Sunday, August 31, 2008

खेल दिवस पर मिला थप्पड़ लट्ठ और लातों से इनाम

फुरसत में प्रकाशित खेल विभाग की उदासीनता की खबर से भड़के खेल विभाग के जिम्मेदार, खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया से की मारपीट, किया हाल-बेहाल
सीहोर 30 अगस्त (आनन्द भैया) आज स्थानीय दैनिक फुरसत में प्रकाशित समाचार ''सोता रहा खेल विभाग'' को पढ़कर एक शासकिय कर्मचारी इतना आक्रोशित हो गया कि वह अपना आपा ही खो बैठा। उसे लगा कि यह खबर नगर के लोकप्रिय कोच खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया द्वारा लगवाई गई है तो उसने सीधे जाकर मनोज कन्नौजिया की दुकान पर उन्हे एक चांटा मार दिया। मनोज कुछ समझ पाते इसके पहले ही यह कर्मचारी सीधे भागकर अपने शासकिय जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घुस गया। इसके पीछे जब मनोज कन्नौजिया इसके वरिष्ठ अधिकारियों के पास बातचीत करने पहुँचे तो वहाँ नजारा कुछ और ही हो गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मनोज अपनी बात रख पाता उसके पूर्व ही उसके साथ पुलिस ने मारपीट करते हुए लट्ठों की बरसात कर दी। मनोज का सिर तो फोड़ा ही गया बल्कि पीठ, पैर और पृष्ठ भाग डंडों की मार से लाल हो गया जिसे बाद में जिला चिकित्सालय में डाक्टरों ने भी देखा। दोनो ही बार पिटे मनोज के खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि चिकित्सकों ने इन्हे देखते ही गंभीरता के चलते भोपाल स्थानान्तरित कर दिया इनके मस्तिष्क आंख के पास गंभीर चोंट है। आज जिले भर के और सीहोर के सभी खिलाड़ियों में खासा आक्रोश था। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का हुजूम मनोज कन्नौजिया को देखने पहुँचता रहा। रात खबर लिखे जाने तक हमीदिया में मनोज से मिलने बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं।
ज्ञातव्य है कि खेल दिवस पर सीहोर जिला खेल विभाग द्वारा कोई विशेष आयोजन नहीं किये जाने तथा लम्बे समय से सीहोर की खेल प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण के अभाव के साथ ही साथ उन्हे शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बीच में रोक लिये जाने की खबर दैनिक फुरसत ने 30 अगस्त के अंक में पूरी प्रमुखता से लगाई थी। जिसमें यह भी उल्लेखित था कि अभी तक स्कालरशिप भी नहीं बांटी गई है।
आज जैसे ही फुरसत प्रसारित हुआ वैसे ही यहाँ खेल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प-सा मच गया। आखिर खेल विभाग के खिलाफ यह खबर कैसे लगी ? और विभाग के खिलाफ खबर लगाई क्यों गई ? इन दोनो बातों पर यहाँ नाराजगी थी।
ज्ञातव्य है कि विगत दो वर्ष से खेल विभाग की गतिविधियाँ ? यहाँ आने वाले फं ड और उसके खर्च को लेकर असंतोष सर्व व्याप्त है। इतना ही नहीं खेल विभाग द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों को कभी सहयोगात्मक रवैया नहीं होने से भी खेल विभाग से खिलाड़ी दुखी हैं। इस पर यहाँ से कोई कोच भी ऐसा नहीं सामने आया है जो खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दे। जबकि शासन द्वारा एक कोच यहाँ नियुक्त किया गया है। लेकिन खिलाड़ी इससे भी संतुष्ट नहीं हो सके हैं।
ऐसे में आज नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी, जिला फुटबाल संघ के प्रमुख सचिव मनोज कन्नौजिया जब अपनी दुकान भोपाली फाटक पर बैठे हुए थे और अखबार पढ़ रहे थे तब एक महिला ने आकर पहले इनसे आज फुरसत में प्रकाशित खबर को लेकर बातचीत की। बमुश्किल जब यह गईं तो इसके बाद खेल विभाग में कार्यरत कोच कमल आर्य इनके पास आये और अचानक इन्हे एक चांटा मार दिया। मनोज कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही कमल चला गया। कमल के जाने के बाद मनोज कन्नौजिया सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी बात रखने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने और कमल की शिकायत करने पहुँचे, लेकिन यहाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तो नजारा ही दूसरा था।
मनोज कन्नौजिया के अनुसार यहाँ ऐसा लगा जैसे पुलिस पहले से ही उसका इंतजार कर रही थी। मनोज के पहुँचते ही उसके साथ मारपीट शुरु कर दी गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसे चांटे मारे और बाकी ने लट्ठ से मारा। दरवाजे बंद कर दिये गये और कार्यालय के बाहर प्रांगण में ही इतनी पिटाई की गई कि मनोज की पीठ, पृष्ठ भाग व पैर लाल हो गये। मनोज को गंभीर अवस्था में मारपीट करने के बाद एक पुलिस गाड़ी में बैठाकर कोतवाली में छोड़ दिया गया।
यहाँ जब वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया के साथ हुई घटना की जानकारी नगर भर में फैली तो कोतवाली में भीड़ लगने लगी। मनोज को जिला चिकित्सालय भेजा गया तो यहाँ नेत्र चिकित्सक डॉ. जैन ने तो स्पष्ट लिख दिया कि आंख की जांच भोपाल हमीदिया में कराई जाये क्योंकि उसमें गंभीर चोंट है। सिर में भी चूंकि गंभीर चोंट थी इसलिये मनोज को भोपाल सिटी स्केन व विशेष इलाज के लिये भेजा गया। खबर लिखे जाने तक भोपाल में खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया के समर्थकों का हुजूम लगा है। सीहोर में खिलाड़ी आक्रोशित हैं।
भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है लेकिन अभी तक किसी की खुलकर सामने आने की स्थिति नहीं बन पाई है। जिला भाजपा महामंत्री रमाकांत समाधिया ने अवश्य फुरसत से चर्चा करते हुए कहा कि घटना निंदनीय है, सरासर गलत है।
मामले में आज पुलिस विभाग द्वारा दोनो पक्षों के खिलाफ धारा 452, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनो ही पक्षों के ऊपर समान रुप से समान धाराओं में मामला बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे खेल संगठन
सीहोर। आज सुबह हुई इस घटना के बाद शहर भर के खेल संगठनों से जुड़े अध्यक्षों व उनके प्रमुख पदाधिकारियों में इस घटना को लेकर काफी रोष था। सुविज्ञ सूत्रों ने फुरसत को आज जानकारी में बताया है कि जन आशीर्वाद रैली को लेकर मुख्यमंत्री जिस दिन सीहोर आयेंगे उस दिन सभी खेल संगठन और शहर के समस्त खिलाड़ी मुख्यमंत्री के समक्ष इस पूरे कृत्य की निंदा करने के साथ प्रदर्शन करेंगे।

नन्ही आंखों से जब आंसू झलक पड़े
सीहोर। घटना के बाद आज जब वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया को जब प्राथमिक उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया इस बात की खबर शहर के खिलाड़ियों को भी धीरे-धीरे पता चलने लगी। वैसे ही शहर के छोटे से लेकर बड़े खिलाड़ी अपने कोच मनोज कन्नौजिया के हाल जानने के लिये अस्पताल में उमड़ने लगे। हालत यह थी कि मनोज कन्नौजिया से खेल मैदान पर ट्रेनिंग लेने वाले शहर की नन्ही खेल प्रतिभाएं अपने कोच पर पुलिस द्वारा किये गये इस अत्याचार को देखकर अपनी आंखो से आंसू नहीं रोक सकी।

एक खिलाड़ी पर टूट पड़े बीस जवान
सीहोर । शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज कन्नौजिया और एसपी आफिस में पदस्थ कुछेक बाबू 15-20 पुलिस के जवानों के बीच झड़प की बात आज जैसे ही बाजार में आना शुरु हुई और शहर के लोगों को धीरे-धीरे यह पता चलने लगा कि मनोज इस झड़प में काफी गंभीर रुप से घायल हो गया है। इस खबर के बाद लोगों ने एक-दूसरे से चर्चाएं करना शुरु कर दी कि मनोज ने आखिर ऐसा कौन-सा गंभीर अपराध किया था...? क्या मनोज आदतन अपराधी है...? जो पुलिस को अपने 15-20 लठेत जवानों के साथ उस टूट पड़ने जैसी नौबत लाना पड़ी। लोगों का कहना था कि मनोज पर तो आज एक भी पुलिसिया प्रकरण दर्ज नहीं है।

ये उपलब्धियाँ हैं मनोज की...
सीहोर। मनोज कन्नौजिया पुत्र श्री फूलचंद जी कन्नौजिया विगत 15 वर्षों से अनवरत फुटबाल की कोचिंग स्थानीय खिलाड़ियों को निशुल्क दे रहे हैं। मनोज वर्तमान में मध्य प्रदेश फुटबाल एसोसियेशन के सहसचिव तो हैं ही बल्कि मध्य प्रदेश फुटबाल संघ चयन समिति के सदस्य भी हैं। आप सीहोर फु टबाल संघ के सचिव भी हैं। मनोज कन्नौजिया विगत 15 वर्षों से जहाँ स्वयं के खर्चे पर कोचिंग दे रहे हैं बल्कि हर वर्ष इनके कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर आते हैं और सीहोर का नाम रोशन करते हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

नपा उपाध्यक्ष के विरुध्दअविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत, 14 पार्षद मैदान में

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.) आज नगर पालिका परिषद के 14 निर्वाचित पार्षदों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के विरुध्द अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये विधिवत .प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 43 () के अन्तग्रत प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु आवेदन कर शीघ्र नगर पालिका का अधिवेशन आयोजित किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।
उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया अपना विश्वास खो चुके हैं और उन्हे पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है इस आशय का आवेदन कलेक्टर सीहोर एवं विहित प्राधिकारी नगर पालिका परिषद सीहोर को प्रस्तुत कर शीघ्र परिषद का अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की गई है।
नगर पालिका के 14 पार्षदों द्वारा दिये गये उपरोक्त आवेदन के बाद से ही आज एक नई सरगर्मी शुरु हो गई है। उपाध्यक्ष के विरुध्द अविश्वास को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है जिसके पीछे की गणित आगे के समाचारों में समझी जायेगी। आज जिन पार्षदों ने परिषद का अधिवेशन बुलाये जाने की मांग की उनमें जितेन्द्र पटेल, श्रीमति मना बाई दरोठिया, कमलेश राठौर, दिनेश भैरवे, मनोज गुजराती, राम प्रसाद चौधरी, श्रीमति मिथलेश अनिल मिश्रा, श्रीमति नीरु पवन राठौर, आशीष गेहलोत, राहुल यादव, शमीम अहमद, श्रीमति राबिया अशफाक खां, श्रीमति फरहान इरफान वेल्डर, हफीज चौधरी हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

छात्र संघ चुनाव में शेलू बोहरा अध्यक्ष मनोनीत

आष्टा 30 अगस्त (नि.सं.)। आज मध्य प्रदेश शासन के नये निर्देशानुसार मेरिट पध्दति से छात्र संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ जिसमें महाविद्यालय की सबसे अधिक हर गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली बीकाम अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी शैलू अनिल बोहरा आज अध्यक्ष मनोनीत हुई। उपाध्यक्ष दीपेन्द्र मेवाड़ा, सचिव कुमारी शिल्पा झंवर, सहसचिव कुमारी आरती जैन मनोनीत हुईं।
शाम को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्री कपूरमल जैन ने महा. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सोनी पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, फुरसत प्रमुख सुशील संचेती की विशेष उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी एस.सी.राठौर, एवं अध्यक्षा शैलू बोहरा ने संबोधित कर सभी का सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया।
आभार देवेश माथुर ने व्यक्त किया । इसके पश्चात नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमारी शैलू बोहरा के अध्यक्ष बनने व अन्य पदों पर परिषद के मनोनीत छात्रों का विजयी जुलूस निकाला। जिसमें मान ना मान मैं तेरा मेहमान कहावत को चरितार्थ करते हुए आष्टा के विधायक भी शामिल हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

छात्र संघ चुनाव में शेलू बोहरा अध्यक्ष मनोनीत

आष्टा 30 अगस्त (नि.सं.)। आज मध्य प्रदेश शासन के नये निर्देशानुसार मेरिट पध्दति से छात्र संघ के पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ जिसमें महाविद्यालय की सबसे अधिक हर गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली बीकाम अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी शैलू अनिल बोहरा आज अध्यक्ष मनोनीत हुई। उपाध्यक्ष दीपेन्द्र मेवाड़ा, सचिव कुमारी शिल्पा झंवर, सहसचिव कुमारी आरती जैन मनोनीत हुईं।
शाम को महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य श्री कपूरमल जैन ने महा. जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सोनी पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल, फुरसत प्रमुख सुशील संचेती की विशेष उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर छात्र संघ प्रभारी एस.सी.राठौर, एवं अध्यक्षा शैलू बोहरा ने संबोधित कर सभी का सहयोग के प्रति धन्यवाद दिया।
आभार देवेश माथुर ने व्यक्त किया । इसके पश्चात नगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमारी शैलू बोहरा के अध्यक्ष बनने व अन्य पदों पर परिषद के मनोनीत छात्रों का विजयी जुलूस निकाला। जिसमें मान ना मान मैं तेरा मेहमान कहावत को चरितार्थ करते हुए आष्टा के विधायक भी शामिल हो गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

डम्फर की चपेट में आने से ग्रामीण युवक की मौत

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। आज सुबह साईकिल से दूध लेकर आ रहे एक ग्रामीण युवक की डम्फर की चपेट में आने से दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मण्डी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रफीकगंज निवासी 28 वर्षीय राकेश पुत्र गंगा प्रसाद वर्मा आज सुबह सवा सात बजे साईकिल से दूध लेकर आ रहा था तभी रफीकगंज से फायरिंग रेंज के रास्ते में काला पहाड़ तरफ से मिट्टी लेकर आ रहे डम्फर जीजे 10 एक्स 6713 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राकेश को अपनी चपेट में ले लिया। परिणाम स्वरुप राकेश की दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय 9 वीं कक्षा का छात्र महेन्द्र वर्मा गत शुक्रवार की दोपहर को साईकिल से अपने घर जा रहा था तभी टावर लाईन के समीप आष्टा तरफ से आ रहे आयसर वाहन एमपी 2301 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महेन्द्र वर्मा को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया।
एक अन्य दुर्घटना में दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम गूलखेड़ी निवासी रघुनाथ को साईकिल से घर जाते समय श्यामपुर स्थित मुल्ला की दुकान के समीप सीहोर तरफ से आ रहे बाइक एमपी 37 एमए 4622 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल रघुनाथ को इलाज हेतु श्यामपुर अस्पताल दाखिल कराया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

खड़ी सत्ता जी शुरु

आष्टा 30 अगस्त (नि.प्र.)। आष्टा नगर के काछी मोहल्ले में स्थित श्री राधाकृष्ण कुशवाह समाज के मंदिर में महिलाओं द्वारा इन्द्र देवता को मनाने के लिये खड़ी सत्ता जी का कार्यक्रम चल रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी सत्ता जी में भाग ले रही है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

कुएं में डूबने से बालक की मौत

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। इछावर थाना क्षेत्र में आज सुबह ग्राम सुआखेड़ी स्थित कुएं में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। सुआखेड़ी निवासी मोहनलाल अजा. का 12 वर्षीय पुत्र भादर सिंह आज सुबह अपने चचेरे भाई के साथ ग्राम के उमराव के कुएं के समीप मवेशी चरा रहा था जो प्यास लगने से कुएं पर पानी पीने गया जहाँ अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर पड़ा जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

चिंतामन गणेश मंदिर का इतिहास

भारत में स्थित स्वयं भू चिंतामन गणेश मंदिर में से एक अति प्राचिन विक्रमादित्य कालीन गणेश मंदिर सीहोर जिसका प्राचीन नाम सिद्धपुर है,में सीहोर के वायव्य पश्चिम उत्तर कोण में स्थित है जो कि आज भी कस्बा क्षेत्र में स्थित व गोपालपुरा ग्राम से लगा हुआ शकर मिल से पश्चिम में लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर है।
इसके बारे में पूर्वजों से प्राप्त जानकारी इस प्रकार है कि लगभग 2000 वर्ष पूर्व उायनी अवत्तिका के सम्राट विक्रमादित्य महाराज परमार वंश प्रति बुधवार रणथंमौर के किले में स्थित सवाई माधोपुर राजस्थान के किले में स्थित चिंतामन सिद्ध गणेश के दर्शन के लिये जाया करते थे। एक दिन राजा से गणेश जी ने स्वप् में दर्शन देकर कहा कि हे राजन तुम पार्वती नदी में शिव पार्वती के संगम स्थल पर वर्तमान में गणेश मंदिर से लगभग 10-15 किलो मीटर पश्चिम में जहॉ सीवन नदी पुराना नाम शिवनाथ पार्वती नदी में मिली है कमल पुष्प के रूप में प्रकट होऊंगा। उस पुष्प को ग्रहण कर अपने साथ ले चलो। स्वप् में दिये निर्देशानुसार राजा ने कमल पुष्प ग्रहण कर रथ में काष्ट रचित लेकर चला तभी आकाशवाणी हुई कि है राजन रात ही रात में जहां चाहो ले चलो। प्रात:काल होते ही मै वहीं रूक जाऊंगा। राजा कुछ दूर ही चले थे कि अचानक रथ के पहिये जमीन में धंस गये। राजा ने रथ के पहिये भूमि से निकालने का प्रयास किया, किन्तु रथ क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरे रथ की व्यवस्था होते होते ऊषाकाल प्रात:कोल हो गया। पक्षीगण बोलने लगे तो कमल पुष्प गणेश जी की मूर्ति के रूप में परिवर्तन हो गया। यह मूर्ति खड़ी हुई है तथा स्वयं भू प्रतिमा है।
जैसे ही राजा ने प्रतीमा को उठावाने का प्रयास किया वैसे ही प्रतिमा जमीन में धंसने लगी,बहुत प्रयत्न करने पर प्रतिमा अपने स्थान से हिली भी नही बल्कि धंसती चली गई तब राजा ने वही उनकी स्थापना कर दी। बाद मे मंदिर का निर्माण करवाया। आज गणेश जी की प्रतिमा आधी जमीन में धुसी हुई है। मंदिर का जीर्णउद्धार एवं सभा मण्डल का निर्माण बाजीराव पेशवा प्रथम ने कराया। मंदिर श्री यंत्र के कोणों पर निर्मित है।
विक्रमादित्य के पश्चात शालि वाहन शक राजा भोज कृष्णदेव राय, गोंड राजा नवलशाह आदि ने मंदिर की व्यवस्था में सहयोग किया नानाजी पेशवा विंचूर कर मराठा आदि समय मंदिर की ख्याति व प्रतिष्ठा में वद्धि हुई। चिंतामन सिद्ध गणेश होने व 84 सिद्धों में से तपस्वियों ने यहां सिद्धी प्राप्त की। सीहोर का नाम पूर्व में सिद्धपुर था जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है। जब नवाबी शासन का प्रारंभ हुआ उस समय के पूर्व से ही प्रबंधक पं.पृथ्वी वल्लभ दुबे के पूर्वज ही पूजा व्यवस्था को संचालित करते चले आ रहे है। सन् 1911 में बेगम सुल्तान जहां, सिकन्दर जहां द्वारा प्रबंधक के पूर्वक पं.बीरबल,छोटराम गॉवठी को मंदिर पूजा व्यवस्था के अधिकार की सनद प्रदान की गई।
उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके पुत्र एक मात्र वारिस उतराधिकारी पं.नेतीवल्लभ दुबे को मंदिर व भूमि के समस्त अधिकारी की नई सनद दिनांक 5.8.1945 ई.को प्रदान की गई। पं.दुबे के जीवन काल में देश आजाद हो जाने पर विलीनीकरण के बाद सभी रियासतें समाप्त कर दी गई तथा जितने जागीरदार,जमीदार व माफीदार थे,उन्हें लैण्ड रेवेन्यू एक्ट 1959 के अनुसार भारत सरकार ने भूमिस्वामी बनाकर भू अधिकार प्रदान कर दिये। तभी से स्व.पं.नेतीवल्लभ दुबेजी उक्त व्यवस्थापक व भूमि स्वामी रहे। सन् 1977 में उक्त अधिकार उनके पुत्र.पं.पृथ्वीवल्लभ दुबे व हेमंत वल्लभ दुबे के नाम नामांतरित हो गये। जो कि आज भी काबिज है। चिंतामन सिद्ध गणेश स्वयंभू प्रतिमा भारत में चार स्थानों पर है- रणथंमौर सवाई माधौपुर राजस्थान, 2.सिद्धपुर सीहोर,3.अवन्तिका उज्‍जेन ,व 4.सिद्धपुर गुजरात मे है। चारौ जगह मेला लगता है। यहां पर लगभग 150 वर्ष पूर्व मंदिर में ताला नहीं लगता था चोरो ने गणेश प्रतिमा से आंखो में लगे हीरे निकाल लिये,तब गणेश प्रतिमा की आंखो से 21 दिन पूर्व तक दूध की धार चली,तब गणेश जी ने तत्कालिन पुजारी को स्वप् देकर कहा कि तुम शोक मत करो में खण्डित नही हुआ हूं।
तुम मुझे चांदी के नेत्र लगा दो तभी से प्रतिमा को चांदी के नेत्र धारण कराये गये और विशाल यज्ञ का आयोजन किया तथा जन जन में उनके प्रति आस्था बढ़ी फलस्वरूप जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मेला आयोजित किया जाने लगा। जो कि निरंतर प्रतिवर्ष लगता है। आज लगभग 50 से 60 वर्ष पहले सीहोर में प्लेग की बीमारी फैली थी। तब उस समय जन हानि हुई,तब मण्डी में रहने वाले श्री गंगा प्रसाद जी साहू के पिता श्री रामलाल जी साहू ने मंदिर में गणेश जी से कामना की थी यह बीमारी समाप्त हो जावे और किसी की प्राण हानि नही होगी तो मै गणेश चतुर्थी पर भण्डारा कराऊंगा। गणेश जी ने उनकी कामना पूर्ण की तो उन्होंने भण्डारा कराया। तभी से आज तक भण्डारा होता चला आ रहा है। अब स्व श्री गंगाप्रसाद जी साहू के पुत्र गण गणेश चतुर्थी पर ब्राम्हण व संतो को भोजन कराकर इस प्रथा को जारी रखे है। यहां पर सभी लोगों की कामना पूर्ण होती है।

पं. पृथ्वीबल्लभ दुबे, सीहोर


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

उपचार के दौरान दो की मौत

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। सर्प के काटने एवं नदी में गिरने से हमीदिया अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती एक विवाहिता सहित दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
गोरखपुर निवासी उर्मिला पत्नी रमेश उम्र 25 साल को सर्प के काटने से तथा ग्राम घुटवानी निवासी रूमालसिंह आ.टारमा बारेला उम्र 60 को नदी में गिरने से उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल मे भर्ती कराया गया था जहॉ पर उपचार के दौरान इन दोनो की मौत हो गई।

गुरू गोरखनाथ की पवित्र छड़ी की शोभायात्रा निकली

आष्टा 30 अगस्त (नि.प्र.)। नवमी के दिन वाल्मिकी समाज के बंधुओं की गुरू गोरक्षनाथ की प्रतीक पवित्र छड़ि की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मागों से होकर निकाली गई जिसमे वाल्मिकी समाज के महिला,पुरूष आदि बडी संख्या में सम्मिलित हुए।
शोभा यात्रा का स्वागत समारोह नगर के हृदय स्थली बड़ा बाजार में नगर पालिका परिषद आष्टा एवं जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष कैलाश परमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर पार्षद गण सर्वश्री राजेंद्र कुमार जैन, राजू मखमल सिंह डुमाने, हुसैन शाह, जगदीश खत्री, एल्डरमेन तुलजाराम भोजवानी, हेमंत सोनी, युवा कांग्रेस नेता प्रदीप प्रगति,पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, पीटीआई कन्हैयालाल शर्मा, प्र0 सीएमो प्रमोद साहू उपयंत्री, न.पा.कर्मचारीगण हबीब असलम, जगन्नाथ मालवीय, फूलसिंह मालवीय आदि सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज के वरिष्ठ नागरिकगण बाबूलाल घेंघट,सोनू गेहलोत्रे, दीपक घेंघट, विजय घेंघट, परमानंद सांगते,विनोद छन्नू आदि का पुष्प हार से हार्दिक स्वागत किया गया।
इस शुभ अवसर पर पवित्र छड़ि की मनोहरी कटिंग कर डिजाईन डेकोरेशन करने के कारण विनोद घेंघट तथा संतोष भगत मुंशीलाल का साफा बांधकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर न.पा.अध्यक्ष कैलाश परमार ने वाल्मिकी समाज के भाई बंधुओ,माताओं बहनों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की।
आभार प्रदर्शन प्र.सीएमओ प्रमोद साहू ने संचालन नपाध्यक्ष के पीए अजय द्विवेदी ने किया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

सड़क हादसे में पाँच घायल

सीहोर 30 अगस्त (नि.सं.)। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुये सड़क हादसों में पांच घायल हो गये पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधनी थाना क्षेत्र में गुरू वार की रात बुधनी निवासी श्रीमति अनु प्रधान अपने भाई अशोक के साथ बुधनी घट से सायकल से आ रही थी तभी अदालत रोड पर पीछे से आ रहे टेलीफोन स्टेशन के गार्ड वर्मा ने अपना आटों तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर इन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गये।
इधर आष्टा थाना क्षेत्र में अनोखी वर्मा ने अपने साथी जमना के साथ बाइक से घर आ रहे थे तभी राजमार्ग स्थित अमलाहा क समीप भोपाल तरफ से जा रही बस क्रमांक एमपी-04-एचडी-9640के चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दिया। जिससें अनोखी वर्मा घायल होने से इलाज हेतु आष्टा अस्प.दाखिल कराया गया। इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में टीला जमालपुरा भोपाल निवासी दीपक रजक अपने साथी रामगोपाल के साथ बाइक क्रमांक एमपी-04-एम-1554 से सीहोर बायपास भोपाल की तरफ आ रहे थे तभी अवधपुरी स्थित क्रांसिंग के समीप भोपाल तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-04-के-3597 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप दोनों को घायल अवस्था में इलाज हेतु सीहोर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।