Friday, September 5, 2008
भाजपा पदाधिकारी की हुई डंडे से पिटाई से सहमे भाजपाई अब जागे
सीहोर 4 सितम्बर (नि.सं.)। भाजपा नगर मंडल सीहोर द्वारा मनोज कन्नौजिया के साथ की गई मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही एवं बनाये गये झूठे प्रकरण को वापस लेने के संबंध में जिलाधीश के ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता नरेश मेवाड़ा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर ने जिलाधीश के नाम से डिप्टी कलेक्टर श्री वालिम्बे को कहा कि मनोज कन्नौजिया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा के मात्र पदाधिकारी ही नहीं वरन खेल संगठनों का प्रादेशिक पदाधिकारी फुटबाल का कोच है व शहर का सम्मानित व्यक्ति हैं। विगत 30 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खेल विभाग में पदस्थ कमल आर्य ने मनोज कन्नौजिया की दुकान पर जाकर गाली-गलौच की एवं मारपीट कर एसपी आफिस पहुँच गया अपने ऊपर हुए हमले की शिकायत करने मनोज कन्नौजिया भी एसपी आफिस गया वहाँ पर पुलिस अधीक्षक महोदय नहीं मिले पर वहाँ पहले से मौजूद कमल सिंह आर्य एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मनोज कन्नौजिया के साथ पुन: गाली गलौच करने लगे, मनोज कन्नौजिया द्वारा जब इस बात का विरोध किया गया तो कमल सिंह आर्य एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा मनोज को घेरकर बेरहमी से लाठियों से पीटा गया। हम सब भाजपा कार्यकर्ता एक सम्मानित व्यक्ति के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा अकारण की गई मारपीट की घटना की घोर निंदा करते हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर मनोज कन्नौजिया पर दर्ज किये गये झूठे प्रकरण को वापस लिया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में नरेश मेवाड़ा जिला प्रवक्ता, पं. रमाकांत समाधिया जिला महामंत्री जिला सुनील लोवानिया, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र राठौर, मण्डल अध्यक्ष अशोक सिसोदिया, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष संतोष कुशवाह, उपा.मोहन चौरसिया, उपा.अमित कटारिया, उपा.कीर्ति श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रामचंदर पटेल महामंत्री, शेर सिंह राजपूत, ओम शर्मा, मांगीलाल सोलंकी, किशोर कौशल जिला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ, महेश गुप्ता अहमदपुर, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर, अखिलेश चौरसिया, राजू सिकरवार, न.अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ युवा नेता सोनू व्यास, के.के.गुप्ता, आकाश सक्सेना भाजयुमो नगर अध्यक्ष सुहागमल मेवाड़ा, महेश माहेश्वरी, महेश पारीक , माखन परमार, प्रदीप गौतम पार्षद, बंटु कुल्हारिया, विजेन्द्र सोलंकी, अनिल विलय, उमेश सेन, रामभरोस शर्मा, मनोज राठौर, धन्नाराय, इरसाद, पप्पी, अनूप चौधरी, दिलीप सरकार, राजू वाथम, नीरज भगत, सुनील वर्मा, नागेश राठौर आदि कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया।
5 किलो मीटर दूर से आती हैं पढ़ने छात्रा पर नहीं मिली साईकिल
ग्राम सुकलिया हंसराज की 3 छात्राएं विद्या अध्ययन करने ग्राम से जताखेड़ा आती हैं जो की साढ़े चार किलो मीटर की दूरी पर पड़ता है इसी तरह ग्राम सतपीपलिया से 5 छात्राएं अध्ययन करने हेतु ग्राम जताखेड़ा आती हैं जो कि पाँच किलो मीटर दूर पड़ता है ये छात्राएं पैदल चल कर स्कूल आ रही है इन्हे शासन की योजना के तहत साईकिल नहीं मिली है। जबकि छात्राओं को आने-जाने के लिये सरकार ने साईकिलों का वितरण किया है।
दलित नेता देवराज सतपीपलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से मांग की है कि छात्राएं अध्ययन जारी रख सके इस हेतु छात्राओं को स्कूल आने जाने के लिये साईकिल वितरण कराई जाये जिससे की छात्राओं का भविष्य उजवल हो सके।
पुलिस थाने में गोली चली
पचौरी जी के लिये वीआईपी भोजन के पैकेटों की चर्चा...
असल में जिस दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी सीहोर आये उस दिन सेवादल जो की कांग्रेस की सबसे अनुशासनात्मक संगठन कहलाता है यहाँ जब सभी सेवादल कार्यकर्ता भोजन कर रहे थे तब पचौरी जी के लिये कुछ वीआईपी व्यवस्था हो गई। हुआ यह है कि श्री पचौरी के लिये अलग से भोजन के विशेष पैकेट आये? इन पैकेटों में क्या अलग से भोजन था ? यह कहाँ से आये थे यह तो राम जाने लेकिन भोजन के पचौरी जी के वाहन में रख दिये गये और वाहन रवाना हो गया। इस प्रकार जहाँ पचौरी जी ने यहाँ सेवादल कार्यकर्ताओं से हटकर भोजन किया वहीं उनकी खातिरदारी भी कुछ हटकर हुई। अब इसी की चर्चाएं कांग्रेसी हल्कों में चल पड़ी हैं।
परमार ने भेजी क्षमा पाती, नागौरी ने भेजे मैसेज
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
कर्जा एक्ट के तहत मामला दर्ज
सीहोर 4 सितम्बर (नि.सं.)। श्यामपुर पुलिस ने एक ग्रामीण की फरियादी पर पाँच लोगों के विरुध्द कर्जा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मुख्त्यार नगर हाल इमलीखेड़ा निवासी हीरालाल पुत्र नन्नुलाल अजा. ने विगत एक वर्ष पूर्व श्यामपुर निवासी समीद खां, गुलाब कुमार, प्रदीप बनिया, नरेश साहू, राजेश पुष्पक जो ब्याज पर पैसा देने का धंधा करते हैं से 3 प्रतिशत प्रतिमाह के ब्याज पर समीद खां से एक लाख पचास हजार रुपये लिये थे जिसका ब्याज प्रतिदिन 1500 रुपये चुकता करता था जो अब तक उसे दो लाख पचास हजार रुपये अदा कर चुका है, से समीद 3 लाख रुपयों की मांग कर रहा है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
दाऊ को मोबाइल बंद करना महंगा पड़ा
दाऊ दुखी मन से यहाँ नगर पालिका के ही एक कक्ष में जाकर बैठ गये। करीब 10-15 मिनिट बाद अचानक मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री परिहार ने दाऊ को फिर मोबाइल लगाया, अब दाऊ का मोबाइल खुला था, उन्होने तत्काल उठाया, उधर से श्री परिहार ने बड़े ही चुटीले और मीठे अंदाज में कहा कि कहाँ हो भाई, जल्दी आओ...। बस श्री परिहार का इतना कहना था कि दाऊ के चेहरे पर फिर खुशी लौट आई।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
महिलाओ ने पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर व्रत रखा
जावर 4 सितम्बर (नि.प्र.)। मंगलवार को महिलाओ ने हरतालिका तीज का वृत रख कर पति की लंबी उम्र की कामना की वही विवाह योग्य युवतियों ने अच्छे वर की कामना को लेकर वृत रख साथ ही महिलाओ ने शिव पार्वती का पूजन कर शिव पार्वती कथा सुनी तो कई जगह महिलाओ ने इकठ्ठा होकर मंगल गीत भी गाये।
मंगलवार को हरतालिका तीज का पर्व होने के कारण महिलाओ ने एक दिन पूर्व ही सुहाग व पूजन की सामग्री मेहंदी खरीद ली थी इस दिन ककड़ी की भी अच्छी बिक्री हुई।
श्रीमति राजल बाई सैधव ने बताया कि महिलाऐ हरतालिका तीज व्रत निराहार रहकर पति की लंबी उम्र की कामना को करती वही विवाह योग्य युवतियो ने अच्छे वर की कामना को लेकर व्रत रखा महिलाओ ने शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर शिव पार्वती की कथा भी सुनी श्रीमति प्रेम बाई ने बताया की हरतालिका तीज पर्व पर महिलाऐ सुबह से ही निराहर व्रत रखती है।
इस दौरान कई महिलाऐ तो पानी तक नही पीती है रात में महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन कर पूरी रात जागरण भी किया वही कई जगहो पर शिव पार्वती की कथा का भी आयोजन कर रखा था। इस दौरान महिलाओं ने भगवान से पति की लंबी उम्र की कामना भी की।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।