Wednesday, April 2, 2008

सीहोर में आत्महत्या के मामले में तीन पर कार्यवाही

सीहोर 1 अप्रैल (नि.सं.)। ग्राम खारपा में एक विवाहिता द्वारा की गई मृत्यु के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है । उल्लेखनीय है कि 13 मार्च,08 को दीपकुंवर बाई पत्नी रोहित परमार 25 साल ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी जिसकी जांच की गई जांच कार्य पूरा होने पर पति रोहित परमार, सास सुशीला बाई, ससुर शिवनारायण के विरूद्ध भादवि. की धारा 498-ए, 306,34 के तहत अपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है । पुलिस ने उपरोक्त कार्यवाही मृतिका दीपकुवंर बाई के मायके पक्ष द्वारा दिये गये बयान के आधार पर की है ।

छापे में ब्लू और कई नकली सीडी जप्त

आष्टा 1 अप्रैल (नि.सं.)। रविवार को एक शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनु व्यास के निर्देशन मे टी.आई. अतीक खान ने सादबल बल के नये बस स्टेण्ड पर राजेश कुमार जैन की सीडी की दुकान एवं काजीपुरा के मो. आफाक की दुकान पर छापामार कर 5 हजार 815 नकली सीडी, 33 अशील ब्ल्यू सीडी, सीडी प्लेयर जप्त किये।
राजेश जैन की दुकान से दो हजार 840 सीडी नकली, सात ब्ल्यू सीडी तथा मो. आफाक की दुकान से 2 हजार 975नकली सीडी 26 ब्ल्यू सीडी आदि जप्त किये हैं। दो युवकों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है। स्मरण रहे आष्टा पुलिस को अभिनत मिश्रा एवं प्रशांत सेंगर सुपर कैसेट लिमिटेड इन्दौर ने एक आवेदन देकर शिकायत की थी कि आष्टा में असली की जगह नकली सीडी बेची जा रही है।

सीहोर में पेयजल हेतु मुख्यमंत्री ने दिए साठ लाख

सीहोर 1 अप्रैल (नि.सं.)। शहर में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतू विधायक रमेश सक्सेना की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साठ लाख रुपये की राशि और मंजूर की है, जिस पर विधायक ने उनके प्रति आभार जताते हुए क्षैत्र की जनता की और से धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी पेयजल व्यवस्था हेतू शासन ने विधायक श्री सक्सेना ने दस लाख रुपये की राशि मंजूर कराई है जिससे शहर में पेयजल व्यवस्था हेतू बोर और पेयजल परिवहन का कार्य जिला प्रशासन ने प्रारंभ कर दिया है ।
विधायक ने जानकारी देते हुये बताया कि शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए विधायक निधि मे से भी बड़े बोर कराए जा रहे है , इसमें एक बड़ा बोर छावनी में और दो बड़े बोर कस्बा तिलक पार्क के पीछे और निजामत के पास कराए जा चुके है । जिनमें पर्याप्त पानी निकला है। इन सभी बोरो में मोटर द्वारा क्षैत्रवार पानी सप्लाई किया जायेगा । इसके अलावा शहर में अन्य स्थानों पर भी आवश्यकता-नुसार बड़े बोर कराए जा रहे है। विधायक श्री सक्सेना ने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर पेयजल व्यवस्था समस्या को देखते हुए उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का ध्यान दिया गया था जिस पर उन्होंने एक सप्ताह पहले दस लाख रुपये की राशि मंजूर की थी और तत्काल प्रदान करा दी थी, अब मुख्यमंत्री ने अपने वादे के मुताबिक साठ लाख रुपये और मंजूर कर जिला प्रशासन को भिजवा दिए हैं। इस राशि के आ जाने के बाद अब शहर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह सुचारू हो जाने की उम्मीद है । विधायक श्री सक्सेना ने बताया कि पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए हम सब आम नागरिकों के आर्शीवाद से प्रयासरत हैं और इसमें हमें कामयाबी भी मिल रही है । उन्होंने कहा कि बारिश कम होने से इस बार पेयजल संकट ज्यादा है लेकिन फिर भी हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि शहर में पेयजल सुनिश्चित हो । पेयजल व्यवस्था का सारा जिम्मा इस बार जिला प्रशासन को दिया गया है । जिससे इस व्यवस्था में कोताही नही होगी । और प्रशासन द्वारा भेजी जा रही राशि का पूरा सदुपयोग हो सकेगा । विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा हो गई है इसलिए अब चिन्ता की आवश्यकता नही है। पेयजल व्यवस्था के लिए जितनी भी राशि की जरूरत होगी, शासन से दिलवा दी जाएगी । श्री सक्सेना ने सभी नागरिकों की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए कुल 70 लाख की राशि मंजूर करने पर मुख्यमंत्री को हार्दिक धन्यवाद दिया है ।

भाजपा पार्षदों ने मुँह खोला

आष्टा 1 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका द्वारा नगर में किया जा रहा गंदा बदबूदार पानी सप्लाई को लेकर एक और जहाँ नागरिक परेशान हैं वहीं भाजपा पार्षदों द्वारा मुँह में दही जमाए बैठे होने के कारण भी नागरिकों में रोष है। इसी मुद्दे को लेकर आज जब फुरसत ने नगर में किये जा रहे गंदे जल वितरण की खबर प्राथमिकता से प्रकाशित की तो अचानक आष्टा नगर पालिका में भाजपा के पार्षद नींद से थोड़े जागे। आज सुबह नेता प्रतिपक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में भाजपा पार्षद आनंद जैन, सुनीता बाबुलाल मालवीय, कमलेश जैन, जगदीश खत्री, माखन कुशवाह, रसीद पठान, मदनलाल भूतिया आदि पार्षद नगर पालिका पहुँचे तथा इसको लेकर सीएमओ दीपक राय के सामने कड़ा विरोध करते हुए नगर में किये जा रहे जल वितरण की व्यवस्था एवं शुध्द जल वितरण को लेकर अपनी बात रखी। सीएमओ ने सभी भाजपा पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वह प्रयास कर रहे हैं कि नगर में जल वितरण शुध्द शीघ्र किया जायेगा। ज्ञात हुआ है कि रेत घांट पर लगा एक टयूबवेल जो जली मोटर को निकालने के बाद धंस गया था उसके कारण भी नगर में शुध्द जल वितरण की परेशानी आ रही है।

जिला स्तरीय उड़नदस्ते ने बनाये तीन नकल प्रकरण

सीहोर 1 अप्रैल (नि.सं.)। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.सेन के नेतृत्व में गठित निरीक्षण दल ने आज दि. 31 मार्च.08 को माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षा केन्द्र क्रमश: हाईस्कूल वीरपुरडेम, शास. उ.मा.वि. बिलकिसगंज, अशास. उ.मा.वि. विवेकानंद बिलकीसगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में हाईस्कूल वीरपूरडेम में 03 परीक्षार्थियों के नकल प्रकरण बनाये गये शेष केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू संचालित पायी गई ।

आष्टा नगर पालिका ने किया विकासोन्नमुखी बजट पारित

आष्टा 1 अप्रैल (नि.प्र.)। नगर पालिका परिषद आष्टा ने बिना कोई कर लगाये विकास कार्यो को करने हेतू लाभ का बजट पारित किया हैं । 31 मार्च को न.पा. परिषद आष्टा के सभाकक्ष में न.पा. की बजट बैठक संपन्न हुई, जिसमें राजस्व समिति के सभापति राजेन्द्र कुमार जैन राजू ने परिषद के पटल पर वर्ष 2008-09 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया ।
बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नही किया गया हैं । कुल 10,28,20500 रुपये की आय तथा 10,25,45000 का व्यय प्रस्तावित किया है । इस प्रकार कुल 2,75,500 रुपये का लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया । नागरिकों को जलप्रदाय, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सड़क निर्माण, नाली निर्माण आदि कार्य किये जाने के मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराने के प्रावधान बजट में किये गये है । सर्वसम्मति से बजट को परिषद द्वारा स्वीकृति दी गई है। आगामी वर्ष में जलप्रदाय, सामग्री, हैंडपंप की सामग्री तथा सार्वजनिक नल लगाने की सामग्री, सफाई सामग्री, विद्युत सामग्री, की दरो को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया । आगामी वर्ष के तहबाजारी, पशुपंजीयन, सार्वजनिक शौचालय आदि के ठेकों की नीलामी की उच्चतम बोली को भी स्वीकृति दी गई । वही जल शुद्धीकरण हेतू एलम, ब्लीचिंग आदि सामग्री क्रय करने हेतू प्राप्त न्यूनतम दरो को भी स्वीकृत किया गया । निर्माण कार्यो में लगने वाली सामग्री की दरों को पुन: बुलाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । नगर के सभी 18 वार्र्डो के रोड कांक्रीट्रीकरण एवं अन्य कार्यो की प्राप्त निविदायें भी सर्वसम्मति से स्वीकृति की गई। सभी पार्षदो ने न.पा. परिषद आष्टा के प्रशासनिक अधिकारियों से पेयजल शुद्धीकरण तथा नगर की स्वच्छता कार्य की आौर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गये । बजट बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि न.पा. ने शासन द्वारा निर्धारित 65 प्रतिशत स्थापना व्यय से भी कम 60 प्रतिशत तक का स्थापना व्यय निर्धारित किया हुआ हैं । जिसके फलस्वरूप नगर में विकास कार्य हेतू राशि उपलब्ध हो पा रही है । श्री परमार ने आगे यह भी बताया कि न.पा. ने अपने नियमित अधिकारियों कर्मचारियों तथा दैवेभो कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते और वेतन दर को भी शासन की निर्धारित दर के अनुसार करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रकार न.पा. परिषद आष्टा समस्त नागरिकों के प्रति एवं अपने अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों के प्रति भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर विकास कार्यो में पूर्व अनुसार अग्रणी रही है । बजट बैठक में उपाध्यक्ष सिस्टर मेहमूदा बेगम कुरैशी, पार्षद गण अजीज अंसारी, मदनलाल भूतिया, रवि सोनी, माखन कुशवाह, राजेन्द्र जैन, सलीम अंसारी, कमलशे जैन, श्रीमति लक्ष्मी मेवाड़ा, श्रीमति शहजाद बी, श्रीमति राशिदा अनवार हुसैन, हुसैन शाह, आनंद जैन, जगदीश खत्री, श्रीमति मंगला हेमंत सोनी, श्रीमति सुनीता, बाबूलाल मालवीय, मखमल सिंह डुमाने, रशीद पठान, विधायक प्रतिनिधि प्रभुदयाल वर्मा, एल्डरमेन प्रहलाद पंवार, अशोक शीतल सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी दीपक राय, स्वास्थ्य अधिकारी जे.डी.गुप्ता, उपयंत्रीद्धय पी.के.साहू एवं देवेन्द्र सिंह चौहान, हबीब असलम सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। परिषद की बैठक में सभी मृतआत्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की गई। बैठक के अंत में नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने सभी पार्षदगणों एवं जन प्रतिनिधियों का उनके महत्वपूर्ण विचारों एवं सुझावों के लिये आभार व्यक्त किया ।

सीहोर में अनाथ बालिका के लालन पालन का संकल्प लिया राज्यमंत्री वर्मा ने, करण सिंह वर्मा ने रोजगार गारंटी योजना का किया श्री गणेश

सीहोर 1 अप्रैल (नि.सं.)। प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री करणसिंह वर्मा एक अप्रैल से शुरू हुई राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न कार्यो का शुभारंभ किया ।
राज्य मंत्री श्री वर्मा ने रोजगार गांरटी योजना के तहत सीहोर विकास खण्ड के ग्राम लसूड़िया परिहार में लसूड़िया परिहार से पडली तक 17 लाख 47 हजार की लागत से बनने वाली सड़क और विकास खण्ड इछावर के ग्राम नयापुरा में दो लाख की लागत से बनने जा रहे मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया । इसी तरह उन्होंने नयापुरा में 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नया पुरा से दातारनगर पहुंच मार्ग का भी भूमि पूजन किया ।
उन्होंने यहां माध्यमिक शाला भवन की घोषणा की । श्री वर्मा ने नयापुरा में एक यतीम बालिका पूजी के संपूर्ण लालन-पालन का संकल्प लिया । उन्होंने ग्राम लसूड़िया में सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही तीस महिलाओं को पचास फीसदी अनुदान पर सिलाई मशीने प्रदान की । इस दौरान राज्य मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की अगुवाई में प्रदेश ने प्रगति के मार्ग पर पूरी दृढ़ता से क दम बढ़ाए है ।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेशस में विकास के ऐसे काम को अंजाम दिया जा रहा है जिनके बारे में कभी अंदाज भी नही लगाया जा सका था । श्री वर्मा ने कहा कि सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूरा किया जा रहा है । सरकार ने किसानों और समाज के पिछड़े तबकों की भरपूर मदद की है । नतीजतन स्थिति में बदलाब आया है । उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में लिए गए अनेक फैसलो का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री की जन हितैषी सोच का नतीजा है। इस अवसर पर सीहोर जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र सक्सेना, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, दुग्ध संघ के अध्यक्ष धरमसिंह वर्मा, कैलाश सुराना, कैलाश चन्द्रवंशी, सन्नी महाजन, सीईओ जिला पंचायत अरूण कुमार तोमर, एसडीएम चन्द्रमोहन मिश्रा, सीईओ जनपद सीहोर मधुलिका शुक्ला, सीईओ इछावर आर.के.वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।