Sunday, November 9, 2008

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज

      आष्टा 9 नवम्बर (नि.सं.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र से प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान के खिलाफ एसडीएम आष्टा द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के बाद आष्टा पुलिस ने कमल सिंह चौहान के खिलाफ धारा 188 भादवि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (1) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार कमल सिंह चौहान जो की अपनी पार्टी से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं के द्वारा प्रचार प्रसार का जो पम्पलेट छपवाया था, उस पर ना ही छापने वाली प्रेस का नाम था, और ना ही संख्या अंकित थी। जिसकी शिकायत एसडीएम आष्टा  को की गई थी। जांच के बाद एसडीएम द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन पर आष्टा पुलिस ने उक्त प्रकरण दर्ज किया।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चारों विधानसभा में 74 अभ्यार्थी शेष, 14 आवेदन निरस्त

सीहोर 8 नवम्बर (नि.सं.)। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य आज पूर्ण कर लिया गया। संवीक्षा के दौरान कुल 14 नाम निर्देश्न पत्र निरस्त हुए जिनमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर से 4, इछावर से 3 और आष्टा विधानसभा क्षेत्र से 7 फार्म शामिल है। संवीक्षा में 74 नाम निर्देशन पत्र जांच में सही पाए गए।

विधान सभावार निरस्त नाम निर्देशन 

विधानसभा क्षेत्र सीहोर :- 1. श्री ओम दीप सिंह चन्द्रशेखर मार्ग सीहोर 2. श्री किशनलाल यादव कस्बा सीहोर 3. श्री दुलीचंद राहुलनगर भोपाल 4. श्री राकेश राय जंगली अहाता सीहोर।

विधानसभा क्षेत्र आष्टा :- 1. श्री धनश्याम वार्ड 18 बुधवारा आष्टा 2. श्री जगदीश बुधवारा आष्टा, 3. श्री देवकरण ग्राम धींगाखेडी 4. श्री भूपेन्द्रसिह केसरी 14 पल्हर नगर इंदौर     5. श्री विश्रामसिंह ग्राम गुराडियावर्मा 6. श्री शांतिलाल किलेरामा आष्टा 7. श्री कैलाश बनवारी ग्राम आर्या ।

विधानसभा क्षेत्र इछावर :- 1. कस्तूरी बाई जमोनिया हटेसिंह 2. श्री बाबूखां ग्राम बकतल    3. श्री शंकर लाल शर्मा नरसिंह खेडा।

संवीक्षा में सही पाए गए नाम निर्देशन पत्र  अभ्यर्थियों की विधानसभा  क्षेत्र वार जानकारी इस प्रकार है :-

      156-विधानसभा क्षेत्र बुधनी :- 1. श्री आनंद कुमार निषाद गोविन्दपुरा भोपाल समाजवादी पार्टी  2. श्री मनोज कुमार खुरई जिला सागर बहुजन समाज पार्टी, 3. श्री महेश सिंह राजपूत ग्राम जोशीपुर तहसील बुधनी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, 4. श्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम जैत तहसील बुधनी भारतीय जनता पार्टी 5. श्री रामसिंह ग्राम खेरी तहसील रेहटी लोकजन शक्ति पार्टी 6. श्री रामेश्वर दयाल गंज सीहोर गोडवाना गणतंत्र पार्टी 7. श्री विष्णुप्रसाद ग्राम खंडगांव तहसील नसरूगागंज शिवसेना 8. श्री शिवशंकर पटेरिया चार इमली भोपाल भारतीय जनशक्ति पार्टी 9. श्री सुमेर सिंह ग्राम बालागांव गोडवाना मुक्तिसेना 10. श्री अब्दुल जब्बार विदिशा निर्दलीय, 11. श्री उत्तम सिंह चौहान रेहटी निर्दलीय 12. श्री कैलाश सिंह मलाजपुर सतराना निर्दलीय 13. श्री प्रेमनारायण ग्राम किशनपुर निर्दलीय 14. श्री प्रेमसिंह ग्राम सेमरी कटकुआं निर्दलीय 15 श्री विजय कुमार शाहगंज निर्दलीय 16. श्री हनुमान प्रसाद रविशंकर नगर भोपाल निर्दलीय।

      157-विधानसभा क्षेत्र आष्टा :-  1. श्री गोपालसिंह मुगानी आष्टा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस      2. श्री बापूलाल ग्राम अरोलिया बहुजन समाज पार्टी 3. श्री रंजीतसिंह ग्राम खामखेड़ा जत्रा भारतीय जनता पार्टी 4. श्री लक्ष्मण ग्राम निपानियाकलां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  5. श्री कमलसिह हकीमाबाद प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी 6. श्री चुन्नीलाल सिद्दीकगंज भारतीय जनशक्ति पार्टी 7. श्री जोरावर सिंह ग्राम सिद्दीकगंज निर्दलीय 8. श्रीमती फूलकुंवर ग्राम डाबरी निर्दलीय 9.श्री रधुनाथ सिंह ग्राम कोठरी निर्दलीय 10. श्रीमती रम्बा ग्राम टाण्डा निर्दलीय 11.श्री सेवाराम ग्राम डोडी निर्दलीय 12. श्री हेमन्त कुमार सीहोर निर्दलीय।

      158-विधानसभा क्षेत्र इछावर :- 1. श्री करण सिंह वर्मा ग्राम जमोनिया हटेसिंह इछावर भारतीय जनता पार्टी 2. डॉ. बलवीर तोमर ग्राम जहांगीरपुरा सीहोर इण्डियन नेशनल कांग्रेस 3. डॉ. मनोज सिंह सोमवंशी एमपी नगर भोपाल बहुजन समाज पार्टी 4. महेश कुमार चंद्रवंशी ग्राम गुडभेला सीहोर समाजवादी पार्टी 5. श्री कमलसिंह ग्राम कचनारिया आष्टा लोक जनशक्ति पार्टी 6. श्री धनश्याम ग्राम थूनाकलां सीहोर प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी 7. श्री मोहनसिंह ग्राम खारी सीहोर समता पार्टी 8. श्रीमती रमीला परमार शिक्षक कालोनी सीहोर भारतीय जनशक्ति पार्टी 9. श्री हेमराज ग्राम नापली गोडवाना मुक्ति सेना 10. श्री अनिल मुकातीपुरा इछावर निर्दलीय 11. श्री अभयकुमार मेहता महावीर मार्ग इछावर निर्दलीय, 12. श्री अमरसिंह ग्राम अल्हादाखेडी निर्दलीय 13. श्री करन सिंह रामसिंह ग्राम गुडभेला निर्दलीय 14. श्री करनसिंह सुखराम ग्राम सिराडी निर्दलीय 15. श्री कैलाश बनवारी ग्राम आर्या निर्दलीय 16.श्री छीतूसिंह ग्राम गाजीखेडी निर्दलीय 17. श्री तुलसीराम ग्राम अब्दुलापुर निर्दलीय 18. श्री धनराज कवाडीपुरा इछावर निर्दलीय 19. श्री प्रहलाद ग्राम गोलूखेडी निर्दलीय 20. श्री बलराम सिंह ग्राम कांकरखेड़ा निर्दलीय 21. श्री बलवीर तोहट दुर्गानगर भोपाल 22. श्री बलवीर सिंह ग्राम गोडीगुराडिया बुधनी निर्दलीय 23. श्री रामनारायण सलकन खुरपीपुरा इछावर निर्दलीय 24. श्री रामसिंह ग्राम मोगरा इछावर निर्दलीय 25. श्री विजयसिंह ग्राम आमलानोआबाद निर्दलीय 26. श्री सलीम खां ग्राम खजूरी कालापीपल शाजापुर निर्दलीय 27. श्री सुमेर सिंह ग्राम ढाबलामाता निर्दलीय 28. श्री ज्ञानसिंह ग्राम महोडिया सीहोर निर्दलीय।

      159-विधानसभा क्षेत्र सीहोर :- 1. श्री के.के.गुप्ता वृंदावन कॉलोनी बसपा, 2. श्री जफर खां ग्राम मुगीसपुर निर्दलीय, 3. श्री दामोदर राय कस्बा सीहोर निर्दलीय, 4. श्री नौशाद खान गोहापुरा कस्बा सीहोर सपा, 5. श्री रमेशचन्द्र ग्राम बरखेडा हसन भाजपा, 6. श्री स्वदेश राय जंगली अहाता सीहोर भा.रा.कांग्रेस, 7. श्री अनीस कोतवाली के सामने छावनी सीहोर ज.द.सेक्यूलर, 8. श्री कमलेश राजोरिया मोहगा गंज सीहोर निर्दलीय, 9. श्री किशोर सिंह ग्राम धनखेड़ी स्वतंत्र, 10. श्री गौरव महाजन कम्पाउन्ह मेनरोड सीहोर भाजश  स्वतंत्र,    11. श्री नंद किशोर ग्राम झरखेडा तहसील श्यामपुर निर्दलीय, 12. श्री राजेन्द्र गोविन्दपुरा भोपाल रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया, 13. श्री लोकेन्द्र सिंह मेवाडा निर्दलीय 14. श्री नंदलाल ग्राम कोडियाछीतू निर्दलीय, 15. श्री मुश्ताक इंग्लिसपुर सीहोर निर्दलीय 16. श्री मोरसिंह ग्राम  छतरपुर तहसील श्यामपुर निर्दलीय 17. श्री राजेन्द्र पंडित गंगा आश्रम स्वतंत्र 18 श्री सलीम खां गांधी रोड सीहोर स्वतंत्र ।

ढोल में रमेश सक्सेना पिछड़े, भीड़ में अगडे

      सीहोर 8 नवम्बर (नि.सं.)।  पिछले दिनों नामांकन पत्र दाखिल करने के लिये विभिन्न उम्मीद्वारों ने अपनी दम-खम दिखाई। लेकिन तीन ही उम्मीद्वारों को लेकर आम जन में भी उत्साह का माहौल था। सबसे पहले सन्नी महाजन ने 6 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद 7 को स्वदेश राय फिर विधायक रमेश  सक्सेना ने किया। सन्नी महाजन के जुलूस में एक साथ 30 ढोल वाले चल रहे थे जिन्होने अच्छा वातावरण बना दिया था। जबकि स्वदेश राय के जुलूस में करीब 20 ढोल नजर आये और चच्चा रमेश सक्सेना के जुलूस में ले-देकर 15 ढोल थे। इस तरह चच्चा को ढोलों की संख्या में पिछड़ गये, लेकिन समर्थकों की भीड़ में वो सबसे आगे रहे।

भाजपा से त्रस्त होकर भाजश की सदस्यता ली, सन्नी 69 को लेकर भाजशा में शामिल

सीहोर 8 नवम्बर (नि.सं.)। भारती जन शक्ति के सदस्यता प्रभारी दिनेश पुष्पद ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी लोकेन्द्र सिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं भाजपा से त्रस्त होकर भारतीय जनशक्ति की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख इस प्रकार है गौरव महाजन (सन्नी महाजन), श्री बालकृष्ण नामदेव, म.प्र. अन्तदेय समिति सदस्य, मेहरबान सिंह बलभद्र (पूर्व जिला महामंत्री भाजपा), दिनेश कुमार जायसवाल पूर्व व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा, हिरदेश राठौर, पार्षद, धीरज खत्री, कस्बा ब्लाक अध्यक्ष, विनोद यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा, अमरसिंह ठाकुर, नरेन्द्र सिसोदिया, सुरेश भारती, देवीसिंह मेवाड़ा, चन्द्रशेखर नामदेव, सावन कुमार खत्री, ओम यादव, कमलसिंह प्रजापति (पूर्व जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ), घनश्याम गुप्ता, देवेन्द्र राठौर, ब्रजमोहन राठौर, कपिल कुमार राठौर, आशीष विश्वकर्मा, सुधीर सोनी, घनश्याम मेवाड़ा, पि.वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भाजपा, मो. अजहर मंसूरी, मो. जाहिद खां, मनीष उपाध्याय, प्रताप मेवाड़ा, प्रदीप यादव, देवेन्द्र चन्द्रवंशी, प्रवीण कुमार जोशी, भगत सिंह राय, दिनेश मांझी, संतोष राठौर, दिनेश कुमार चावड़ा, मनोज कुमार राय, सुरेन्द्र राठौर, देवेन्द्र शेंगर, निर्मल बड़गूर्जर, संजय चौरसिया, राकेश मेवाड़ा, अजीम कुरैशी, मो. नफीज खां, जाहिद खां, इशरार नागौरी, मो. हबीब खां, मनोज कुशवाह, अशोक राठौर, मुकेश राजपूत, मनोज कुशवाहा, भोला यादव, अरविन्द राठौर, रितेश राठौर, राजेश शर्मा, जितेन्द्र राठौर, महेश लोधी, राकेश राठौर, सुरेन्द्र राठौर (पत्रकार), राकेश मेवाड़ा, राजकुमार राठौर, दिनेश कुमार चन्द्रवंशी, विनोद राठौर, राकेश (छीपा), श्याम सिंह तंवर, अर्जनसिंह गुर्जर इनकी सदस्यता पर जनशक्ति परिवार ने बधाई दी।

      बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से कमलेश कुशवाहा, हेमन्त राठौर, कमलेश राठौर, दिनेश पुष्पद, आशीष पचौरी, नन्दकिशोर पाटीदार, प्यारेलाल पाटीदार, पवन पाटीदार, चुन्नीलाल मालवीय, रमीला परमार, शिव गुप्ता, रामचन्द्र राठौर, बबली शुक्ला, तेज कुमार सेन, सुनीता उपाध्याय आदि लोगों ने बधाई दी।

मुख्यमंत्री शिवराज ने संपत्तियों को छुपाया

      सीहोर 8 नवम्बर (नि.सं.)। बुदनी विधानसभा क्षेत्र से भाजश के प्रत्याशी शिवशंकर पटैरिया पूर्व अध्यक्ष म.प्र. राज्य वन विकास निगम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर संपत्ति छुपाने का आरोप लगाया। प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री ने नामांकन के साथ प्रस्तुत किये गए शपथ-पत्र में अपनी संपत्तियों को छुपाया है। पटेरिया ने कहा कि शपथ-पत्र में विभिन्न कंपनियों के बाण्ड, डिबेंचर और शेयरों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि रिलायंस कंपनी सहित कई कंपनियों के करोड़ों रुपये के शेयर उनके एवं उनकी पत्नि के नाम पर हैं। शपथ-पत्र में बताए गए पांच मकानों के अलावा गोंदिया, दिल्ली और इंदौर के प्लाटों का कोई उल्लेख शपथ-पत्र में नहीं है तथा दिल्ली एवं मुम्बई के हवाई अड्डो पर चलने वाले आई.एस.डी.पी.सी.ओ. का भी उल्लेख नहीं है। दिल्ली में चने वाली ट्रेवलिंग एजेंसी में लगे वाहनों में इनके स्वयं के वाहन कितने हैं इसका भी उल्लेख नहीं है। श्री पटैरिया ने कहा कि सरकार देनदारियां भी मुख्यमंत्री पर बकाया हैं जिनमें हेलीकाफ्टर के पात्रता से अधिक यात्राएं करने अधिसूचना जारी होने के पूर्व तक लाखों रुपये बकाया हैं।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

आचार संहिता का दबदबा कायम, नो वाहन जप्त

       सीहोर  8 नवम्बर  (नि.सं.)। जिला मुख्यालय स्थित मण्डी थाना क्षेत्र में आज नो वाहनों को पकडा जाकर आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई।

      विधानसभा निर्वाचन के तहत आज नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख थी जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद था। आचार संहिता के पालन की स्थिति पर प्रशासन की नजर के चलते वाहनों आदि की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान नो वाहनों को पकडा जाकर आई.पी.सी. की धारा 188 की तहत मामला कायम किया गया। पकडे गए वाहनों में तीन ट्रेक्टर, एक एक महेन्द्रा, आयशर और मैक्सी बिना नम्बर के पाए गए। अन्य वाहनों में डीजे एमपी-04- जीए 1326 टैम्पोट्रेक्स, ट्रेक्टर ट्राली एमपी-37-एम-3058, महेन्द्रा ट्रेक्टर एमबीसी 9821, महेन्द्रा ट्रेक्टर एमबीडी 3169, मैक्स जीप एमपी-37-जीए-0208 और महेन्द्रा ट्रेक्टर एमपी-04-एच-2728 के विरूध्द प्रकरण तैयार किया गया।

      इसी तरह कैलाश बनवारी को आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत स्थाई वारंटी होने और दिनेश पांडे के विरूध्द गैरजमानती वारंट होने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कैलाश बनवारी को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया और दिनेश पांडे को जमानत पर छोड़ा गया। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन के चलते कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डी.पी. आहूजा ने आचार संहिता का दृढता से पालन कराने के लिए धारा 144 के तहत विभिन्न आदेश जारी करते हुए उनका कडाई से पालन सुनिश्चित किया है। 

आष्टा विधायक के पास 1 लाख व पत्नि के पास है 20 हजार नगद

आष्टा 8 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने एक नामांकन पत्र भाजपा से और एक नामांकन पत्र निर्दलीय रूप में कल जमा कर भाजपा में हल-चल मचा दी थी लेकिन कल भाजपा के घोशित उम्मीदवार की रंजीत सिंह गुणवान के नाम पार्टी से आया बी. फार्म निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी द्वारा प्रस्तुत करने के बाद विधायक रघुनाथ मालवीय की उम्मीदों पर पानी फिर गया जो उन्हें थी। शपथ पत्र में दी गई सम्पत्ति की जानकारी के अनुसार विधायक आष्टा के पास 1 लाख नगद है तथा उनकी पत्नि श्रीमति सौरम बाई के पास 20 हजार नगदी है विधायक के पास भारतीय जीवन बीमा निगम की 4 लाख की बीमा पालिसी है। एक महेन्द्रा बोलेरो जीप, आभूषण में विधायक के पास सोने की अंगूठी चैन 20 ग्राम की मूल्य 20 हजार पत्नि के पास पायलेब, कडी, करदौना, बाजरी, चांदी की 4 किलो वजन कीमत 60 हजार की मंगल सूत्र, हार, टाप्स सोने के 20 ग्राम वजन 20 हजार के, कोठरी में 2 एकड़ जमीन 16 लाख की, दो पक्के मकान कोठरी में कीमत 6 लाख के, संयुक्त परिवार की जमीन में 1.25 एकड़ जमीन हिस्से की है। 6 नवम्बर तक टेलीफोन बिल की राशि 8 हजार देना बाकी अन्य किसी भी बैंक संस्थाओं को बकाया नहीं देना है विधायक 10 वीं पास है। तथा अन्य उन पर कोई भी अपराधिक मामला नहीं है।

 

गुणवान के पास है 1.50 लाख नगद और 7 एकड़ जमीन

      आष्टा 8 नवम्बर (नि.प्र.)। आष्टा विधानसभा क्षैत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री रंजीतसिंह गुणवान नामांकन पत्र जमा करने के साथ शपथ पत्र के साथ अपनी सम्पत्ति का भी व्यौरा दिया हैं। दिये गये ब्यौरे के अनुसार गुणवान के पास 1.50 लाख रूपये नगदी हैं तथा उवरी पाटन में लगभग 7 एकड़ जमीन है जो खामखेड़ा जत्रा में है। दिये गये शपथ पत्र के अनुसार गुणवान के पुत्र ओमप्रकाश के पास 50 हजार तथा लखन के पास चालीस हजार रूपये नगदी हैं। स्वयं  गुणवान के पास एक जीप है गुणवान एवं उनकी धर्मपत्नि अनारबाई के पास 1.47 हजार कीमत के चांदी एवं सोने के आभूषण है। ओम प्रकाश एवं लखन के पास 44 हजार के आभूषण हैं ग्राम में एक सभी के स्वामित्व का मकान है जो 80-80 में बना हैं। गुणवान ने यह भी बताया की उनके ऊपर ना ही कोई प्रकरण दर्ज है और ना ही उनमें मिली प्रकरण में सजा मिली हैं। 64 वर्षीय भाजपा प्रत्याशी श्री रंजीतंसिंह गुणवान हाई स्कूल तक शिक्षित पेशे से मिलनसार हैं।

 

गोपालसिंह है करोडपति

      आष्टा 8 नवम्बर (नि.प्र.) आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर ने नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र के द्वारा जो अपनी सम्पत्ति बताई उसके अनुसार गोपाल सिंह इंजीनियर करोड़पति है साथ ही उनके पास महोड़िया, रफीकगंज, वाबड़िया, मुल्लानी, मिसरौद, आष्टा, सिंगरोली भोपाल, कोठरी में लगभग देड़ करोड की कृषि भूमि है तथा उनके पास नगदी केवल 1500 रुपये है शपथ पत्र के द्वारा सम्पत्ति की दी गई जानकारी के अनुसार गोपालसिंह के पास एक चार पहिया वाहन, तीन दुपहिया वाहन, है सोनी चांदी के देवर पत्नि श्रीमति कृष्णा के पास 10 हजार नगदी तथा सवा चार लाख के जेवर, 29 लाख की भूमि है।

      शपथ पत्र में गोपालसिंह ने बताया कि उनके पास महोडिया में 18 लाख की रफीक गंज में 3 लाख की, बावडिया कला में 70 लाख 65 हजार की मुल्लानी में 2 लाख की मिसरोद में 24 लाख की, आष्टा में 9 लाख की, सिंगरोली में 8 लाख की, विद्या नगर भोपाल में 6 लाख की, कोठरी में 6 लाख की, एम.पी. नगर भोपाल में प्लाट 3. 35 लाख का एवं कृषि भूमि है। इस प्रकार गोपालसिंह लगभग 1 करोड 49 लाख 90 हजार रुपये की कृषि भूमि है। उनके पास विभिन्न बीमा कम्पनियों के 8 बीमे है गोपालसिंह ने उल्लेखनीय किया है कि उन पर कोई प्रकरण लंबित नहीं है। उन्होंने यह भी उल्लेखनीय किया है कि बैंक का 26. 50 लाख का ऋण बकाया है।



चुनाव के ताजा समाचार जानने के लिये हमारे स्‍तंभ 'चुनाव विशेष' और फुरसत के विशेष राजनीतिक समाचार के लिये 'राजनीतिक' स्‍तंभ पर क्लिक करें। यहां आपको एक साथ सारी राजनीतिक खबरें पढ़ने को मिलेंगी ।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

दराता मारा

      आष्टा 8 नवमबर (नि.प्र.) थ्रेसर से निकलने वाले भूसा दूसरे खेत में आ रहा था तब मना किया तो मना करने वाले को दराता मार दिया। आज ग्वाला में फूडरा निवासी भेरूसिंह आ. रामसिंह सेंधव उम्र 40 वर्ष ने जावर थाने में अपने मेउ पडोसी विक्रमसिंह आ. उमरांसिह फूडरा के खिलफ रिपोर्ट लिखाई है।

      भेरूसिंह ने रिपोर्ट की कि विक्रम ने अपने थ्रेसर का मुंह मेरे खेत की ओर कर दिया जिससे निकलने वाला भूंसा मेरे खडे सोयाबीन को नुकसान पहुंचा रहा  था तब मैंने ऐसा क्यों किया कहा तो अभद्र व्यहवर कर दराता मारा दराते से दाहिने हाथ में चोंट आई है पुलिस ने भेरूसिंह की रिपोर्ट पर विक्रमसिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया जावर पुलिस ने बताया कि इसी मामले को लेकर विक्रमंसिह ने भी भेरूसिंह के खिलाफ रिपोर्ट की है।