबर यह भी है कि घटना घटते वक्त कई यात्री बस से नीचे भी कूदकर भागे ऐसे लोगों की कोई जानकारी किसी के भी पास नहीं है। जैसे ही घटना घटी बस के कई यात्री नीचे उतर गये वहीं चालक ने घायलों को बस में डाला और उन्हे सोनकच्छ अस्पताल ले गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही कजलास और बमूलिया में हाहाकार मच गया वहीं जिनके परिजन जावर हाट करने गये थे वह अपने परिजनों के लिये चिंतित होकर घटना स्थल के लिये रवाना हो गये। वहीं कई लोग सोनकच्छ तक पहुँच गये। जो दो लोग मरे हैं उसमें से एक बमूलिया का है दूसरा कजलास का। इन दोनो ग्रामों में खबर के बाद ग्राम शोक में डूब गया। जावर पुलिस ने देर रात को बस मालिक चालक एवं परिचालक के खिलाफ धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
आज शाम लगभग 6 बजे जावर का हाट करके अन्य ग्रामों के ग्रामीण जब देवास से कजलास चलने वाली घनश्याम बस सर्विस की बस क्रमांक एम.पी.41 014 पर सवार होकर अपने-अपने घर चल रहे थे बस में सवारियां अत्याधिक होने से बस की छत पर सवार हो गये थे। जैसे ही बस उक्त ग्राम बमूलिया जावर के बीच मुन्ने खां के खेत के सामने पहुँची तो यहीं पर मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल की 11 केव्ही के विद्युत तार झूल रहे थे उन तारों से छत पर बैठे यात्री टकरा गये।
लगभग 5 यात्री इससे जल गये। इनमें से दो यात्री की मृत्यु हो गई एवं तीन यात्री गंभीर रुप से जल गये। जिन्हे सोनकच्छ से पहले देवास एवं बाद में इन्दौर भेज दिया गया। जावर थाना प्रभारी मोहन सिंह जाट को जब इस हादसे की खबर लगी तो तत्काल जावर से सीधे सोनकच्छ के लिये रवाना हो गये।
श्री जाट ने सोनकच्छ से मोबाइल पर फुरसत को बताया कि घटना में बमूलिया निवासी जितेन्द्र पुत्र रामसिंह एवं कजलास निवासी सद्दाम पुत्र मेहफूज की मृत्यु हो गई है। गंभीर रुप से जले बमूलिया निवासी महेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र एवं मनोहर को देवास भेज दिया गया है।
जावर प्रतिनिधि के अनुसार उक्त बस जो देवास से कजलास चलती है शाम को देवास से चलकर जावर पहुँची आज गुरुवार होने के कारण जावर का साप्ताहत हाट था जावर से कजलास जा रही उक्त बस में इस मार्ग के ग्रामों के ग्रामीण यात्री बस में सवार हो गये। बस में अंदर जगह नहीं होने पर कई यात्री बस पर चढ़ गये और उक्त गंभीर हादसे के शिकार हो गये। जिस वक्त उक्त घटना घटी विद्युत मण्डल को जब खबर दी तो ज्ञात हुआ विद्युत मण्डल जावर के जिम्मेदार अधिकारी हमेशा की तरह आज भी मुख्यालय पर नहीं थे।
ज्ञात हुआ कि वे हमेशा की तरह आज भी आष्टा ही हैं। अपुष्ट खबर यह भी है कि घटना घटते वक्त कई यात्री बस से नीचे भी कूदकर भागे ऐसे लोगों की कोई जानकारी किसी के भी पास नहीं है। जैसे ही घटना घटी बस के कई यात्री नीचे उतर गये वहीं चालक ने घायलों को बस में डाला और उन्हे सोनकच्छ अस्पताल ले गया।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही कजलास और बमूलिया में हाहाकार मच गया वहीं जिनके परिजन जावर हाट करने गये थे वह अपने परिजनों के लिये चिंतित होकर घटना स्थल के लिये रवाना हो गये। वहीं कई लोग सोनकच्छ तक पहुँच गये। जो दो लोग मरे हैं उसमें से एक बमूलिया का है दूसरा कजलास का। इन दोनो ग्रामों में खबर के बाद ग्राम शोक में डूब गया। जावर पुलिस ने देर रात को बस मालिक चालक एवं परिचालक के खिलाफ धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)