Wednesday, February 20, 2008

टॉफी, पाउच और माचिस बनी भारतीय मुद्रा

जावर 19 फरवरी (फुरसत)। नगर में लम्बे समय से खुल्ले पैसे चिल्लर की समस्या बनी हुई है जिससे दुकानदार व ग्राहक दोनो परेशान हैं। खुल्ले रुपये नहीं होने के कारण कई बार तो दुकानदार व ग्राहक में तकरार तक हो जाती हैं। खुल्ले पैसे नहीं होने के कारण दुकानदार पैसे के बदले ग्राहक को ट्राफी या पाउच या फिर माचिस थमा देते हैं।
नगर में एक और दो के सिक्कों की भारी कमी है। दुकानदारों का कहना है कि बैंक वाले भी रेजगी खुल्ले पैसे की कोई व्यवस्था नहीं करते। नगर में लम्बे समय से खुल्ले पैसे चिल्लर की समस्या बनी हुई है। पहले पचास पैसे की कमी सामने आई थी लेकिन वर्तमान में तो एक व दो के सिक्के भी बाजार से गायब होने लगे तो हालात यह है कि जिनके पास खुल्ले पैसे होते हैं वह सौ रुपये के नब्बे रुपये देते हैं। इस समय नगर के व्यापारी खुल्ले पैसे चिल्लर नहीं मिलने से खासे परेशान हैं। मेडिकल संचालक पंकज जैन ने बताया कि इस समय बाजार में खुल्ले पैसे की समस्या बनी हुई है उसके बावजूद बैंक वाले खुल्ले पैसे चिल्लर की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं।
खुल्ले पैसे नहीं होने के कारण ग्राहकों को पैसे लौटाने के बजाये उन्हे टाफी, गुटखा पाउच या फिर माचिस आदि देकर समझाना पड़ता है कई जिद्दी ग्राहकों के लिये तो इधर-उधर से व्यवस्था करना पड़ती है। व्यापारी श्याम भंसाली ने बताया कि चिल्लर की समस्या से तो प्रतिदिन जूझना पड़ता है ग्राहक से एक-दो के सिक्के मांगते हैं तो उनके पास भी नहीं मिलते। कई बार तो खुल्ले पैसे नहीं होने के कारण ग्राहक को बिना सामान दिये वापस लौटा दिया जाता है। होटल संचालक दामोदर भावसार ने बताया कि खुल्ले पैसे की समस्या को देखते हुए होटल पर ट्राफी पाउच सिगरेट आदि चीजें रखना पड़ रही है। खुल्ले पैसे नहीं देने के बदले ग्राहक को गुटखा पाउच देते हैं। खुल्ले पैसे नहीं होने के कारण कई बार दुकानदार ग्राहक आपस में नाराज हो जाते हैं। खुल्ले पैसे की कमी से व्यापार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष प्रेम सिंह एवं महामंत्री राजेन्द्र सिंह सेंधव ने बैंक अधिकारी से चिल्लर की व्यवस्था करने की मांग की है।
बीस साल पहले चलते थे टोकन व्यापारी सुनील जैन ने बताया कि करीब बीस साल पहले भी नगर में खुल्ले पैसे की समस्या आई थी। तब स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकान के नाम पर नगर में टोकन चलाये थे पच्चीस पचास व एक रुपये के टोकन छपवाए थे। टोकन में दुकान की मोहर व दुकान मालिक के हस्ताक्षर होते थे। खुल्ले पैसे नहीं मिलने की स्थिति में ग्राहकों का टोकन दिये जाते थे।

मुख्‍यमंत्री ने सड़कों पर घूम घूम कर लिया निर्माण कार्यों का जायजा

सीहोर 19 फरवरी (फुरसत)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तूमड़ा जोड़ सैकड़ाखेड़ी और रफीकगंज में सड़कों पर पैदल घूम-घूम कर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन कर सड़क निर्माण में मटेरियल की गुणवत्ता का अवलोकन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सडक विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे देवास - भोपाल मार्ग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया और लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय और सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इसके लिए शाबासी दी। प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज खण्डवा जाना था पर इसके पूर्व उन्हाेंने भोपाल से सीहोर जिले की तहसील इछावर के ग्राम भाड़ाखेड़ी तक की यात्रा सड़क मार्ग से की। इस बीच मुख्यमंत्री तूमड़ा जोड़, सैकड़ाखेड़ी और रफीकगंज में रूके जहां उन्होने सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया। इन पड़ावों के बाद मुख्यमंत्री भाड़ाखेड़ी पहुंचे जहां उन्होने डी.बी. एम.प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया। मुख्य मंत्री के भाड़ाखेड़ी आगमन की खबर पाते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण भाड़ाखेड़ी पहुंच गए थे जिन्हें संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं वगभ भवन में बैठकर सरकार चलाने वाला मुख्य मंत्री नहीं हूं। प्रदेश के विकास की हकीकत जानने और आम जनता के दु:ख - दर्द को दूर करने के लिए मेरे द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया जा रहा है। जनदर्शन के जरिए आम आदमी से मिलकर उसकी समस्या का निदान करने का मेरा प्रयास रहा है। उन्होने कहा कि जनता से किया प्रत्येक वादा पूरा किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है जिसके चलते प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है और आम आदमी की दिक्कतों में कमी आई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने जनहित में अनेक फैसले लिए है और उन पर पूरी गंभीरता से अमल किया है। इसके अलावा जनहित में आड़े आ रहे अनेक कानूनों को बदला भी गया है। सरकार ने किसानो और मजदूरो की भलाई के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। सरकार ने फैसला किया है कि प्राकृतिक आपदा की दशा में हर किसान की मदद की जायगी। मजदूरों के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना लागू की है जिससे इस वर्ग के हालातों में बदलाव की बेहतर शुरूआत हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सड़को और बिजली की स्थिति पहले से बेहतर बनी है जिसका लाभ प्रदेशवासियो को मिला है। इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)करण सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश अनवरत् रूप से विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। अपने विधानसभा क्षेत्र इछावर का जि करते हुए श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि आज इछावर विधानसभा क्षेत्र में सड़क और तालाबो का निर्माण बहुतायत में हुआ है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने पूरी मदद की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, कलेक्टर राघवेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद थे।

खले में रखा 14 ट्राली चने की फसल जली, डेढ़ लाख का नुकसान

आष्टा 19 फरवरी (फुरसत)। 18-19 फरवरी की दरम्यानी रात में ग्राम बड़ोदिया गाडरी निवासी गोविंद सिंह पुत्र हरलाल जाति गाडरी के खेत में खड़ी चने की फसल काटकर थ्रेसर में निकालने के लिये पूरा चना लगभग 14 ट्राली खले में लाकर रखा था। रात्रि में इनका भाई हेमराज उक्त खले की रखवाली के लिये सोया हुआ था लेकिन अचानक अज्ञात कारणों से खले में रखी कटकर आई चने की उक्त फसल में आग लग गई। और देखते ही देखते पूरा चना जल गया। जले हुए चने की उक्त किसान ने लगभग डेढ़ लाख रुपया कीमत लिखाई है।

यात्री बस में महिला ने बच्ची को जन्म दिया

आष्टा 19 फरवरी (सुशील)। प्रसव के लिये ग्राम से आष्टा सिविल अस्पताल आ रही एक गर्भवती महिला को रास्ते में ही उस बस में जिसमें वो आ रही थी डिलेवरी हो गई। बाद में उक्त बस के चालक ने बस को सीधे सिविल अस्पताल ले गया और महिला को प्रसव कक्ष में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार आष्टा से नीलबड़ चलने वाली यादव बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक एम.पी.04 एच.7699 नीलबड़ से आष्टा आ रही थी। इस बस में अरोलिया से एक गर्भवती महिला आष्टा के लिये सवार हुई। बस के चालक अब्दुल हमीद अंसारी ने फुरसत को बताया कि उक्त बस जैसे ही अदालत के पास कन्नौद रोड पहुँची और महिला के कराहने की आवाज सुनाई दी क्योंकि उक्त महिला चालक की सीट के पीछे ही बैठी थी। प्रसव दर्द इतना बढ़ा की उक्त महिला को बस में कन्नौद रोड पर ही डिलेवरी हो गई। तत्काल बस को अस्पताल लाया और महिला को भर्ती कराया। उक्त महिला ने एक कन्या को जन्म दिया।

इछावर में बंदरों का आतंक, फसल नष्‍ट की

इछावर 19 फरवरी (फुरसत)। नगर में बंदरों का बहुत आतंक मचा हुआ है। गेहूँ की 20 प्रतिशत फसल नष्ट कर चुके हैं इधर पानी की कमी फिर शीत लहर के कारण वैसे ही फसल कमजोर थी ऊपर से जो फसल बची है उसे बंदर नष्ट कर रहे। इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। कृषक एम.पी.तिवारी ने बताया कि उनकी कृषि भूमि सिविल अस्पताल उत्कृष्ठ विद्यालय तथा थाने से लगी हुई है। अभी तक लगभग 20 प्रतिशत फसल बंदरों द्वारा नष्ट की जा चुकी है ये लाल मुँह के बंदर का इतना आतंक है यदि इनको भगाने जाओ तो ये सामुहिक हमला करते हैं तथा कई लोगों को काट चुके हैं इसके अतिरिक्त सर्दी से भी फसलों को जो नुकसान हुआ है उसका भी मूल्यांकन नहीं हुआ। बंदरों को वन प्राणी संरक्षक कानून के तहत किसी भी प्रकार की शारीरिक हानी नहीं पहुँचा सकते। अत: वन विभाग से अपेक्षा की जाती है बहुत शीघ्र ही इन बंदरों को पकड़ने की मुहिम चलायें जिससे जनता को राहत मिले।

श्रीनाथ जी की हवेली हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

सीहोर 19 फरवरी (फुरसत)। प्राचीन पुष्टिमार्गीय श्री गोवर्धननाथ जी का नागरिक अभिनंदन हेतु पदमश्री विभूषित पूयपाद डाक्टर गोकुल उत्सव जी महाराजश्री इन्दौर के करकमलों से भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।
पुष्टिमार्गीय वैष्णव मंडल के शांतिलाल साबू द्वारा जारी प्रेस नोट अनुसार वैष्णवों की श्रध्दा व आस्था के केन्द्र श्रीजी की से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर वेदमंत्रों व विधि विधान ने श्री मथुराप्रसाद जी शास्त्री साहब ने पूजन कराया। आरती व प्रसाद वितरण हुआ।
उपरांत अग्रवाल पंचायत भवन में भारत सरकार द्वारा पदमश्री एवं तानसेन संगीत सम्मान से सम्मानित डॉ.गोकुल उत्सव जी का पुष्टि परम्परानुसार भव्य सम्मान किया गया। सर्वप्रथम श्रीमद वल्लभाचार्य जी के चित्र के समक्ष महाराजश्री ने दीप योति प्रकट की तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।
स्वागत वंदना गीत की प्रस्तुति श्रीमति वंदना, प्रमिला एवं प्रीति साबू द्वारा सुमधुर गीत से हुई। पूर्व विधायक शंकरलाल साबू ने स्वागत भाषण दिया। समिति की और से दिलीप रुठिया, राधाकिशन मंत्री, बृजमोहन गुप्ता, जगदीश सोडानी, शरद मोदी, शांतिलाल साहू, द्वारका दास अग्रवाल, डॉ.कैलाश अग्रवाल, शंकर गुप्ता आदि ने मंगल तिलक शाल, श्रीफल तथा पुष्पहारों को पहनाकर पद्मश्री सम्मानित डॉ.गोकुल उत्सव महाराजश्री को सम्मानित किया। सम्मान पत्र का वाचन डॉ.कैलाश अग्रवाल ने किया जो भेंट किया गया।
महिला मण्डल की और से, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्यों ने पूयनीय महाराजश्री को पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेंट किये। आयोजन का संचालन पत्रकार प्रदीप चौहान ने किया जबकि उपस्थित जनों का आभार भारत अग्रवाल ने किया। अपने सम्मान अवसर पर डॉ. गोकुल उत्सव जी ने प्रकट कि यह संगीत साधना का सम्मान है तथा हवेली के नवनिर्माण के लिये संकल्प लेने पर सीहोर वासियों की प्रशंसा की।

सर्वधर्म समिति का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

जागरुक पत्रकार के रुप में संचेती का सम्मान
आष्टा 19 फरवरी (फुरतस)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वधर्म समिति आष्टा का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पुष्प विद्यालय आष्टा के प्रांगण में दीप प्रवलन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बेर रखना, हम सभी लोगों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए एवं समाज में एकता की मिशाल कायम करना चाहिए। मालवीय ने सर्वधर्म समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
मुख्य प्रवक्ता के रुप में जिले से पधारे लेखक पंकज पुरोहित ने अपने सारगर्भित विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होने अपने उद्बोधन में सभी ग्रंथों के कुछ अंशों को लेकर सभी ग्रंथों में सामंजस्य स्थापित कर दिव्य योति पर प्रकाश डाला। पुरोहित ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वोपरि सेवा है। ईसा मसीह, पैगम्बर मोहम्मद शाह, गुरु गोविंद सिंह जी एवं महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने उपस्थित बच्चों को एवं जनश्रोताओं को इन महान पुरुषों के सिध्दांतों पर चलने की प्रेरणा प्रदान की। अपनी अस्वस्थता के बाद ही मंच को संभाले रखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने पूर्व वक्ताओं के विचारों की प्रशंसा की एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़े सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा दी। परमार ने कहा कि हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष का वार्षिकोत्सव बहुत ही अच्छा है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण समिति की अध्यक्षा श्रीमति सरोज सिंगी द्वारा पढ़ा गया एवं मुख्य अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया। समिति के सचिव जूलियन टोप्पो ने समिति द्वारा वर्ष भर किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सर्वधर्म समिति में जागरुक पत्रकार की उपाधि से फुरसत प्रमुख सुशील संचेती का स्वागत सम्मान किया। जोगि आया जोगि आया, मार्डन पब्लिक स्कूल की प्रस्तुती ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया एवं झूमने के लिये पब्लिक को मजबूर कर दिया। संत टेरेसा होस्टल की छात्राओं द्वारा भरत नाटयम की प्रस्तुती दी गई।
अंत में नि:शुल्क चिकित्सा सेवा एवं समाचार-पत्रों के माध्यम से सहयोग प्रदान करने वाले एवं अन्य लोगों का समिति द्वारा प्रमाण-पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। प्रमाण-पत्र एवं शील्ड में पालीवाल कम्प्यूटर सेंटर के संचालक राकेश पालीवाल एवं समिति के पूर्व अध्यक्ष मो.जुनेद खान का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर आष्टा के बाल कवियों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत अपनी स्वरचित क विताओं का समिति के मंच पर वाचन किया जिसे लोगों ने बहुत सराहा। इसी अवसर पर मुस्तकीन बेग, गायत्री शक्ति पीठ के श्री उपाध्याय जी, ब्रदर पवित्र द्वारा भी अपने-अपने धर्मों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आभार जोस सेमुअल ने प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रुप से पुष्प विद्यालय के फा.जॉनी, पत्रकार सुशील संचेती, त्रिलोक बोहरा, प्रकाश पोरवाल, एच. आर.परमाल, रेक्टर थामस, नेहा तिवारी, जॉन जी केनेडी, ब्रदर सोना, डॉ मीनल सिंगी, विशाल चौरसिया, संदीप जायसवाल, नपा उपाध्यक्ष मेहमूदा कुरैशी, सिस्टर्स, ब्रदर्स एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

नीम लेपित किसान यूरिया अपनाने की सलाह दी

सीहोर 19 फरवरी (फुरसत)। नेशनल फर्टिलाईजर्स भारत सरकार का उपक्रम क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ग्राम खेत तालाब, ब्लाक व तहसील इछावर के कृषक हेमंत कबाड़ी के खेत में गेहूं की फसल प्रजाति सी-306 पर किसान जैविक उर्वरक एवं किसान यूरिया के प्रभाव पर प्रक्षेत्र प्रदर्शन डाला था।
15 फरवरी को इस प्रदर्शन प्लाट पर खेत दिवस एवं कृषक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के प्रगतिशील कृषक श्री बाबूलाल भाई द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र इछावर जिला सीहोर के डॉ.जे.के. कन्नौजिया थे। कार्यक्रम में लगभग 60-65 किसान उपस्थित हुए। डॉ. कन्नौजिया ने कृषकों को संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन, केचुआ खाद, कीट प्रबंधन तथा किसान जैविक उर्वरक एवं नीम लेपित किसान यूरिया अपनाने की सलाह दी। जिससे प्रयोग किये जाने वाले उर्वरकों का अधिक से अधिक पौधों द्वारा उपयोग किया जा सके। विजय ओगले प्रबंधक विपणन प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने कंपनी के उत्पाद तथा कंपनी द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे ग्राम गोद लेना स्वास्थ्य परीक्षण ग्रामीण खेलकूद, वृक्षारोपण आदि के बारे में जानकारी दी। ओंकार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभारी जिला सीहोर ने कृषकों को मिट्टी परीक्षण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कृषकों को सलाह दी की खेत में फसल बोने से पहले मिट्टी की जांच अवश्य करायें जिससे फसल में प्रयोग की जाने वाली पोषक तत्वों की मात्रा की जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में कृषकों को जैविक उर्वरक, मिट्टी परीक्षण, किसान संदेश तथा विभिन्न फसलों पर लीपमेट पम्पलेट वितरित किये गये। खेत दिवस एवं कृषक प्रशिक्षण शिविर में आये कृषकों का धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रबंधक ओंकार सिंह द्वारा किया गया।