सीहोर 27 जुलाई (नि.सं.)। नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल के चुनाव के लिये आज मतदान हुए। सुबह से बरसात होने से शुरुआत कुछ ठण्डी रही लेकिन 11 बजे तक खासा उत्साह नजर आने लगा। सुबह से ही समस्त प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भारी भीड़ गीता भवन के आसपास लगी हुई थी। सबके अपने-अपने टेंट भी लगे हुए थे तथा मतदाताओं को मतदाता क्रमांक निकालकर दिया जा रहा था। 4 बजे तक अंतिम समय तक मतदान जारी रहा। कुल 1742 मतदाताओं में से 1350 मतदाताओं का भारी मतदान हुआ जिससे स्पष्ट नजर आया कि मतदाताओं में भी मतदान को लेकर अच्छी रुची थी। रात 8.30 बजे तक मतगणना का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका था जिसमें प्रकाश व्यास काका प्रथम व मदन मोहन शर्मा मद्दीगुरु दूसरे नम्बर पर चल रहे थे।
27 जुलाई रविवार का दिन एक तरह से नागरिक सहकारी बैंक चुनाव को समर्पित रहा। सुबह 8 बजे से बस स्टेण्ड स्थित गीता भवन में मतदान क ी शुरुआत हो चुकी थी। गीता भवन के सामने पेट्रोल पंप से लेकर आगे सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने तक अलग-अलग प्रत्याशियों के अपने-अपने टेंट लगे हुए थे। जिसमें प्रत्याशी व उनके समर्थक बहुत बडी संख्या में बैठकर मतदाताओं को अपनी और रिझाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि सुबह बरसाती मौसम ने कुछ उठाव ठंडा कर दिया था। लेकिन धीरे-धीरे धूप खिलने लगी और मतदाता बाहर आने लगे। इधर प्रत्याशियों व उनकेसमर्थकों ने भी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को बाहर निकालने का क्रम बनाना शुरु कर दिया। काका पैनल सहित राजेन्द्र शर्मा कल्लू, श्री खत्री, राजेन्द्र वर्मा आदि के टेंट लगे हुए थे।
दोपहर 12 बजे तक मतदान की गति बहुत तेज हो चुकी थी। मोहल्ले से मतदाता बाहर निकलकर आ रहे थे। कुछ प्रत्याशियों ने न सिर्फ भोपाल से बल्कि इन्दौर तक से अपने परिचित मतदाताओं को सीहोर आज मतदान के लिये बुलवाया था। कुछ मतदाता खासे बुजुर्ग भी जिन्हे मतदान के लिये लाया गया।
यहाँ जैसे ही मतदाता आता था सभी प्रत्याशी ध्यान रखने की बात उससे कहते थे और एक वोट की मांग की जाती थी। हालांकि काका पैनल के अधिकांश लोग अंतिम समय तक पूरी पैनल के लिये ही वोट मांगते नजर आये।
इधर बाजार में सट्टे का बाजार सरगर्म हो रहा था। जैसे-जैसे मतदान होता जा रहा था वैसे-वैसे जीत हार तय करते लोग भी तरह-तरह की बातें और कयास लगाते नजर आ रहे थे। मतदाताओं के जाते भी बाहर से यह स्पष्ट कर लिया जा रहा था कि यह मतदाता किसको वोट देगा और उसके आधार पर कौन आगे चल रहा है और पीछे इसकी भविष्यवाणियाँ जारी थी। इन भविष्यवाणियों में मद्दी गुरु के सबसे आगे रहने की उम्मीद जताई जा रही थी वहीं प्रकाश व्यास काका की जीत भी सभी सुनिश्चित कह रहे थे।
3 बजकर 50 मिनिट ऐलान हुआ कि अब सिर्फ 10 मिनिट मतदान के लिये शेष बचे हैं जो कोई भी मतदाता बाहर हों वह शीघ्रता से अंदर आ जायें और मतदान करें, पर्ची नम्बर बनवा लें ताकि वह मतदान कर सकें। 4 बजे मतदान समाप्ति कर दी जायेगी। अंतिम समय तक मतदान यहाँ जारी रहा। 4 बजे तक बस स्टेण्ड मार्ग पर भीड़ ही भीड़ लगी हुई थी। बहुत बड़ी संख्या में लोग यहाँ जमा हो गये थे।
मतदान समाप्ति के बाद भीड़ तो छंट गई लेकिन प्रत्याशी व समर्थक यहाँ डटे रहे। आज पुलिस की व्यवस्था और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति काफी प्रभावी थी। मतदान में जरा भी गड़बड़ी ना हो इसके लिये पुलिस बडी मात्रा में लगाई गई थी।
इधर 4 बजे के बाद मतदान की तैयारियाँ शुरु हुई और मतगणना के लिये पहली पेटी जिसमें कुल 338 मतदान थे उसे खोला गया। रात 8.30 बजे इसके परिणाम भी घोषित कर दिये गये जिसमें प्रकाश व्यास काका 209 मतों से प्रथम स्थान पर आये जबकि मदन मोहन शर्मा मद्दी गुरु 199, पंकज खत्री 186, चौथे पर राजेन्द्र शर्मा 185, पाँचवे पर कैलाश अग्रवाल 183, छटे स्थान पर कमल झंवर 156, प्रदीप गोतम 155 और आठवे स्थान पर डॉ. अनीस खान 111 मतों से काबिज हुए।
जबकि महिला प्रत्याशियों में उर्मिला बातव 187 मतों से प्रथम और अर्चना वर्मा 126 मतो से दूसरे स्थान पर रही। इस प्रकार काका पैनल के करीब 6 प्रत्याशियों की विजयश्री पहले चरण में नजर आ गई है। इस दृष्टि से पैनल को आगे कहा जा रहा है। हालांकि रात 10 बजे जब दूसरे चरण के परिणाम सामने आये तब भी पहले चरण के परिणामों से मेल खाते हुए ही प्रकाश व्यास काका प्रथम, मद्दी गुरु दूसरे नम्बर और अन्य चरण पर सब लगभग जैसे के तैसे जमे रहे।
काका पैनल की दो चरणों सीधे बढ़त ने स्पष्ट कर दिया कि काका पैनल ही आगामी दिनों में बैंक का अध्यक्षीय प्रभार संभालेगी। इस संबंध में रात 10.30 बजे फुरसत से बातचीत करते हुए प्रकाश व्यास काका ने कहा कि अभी दो चरण शेष हैं औ हम आशा करते हैं कि पूरी पैनल विजयी हो, हमने चुनाव पूरी पैनल के साथ लड़ा है। देर रात 12 बजे तक यहाँ भीड़ लगी हुई और सब परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Monday, July 28, 2008
पालको ने शाला में पहुँचकर बनाया शिक्षक के खिलाफ पंचनामा
मेहतवाड़ा 27 जुलाई (नि.प्र.)। समीपस्थ ग्राम खेड़ापुरा में प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ है विगत समय से दोनो शिक्षक न तो स्कूल खोलते हैं यदा-कदा स्कूल खोलते हैं तो समय से पूर्व ही बंद करके चले जाते हैं और पूछने पर बताते हैं कि शासकिय कार्य से जा रहे हैं। गुरुवार को ग्राम के समस्त पालक व ग्रामीणजन स्कूल पहुँचे पर स्कूल में ताला लगा मिला तभी पालकों ने संकुल प्रभारी अतार सिंह को तत्काल फोन कर स्कूल में बुलवाकर शाला भवन का ताला खुलवाया तभी ग्रामीणों ने संकुल प्रभारी के समक्ष शिक्षक के खिलाफ पंचनामा बनाकर बी आर सीसी आष्टा को भेजा पालकों ने पंचनामे में बताया की शिक्षक मंदरुप सिंह सोलंकी शासकिय नियमों का उल्लंघन कर अपनी मनमानी से स्कूल चलाते हैं उन्होने बताया की उक्त शिक्षक शासन से आने वाली धन राशि का झूठे बाऊचर लगाकर 5000 हजार रुपये निकाल लिये इसी प्रकार यह शिक्षक मध्यान भोजन में भारी गड़बड़ी करता है। शिक्षक की हठधर्मिता से मध्यान्ह भोजन स्कूल में बनने की बजाय किसी व्यक्ति विशेष के यहाँ बनवाता है। शिक्षक मंदरुप सिंह ने अपने छोटे भाई को शिक्षक पालक संघ का अध्यक्ष बना दिया परंतु उक्त पालक संघ अध्यक्ष देवास में किसी कंपनी में कार्यरत हैं और देवास में ही निवासकर अपने बच्चों को देवास के स्कूल में ही शिक्षा दिलवा रहे हैं।
ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि उकत शिक्षकों को तुरंत हटाकर नई पदस्थापना की जाये।
पंचनामा बनाने वाले ग्रामीण व पालक में पूर्व सरपंच रामप्रसाद बरोदिया, गोपीलाल, करण सिंह, प्रेम सिंह, संतोष कुमार, प्रभुलाल, जीवन सिंह, धीरज सिंह, रुगनाथ सिंह, ऊंकार सिंह, पूरन सिंह, फूल सिंह, मान सिंह, अशोक अनार कैलाश, लालजीराम, विक्रम सिंह, सोदान सिंह, राकेश आदि संकुल प्रभारी ने कहा कि हम विभागीय जांच करवाकर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही की जावेगी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
ग्रामीणों ने शासन से मांग की है कि उकत शिक्षकों को तुरंत हटाकर नई पदस्थापना की जाये।
पंचनामा बनाने वाले ग्रामीण व पालक में पूर्व सरपंच रामप्रसाद बरोदिया, गोपीलाल, करण सिंह, प्रेम सिंह, संतोष कुमार, प्रभुलाल, जीवन सिंह, धीरज सिंह, रुगनाथ सिंह, ऊंकार सिंह, पूरन सिंह, फूल सिंह, मान सिंह, अशोक अनार कैलाश, लालजीराम, विक्रम सिंह, सोदान सिंह, राकेश आदि संकुल प्रभारी ने कहा कि हम विभागीय जांच करवाकर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही की जावेगी।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
महिला बनी पुरुष और खेत में हल चलाए
आष्टा 27 जुलाई (सुशील संचेती)। रुठे इन्द्र देवता को मनाने के लिये पूरे क्षेत्र में कई तरह के टोने-टोटके, धार्मिक कार्यक्रम, गांव बाहर भोजन बनाना आदि कार्यक्रम ग्राम-ग्राम में हो रहे हैं वहीं आज आष्टा तहसील के ग्राम खाचरौद में पानी के लिये ग्राम की महिलाओं ने रुठे इन्द्र देवता को मनाने के लिये महिलाओं ने विशाल जुलूस निकाला और खाचरौद खामखेड़ा की सीमा कांकड़ पर पहुँचकर ग्राम की महिला जिनका नाम प्रेम बाई जाट है जो जुलूस में पुरुष के कपड़े धोती, कुर्ता साफा पहने आई थी ने काकड़ के एक खेत पर हल चलाएं और सभी ने रुठे इन्द्र देवता से खूब बरसने का आव्हान लिया।
इनके साथ पलटन के रुप में ग्राम की सरपंच श्रीमति लीलाबाई एवं पूरे ग्राम के प्रत्येक घर की महिलाएं जिनकी संख्या लगभग 300-400 थी हल चलाते वक्त उपस्थित थी। ग्राम की महिला श्रीमति चन्द्रकांता जैन जो इस जुलूस में शामिल थी ने फुरसत को बताया कि पानी नहीं गिरने से क्षेत्र में त्राही-त्राही मची है फसलें खराब हो रही हैं सब परेशान है। इसलिये महिलाओं का यह कार्यक्रम पानी के लिये किया गया।
इसमें ग्राम की महिला को पुरुष के कपड़े पहनाये जाते हैं और उसे पटेल (लाड़ा) बनाया जाता है तथा एक महिला को पलटन (लाड़ी) बनाकर पूरे ग्राम के घरों की महिलाएं ग्राम के शंकर मंदिर पर एकत्रित हुई यहाँ से महिलाओं का उक्त पूरा बाना जुलूस बाला बाऊ के भजन आदि गाते हुए पूरे गाम की सीमा के चक्कर लगाया तथा ग्राम के सभी देवी-देवताओं के यहाँ पर पानी के नारियल चढ़ाकर पानी मांगा यहाँ से उक्त जुलूस खाचरौद की सीमा जहाँ खत्म होकर जहाँ से दूसरे ग्राम खामखेड़ा की सीमा शुरु होती है जिसे कांकड़ कहते हैं वहाँ सभी महिलाएं पहुँची और यहाँ एक खेत पर पुरुष बनी महिला ने हल चलाएं और इन्द्र देवता से जमकर बरसने का आव्हान किया।
इस टोटके को देखने के लिये पूरे ग्राम के पुरुष युवा बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह अनोखा टोटका पानी के लिये खाचरौद में सम्पन्न हुआ। वहीं आष्टा तहसील के अनेकों ग्रामों में रामायण, सुन्दर काण्ड पाठ, खड़ी सत्ता जी, हवन ग्यारी पूजन एवं ग्राम के बाहर खुले में दाल बाटी चूरमा बनाकर भोग लगाने आदि के कार्यक्रम चल रहे हैं। गत दिवस आष्टा श्री राम मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए वहीं हरदौललाला के बाग में निशान चढ़ाया गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
इनके साथ पलटन के रुप में ग्राम की सरपंच श्रीमति लीलाबाई एवं पूरे ग्राम के प्रत्येक घर की महिलाएं जिनकी संख्या लगभग 300-400 थी हल चलाते वक्त उपस्थित थी। ग्राम की महिला श्रीमति चन्द्रकांता जैन जो इस जुलूस में शामिल थी ने फुरसत को बताया कि पानी नहीं गिरने से क्षेत्र में त्राही-त्राही मची है फसलें खराब हो रही हैं सब परेशान है। इसलिये महिलाओं का यह कार्यक्रम पानी के लिये किया गया।
इसमें ग्राम की महिला को पुरुष के कपड़े पहनाये जाते हैं और उसे पटेल (लाड़ा) बनाया जाता है तथा एक महिला को पलटन (लाड़ी) बनाकर पूरे ग्राम के घरों की महिलाएं ग्राम के शंकर मंदिर पर एकत्रित हुई यहाँ से महिलाओं का उक्त पूरा बाना जुलूस बाला बाऊ के भजन आदि गाते हुए पूरे गाम की सीमा के चक्कर लगाया तथा ग्राम के सभी देवी-देवताओं के यहाँ पर पानी के नारियल चढ़ाकर पानी मांगा यहाँ से उक्त जुलूस खाचरौद की सीमा जहाँ खत्म होकर जहाँ से दूसरे ग्राम खामखेड़ा की सीमा शुरु होती है जिसे कांकड़ कहते हैं वहाँ सभी महिलाएं पहुँची और यहाँ एक खेत पर पुरुष बनी महिला ने हल चलाएं और इन्द्र देवता से जमकर बरसने का आव्हान किया।
इस टोटके को देखने के लिये पूरे ग्राम के पुरुष युवा बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह अनोखा टोटका पानी के लिये खाचरौद में सम्पन्न हुआ। वहीं आष्टा तहसील के अनेकों ग्रामों में रामायण, सुन्दर काण्ड पाठ, खड़ी सत्ता जी, हवन ग्यारी पूजन एवं ग्राम के बाहर खुले में दाल बाटी चूरमा बनाकर भोग लगाने आदि के कार्यक्रम चल रहे हैं। गत दिवस आष्टा श्री राम मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रम हुए वहीं हरदौललाला के बाग में निशान चढ़ाया गया है।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
सड़क हादसे में तीन मृत, चार घायल
सीहोर 27 जुलाई (नि.सं.)। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मृत्यु हुई तथा चार लोग घायल हुए पुलिस ने सभी मामले दर्ज कर लिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित संतुष्टि ढाबे के आगे ग्राम मरदाखेड़ी जोड़ के पास टेंकर क्रमांक एमपी 09 के 5856 के खराब होने पर चालक मांगीलाल पुत्र गंगाराम राठौर 42 साल निवासी कल्मोई थाना कानड़ शाजापुर एवं क्लीनर हेमंत पुत्र सुन्दरलाल विश्वकर्मा 22 साल निवासी ग्राम हरराई थाना तेजगढ़ (दमोह) दोनो टेंकर में आई खराबी को ठीक कर रहे थे कि इन्दौर तरफ से आ रहे ट्रक ट्राला एमएच 21 सीबी 5651 के चालक ने ट्राला को तेजगति व लापरवाही से चलाकर खड़े टेंकर में पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे टेंकर ठीक कर रहे ड्रायवर मांगीलाल के पेट के उतर से टेंकर का पहिया चढ़ गया तथा क्लीनर हेमंत की बनियान ट्रक की सफ्ट में फंस गई तथा सफ्ट घूमने से गले में फंदा लग गया। परिणामस्वरुप दोनो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्राला चालक के विरुध्द भादवि धारा 304-ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज शाम राजमार्ग स्थित नापलाखेड़ी मंत्री पेट्रोल पंप के समीप 407 वाहन क्रमांक एमपी 04 के 7164 जो भोपाल से इन्दौर की तरफ जा रहा था का पिछला पहिया पंचर होने से खड़ा था तभी पीछे से आ रहे आयसर एमपी 09 जीई 4435 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टकरा दिया परिणाम स्वरुप आयसर में सवार क्लीनर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु देवास अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इधर इछावर थाना क्षेत्र में आज ब्रिजिसनगर स्थित दरगाह से कुछ दूर देहरिया टप्पर के समीप बाइक एमपी 04 यू 2723 के चालक प्यारे मियां ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इमली पठार से ब्रिजिसनगर आ रहे नान सिंह, इन्दर तथा बिलिया की बाइक क्रमांक एमपी 04 एनबी 1188 में सामने से टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप 2723 का बाइक चालक प्यारे मियां सहित चारों घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु इछावर अस्पताल लाया गया जहाँ पर इमली पठार निवासी 30 वर्षीय नान सिंह बारेला की मोत हो गई। अन्य तीनों घायलों को इछावर अस्पताल से उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भेज दिया गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना आष्टा अन्तर्गत इन्दौर भोपाल राजमार्ग स्थित संतुष्टि ढाबे के आगे ग्राम मरदाखेड़ी जोड़ के पास टेंकर क्रमांक एमपी 09 के 5856 के खराब होने पर चालक मांगीलाल पुत्र गंगाराम राठौर 42 साल निवासी कल्मोई थाना कानड़ शाजापुर एवं क्लीनर हेमंत पुत्र सुन्दरलाल विश्वकर्मा 22 साल निवासी ग्राम हरराई थाना तेजगढ़ (दमोह) दोनो टेंकर में आई खराबी को ठीक कर रहे थे कि इन्दौर तरफ से आ रहे ट्रक ट्राला एमएच 21 सीबी 5651 के चालक ने ट्राला को तेजगति व लापरवाही से चलाकर खड़े टेंकर में पीछे से टक्कर मार दी।
जिससे टेंकर ठीक कर रहे ड्रायवर मांगीलाल के पेट के उतर से टेंकर का पहिया चढ़ गया तथा क्लीनर हेमंत की बनियान ट्रक की सफ्ट में फंस गई तथा सफ्ट घूमने से गले में फंदा लग गया। परिणामस्वरुप दोनो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्राला चालक के विरुध्द भादवि धारा 304-ए के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
इधर मण्डी थाना क्षेत्र में आज शाम राजमार्ग स्थित नापलाखेड़ी मंत्री पेट्रोल पंप के समीप 407 वाहन क्रमांक एमपी 04 के 7164 जो भोपाल से इन्दौर की तरफ जा रहा था का पिछला पहिया पंचर होने से खड़ा था तभी पीछे से आ रहे आयसर एमपी 09 जीई 4435 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टकरा दिया परिणाम स्वरुप आयसर में सवार क्लीनर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु देवास अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इधर इछावर थाना क्षेत्र में आज ब्रिजिसनगर स्थित दरगाह से कुछ दूर देहरिया टप्पर के समीप बाइक एमपी 04 यू 2723 के चालक प्यारे मियां ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर इमली पठार से ब्रिजिसनगर आ रहे नान सिंह, इन्दर तथा बिलिया की बाइक क्रमांक एमपी 04 एनबी 1188 में सामने से टक्कर मार दी। परिणाम स्वरुप 2723 का बाइक चालक प्यारे मियां सहित चारों घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु इछावर अस्पताल लाया गया जहाँ पर इमली पठार निवासी 30 वर्षीय नान सिंह बारेला की मोत हो गई। अन्य तीनों घायलों को इछावर अस्पताल से उपचार हेतु जिला अस्पताल सीहोर भेज दिया गया।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज
सीहोर 27 जुलाई (नि.सं.)। अपने घर में बहु को दहेज के लिये सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ अहमदपुर पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय ममता बाई गौर निवासी नजीराबाद भोपाल का विवाह चार वर्ष पूर्व ग्राम बड़ा गांव आभारोही निवासी राजेश गौर के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से ममता बाई का पति राजेश गौर और अधिक दहेज में पचास हजार रुपये की मांग कर ममता को शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा राजेश के इस कार्य में उसका पिता मोहनलाल व माँ रामबाई द्वारा भी सहयोग दिया जाता था। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर ममता बाई ने अहमदपुर थाने पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय ममता बाई गौर निवासी नजीराबाद भोपाल का विवाह चार वर्ष पूर्व ग्राम बड़ा गांव आभारोही निवासी राजेश गौर के साथ हुआ था। बताया जाता है कि शादी के कुछ समय बाद से ममता बाई का पति राजेश गौर और अधिक दहेज में पचास हजार रुपये की मांग कर ममता को शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा राजेश के इस कार्य में उसका पिता मोहनलाल व माँ रामबाई द्वारा भी सहयोग दिया जाता था। ससुराल पक्ष की इस प्रताड़ना से तंग आकर ममता बाई ने अहमदपुर थाने पहुँचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
महावीर की बात जीवन में उतार लें तो महावीर बनते देर नहीं लगेगी-मधुबाला जी
आष्टा 27 जुलाई (नि.प्र.)। आज लोग महावीर को मानते तो हैं महावीर ने अपनी देशना (प्रवचन) में क्या कहा यह भी साधु-संतो के मुख से प्रवचनों के माध्यम से सुनते भी है लेकिन महावीर ने जो कहा उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास नहीं करते अगर महावीर ने जो कहा व्यक्ति उसे अपने जीवन में उतार ले तो उसे महावीर बनते देर नहीं लगेगी।
उक्त उद्गार आष्टा के महावीर भवन स्थानक में विराजित पूय म.सा. मधुबाला जी ने अपने प्रवचन के दौरान कही। म.सा. ने कहा कि अनुभव की बात ठोस होती है उन्होने कहा महावीर को मंदिरों और दिवारों से बाहर निकालो। आज व्यक्ति उन बातों को पकड़ रहा है जिन्हे महावीर ने छोड़ने को कहा और उन बातों को छोड़ रहा है जिन्हे पकड़ने को कहा है। उन्होने कहा कि आप हम दिन-रात खाते हैं खाते-खाते भी भूखे हैं। तपस्या का महत्व बताते हुए उन्होने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने साढ़ 12 वर्ष तक कठिन तपस्या की इन साढ़े वर्षों में उन्होने केवल 349 दिन ही आहार ग्रहण किया था। रोज खाते हैं क्या कभी मन ने कहा कि नहीं आज मैं नहीं खाऊ ंगा मैं तृप्त हूं। उन्होने आव्हान किया की चलो भगवान ना बन सको तो ना बनो कम से कम इंसान तो बनो जो व्यक्ति इंसान बन गया समझो वो भगवान बन गया। आज व्रूक्ति दिन रात जिस प्रकार ढोर चरते हैं ऐसे खाते ही रहता है उन्होने कहा कि अगर कर्मों की निर्जरा करना है तो तप करो और महावीर की वाणी को जीवन में उतारें।
सुनीता जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि जैन धर्म के जो आगम हैं उसमें 28 प्रकार की लब्धियाँ बताई हैं जो साधक नवकार मंत्र की आराधना करेगा उसे भवों के रोगों से मुक्ति मिलेगी और उसका कल्याण होगा। प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। म.सा. ने सभी ने आव्हान किया कि 27 जुलाई रविवार को होने वाली निवी तप की आराधना में अधिक से अधिक भाग ले।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
उक्त उद्गार आष्टा के महावीर भवन स्थानक में विराजित पूय म.सा. मधुबाला जी ने अपने प्रवचन के दौरान कही। म.सा. ने कहा कि अनुभव की बात ठोस होती है उन्होने कहा महावीर को मंदिरों और दिवारों से बाहर निकालो। आज व्यक्ति उन बातों को पकड़ रहा है जिन्हे महावीर ने छोड़ने को कहा और उन बातों को छोड़ रहा है जिन्हे पकड़ने को कहा है। उन्होने कहा कि आप हम दिन-रात खाते हैं खाते-खाते भी भूखे हैं। तपस्या का महत्व बताते हुए उन्होने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने साढ़ 12 वर्ष तक कठिन तपस्या की इन साढ़े वर्षों में उन्होने केवल 349 दिन ही आहार ग्रहण किया था। रोज खाते हैं क्या कभी मन ने कहा कि नहीं आज मैं नहीं खाऊ ंगा मैं तृप्त हूं। उन्होने आव्हान किया की चलो भगवान ना बन सको तो ना बनो कम से कम इंसान तो बनो जो व्यक्ति इंसान बन गया समझो वो भगवान बन गया। आज व्रूक्ति दिन रात जिस प्रकार ढोर चरते हैं ऐसे खाते ही रहता है उन्होने कहा कि अगर कर्मों की निर्जरा करना है तो तप करो और महावीर की वाणी को जीवन में उतारें।
सुनीता जी म.सा. ने अपने प्रवचन में कहा कि जैन धर्म के जो आगम हैं उसमें 28 प्रकार की लब्धियाँ बताई हैं जो साधक नवकार मंत्र की आराधना करेगा उसे भवों के रोगों से मुक्ति मिलेगी और उसका कल्याण होगा। प्रवचन में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे। म.सा. ने सभी ने आव्हान किया कि 27 जुलाई रविवार को होने वाली निवी तप की आराधना में अधिक से अधिक भाग ले।
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।
Subscribe to:
Posts (Atom)