सीहोर 16 जून (नि.सं.)। भाजपा संगठन के खिलाफ 13 पार्षदों की खुली लड़ाई समझाईश के बाद जब से नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ हुई है तब से आये दिन कुछ न कुछ नया नाटक होना शुरु हो गया है। अब दो-तीन दिन से कुछ अज्ञात पार्षद अथवा कोई अन्य व्यक्ति पार्षद के नाम से नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पर्चा बांट रहा है। पर्चा प्रथा सीहोर के लिये नई नहीं है वर्षों से यह प्रथा नगर में चल रही है लेकिन इस बार जो पर्चे अध्यक्ष के खिलाफ बंटे हैं उनमें कोई ठोस बात नहीं कहीं गई है और बांटने वाले भी डरे हुए प्रतीत हो रहे हैं। आखिर क्या है पर्चा बांटने के पीछे की कहानी ? और जनता से क्या की गई है अपील आईये डालते हैं इस पर एक नजर....।
नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ कुछ अज्ञात लोगों ने जिन्होने खुद को पार्षदगण लिखा है पर्चे बांटे हैं। पर्चे में नगर पालिका अध्यक्ष पर एक-दो लाख नहीं बल्कि सीधे-सीधे 1 करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार कराये जाने का आरोप लगाया है। पर्चे का शीर्षक है सीहोर नगर की जनता से अपील और लिखा है जनता जर्नादन जागो। अज्ञात पार्षदगण ने 7 बिन्दुओं के साथ अपनी बात कहते हुए कहा है हम पार्षदगण जनता से अपील करते हैं कि आपके वार्ड एवं मोहल्ले में बनाये गये कांक्रीट रोड जो की उखड़ गये हैं आप ऐसे भ्रष्ट तरीके से कार्य करवाने वाले अध्यक्ष राकेश राय का विरोध करें और अपने वार्ड में न घुसने दें। जिससे आगे होने वाले निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार न हो सके। साथ ही जो वादे आपसे किये गये हैं वे पूरा नहीं करते हैं तब तक राकेश राय का विरोध करें। इस अपील के साथ ही पार्षदगणों ने आरोप लगाते हुए जनता से कहा है कि आपके वार्ड में क्रांकीट रोड जिसका भूमि पूजन अध्यक्ष राकेश राय ने किया था वो उखड़ गये हैं उनके निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है और अध्यक्ष ने रातों-रात उनका भुगतान भी कर दिया है जबकि कांक्रीट रोड तीन माह में ही उखड़ गये, खराब हो गये फिर इनका भुगतान क्यों किया गया?
अन्य आरोप है कि शासन एवं नगर पालिका निधि से बनाये गये 3 करोड़ के कांक्रीट रोड उखड़ गये हैं, नगर के सड़क निर्माण के लिये शासन बार-बार रुपया थोड़े ही देगा अध्यक्ष के भ्रष्टाचार से कराये गये कार्य से सड़क उखड़ गई है।
एक और आरोप लगाते हुए कहा है कि एक वार्ड में (पर्चे बांटने वालों द्वारा यहाँ वार्ड का नाम नहीं लिखा गया) जनभागीदारी से कुएं का निर्माण कराया गया था उसका विधानसभा में नगर पालिका सीहोर ने उत्तर दिया था एवं आयुक्त कार्यालय में भी विधानसभा का रिकार्ड है। लेकिन राके श राय अध्यक्ष नगर पालिका ने भ्रष्टाचार के चलते उपरोक्त कुएं का भुगतान नगर पालिका निधि से कर दिया। (बिना वार्ड बताये लगाये इस आरोप का कोई सिर पैर समझ से परे है)।
इसी प्रकार एक अन्य आरोप है कि कई जगह ऐसी हैं जहाँ कार्य नहीं हुआ है और उसका भुगतान कर दिया गया है, उदाहरण के लिये सिर्फ वार्ड 17 में कांक्रीट रोड भुगतान जो बनी ही नहीं है। (यहाँ भी वार्ड में कौन-सी सड़क कहाँ से कहाँ तक की है इसका उल्लेख नहीं किया गया, सिर्फ धूल में लट्ठ घुमाया गया है)।
इन्ही पार्षदों का एक आरोप है कि काहिरी में पोखलीन मशीन कार्य का लगभग 4 लाख रुपये का बिल फर्जी है और भ्रष्टाचार के तहत बनाकर किया गया है। जबकि मशीन ने 50 हजार से अधिक का कार्य किया ही नहीं।
एक अन्य आरोप यह है कि काहिरी में हाजी नसीम के खेत पर 5 टयूबवेल बोर खनन किये गये जबकि शासन द्वारा जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही नहीं की गई और न ही इसके लिये शासन से मंजूरी ली गई है। क्या काहिरी में और कोई किसान की भूमि नहीं थी जहाँ टयूबवेल खोदे जा सकते थे? आरोप है कि राकेश राय के हाजी नसीम से परिचय है और उसे लाभ पहुँचाने के लिये नगर पालिका की राशि खर्च की गई है। इस प्रकार पार्षदों ने पर्चे तो बांट दिये हैं लेकिन कोई तथ्यात्मक आरोप नहीं लगाये हैं। बल्कि खुला आरोप लगाने से बचे हैं और खुलकर सामने आने की तो इन्होने हिम्मत ही नहीं दिखाई है। लम्बे समय बार राजनीतिक पर्चे नगर में बंटते ही चर्चाएं सरगर्म हो गई हैं। पर्चे में तथ्यात्मकता कम होने के कारण यादा रुचि लोगों ने इसमें नहीं दिखाई। पर्चे के अंत में निवेदक पार्षदगण नगर पालिका परिषद सीहोर लिखा हुआ है।
Tuesday, June 17, 2008
हाँ हमारे पार्षदों ने बांटे है पर्चे, राय पर भ्रष्टाचार सिध्द हो चुका है-सिसोदिया
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। नगर में जनता जनार्दन को जगाने वाले पार्षदगण के जो पर्चे बंटे हैं उसको लेकर चर्चाए आम है। ऐसे में क्या यह पर्चे बांटने वाले पार्षद भाजपाई हैं ? या कोई और इस संबंध में जब नगर पालिका उपाध्यक्ष व भाजपा पार्षद अशोक सिसोदिया से फुरसत ने बातचीत की तो उन्होने खुलकर कहा कि वह पर्चे हमारे भाजपा के पार्षदों ने ही बांटे हैं। बस नाम नहीं दिये गये हैं। नाम क्यों नहीं दिये गये हैं इस पर श्री सिसोदिया ने कहा कि मैं आपसे खुलकर कह रहा हूँ कि हमारे साथियों ने बांटे हैं तो अब नाम की कोई बात शेष ही नहीं रह जाती। जब पूछा कि क्या उन 13 पार्षदों के साथ आप भी हैं ? श्री सिसोदिया ने कहा कि सारे भाजपा पार्षद एक हैं हम साथ-साथ हैं। पर्चे के विषय में अशोक सिसोदिया ने कहा कि अध्यक्ष की पूर्ण नीति भेदभाव पूर्ण है, शासन के रुपये का खुलकर उपयोग हो रहा है तो फिर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिये। हर वार्ड में विकास कार्य होना चाहिये। श्री सिसोदिया ने कहा कि अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार सिध्द हो चुका है। नगरीय प्रशासन द्वारा धारा 41 का एक पत्र नोटिस जारी किया गया है जिसको लेने से लगातार वह बच रहे हैं और लीपा पोती कर जबाव नहीं दे रहे हैं।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यदि अध्यक्ष सही हैं तो फिर खुलकर जनता जनार्दन बतायें की उन्होने क्या किया है और क्या उनके पास पत्र आया है ? सारी स्थिति खुद व खुद स्पष्ट हो जायेगी।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यदि अध्यक्ष सही हैं तो फिर खुलकर जनता जनार्दन बतायें की उन्होने क्या किया है और क्या उनके पास पत्र आया है ? सारी स्थिति खुद व खुद स्पष्ट हो जायेगी।
मछली के शिकार पर रोक
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। जिले में 16 जून से 15 अगस्त तक मछली के शिकार, परिवहन और उसके विय तथा विनियम पर तत्काल रोक लगाई गई है।
इस सिलसिले में सहायक संचालक मत्स्योद्योग भरत मेहरा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 की धारा 3 के अंतर्गत बनाए गए म.प्र. नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 एवं उपधारा 2 के तहत जारी इस अधिसूचना के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति जिले के किसी भी तालाब, नदी या अन्य जलाशयों में मछली का शिकार नहीं करेगा।
इसके अलावा मछली के परिवहन, विय एवं विनियम को भी प्रतिबंधित किया गया है। उक्त अवधि में नियम अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित जल क्षेत्र से मछली मारने, परिवहन करने या विय करता पाए जाने पर 5 हजार रूपये के जुर्माना या एक वर्ष की कैद अथवा दोनों ही प्रकार के दण्ड से दण्डित किया जाएगा।
अधिसूचना के माध्यम से जन साधारण को सूचित किया गया है कि इस अवधि के दौरान किसी प्रकार से मछली का शिकार न तो स्वयं करे और न ही इस कार्य में किसी प्रकार का सहयोग दें।
गौरतलब है कि 16 जून से 15 अगस्त तक (वर्षा गतु) की अवधि मछलि का प्रजनन काल होता है जिसे देखते हुए इसे बंद गतु (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है। इस अवधि में सभी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन, मछली का य-विय पूर्णत: निषेध है।
इस सिलसिले में सहायक संचालक मत्स्योद्योग भरत मेहरा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश मत्स्योद्योग अधिनियम 1948 की धारा 3 के अंतर्गत बनाए गए म.प्र. नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा 3 एवं उपधारा 2 के तहत जारी इस अधिसूचना के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति जिले के किसी भी तालाब, नदी या अन्य जलाशयों में मछली का शिकार नहीं करेगा।
इसके अलावा मछली के परिवहन, विय एवं विनियम को भी प्रतिबंधित किया गया है। उक्त अवधि में नियम अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को प्रतिबंधित जल क्षेत्र से मछली मारने, परिवहन करने या विय करता पाए जाने पर 5 हजार रूपये के जुर्माना या एक वर्ष की कैद अथवा दोनों ही प्रकार के दण्ड से दण्डित किया जाएगा।
अधिसूचना के माध्यम से जन साधारण को सूचित किया गया है कि इस अवधि के दौरान किसी प्रकार से मछली का शिकार न तो स्वयं करे और न ही इस कार्य में किसी प्रकार का सहयोग दें।
गौरतलब है कि 16 जून से 15 अगस्त तक (वर्षा गतु) की अवधि मछलि का प्रजनन काल होता है जिसे देखते हुए इसे बंद गतु (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है। इस अवधि में सभी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन, मछली का य-विय पूर्णत: निषेध है।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं मजाक बन गई है कैलाश परमार
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। मध्यप्रदेश में काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के घोषणावीर मुख्यमंत्री श्री चौहान की जनता को लुभाने की कला की अब मध्यप्रदेश में कलई खुलने लगी है । हर मोर्चे पर विफल भारतीय जनता पार्टी के मुंखिया को अब पता चल चुका है कि जनता झूठे झांसों में नही आयेगी और भाजपा की करारी पराजय होगी जिसे ध्यान में रखकर जनता को छलने के लिये घोषणाओं पर घोषणाएं की जा रही है । जिसका जमीनी हकीकत से कोई सरोकार नही है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की काम करने की शेली झूठ बोलो, झठाझठ बोलो की है । जनता को लुभाने के लिये गत माह पूरे प्रदेश में लाखों करोड़ो रुपयों का अपव्यय कर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना चालू की थी जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्ड धारी परिवारों को प्रतिमाह चार किलो चावल 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम में देने की घोषणा की थी । उक्त योजना का क्रियान्वयन होने का समय आया तो राशन दुकानों से चावल ही गायब हो गया । इसके पश्चात चावल को देना बंद कर गेहूं बढ़ा दिया गया । जिससे गरीब की थाली से चावल गायब हो गया वहीं घोषणाबीर मुख्यमंत्री की घोषणाओं का अंदाजा लग गया । श्री परमार ने कहा कि गरीब परिवारों के अधिकांश लोग सहकारी राशन दुकान से शासकीय दर पर सामान खरीदते है जिससे उनके परिवार का पालन-पोषण होता है । उसमें भी भाजपा सरकार ने अपनी दोहरी नीति का प्रयोग कर गरीब को भूखा रखने के लिये माह में तीन दिन राशन की दुकानें खोलने का तुगलकी निर्णय जारी कर दिया है । जिससे आर्थिक बोझ से दबे गरीब परिवारों को अब इस निर्णय के तहत भूखा सोने पर मजबूर होना पड़ेगा । श्री परमार ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत मजदूरों को रोजगार नही दिया जा रहा है । और केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राशि का भाजपा सरकार भारी दुरूपयोग कर रही है । किसानों की बोनी का समय है परंतु उन्हें खाद-बीज उपलब्ध नही हो पा रहा है । जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि हो रही है ।
उन्होने सड़क पर पड़ा पर्स कोतवाली में जमा कराया
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। आज सब्जी मण्डी के व्यस्त मार्ग पर से निकले एक अज्ञात व्यक्ति का पर्स गिर गया जिसे यहीं रहने वाले शासकिय कर्मचारी दिलीप राठौर आडिटर उपंपजीयक सहकारी संस्थान कार्यालय ने उठाकर देखा तो इसमें 875 रुपये सहित एक एटीएम कार्ड, मोबाइल की सिम, मोबाइल कार्ड व कुछ कागजा रखे हुए थे। पर्स मालिक का फोटो भी था लेकिन नाम पता कुछ भी नहीं था तब दिलीप राठौर ने पर्स सीधे कोतवाली ले जाकर जमा किया। यहाँ चूंकि रखा न रह जाये इस कारण दिलीप राठौर ने ही पर्स के अंदर एक कागज पर लिखे कुछ फोन नम्बरों पर काल किया तो उनमें एक व्यक्ति इस पर्स मालिक का नाम पता बताते हुए कहा कि मैं अभी उसे बताता हूँ कि पर्स कोतवाली में है। बाद में पता चला कि यह पर्स भगवान सिंह नरोलिया, आरपीएफ आरक्षक जबलपुर का था जो छुट्टी मनाने सीहोर डोहर मोहल्ला गंज स्थित अपने निवास पर आया हुआ है।
करीम शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई
सीहोर 16 जून ( नि.स.)। सेकड़ाखेडी रोड़ स्थित करीम शाह बाबा की दरगाह पर उर्स मुबारक के मौके पर अरोरा पैट्रोल पम्प से चादर बैण्ड बाजों के साथ चादर पेश गई । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल अरोरा, अम्बर नारंग, जिला पंचायत सदस्य जफर लाला, उर्स कमेटी अध्यक्ष अतीक मियॉ, पार्षद गण महेन्द्र सिंह अरोरा मिन्दी, हफीज चोधरी, इरफान बेल्डर, अशफाक खॉ, आफताब अली, सिराज शाह, आसु रोहिला, सतीश पाठक, सलीम बाबा, प्रहलाद ंसिंह वर्मा अन्नू भाई, चांद खा, ताज मोहम्मद, कासम भाई कव्वाल, कुन्दन रजक, रईस सांगा, असलम लाला, आसू मियॉ, मंगू मालवीय, आदि लोग बैण्ड बाजों, गुलाब जल एवं इत्र की बरसात के साथ एवं गुलाब के फूलों को चादर पर डालते हुए बाबा की दरगाह पर पेश की। इस मौके पर उर्स कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि भोपाल, आष्टा, इछावर, झागरिया, बुधनी, नसरूल्लागंज, से आने वालों के लिये सैकडा खेडी बायपास से आ सकते है।
कलेक्टर: न वो आ रहे हैं न ये जा रहे हैं, राघवेन्द्र अब कलेक्टर भी नहीं रहेंगे?
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। मुख्यमंत्री के गृह जिले में कलेक्टर का स्थानान्तरण हो गया लेकिन अभी किसी नये कलेक्टर ने आमद दर्ज नहीं कराई है। इधर राघवेन्द्र सिंह का पहले देवास कलेक्टर के रुप में स्थानान्तरण हुआ था लेकिन आज सूत्रों का कहना है कि वो भी अब कलेक्टर नहीं रहेंगे बल्कि एक ओद्योगिक विकास निगम इन्दौर के प्रबंध संचालक का प्रभार इन्हे दिया गया है।
ट्रक ने मोटर साईकिल सवार को रोंदा, घटना स्थल पर मौत
आष्टा 16 जून (नि.प्र.)। रात्रि में इन्दौर से आ रहे ट्रक एमपी44 एचए 0169 के चालक ने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए विपरीत दिशा से आ रही मोटर साईकिल सवार गोपाल पुत्र रुस्तम सिंह जावरिया उम्र 29 वर्ष निवासी अवंतीपुर बड़ोदिया को टक्कर मारी जिससे गोपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक सवार घटा के बाद ट्रक छोड़कर भाग गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। मण्डी थाना अर्न्तगत हुये एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरखेड़ा निवासी 36 वर्षीय कन्हैयालाल मोटर सायकल से उदयसिंह एवं हेमसिंह के साथ मगरखेड़ा से चांदबढ़ जा रहा था कि श्यामपुर तरफ से आ रही टैम्पो क्रमांक एमपी-04-एचबी-1191 के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप कन्हैयालाल एवं हेम सिंह को चोट आई जिन्हें उपचार हेतू जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरखेड़ा निवासी 36 वर्षीय कन्हैयालाल मोटर सायकल से उदयसिंह एवं हेमसिंह के साथ मगरखेड़ा से चांदबढ़ जा रहा था कि श्यामपुर तरफ से आ रही टैम्पो क्रमांक एमपी-04-एचबी-1191 के चालक ने वाहन को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी मोटर सायकल में टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप कन्हैयालाल एवं हेम सिंह को चोट आई जिन्हें उपचार हेतू जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है ।
क्या सारे भाजपाई राशन दुकानदार चोर हैं-जनशक्ति
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। भारतीय जनशक्ति के नगर अध्यक्ष पार्षद कमलेश राठौर ने अपने बयान में कहा कि राय शासन के नाम से जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर कहा है कि माह में 3 दिन राशन की दुकान खोलकर सामान वितरण किया जायेगा। कमलेश राठौर ने शासन से पूछा है कि जो दुकानदार माह के बीस दिनों में पूरा सामान नहीं बांट सकते वह दुकानदार तीन दिन में राशन पूरे वार्ड में कैसे बांटेंगे। इससे तो यह प्रतीत होता है कि शासन चुनाव से पहले जनता एवं राशन की दुकान वालों में विवाद पैदा करवाना चाहता है। यदि सरकार जता की हितैषी बनना चाहती है तो प्रत्येक वार्ड में राशन की दुकान खुलवा दें जिससे गरीबों को फायदा होगा। उक्त आदेश शासन की खीज का नतीजा है क्योंकि राशन की जो दुकानें पूरे प्रदेश में संचालित हो रही हैं वह भाजपा के कार्यकर्ताओं की है क्योंकि यह सभी दुकानदार पटवा शासनकाल में भाजपा के कार्यकर्ता व नेता हैं इससे तो ऐसा लगता है कि यह सभी राशन की दुकाने वाले शासन की नजरों में चोर हैं नहीं तो सरकार को क्या पड़ी थी कि एनवक्त पर चुनाव के समय ही इन दुकानदारों की याद आई ? जबकि पूरे प्रदेश मं भाजपा के नेताओं के रिश्तेदार व मंत्री व उनके भाई भतीजे पत्नि आदि लोगों पर सरेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और लोकायुक्त में भी प्रकरण दर्ज हैं तो दुकानदारों को अपने ही शासन में फजीयत क्यों हो रही है ? मांग करने वालों में श्याम चौरसिया, जिला महामंत्री कमलेश कुशवाह, कमलेश राठौर, दिनेश पुष्पद, आशीष पचौरी, बंटी सिकरवार, अमित राठौर, हेमंत राठौर, दिनेश राठौर, गोविन्द पहलवान, राजेश राठौर, राजू आदि।
भाजपा नेत्रियों को रात यूपीए सरकार के सपने आते हैं....
सीहोर 16 जून (नि.सं.)। केन्द्र की कांग्रेस नीत यूपीए सरकार मानव जीवन की जरुरी वस्तुओं के सुरसा की भांति बढ़ते दामों को रोकने में विफल होकर कटघरे में खड़ी है। चार साल में यूपीए सरकार ने लगातार जनविरोधी नीतियों के आधार पर सत्ता का संचालन कर देश की जनता जनार्दन को संकट में ही डाला है। कांग्रेस को इसके लिये दंडित करना महिला मोर्चा की दिन की चिंता और रात का स्वप् बन चुका है आने वाले चुनाव में मिशन 2008 की सफलता एवं केन्द्र से जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने में महिला मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। इस आशय का राजनैतिक प्रस्ताव मोर्चा द्वारा अपनी प्रदेश कार्य समिति बैठक में पारित किया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति रीना मिश्रा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमति विद्या बिजोरिया ने प्रदेश कार्यसमिति बैठक छिंदवाड़ा की जानकारी में बताया कि प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पालने से जीवन की हर दहलीज पर महिलाओं को सशक्त बनाने की जो योजनाएं बनाई है उनका प्रसार की जबावदारी मोर्चा को दी गई है।
इसी क्रम में आगामी 24 जून वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर एक साहसी बहन का सम्मान, रक्षा बंधन उत्सव, राजमाता श्रीमति सिंधिया जयंती, जिला सम्मेलन के कार्यक्रम तय किये गये।
श्रीमति मिश्रा के अनुसार प्रदेश कार्य समिति द्वारा मतदान केन्द्र की रणनीति, प्रवास एवं संगठनात्मक जो भी कार्यक्रम दिये हैं उनको पूर्ण गरिमा के साथ जिले में सम्पन्न किया जाकर भाजपा की शक्ति में वृध्दि की जायेगी।
इसी क्रम में आगामी 24 जून वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर एक साहसी बहन का सम्मान, रक्षा बंधन उत्सव, राजमाता श्रीमति सिंधिया जयंती, जिला सम्मेलन के कार्यक्रम तय किये गये।
श्रीमति मिश्रा के अनुसार प्रदेश कार्य समिति द्वारा मतदान केन्द्र की रणनीति, प्रवास एवं संगठनात्मक जो भी कार्यक्रम दिये हैं उनको पूर्ण गरिमा के साथ जिले में सम्पन्न किया जाकर भाजपा की शक्ति में वृध्दि की जायेगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)