Wednesday, September 17, 2008
कीले गाड़कर कई वाहनों को रातभर लूटा
7 संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा,कड़ी पूछताछ जारी, हजारों का माल लूटा
आष्टा 16 सितम्बर (नि.प्र.)। कल रात्री में आष्टा सीहोर मर्गा पर आष्टा से 5-6 किलो मीटर दूर बेदाखेड़ी-किलेरामा के बीच लुटेरों ने मुख्य इन्दौर भोपाल रोड पर योजना बनाकर रोड पर किले गाड़कर कई वाहनों को पंचर किया जो वाहन पंचर हो गये फिर उसमें सवार यात्रियों को लूटर लेकिन खबर है कि पुलिस की सक्रियता काम आ गई और लुटेरे जावर के पास पकड़ा गये। घटना के लगभग 15-20 घंटे घट गये लेकिन पुलिस इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है।
फुरसत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्री में जब कई वाहन इस लुटेरे गिरोह ने अपनी योजना में सफल होने पर लूटे तो पुलिस को किसी ने सूचना कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों और से नाकाबंदी कर सघन जांच की जांच में उक्त लुटेरों को गिरोह जो एक चुपहिया वाहन में सवार होकर जा रहा था जावर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और जावर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना कर दी। खबर है कि आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश व अन्य अधिकारी जावर पहुँचे और पकड़े लोगों से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने कीले गाड़कर वाहनों को पंचर किया और सुधारते वक्त इन्हे लूटा। लूटे गये वाहनों की संख्या 5-7 बताई जा रही है लूट के दौरान गिरोह के सदस्यों ने यात्रियों से सोने-चाँदी के जेवर नगदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटा जो हजाराें में है। पुलिस ने इस संबंध में संदिग्धो को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये संदिग्धों की संख्या 7 बताई जा रही है। इसमें से एक आष्टा क्षेत्र का है शेष 6 संदिग्ध अन्य स्थानों के हैं। इन सभी संदिग्धों को आष्टा पुलिस जावर से आज शाम आष्टा ले आई है तथा कड़ी पूछताछ कर रही है।
सूत्र बताते हैं कि जो लूट हुई है उसमें पकड़े गये संदिग्धों का हाथ होने की जानकारी लगी है स्मरण रहे इसके पूर्व भी इसी नये तरीके से कुछ दिनों पूर्व इसी सड़क पर ट्रक व एक छोटे वाहन को पंचर कर लूटा था। इस तरह की वारदात आष्टा क्षेत्र में पहले नहीं होती थी कुछ दिनों से यह नया तरीका अपना कर लूट की घटनाएं हो रही हैं। वैसे इस संबंध में एसडीओपी श्री कलेश ने बताया कि कल रात्री में कुछ वाहनों को लूटा था इस संबंध में कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है।
उक्त लुटेरे झाबुआ जिले के बताये जाते हैं। वहीं खबर है कि पुलिस ने इनके पास से 87 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। यह सभी एक टोयेटा कार में आये थे। अपुष्ट खबरों के अनुसार उक्त टोयेटा कार इन्दौर में पदस्थ किसी खाकी वर्दी वाले अधिकारी की बताई जाती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिस खाकी वर्दी वाले की यह गाड़ी थी उसका पुत्र आज जावर थाने भी पहुँचा था । इस वाहन का जो चालक है वह आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी के पास एक ग्राम का बताया जा रहा है। इस चालक ने अभी 2-3 माह पूर्व ही उक्त खाकी वर्दी वाले अधिकारी के यहाँ नौकरी चालू की थी। पुलिस इन लोगों से कल रात्री में हुई लूट के साथ इस क्षेत्र में इसी प्रकार की पूर्व में हुई घटनाओं में इनका हाथ है या नहीं इसकी पूछताछ में भी लगी हुई है। खबर है कि देर रात तक आष्टा थाने में एसडीओपी आष्टा एवं टीआई आष्टा इनसे कड़ी पूछताछ में लगे हुए थे। उक्त पूरी घटना का पर्दाफाश बुधवार को होने की उम्मीद है।
यह सभी पकड़े गये संदिग्ध युवक 20 से 30 वर्ष के बीच की उम्र के हैं तथा यह झाबुआ जिले के बताये जाते हैं। ऐसी भी खबर है कि यह लोग माचलिया क्षेत्र के आसपास के रहने वाले हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
आष्टा 16 सितम्बर (नि.प्र.)। कल रात्री में आष्टा सीहोर मर्गा पर आष्टा से 5-6 किलो मीटर दूर बेदाखेड़ी-किलेरामा के बीच लुटेरों ने मुख्य इन्दौर भोपाल रोड पर योजना बनाकर रोड पर किले गाड़कर कई वाहनों को पंचर किया जो वाहन पंचर हो गये फिर उसमें सवार यात्रियों को लूटर लेकिन खबर है कि पुलिस की सक्रियता काम आ गई और लुटेरे जावर के पास पकड़ा गये। घटना के लगभग 15-20 घंटे घट गये लेकिन पुलिस इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रही है।
फुरसत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात्री में जब कई वाहन इस लुटेरे गिरोह ने अपनी योजना में सफल होने पर लूटे तो पुलिस को किसी ने सूचना कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों और से नाकाबंदी कर सघन जांच की जांच में उक्त लुटेरों को गिरोह जो एक चुपहिया वाहन में सवार होकर जा रहा था जावर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और जावर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना कर दी। खबर है कि आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, एसडीओपी ओंकार सिंह कलेश व अन्य अधिकारी जावर पहुँचे और पकड़े लोगों से पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गिरोह ने कीले गाड़कर वाहनों को पंचर किया और सुधारते वक्त इन्हे लूटा। लूटे गये वाहनों की संख्या 5-7 बताई जा रही है लूट के दौरान गिरोह के सदस्यों ने यात्रियों से सोने-चाँदी के जेवर नगदी, मोबाइल व अन्य सामान लूटा जो हजाराें में है। पुलिस ने इस संबंध में संदिग्धो को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये संदिग्धों की संख्या 7 बताई जा रही है। इसमें से एक आष्टा क्षेत्र का है शेष 6 संदिग्ध अन्य स्थानों के हैं। इन सभी संदिग्धों को आष्टा पुलिस जावर से आज शाम आष्टा ले आई है तथा कड़ी पूछताछ कर रही है।
सूत्र बताते हैं कि जो लूट हुई है उसमें पकड़े गये संदिग्धों का हाथ होने की जानकारी लगी है स्मरण रहे इसके पूर्व भी इसी नये तरीके से कुछ दिनों पूर्व इसी सड़क पर ट्रक व एक छोटे वाहन को पंचर कर लूटा था। इस तरह की वारदात आष्टा क्षेत्र में पहले नहीं होती थी कुछ दिनों से यह नया तरीका अपना कर लूट की घटनाएं हो रही हैं। वैसे इस संबंध में एसडीओपी श्री कलेश ने बताया कि कल रात्री में कुछ वाहनों को लूटा था इस संबंध में कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। पूछताछ की जा रही है।
उक्त लुटेरे झाबुआ जिले के बताये जाते हैं। वहीं खबर है कि पुलिस ने इनके पास से 87 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। यह सभी एक टोयेटा कार में आये थे। अपुष्ट खबरों के अनुसार उक्त टोयेटा कार इन्दौर में पदस्थ किसी खाकी वर्दी वाले अधिकारी की बताई जाती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि जिस खाकी वर्दी वाले की यह गाड़ी थी उसका पुत्र आज जावर थाने भी पहुँचा था । इस वाहन का जो चालक है वह आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कोठरी के पास एक ग्राम का बताया जा रहा है। इस चालक ने अभी 2-3 माह पूर्व ही उक्त खाकी वर्दी वाले अधिकारी के यहाँ नौकरी चालू की थी। पुलिस इन लोगों से कल रात्री में हुई लूट के साथ इस क्षेत्र में इसी प्रकार की पूर्व में हुई घटनाओं में इनका हाथ है या नहीं इसकी पूछताछ में भी लगी हुई है। खबर है कि देर रात तक आष्टा थाने में एसडीओपी आष्टा एवं टीआई आष्टा इनसे कड़ी पूछताछ में लगे हुए थे। उक्त पूरी घटना का पर्दाफाश बुधवार को होने की उम्मीद है।
यह सभी पकड़े गये संदिग्ध युवक 20 से 30 वर्ष के बीच की उम्र के हैं तथा यह झाबुआ जिले के बताये जाते हैं। ऐसी भी खबर है कि यह लोग माचलिया क्षेत्र के आसपास के रहने वाले हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
श्रीराम बजरंग मंडल को मिला प्रथम पुरुस्कार, इस बार झाकियाँ कम रहने से दर्शक रहे निराश
आष्टा 16 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा नगर में अनंत चतुर्दशी का चल समारोह धूमधाम से निकला। चल समारोह में शामिल चलित झांकियों से इस बार प्रमुख नगर पालिका का प्रथम पुरुस्कार श्री राम बजरंग मंडल द्वारा प्रस्तुत मॉ वाला देवी की झांकी को प्राप्त हुआ। घोषणा होते ही श्री राम बजरंग मंडल के कलाकार झूम उठे। नगर पालिका के मंच से अध्यक्ष गब्बू कोठारी ने शील्ड प्राप्त की। चल समारोह मार्ग पर अनेकों स्वागत मंच बने थे। सभी स्थानों पर कलाकारों का स्वागत सम्मान किया गया। इस वर्ष अरिहंत मंडल एवं बुधवारा ग्रुप प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए वहीं नवरत्न गजानंद मंडल के एक कलाकार के दुखद निधन के कारण इस मंडल की झांकी चल समारोह में नहीं निकली। झांकियाँ कम होने से इस वर्ष दर्शकों को मजा नहीं आया। आष्टा में निकलने वाले चल समारोह में जिस प्रकार हर वर्ष झांकियाँ कम होती जा रही है उसके कारणों को जिम्मेदार लोगों को विचार करना होगा की ऐसा क्यों होता जा रहा है ? कल निकले चले समारोह में हिन्दु उत्सव समिति के उमेश शर्मा जो व्यवस्थाओं में लगे थे किसी बात पर बुधवारा ग्रुप के लोगों से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जो बाद में टल गई। इसी दौरान श्री राम बजरंग मंडल के कलाकारों का भी काछी समाज के कुछ युवकों से विवाद के बाद थोड़ी देर के लिये जुलूस मार्ग पर भगदड़ मच गई थी बाद में सबकुछ सामान्य हुआ।
श्रीराम बजरंग मंडल को मिला प्रथम पुरुस्कार, इस बार झाकियाँ कम रहने से दर्शक रहे निराश
आष्टा 16 सितम्बर (नि.प्र.)। आष्टा नगर में अनंत चतुर्दशी का चल समारोह धूमधाम से निकला। चल समारोह में शामिल चलित झांकियों से इस बार प्रमुख नगर पालिका का प्रथम पुरुस्कार श्री राम बजरंग मंडल द्वारा प्रस्तुत मॉ वाला देवी की झांकी को प्राप्त हुआ। घोषणा होते ही श्री राम बजरंग मंडल के कलाकार झूम उठे। नगर पालिका के मंच से अध्यक्ष गब्बू कोठारी ने शील्ड प्राप्त की। चल समारोह मार्ग पर अनेकों स्वागत मंच बने थे। सभी स्थानों पर कलाकारों का स्वागत सम्मान किया गया। इस वर्ष अरिहंत मंडल एवं बुधवारा ग्रुप प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए वहीं नवरत्न गजानंद मंडल के एक कलाकार के दुखद निधन के कारण इस मंडल की झांकी चल समारोह में नहीं निकली। झांकियाँ कम होने से इस वर्ष दर्शकों को मजा नहीं आया। आष्टा में निकलने वाले चल समारोह में जिस प्रकार हर वर्ष झांकियाँ कम होती जा रही है उसके कारणों को जिम्मेदार लोगों को विचार करना होगा की ऐसा क्यों होता जा रहा है ? कल निकले चले समारोह में हिन्दु उत्सव समिति के उमेश शर्मा जो व्यवस्थाओं में लगे थे किसी बात पर बुधवारा ग्रुप के लोगों से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी जो बाद में टल गई। इसी दौरान श्री राम बजरंग मंडल के कलाकारों का भी काछी समाज के कुछ युवकों से विवाद के बाद थोड़ी देर के लिये जुलूस मार्ग पर भगदड़ मच गई थी बाद में सबकुछ सामान्य हुआ।
मीरपुरा में चाकू चले, दो घायल
आष्टा 16 सितम्बर (नि.सं.)। कल रात्री में दो बच्चों के झगड़े के बड़े लड़ पड़े लड़ाई में चाकू चले जिसमें दो लोग घायल हो गये। दोनो ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार कल रात्री में मीरपुरा आष्टा में दो बच्चे झगड़ पड़े थे। इनके झगड़े में जब बड़े बोले तो बड़े-बड़े में झगड़ा हो गया और चाकू चल पड़े जिसमें मेहबूब और शकी खां घायल हो गये। मेहबूब ने शकील, रऊफ तथा एक साथी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं शकील ने सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार कल रात्री में मीरपुरा आष्टा में दो बच्चे झगड़ पड़े थे। इनके झगड़े में जब बड़े बोले तो बड़े-बड़े में झगड़ा हो गया और चाकू चल पड़े जिसमें मेहबूब और शकी खां घायल हो गये। मेहबूब ने शकील, रऊफ तथा एक साथी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं शकील ने सलीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोर ने ही कृष्ण को राधा जी का घर दिखाया था
सीहोर 16 सितम्बर (नि.सं.)। अग्रवाल पंचायती धर्मशाला बड़ा बाजार में सांतवे दिन की श्रीमद् भागवत कथा में भगवताचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब रुकमणी विवाह के प्रसंग में व्याख्यान दिया तो जब मोर नाचता है पंख फैलाकर तो समझना की भगवान प्रसन्न हो रहे हैं यह बात भगवान ने गोपियों से स्वयं भागवत में अपने मुखारविंद से कही जंगल में मोर नाचे किसने देखा मोर ने ही प्रथम बार भगवान कृष्ण को राधा जी के घर तक ले गया था।
भगवान भी उस मोर का श्रेय मानते हैं और तभी से मोर पंख अपने सिर पर धारण करते हैं यह मोर पंख भगवान कृष्ण की प्रसन्नता का विषय है इनकी भागवत धर्म में महत्वता है जब-जब मनुष्य के जीवन में दुख आयेगा मनुष्य भगवान के एकदम नजदीक में पहुँच जाता है। जब मनुष्य को सुख मिलता है तब मनुष्य भगवान से दूर होता जाता है माता कुंती ने भगवान से विपत्ति मांगी जीवन में क्योंकि पाण्डों पर जब-जब विपत्ति आई उन्हे भगवान श्री कृष्ण का दर्शन हुआ गोपियाँ कोई स्त्री नहीं है यह मनुष्य के हृदय में प्रेम की भावना होती है उस प्रेम की पराकाष्ठा का अनुभव जिसको होता है वह भावना ईश्वरीय प्रेम है। जो कि चाहे स्त्री हो पुरुष हो किसी भी उम्र में भगवान जब कृपा करते हैं, तो उस भाव भावना का अनुभव मानव को हो जाता है और जब ये कृपा जिस किसी भी जीव पर होती है तो उसमें भगवान का अंश दिखने लगता है। कथा के अंतिम चरण में सुदामा जी चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण परम सखा गरीब ब्राह्मण सुदामा जी की पत्नि द्वारा द्वारिकापुरी भेजा गया। श्री कृष्ण जी के पास सुदामा में जी केवल चावल ले जाते हैं अपने प्रिय सखा के इस प्रेम को देखकर कृष्ण जी भावविभोर हो जाते हैं और सुदामा जी की दरिद्रा समाप्त कर देते हैं आज भव्य समारोह में गर्ग परिवार द्वारा श्रीमद भागवत जी को अपने सिर पर रखकर नगर के मुख्य मार्गों से श्री सत्यनारायण मंदिर बड़ा बाजार पहुँचे मीडिया प्रभारी ने बताया कि भागवत प्रेमियों ने श्री भागवत जी अपने निवास पर विधि विधान से पूजन किया आरती उतारी शोभा यात्रा में शुरु से आखिरी तक महिलाओं ने श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य किया।
भगवान भी उस मोर का श्रेय मानते हैं और तभी से मोर पंख अपने सिर पर धारण करते हैं यह मोर पंख भगवान कृष्ण की प्रसन्नता का विषय है इनकी भागवत धर्म में महत्वता है जब-जब मनुष्य के जीवन में दुख आयेगा मनुष्य भगवान के एकदम नजदीक में पहुँच जाता है। जब मनुष्य को सुख मिलता है तब मनुष्य भगवान से दूर होता जाता है माता कुंती ने भगवान से विपत्ति मांगी जीवन में क्योंकि पाण्डों पर जब-जब विपत्ति आई उन्हे भगवान श्री कृष्ण का दर्शन हुआ गोपियाँ कोई स्त्री नहीं है यह मनुष्य के हृदय में प्रेम की भावना होती है उस प्रेम की पराकाष्ठा का अनुभव जिसको होता है वह भावना ईश्वरीय प्रेम है। जो कि चाहे स्त्री हो पुरुष हो किसी भी उम्र में भगवान जब कृपा करते हैं, तो उस भाव भावना का अनुभव मानव को हो जाता है और जब ये कृपा जिस किसी भी जीव पर होती है तो उसमें भगवान का अंश दिखने लगता है। कथा के अंतिम चरण में सुदामा जी चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण परम सखा गरीब ब्राह्मण सुदामा जी की पत्नि द्वारा द्वारिकापुरी भेजा गया। श्री कृष्ण जी के पास सुदामा में जी केवल चावल ले जाते हैं अपने प्रिय सखा के इस प्रेम को देखकर कृष्ण जी भावविभोर हो जाते हैं और सुदामा जी की दरिद्रा समाप्त कर देते हैं आज भव्य समारोह में गर्ग परिवार द्वारा श्रीमद भागवत जी को अपने सिर पर रखकर नगर के मुख्य मार्गों से श्री सत्यनारायण मंदिर बड़ा बाजार पहुँचे मीडिया प्रभारी ने बताया कि भागवत प्रेमियों ने श्री भागवत जी अपने निवास पर विधि विधान से पूजन किया आरती उतारी शोभा यात्रा में शुरु से आखिरी तक महिलाओं ने श्रीकृष्ण के भजनों पर नृत्य किया।
आष्टा में एक विद्युत प्रवाह से दूसरा सूखी डगाल से दबकर मृत
आष्टा 16 सितम्बर (नि.सं.)। आज आष्टा थाने में अस्पताल से आई सूचना पर दो मर्ग कायम किये गये। एक व्यक्ति जिसका नाम युनूस पुत्र शब्बीर खां उम्र 30 वर्ष निवासी सालिया थाना अवंतीपुर बड़ोदिया की पेड़ की डगाल टूटकर गिरने के बाद दबने से मृत्यु हो गई।
वहीं ग्राम खामखेड़ा वैजनाथ में अपने रिश्तेदार के यहाँ आये अमलाह निवासी चन्द्रशेखर पुत्र भागीरथ सोनी की उस वक्त करंट लगने से मृत्यु हो गई जब वह अपना मोबाइल का चार्जर प्लग में लगाने गया तभी उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
Subscribe to:
Posts (Atom)