Monday, September 22, 2008

अंतत: जनता की सजगता से मिली मोटर साईकिल, पुलिस को राहत

सीहोर 21 सितम्बर (नि.सं.)। दो दिन पूर्व नगर के व्यस्त सर्राफा बाजार में रखी हीरो होण्डा मोटर साईकिल को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गये थे। जिसको लेकर पुलिस के प्रति खासा आक्रोश छावनी के युवाओं में छाया हुआ था। आज मात्र 2 दिन बाद ही पुलिस को वह मोटर साईकिल लावारिस हालत में मिल गई है। पुलिस ने इसे वरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार अमित कुईया ब्यूरो प्रमुख दैनिक सांध्य अग्निवाण के चरखा लाईन सर्राफा बाजार स्थित निवास से बुधवार को दोपहर उनकी मोटर साईकिल चोरी चली गई थी। घर में ताला लगी हुई रखी मोटर साईकिल की चोरी से यहाँ इस पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई। दिन दहाड़े हुई इस चोरी ने क्षेत्र के युवाओं में आक्रोश भर दिया।
चूंकि विगत कुछ लम्बे समय से लगातार चोरियों का क्रम जारी था। ऐसे में आक्रोशित युवाओं ने पुलिस के खिलाफ कुछ प्रदर्शन भी किये।
कल शनिवार को इन्दौर नाका तिराहा इछावर मार्ग के समस्त दुकानदारों ने दिनभर से रखी एक अज्ञात मोटर साईकिल के लिये देर रात 10 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब रात इन्दौर नाका पर पहुँची और उस लावारिस मोटर साईकिल को देखा तो पता चला कि यह तो वही मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 37 बीए 8020 है जो पत्रकार अमित कुईया की थी और चोरी चली गई थी।
पुलिस ने यहाँ जब नागरिकों से पूछा कि यह मोटर साईकिल कब की खड़ी है सबने बताया कि दोपहर से यहीं सड़क किनारे खड़ी है और जब पूरा बाजार बंद हो गया है तभी भी खड़ी होने के कारण लगा कि संभवत: कोई इसे छोड़ गया है अथवा लावारिस है इसलिये जनता ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने इसे जप्त कर लिया।
मोटर साईकिल सड़क के किनारे ही इन्दौर नाके की तरफ मुँह करके खड़ी थी और यह इछावर मार्ग की तरफ से आई हुई प्रतीत हो रही थी।
पुलिस ने इसे जब देखा और उसका ताला टूटा हुआ था। पुलिस ने इसे रात को ही कोतवाली थाने में ले आई है। संभवत: एक-दो दिन में इसे न्यायालय में प्रस्तुत कर सुपुर्दगी दे दी जायेगी।

आज पेट्रोल पंपों की हड़ताल

सीहोर 21 सितम्बर (नि.सं.)। मध्य प्रदेश पेट्रोल डीलर्स संघ के आव्हान पर पूरे प्रदेश में कल 22 सितम्बर को एक दिवसीय हड़ताल रहेगी। आज देर रात 12 बजे से यह हड़ताल प्रारंभ हो गई।
संघ ने एक दिवसीय हड़ताल रखी है इनकी 3 मांगे हैं एक तो मध्य प्रदेश सरकार 23 प्रतिशत के स्थान पर अन्य प्रदेशों की तरह 18 प्रतिशत टेक्स ले ताकि पेट्रोल के दाम कम हों और जनता को राहत मिले। दूसरा पेट्रोल कम्पनी द्वारा डीजल में कोटा सिस्टम कर दिया गया है जिसे राय शासन हस्तक्षेप कर समाप्त कराये क्योंकि आगामी दिनों जहाँ कम वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डीजल की अति आवश्यकता रहेगी ।
वहीं प्रदेश में चुनाव के चलते भी डीजल की आवश्यकता रहेगी। इसी प्रकार तीसरी मांग के रुप में नगदी व डीडी प्रथा समाप्त करने की मांग रखी गई है। इन मांगों को लेकर कल सीहोर में भी समस्त पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

तीन विद्युत ट्रांसफार्मर से डेढ़ लाख का आईल व सामान ले गये चोर

आष्टा 21 सितम्बर (नि.सं.)। मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल बागेर वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री कैलाश ठाकुर एवं कोठरी वितरण केन्द्र के लाईनमेन रमेश शर्मा ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 11 एवं 12 सितम्बर की रात्रि में अज्ञात चोर जताखेड़ा से 65 केबी के ट्रांसफार्मर से वाईंडिंग और आईल तथा 100 केवी के ट्रांसफार्मर से 190 लीटर आईल व अन्य सामान लगभग 70 हजार रुपये चोर ले गये तथा 14-15 सितम्बर की रात्रि में चोर कोठरी मानाखेड़ी से ट्रांसफार्मर में से कीमति सामान तथा आईल आदि लगभग 80 हजार रुपये का चुरा ले गये।
पुलिस ने आवेदन की जांच पर से रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं अपुष्ट खबरों के अनुसार इस चोरी में शामिल चोरों तक पुलिस के पहुँचने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस इस संबंध में कुछ संदिग्धों से पूछताछ करते हुए प्रकरण की गहराई में जाने के लिये पुलिस का एक दल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीहोर एवं भोपाल पहुँचा है।

जो गुरुजी परीक्षा में फैल हो गये उन्होने देश के भविष्य को क्या पढ़ाया होगा...

आष्टा 21 सितम्बर (सुशील संचेती)। सरकार ने प्रदेश की अनेकों शालाओं में पढ़ा रहे गुरुजियों को नियमित करने के लिये उनकी परीक्षा रखी गई थी। व्यापम द्वारा गुरुजियों की परीक्षा आयोजित की गई थी जो परीक्षा व्यापम ने गुरुजियों की ली थी उसके परिणाम आ गये हैं।
परिणाम आश्चर्य चकित करने वाले हैं क्योंकि पिछले कई वर्षों से जो गुरुजी देश के भविष्य कहे जाने वाले छात्रों को पढ़ा रहे थे उन गुरुजियों में से लगभग 70 से 80 प्रतिशत गुरुजी फैल हो गये हैं जो गुरुजी परीक्षा में खुद अनुत्तीर्ण हो गये हैं सोचना जरुरी है कि ऐसे गुरुजियों ने अभी तक बच्चों को क्या और कैसा-कैसे पढ़ाया होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश की शालाओं में पढ़ा रहे 41 हजार से अधिक गुरुजियों ने व्यापम द्वारा आयोजित की गई उक्त परीक्षा में भाग्य आजमाया था अब उक्त गुरुजियों की परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये हैं। घोषित परिणाम में 70 से 80 प्रतिशत गुरुजी फेल हो गये अर्थात उन्हे पास होने इतने भी अंक परीक्षा में नहीं मिले हैं।
अपुष्ट खबरों के अनुसार उक्त परीक्षा में बैठे 41 हजार के लगभग गुरुजियों मे ंसे लगभग 33 हजार गुरुजी अनुत्तीर्ण हो गये हैं तथा जो लगभग 8 हजार गुरुजी पास हुए हैं उनमें आधे से अधिक गुरुजियों को मात्र 50 से 55 प्रतिशत अंक ही प्राप्त हुए हैं। स्मरण रहे सरकार ने इन गुरुजियों को परीक्षा में पास होने पर संविदा शिक्षक के वर्ग 1,2,3 में तब्दील किये जाने की बात कही थी। अब जो गुरुजी अनुत्तीर्ण हो गये हैं उनका क्या होगा ? यह सोच सोचकर अनुत्तीर्ण हुए गुरुजी अब अपने संगठन के माध्यम से कोई आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं ऐसा फुरसत को आज आष्टा की एक बैंक में अनुत्तीर्ण कुछ गुरुजियों की चर्चा से लगा। ये बात कर रहे थे कि भोपाल में बड़े आंदोलन की योजना बनाई जा रही है और सरकार पर कोई दबाव बनाया जायेगा। चर्चारत गुरुजी यह भी बात कर रहे थे कि व्यापम ने परीक्षा में जो प्रश् पत्र दिया वो काफी कठिन था प्रश् पत्र देखकर ही पसीने छूट गये थे।
आज इस संबंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.एन. गुजराती से जब चर्चा की कि आष्टा विकास खण्उ में से कितने गुरुजी परीक्षा में बैठे थे कितने पास एवं फैल हुए तथा जो फैल हुए उनका अब क्या होगा के बारे में री गुजराती ने कहा कि आज समाचार पत्रों में पढ़ा है बड़ी संख्या में गुरुजी परीक्षा में फैल हुए हैं। आष्टा के कितने फेल हुए इनकी जानकारी नहीं है तथा जो फैल हुए उनका अब क्या होगा जैसा शासन निर्णय लेगा वो होगा।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

टायर फटने से 1 मृत, 6 घायल

सीहोर 21 सितम्बर (नि.सं.)जिले के थाना मण्डी एवं दोराहा थाना अन्तर्गत हुये अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनों ही मामले कायम कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे उदपुरा की पुलिया के पास इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर टाटा सूमों क्रमांक 09 व्ही-8234 जोकि सीहोर से आष्टा जा रही थी जिसे ड्रायवर ब्रदर रोज चला रहा था वाहन चालक ने वाहन को तेजगति एवं लापरवाही से चलाने के कारण वाहन का ड्रायवर साइड का टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वाहन में सवार धुरी राज एवं ड्रायवर ब्रदर रोज को गंभीर चोट होने से हमीदिया अस्पता भोपाल रिफर किया गया। बताया जाता है कि ये लोग सीहोर चर्च से प्रार्थना करके वापस आष्टा जा रहे थे।
उधर दोराहा थाना अन्तर्गत राजमार्ग स्थित सदाबहार ढाबे के पास श्यामपुर के समीप गत दिनों रात 9 बजे भोपाल से ग्वालियर तरफ जा रही बस क्रमांक एमपी-33 ई-0160 में सामने से आ रहे अज्ञात आयसर वाहन के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही से चलाकर साइड से टक्कर दी। परिणामस्वरूप बस में सवार शिवपुरी निवासी आर.एस. समाधिया 48 साल, नवीन श्रीवास्तव 38 साल नसीर खां 28 साल, एवं धार निवासी चुन्नीलाल 39 साल तथा भिण्ड निवासी श्रीमति रूपादेवी 50 साल को चोट आई जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल श्यामपुर भेजा गया।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

रामप्रसाद प्रजापति विजयदशी उत्सव समिति के अध्यक्ष बने

आष्टा 21 सितम्बर (नि.प्र.)। कल बिना निर्णय विजयदशमी उत्सव समिति पर्व मनाने के लिए नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए जो बैठक आहुत की थी वो बिना नतीजे के स्थगित करना पड़ी थी कल से ही हिन्दु उत्सव समिति प्रयास में थी की सर्वसम्मति से कोई निर्णय हो जाये ।
आज इसी प्रयास में थी की सर्वसम्मति से कोई निर्णय जो जाये आज इसी प्रयास के तहत अध्यक्ष उमेश शर्मा ने पूर्व अध्यक्ष संजय सोनी बंटू के प्रतिष्ठान पर हिन्दू समाज के प्रमुख लोगों की बैठक आहुत की बैठक में विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, न.पा. अध्यक्ष कैलाश परमार वरिष्ठ समाज सेवी सवाईमल जैन काकाजी, भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागोरी, अवधनारायण सोनी, शेषनारायण मुकाती, प्रेम नारायण गोस्वामी, मुकेश बड़जात्या, बन्टू सोनी, राजेन्द्र जायसवाल, कालूभट्ट, हुकम प्रजापति, रामप्रसाद प्रजापति सहित लगभग 100-150 नागरिक उपस्थित थे बैठक में पूर्व अध्यक्ष नर्बदाप्रसाद मालवीय को भी आमंत्रित किया लेकिन वे नहीं आये।
तब बैठक में उपस्थित सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद ललित नागौरी ने रामप्रसाद प्रजापति के नाम का अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव रखा जिसे प्रभात धाड़ीवाल सहित सभी ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में रामप्रसाद प्रजापति को वर्ष 2008 के विजयदशमी उत्सव समिति का अध्यक्ष चुना गया। सभी ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। बाद में श्री प्रजापति ने भगवान श्री गणेश जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हिउस के विरेन्द्र देशलहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

जहरीले कीड़े के काटने से मौत

सीहोर 21 सितम्बर (नि.सं.)। जिले के थाना इछावर अन्तर्गत आने वाले ग्राम निपानिया सिक्का निवासी एक 25 वर्षीय युवक की लहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम निपानिया सिक्का निवासी करणसिंह खाती के 25 वर्षीय पुत्र को गत 25 अगस्त को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिसका उपचार कराकर वापस घर ले जाये जहां पर उसकी मोत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।http://www.blogger.com/post-create.g?blogID=202197014574726306#