Saturday, January 3, 2009

चमत्कारी चेहरा ज्‍योतिषी संजीव राज का इन दिनों सीहोर में डेरा, चेहरा देखकर व्यक्ति की कई बातें बता देते हैं, जंगली जड़ी-बूटियों से करते हैं इलाज

सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। श्रीदेवी, शत्रुघ् सिन्हा, राजबब्बर से प्रसिध्द अभिनेताओं के अलावा अनेक प्रदेशों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, नेताओं तक को अपनी दैवीय चमत्कार से प्राप्त फेस रीडिंग की कला से प्रभावित कर देने वाले संजीव राज मुखिया ने इन दिनों सीहोर में डेरा डाला हुआ है। पारम्परिक भील आदिवासी संजीव विकट बीमारियों का जड़ी-बूटियों से इलाज भी करते हैं, यह इनका पारम्परिक पुस्तैनी धंधा भी है। इन दिनों यह सीहोर में डेरा डाले हुए हैं।

      मूलत: बस्तर जिले के रहने वाले और अब आंध्रप्रदेश के निवासी संजीव राज मुखिया अपने छोटे भाई और परिवार के साथ इन दिनों सीहोर में आये हुए हैं। संजीव विगत 4-5 दिनों से सीहोर में हैं और उन्होने सीहोर के कुछ वरिष्ठ नेताओं तथा पुलिस अधिकारियों से मिलकर उनकी फेस रीडिंग की है। इसकी अच्छी फेस रीडिंग के कारण यह लोग चमत्कृत भी हुए हैं ।

      संजीव राज बस्तर जिले के आदिवासी जाति का एक भील परिवार में जन्मा युवक है। इनके समुदाय में करीब 40 परिवार जुड़े हुए हैं। इनका अपना एक डेरा है। इस डेरे के बड़े परिवार का यह सदस्य है। यह भील परिवार दंतेश्वरी देवी का भक्त हैं और उनका आशीर्वाद भी इन्हे प्राप्त है। संजीव राज के पूर्वज जंगल में ही रहते थे और संजीव का बचपन में जंगलों में ही बीता है। भीलों के लिवास में रहने वाला संजीव राज की बस्ती ने विगत 20 साल पहले से शहरी सभ्यता के अनुसार स्वयं ढाला है। यह भील जाति जंगलों में विभिन्न औषधियों के जानकार हैं और उन्ही के उपयोग से स्वयं का भरण पोषण करते हैं। इस कला में यह भी पारंगत है।

      संजीव पूर्व में देश के प्रसिध्द सिने अभिनेत्री रही श्रीदेवी सहित शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर आदि अनेक लोगों को अपनी विद्या से प्रभावित कर चुका है। इसने देश भर के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधि कारियों को अपनी फेस रीडिंग से प्रभावित किया है तथा उन्होने अपने प्रमाण-पत्र भी इसे बनाकर दिये हैं।

      संजीव राज ने आज फुरसत से बातचीत करते हुए कहा कि हम गठियावाय, दमा, खांसी, माइग्रेन सिरदर्द, पेट संबंधी गैस की समस्या, धुंआ-धूल से एलर्जी की समस्या आदि अनेक बीमारियों के लिये इलाज करते हैं, उनके लिये हमारे पास औषधियों से बनी दवाईयाँ हैं।

      तमिल व हिन्दी में मिली जुली भाषा बोलने वाला संजीव राज बहुत अच्छे नाड़ी वैद्य हैं और सुबह बिना कुछ खाये-पिये जब कोई व्यक्ति अपना इलाज नाड़ी के माध्यम से कराता है तो फिर यह उससे उसकी बीमारी के लिये कुछ भी नहीं पूछते बल्कि हाथ पकड़कर उसकी नाड़ी की गति नापना शुरु करते हैं और फिर उसके शरीर की सारी स्थिति बोलते हुए उसकी समस्त बीमारियाँ बताना शुरु कर देते हैं।

      यही स्थिति इनकी फेस रीडिंग के मामले में भी है, माँ दंतेश्वरी देवी के आशीर्वाद से दिन में सिर्फ 3 लोगों की ही यह फेस रीडिंग करते हैं, लेकिन जब यह बोलना शुरु करते हैं तो फिर सामने वाला सिर्फ सुनता ही रह जाता है। उसकी समस्याएं और उसको क्या करना चाहिये यह भी यह फेस रीडिंग से सुझाते हैं। संजीव राज ने फुरसत को बताया कि अभी वह अपना डेरा बस स्टेण्ड के पास अरोरा पेट्रोल पंप के करीब डाले हुए हैं और अब यहीं करीब 5-6 माह तक रहेंगे और अपनी विद्या से जनता को लाभ पहुँचायेंगे।

क्या सिर्फ अखाड़ो के हथियार होंगे या होगा शक्ति प्रदर्शन

      सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। मोहर्रम के पर्व को लेकर सीहोर में खासा उत्साह है और इसकी तैयारियाँ बहुत जोर-शोर से चल रही हैं। कई मोहल्लों में लग्गियाँ लगाकर उन्हे सजाया गया है। पहली तारीख को चौकी धोने वाले जुलूस के दिन जहाँ कस्बा में हथियारों के साथ निकले युवकों की अचानक दौड़ ने यहाँ माहौल गड़बड़ा दिया वहीं छावनी में शांति पूर्ण निकले जुलूस ने कुछ व्यवस्था बनाकर रखी लेकिन गत वर्ष मोहर्रम के जुलूस में चूंकि आसपास के लोग भी आये थे अपेक्षा से अधिक हथियार जुलूस में उपयोग किये गये थे इसको लेकर इस बार बाजार में सरगर्मी बनी    हुई है।

      असल में मोहर्रम का जुलूस अखाड़ों के मार्गदर्शन में निकलता है और एक अखाड़े में जितने हथियार होना चाहिये और जिन खलिफाओं के हाथ में वह होना चाहिये वह हथियार उन खलिफाओं के हाथ से निकलकर हर एक बच्चे के हाथ में थमा दिये जाते हैं और हथियार इतने अधिक हो जाते हैं फिर वह शोभा बढ़ाने की अपेक्षा माहौल में तनाव पैदा करते हैं। गत वर्ष चूंकि जुलूस में आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया था और हर एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र में एकत्र कर जुलूस की भव्यता और अनगिनत हथियारों का प्रदर्शन हुआ था उसके कारण ही इस वर्ष सीहोर में मोहर्रम के जुलूस को लेकर चर्चाएं खास हो रही हैं।

      हालांकि इस बार मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने मशालों के उपयोग बहुत कम मात्रा में करने की बात कही है, लेकिन हथियारों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट बयानबाजी नहीं आई है। संभवत: इसी तारतम्य में जिला प्रशासन आज शांति समिति की बैठक भी आहूत की है।

खून की कमी बताकर जिस महिला को प्रसूती के लिये मना किया, उसने बीच बाजार में एक लड़के को जन्म दिया

आष्टा 2 जनवरी (नि.सं.)। लगता है कि वर्ष 2009 का आगमन आष्टा सिविल अस्पताल के लिये शुभ नहीं है क्योंकि 2009 की शुरुआत होते ही अस्पताल में रोजाना किसी ना किसी बात को लेकर हंगामा हो रहा है आज तीसरे दिन भी अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। अगर समय पर पुलिस नहीं आती तो आज खबर कुछ और ही बनती।

       हंगामा का कारण था प्रसूति के लिये आष्टा तहसील के ग्राम ग्वाला से आई एक महिला जिसका नाम श्रीमति जरीना बी पत्नि रफीक खां है, जब शाम को सिविल अस्पताल पहुँची तो उससे महिला चिकित्सक डॉ. श्रीमति अंजना सिंह ने देखा और खून की कमी बताकर उसके साथ आये परिजनों को बता दिया कि इनकी डिलेवरी यहाँ नहीं हो सकती है क्योंकि यहाँ खून चढ़ाने की सुविधा नहीं है यह सुनकर परिजन उक्त महिला को सीहोर ले जाने के बदले प्रसूता को एक निजी सिध्दार्थ अस्पताल ले गये वहाँ से भी इन्हे सीहोर जाने का सुझाव दिया गया।

      जब प्रसूता एवं उनके परिजन सिध्दार्थ से पैदल आ रहे थे तभी अचानक चौरसिया टीवी सेंटर बुधवारा के सामने चौराहे पर उक्त महिला को जोर से दर्द उठा वह जमीन पर बैठ गई और थोड़ी देर बार एक लड़के को जन्म दिया। यह देखकर आसपास के सब लोगों ने प्रसूता के आसपास ओट व अन्य बड़े-बड़े खोखे लगाकर आड़ की तथा डिलेवरी हो जाने के बाद उसे भीड़ अस्पताल लेकर पहुँची। यहाँ पर उसे भर्ती किया गया और भीड़ ने इस संवेदनशील मामले को लेकर जमकर हंगामा किया।

      भीड़ की मांग थी कि महिला चिकित्सक ने इस प्रसूता को जबरन अस्पताल में डिलेवरी ना करते हुए सीहोर भेजने के लिये रवाना किया था। भीड़ ने नारे लगाये कि महिला चिकित्सक को बर्खास्त किया जाये। भीड़ में काफी आक्रोश था ऐसा लग रहा था कि कुछ भी हो सकता है। तत्काल यहाँ तैनात सैनिक ने थाने को सूचना दी थाने से टीआई हनुमंत सिंह राजपूत सादल बल के अस्पताल पहुँचे और भीड़ को खदेड़ा। लगभग आधा घंटे के बाद अस्पताल स्थिति सामान्य हुई जिस महिला को जचकी हुई। महिला चिकित्सक ने बताया कि यह उसकी 6 टी डिलेवरी थी इसके पहले उक्त महिला पाँच बच्चों को जन्म दे चुकी थी और यह काफी कमजोर थी। महिला को खून की कमी होने के कारण आष्टा से सीहोर स्थानान्तरित कर दिया गया।

      क्या कहती हैं अंजना सिंह - इस पूरे घटना के बाद में फुरसत को डॉ.श्रीमति अंजना सिंह ने बताया कि उक्त महिला काफी कमजोर थी अस्पताल आने के बाद जब उसे देखा तथा खून की कमी लगी तब 6.30 बजे उसे हमने यहाँ से खून की कमी होने के कारण सीहोर के लिये स्थानान्तरित कर दिया था। सीहोर जाने के लिये जननी एक्सप्रेस भी लगवा दी थी लेकिन वह सीहोर जाने के बदले सिध्दार्थ जाने का कहकर अस्पताल से चले गये। मैने उसे देखा और जो उचित सुझाव देना था वह दिया वह यहीं समय बर्वाद करते रहे इस पूरे मामले में हमारी कोई गलती नहीं है।

दहेज प्रताडना का मामला दर्ज

      सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। दोराहा थाना पुलिस ने एक विवाहिता की फरियादी पर उसके पति सहित चार लोगों के विरूद्ध मारपीट एवं दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया है।

      जानकारी के अनुसार दोराहा निवासी 22 वर्षीय तस्लीम का विवाह खनूगांव भोपाल निवासी सोहेब उर्फ इम्तियाज के साथ हुआ था बताया जाता है कि शादी के उपरांत तस्लीम का पति सोहेब सा मेहबूबा, ससुर अमीर हसन, एवं इरम मिलकर दहेज में तस्लीम से 80 हजार रूपये नगदी की मांग करने लगे तस्लीम द्वारा उक्त रकम मायके स लाकर न देने पर इन चारों द्वारा उसे मानसिक व शारीरिक रूप से  प्रताड़ित किया जाने लगा।

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

      सीहोर। यादव मोहल्ला इछावर निवासी एक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। देवीप्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राकेश ने अज्ञात कारणों से चलते बीती रात मोहन यादव की खाली दुकान में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

नवजात बच्ची का शव मिला

      उधर नसरूल्लागंज थाना क्षेत्र में ग्राम तिलाड़िया स्थित कोलार नदी के किनारे एक 7-8 माह नवजात बच्ची का शव पुलिस ने सूचना पर बरामद कर मर्ग कायम किया है। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर से दबने से उपचार हेतु अस्पताल सीहोर में भर्ती ग्राम कोलूबा कालापीपल निवासी 38 वर्षीय दिलीप आ. लाड़सिंह मेवाड़ा की मौत हो गई।

सटोरिया गिरफ्तार

      मण्डी थाना पुलिस ने ग्राम खोखरी निवासी मोहम्मद इब्राहिम आ. उस्मान को अवैध रूप से सट्टा पर्ची लिखते हुये रंगे हाथें गिरफ्तार कर नगदी 92 रू. जप्त कर धूत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

सड़क हादसों में अनेक लोग घायल

      जानकारी के अनुसार बुधनी थाना क्षेत्र में बाइक क्रमांक एमपी-37-एमएल-0751 एवं बाइक क्रमांक एमपी-05-एमएल-5487 की आमने सामने टक्कर से निमाखेड़ी निवासी राकेश, एवं कान्द्राखेड़ी निवासी राजू घायल हो गये। जिन्हें होशंगाबाद अस्पताल प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया।

      इधर आष्टा थाना क्षेत्र में ट्रक क्रमांक डब्ल्यू बी-11-ए-9521 के चालक ने सामने से आ रहे पार्सल कन्टेनर पीबी-06-एफ.2313 में टक्कर मार दी जिसमें सवार क्लीनर मुनशेफ घायल हो गया।

      एक अन्य दुघर्टना में राजमार्ग स्थित रूपेटा जोड़ के समीप आष्टा तरफ से आ रही जैन बस के मिनी कटटा क्रमांक एमपी-10-पी-0120 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये बाइक क्रमांक एमपी-09 एमएन-3181 में टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप बाइक सवार नेमावर निवासी प्रेमनारायण व रामनिवास घायल हो गये।

      उधर इंदौर भोपाल राजमार्ग स्थित पगारिया घाटी के समीप इन्दौर निवासी अनूप जैन अपनी पत्नि उषा जैन एवं नितिन के साथ मारूती क्रमांक एमपी-09-बीए-2981 से इन्दौर जा रहे थे कि जैसे ही पगारिया घाटी के  पास पहुंचे सामने से आ रही टाटा सूमों क्रमांक एमपी-04-बीएञ्-0783 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मारूती टक्कर मार दी जिससे अनूप जैन एवं उनकी पत्नि उषा जैन घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल आष्टा में दाखिल कराया गया।

      ?एक अन्य सड़क हादसे में गत दिवस शाम को इन्दौर-भोपाल राजमार्ग कोठरी स्थित ग्राम में स्थानीय कोठरी निवासी 60 वर्षीय भागीरथ खाती बस स्टेण्ड से पैदल अपने घर जा रहा था कि पीछे से आ रही बाइक के चालक मनोहर निवासी बारेखेड़ा ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे गंभीर चोट होने से भोपाल रिफर किया गया।

      उधर जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस सुबह सवा आठ बजे इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित खडी ज़ोड़ के पास पटारिया गोयल निवासी महेश आ. बापूसिंह दर्जी अपनी बाइक क्रमांक एमपी-37-एमए-0162 से उज्‍जैन से आष्टा तरफ आ रहा था कि सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी-41-पी-0162 के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये महेश की बाइक में टक्कर मार दी जिससे महेश को चोट आने से अस्पताल आष्टा में दाखिल कराया गया।

      शाहगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत शाहगंज बक्तरा रोड़ ग्राम जवाहर खेड़ा के पास गत दिवस शाम को जवाहरखेड़ी निवासी 35 रामसिंह आ. सुन्दरलाल राजपूत को पैदल जाते समय पीछे से आ रही जीप चालक ने रामसिंह को टक्कर मार दी जिससे रामसिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई।

      इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम थूनाकलां के पास आज रात्रि 1 बजे पप्पू उर्फ रामसिंह आ. मोतीलाल मेवाड़ा, 35 साल तोमरसिंह उर्फ गुड्डा आ. नारायण सिंह मेवाड़ा, राकेश निवासीगण ग्राम छत्री बाइक से सीहोर से अपने ग्राम जा रहे थे बाइक को तोमर सिंह चला रहा था जिसने बाइक को तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये बाइक को गिरा दिया जिससे पप्पू उर्फ रामसिंह को गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया तथा राकेश एवं तोमरंसिह को साधारण चोट आई। 

विद्यार्थियों से भरी स्कूल बस पलटी, दुपाड़िया और टांडा के 43 छात्र-छात्राऐं घायल

      आष्टा 2 जनवरी (नि.प्र.)। आज सुबह किलेराम के प्राइवेट विद्यालय आर.बी.कान्वेन्ट की बस जो की दुपाड़िया एवं टांडा ग्राम से छात्र-छात्राओं को स्कूल ला रही थी अचानक निर्माणाधीन इन्दौर-भोपाल बायपास के पास टांगडा के यहा टायर फट जाने से छात्र-छात्राओं से भरी पूरी बस पलटी खा गई।

      जिसमें सवार 43 छात्र-छात्राएं घायल हो गये सि वक्त घटना घटी उस वक्त दुपाड़िया निवासी सिगनाथ मेवाड़ा अपनी ट्रेक्स वाहन से आ रहे थे उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से बस में से घायल बच्चों को निकाला और तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे बस पलटते ही चिख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी सहायता के लिए दोड़ पडे थे वही जैसे ही उक्त् हृदय विदारक घटना की सूचना आष्टा पहुंची क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार, संतोष झंवर, प्रदीप प्रगति, एच.आर.  परमाल, कृपालसिंह ठाकुर, शेषनारायण मुकाती कालु भट्ट, बंशीलाल सहित अनेकों नेता सामाजिक कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और जानकारी प्राप्त की वही तहसीलदार बिहारी सिंह टी.आई. हनुमंत सिंह राजपूत सादल-बल के अस्तपाल पहुंचे घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स स्टाफ ओ.टी. में पहुंचा और तत्काल घायल बच्चों को उपचार दिया। टांडा की सरपंच श्रीमती नबु धनवाल ने प्रशासन एवं शासन से घायल बच्चों को सहायता की मांग की है।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार दुपाड़िया और आंडा के कई छात्र-छात्राएं किलेरामा के उक्त विद्यालय में पढ़ने के लिए रोजाना स्कूल बस से आते है सुबह भी उक्त बस बच्चों को लेकर आ रही थी कि उक्त हादसा हो गया। जैसे ही उक्त घटना ग्राम के कोहराम मच गया जिनके बच्चे थोड़ी देर पहले ही घर से पढने के लिए निकले थे वे सभी परिवार के सदस्य अस्पताल के लिए रवाना हो गये और देखते ही देखते अस्पताल में 200-300 लोगों की भीड़ जुट गई को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को व्यवस्था सम्भालना पड़ी तथा पुरूष वार्ड के बहार भीड़ को रोका गया। उक्त दुघर्टना में जो छात्र-छात्राएं घायल हुए उनके नाम अरूण, पवन, अमन अरविन्द, सचिन, राजू, नरेश, राहु, अशोक, सौदानसिंह, कृपालसिंह, मनोहर, सोनू, महेन्द्र, लखन, हरिओम, दीपक, जितेन्द्र, आनन्द सचिन, रिंकु, अजयसिंह, कु. राधा, विनोद, मनोज, सभी दुपाड़िया निवासी तथा सचिन, रवि, कु. शीला, कु. रचना महेन्द्र, जितेन्द्र रामचरण, ड्राइवर अर्जुन कमलेश, रंजित कु. निर्मला, अचल, सभी टांडा निवासी है। सभी घायलों को अस्पताल से प्रर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। वही आज दिनभर आर.बी. कान्वेन्ट छात्र-छात्राओं की सेवा में लगा रहा। आष्टा पुलिस ने छात्र जितेन्द्र मदनलाल निवासी दुपाड़िया की रिपोर्ट पर स्कूल बस क्रं. एमपी-04-एच-7322 के चालक रामचरण जगन्नाथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

शहादत तथा इबादत का पर्व मोहर्रम प्रारंभ, नगर देता है साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश

      जावर 2 जनवरी (नि.सं.)। हजरत हुसैन और हजरत हसन की याद मे मनाऐं जाने वाले शहादत तथा इबादत के पर्व मोहर्रम की तैयारिया इस समय नगर में जोरो पर है मोहर्रम पर्व को लेकर बच्चों तथा युवाओं मे खासा उत्साह देखा रहा हैं।

      मुस्लिम कैलेन्डर अनुसार मोहर्रम पहला महीना होता है और इसी माह दीन तथा धर्म तथा ईमान के खातिर हजरत हसन तथा हजरत हुसैन की शहादत हुई थी इन्ही की याद को ताजा करने के लिऐ मोहर्रम माह की पहली तारिक से ही इस पर्व का प्रारंभ होता है। नगर में पारम्पारिक रूप से मनाऐं जा रहें मोहर्रम का प्रारंभ चौकी धुनाई रस्म से प्रारंभ होता है तथा ताजियों का निर्माण बडेसाहब, तथा बुरखि का श्रृंगार प्रारंभ होता है। तो वही घरों तथा मस्जिदों में नफली नमाज रोजे तथा खिचड़ा बनाकर खिलाना प्रमुख है। इस माह की विशेष तारिकों में विवाह भी वर्जित माना गया है पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी बडे साहब जुलूस अखाडों व सवारियों के साथ निकाला जावेगा इस वर्ष सा.का शब्बू खॉ हाफिज खॉ हब्बू शाह जमात अली शाह कतलुभाई द्वारा तथा बुरखि का श्रृंगार गुल मोहम्मद खॉ, शौकिन खॉ, तथा अतहर खॉ के द्वारा किया जा रहा है तो बाबू शाह के द्वारा ताजिऐ का निर्माण किया जा रहा हैं।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में मोहर्रम का जुलूस सात,नौ,ग्यारह तथा बारहा तारिक को निकाला जावेगा जो कतरन विश्वरजन के साथ समाप्त होगा।

सद्भावना की मिशाल देता है नगर।

      हिन्दु उत्सव समिति मोहर्रम पर्व में निकाले जाने वाले जुलूस सहित सभी धर्म के लोगों जगह-जगह अखाडे के उस्तादों,खलिफाओं, को साफा बांधकर तथा बडे साहब,बुरखि,ताजियों का पूजन कर स्वागत करते है। वही बड़ी संख्या में लोग अपनी मुराद करते है। 

घटिया सड़क निर्माण पर अधिकारी होंगे दोषी, नपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण का अवलोकन किया

      सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री राकेश राय ने आज भोपाल नाका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 7 में बन रही सड़क का अवलोकन किया। यह सड़क नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री राकेश राय के द्वारा शहर के विकास को दी जा रही गति का ही प्रत्यक्ष प्रमाण है उल्लेखनीय है कि श्री राय के नपाध्यक्ष के कार्यकाल में अब तक 2 करोड़ से अधिक विकास कार्य कराये जा चुके  है और जहां आवश्यकता है वहां प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराये जा रहे है।

      शहर के वार्ड क्रमांक 7 में बन रही सड़क का आज नगर पालिका अध्यक्ष  राकेश राय ने अवलोकन किया और वार्ड के नागरिकों से चर्चा भी की इस दौरान श्री राय ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सड़क निर्माण कार्य में अच्छे मटेरियल का उपयोग होना चाहिये यदि सड़क निर्माण घटिया होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका के अधिकारियों की होगी। श्री राय ने कहा कि जहां भी सड़क निर्माण हो नगर पालिका के अधिकारी उस कार्य की गुणवत्ता की जांच करें और क्षेत्र के लोगों से भी नपाध्यक्ष ने आग्रह किया है कि यदि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उन्हें जरा भी शंका हो तो वे लिखित में शिकायत करें। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने यह भी कहा है कि विकास कार्यो में गुणवत्ता पर किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जा सकता। इसलिये कार्य बेहतर तरीके से होना चाहिये इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय परिषद माखन परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल मिश्रा, सतीश दरोठिया, कांग्रेस सेवादल प्रवक्तता नवाब मुनव्वर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

      इधर दूसरी ओर वार्ड क्रमांक 7 ही एक अन्य सड़क निर्माण कार्य का नपाध्यक्ष राकेश राय ने भूमि पूजन किया। श्री राय ने यहां भी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वह अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान रखें कार्य में जरा भी लापरवाही दिखने पर उसकी लिखत शिकायत उन्हें भी जाये। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय का वार्ड क्रमांक 7 के गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। 

मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने मोहर्रम की जानकारी पुलिस को दी

      सीहोर 2 जनवरी (नि.सं.)। आज 1 जनवरी 09 को पुलिस कण्ट्रोल रूम सीहोर में थाना कोतवाली क्षेत्र की मोहर्रम मुस्लिम त्यौहार कमेटी के साथ पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग आयोजित की बैठक में मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष रिजवान उपाध्यक्ष, मोह इरशाद, सचिव अन्नूभाई और मुस्लिम समाजसेवी अजीज भाई उपस्थित हुये जिन्होंने मोहर्रम उत्सव का कार्यक्रम पुलिस अधिकारियों को प्रस्तुत किया मोहर्रम पर्व दि. 5.1.09 से प्रारंभ होकर दि. 10.1.09 को समाप्त होगा।

      मोहर्रम कमेटी से प्राप्त सुझावों के अनुसार अखाड़ा संचालकों ताजिया निर्माताओं तथा सवारी उठाने वालों के साथ दि. 3.1.09 को सुबह 11 बजे पुलिस कण्ट्रोल रूम में मीटिंग प्रस्तावित की        गई है।

      उक्त  को मीटिंग अनुविभागीय अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा ली जावेगी पुलिस अधिकारियों ने समस्त सवारी उठाने वालों, ताजिया निर्माताओं तथा अखाड़ा संचालकों से दि. 3.1.09 के सुबह 11 बजे मीटिंग हेतु पुलिस कण्ट्रोल में उपस्थित होने हेतु अनरोध किया है तथा साथ ही यह भी आव्हान किया है कि अखाड़ा संचालक, ताजिया निर्माता तथा सवारी उठाने वाले अपने साथ 4-4 व्यक्तियों की सूची लावे जिन्हें पुलिस की मदद हेतु शांति-व्यवस्था रखने के लिये विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किया जा सके। मोहर्रम त्यौहार कमेटी ने जनता से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने अफवाहों पर ध्यान देने तथा आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।