Friday, April 11, 2008

इंटरनेट पर फुरसत के चिट्ठे को देखकर पाठक वर्ग खुश, निरन्तर बधाईयों का तांता

सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। फुरसत के अंतरताना संस्करण (कम्प्यूटर संस्करण) के इंटरनेट पर चिट्ठे (बेवसाईट) का लोकार्पण होने के बाद से ही लगातार फुरसत परिवार को इसके लिये बधाईयाँ प्राप्त हो रही है। बड़ी संख्या में पाठक वर्ग सीहोर की खबरें इंटरनेट की दुनिया में शामिल हो जाने को लेकर उत्साहित है । अनेक लोगों ने दूरभाष करके फुरसत को इसके लिये बधाई दी है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ललित जी नागौरी ने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि फुरसत परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं। भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर सीहोर जिले की शान एवं जिले मे पत्रकारिता को शिखर पर स्थापित करने वाले लोकप्रिय दैनिक समाचार-पत्र फुरसत अब इंटरनेट बेवसाईट पर आ रहा है। मैं आपको बधाई देता हूँ कि अब जिले के इस लोकप्रिय समाचार पत्र की खबरें पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी पढ़ी जा सकेंगी। नववर्ष के अवसर पर यह कामना करता हूँ कि जिले के गौरव के रुप में स्थापित हो चुके समाचार पत्र जन-जन की आवाज बने एवं उन्नति के पथ पर ऊँचाईयों को छुए।
इसके अलावा कांग्रेस के सितारे व नेता अक्षत कासट ने दिल्ली से सीधे फुरसत कार्यालय में बात करते हुए कहा कि सबसे यादा यदि कोई लाभान्वित इससे हुआ है तो वह मैं स्वयं को मानता हूँ। श्री कासट ने कहा कि मैं यहाँ दिल्ली में हूँ जहाँ मुझे मेरे मित्रों ने जब बताया कि फुरसत अब इंटरनेट पर भी आ गया है और उसमें ताजा खबरें प्रतिदिन अपडेट हो रही हैं तो मैने अपने लेपटाप पर इसे देखा आज की ताजा खबर मैने यहाँ दिल्ली में पढ़ी है और इस प्रकार में सीधे सीहोर से जुड़ गया हूँ। श्री कासट ने फुरसत परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित ही यह पहल सीहोर से जुड़े उन तमाम लोगों के लिये वरदान साबित होगी जो बाहर रहकर सीहोर से दूर हो जाते हैं, अब वह फुरसत के बेवसाईट से सीहोर के ताजा घटनाक्रम पढ़ सकेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने फुरसत परिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए फुरसत के अंतरताना संस्करण बेवसाईट के लिये बधाई दी। श्री परमार ने कहा कि नववर्ष पर फुरसत ने अपने पाठकों और पूरे सीहोर के नागरिकों व सीहोर जिले से जुड़े हुए उन तमाम लोगों को जो पूरे देश में फैले हुए हैं एक बहुत बेशकीमति सौगात दी है। फुरसत का यह प्रयास सराहनीय है। निश्चित रुप से फुरसत की बेवसाईट हो जाने से अब दूरस्थ क्षेत्रों में बल्कि विदेशों तक में जो लोग रहते हैं वह भी इंटरनेट के माध्यम से सीहोर के ताजा घटनाक्रम से जुड़े रह सकेंगे। उन्होने फुरसत के उत्तरोत्तर विकास के लिये ईश्वर से प्रार्थना भी की।
फुरसत के अनेक पाठकों ने फुरसत की बेवसाईट शुरु हो जाने को लेकर बधाई दी है और इसके लाभ भी गिनाये हैं। उल्लेखनीय है कि फुरसत के चिट्टे का पता www.efursat.blogspot.com है। जहाँ प्रतिदिन फुरसत में प्रकाशित होने वाले समाचार दिखाई देते हैं। इंटरनेट पर यह समाचार उपलब्ध हो जाने से सीहोर से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों को लाभ भी पहुँच रहा है। कल सिमी की खबरें जब फुरसत के चिट्ठे पर प्रकाशित हुई तो उसे देशभर के 45 लोगों ने दिनभर में देखा। इस प्रकार अनेक लोगों ने सीहोर में घटी घटना की तथ्यात्मक जानकारी ली। अनेक लोग अपने पहचान वालों को जो सीहोर के समाचारों में रुचि रखते हैं अथवा सीहोर के ही हैं लेकिन बाहर रहने लगे हैं उन्हे फुरसत की बेवसाईट का पता भी पहुँचा चुके हैं ऐसी खबरें भी फुरसत के पास आई हैं।

पति को आग लगाने वाली पत्नि को आजीवन कारावास

सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। सत्र न्यायाधीश श्री एम.ए. सिध्दिकी ने सत्र प्रकरण क्र मांक 1952007 में आरोपी मानकुंवर बाई पत्नि मेहरबान सिंह सेंधो निवासी ग्राम नयापुरा थाना इछावर को अपने पति की हत्या के आरोप का दोषी पाकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
लोक अभियोजक श्री ओ.पी.मिश्रा के अनुसार घटना दिनांक 3 सितम्बर 07 को मृतक मेहरबान सिंह अपनी ससुराल ग्राम नयापुरा आया था तथा जन्माष्टमी का दिन होने से रात 12 बजे भोजन कर सो गया था तब उसकी पत्नि आरोपी मानकुंवर बाई ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिससे मेहरबान सिंह अत्याधिक जल गया था, पड़ोसी ग्रामवासियों ने नयापुरा में रहने वाले उसके बहनोई दशरथ सिंह को सूचना दी तब अत्याधिक जली हुई अवस्था में मेहरबान सिंह को कमरे से बाहर लाया गया और जीप से उसे उपचार हेतु तुरंत हमीदिया चिकित्सालय भोपाल ले गये जहाँ उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हमीदिया चिकित्सालय के सी.एम.ओ. की सूचना पर थाना कोहेफिजा में मर्ग कायम कर इछावर भेजा गया।
इछावर थाने में मर्ग जांच पर से आरोपी के विरुध्द अपराध क्रं. 20307 अन्तर्गत धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द हुआ तथा विवेचना के पश्चात अभियोग पत्र अधिनस्थ न्यायालय में पेश किया गया जो उपार्पित होकर सत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ। अभियोजन की और से 19 साक्षीगण के तथा बचाव पक्ष की और से 2 साक्षीगण के कथन करवाये गये विद्वान न्यायाधीश ने प्रकरण में आई साक्ष्य की सूक्ष्म विवेचना करते हुए अभियुक्ता को अपने पति की हत्या का दोषी पाकर आजीवन कारावास का दंडादेश पारित किया है आरोपी को सजा वारंट बनाकर जेल भेजा गया। आरक्षक संतोष सेंगर ने अभियोजन का विशेष सहयोग दिया।

राष्ट्रीय कवियित्री अर्चना अंजुम को मातृ शोक

सीहोर 11 अप्रैल । देश की सुप्रसिध्द कवियित्री एवं शायरा एवं सीहोर की बेटी श्रीमति अर्चना अंजुम की माताजी एवं श्री विश्वकांत जी व्यास की धर्मपत्नि श्रीमति हेमलता व्यास का रविवार को हृदयाघात से स्वलोक गमन हो गया है। वे 52 वर्ष की आयु में स्वर्गगत हुईं। वे गृहिणी के साथ शिक्षिक भी थीं तथा वर्तमान में सेवारत थीं। स्वजाति गणों तथा नगर के गणमान्य नागरिकों ने उन्हे अश्रुपूरित श्रध्दांजली दी।

साम्प्रदायिक सौहार्द्र का उपजा अद्भुत नजारा नलकूप खनन में सभी की दुआएं काम आई

सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। नपाध्यक्ष राकेश राय के प्रयासों से लेबर कालोनी मैदान में हाइड्रोलिक बोर सफलतापूर्वक उत्खनित हुआ। इस मौके पर स्वयं नपाध्यक्ष श्री राय ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया तत्पश्चात बोर का उत्खनन कार्य शुरु हुआ।
नगर के मध्यो मध्य स्थित लेबर कालोनी मैदान में जल विशेषज्ञ श्री नागर ने स्थान का चयन किया। हाइड्रोलिक मशीन से 8 इंच के बोर में उत्खनन के पश्चात संतोषजनक जल स्त्रोत धारा मौजूद है। अब इस क्षेत्र में पानी की कमी काफी हद तक नियंत्रण में आ जायेगी। इधर नपाध्यक्ष श्री राय ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सबमर्सिबल पम्प डालकर यदि पानी का जलस्तर पर्याप्त मात्रा में मिला तब स्थायी कनेक्शन की दिशा में नपा ठोस प्रयास करेगी। जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त पाईप लाईन डालकर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से की जायेगी।
बोर उत्खनन के भूमिपूजन के दौरान कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव, पत्रकार महेन्द्र सिंह ठाकुर, आर.आर.यादव, प्रमोद कुमार, सोनू पाठक, अशोक बैरागी, रमो हसनानी, ए.आर.शेख मुंशी, कुतुबुद्दीन शेख, सईदुल सलाम, पंकज बोधानी, प्रेमचंद, लाड़ले मियां जाफरी समेत स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। पानी निकलने पर पत्रकार प्रदीप चौहान, धर्मेन्द्र यादव, पार्षद प्रदीप गौतम, पत्रकार महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी ने लोगों को बधाई दी।
सौहार्द्र का नजारा बना नजीर जलविशेषज्ञों की जांच के बाद उत्खनित बोर में जब 200 फिर पर पानी के स्त्रोत नहीं फटे तो स्थानीय नागरिकों ने अपने-अपने स्तरों पर प्रयास शुरु किये। मुस्लिम बंधुओं ने हज से आये आबेजमजय बोर में डाला तो हिन्दुओं ने मनकामेश्वर मंदिर से लाकर चरणामृत डाला। लोगों ने एक टांग पर खड़े रहकर प्रार्थना की तभी 234 फिट पर जल स्त्रोत फूट पड़े तो लोगों ने आपस में गले मिलकर बधाई दी और ईश्वर को धन्यवाद दिया। बोर उत्खनन पश्चात मनकामेश्वर मंदिर में भगवान भोले का जलाभिषेक शास्त्री पं. रामचन्द्र शुक्ला ने किया।

वो अपने घर पर पानी भर रहा था और एकदम भागा

सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। पानी की चल रही मारामारी में ही कल एक नगर पालिका की फायर ब्रिगेड का चालक अपने मोहल्ले में वाहन ले गया। वहाँ मोहल्ले वाले समझे कि भैया आज मोहल्ले को निहाल करने आये हैं इसलिये सारे तैयारी करके खड़े हो गये और पानी मांगने लगे। लेकिन यह क्या....चालक ने कहा कि भैया मैं अपने घर के लिये लाया हूँ, तुम्हारे लिये बाद में आये टैंकर।
उसका इतना कहना था कि यहाँ सारे लोग तरह-तरह का मुँह बनाकर उसे देखने और घूरने लगे जबकि वह मजे से अपने घर के सामने वाहन ले गया और घर में ढेर सारा पानी मजे से भरने की तैयारी करने लगा। अब इसके घर बड़े बर्तन तो थे नहीं इसलिये छोटे-छोटे सारे तरह-तरह के बर्तन घर के बाहर जमा लिये और इसके बाद पानी भरने के लिये वाहन में बैठा। लेकिन इसी समय अचानक इसका मोबाइल बज उठा। कहीं आग लग गई थी और इसे तत्काल बुलाया था, खबर सुनते ही महत्वपूर्ण घटना को इसने भी पूरी गंभीरता से लिया और तत्काल बिना रोके वाहन लेकर चलता बना। यह घटना देखकर पूरे मोहल्ले कहते रहे देखा हमे पानी नहीं दे रहा था तो खुद भी नहीं भर सका।

मंहगाई विरोधी बोर्ड आकर्षण का केन्द्र बना

सीहोर। यह मंहगाई विरोधी विशाल बोर्ड कोलीपुरा चौराहे पर लगा हुआ है, जिस पर कांग्रेस सरकार में आसमान छूते भाव को लेकर एक चित्र भी छपा है, जिसमें एक महिला बीन बजा रहे है और एक नीले रंग का साफा बांध नाग रुपी व्यक्ति आम व्यक्ति को डंसने का प्रयास कर रहा है। महंगाई विरोधी यह विशाल बोर्ड जनचर्चा का विषय बन गया है।

ट्रक की टक्कर से इंडिका चालक घायल

सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर आज सुबह अमलाहा के समीप ट्रक की टक्कर से एक इंडिका चालक घायल हो गया जिसे उपचार हेतू भोपाल अस्प. में दाखिल कराया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिका एमपी-04टी-7736 को लेकर चालक कमलेश आ. केरोड़ीमल निवासी अयोध्या नगर वायपास रोड भोपाल, भोपाल तरफ से आ रहा था तभी इंदौर तरफ से आ रहे ट्रक क्रं. एमपी-09-एचएफ-6034 के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इंडिका में टक्कर मार दी । परिणामस्वरूप चालक कमलेश इंडिका में फंस गया जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया व उपचार हेतू भोपाल भिजवाया गया । आष्टा पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ट्रक की टक्कर से पाँच की मौत, अन्य दुर्घटना में 6 घायल

सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। जिले के बुदनी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक साईकिल सवार युवक तथा दोराहा थाना क्षेत्र में बाइक सवार पति-पत्नि सहित दो बच्चों की मौत हो गई वहीं अन्य दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वाल टोली होशंगाबाद निवासी 21 वर्षीय संग्राम सिंह पुत्र मंगल सिंह बुधवार की सुबह वर्धमान फेक्ट्री से साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी सवा नौ बजे के लगभग बुदनी स्थित छ:घरा के समीप अज्ञात ट्रक चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर संग्राम सिंह की साईकिल में पीछे से टक्कर मार दी जिसे गंभीर चोंट आने के कारण उपचार हेतु होशंगाबाद अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर दोराहा थाना क्षेत्र में आज शाम झरखेड़ा के समीप एक ट्रक की टक्कर से बाईक सवार पति-पत्नि सहित दो बच्चों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आर.जे.11 जीए 2524 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर झरखेड़ा के समीप साढ़े 4 बजे के लगभग बाइक क्रं. एम.पी.37 बी 6101 में जोरदार टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप बाइक सवार 28 वर्षीय युवक एवं उसकी 25 वर्षीय पत्नि तथा 7 वर्षीय पुत्री व 5 वर्षीय पुत्र की दुर्घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक पति-पत्नि का चेहरा पहचानने योग्य नहीं है मृतक युवक काली जिसं पेंट व लाल शर्ट पहने है जिसे सीधे हाथ पर राजकुमार नाम गुदा हुआ है तथा उसकी पत्नि को सीधे हाथ पर ओम सीमा नाम गुदा हुआ है। मृतक का पुत्र चौकड़ीदार शर्ट व जिंस पेंट पहने हुए है। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। चालक घटना के बाद फरार बताया जाता है।
अन्य दुर्घटना में आष्टा थाना क्षेत्र में शुजालपुर मार्ग पर बुधवार की शाम एम-80 से जा रहे हेमराज, गुड्डू सिंह, रामचरण की बाइक में मोटर साईकिल क्रं. एम.पी.37 बी 7510 के चालक ने लापरवाही वाहन चलाकर टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप गिरने से तीनों घायल हो गये जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु आष्टा अस्पताल दाखिल कराया गया।
इसी प्रकार डोडी निवासी शाह मोहम्मद बीते माह बाइक क्रं.एम.पी.-37 एमबी 1804 पर रामेश्वर मालवीय के साथ आष्टा तरफ आ रहे थे तभी आष्टा तरफ से जा रहे ट्रेक्टर क्रं.एमके यू 968 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अलीपुर के समीप टक्कर मार दी जिससे शाह मोहम्मद घायल हो गया। आष्टा थाना क्षेत्र में राजमार्ग स्थित निपानिया कोठरी के मध्य गत दिनो मार्ग पर रोलर सुधर रहे भोपाल निवासी अबरार पुत्र हसन अली को बस क्रं . एम.पी.04 के 1872 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया। उधर नस.गंज क्षेत्र में भाईलाल कालोनी नस.गंज निवासी 18 वर्षीय कुमारी योति की साईकिल में ट्रेक्टर एम.पी.37 ए 1810 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप योति घायल हो गई।

भाव सुना तो मीठे अंगूर खट्ठे लगने लगे

आष्टा 10 अप्रैल (नि.सं.)। एक सप्ताह पूर्व आष्टा नगर में फल फू्रट बेचने वाले आवाज लगा लगाकर अंगूर 25 से 30 रुपये किलो बेच रहे थे लेकिन अब मंहगाई की मार से अंगूर भी नहीं बच पाया है जो अंगूर अभी तक 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था उसके भाव एक सप्ताह में 10 से 15 रुपये प्रति किलो बढ़ गये और आज आष्टा में अंगूर के भाव 35 से 40 रुपये किलो हो गये। इन दिनो क्षेत्र में पढ़ रही भीषण गर्मी के कारण अंगूर का उठाव बढ़ गया है लेकिन अब खरीददार अंगूर के भाव सुनकर ही कहने लगा है। अंगूर तो मीठे है लेकिन भाव सुनकर खट्टे लगने लगे हैं। अंगूर के साथ-साथ मौसम का एक और फल तरबूज धारीवाला भी अच्छी मात्रा में आया हुआ है। नगर में तरबूज 5 से 6 रुपये किलो बिक रहा है। धारीवाला तरबूज इस बार छोटा और अच्छा आया है तथा अंदर से लाभ भी निकल रहा है। खाने में मीठा भी है।

नपा ने 15 लाख वृद्धजन एवं विकलांगों के लिए जमा किये

आष्टा 10 अप्रैल (नि.प्र.)। नगर पालिका परिषद आष्टा नागरिकों को मूलभूत सुविधाऐं प्रदत्त करने में हमेशा सक्रिय रहती हे । नागरिकों को पेयजल, प्रकाश तथा परिवहन की यौग्य व उचित व्यवस्था हो, साथ ही नागरिकों को शासकीय स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी शीध्र मिले इस बावत् भी नगरपालिका परिषद आष्टा के सभी जनप्रतिनिधि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण, एल्डरमेनगण, प्रतिनिधीगण, अधिकारीगण, कर्मचारी गण, समन्वय से कार्य कर नागरिकों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करते है ।
इसी श्रृंखला में सार्वजनिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त करने वाले 971 हितग्राहियों की जनवरी फरवरी की राशि 291300 रुपये तथा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 2302 हितग्राहियों की पेंशन राशि माह जनवरी फरवरी की 1266100 रुपये कुल 1557400 रुपये की धनराशि चैक के माध्यम से सभी हितग्राहियों के बैंक खाते में न.पा. परिषद द्वारा भेजी गई है । न.पा. परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, उपाध्यक्ष सुश्री सिस्टर मेहमूदा बेगम कुरैशी तथा पार्षदगण ने कहा कि सभी हितग्राही अपने बैंक खातों से राशि सुविधा अनुसार आहरित कर सक ते है ।