Thursday, May 29, 2008
काहिरी में खुदाई कार्य निरीक्षण हेतू पार्षदों को आमंत्रित कर स्वयं सीएमओ श्रीवास्तव गायब
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। नगर की जनता को पानी प्रदाय करने के नाम पर गतदिनों काहिरी में किये गये पोकलिन मशीन से कुंआ खुदाई कार्य के संबंध में निकाय के निर्वाचित पार्षदों ने जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी.के.श्रीवास्वत से मौका दिखने की मांग की तो सीएमओ ने स्थल निरीक्षण हेतू पार्षदों को रविवार को 11 बजे स्थल निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया किन्तु स्वयं सीएमओ गायब हो गये जिसके संबंध में जनप्रतिनिधियों में अधिकारी को लेकर नाराजी व्याप्त है । नगरपालिका सीहोर में निर्वाचित पार्षद रंजीतसिंह वर्मा सहित पार्षद अर्जूनसिंह राठौर, विपिन सास्ता, भोजराज यादव, हृदेश राठौर, राजू पहलवान, प्रभा राठौर, सीताराम अहिरवार, ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष काहिरी में समय पर जल भंडारण नही करने के पीछे भी सीएमओ श्रीवास्तव दोषी है तथा जनता को पानी दिलाने के नाम पर पोकलिन मशीन से कागज पर कुंआ खुदाई के नाम पर जाली बिल भुगतान कराने की साजिश भी इसी अधिकारी ने की जिसकी शिकायत होने पर प्रकरण में जांच हो रही है । आज जब पार्षदों ने सीएमओ के आमंत्रण पर काहिरी जारक निरीक्षण हेतू उपस्थित हुए तो देखा कि सीएमओ स्वंय गायब है । सीएमओ स्वयं गायब होने से यह स्पष्ट होता है कि काफी भ्रष्टाचार किया गया है यदि काहिरी स्थल निरीक्षण जनप्रतिनिधि करते तो पब्लिक के सामने स्थिति स्पष्ट होती और सीएमओ की भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती इसलिए सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव ने प्रात: से ही अपना मोबाइल बंद कर लिया। पार्षदों ने बताया कि सीएमओ के न आने पर उपयंत्री चन्द्रनारायण से जानकारी ली तब बताया कि मै भोपाल में हूं । अब इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी के कार्यो को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना भ्रष्टाचार इस अधिकारी ने किया होगा । पार्षद रंजीत वर्मा ने बताया कि इस कार्य के निरीक्षण के लिए 14 मई को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन देकर काहिरी पोकलिन मशीन से कराये कार्यो के निरीक्षण का अनुरोध भी किया गया किन्तु पार्षदो की अनदेखी व प्रशासन को गुमराह कर सीएमओ श्रीवास्वत लाखों रुपये के कागज पर बिल खा गया है और अब वास्तविक स्थिति से भाग रहा है । नगर की जनता के लिए विकास के लिए निकाय राशि का दुरूपयोग करने वाले उक्त अधि-कारी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है ।
भाजपा पार्षदों का जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना
सीहोर 28 मई (नि.सं.)। नगरपालिका परिषद की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नगर पालिका सीहोर के 13 पार्षदों एवं आमजन के साथ नगरपालिका के सामने धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता मानसिंह पंवार विशेष वक्ता के रूप में भाजपा के नेता अशोक राठोर एवं अनुसूचित जाति भाजपा के पूर्व महामंत्री बृजेश चौधरी पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश आर्य, पूर्व झुग्गी झोपड़ी के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार उपस्थित थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगरपालिका में भाजपा पार्षद दल संचेतक श्रीमति प्रभा राठौर ने नगरपालिका परिषद सीहोर द्वारा की जा रही भेदभाव को उजागर करते हुये कहा कि शहर के कुछ वार्डो मेें एक एक जल टेंकर उपलब्ध है । किन्तु हमारे वार्डो में 13 वार्डो में एक टंकर जल उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान ने कहा कि सीएमओ अध्यक्ष की मिली भगत से काहरी में पानी के लिए कुआं खोदा गया है । पोकलिन मशीन से किन्तु वह खड़ी रही लेकिन उसका रु. 4.00 लाख का फर्जी बिल निकलवाने की तैयारी में है ।
श्रीमति रजनी ताम्रकार ने कहा कि यदि हमारे वार्डो में कार्य नही हुआ तो हम परिषद को इस्तीफा देकर जनता के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर आंदोलन करेंगे ।
श्रीमति लीलाबाई लोधी पार्षद ने कहा कि अध्यक्ष वाह का मतलब विश्वास और जनता ने आप पर विश्वास किया किन्तु आपने जनता के साथ विश्वासघात किया है इसलिए इस्तीफा दे परिषद से । अनुप चौधरी ने कहा भारतीय नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि आप वाटर पार्क में नहाऐं और हम गटर के पानी से नहाऐं ।
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार ने कहा शहर की जनता जागो जिस तरह नगरपालिका के 13 पार्षद जागे है । मुझे ऐसा लगता है कि नगरपालिका के 13 पार्षद नगरपालिका की 13वीं करवा के रहेंगे ।
इसलिए मेरा निवेदन सीहोर की जनता से है कि इन 13 पार्षदों का समर्थन करें । इसी बीच राजेन्द्र तिवारी ने रूकमणी रोहिला के कार्यकाल को खराब समझते थे किन्तु राकेश राय जी के तो आधे कार्यकाल में यह हाल है तो पूरे कार्यकाल में शहर का क्या हाल होगा और उसी अन्दाज में युवा पार्षद हृदेश राठौर ने अनोखे अंदाज में कहा अध्यक्ष जी क हा गया आपका मुंगेरीलाल का हसीन सपना ड्रीम एण्ड क्लीन सिटी जो चुनाव में मतदाता को दिखाया था । पार्षद भेजराज यादव ने संचालन करते हुए कहा कि आप तो एक मदारी की तरह डमरू बजाते रहते है अब इस शहर के 13 पार्षद जाग चुके है । 13 पार्षदों को नचाने की कोशिश न करें इसी में आपकी भलाई है । पार्षद रंजीतसिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आप प्रतिदिन अखवारों के माध्यम से विकास कार्यो की दुहाई देते है जबकि जनता के बीच में जाकर देखे इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक 20 है । जहां पर एक रुपये का भी कार्य नही हुआ है । अगर आप इसका सबूत दे देंगे तो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा नही तो आप सबूत दे देना ।
सीताराम अहिरवार पार्षद ने ढाई वर्ष में नगरपालिका की जन विरोधी नीति को लेकर स्पष्ट किया कि आज कोई काम वार्ड में नही हुआ ।
वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा युवा नेता मनीष उपाध्याय ने कहा कहां गये वार्डो के पुस्तकालय पुस्तकालय की जगह वार्ड में कौआ उड़ रहे है । धरना कार्यक्रम के अंत में पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष के प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन दिया तथा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में पार्षद श्रीमति प्रभा राठौर, नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान, विपिन सास्ता, रंजीतसिंह वर्मा, राजश्री छाया, श्रीमती रजनी ताम्रकार, श्रीमति लीलाबाई, श्रीमति कमला पिपलोदिया, भोजराज यादव, सीताराम अहिरवार, अर्जुनसिंह राठौर, सरोज ठाकूर, हृदेश राठौर, भाजपा युवा कार्यक र्ता मनीष उपाध्याय, सोनू यादव, सुरेश यादव, पवन पिपलोदिया, संतोष कुमार राठौर, महेश, नानाभाई विश्वकर्मा, श्रीमति उमा ठाकूर आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद भोजराज यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह वर्मा द्वारा किया गया । पार्षद दल संयोजक पार्षद भोजराज यादव द्वारा जिलाधीश सीहोर को ज्ञापन सौंपते वक्त कहा गया कि यदि 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
अध्यक्ष जी हम आपके साथ हैं...पर क्या करें दिखावा करना पड़ता है...
सीहोर। नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करने वालें पार्षदों की तरफ से जबरन बाहरी पार्टी के कुछेक पार्षद आज नगर पालिका अध्यक्ष के चक्कर काटने सुबह ही पहुँच गये। अपनी दाल गलाना शुरु की...हम आपके साथ हैं...पर क्या करें करना पड़ता है...आदि-आदि...। आज दिनभर यह चर्चा सरगर्म बनी रही।
नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान ने कहा कि सीएमओ अध्यक्ष की मिली भगत से काहरी में पानी के लिए कुआं खोदा गया है । पोकलिन मशीन से किन्तु वह खड़ी रही लेकिन उसका रु. 4.00 लाख का फर्जी बिल निकलवाने की तैयारी में है ।
श्रीमति रजनी ताम्रकार ने कहा कि यदि हमारे वार्डो में कार्य नही हुआ तो हम परिषद को इस्तीफा देकर जनता के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर आंदोलन करेंगे ।
श्रीमति लीलाबाई लोधी पार्षद ने कहा कि अध्यक्ष वाह का मतलब विश्वास और जनता ने आप पर विश्वास किया किन्तु आपने जनता के साथ विश्वासघात किया है इसलिए इस्तीफा दे परिषद से । अनुप चौधरी ने कहा भारतीय नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि आप वाटर पार्क में नहाऐं और हम गटर के पानी से नहाऐं ।
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार ने कहा शहर की जनता जागो जिस तरह नगरपालिका के 13 पार्षद जागे है । मुझे ऐसा लगता है कि नगरपालिका के 13 पार्षद नगरपालिका की 13वीं करवा के रहेंगे ।
इसलिए मेरा निवेदन सीहोर की जनता से है कि इन 13 पार्षदों का समर्थन करें । इसी बीच राजेन्द्र तिवारी ने रूकमणी रोहिला के कार्यकाल को खराब समझते थे किन्तु राकेश राय जी के तो आधे कार्यकाल में यह हाल है तो पूरे कार्यकाल में शहर का क्या हाल होगा और उसी अन्दाज में युवा पार्षद हृदेश राठौर ने अनोखे अंदाज में कहा अध्यक्ष जी क हा गया आपका मुंगेरीलाल का हसीन सपना ड्रीम एण्ड क्लीन सिटी जो चुनाव में मतदाता को दिखाया था । पार्षद भेजराज यादव ने संचालन करते हुए कहा कि आप तो एक मदारी की तरह डमरू बजाते रहते है अब इस शहर के 13 पार्षद जाग चुके है । 13 पार्षदों को नचाने की कोशिश न करें इसी में आपकी भलाई है । पार्षद रंजीतसिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आप प्रतिदिन अखवारों के माध्यम से विकास कार्यो की दुहाई देते है जबकि जनता के बीच में जाकर देखे इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक 20 है । जहां पर एक रुपये का भी कार्य नही हुआ है । अगर आप इसका सबूत दे देंगे तो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा नही तो आप सबूत दे देना ।
सीताराम अहिरवार पार्षद ने ढाई वर्ष में नगरपालिका की जन विरोधी नीति को लेकर स्पष्ट किया कि आज कोई काम वार्ड में नही हुआ ।
वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा युवा नेता मनीष उपाध्याय ने कहा कहां गये वार्डो के पुस्तकालय पुस्तकालय की जगह वार्ड में कौआ उड़ रहे है । धरना कार्यक्रम के अंत में पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष के प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन दिया तथा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में पार्षद श्रीमति प्रभा राठौर, नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान, विपिन सास्ता, रंजीतसिंह वर्मा, राजश्री छाया, श्रीमती रजनी ताम्रकार, श्रीमति लीलाबाई, श्रीमति कमला पिपलोदिया, भोजराज यादव, सीताराम अहिरवार, अर्जुनसिंह राठौर, सरोज ठाकूर, हृदेश राठौर, भाजपा युवा कार्यक र्ता मनीष उपाध्याय, सोनू यादव, सुरेश यादव, पवन पिपलोदिया, संतोष कुमार राठौर, महेश, नानाभाई विश्वकर्मा, श्रीमति उमा ठाकूर आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद भोजराज यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह वर्मा द्वारा किया गया । पार्षद दल संयोजक पार्षद भोजराज यादव द्वारा जिलाधीश सीहोर को ज्ञापन सौंपते वक्त कहा गया कि यदि 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
अध्यक्ष जी हम आपके साथ हैं...पर क्या करें दिखावा करना पड़ता है...
सीहोर। नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करने वालें पार्षदों की तरफ से जबरन बाहरी पार्टी के कुछेक पार्षद आज नगर पालिका अध्यक्ष के चक्कर काटने सुबह ही पहुँच गये। अपनी दाल गलाना शुरु की...हम आपके साथ हैं...पर क्या करें करना पड़ता है...आदि-आदि...। आज दिनभर यह चर्चा सरगर्म बनी रही।
भक्त से भगवान बनने कि प्रथम सीढ़ी है संस्कार
आष्टा 28 मई (नि.प्र.)। उक्त उद्गार सम्यगज्ञान शिक्षण संस्कार शिविर में अवसर पर बृं. संजय भैया ने कहे ।
आस्था ग्रुप के शरद जैन ने हमें बताया की विगत दस दिवसीय से चल रहे सम्यग्यान शिविर आज भव्य संस्कार महोत्सव के साथ किला मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंगलाचरण शरद एवं विल्सन जैन ने किया । तत्पश्चात दीपक पोरवाल एवं परिवार द्वारा मां जिनवाणी विराजमानद की गई , दीप प्रज्जवलन अनिल प्रगति, मोनिका विजय जैन द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ब्रं. संजय भैया ने अपने उद्बोधन में सबको संस्कार का महत्व बताते हुए बताया कि अच्छे संस्कार ही हमारे जीवन को भक्त से भगवान बनाने में प्रथम सिढ़ी का काम करते है । बिना अच्छे संस्कार के हमारा मनुष्य जीवन बैकार है । जिस तरह से धरती की मिट्टी संस्कारित होकर मटकी बनकर हमें शीतल जल प्रदान करती है । उसी प्रकार पत्थर भी संस्कार के माध्यम से भगवान बन जाते है, वस्तुत: सस्कारों के दो भेद होते है । एक पूर्व पर्याय से समागत और दूसरे, माता पिता कुटुम्ब परिवार से ।
भैया जी प्रवचन के पश्चात शिविरार्थी नन्ने बच्चों को णयोकार मंत्र के उच्चारण के साथ मस्तक पर गंधोदक एवं शांति पुष्प क्षेपण करके संस्कारित किया, सभी बच्चों ने जिनवाणी माता के समक्ष श्रीफल भेंटकर संस्कार संकल्प पत्र भरक शिश नवाया । तत्पश्चात सभी श्रावक-श्राविकायें , युवक बच्चे मां जिनवाणी को सिर पर रखकर, धर्म ध्वजा होकर वीर प्रभु के, जयघोष के साथ जुलुस के रूप में चन्द्र प्रभु दि. जैन चैल्यालय गंज पहुंचे । एवं दर्शन पूजन पश्चात पुन: नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, भक्ति भाव पूर्वक पुन: किला मंदिर पहुंचे मंदिर में सभी को प्रभावन वितरित की गई।
आस्था ग्रुप के शरद जैन ने हमें बताया की विगत दस दिवसीय से चल रहे सम्यग्यान शिविर आज भव्य संस्कार महोत्सव के साथ किला मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंगलाचरण शरद एवं विल्सन जैन ने किया । तत्पश्चात दीपक पोरवाल एवं परिवार द्वारा मां जिनवाणी विराजमानद की गई , दीप प्रज्जवलन अनिल प्रगति, मोनिका विजय जैन द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ब्रं. संजय भैया ने अपने उद्बोधन में सबको संस्कार का महत्व बताते हुए बताया कि अच्छे संस्कार ही हमारे जीवन को भक्त से भगवान बनाने में प्रथम सिढ़ी का काम करते है । बिना अच्छे संस्कार के हमारा मनुष्य जीवन बैकार है । जिस तरह से धरती की मिट्टी संस्कारित होकर मटकी बनकर हमें शीतल जल प्रदान करती है । उसी प्रकार पत्थर भी संस्कार के माध्यम से भगवान बन जाते है, वस्तुत: सस्कारों के दो भेद होते है । एक पूर्व पर्याय से समागत और दूसरे, माता पिता कुटुम्ब परिवार से ।
भैया जी प्रवचन के पश्चात शिविरार्थी नन्ने बच्चों को णयोकार मंत्र के उच्चारण के साथ मस्तक पर गंधोदक एवं शांति पुष्प क्षेपण करके संस्कारित किया, सभी बच्चों ने जिनवाणी माता के समक्ष श्रीफल भेंटकर संस्कार संकल्प पत्र भरक शिश नवाया । तत्पश्चात सभी श्रावक-श्राविकायें , युवक बच्चे मां जिनवाणी को सिर पर रखकर, धर्म ध्वजा होकर वीर प्रभु के, जयघोष के साथ जुलुस के रूप में चन्द्र प्रभु दि. जैन चैल्यालय गंज पहुंचे । एवं दर्शन पूजन पश्चात पुन: नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, भक्ति भाव पूर्वक पुन: किला मंदिर पहुंचे मंदिर में सभी को प्रभावन वितरित की गई।
सुरक्षा की दृष्टि से, अस्पताल के पीछे के सभी गेट बंद होंगे
आष्टा 28 मई (नि.प्र.)। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय सिविल अस्पताल के पीछे के गेट बंद किए जाएंगे । अस्पताल की साफ सफाई के लिए ठेका दिया वही खुल्ले पैसे के अभाव के चलते ओपीडी का शुल्क पच्चीस प्रतिशत बढ़ा दिया गया है । यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति जी.व्ही.रश्मि की व कार्य समिति की अध्यक्षा में लिया गया ।
रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक में अस्पताल की साफ-सफाई हेतू प्राप्त चार टेंडरों में से मखमलसिंह डूमाने पार्षद का 3950 रुपया प्रतिमाह का टेंडर सबसे कम होने पर स्वीकृत किया गया । अस्पताल के वार्डो व प्रागंण की नित्य दो बार झाडू लगाई जाएगी तथा वार्डो में पोछा भी लगाया जाएगा । बैठक में पेंशनर्स व अन्य दवा खरीद हेतू टेंडर बुलाने, बिजली व इन्वेटर, आईसीयू वार्ड का एसी सुधरवाने तथा कपड़े धुलवाने की दर का पुन: निर्धारण हेतू कोटेशन बुलवाने का निर्णय किया गया । यूनानी औषद्यालय में शीशी, डिस्पोजल आदि सामान खरीदने के लिए तीन हजार रुपया स्वीकृत किया गया । ईसीजी मशीन को रिपेयर कराने के अलावा अन्य बिंदुओ पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया ।
एम्बूलेंस पर समिति का खर्चा न करें बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिमाह एम्बुलेंस पर डीजल आदि का चालीस ब्यालीस हजार रुपया खर्च होता है, जो रोगी कल्याण समिति से दिया जाता है, सभी सदस्यों ने इस पर अपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस का खर्चा शासन वहन करें । रोगी कल्याण समिति का रुपया अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना चाहिये ।
आईसीयू वार्ड से इन्वेटर बेटरी चोरी डयूटी स्टापं से बसूला जावे ।
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आईसीयू वार्ड में लगा इनवेटर और बैटरी चोरी के लिए उस दिन डयूटी स्टांफ को नोटिस शौकाज जारी कर प्रतिमाह उनसे वेतन से रुपया वसूला जावे । अब आठ रुपया के स्थान पर दस रुपया लगेंगे, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खुल्ले पैसे के अभाव में ओपीडी बाह्य रोगी के लिए आठ रुपये पर विवाद होता रहता है । अत: यह राशि आठ रुपये के स्थान पर दस रुपया की जावे ।
रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक में अस्पताल की साफ-सफाई हेतू प्राप्त चार टेंडरों में से मखमलसिंह डूमाने पार्षद का 3950 रुपया प्रतिमाह का टेंडर सबसे कम होने पर स्वीकृत किया गया । अस्पताल के वार्डो व प्रागंण की नित्य दो बार झाडू लगाई जाएगी तथा वार्डो में पोछा भी लगाया जाएगा । बैठक में पेंशनर्स व अन्य दवा खरीद हेतू टेंडर बुलाने, बिजली व इन्वेटर, आईसीयू वार्ड का एसी सुधरवाने तथा कपड़े धुलवाने की दर का पुन: निर्धारण हेतू कोटेशन बुलवाने का निर्णय किया गया । यूनानी औषद्यालय में शीशी, डिस्पोजल आदि सामान खरीदने के लिए तीन हजार रुपया स्वीकृत किया गया । ईसीजी मशीन को रिपेयर कराने के अलावा अन्य बिंदुओ पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया ।
एम्बूलेंस पर समिति का खर्चा न करें बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिमाह एम्बुलेंस पर डीजल आदि का चालीस ब्यालीस हजार रुपया खर्च होता है, जो रोगी कल्याण समिति से दिया जाता है, सभी सदस्यों ने इस पर अपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस का खर्चा शासन वहन करें । रोगी कल्याण समिति का रुपया अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना चाहिये ।
आईसीयू वार्ड से इन्वेटर बेटरी चोरी डयूटी स्टापं से बसूला जावे ।
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आईसीयू वार्ड में लगा इनवेटर और बैटरी चोरी के लिए उस दिन डयूटी स्टांफ को नोटिस शौकाज जारी कर प्रतिमाह उनसे वेतन से रुपया वसूला जावे । अब आठ रुपया के स्थान पर दस रुपया लगेंगे, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खुल्ले पैसे के अभाव में ओपीडी बाह्य रोगी के लिए आठ रुपये पर विवाद होता रहता है । अत: यह राशि आठ रुपये के स्थान पर दस रुपया की जावे ।
दिन दहाड़े लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
सीहोर 28 मई (नि.सं.)। दिन दहाड़े तलवार लहरा कर एक ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाशों को लूट शाहगंज पुलिस ने अल्प अवधि में ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने इनसे लूट के नगदी तीस हजार रुपये नगदी व एक मोटर सायकल भी बरामद कर लिया है ।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि ग्राम अमरावत थाना बाड़ी रायसेन निवासी 28 वर्षीय हनीफ खां अपने पिता हकीम खां व 3 वर्षीय पुत्र सोहेल को लेकर अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-एमए-8442 से ससुराल जा रहा था जो ससुराल में पैसे देने के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बकतरा से अपने पिता के खाते से 31000 रुपये निकाल कर पोलीथिन की थैली में रखकर ले जा रहा था । बताया जाता है कि हनीफ खां आज शाम 3 बजे के लगभग जब जोनतला व कोसमी जोड़ के मध्य अपनी बाइक से पहुंचा तो एक बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आये जिनमें से पीछे बैठे युवन ने हाथ में तलवार लहराते हुये हनीफ से गाड़ी रोकने को कहा और जब हनीफ ने गाड़ी नही रोकी तो इन्होने उसकी गाउी में लात मारकर नीचे गिरा दिया व स्वयं भी गिर पड़े । फिर दोनो युवक उठकर हनीफ खां के पास आये व तलवार दिखा कर पोलीथिन की थैली छुड़ाकर शाहगंज की तरफ भाग लिये ।
घायल हनीफ खां व उसका पिता बच्चे सोहेल क ो लेकर जैसे-तैसे चौकी बकतरा पहुंचे जहां पर उपस्थित प्रआर. सुखराम को अपनी आप बीतीसुनाई जो उन्हें लेकर उपचार हेतू तत्काल अस्प. बकतरा पहुंचा और वहां से घटना की सूचना थाने को दी इस सूचना पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा व उनका सहयोगी स्टाफ संदिग्ध मोटर सायकल की तलाश में तत्काल नाकेबंदी शुरू कर दी । तभी दोनो संदिग्ध युवक बाइक से आते हुये उन्हें दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वे पुलिस को चकमा देते हुये शाहगंज बस्ती की तरफ भागने लगे जिनका पीछा करने पर इन्होनें बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस की मुस्तैदी के कारण वह भागने में सफल नही हो सके । और अन्तत: इन दोनो को पकड़ लिया, पकड़े गये युवक हाट सेमरी पिपरिया निवासी राधेश्याम आ. पर्वतसिंह उम्र 20 वर्ष, तथा सेमरी किशोर बरेली निवासी नीलेश आ. निर्भय सिंह उम्र 21 वर्ष बताये गये है । जिनसे पलिस ने नगदी तीस हजार रुपये एवं घटना में अपहृत एक बिना नम्बर की मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने इनके विरूद्व भादवि. की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्य मामलों में भी पूछताछ शुरू कर दी है। इधर दोराहा क्षैत्र में बीती रात जले हुये आयल से भरा टेंकर अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गये । जानकारी के अनुसार ग्राम गुगवास निवासी सामर सिंह राजपूत आ. टेकर क्रमांक आर.जे-14-जीए-1800 में जला हुआ आयल शिवपुरी से लेकर क्लीनर दिनेश यादव के साथ आष्टा के लिये चला था । बताया जाता है कि आष्टा में माल खाली न होने के कारण वह टेंकर को लेकर विदिशा पहुंचा किन्तु वहां भी माल खाली नही हो सका और यह अपने वाहन को लेकर जब बीती रात शिवपुरी वापस लौट रहा था तभी रात्रि 12 बजे के करीब राजमार्ग स्थित सोनकच्छ के समीप एक स्कार्पियों में सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवर टेक कर वाहन को रोक लिया । स्कार्पियों में उतर कर एक युवक टेंकर में बैठ गया व चालक को भोपाल तरफ मुड़ने को कहा व डरा धमका कर टेंकर को आगे बढ़ाया तभी कुछ दूर आगे चलने पर क्लीनर दिनेश यादव व चालक सामर सिंह मौका पाकर टेंकर से कूद पडे अौर उसमें बैठा व्यक्ति टेंकर को लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि ग्राम अमरावत थाना बाड़ी रायसेन निवासी 28 वर्षीय हनीफ खां अपने पिता हकीम खां व 3 वर्षीय पुत्र सोहेल को लेकर अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-एमए-8442 से ससुराल जा रहा था जो ससुराल में पैसे देने के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बकतरा से अपने पिता के खाते से 31000 रुपये निकाल कर पोलीथिन की थैली में रखकर ले जा रहा था । बताया जाता है कि हनीफ खां आज शाम 3 बजे के लगभग जब जोनतला व कोसमी जोड़ के मध्य अपनी बाइक से पहुंचा तो एक बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आये जिनमें से पीछे बैठे युवन ने हाथ में तलवार लहराते हुये हनीफ से गाड़ी रोकने को कहा और जब हनीफ ने गाड़ी नही रोकी तो इन्होने उसकी गाउी में लात मारकर नीचे गिरा दिया व स्वयं भी गिर पड़े । फिर दोनो युवक उठकर हनीफ खां के पास आये व तलवार दिखा कर पोलीथिन की थैली छुड़ाकर शाहगंज की तरफ भाग लिये ।
घायल हनीफ खां व उसका पिता बच्चे सोहेल क ो लेकर जैसे-तैसे चौकी बकतरा पहुंचे जहां पर उपस्थित प्रआर. सुखराम को अपनी आप बीतीसुनाई जो उन्हें लेकर उपचार हेतू तत्काल अस्प. बकतरा पहुंचा और वहां से घटना की सूचना थाने को दी इस सूचना पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा व उनका सहयोगी स्टाफ संदिग्ध मोटर सायकल की तलाश में तत्काल नाकेबंदी शुरू कर दी । तभी दोनो संदिग्ध युवक बाइक से आते हुये उन्हें दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वे पुलिस को चकमा देते हुये शाहगंज बस्ती की तरफ भागने लगे जिनका पीछा करने पर इन्होनें बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस की मुस्तैदी के कारण वह भागने में सफल नही हो सके । और अन्तत: इन दोनो को पकड़ लिया, पकड़े गये युवक हाट सेमरी पिपरिया निवासी राधेश्याम आ. पर्वतसिंह उम्र 20 वर्ष, तथा सेमरी किशोर बरेली निवासी नीलेश आ. निर्भय सिंह उम्र 21 वर्ष बताये गये है । जिनसे पलिस ने नगदी तीस हजार रुपये एवं घटना में अपहृत एक बिना नम्बर की मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने इनके विरूद्व भादवि. की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्य मामलों में भी पूछताछ शुरू कर दी है। इधर दोराहा क्षैत्र में बीती रात जले हुये आयल से भरा टेंकर अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गये । जानकारी के अनुसार ग्राम गुगवास निवासी सामर सिंह राजपूत आ. टेकर क्रमांक आर.जे-14-जीए-1800 में जला हुआ आयल शिवपुरी से लेकर क्लीनर दिनेश यादव के साथ आष्टा के लिये चला था । बताया जाता है कि आष्टा में माल खाली न होने के कारण वह टेंकर को लेकर विदिशा पहुंचा किन्तु वहां भी माल खाली नही हो सका और यह अपने वाहन को लेकर जब बीती रात शिवपुरी वापस लौट रहा था तभी रात्रि 12 बजे के करीब राजमार्ग स्थित सोनकच्छ के समीप एक स्कार्पियों में सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवर टेक कर वाहन को रोक लिया । स्कार्पियों में उतर कर एक युवक टेंकर में बैठ गया व चालक को भोपाल तरफ मुड़ने को कहा व डरा धमका कर टेंकर को आगे बढ़ाया तभी कुछ दूर आगे चलने पर क्लीनर दिनेश यादव व चालक सामर सिंह मौका पाकर टेंकर से कूद पडे अौर उसमें बैठा व्यक्ति टेंकर को लेकर फरार हो गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)