Sunday, June 8, 2008

एड्स ! नहीं हो सका बचाव, सीहोर में एड्स रोगी महिला ने शिशु को जन्म दिया, लेकिन हो गई अनेक चूक...

सीहोर 7 जून (विशेष संवाददाता)। जिला चिकित्सालय में एक एड्स पीड़िता महिला ने गत दिनों स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है जिसकी खुशी समाये नहीं समा रही है। नवजात के माता-पिता दोनो ही एड्स पीड़ित हैं लेकिन भारतीय शासन के एड्स संबंधी कुछ सख्त नियम हैं कि ऐसे मामले में जिस किसी एड्स पीड़ित महिला का आपरेशन हो उसके आपरेशन संबंधी साजो- सामान को मय सबूत के एक 5 फुट गहरे गड्डे में पाँच लोगों की उपस्थित में दबवा दिया जाना चाहिये तथा इसके सबूत भी रखे जाने चाहिये क्या सीहोर में ऐसा हुआ है ? अथवा जिस सामान से आपरेशन हुआ है आज भी वह सामान अस्पताल में मौजूद है ? और उपयोग हो रहा है ? साथ ही नवजात के जन्म के समय जिन विशेष दवाईयों का उपयोग होना था उनका उपयोग हुआ या नहीं ? क्या सावधानी ही बचाव नहीं बन सकी। एड्स के मामले में जिला चिकित्सालय में हो रही चूकों पर आज आप भी डालिये हमारे एक नजर.....।
विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार भले ही एड्स पर करोड़ो रुपयों का व्यय कर प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं और सावधानी ही रोकथाम अथवा बचाव का नारा पूरे देश में गूंज रहा है लेकिन क्या स्वास्थ्य कर्मी ही इसको लेकर सचेत और गंभीर हैं या नहीं ? यह भी एक चिंतनीय प्रश् है। हालांकि चिकित्सा सेवा में कार्यरत लोगों के प्रशिक्षण समय-समय पर होते रहते हैं कि किस प्रकार एड्स की रोकथाम की जा सकती है। साथ ही सार्वभौम सावधानियों का पालन करने के निर्देश भी दिये जाते रहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार सार्वभौम सावधानियों का पालन करने का निर्देश देता रहता है।
पिछले दिनों सीहोर नगर में एक एड्स से ग्रस्त महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। संभवत: सीहोर में यह पहली एड्स पीड़िता के बच्चे का जन्म हुआ है। सीहोर के इंग्लिशपुरा मार्ग निवासी (महिला व पति का नाम प्रकाशित नहीं किया जाना उचित रहेगा) महिला जो मुम्बई की रहने वाली है और पति की सीहोर में एक होटल में नौकरी लग जाने के कारण यहाँ आई हुई थी को जब प्रसव वेदना हुई तो उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ उसका आपरेशन करना तय हुआ। चूंकि खून कम था इसलिये उससे अलग से खून दिया जाने की व्यवस्था हुई तो बदले में उसके पति ने भी यहाँ अपना खून डोनेट किया। इसके पति के खून की जांच की गई तो पता चला कि उसे एचआईवी पाजीटिव है और दूसरे चरण में है।
इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल इसकी पत्नि गर्भस्थ महिला के खून की जांच भी बारीकी से की गई तब जानकारी सामने आई की उसे भी एचआईवी पाजीटिव है लेकिन प्रथम चरण में है।
इसकी जानकारी जिला चिकित्सालय में दर्ज कर ली गई और उधर आराम से आपरेशन कर दिया गया तथा स्वस्थ बच्चे का जन्म हो गया। यह घटना है करीब दो माह पूर्व की 9 अप्रैल के दिन महिला ने बच्चे को जन्म दिया था।
सूत्र बताते हैं कि जब कभी भी एड्स ग्रस्त खून की जांच सीहोर जिला चिकित्सालय में होती है तो वहाँ जिस सूई, रुई अथवा अन्य सामान का इस प्रक्रिया में उपयोग होता है उसे हाईपोक्लोराईड में गलाकर नष्ट किया जाता है। यहाँ बकायदा एक कर्मचारी सामान नष्ट करने के लिये गड्डा खोदकर गाड़कर भी आता है।
लेकिन जब यहाँ आपरेशन थियेटर में एड्स ग्रस्त महिला का आपरेशन हुआ तो क्या उसके खून से भीगे कपड़े, रुई, सूई, छुरी, ब्लेड, दस्ताने, आदि का सावधानी पूर्वक नष्ट किया गया है ? क्या इसके नष्ट करने के कोई सबूत लिखत पढ़त की गई है।
क्या इन सामानों को लाल डिब्बे में पटकने के बाद किसी गड्डे में सावधानी पूर्वक गड़वाया गया है ? क्या उपयोग किये गये औजार हाईपोक्लोराईड आदि बकायदा विशेष प्रक्रिया के तहत साफ किये गये हैं ? क्या यह सामग्री आपरेशन थियेटर में उपलब्ध है ? क्या 9 अप्रैल को इसका इस्तेमाल हुआ ?
इस संबंध में सिविल सर्जन श्री टी.एन. चतुर्वेदी जानकारी देने से बचे और उन्होने सिर्फ इतना ही कहा कि हाँ एक एड्स पीडिता के बच्चे का जन्म अवश्य हुआ है।
अब अगर सामान नष्ट नहीं हुआ है तो फिर विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के नियमों और एड्स की रोकथाम के लिये किये जा रहे करोड़ो के खर्च का क्या फायदा ?
जिस महिला को एचआईवी था उसके बच्चे भी दुग्ध पान के बाद इसके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है यूँ तो आपरेशन के दौरान ही जरा-सी असावधानी से बच्चा संक्रमित हो जाता है लेकिन अब जिस एड्स पीड़िता महिला ने बच्चे को जन्म दिया है वह अभी तक अस्पताल नहीं बुलाई गई है जबकि उसे नवजात शिशु को एड्स से बचाने के लिये अनेक आवश्यक कदम उठाने आवश्यक थे। इसकी भी सावधानी जिला चिकित्सालय प्रशासन ने नहीं रखी है।

एड्स पीड़ित महिला की जचकी के लिये पात्र नहीं सीहोर, फिर हुआ आपरेशन, नहीं दी आवश्यक दवाएं

सीहोर। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जिस माँ को एड्स होता है उसे प्रसव के समय और जन्म के 72 घंटो के भीतर उसे नवजात शिशु को नेविरापाइन की एक-एक खुराक दी जाती है। प्रसव वेदना के दौरान अत:शिरा माध्यम से माता को तथा जन्म के 6 सप्ताह के भीतर शिशु को जिडोवुडाइन भी दी जाना आवश्यक है इससे एड्स के संचरण का खतरा कम होता है। यदि जिडोवुडाइन प्रसव के समय दी जाती है खतरा आधा ही रह जाता है। इसके अलावा सबसे बड़ा खतरा नवजात शिशु के लिये माँ का स्तनपान करना होता है क्या उसके लिये सीहोर की संबंधित एड्स महिला को सावधान किया गया ? इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एक बारगी जांच करने की आवश्यकता है।

विद्युत प्रवाह से युवक की मौत

सीहोर 7 जून (नि.सं.)। ग्राम मानाखेड़ी निवासी एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आष्टा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम मानाखेड़ी निवासी 23 वर्षीय रुप सिंह पुत्र घासीराम अपने कु एं पर काम कर रहा था तभी उसे अचानक बिजली करंट लग गया जिस उपचार हेतु आष्टा अस्पताल लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर नस. गंज क्षेत्र में मणीबाई पत्नि नारायण जाट 29 साल निवासी सीगांव की अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। उधर बुदनी थाना क्षेत्र में बीती रात रेल्वे गेट के समीप रेल से कटने से अज्ञात युवक की मौत हो गई। मृत युवक नीले रंग की टीशर्ट, सफे द रंग का पेंट पहने हुए नंगे पैर था जिसे लोगों द्वारा मंदबुध्दि का बताया गया है। जो बुदनी क्षेत्र में घूमता रहता था।

सड़क हादसे में घायल

सीहोर 7 जून (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बारेखड़ा निवासी बिहारीलाल अपनी पत्नि के साथ पैदल गांव जा रहा था कि तभी ग्राम के समीप निपानिया तरफ से आ रहे अज्ञात जीप चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बिहारीलाल को टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे आष्टा अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
इसी प्रकार कान्द्राखेड़ी निवासी मनोहर पुत्र कमल सिंह अपने चचेरे भाई अजब सिंह के साथ बाइक से आष्टा से आ रहा था तभी कासमपुरा जोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही जीप एमपी 04 एच 5068 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी जिसमें अजब सिंह को गंभीर चोंट होने से फ्रेक्चर अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है।
उधर जावर थाना क्षेत्र में ट्रक सीजी.04 जे.5190 के चालक ने राजमार्ग स्थित झिल्ला जोड़ के समीप बीती रात अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर मीनी ट्रक एमपी 09 जीई 4020 में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप मीनी ट्रक पलट जाने से उसका क्लीनर घायल हो गया।

जानलेवा हमला

सीहोर 7 जून (नि.सं.)। मामूली-सी बात को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर छुरी से प्रहार का जानलेवा चोंटे पहुँचाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार जलालीपुरा कस्बा निवासी तबरेज पुत्र बन्ने खां शुक्रवार की रात साढ़े साते बजे दीवानबाग में भैया मियां के पास गया था जहाँ पर बशीम लाईन मेन के घर के पास खड़ा था तभी बाबू बेलदार का भानेज रोशन निवासी कोनाझिर का आया और तबरेज से बोला कि तेरे भाई का धंधा बंद करवा दूंगा और छुरी निक ल कर तबरेज पर जानलेवा हमला कर दिया घायल तबरेज को उपचार हेतु भोपाल भेजा गया।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमी संघ ने नगर में अनेको परिसरों में किया वृक्षारोपण

आष्टा 7 जून (नि.प्र.)। निरन्तर विकराल हो रही प्रदूषण संबंधी समस्याओं से ग्रस्त मनुष्यता को इन समस्याओं से निजात दिलाने हेतू आष्टा के कुछ जागरूक युवाओं ने पर्यावरण प्रेमी संघ के माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आष्टा की विभिन्न शासकीय एवं धार्मिक संस्थाओं में अधिकारियों एवं संस्था प्रमुखों द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । सर्वप्रथम न्यायालय परिसर में प्रात: 9.30 बजे न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव, सुधीर चौधरी आनंद कुमार सहलाम द्वारा पौधारोपण किया गया ।
इसी श्रृंखला में हेड पोस्ट आफिस में पोस्टमास्टर एच.एल.रघुवंशी, एवं स्टाफ, टेलीफोन एक्सचेंज में प्रबंधक रवि शंकर राजौरिया एवं स्टाफ, तहसील प्रागंण में आई. एस. श्रीमति जी.व्ही. रश्मि, तहसीलदार विहारी सिंह, हरीबाबू शर्मा, थाना परिसर में टी.आई. अतीक अहमद खान, शा. महा. प्रागंण में प्राचार्य डा. एल. डी.मोदी, प्रो. हिमांशु राय एवं स्टाफ, शा. उ. बा. उ.मा.वि. परिसर में प्राचार्य श्रीमति सुलक्षणा दुबे एवं स्टाफ, जनपद पंचायत परिसर में एम.एल.पाटिल, डी.पी.जोशी एवं स्टाफ, शा. मा. शाला. बुधवारा परिसर मे प्राधानाचार्य संतोष जैन एवं स्टाफ, शा.कन्या उ.मा.विद्यालय परिसर में भृत्य गणपत दास द्वारा पौधारोपण किया गया । इसी तारतम्य में शहर के प्रतिष्ठित गायत्री मंदिर परिसर मे ंगायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा तथा नूरानी मस्जिद परिसर में हजरत मोहम्मद कलीमउद्दीन सिद्धीकी जाुफर नगर द्वारा मुस्लिम भाईयों की उपस्थिति में पौधारोपण किया । इस संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान रेंजर ए.के.एस.सेंगर, पार्षद अजीज अंसारी, मो. राशीद मामू, सूरज उपाध्याय, जी.एल.नागर, अशोक देशलहरा, विजय खंडेलवाल, आदि ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी संघ के धीरज धारवां, सुभाष दुबे, सुदीप जायसवाल, संजय जोशी, धरमपाल माहेश्वरी, विकास जायसवाल, अभिभाषकगण विजेन्द्र ंसिह ठाकूर, दिलीप सिंह ठाकूर, प्रदीप धाड़ीवाल, कुलदीप शर्मा, एनके सारसिया, जेपी शर्मा, चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी, मनोज शर्मा, भूपेश जामलिया, राकेश बैरागी, दिलीप यादव, कालू सोनी, चन्दर मेवाउा आदि उपस्थित रहे । पर्यावरण प्रेमी संघ ने इस उद्देश्य पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा साथ ही साथ इस दिवस पर शहर एवं अंचल में अन्य जागरूक जनों एवं संस्थाओं द्वारा भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हेतू सभी को धन्यवाद दिया ।

लाखों रुपये का गेहूं खुले में पड़ा कोई उठाने को तैयार नही

जावर 7 जून (नि.प्र.)। सेवा सहकारी समिति कजलास के प्रांगण में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया लाखों रुपये का गेहूं बाहर पड़ा कोई उठाने को तैयार नही। गेहूं उठाने की सूचना क्षैत्रिय अधिकारी से लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक तक को कर दी । सेवा सहकारी समिति कजलास द्वारा इस वर्ष समर्थन मूल्य पर सात सौ उन्नतीस क्विंटल गेहूं खरीदा गया जो समिति के प्रांगण में खुल में पड़ा है । समिति के अध्यक्ष गजराजसिंह ने बताया कि लाखों रुपये का गेहूं खूले में रखा है हमारे पास कोई गोडाउन भी नही जो गोडाउन हैं वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । जो कभी भी धरासायी हो सकता है । अब हमें यह चिंता सता रही है कि उक्त गेहूं के बोरों को रखे तो रखे कहां यदि गेंहू को शीध्र नही उठाया गया तो पूरा गेंहू बरसात होने पर खराब हो जायेगा क्योंकि बरसात को दौर शुरू हो गया है । प्रतिदिन क्षैत्र में बादल छाते है और बूदाबादी होती है । समिति के प्रबंधक नरेन्द्र सिंह का कहना है कि समिति प्रांगण में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेहूं की देखभाल के लिये दो लोगों की डयूटी लगा रखी है । हमें एक ही चिंता सता रही है कि कई बरसात जो जाये तो यदि बरसात हो गई तो लाखों रुपये का गेहूं खराब हो जायेगा समिति प्रांगण में कुल 729 बोरे रखे है । गेंहू उठाने की सूचना क्षैत्रिय अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक सीहोर से लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक कोशल तक को कर दी इसके अलावा जिस व्यक्ति ने यहां कजलास से गेंहू उठाने को ठेका लिया है उसे भी सूचना दे दी । लेकिन इस और कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है ।

उधार नहीं देने पर व्यापारी को पीटा

सिध्दिकगंज 7 जून (नि.सं.)। आज सिध्दिकगंज थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गहमत निवासी हालमुकाम सिध्दिकगंज अजब सिंह ठाकुर पुत्र कल्लु सिंह ठाकुर के यहाँ के ग्राम जिसका नाम दल्लु उर्फ दिलीप पुत्र रुग्गा जाति बंजारा निवासी टीपूपुरा दुकान पर आया तथा दुकानदार से सामान उधार मांगने लगा। दुकानदार ने उधार सामान देने से इंकार किया तो उक्त ग्राहक ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। बाद में दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

मुख्यमंत्री ने कहा अवैध पशु ले जाते हुए देखो तो तत्काल सूचित करो

सीहोर 7 जून (नि.सं.)। मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल द्वारा 3 जून को समाधान आनलाईन कार्यक्रम में जिला गोपालन एवं पशु संर्वधन की बैठक में पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं पशुओं के अवैध परिवहन संबंधी मार्गो व स्थानों की पहचान कर इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी नियुक्त कर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है । जिले में पशुओं के अवैध परिवहन पर रोक लगाने इस तरह के कार्यो में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व विधिसमत कार्यवाही कराये जाने हेतू जिला स्तर पर नोडल अधिकारी जगत सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर को नियुक्त किया गया है । जिनका सम्पर्क नम्बर मोबाइल 94251-37968, कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07562-224854, दूरभाष निवास 07562-224277 हैं । जिले में किसी भी मार्ग से पशुओं के अवैध परिवहन की सूचना जन सामान्य द्वारा नोडल अधिकारी को उल्लेखित दूरभाष, मोवाइल नम्बरों पर दी जा सकती है । जिस पर नाडल अधिकारी तत्काल वैधानिक कार्यवाही करायेंगे साथ ही स्वयं ऐसे मार्गो व स्थानों को चिहिन्त कराकर इस संबंध में समन्वय का कार्य करेगें । इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर दिया है । जो तत्काल प्रभावशील होगा

हिन्दू उत्सव समिति की कार्यकारिणी घोषित

जावर 7 जून (नि.प्र.)। नगर की प्रतिष्ठित हिन्दू उत्सव समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सेंधव ने समिति के वरिष्ठ सदस्यों की सहमति एवं परामर्श से समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की । समिति के सचिव विजेन्द्र सिंह ठाकूर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि समिति में उपाध्यक्ष तेजसिंह सेंधव पूर्व पार्षद, भवानीशंकर वर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश जायसवाल, सहकोषाध्यक्ष विमल सोनी, सहसचिव संतोष लक्ष्यकार, प्रवक्ता बहादूरसिंह ठाकूर पत्रकार एवं कमलेश खत्री संगठन मंत्री- धीरजसिंह ठाकूर, रमेश सेन, तेजसिंह गुड्डू, राजू भावसार, सत्यनारायण राठौर, प्रचार मंत्री जगदीश सिंह ठाकूर, कैलाश सौलंकी, मुकेश प्रजापति, नारायण सिंह टेकरा, हिम्मत सिंह भाटीखेड़ा ।
कार्यालय मंत्री - मुकेश राठौर, कमलेश ठाकूर, फुद्दी बनाये गये इसी प्रकार समिति के विधि सलाहकार बाबूलाल पटेल, कृष्णगोपाल अजमेरा, कल्याण सिंह खजूरिया, मुकेश चौरसिया, सुनील जैन, सुभाष भावसार, राजपालसिंह ठाकूर बनाये गये । समिति के संरक्षक संतोष माहेश्वरी, जयनारायण राठौर, राजेन्द्र ठाकूर पूर्व पार्षद शिवनारायण राठौर, संजय अजमेरा, अनिल सोनी, कृपाल ठाकूर एडवोकेट, राकेश सिंह सेंधव, कृपालसिंह बच्चीसेठ मनोनीत किये गये है । समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नगर के जन प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिको, शुभचिंतकों, पत्रकारों आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।