जावर 29 अप्रेल (नि.सं.)। बिजली व्यवस्था सुधरने की बजाये और बिगड़ती जा रही है इस समय नगर में 24 घंटे में से मात्र 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है वह भी टुकड़ो में ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी विद्युत मण्डल सप्ताह में एक दिन बिजली की छुट्टी रखता है यह दिन क्षेत्र में सोमवार को फिक्स कर रखा है सोमवार को सुबह 6 बजे बिजली गई जो रात नौ बजे दर्शन देने आई थी।
इसके बीच नौ बजे आधे घंटे के करीब जरुर आई थी इसके बाद रात भर बिजली का आना जाना लगा रहा है। बिजली नहीं रहने के कारण लोग रात भर ठीक से सौ नहीं पाये। नगर के जितेन्द्र सिंह का कहना है कि इस समय नगर में बेहताशा कटौती होने से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है पंखे कूलर भी शोपीस बने हुए। गर्मी में मच्छरों को प्रकोप भी बढ़ गया है जो लोगों को ठीक से सोने नहीं देते हैं। सुभाष भावसार का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण लोग बूंद बूंद पानी के लिये तरस जाते हैं कारण नगर व क्षेत्र में कुएं बावड़ी में काफी पहले ही पानी सूख गया सब जगह टयूबवेल है बिजली रहती है तो लोग इन पर से पानी भर लेते हैं नहीं तो बिजली आने का इंतजार करा करते हैं कुण्डियानाथू के जयसिंह का कहना है कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही और विद्युत मण्डल सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों बिजली की छुट्टी रखता है यह गर्मी के मौसम को देखते हुए ठीक नहीं नागरिकों के साथ पशुओं को भी इस दिन बिजली नहीं रहने के कारण ठीक से पानी नसीब नहीं होता खजूरिया के मोहन पाटीदार का कहना है कि बिजली तब भी आती है लोग पानी भरने के लोग मोटरों के पास टूट पड़ते हैं बिजली कटौती ने लोगों का सुख चैन छीन रखा है बिजली कटौती के कारण लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है।