Friday, March 14, 2008

सीहोर में उपभोक्ता फोरम ने बैंक द्वारा काटी गई राशि वापस दिलाई

सीहोर 13 मार्च (नि.सं.)। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्टेट बैंक आफ इंदौर के विरूद्व आदेश पारित कर आवेदक के खाते में से न्यूनतम बैलेंस होने पर जो राशि काटी गई है उसे वापस खातें में जमा करने के आदेश पारित कर 500- रुपये परिवाद व्यय दिलाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक मनोहर शर्मा आ. जुगलकिशोर शर्मा निवासी चरखा लाईन जैन मंदिर के पास सीहोर ने स्टेट बैंक आफ इंदौर में खाते खुलवाये थे । स्टेट बैंक आफ इंदौर ने आवेदक के सेविंग खाते में दिनांक 190307 को तीन बार 300-300 रुपये कुल 900-रुपये काटे एवं 190307 को चालू खाते से 1350-1350- रुपये तीन बार काटे गये इस प्रकार कुल 4,100-रुपये कम किये गये ।
परिवादी ने अनावेदक से कहा कि मेरे खाते से उक्त रुपये कम क्यों किये तो अनावेदक ने कहा कि आपके खाते में 500-रुपये से कम बैलेंस था इस कारण राशि काटी गई आवेदक ने अपने अधिवक्ता जी.डी.बैरागी के माध्यम से उपभोक्ता फोरम में प्रकरण प्रस्तुत किया । अनावेदक ने उपस्थित होकर जवाब दिया कि बैंक के नियमानुसार कम बैंलेंस पर राशि काटी गई है जो गलत नही है । जिला उपभोक्ता फोरम के विद्ववान् अध्यक्ष ए.के.तिवारी एवं सदस्या श्रीमति शकुन विजयर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिकार्ड का अवलोकन कर आदेश पारित किया कि अनावेदक ने परिवादी के खाते से न्यूनतम बैलेंस आने के पहले परिवादी को नोटिस नही दिया कि वह राशि जमा करें एवं अनावेदक ने बिना कोई सूचना दिये खातें से जो राशि काटी गई है वह सही नही हो जो कि बैंक ने सेवा में कमी की है मा. फोरम ने आदेश पारित किया कि अनावेदक ने जो राशि खाते में से काटी गई वह वापस खाते में जमा करें एवं परिवाद व्यय स्वरूप 500-रुपये अदा करें । प्रकरण में आवेदक की और से पैरवी अधिवक्ता जी.डी.बैरागी ने की ।

ज्‍योतिरादित्य सिंधिया भी हुए मामले से नाराज

भोपाल 13 मार्च (नि.सं.)। वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार अभी भोपाल हमीदिया अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका स्वास्थ्य लाभ पूछने कई लोग लगातार पहुँच रहे हैं। प्रदेश स्तर के अनेक नेता, पत्रकार गण, अभिभाषकों सहित मंत्री भी वहाँ पहुँच रहे हैं। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश प्रतिपक्ष नेता नेत्री जमना देवी आज श्री ताम्रकार का स्वास्थ्य लाभ पूछने पहुँची। जहाँ उन्होने कहा कि मैं खुद मुख्यमंत्री से बात करुंगी। उन्होने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में राजधानी के पास ही इतना अत्याचार हो रहा है क्या स्थिति आ गई है। इसी दौरान सजन भैया और पूर्व विधायक शंकरलाल साबू भी यहाँ पहुँचे। जहाँ राष्ट्रीय नेता युवा तुर्क योतिरादित्य सिंधिया ने भी मोबाइल से बातचीत कर घटना पर दुख जताया। श्री सिंधिया ने ताम्रकार से कहा कि मैं मामले में मुख्यमंत्री सहित पूरे सभी आवश्यक स्थानों पर प्रधानमंत्री जी को भी पत्र भेज रहा हूँ। प्रजातंत्र के चौथे खंबे पर यह हमला है।

दसवीं की सामाजिक विज्ञान परीक्षा अब 31 मार्च को होगी

सीहोर 13 मार्च (नि.सं.)। सचिव म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान की 14 मार्च को होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा 31 मार्च,08 को आयोजित की जायेगी । इस सिलसिले में जिलाधीश द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस को वायरलेस संदेश भेजकर कहा गया है कि म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 14 मार्च को आयोजित सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा निरस्त कर दी गई है और यह अब परीक्षा 31 मार्च को निर्धारित की गई है । इस परीक्षा के लिए प्रश् पत्र नए सिरे से परीक्षा केन्द्रो को उपलब्ध कराए जाएंगे । जिलाधीश द्वारा जिले में किसी भी केन्द्र पर सामाजिक विज्ञान विषय के निरस्त प्रश्प्रत्र की परीक्षा 14 मार्च को न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है । जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.सेन ने बताया कि हाईस्कूल कक्षा दसवीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 31 मार्च, 08 को प्रात: 8.30 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी ।

सीहोर में दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में पत्रकारों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया

सीहोर 13 मार्च (नि.सं.)। आज वरिष्ठ पत्रकार साथी श्री रामनारायण ताम्रकार के खिलाफ अतिक्रमण के नाम पर बस स्टेण्ड स्थित उनके प्रतिष्ठान पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों व दल ने जहाँ परिसर को पूरी तरह से ध्वस्त करा बल्कि श्री ताम्रकार के साथ मारपीट कर उनके खिलाफ पुलिस में झूठा प्रकरण भी दर्ज किया है। उक्त कृत्य के विरोध में आज गाँधी उद्यान में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष जिला पत्रकार संघ ने आज मौन धरना पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव अनुराग पटैरिया व पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल साबू एवं वरिष्ठ पत्रकार भाजपा नेता व मीसा बंदी संघ के पदाधिकारी बालकृष्ण नामदेव के नेतृत्व में दिया। आज प्रमुख रुप से नगर के प्रसिध्द पूज्‍यनीय संत श्री समता राम जी महाराज रामद्वारा कस्बा सीहोर धरना स्थल पर उपस्थित हुए। आज यहाँ धरना स्थल पर मध्य प्रदेश अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद सहित भारतीय जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, भोपाल के पूर्व विधायक शैलेन्द्र प्रधान सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, भाजपा नेता एवं एडवोकेट मेहरबान सिंह बलभद्र, भाजपा नेता व संघ के स्वयंसेवक शंकरलाल ताम्रकार, कांग्रेस नेत्री रुकमणी रोहिला, नंदगोपाल बियाणी, दामोदर राय, ओम बाबा राठौर, दर्शन वर्मा, गिरधर राठी, पार्षद पवन राठौर, दिनेश भैरवे, जफरलाला, राजेन्द्र शर्मा कल्लु, राजकुमार कसोटिया, मृदुलराज तोमर, भाजश प्रवक्ता जीत दीक्षित, श्याम चौरसिया, एडवोकेट कलीम उद्दीन कुरैशी, रविन्द्र भारद्वाज, जी.के.उपाध्याय, विजेन्द्र श्रीवास्तव, नवीन सक्सेना, अवधनारायण दांगी, के.एन.वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम कुईया, बसंत दासवानी, राकेश समाधिया, विमल जैन, ओम मोदी, आनंद गाँधी, सुरेश साबू, अनिल राय, पंकज पुरोहित, सुनील शर्मा, संजय धीमान, प्रदीप समाधिया, बिल्लु समाधिया, दीवान चन्द्र अरोरा, सुशील संचेती, सैयद नवाब अली, प्रकाश पोरवाल, आर.डी.शर्मा, अनिल राठी, हरी सोनी, राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु, संतोष कुशवाह, डॉ.अनीस खान, श्रवण मावई, श्याम सोनकर, अमित कुईया, समाजसेवी हरीश अग्रवाल, भगवान मूंदड़ा, गोविन्द ताम्रकार, राम मित्तल, कुतुबुद्दीन शेख, मटरु यादव, आशीष पचौरी, चन्द्रमोहन सोनी, राजेन्द्र वर्मा आदि ने धरना स्थल पर भारी संख्या में उपस्थित होकर जिला प्रशासन की कार्यवाही की निंदा की आभार युवा पत्रकार आनंद गाँधी ने माना।

सीहोर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित धरना को जन शक्ति ने दिया समर्थन

सीहोर 13 मार्च (नि.सं.)। दिनांक 13 मार्च को गांधी पार्क तहसील चौराहा पर आयोजित आंचलिक पत्रकार संघ पर जिला पत्रकार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन को भारतीय जन शक्ति द्वारा समर्थन दिया गया । भारतीय जन शक्ति म.प्र. के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने एडवोकेट एवं वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार एवं उनके परिवार पर बरबरतापूर्वक हुए हमले की घोर निन्दा की एंव घटना स्थल पर निरीक्षण कर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की गई इस अनुचित कार्यवाही पर दुख व्यक्त किया । भोपाल से पधारे पूर्व विधायक शैलेन्द्र प्रधान, भाजश के प्रदेश मीडिया प्रभारी गीत दीक्षित, सीहोर जिला प्रभारी बृज कि शोर शर्मा, जिला महामंत्री श्याम चौरसिया, युवा जन शक्ति के अध्यक्ष कमलेश कुशवाह, आशीष पचौरी, हेमन्त राठौर, संतोष गौर, अरविन्द गुप्ता, विनोद राय, राजेश मालवीय, रामसिंह एवं समस्त कार्यकर्ता भारतीय जन शक्ति सम्मिलित थे।

न्यायालय ने दी अस्थायी निषेधाज्ञा

सीहोर। आज माननीय न्यायालय ने वरिष्ठ पत्रकार श्री ताम्रकार के निवास को लेकर दिये गये नगर पालिका के नोटिस तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा दिये गये नोटिस के मामले में सुनवाई करते हुए संस्था को अस्थायी निषेधाज्ञा के आदेश दे दिये गये हैं। अब इन संस्थाओं द्वारा श्री ताम्रकार भवन पर किसी प्रकार की तोड़फोड अादि नहीं की जायेगी।

बमुश्किल आज हुई जमानत, अशोक, सुमित और घनश्याम जेल से छूटे

सीहोर 13 मार्च (नि.सं.)। अंतत: वार्ता एजेंसी के प्रमुख व राज एक्सप्रेस अखबार के जिला प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार की दुकान पर प्रशासन द्वारा दुकान नष्ट कर उसका पूरा सामान तोड़फोड़ देने के मामले में गत दिवस बीमारी की हालत में भोपाल हमीदिया अस्पताल से अशोक ताम्रकार, सुमित ताम्रकार व घनश्याम यादव को पुलिस पकड़ लाई थी। जहाँ तीनों दर्द से तड़प रहे थे। उन्हे दोपहर अचानक न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल का वारंट बन गया था। इसके बाद न्यायालय में भारी प्रयास के बाद आज समस्त अभिभाषकों के विशेष प्रयास जारी रहे और आज गुरुवार को दोपहर बाद माननीय न्यायाधीश जी ने तीनों को जमानत दे दी है। आज शाम तीनों जेल से छूट गये। जिनकी रिहाई पर अभिभाषक संघ, पत्रकार संघ व नगर के आम नागरिकों ने कुछ राहत महसूस की है।