Tuesday, October 7, 2008

95 ने दी अपनी राय, विवाद गर्माया, कहा परिवर्तन नहीं हुआ तो विद्रोह होगा भाजपा की रायसुमारी हुई, राजनीतिक हल्कों रही चर्चा

सीहोर 6 अक्टूबर (नि.सं.) भाजपा की रायसुमारी का कार्यक्रम आज शाम यहाँ वन विभाग विश्राम गृह पर प्रारंभ होने के पूर्व ही काफी विवाद गहरा गया। विधायक सक्सेना की अनुपस्थिति इसके पीछे एक कारण था लेकिन काफी देर तक गहमा-गहमी का वातावरण बना रहा। बमुश्किल मामला शांत हुआ इसके बाद रायसुमारी शुरु हो सकी सूची के अनुसार 120 लोगों में से कुल 95 लोगों ने मतदान दिया। अब यहाँ से मिले मतों का उपयोग करते हुए संभवत: यह तय किया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसे उम्मीदवार बनाया जाये।
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश सोनी आज सीहोर पहुँचे। यहाँ जंगली अहाता स्थित विश्राम गृह में रायसुमारी का आयोजन रखा गया था जहाँ पूर्व से ही बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा नेता पदाधिकारी लोग उपस्थित थे। जैसे ही मंत्री विजय शाह कैलाश सोनी पहुँचे उन्होने किसी से पूछ लिया कि विधायक रमेश सक्सेना कहाँ हैं... उनका यह पूछना था कि यहाँ मीसा बंदी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी भाजपा नेता बालकृष्ण नामदेव लगभग उखड़ गये। उन्होने सीधे दोनो आये पर्यवेक्षकों से यह पूछा कि क्या हम लोग नहीं है ? वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, हमसे ही मिल लीजिये... श्री नामदेव का इतना कहना था कि कुछ लोगों ने फिर इनकी बात का समर्थन करना शुरु कर दिया। इनके साथ ही मदनलाल जी त्यागी ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है और संभव है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो यहाँ विद्रोह हो जाये। कुछ और आवाज भी आई जिसमें कहा गया कि यहाँ कई ऐसे लोगों को जोड़ लिया गया है जो कांग्रेसी चोला बदलकर गये हैं। इनसे पार्टी को बचना चाहिये।
जब काफी विवाद हो गया तो कुछ ग्रामीण क्षेत्र के आये कार्यकर्ताओं ने नामदेव की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि हम क्या करें हम छोटे हैं, हम भी बड़े होते तो मीसाबंदी होते... इस प्रकार दो तरफ से आपसी विवाद बढ़ा और काफी देर तक गर्मा-गर्मी का माहौल बना रहा।
तब बमुश्किल पर्यवेक्षकों ने इन सभी उपस्थितों को शांत किया और फिर अपनी कार्यवाही शुरु की। आज कुल 120 में से 95 लोगों के मत प्राप्त हुए। सबने अपने-अपने मत एक-एक करके अंदर बैठे पर्यवेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किये। कुछ ही समय में मतदान समाप्त हो गया।
आज मुख्य रुप से विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी युवा नेता सन्नी महाजन के पक्ष में यहाँ तीन धड़े नजर रहे थे। इन्ही तीन नामों पर सबने अपना मत दिया। आज भाजपा तीन गुटों में भी नजर आई।


वो लगाती रहीं फोन मेरा भी ध्यान रखना
सीहोर 6 अक्टूबर (नि.सं.)। यूँ तो भाजपा से तीन दावेदार प्रमुख रुप से सामने हैं, विधायक रमेश सक्सेना, मदनलाल त्यागी और सन्नी महाजन लेकिन कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हैं जो अपना नाम चलवाना चाहते हैं। इन्ही में से एक आयातीत महिला नेत्री जिन्हे प्रदेश कार्य समिति में स्थान दिया गया है उनके भोपाल कार्यालय से आज दिनभर सीहोर में फोन आते रहे। इन्होने सभी प्रमुख पदाधिकारियों को फोन लगाकर कहा कि मैं आपकी हूँ.... कृपया मेरा भी ध्यान रखियेगा....तीन नामों में से एक नाम मेरा भी आप लिख दें...। आज इनके आये फोन की चर्चाएं भी बहुत तेजी से भाजपाई हल्कों में सरगर्म रही।

किस-किसने किया किसका काम
सीहोर। आज रायसुमारी को पहली बार सक्सेना समर्थकों ने गंभीरता से लेते हुए जहाँ सीहोर नगरीय क्षेत्र का कार्यभार के लिये प्रमुख लोगों को लगाया वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिये अलग व्यक्ति नियुक्त किया गया। जहाँ श्री सक्सेना के लिये प्रकाश व्यास काका, गिरधर कुईया व रमाकांत समाधिया दिनभर नगरीय क्षेत्र में सक्रिय रहे वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बागडोर देवेन्द्र सक्सेना के हाथ में सौंप दी गई थी।
इसी प्रकार पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी के साथ राजेश राठौर, कीर्ति श्रीवास्तव, सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता की सक्रियता नजर आई। यह लोग भी दो दिन से श्री त्यागी के साथ लगे रहे। आज भी दिनभर इनकी सक्रियता चर्चा में रही। श्री त्यागी ने ग्रामीण क्षेत्र में भी पदाधिकारियों से सम्पर्क किया। उधर गौरव सन्नी महाजन के लिये वरिष्ठ भाजपा नेता बालकृष्ण नामदेव सहित मेहरबान सिंह बलभद्र की सूझबूझ और स्वयं सुदर्शन जी महाजन की सक्रियता की चर्चाएं सामने आईं।

छावनी की उपभोक्ता भंडार मण्डली भी रही सक्रिय

सीहोर। भाजपा के कुछ लोगों की सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाली उपभोक्ता भंडार मण्डली छावनी की सक्रियता भी किसी से छुपी नहीं रही। यह मण्डली भी दो-तीन दिन से रायसुमारी को लेकर सक्रिय नजर आई। वहीं सेवा करने से भी मण्डली पीछे नहीं रही। भाजपाई हल्कों में इस मण्डली की कार्यप्रणाली भी चर्चा में बनी हुई है।

मीसा बंदियों की पूछ-परख बढ़ी
सीहोर 6 अक्टूबर (नि.सं.)। सत्ता में आई भाजपा ने यूँ तो कभी कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों की एक नहीं सुनी, लेकिन आज चुनाव के समय लगभग हर एक व्यक्ति को संतुष्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में जनसंघ के मीसा बंदियों का स्मरण भी भाजपा नहीं भूल रही। मीसाबंदियों की रायसुमारी की महत्वता होने के साथ ही सभी संभावित उम्मीद्वारों द्वारा मीसा बंदियों के चरण स्पर्श करने और उनका आशीर्वाद मांगने का क्रम भी आज देखा गया। मीसा बंदियों से उम्मीद्वार अपना नाम रखवाना चाहते थे।

नागरिक बैंक चुनाव का ब्राह्मण मण्डल आज रहा सक्रिय
सीहोर 6 अक्टूबर। आज भाजपा की रायसुमारी के लिये यूँ तो विभिन्न लोग और धड़े दो दिन पूर्व से ही सक्रिय नजर आ रहे थे लेकिन नागरिक बैंक चुनाव में जिस ब्राह्मण पैनल की चर्चाएं सरगर्म रही थीं उस ब्राह्मण पैनल के कांग्रेसी-भाजपाई सम्मिलित लोग भी आज भाजपा की रायसुमारी के लिये सक्रिय थे। तथा उन लोगो को मनाने व समझाने में लगे हुए थे जिनकी राय मांगी जा रही थी। इनके साथ कुछ लोगों द्वारा ब्राह्मणवाद भी चलाया गया। और कई ब्राह्मणों के पास जाकर बातचीत की गई।

आष्टा में भाजपा की रायसुमारी विधायक रघुनाथ मालवीय के लिये परेशानी साबित हो सकती है ?

दावेदारों ने कार्यकर्ताओं की खूब मनावना की
आष्टा 6 अक्टूबर (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उपेक्षित कार्यकर्ताओं की रायसुमारी के बाद प्रत्याशी तय करने के निर्णय लेने के बाद जैसे ही रायसुमारी की तारीखें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये तय की गई तभी से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के दावेदारों और आष्टा विधानसभा क्षेत्र के उपेक्षित कार्यकर्ताओं की मानमनोब्बल बढ़ गई थी। इस रायसुमारी में अपनी राय मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा भेजे गये पर्यवेक्षक प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह के सामने प्रस्तुत करना थी। यूँ तो आज भाजपा के द्वारा इस रायसुमारी की राय देने वाले तय पदाधिकारी जिसमें वर्तमान एवं पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, नगर व ग्रामीण अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पार्षदगण तथा नगर एवं ग्राम केन्द्र के सभी संयोजक एवं पालकों को इस रायसुमारी में अपनी राय देना थी। जिन्होने बंद कक्ष में पर्यवेक्षक को एक प्रपत्र भरकर अपनी राय व्यक्त की जो पूरी तरह से गुप्त रही। लेकिन रायसुमारी के वक्त स्थानीय विश्राम गृह पर उपेक्षित कार्यकर्ताओं के अलावा भी बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच व अन्य वरिष्ठ नेता भी विश्राम गृह पर उपस्थित थे। इन लोगों ने भी बंद कक्ष में अपनी राय तो नहीं दी लेकिन जिस तरह से पूरे विश्राम गृह प्रांगण में चर्चाएं चली यहाँ तक की कई लोगों ने तो खुलकर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के पुन: दावेदारी करने वाले विधायक रुगनाथ मालवीय का जिस प्रकार से विरोध किया उससे लगता है कि आज हुई रायसुमारी आष्टा विधायक के लिये पुन: उनकी दावेदारी सुन परेशानी डाल सकती है। विश्राम गृह में आज लगभग 2 बजे पर्यवेक्षक श्री विजय शाह पहुँचे यहाँ पर उनका भाजपा द्वारा स्वागत किया गया। प्रांगण में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने प्रत्याशी का चयन निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद करती है। आगामी विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी कौन हो, इस बात को संगठन पर छोड़ दें, लेकिन हमें एक प्रण लेना है कि जिस प्रकार मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पिछले सारे कार्यकाल में जो इतिहास लिखा गया है तथा प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के लिये विकास की जो एक नई कड़ी प्रारंभ हुई है हमारा कर्तव्य है कि उन योजनाओं व कार्यों को जनता के द्वार तक ले जायें।
इसके बाद बंद कक्ष में रायसुमारी का कार्यक्रम शुरु हुआ जिसमें लगभग 103 कार्यकर्ताओं ने दिये गये फार्म पर अपनी राय लिखकर पर्यवेक्षक को सौंपी। पर्यवेक्षक उक्त प्राप्त हुई रायसुमारी को एक लिफाफे में बंद कर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, आष्टा विधानसभा प्रभारी नगीन जैन, संगठन मंत्री देवी सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में लिफाफे को सील बंद किया।
आज रायसुमारी स्थल पर बाद में खुले मैदान पर भाजपा के अनेकों कार्यकर्ताओं विभिन्न मोर्चो व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय लिखित अलग से पर्यवेक्षक को सौंपी। रायसुमारी स्थल पर नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, ग्रामीण अध्यक्ष धर्म सिंह आर्य, जावर के राकेश सिंह सेंधव व्यवस्था संभाले हुए थे वहीं दावेदार रुगनाथ मालवीय, रंजीत सिंह गुणवान, विश्राम सिंह, देवी प्रसाद परमार, भूपेन्द्र केसरी, घनश्याम खत्री, शैलेष वैद्य, जगदीश खत्री, जुगल मालवीय आदि भी सक्रिय नजर आये। आज रायसुमारी में जो नाम उभरकर आये हैं उनमें रणजीत सिंह गुणवान की चर्चा विश्राम गृह प्रांगण में सर्वाधिक सुनाई दी। आज रायसुमारी को लेकर भाजपा सहकारिता के नेता देवी सिंह परमार, बाबूलाल पटेल, जगदीश पटेल, कृपाल सिंह ठाकुर, मुकेश बड़जात्या, राकेश सुराना आदि नेता सक्रिय रुप से नजर आये। आज विधायक ने विश्राम गृह प्रांगण में अनेकों सरपंचों से भी आये पर्यवेक्षक से सरपंच संघ अध्यक्ष धारा सिंह पटेल के नेतृत्व में मुलाकात कराई।

जब भाजपा के दावेदार ने कांग्रेस समर्थक सरपंचों से भी पूछा आप कहो तो प्रयास करुं

आष्टा 6 अक्टूबर (नि.प्र.) भाजपा से टिकिट पाने के दावेदार इन दिनों क्या-क्या यतन कर रहे है वो सब चर्चा में विषय बने है लेकिन अगर कोई दावेदार क्षेत्र के सरपंचों एवं अपने समर्थकों को रायसुमारी के पहले दालबाटी की गोट के नाम पर अपने ग्रह ग्राम बुलाये यह तो समझ में आये लेकिन इस दाल बाटी की गोट में भाजपा के लोगों को भाजपा समर्थक सरपंचों को भी बुलाये और सभी सरपंचों से यह पूछे की आप सब सरपंच कहे तो मैं पुन: टिकिट के लिए प्रयास करू किसकी हिम्मत होगी की वो जिसका नमक और दाल-बाटी खाये और उसी के पूछेने पर वो मना करे की नहीं भैया आपकी हालत ठीक नहीं है जनता आपके नाम पर बागी है आप प्रयास मत करो अब घर बैठो और दाल रोटी खाओ सभी ने एक स्वर में कहा नहीं भैया आप टिकिट के प्रयास करो, टिकिट जैसे भी हो लेकर आओ और चुनाव लडो सरपंचों का ऐसा कहने के पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि आप टिकिट लाकर चुनाव लडोगे और जीत गये तो हमारी भलाई और चांदी इसी जीत में होगी नहीं तो हम सरपंचों की फाईल तो आज नहीं तो कल खुलना ही है स्मरण रहे इन दिनों आष्टा क्षेत्र के कई सरपंच घबराये हुए है क्योंकि कुछ दिनों पूर्व आष्टा एस.डी.एम. ने एक सरपंच को धारा 40 के अन्तर्गत एक नोटिस थमा दिया है कांग्रेसी सरपंचों के भरोसे भाजपा से टिकिट के दावेदार जो टिकिट पाने के प्रयास में लगे है उनके प्रयास कहा तक सफल होते है मानों वो टिकिट लाने के सफल भी हो जाते है तो क्या वे लाये टिकिट को जीत में बदल सकते है यह एक भविष्य का प्रश् है अभी इस पर कुछ चर्चा करना और लिखना उचित नहीं होगा समय का इंतजार जरुरी है.........

गरबे की धूम कोतवाली चौराहे पर

सीहोर 6 अक्टूबर (नि.सं.)। श्री नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव 2008 का फायनल 5 अक्टूबर को स्थानीय कोतवाली चौराहे पर भक्ति भाव से परिपूर्ण वातावरण में किया गया। जिसकी धूम शहर के कौने-कौने तक दिखाई दी। समिति द्वारा आयोजित इस भक्ति महोत्सव के अन्तर्गत एकल भक्ति नृत्य समूह भक्ति नृत्य व युगल भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीहोर शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समस्त धर्मप्रेमी बन्धुओं को मन से अपनी नृत्य साधना के द्वारा नाचने पर मजबूर कर दिया। जनमानस के स्मृति पटल पर कोतवाली चौराहे गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया इस आयोजन में भक्तों का सैलाव उमड़ गया और हर तरफ सिर्फ भक्तों की ही संख्या थी। गरबा महोत्सव 2008 के आयोजन के फायनल में मुख्य अतिथि गुरुप्रसाद शर्मा अध्यक्ष वन विकास निगम सीहार के सुप्रसिद्ध समाजसेवी अखलेश राय, स्वामी विवेकानन्द कालेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के संचालक एवं युवा नेता हरीश राठौर, युवा नेता अखलेश राठोर, हरीश अग्रवाल ने पधारकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया साथ ही समिति के संरक्षक दिनेश जायसवाल, किशोर कौशल, इकबाल सिंह तलवार, राजेश जैन, अशोक अग्रवाल, सतीश गुरोंदिया, प्रदीप मिश्रा भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में समस्त अतिथियों ने मां देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रावलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके पश्चात एकल भक्ति नृत्य प्रतियोगिता में स्वाती चौहान, दीक्षा माहेश्वरी, शीतल राठौर, रूपाली राठौर, व निकिता शास्त्री युगल में महिला गौरव, दीपा जोशी-मयूर जय मो. भवानी ग्रुप तथा समूह नृत्य में श्रेया जाधव एवं पार्टी, सांस्कृतिक गरबा दल तथा वैष्णवी गरबा दल तथा सत्य विजय ग्रुप ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों में भक्ति रस की ऐसी धारा बहाई की सभी मंत्रमुग्ध होकर मां के दरबार में जमें रहे। गरबा महोत्सव 2008 के पुरूस्कार अतीन शर्मा, शेयर ब्रोकर ने सभी वर्ग में तथा युगल में अशोक अग्रवाल तथा एकल के पुरस्कार रतलामी स्वीट्स, मुस्कार कोल्ड एवं कैफे की और से प्रायोजित किये गये। इस प्रतियोगिता के एकल नृत्य में स्वाती चौहान ने प्रथम दीक्षा माहेश्वरी ने द्वितीय शीतल राठौर ने तृतीय युगल में दीपा जोशी, एवं मयूर ने प्रथम, जय मां भवानी ग्रुप द्वितीय तथा महिमा एवं गौरव ने तृतीय तथा समूह गरबा नृत्य में श्रेया जाधव एवं पार्टी ने प्रथम सांस्कृतिक गरबा दल द्वितीय व वैष्णवी ग्रुप ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से गोकुल प्रसाद कौशल का सम्मान विधिवत पूजन व्यवस्था के लिये किया गया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को ट्राफी व शील्ड प्रदान की गई। गरबा महोत्सव सफल बनाने में समिति अध्यक्ष प्रदीप त्यागी, अतुल राजौरिया, अतीन शर्मा, सुधीर कौशल, दीपक कोठारी, बंटी चोहान, विशाल ठाकुर, अंकित व्यास, शैलेन्द्र ठाकुर, नवीन जोशी, चिंटू यादव, पम्मी पाटीदार, सचिन चौहान, देवेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुशवाह, राजेन्द्र ठाकुर आदि है।

दुर्घटना रोकने के लिये सिध्दिकगंज पुलिस का अनोखी अभियान

आष्टा। सिध्दिकगंज थाना प्रभारी चरण सिंह चौहान ने दुर्घटना रोकने नया अभियान छेड़ दिया है। यहाँ खाचरौद तिराहे व सिध्दिकगंज बस स्टेण्ड पर जो वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं उनकी बेक लाईट जलाने की समझाईश वह दे रहे हैं।

साइबर कैफे संचालकों की बैठक आहूत

सीहोर 6 अक्टूबर (नि.सं.)। उमेश शर्मा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर द्वारा गत रविवार को देश में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं के मद्देनजर अपराधिक एवं आतंकी गतिविधियों के सम्बन्ध में जिला मुख्यालय पर संचालित होने वाले साइबर कैफे के मालिकों की बैठक आहूत की गई। इसमें श्री शर्मा ने कैफे संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके साइबर कैफे में जो भी व्यक्ति इंटरनेट आदि का उपयोग करने, उनके कैफे में आता हैं तो सर्वप्रथम वे उस व्यक्ति के पहचान पत्र जैसे परिचय पत्र, ड्रायविंग लायसेंस आदि को सूक्ष्मता से देखे व इस सम्बन्ध में कैफे का रिकार्उ अप-टू-डेट रखे, जिसमें आने वाले व्यक्ति का पूणरूपेण नाम व पता अंकित हो।
इसी प्रकार डी.जे, माइकटेंट हाउस वालों की भी बैठक आहूत की जाकर उन्हें समझाईश दी गई की आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिन व्यक्तियों के पास कार्यपालिक दण्डाधिकारी की डी.जे., माइकटेंट हाउस आदि उपयोग करने की अनुमति प्राप्त हो उन्हें ही ये सामग्री प्रदाय की जावें।
इसी प्रकार आज उमेश शर्मा द्वारा उनि. शुक्ला से जिला मुख्यालय पर स्थित सभी कसाई दुकानदारों की दुकान की चैकिंग कराई गई इस दौरान उनके लायसेंस चैक किये गये तथा यह भी देखा गया कि जिस पशु का वध करने के लिये उन्हें लायसेंस प्रदाय किया गया हैं उसका समुचित पालन उनके द्वारा किया जा रहा हैं अथवा नहीं तथा प्रदाय किये गये लायसेंस की अवधि समाप्त तो नहीं हुई हैं तथा दुकान के आस-पास गंदगी तो नहीं हैं। साथ ही वध किये गये पशु के शरीर के अन्य अवशेषों को डिस्पोजल करने की उनके पास क्या व्यवस्था हैं।

कोई नंगे पैर तो कोई जय माता दी के जयकारे के साथ पहुंच रहे है मां के दरबार

आष्टा 6 अक्टूबर (नि.प्र.) नवरात्रि पर्व में शाम होते ही जिस प्रकार माता के भक्तों का जन सैलाब मातारानी के दरबार में पहुंचकर माता के दर्शन और भक्ति में लीन हो जाता है उसे देखते ही लगता है की मानो पूरा नगर माता की भक्ति में डूब गया है। रात्रि में नगर के चारों और जिधर भी नजर घुमाओं माता के भक्त माता के दरबार की ओर माता के दर्शन के लिए आते नजर आते है।
आष्टा से माता के भक्त आज रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में देवास, सलकनपुर भी पहुंचे और माता के दर्शन, कर पूजन भक्ति की सुबह से बड़ी संख्या में महिलाऐं नंगे पैर घरों से निकलकर सीतलामाता मंदिर जल चढ़ाने पहुंच रही है। वही नगर में महाआरती का क्रम भी जारी हो गया है।
आष्टा नगर के बड़ा बाजार, अदालत के सामने बंजारी माता मंदिर, भवानी चौक आदि दरबार में छोटी-छेटी बच्चियां गरबा करने के लिए पहुंच रही है।
नगर के बड़ा बाजार, भवानी चौक, सुभाष नगर बजरंग कालोनी, अलीपुर, इंदौर नाका आदि क्षेत्रों में इस बार माता के दरबार बड़े ही सुंदर ढंग से बनाये और सजाये गये है। रात्रि में रंग-बिरंगे विद्युत बल्व इन स्थलों को और अधिक सुंदर और आकर्षक बना देते है।

सार्वजनिक चौराहों पर बीड़ी के कश लेते दिखाई दे रहे लोग

जावर 6 अक्टूबर (नि.प्र.)। केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य पर पड़ रहे बुरे असर से धूम्रपान से शरीर को काफी नुकसान हो रहा था इससे कैंसर जैसी घातक बीमारी के राग फैलने का भी डर रहता था साथ ही सार्वजनिक चौराहों पर धूम्रपान करने से आस-पास के लोगों को भी नुकसान होता था इसी बात को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में दो अक्टूबर से पूरे देश में सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी कार्यालयों अस्पताल परिसर पोस्ट आफिस, स्कूल परिसर आदि जगहों पर धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है इसका उल्लंघन करने वालों पर दो सौ रुपये का अर्थदंड करने का भी प्रावधान किया है। लेकिन पहले दिन ही दो अक्टूबर को जगह-जगह कानून का उल्लंघन करते हुए धम्रपान करते दिखाई दिये इन पर न तो कानून का डर था ओर न ही जुर्माने का एक ग्रामीण घासीराम जब बस स्टेण्ड पर बीड़ी पीते दिखाई दिया तो हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि यहां पर बीड़ी पीना धूम्रपान करना मना है, इस पर उक्त ग्रामीण का कहना था कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि सरकार ने कब धूम्रपान करने पर प्रतिबंध लगाया। नगर के स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ठाकुर का कहना है कि जब तक लोगों का इसके विषैले प्रभाव के बारे में जानकारी नहीं दी जायेगी तब तक इस पर रोक लगाना मुश्किल होगा धूम्रपान से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।