Monday, March 17, 2008

गेहूं सहित अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के भाव सातवे आसमान पर

सीहोर 16 मार्च (नि.सं.)। आसमान छूते भावों ने आम जनता की कमर ही तोड़कर रख दी है । सुरसा की तरह दिन व दिन वढ़ रही मंहगाई ने आम लोगों का जीना हराम कर रखा है । वहीं मुनाफा खोरों की बन आई है ।
रोज मर्रा उपयोग में आने वाली उपभोक्ता बस्तुओं तेल, साबुन, सब्जी भाजी के ऊंची कीमत से मध्यमवर्गीय और गरीब तबका सर्वाधिक प्रभावित दिखाई देने लगा है। लगातार बढ़ती मंहगाई ने उसका निवाला छीन कर उसका जायका बिगाड़ कर रख दिया है ।
आम आदमी को अपना पेट भरने के लिए रोटी की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है और इसके लिए वह तरह-तरह के जतन कर उसका जुगाड़ करता है लेकिन गेहूं की लगातार बढ़ती किमतों ने जैसे उसकी हिम्मत ही तोड़ कर रख दी है। इन दिनों स्थानीय कृषि उपज मंडी में गेंहू और चने की सर्वाधिक आवक हो रही है आज मण्डी में 4,731 क्विंटल. गेंहू की आवक हुई लेकिन हल्का गेहूं तथा शरवती स्तर का गेहूं 2,201 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर किसानों से खरीदा गया । गेहूं के मूल्य में लगातार बढोत्तरी होने से उपभोक्ताओं को अच्छी खासी परेशानी का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है । जब मण्डी व्यापारी ही जिस गेहूं को 2 हजार से ऊपर प्रति. क्विंटल खरीद रहा है तो निश्चित ही वह गेंहू उपभोक्ताओं को इससे कहीं अधिक दाम चुका कर हासिल करना होगा । खाने के तेल, घी, चाय शक्कर के दाम भी बढ़ जाने से नागरिकों को रोजमर्रा की तकलीफे बढ़ने लगी है । सोयाबीन तेल इन दिनों 72 से 80 रुपये प्रति किलो है तो वही शक्कर 15 से आज 18 रुपये प्रति किलो बिक रही है ।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सर्वाधिक रूप से बढ़ती जा रही मंहगाई से त्रस्त दिखाई दे रहे है । उचित मूल्य की दुकानों से बीपीएल ओर एपीएल कार्डधारियों के गेहूं में तो बढ़ोत्तरी कर दी गई है । वही चावल बीपीएल कार्ड धारियों को दो किलो एवं एपीएल कार्डधारियों को 500 ग्राम प्रति माह ही दिया जा रहा है । जबकि शक्कर प्रति सदस्य 500 ग्राम निर्धारित की गई है । कहने का मतलब है कि खुले बाजार में तो आसमान छूते भावो से आम उपभोक्ता दुखी है ही वहीं गरीबी रेखा के कार्ड धारियों को शा.उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न कटोती का सामना कर दोहरी भार झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है । उचित मूल्य दुकानों पर शक्कर जहां 14 रुपये प्रति किलो के मान से प्राप्त होती है वहीं बाजार में 18 रुपये बेची जा रही है । गरीब उपभोक्ता को शासकीय कन्ट्रोल दुकानों पर शक्कर के लिए भटकते आसानी से देखा जा सकता है । दुकान संचालक शक्कर नही है का रटारटाया जवाब देकरद हमेशा मायूस करता रहता है। होली के त्यौहार में चंद रोज ही बचे है । लेकिन उपभोक्ताओं को त्यौहार मनाने के लिए भी शक्कर अभी तक दुकानों पर नही मिल रही है ।

दो महिलाओं की अकाल मौत

सीहोर 16 मार्च (फुरसत)। मण्डी थाना क्षैत्र के ग्राम खोरपा में रहने वाली एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम खोरपा निवासी रोहित परमार की 25 वर्षीय पत्नी दीपकुवंर बाई ने गत दिवस शाम पांच बजे अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई । उधर रेहटी थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम इटारसी में 75 वर्षीय पुनिया बाई पत्नी दीनदयाल मेहरा आज शाम चार बजे तालाब पर पानी भरने गई कि अचानक पैर फिसलने से तालाब में गिर गई जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

मैं स्टाम्प पेड नही हूं- सुराना

इछावर 16 मार्च (फुरसत)। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शशि सुराना ने भास्कर समाचार पत्र में दिनांक 9 मार्च को छपि खबर का जोरदार शब्दों में खण्डन किया है ।
श्रीमति सुराना ने उन पर लगाये गये आरोप की उनकी जगह कैलाश सुराना नगर पंचायत के कार्यक्रमों में भाग लेते है । श्रीमति सुराना ने कहा की कैलाश सुराना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है । तथा वे ग्यारह वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष रहे । वर्तमान में वे जिला अन्त्योदय समिति के सदस्य है । तथा विधायक प्रतिनिधी के रूप में नगर पंचायत कार्यक्रमों में भाग लेते है । न की नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति के रूप में भाग लेते है। इछावर नगर पंचायत द्वारा नगर के चहुमुखी विकास से घबराकर कांग्रेस नेत्रीयों इस तरह के अनर्थक एवं ओचौत्यहीन आरोप लगा रही है । नगर पंचायत इछावर की मिटींग में अध्यक्ष सहित सभी महिला पार्षद गण उपस्थित रहते है । इस तरह के आरोप की महिला पाषर्द गण की जगह उनके पति बैठक में उपस्थित रहते है । निराधार है । नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी पार्षद नगर के चहुमुंखी विकास के निर्णय लेने में सक्षम हूं । यहां कोई स्टाम्प पेड नही है।

मैं स्टाम्प पेड नही हूं- सुराना

इछावर 16 मार्च (फुरसत)। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति शशि सुराना ने भास्कर समाचार पत्र में दिनांक 9 मार्च को छपि खबर का जोरदार शब्दों में खण्डन किया है ।
श्रीमति सुराना ने उन पर लगाये गये आरोप की उनकी जगह कैलाश सुराना नगर पंचायत के कार्यक्रमों में भाग लेते है । श्रीमति सुराना ने कहा की कैलाश सुराना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता है । तथा वे ग्यारह वर्ष तक भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष रहे । वर्तमान में वे जिला अन्त्योदय समिति के सदस्य है । तथा विधायक प्रतिनिधी के रूप में नगर पंचायत कार्यक्रमों में भाग लेते है । न की नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति के रूप में भाग लेते है। इछावर नगर पंचायत द्वारा नगर के चहुमुखी विकास से घबराकर कांग्रेस नेत्रीयों इस तरह के अनर्थक एवं ओचौत्यहीन आरोप लगा रही है । नगर पंचायत इछावर की मिटींग में अध्यक्ष सहित सभी महिला पार्षद गण उपस्थित रहते है । इस तरह के आरोप की महिला पाषर्द गण की जगह उनके पति बैठक में उपस्थित रहते है । निराधार है । नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी पार्षद नगर के चहुमुंखी विकास के निर्णय लेने में सक्षम हूं । यहां कोई स्टाम्प पेड नही है।

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

जावर 16 मार्च (फुरसत)। ससुराल वालो द्वारा दहेज की मांग को लेकर दी जाने वाली प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने थाना जावर में रिपोर्ट दर्ज कराई है । ग्राम कल्याणपुरा निवासी मनीता पुत्री मदनसिंह खाती 22 साल का विवाह चार वर्ष पूर्व ग्राम कोठरी निवासी अरविन्द्र के साथ हुआ था । बताया जाता है कि एक माह पूर्व से लगातार मनीता को उसका पति अरविन्द दहेज और अन्य बातों को लेकर प्रताड़ित करता रहा जिसमें उसका ससुर ओकारसिंह सास विमलाबाई, जेठ लाड़सिंह, जेठानी उर्मिलाबाई, ने सहयोग किया । मनीता को उसे ससुराल वाले उसको प्रताड़ित देने के बाद कल्याणपुरा गांव के बाहर नदी पुलिया के पास छोड़कर चले गये, इस प्रताडना से तंग आकर मनीता ने थाना जावर मे रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने पति सहित, सास, ससुर, जेठ, जेठानी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है ।

आष्‍टा में 40 लाख की लागत से विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन संपन्न

आष्टा 16 मार्च (फुरसत)। आष्टा शहर में 5 एस.वी.ए. 3311 के.वी. उपकेन्द्र का भूमि पूजन विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष ललित नागौरी, नगर अध्यक्ष संतोष झंवर, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश बड़जात्या, जिला मंत्री बाबूलाल पटेल, नगर महामंत्री अजय भाई टेलर, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृपालसिंह पटाडा, जावर मण्डल के अध्यक्ष राकेश सेंधो, जनपद सदस्य कल्याणसिंह, मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमेरसिंह, राजेन्द्र सिंह, ब्लाक अंत्योदय समिति सदस्य ब्रजकिशोर सोनी, गवाखेड़ा सरपंच मानसिंह ठाकूर, बमुलिया भाटी सरपंच प्रतिनिधि, नरेन्द्र सिंह भाटी, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष उमेश शर्मा, हर्राजखेड़ी सरपंच हरिसिंह, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरिसिंह ठाकनी, मोरसिंह, कालू भट्ट, भूरूभाई, रशीद पठान, श्रीमति आशा शर्मा, नीतिन धारवां, पत्रकार बंधुओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकों एवं म.प्र.म.क्षै.वि.वि. कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
स्वागत भाषण कार्यपालन यंत्री एस.एल.नरेडा ने दिया तथा 40 लाख 41 हजार के निर्मित होने वाले सब स्टेशन से वर्तमान में जो एक फीडर से विद्युत प्रवाह हो रहा है वह 2 फीडर से होगा । इससे फीडर की लम्बाई भी कम होगी तथा पर्याप्त मात्रा में बोल्टैज निकलेगा ।
कार्यक्रम में वक्ताओं रूप में रघुनाथ सिंह मालवीय, ललित नागौरी, मुकेश बड़जात्या, कल्याणंसिंह, बाबूलाल पटैल, जावर, अजय भाई टैलर, ब्रजलाल सोनी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा सभी का एक ही उद्देश्य था कि जो काम पिछले 50 वर्षो में नही हुआ वह इन 4 वर्ष के कार्यकाल में हुये है । वा होने जा रहे है । मण्डल द्वारा आष्टा संभाग में लगभग 9 करोड़ के कार्य चल रहे है । जिससे आष्टा संभाग की विद्युत व्यवस्था में पूर्णतया से गुणवत्ता आयेगी । इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प हारों से कार्यपालन यंत्री एस.एल. नरेडा, सहायक यंत्री व्ही के. जैन, कनिष्ठ यंत्री के.एस.ठाकूर, अरविन्द सीठा, महासंघ के सादिक मोहम्म, आ.पी. श्रीवास्तव, फेडरेशन के अध्यक्ष वी.एस. वर्मा एवं मण्डल कर्मचारियों ने किया । आभार प्रदर्शन व्हाय.के.जैन सहायक यंत्री ने किया ।

नेत्र ज्‍योति देने से बड़ा परोपकार कोई नहीं है : श्री गुरूप्रसाद शर्मा

सीहोर 16 मार्च (फुरसत)। सेवा के मार्ग में कई बाधाएं आती हैं और अड़चनें आती हैं किन्तु उसके बाद भी जो लोग सेवा का कार्य कर रहे हैं वे बड़ा पुण्य कार्य कर रहे हैं । उसमें भी नेत्र योति देने से बड़ा परोपकार का कार्य कोई दूसरा नहीं है।
उक्त आशय के उद्गार वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा ने सीहोर की अग्रणी समाजसेवी संस्था सेवा द्वारा गणेशीलाल बृजमोहन दास न्यास के सहयोग से जिला चिकित्सालय में आयोजित कृत्रिम नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश सक्सेना तथा पूर्व विधायक श्री मदन लाल त्यागी, सीएमओ डॉ. सी एल मरावी, सिविल सर्जन डॉ. टी एन चतुर्वेदी नेत्र विशेषज्ञ डॉ. व्ही के निचलानी उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री शांतिलाल साबू ने की । इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री रमेश सक्सेना ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है यहां पर सेवा संस्था द्वारा जो सेवा की जा रही है वो वास्तव में ईश्वर की सेवा है । क्योंकि तुलसीदास जी ने भी कहा है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई । सेवा और सोडानी न्यास के सदस्य ईश्वर द्वारा सौंपे गए कार्य को ही कर रहे हैं । पूर्व विधायक मदन लाल त्यागी ने कहा कि सेवा की भावना आज के दौर में विलुप्त होती जा रही है ऐसे में सेवा तथा सोडानी न्यास के सदस्य जो कुछ कर रहे हैं वो एक सराहनीय कार्य है और इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है । इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने स्व. श्री गणेशीलाल सोडानी तथा स्व. श्री बृजमोहन दास सोडानी के चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दीप प्रगावलित कर किया। स्वागत सेवा के संयोजक कमल झंवर, सोडानी न्यास के प्रबंध न्यासी जगदीश सोडानी, मनमोहन लोया, रमेश सोडानी तथा सेवा के सदस्यों रमेश झंवर, सतीश राठौर, दीपक पुरोहित, चन्द्रमोहन सोनी, सतीश सीठा, आलोक शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी गुरवानी, श्रीमती राजू पालीवाल ने किया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा के एक सेवा भावी वरिष्ठ सदस्य का सम्मान किया गया इस वर्ष श्री देवव्रत जी शर्मा का शाल श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। सेवा संस्था के सेवाभावी कार्यों का प्रतिवेदन सेवा के सचिव श्री अशोक बिहाणी ने प्रस्तुत करते हुए सेवा के पिछले आठ सालों के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। आभार सेवा के कोषाध्यक्ष ओमसिंह बिजौलिया ने व्यक्त किया संचालन पंकज पुरोहित ने किया । सेवा शिविर में कुल ढाई सौ रोगियों का परीक्षण किया गया जिसमें से साठ को भर्ती किया गया जिनके आपरेशन डॉ. व्ही के निचलानी एवं उनके सहयोगियों तथा सीहोर के डा एस के जैन डॉ उमेश श्रीवास्तव तथा सहयोगियों के सहयोग से प्रारंभ किये गए ।

पूरे प्रदेश में ज्ञापन का क्रम जारी पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री से बात की

सीहोर 16 मार्च (नि.सं.)। वार्ता एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधि व वरिष्ठ पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ पुलिसिया अभद्रता और बस स्टेण्ड स्थित उनके प्रतिष्ठान को जेसीबी से मय सामान के नष्ट कर देने की प्रक्रिया के बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
आज इस संबंध में प्रेस क्लब आफ इंडिया की राय शाखा के अलावा भोपान के स्थानीय पत्रकार संगठनों का एक प्रतिनिधि मण्डल आज सवेरे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हे स्मरण कराया कि सीहोर के पत्रकार रामनारायण ताम्रकार के साथ घटित घटना के मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है दोषी अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों को आश्वस्त किया की संभाग आयुक्त घटना के जांच अधिकारी का जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही दोषियों के विरुध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त ने जिस प्रकार स्थानीय सीहोर के ताम्रकार समाज के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत की थी, जिस प्रकार वह वरिष्ठ अधिकारी होते हुए उन्होने मामले से हाथ ऊंचे करते हुए यह कह दिया था कि मेरे हाथ में कुछ नहीं हैं मैं कुछ नहीं कर सकता है। इससे स्पष्ट होता है कि वह मुख्यमंत्री को क्या खाक जांच प्रस्तुत करेंगे। जांच अधिकारी के रुप में मुख्यमंत्री शिवराज का संभागायुक्त को चुनना भी एक तरह की रणनीति का ही एक हिस्सा प्रतीत होता है।
इधर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी आज महामहिम रायपाल को एक ज्ञापन सौंपा और इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को निलंबित करने की मांग तथा श्री ताम्रकार को आर्थिक मदद की मांग की है।
उधर जबलपुर में 300 से अधिक ताम्रकार समाज के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एक सौंपा है इसी तरह कटनी, सागर, गंजबासौदा, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, खण्डवा, बुरहानपुर के अलावा देवास तथा इन्दौर में भी ताम्रकार समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जा चुका है। एक तरह से पूरे प्रदेश में इस घटनाक्रम से खासा आक्रोश है और ताम्रकार समाज घटना से उत्तेजित है। नये घटनाक्रम के रुप में संघ परिवार ने भी इस मामले में कुछ पूछताछ की है और श्री ताम्रकार का स्वास्थ्य लाभ पूछते हुए मामले को समझा है इस मामले से भाजपा संगठन मंत्री माखन सिंह जी को भी अवगत कराया गया है।