Friday, April 25, 2008

समर्थन मूल्य से कम बिक रहे गेहूँ की सीहोर में जांच की

सीहोर 24 अप्रैल (नि.सं.)। कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति में लगातार समर्थन मूल्य से कम भाव गेहूँ की बिक्री ने भोपाल तक में मामला उठा दिया है। जहाँ सरकारी लाल गेहूँ तक इतना सस्ता नहीं बिक रहा है वहीं आखिर यह कैसे हो रहा है कि सीहोर के किसानाें द्वारा उगाया गया गेहूँ समर्थन मूल्य से भी कम भाव में बिक रहा है ? जब बात भोपाल उच्चस्थ अधिकारियों को पता चली तो वह सीहोर मण्डी में जांच करने के लिये आये। यहाँ बड़े अधिकारी से हड़कंप सा मच गया। सारी अव्यवस्थाओं की तरफ जहाँ अधिकारी ने ध्यान दिया वहीं कम मूल्य पर बिक रहे गेहूँ की जानकारी ली। उन्होने संबंधित व्यापारी से जबाव तलब किया कि आखिर वह कौन सा कारण है जो समर्थन मूल्य से भी कम भाव में गेहूँ खरीदा गया है।
फुरसत सूत्र बताते हैं कि जिन दुकानदारों ने कम भाव पर गेहूँ खरीदा था उन्होने 1025 से लेकर 1050 तक के भाव गेहूँ ले लिया था जबकि इस बार समर्थन मूल्य आशातीत बढ़ा दिया गया है यह 1100 रुपये हो गया है। संबंधित व्यापारी ने इसका जबाव देते हुए लिखा है कि जो गेहूँ उन्होने खरीदा है वह गुणवत्ता हीन है और खराब है, जिसकी जांच अधिकारी भी स्वयं कर सकते हैं। उसे खरीदकर एक तरह से किसान का हित ही किया गया है। इस जबाव से हालांकि अधिकारी संतुष्ट हो गये हैं लेकिन उन्होने सख्त निर्देश दिये हैं कि गेहूँ समर्थन मूल्य पर या अधिक भाव में बिके इसके लगातार प्रयास किये जायें।
आज कार्यालय कृषि उपज मण्डी समिति के अनुसार कुल 7 हजार 683 क्विंटल अनाज की आवक हुई जिसमें गेहूँ सर्वाधिक 6527 क्विंटल था। इसके अलावा चना देशी 549, चना काबली 57, सोयाबीन पीला 466, राई 60, मसूर 16, मक्का 4, धनिया 1, अलसी 1, तुअर 1 व मैथी 1 क्विंटल आई। आज के भाव मण्डी के अनुसार गेहूँ 1025 से 2000, चना देशी 1300 से 2309, चना काबली 2601 से 3770, अलसी 2551, सोयाबीन पीला 1801 से 2131, तुअर 1800, मैथी 2152, राई 2175 से 2315, मसूर 1600 से 2851, मक्का 701 से धनिया 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव नीलाम हुआ।