Thursday, June 12, 2008

12 मरीजों के होंठ अब ठीक होंगे

सीहोर 11 जून (नि.सं.)। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन गल्ला मंडी सीहोर के तत्वाधान में पाढर हास्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 165 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। करीब 12 मरीज जिनके होंठ कटे-फटे हैं एवं 15 मरीज जिन्हे कैंसर की शिकायत पाई गई। ऐसे मरीजों को पाढर अस्पताल के लिये स्थानान्तरित किया गया कैंसर पीड़ित मरीजों को पाढर अस्पताल बैतूल पहुँचाने के लिये रेल्वे कनेक्शन पास भी दिये गये।
पाढर अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार, डॉ. राहुल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रीना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अजय चरन का पुष्पहारों से स्वागत एसोसियेशन के अध्यक्ष अजय खण्डेलवाल शिविर प्रभारी रमेश चन्द्र साहू, उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल, प्रदीप साबू, पकंज जैन, आनंद राठौर, महेश साहू, दिलीप शाह, तुलसीराम सेन द्वारा किया गया। शिविर आयोजन के उद्देश्य पर जनसम्पर्क अधिकारी अजय चरन ने प्रकाश डाला। संचालन जयंत शाह ने किया।

नसबंदी शिविर लगेगा

आष्टा। 14 को सिविल अस्पताल में पुरुष महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. ललित मोहन पंत इस दिन आष्टा सिविल अस्पताल में दुरबीन पध्दति से नसबंदी करेंगे।

नवयुवक ने जहर खाया

आष्टा 11 जून (नि.सं.)। कल ग्राम अतरालिया निवासी प्रेम नारायण जाट के पुत्र तुफान सिंह जाट उम्र 19 वर्ष ने रात्री में जहरीला पदार्थ खा लिया। तत्काल पिता प्रेम जाट उसे आष्टा अस्पताल लाये लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल भोपाल हमीदिया अस्पताल भेजा गया।

डीपी आहूजा बने सीहोर कलेक्टर

सीहोर 11 जून। वर्तमान कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह का देवास और रीवा कलेक्टर डीपी आहूजा को आज सीहोर कलेक्टर बनाये जाने के आदेश पारित हुए। यह खबर आज दिनभर लोग पूरे उत्साह के साथ एक-दूसरे को सुनाते देखे गये।

सडक़ हादसे में एक घायल

आष्टा 11जून (नि.स.) आष्टा थाना क्षेत्र मे आज दोपहर मारूती कार की टक्कर बालक घायल हो गया । पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम हकीमाबाद निवासी तेजाल सिंह 3 वर्ष जो घर के सामने खेल रहा था को आज दोपहर मैना तरफ से आष्टा आर रही मारूती क्रमांक 8310 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही से वाहन चलाकर बालक को टक्कर मारकर धायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल भेजा गया ।

फांसी लगने से मौत

सीहोर 11 जून (नि.सं.)। थाना आष्टा एवं जावर अन्तर्गत दो विवाहितों ने अज्ञात कारणो से मौत को गले लगाया। पुलिस से ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम उमरपुर निवासी थानसिंह की 24 वर्षीय पत्नी रेशमबाई ने अज्ञात कारणों के चलते गत दिवस दोपहर को देवकरण का मकान उमरपुर फांसी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।