Thursday, January 24, 2008

जांगड़ा समाज संत रवि दास जयंती मनायेगा

आष्टा 23 जनवरी (फुरसत)। समाज कल्याण परिषद शाखा आष्टा की विशेष बैठक संपन्न हुई जिसके संत शिरोमणी रविदास जंयती समारोह दि. 24 जनवरी,08 को आष्टा में बड़ी धूम-धाम से मनाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया । जांगड़ा समाज आष्टा के अध्यक्ष बंशीलाल धनवाल एवं महामंत्री रमेश चंद्र कटारे ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज के धार्मिक व अध्यात्मिक गुरूसंत शिरोमणी रविदास महाराज की जयंती समारोह दिनांक 24 जनवरी,08 को आष्टा में बड़ी धूम-धाम से मनाई जावेगी । सर्व सम्मिति से यह भी निर्णय लिया गया है कि जयंती समारोह में समाज के वरिष्ठ आईएएस. आईपीएस तथा समाज सेवी भारत सरकार की मंत्री जी का मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाये । बैठक में राकेश रेकवाल अध्यक्ष मंदिर समिति आष्टा, दिनेश गहरवाल, अनारसिंह धनवाल, रामचरण बकोरिया, रंजीतसिंह अटेरिया, सांवतसिंह, जगदीश रेकवाल, रमेश चंद्र दामड़िया, कैलाश बगाना, हरिराम रेकवाल, जगदीश प्रसाद, शंकरसिह, रामचंद्र अस्ताया, दिनेश रेकवाल, रमेश रकवाल, हनीरसिंह रेकवाल, प्रेमसिंह बडोदिया, देवकरण जागड़ा, फूलसिंह जागड़ा, रमेश चंद्र दगोंलिया, प्रेमसिंह बामनिया आदि प्रमुखों ने भाग लिया ।

वोट की राजनीति के कारण फांसी की सजा पाने वाला अफजल गुरु आज भी जिन्दा है -अनिल ओक

आष्टा 23 जनवरी (फुरसत)। जिस अफजल गुरू का फांसी की सजा मिली वो आज भी जिन्दा है क्यों क्योंकि वोट की राजनीति आड़े आ रही है । इस देश को राजनेताओं के भरोसे नही छोड़ा जा सकता है क्या कभी नेता को कुछ देते देखा गया नही नेता केवल लेता ही लेता है । वो अगर कुछ देता है तो जनता को झुठे कोरे आश्वासन और वादे देता है। आज युवा संगम में युवा यह दृढ़ निश्चिय करे कि जब भी भारत माता की रक्षा के लिए अगर उनकी आवश्यकता होगी तो वो सब कुछ अर्पण करने को तैयार रहूंगा ।
उक्त उद्गार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय सेवा प्रमुख अनिल ओक ने नेताजी सुभाष चंद्र चौराहे पर आयोजित 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर उसकी स्मृति में आयोजित युवा संगम एवं सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा का अनावरण अवसर पर व्यक्त किये । श्री ओक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा भटक रहा है । जिस युवा को देश भक्ति राष्ट्रभक्ति के गीत तराने गुनगुनाना चाहिये आज वो युवा जब दिल ही टुट गया तो जी कर क्या करे या इस दिल के टूकडे हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा जैसे गीत गुनगुनाता है जबकि देश के नौजवान की आंखो के सामने इस प्रकार का भविष्य तैरना चाहिये की मै क्यों जी रहा हूं इस देश के लिए मैने क्या किया, इस समय के लिए मैने क्या किया और मुझे देश समाज राष्ट्र के लिए क्या करना चाहिये । श्री ओक ने वीर सावरकर जब जेल में थे उस वक्त का संस्मरण सुनाया कि जब सावरकर जेल मे थे । तो उनकी भाभी ने उनसे कहा कि वे माफी मांगकर जैल से बाहर आ जाये वे बाहर आजायेंगे तो बंश आगे बढ़ेगा । तब उन्होंने भाभी को पत्र लिखा था कि जब देश ही नहीं बचेगा तो वंश का क्या काम? उन्होंने कहा कि आज भी देश में ऐसा युवा है जिनके मन में देश के प्रति एवं देश के लिए कुछ करने के भाव रहते हेै । आज यह जो देश टिका है युवाओं एवं अच्छे लोगों के कारण ही टीका है । दृष्टि को दिल्ली और राजनीति से हटाकर देखों कई अच्छे अच्छे कार्य हो रहे है । युवा उसमें लगा है । उन्होंने वृद्ध हो जाने पर गाय को कसाईयों के हाथों बेचने वालो को आड़े हाथों लिया और पूछा कि जब वो दुध देती है तब तो उसे रखते हो और जब दूध देना बंद कर देती है तो उसे कसाईयों के हाथों बेच देते हो । अनिल जी ने कहा कि अब समय आ गया है ताली बजाने से काम नही चलेगा । अब युवाओं को ताल ठोक कर आगे आना होगा । आज युवाओं को संकल्पित होने की आवश्यकता है युवा संगम के इस शुभ अवसर पर हमें कुछ संकल्प लेना चाहिये आज युवा यह निश्चित करे क ी बुरी नीयत से भारत माता की और जो भी आंख उठेगी जो आक्रमण करेगा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा। भारत माता के लिए सर्वस अर्पण करने के लिए वो हमेशा तेयार रहेगा । उन्होंने स्वदेशी और विदेशी का मुद्दा भी सामने रखते हुए आव्हान किया की आज से निर्णय करे की हम अपना चौका और बाथरूम विदेशी बस्तुओं से मुक्त रखेगें । केवल स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करेंगे। उन्होंने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार पत्नि और वैश्या में अंतर होता है बैसा ही अंतर स्वदेशी ओर विदेशी में है । स्वदेशी वस्तुएं पत्नि की तरह होती है । और विदेशी वस्तुएं वैश्या की तरह होती है । श्रीओक ने कहा कि शास्त्रों की रक्षा शस्त्रों से ही होगी निर्वल की रक्षा तो भगवान भी नही करता है । उन्होंने कहा कि गांधी जी की शांति की अंहिसा की बात करते थे। लेकिन उनके आराध्य भगवान श्री राम के हाथों में भी शस्त्र था आज युवा संगम कार्यक्रम में आष्टा एवं ग्राम-ग्राम से आये युवाओं को मंच सें तीन संकल्प दिलवाये आज से अपने-अपने घरो पर सात दिनों तक शहीदों की याद में एक-एक दीपक लगाऊंगा । घर में एक महापुरूष का चित्र अवश्य लगाऊॅगा । अपना बाथरूम एवं रसोईघर स्वदेशी वस्तुओं से ही सजाऊगा । अगर उक्त संकल्प के कारण आज का यह युवा संगम सफल होगा ।
युवा संगम के प्रारंभ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्दनलाल बनबट कन्हैयालाल भूतिया एवं अनिल ओक ने दानदाता महेश मुदड़ा परिवार द्वारा अपने पिता श्री बाबूलाल मुदड़ा की स्मृति में स्थापित की गई नेताजी सुभाषचंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया । महेश मुदड़ा ने प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। प्रारंभ मे संतोष झंवर, राजू जायसवाल, दीपेश गौतम, गोविंद चौहान, शिव श्रीवादी आदि ने भजन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का समापन भजन गायक रामनारायण श्रीवादी के वन्दे मातरम् गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन बाबू देब्वाल ने तथा अंत में आभार सत्येन्द्र सोंलकी, ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, राजनेता, पत्रकार, आदि उपस्थित थे । आज उक्त कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
ऐसे प्रतिदिन विदेशों को 3 करोड़ जाते है
आष्टा 23 जनवरी (फुरसत)। हम अपने बाथरूम में विदेशी साबुनो का इस्तेमाल करके किस प्रकार विदेशों की आर्थिक सहायता करते है । इसका उदाहरण अनिल ओक ने एक उदाहरण देकर किया उन्होंने बताया कि हम जो लक्स साबुन का इस्तेमाल करते है । वो उसकी लागत कीमत 1 रुपये 30 पैसें की आती है । बाजार में उक्त साबून 10 रुपये में हम लाते है, एक साबून पर उक्त साबून की निर्माता कंपनी 5रु. कमाती है, देश में 6 लाख ग्राम है 60लाख की टिकिया खरीदते है । प्रतिदिन 3 करोड़ रु. कंपनी कमाती है । इस प्रकार हम 3 करोड़ रु रोज साबून के माध्यम से विदेशों को देते है। कल्पना करों कि हम कब कर्ज से आजाद होगे । आज का युवा संगम तभी सफल होगा जब हम विदेशी वस्तुओं का वहिष्कार कर स्वदेशी वस्तुओं को अपनायेगे ।

बुधवारा में नाली की सफाई को लेकर झगड़ा

आष्टा 23 जनवरी (फुरसत)। आज नगर के बुधवारा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान के मालिक एवं पड़ोसियों ने मकान के सामने की नाली की सफाई एवं तराई को लेकर झगड़ा हो गया।
झगडे में एक व्यक्ति को काफी चोंट आई जिन्हे भोपाल रिफर किया गया। शेष अन्याें को मामूली चोंटे आई है। पुलिस ने बताया कि सुरेश ताम्रकार की शिकायत पर संतोष, विनोद, नंदू एवं कमल के खिलाफ तथा विनोद ताम्रकार ने हरिनारायण, सुनील, सुरेश एवं अनिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनो के प्रकरण दर्ज कर लिये हैं।

संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ

जावर 23 जनवरी। संतश्री रामदास बाबा सेवा समिति जावर के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम कथा एवं मानस सम्मेलन का आज श्रीराम मंदिर में भव्य शुभारंभ हुआ। उजैन से पधारे कथावाचक श्री अवधेशदास जी के जावर आगमन पर जावर जोड़ से समिति अध्यक्ष सचिन खत्री के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता वाहन रैली के रुप में कथा स्थल लाये। यहाँ पर भव्य शुभारंभ हुआ।
प्रथम दिन अवधेश दास जी ने कहा कि हम कहीं भी रहें सुखी रहें या दुखी रहें लेकिन हर हाल में परमात्मा की कृपा का अनुभव हमें करते रहना चाहिऐ क्योंकि हमें जो यह मानव का तन मिला है तथा भारत जैसे देश में हम जन्में यह किसी पुण्य का ही फल है। कथा समाप्ति पर आरती हुई एवं प्रसाद का वितरण हुआ।

विजय शर्मा मण्डी बोर्ड अटैच

आष्टा 23 जनवरी (फुरसत)। आष्टा कृषि उपज मण्डी समिति मे एक साथ दो-दो सचिव के रहने से आष्टा मण्डी में असमंजस की स्थिति निर्मित हो गई थी।
पूर्व सचिव विजय शर्मा को मण्डी बोर्ड से आष्टा भेजा था तथा आष्टा सचिव छोटू खान को आष्टा से खिरकिया भेज दिया गया था लेकिन छोटू खान द्वारा उच्च न्यायालय से स्टे लाने के बाद फिर आष्टा में एक साथ दो सचिव हो गये थे लेकिन आज मण्डी बोर्ड ने आये आदेश के अनुसार विजय शर्मा को मण्डी बोर्ड में अटैच कर दिया गया है तथा मण्डी आष्टा में छोटू खान ही कार्यरत रहेंगे।

सड़क हादसों में दो मृत, चार घायल

सीहोर 23 जनवरी (फुरसत)। जिले में विभिन्न थाना क्षैत्रों में हुये अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गये । पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बादंरिया डाल निवासी सौभालसिंह आ. उमरावसिंह सेंधव मंगलवार को लगभग ढेड़ बजे मोटर सायकल से ग्राम कुर्लीकलां निवासी गोविन्द्र आ. कुंजीलाल अजा. एंव कुर्लीकलां निवासी उमराव आ. हीरा अजा. को बैठाकर जावर जोड़ से आष्टा तरफ जा रहे थे तभी राजमार्ग स्थित खजूरी जोंड़ के समीप सामने से आ रही जीप क्रमांक एमपी- 19-ई-5145 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी परिणाम स्वरूप उमराव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा सौभाल सिंह ने उपचार हेतू जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और गोविन्द गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे आष्टा अस्प. में उपचारार्थ दाखिल कराया गया । जावर पुलिस जीप चालक के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर लिया ।
इधर आष्टा थाना अर्न्तगत ग्राम भंवरा निवासी भेरूलाल परमार मंगलवार की शाम आष्टा से अपनी मोटर सायकल क्र. एमपी-40-बी-7162 से ग्राम जा रहा था कि तभी राजमार्ग स्थित खड़ी जोड़ के समीप भोपाल तरफ से आ रही इ ंडिका क्रं. एमपी-04-टी-6661 के चालक ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार हेतू आष्टा अस्प. में दाखिल कराया गया ।
इधर कोतवाली थाना क्षैत्र में मंगलवार की रात बड़ियाखेड़ी निवासी 22 वर्षीय सुमीत पाठक दूध देकर सायकल से आ रहा था तभी मोती मंदिर के पास मोटर सायकल कं्र. एमपी-04एई-9983 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी घायल सुमीत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्प सीहोर से हमीदिया अस्प. भोपाल के लिये रिफर कर दिया गया है । इसी प्रकार आज कोतवाली क्षैत्र के आष्टा रोड़ में हरिजन मोहल्ला निवासी सरलाबाई को मोटर सायकल क्रं. एमपी-37-एम-0745 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया ।