Monday, January 26, 2009

खेलों से सद्भाव का माहौल बनता है - राज्य मंत्री श्री वर्मा

सीहोर : 25 जनवरी (नि.सं.)। प्रदेश के राजस्व, श्रम एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि खेलों का अपना अलग महत्व है जिससे शारीरिक विकास के साथ ही सदभाव का वातावरण निर्मित होता है। श्री वर्मा जिले की सीहोर तहसील के ग्राम पचपीपलिया में चल रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पचपीपलिया व्यायाम शाला के लिए 25 हजार रूपयों की मंजूरी प्रदान की।

कबड्डी का लुफ्त उठाया

ग्राम पचपीपलिया में 24 जनवरी,09 से प्रारंभ हुई राज्य स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज राज्य मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने पचपीपलिया पहुंचकर कबड्डी मैच देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में राजगढ़, शाजापुर और सीहोर जिले के ग्रामीण अंचलों की करीब 40 टीम भाग ले रही हैं। आजाद युवा मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान आज जामली विरूध्द खामखेड़ा तथा पचपीपलिया विरूध्द चितावलिया की टीमों द्वारा कबड्डी मैच खेले गए। इनमें जामली टीम ने 12 अंकों से और पचपीपलिया टीम ने 8 अंकों से विजय प्राप्त की। खेल से पहले राज्य मंत्री श्री वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जनपद सदस्य श्री नरसिंह जाट ने कहा कि वे फायनल मैच में बेस्ट रेडर और बेस्ट केचर को 500 रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेंगे।

नल जल योजना बनेगी

ग्रामीणों द्वारा ग्राम पचपीपलिया में पेयजल योजना की मंजूरी किए जाने के आग्रह पर राज्य मंत्री श्री वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीध्र ही पचपीपलिया में नलजल योजना प्रारंभ हो सके इसके लिए सर्वे कराया जायगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नलजल योजना का सर्वे कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री जगदीश मेवाड़ा, श्री सुहागमल मेवाडा, सरपंच श्री भगवत सिंह पटेल, आजाद युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री अमरसिंह वर्मा, उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र झलावा, सचिव श्री प्रमोद वर्मा, उप सचिव श्री ललित के अलावा काफी संख्या में खिलाड़ी और ख्रेलाप्रेमी मौजूद थे।

इस मौके पर एसडीएम श्री चन्द्रशेखर बालिम्बे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के महाप्रबंधक श्री एन.के. पीतलिया, तहसीलदार श्री राजेश शाही,सीईओ जनपद पंचायत सीहोर श्री पुरूषोत्तम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।

गणतंत्र दिवस पर मंत्री श्री वर्मा करेंगे ध्वजारोहण

सीहोर : 25 जनवरी (नि.सं.)।

सीहोर जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रदेश के राजस्व, श्रम एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह चर्च ग्राउन्ड सीहोर पर आयोजित किया गया है।

राज्य मंत्री श्री करण सिंह वर्मा के जारी दौरा कार्यक्रम के मुताबिक श्री वर्मा 26 जनवरी,09 को प्रात: 7.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 8.00 बजे सीहोर आएंगे और यहां गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे पूर्वान्ह 11.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।