सीहोर 5 अगस्त (नि.सं.)। पंजाब के पटियाला शहर में आयोजित राष्ट्रीय मूक बधिर कुश्ती प्रतियोगिता में सीहोर के तीन पहलवानों ने भाग लिया और तीनों पहलवानों ने मेडिल जीता और सीहोर का नाम रोशन किया। 84 किलो ग्राम में राजेन्द्र सिंह बंता पहलवान धाड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी पंजाब, राजस्थान व हरियाणा के पहलवानों को चित कर स्वर्ण पदक जीता।
66 किलो ग्राम सचिन कन्नौजिया ने राजस्थान एवं महाराष्ट्र के पहलवानों को चित कर कांस्य पदक जीता और राहुल कुशवाह ने राजस्थान व नागपुर के पहलवानों को चित कर कांस्य पदक जीता। इन तीनों पहलवानों के सीहोर आने पर जिला कुश्ती संघ ने पुष्पहारों से स्वागत किया व मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया।
णइस अवसर पर मुख्य रुप से विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष अतुल काका, सुनील धाड़ी एवं कुश्ती संघ के अध्यक्ष पप्पु पहलवान धाड़ी, सचिव अजय सिंह चंगी, कोषाध्यक्ष मनोज बोयत एवं सहसचिव ओमी पहलवान, विनोद, राकेश, जमशेद पहलवान, जितेन्द्र कन्नौजिया, प्यारे पहलवान उपस्थित थे। यह तीनों पहलवान सरदार पटेल व्यायाम शाला में नियमित अभ्यास करते हैं।
व्यायाम शाला के संचालक अजय बिसोरिया ने जानकारी दी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Wednesday, August 6, 2008
जावर में मूसलाधार वर्षा नेवज में बाढ़ आई
जावर 5 अगस्त (नि.स.)। आज बरसात के इस मौसम की जावर से बहने वाली नेवज नदी में मौसम की पहली बाढ़ में बस स्टेण्ड क्षेत्र के व्यापारियों व गुमठी मालिकों को अपनी गुमठियाँ हटाने एवं दुकानों का सामान खाली करने के लिये मजबूर कर दिया।
आज दोपहर से जावर सेमली, बिलपान, मेहतवाड़ा, भानाखेड़ी सहित इस क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा से नेवज नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते रात लगभग 9 बजे नेवज के पुल पर एक से डेढ़ फिट पानी आ जाने के कारण तथा लगातार पानी बढ़ता नजर आने पर जावर बस स्टेण्ड के गुमठी मालिकों ने अपनी गुमठियां सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरु कर दी। तथा इस क्षेत्र के दुकानदारों ने भी अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर सुरक्षित रखना शुरु कर दिया। आष्टा तहसील के अनेकों नदी, नाले व तालाब बरसात का एक माह बीत जाने के बाद भी पानी के लिये तरस रहे हैं वहीं जावर की नेवज इस मौसम में खुदकिस्मत निकली की और उसमें बाढ़ आ गई। अभी तक बाढ़ से कोई जनहानि और धनहानि की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
आज दोपहर से जावर सेमली, बिलपान, मेहतवाड़ा, भानाखेड़ी सहित इस क्षेत्र में हो रही मूसलाधार वर्षा से नेवज नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते रात लगभग 9 बजे नेवज के पुल पर एक से डेढ़ फिट पानी आ जाने के कारण तथा लगातार पानी बढ़ता नजर आने पर जावर बस स्टेण्ड के गुमठी मालिकों ने अपनी गुमठियां सुरक्षित स्थानों पर ले जाना शुरु कर दी। तथा इस क्षेत्र के दुकानदारों ने भी अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर सुरक्षित रखना शुरु कर दिया। आष्टा तहसील के अनेकों नदी, नाले व तालाब बरसात का एक माह बीत जाने के बाद भी पानी के लिये तरस रहे हैं वहीं जावर की नेवज इस मौसम में खुदकिस्मत निकली की और उसमें बाढ़ आ गई। अभी तक बाढ़ से कोई जनहानि और धनहानि की सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
उत्कृष्ठ विद्यालय में खुली लूट
आष्टा। जब भी मध्य प्रदेश राय ओपन की परीक्षा के फार्म भराये जाते हैं तथा जब इसकी परीक्षा होती है तब हमेशा आष्टा का उत्कृष्ठ विद्यालय चर्चाओं में रहता है। इस वर्ष भी आज आष्टा का उत्कृष्ठ विद्यालय चर्चा में आ गया क्योंकि यहाँ पर राय ओपन की परीक्षा के फार्म एक शिक्षक द्वारा निर्धारित शुल्क 60 रुपये के स्थान पर छात्रों को 100 रुपये लेकर दिये जा रहे थे।
जब यह खबर भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर व महामंत्री अजय टेलर को किन्ही छात्रों ने बताई तब इन दोनो नेताओं ने इसकी शिकायत एसडीएम आष्टा जी.व्ही.रश्मि को की। शिकायत प्राप्त होते ही एसडीएम ने नायक तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह को तत्काल जांच के लिये विद्यालय भेजा। यहाँ पर वीरेन्द्र सिंह ने कई छात्रों से चर्चा कर उनके बयान लिये। तब उक्त शिकायत की पुष्टि हुई।
जब यह खबर भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष झंवर व महामंत्री अजय टेलर को किन्ही छात्रों ने बताई तब इन दोनो नेताओं ने इसकी शिकायत एसडीएम आष्टा जी.व्ही.रश्मि को की। शिकायत प्राप्त होते ही एसडीएम ने नायक तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह को तत्काल जांच के लिये विद्यालय भेजा। यहाँ पर वीरेन्द्र सिंह ने कई छात्रों से चर्चा कर उनके बयान लिये। तब उक्त शिकायत की पुष्टि हुई।
कट्टे से फायर में छात्रा घायल
सीहोर 5 अगस्त (नि.सं.)। शाहगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बक्तरा में कटटे से चली गोली लगने से एक 17 वर्षीय स्कूली छात्रा घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बक्तरा निवासी नेपालसिंह चौहान एवं विनय चौहान ने सोमवार की शाम को बक्तरा निवासी अमित चौहान,गोपालसिंह गाली गलोच कर रहे थे जिन्हें इन्होंने समझाया तभी नेपालसिंह ने अपनी 6 राउण्ड वाले कटटे से अमित के ऊपर फायर कर दिया अमित एक तरफ लुडक गया तभी फायर की गई गोली शा.उ.मा.विद्यालय बक्तरा से छुटटी होने पर निकल रही 17 वर्षीय छात्रा सवीता पुत्री लक्ष्मीनारायण साहू के सीधे पैर में जा लगी जिसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्प.में दाखिल कराया गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
जानकारी के अनुसार ग्राम बक्तरा निवासी नेपालसिंह चौहान एवं विनय चौहान ने सोमवार की शाम को बक्तरा निवासी अमित चौहान,गोपालसिंह गाली गलोच कर रहे थे जिन्हें इन्होंने समझाया तभी नेपालसिंह ने अपनी 6 राउण्ड वाले कटटे से अमित के ऊपर फायर कर दिया अमित एक तरफ लुडक गया तभी फायर की गई गोली शा.उ.मा.विद्यालय बक्तरा से छुटटी होने पर निकल रही 17 वर्षीय छात्रा सवीता पुत्री लक्ष्मीनारायण साहू के सीधे पैर में जा लगी जिसे प्राथमिक उपचार हेतु अस्प.में दाखिल कराया गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट करने के अभियुक्त त्रिलोक को दो हजार अर्थदण्ड
सीहोर 5 अगस्त (विधि सूत्र)। डॉ. राजकपूर वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट कर उन्हे कालेज के कमरे में परिरुध्द करने के अपराध में अभियुक्त त्रिलोक राठौर को विद्वान विशेष न्यायाधीश लालजी शर्मा ने दोषी पाकर धारा 323, 342 भादवि में 2000 रुपये अर्थदण्ड का 13 दिवस जेल निर्णय सुनाया।
अभियोजन की और से पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक के.के.शर्मा ने बताया कि विशेष प्रकरण क्रमांक 612007 अपराध क्रमांक 132007 में फरियादी राजकपूर वर्मा जो की चन्द्रशेखर आजाद कालेज सीहोर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रुप में घटना 23 जुलाई 07 को जब अध्यापन का कार्य कालेज में करा रहे थे तभी उनके साथ आरोपीगण ने मारपीट की व अंदर से दरवाजा बंद करके उन्हे परिरुध्द कर लिया। मामले की रिपोर्ट हरिजन थाना सीहोर को की जाने पर अपराध पंजीबध्द करके अनुसंधान के पश्चात न्यायालय में विचारण हेतु प्राप्त हुआ।
फरियादी डॉ. राजकपूर वर्मा ने न्यायालय में अपने कथन दिये, कालेज के प्राचार्य व अन्य डयूटी पर पदस्थ कर्मचारियों के कथन न्यायालय में हुए दोनो पक्षों की अंतिम बहस सुनी गई।
विद्वान न्यायाधीश एल.पी. शर्मा साहब विशेष न्यायाधीश सीहोर ने अभियुक्त त्रिलोक को धारा 323 एवं 342 भादवि का दोषी पाया, जबकि अन्य दो आरोपीगण को मामले में बरी किया। त्रिलोक आरोपी को धारा 323 में एक हजार तथा तेरह दिवस जेल एवं 342 भादवि में एक हजार इस प्रकार दो हजार रुपये का अर्थदंड का निर्णय सुनाया। राय की और से पैरवी के.के.शर्मा स्पेशल लोक अभियोजक ने करी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
अभियोजन की और से पैरवी करते हुए विशेष लोक अभियोजक के.के.शर्मा ने बताया कि विशेष प्रकरण क्रमांक 612007 अपराध क्रमांक 132007 में फरियादी राजकपूर वर्मा जो की चन्द्रशेखर आजाद कालेज सीहोर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रुप में घटना 23 जुलाई 07 को जब अध्यापन का कार्य कालेज में करा रहे थे तभी उनके साथ आरोपीगण ने मारपीट की व अंदर से दरवाजा बंद करके उन्हे परिरुध्द कर लिया। मामले की रिपोर्ट हरिजन थाना सीहोर को की जाने पर अपराध पंजीबध्द करके अनुसंधान के पश्चात न्यायालय में विचारण हेतु प्राप्त हुआ।
फरियादी डॉ. राजकपूर वर्मा ने न्यायालय में अपने कथन दिये, कालेज के प्राचार्य व अन्य डयूटी पर पदस्थ कर्मचारियों के कथन न्यायालय में हुए दोनो पक्षों की अंतिम बहस सुनी गई।
विद्वान न्यायाधीश एल.पी. शर्मा साहब विशेष न्यायाधीश सीहोर ने अभियुक्त त्रिलोक को धारा 323 एवं 342 भादवि का दोषी पाया, जबकि अन्य दो आरोपीगण को मामले में बरी किया। त्रिलोक आरोपी को धारा 323 में एक हजार तथा तेरह दिवस जेल एवं 342 भादवि में एक हजार इस प्रकार दो हजार रुपये का अर्थदंड का निर्णय सुनाया। राय की और से पैरवी के.के.शर्मा स्पेशल लोक अभियोजक ने करी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)