आष्टा 12 मई (नि.प्र.)। इन दिनों क्षैत्र में पाला यानि ठंड पड़ने से फसलो के नुकसान से प्रभावित किसानों को चैक के माध्यम से मुआवजे की राशि के चैकों का ग्राम-ग्राम में वितरण हो रहा है । बड़े खाते वालो को अधिक और छोटे खाते वालो को कम राशि के मुआवजे बने है ।
कई ऐसे खाते भी है जिसमें अभी हिस्से नही हुए संयुक्त खाते होने के कारण ऐसे किसानों को संयुक्त नामों के चैक मिले है । जब इन पीड़ित किसानों को चैक मिले तो खुश हुए कि चलो सरकार ने फूल नही तो पखड़ी तो दी किसानों ने खुशी खुशी चैक लिये उसके बाद प्राप्त चैक की राशि लेने जब वो बैंक पहुचा तो अब उसके लिए वो ही चैक जो मिलने पर खुशी का कारण था अब वो चैक परेशानी के कारण बने है क्योंकि बैंक उन्हें भुगतान इसलिए नही कर रही है क्योंकि जो चैक मिले है वो अकाउन्ट पे है इसलिए बैंक उन किसानों से नियमानुसार खाते खोलने का कह रही है आज बैंक में खाता खोलना भी आसान नही है । पहचान और कई दस्तावेज लगाने पड़ते है । एक निश्चित राशि जमा करना पड़ती है । जब खाता खुलता है । सबसे अधिक परेशान ऐसे किसान है जिन्हें 500,700 या एक हजार से 5 हजार तक की राशि के चैक मिले है उनसे भी खाता खोलने को कहा जा रहा है । जिसको 500 का या 700 का चैक मिला है उसे 500 रुपये से तो खाता ही खुलवाना पड़ रहा है तो क्या मिलेगा उसे । दो दिन पूर्व तहसीलदार ने फुरसत को बताया था कि उन्होंने बैंको को निर्देश दिए है कि किसानों के खाते जीरो बेलेन्स पर खोले जाये ताकि वे परेशान ना हो लेकिन किसानों की परेशानी देखने के बाद लगा कि तहसीलदार बिहारी सिंह का दावा बैंको ने थोथा साबित कर दिया है । परेशान किसान जो बैंक आने के बाद नाराज होकर ग्राम लौट गये है ऐसे किसानों की मांग है कि उत्पन्न विकट परेशानी दूर की जाये । कलेक्टर सीहोर एवं एस.डी.एम. आष्टा को पीड़ित किसानों की इस प्रमुख परेशानी का कोई हल निकलना चाहिये नही तो मुआवजा मिलने से खुश किसानों की नाराजी परेशानी का कारण नही बन जाये।
Tuesday, May 13, 2008
महिने भर पहले गुमी मोटर साईकिल पुलिस ने ढूंढ ली
सीहोर 12 मई (नि.सं.)। सवा महिने पूर्व प्रसिध्द नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ नामदेव के पुत्र गौरव नामदेव की एक डिस्कवर बजाज मोटर साईकिल घर के अंदर गेरेज में रखी थी जिसे अज्ञात चोर विगत 2 अप्रैल को दोपहर में उठा ले गये थे। इसी दिन जब तलाशी की गई तो मोटर साईकिल कहीं नहीं मिली।
डॉक्टर नामदेव ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। मामले की जानकारी मध्य प्रदेश शासन के मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी को लगी तो उन्होने भी अपने सतर पर तत्काल पुलिस को फोन पर निर्देश दिये कि गंभीरता से छानबीन की जाये। इधर माननीय मुख्यमंत्री जी के भाई नरेन्द्र सिंह चौहान ने भी पुलिस को छानबीन के लिये निर्देश दिये। पुलिस ने छानबीन तेज कर दी। तब पता चला कि पीपरिया थाना में गत 23 अप्रैल को एक मोटर साईकिल चोर गिरोह पकड़ाया जिसके पास से उक्त सीहोर में चोरी गई मोटर साईकिल बरामद हो गई। खासी छानबीन व पूछताछ के बाद गिरोह ने उक्त वारदात कबूली। सीहोर पुलिस उक्त मोटर साईकिल को कोतवाली में ले आई है। वरिष्ठ चिकित्सक श्री नामदेव ने मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, नरेन्द्र सिंह चौहान व पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया है।
डॉक्टर नामदेव ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। मामले की जानकारी मध्य प्रदेश शासन के मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी को लगी तो उन्होने भी अपने सतर पर तत्काल पुलिस को फोन पर निर्देश दिये कि गंभीरता से छानबीन की जाये। इधर माननीय मुख्यमंत्री जी के भाई नरेन्द्र सिंह चौहान ने भी पुलिस को छानबीन के लिये निर्देश दिये। पुलिस ने छानबीन तेज कर दी। तब पता चला कि पीपरिया थाना में गत 23 अप्रैल को एक मोटर साईकिल चोर गिरोह पकड़ाया जिसके पास से उक्त सीहोर में चोरी गई मोटर साईकिल बरामद हो गई। खासी छानबीन व पूछताछ के बाद गिरोह ने उक्त वारदात कबूली। सीहोर पुलिस उक्त मोटर साईकिल को कोतवाली में ले आई है। वरिष्ठ चिकित्सक श्री नामदेव ने मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, नरेन्द्र सिंह चौहान व पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया है।
मारूति ने मारी बैलगाड़ी को टक्कर, बैलगाड़ी दौड़ रही है मारुती खड़ी हो गई.....
आष्टा 12 मई (नि.प्र.)। इन्दौर-भोपाल रोड पर बैलगाडी को एक मारूति चालक ने टक्कर मार दी जिसमें बैलगाड़ी टूट गई एवं बैल को भी गंभीर चोट आई । देवन खेड़ी निवासी गजराजसिंह अपनी बैलगाड़ी से आ रहे थे मार्डन डेरी के पास मारूति क्रमांक एमपी-09-सीबी-7821 के चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी आष्टा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मारूति को जप्त कर ली है ।
सड़क हादसे में चार घायल
सीहोर 12 मई (नि.सं.)। जिले में हुये अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गये । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सांकला निवासी आविद खां गत रविवार की शाम अपनी मां कुवरा बी को बाइक क्र मांक एमपी-37-बीसी-3854 पर बैठा कर ग्राम खेर खेड़ी कुरावर के पास शादी में जा रहा था कि तभी नौनी जोड़ के समीप नरसिंहगढ़ तरफ से आ रहे टाटा सूमो क्रमांक एमपी-38-बीए-0149 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आविद की बाइक में सामने से टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप आविद एवं उसकी मां को गिरने से चौटे आई ।
उधर आष्टा थाना क्षैत्र में रविवार को दोपहर कन्नौद रोड आष्टा के समीप हरिप्रसाद का 04 वर्षीय पुत्र राजेश रोड क्रास कर रहा था तभी खाचरोंद तरफ से आ रहे जीप क्रमांक एमपी-05टी-0235 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राजेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार आज पुराना बस स्टेण्डढ के समीप टांडा निवासी चैनसिंह गेहलोत को आटो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एम-82 में टक्कर मार कर घायल कर दिया ।
जानकारी के अनुसार ग्राम सांकला निवासी आविद खां गत रविवार की शाम अपनी मां कुवरा बी को बाइक क्र मांक एमपी-37-बीसी-3854 पर बैठा कर ग्राम खेर खेड़ी कुरावर के पास शादी में जा रहा था कि तभी नौनी जोड़ के समीप नरसिंहगढ़ तरफ से आ रहे टाटा सूमो क्रमांक एमपी-38-बीए-0149 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आविद की बाइक में सामने से टक्कर मार दी । परिणाम स्वरूप आविद एवं उसकी मां को गिरने से चौटे आई ।
उधर आष्टा थाना क्षैत्र में रविवार को दोपहर कन्नौद रोड आष्टा के समीप हरिप्रसाद का 04 वर्षीय पुत्र राजेश रोड क्रास कर रहा था तभी खाचरोंद तरफ से आ रहे जीप क्रमांक एमपी-05टी-0235 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राजेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इसी प्रकार आज पुराना बस स्टेण्डढ के समीप टांडा निवासी चैनसिंह गेहलोत को आटो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एम-82 में टक्कर मार कर घायल कर दिया ।
डामर की सड़क पर कन्नौद मिर्जी के बुजुर्गो का चलने का सपना होगा पूरा
आष्टा 10 मई (नि.प्र.)। आष्टा विधान सभा क्षैत्र के ग्राम कन्नौद मिर्जी, डाबरी, मुन्दीखेडी, रूपेरा, कचनारिया सहित अनेको को ग्रामों के ग्रामीणों का केन्द्र की अटलजी के नेतृत्व वाली सरकार के समय जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी तभी से आष्टा क्षैत्र के सैकड़ो ग्रामों के ग्रामीणों की उम्मीदे जागी थी कि अब हमारा ग्राम भी सड़क जिसे जुड़ेगा ओर हम भी डामर की सड़क पर चलेंगे ।
कु छ वर्षो पूर्व क्षैत्र की सांसद उमा श्री भारती जब अपने प्रिय ग्राम कन्नौद मिर्जी पहुंची थी तब एक कार्यक्रम में वहां के बुजुर्गो ने उमाजी से कहा था कि बहन जी हम इस दुनिया से कुच करने के पहले एक बार डामर की सड़क पर चलना चाहते है । आप हमारे ग्राम को डामर की सड़क बनवा दे ताकि हमारा सपना पुरा हो सके । और वर्षो बाद कन्नौद मिर्जी सहित अनेको ग्रामो के ग्रामीणों के लिए अब वो खुश खबरी आ गई है क्योंकि केन्द्रीय पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2008-009 के अन्तर्गत सीहोर जिले में 29 ग्राम सड़कों के लिए 39 करोड़ 28 लाख 15 रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि से जिले में 131.15 कि.मी. सड़कों का जाल ग्रामों में बिछेगा ।
ग्रामों को मुख्य मार्गो से जोड़ने तथा ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए जिले के लोकप्रिय प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह के निर्देशन में तथा जिले के सभी विधायकों के विशेष प्रयासों से आष्टा, सीहोर, इछावर, के 29 ग्रामों का इन सड़कों के लिए चयन किया गया है । सरकार की मंशा है कि जूर माह तक इन सड़कों के टेण्डर हो जाये और कार्य शुरू हो जाये । उक्त सड़कों की स्वीकृति के बाद कन्नौदमिर्जी, डाबरी, बगेर, भबरा, गवाखेड़ा, ग्वाली, रूपेटा, भीलखेड़ी, कचनारिया, निपानिया, लसुडिया, चिलौटा, काजीखेड़ी, मुन्दीखेड़ी, सहित सैकड़ो ग्रामों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।
आष्टा विधान सभा क्षैत्र में स्वीकृत सडक़ों का विवरण इस प्रकार है। बागेर से भंबरा की लम्बाई 5.10किमी. राशि 192 लाख, एन.एच.86 से गवाखेड़ा लम्बाई 9.50 किमी. राशि 3.02 लाख, जावर जोड़ से ग्वाली लम्बाई 2.70 किमी. राशि 74 लाख 10 हजार, एन.एच. 86 से रूपेरा लम्बाई 3.50 किमी. राशी 127 लाख 31 हजार, एन.एच.86 से भीलखेड़ी लम्बाई 2.00 किर्मी.48 लाख 45 हजार, एन.एच.86 से कचनारिया लम्बाई 4.50 किमी. राशि 111 लाख 76 हजार, एन.एच.86 से डाबरी लम्बाई 2.10 किमी. राशि 77 लाख 61 हजार, एन.एच.86 से निपानिया लम्बाई 10.30 किमी. राशि 270 लाख 92 हजार, एन.एच.86 से लसुडिया लम्बाई 1.20 किमी. राशि 37 लाख 47 हजार, एन.एच.86 से चिन्नौटा लम्बाई 1.60 किमी.राशि 45 लाख 04 हजार, एन.एच.86 से काजीखेड़ी लम्बाई 0.80 किमी. राशि 23 लाख 80 हजार, आष्टा-शुजालपुर रोड से कुन्दी खेड़ी लम्बाई 1.60 किमी. राशि 42 लाख 94 हजार, आष्टा कन्नौद रोड से कन्नौद मिर्जी लम्बाई 4.20 किमी. राशि 148 लाख 45 हजार इसी प्रकार कुल लम्बाई 49.10 किमी. कुलराशि 1453.08 स्वीकृति कि गई है ।
कु छ वर्षो पूर्व क्षैत्र की सांसद उमा श्री भारती जब अपने प्रिय ग्राम कन्नौद मिर्जी पहुंची थी तब एक कार्यक्रम में वहां के बुजुर्गो ने उमाजी से कहा था कि बहन जी हम इस दुनिया से कुच करने के पहले एक बार डामर की सड़क पर चलना चाहते है । आप हमारे ग्राम को डामर की सड़क बनवा दे ताकि हमारा सपना पुरा हो सके । और वर्षो बाद कन्नौद मिर्जी सहित अनेको ग्रामो के ग्रामीणों के लिए अब वो खुश खबरी आ गई है क्योंकि केन्द्रीय पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2008-009 के अन्तर्गत सीहोर जिले में 29 ग्राम सड़कों के लिए 39 करोड़ 28 लाख 15 रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि से जिले में 131.15 कि.मी. सड़कों का जाल ग्रामों में बिछेगा ।
ग्रामों को मुख्य मार्गो से जोड़ने तथा ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने के लिए जिले के लोकप्रिय प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह के निर्देशन में तथा जिले के सभी विधायकों के विशेष प्रयासों से आष्टा, सीहोर, इछावर, के 29 ग्रामों का इन सड़कों के लिए चयन किया गया है । सरकार की मंशा है कि जूर माह तक इन सड़कों के टेण्डर हो जाये और कार्य शुरू हो जाये । उक्त सड़कों की स्वीकृति के बाद कन्नौदमिर्जी, डाबरी, बगेर, भबरा, गवाखेड़ा, ग्वाली, रूपेटा, भीलखेड़ी, कचनारिया, निपानिया, लसुडिया, चिलौटा, काजीखेड़ी, मुन्दीखेड़ी, सहित सैकड़ो ग्रामों के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है ।
आष्टा विधान सभा क्षैत्र में स्वीकृत सडक़ों का विवरण इस प्रकार है। बागेर से भंबरा की लम्बाई 5.10किमी. राशि 192 लाख, एन.एच.86 से गवाखेड़ा लम्बाई 9.50 किमी. राशि 3.02 लाख, जावर जोड़ से ग्वाली लम्बाई 2.70 किमी. राशि 74 लाख 10 हजार, एन.एच. 86 से रूपेरा लम्बाई 3.50 किमी. राशी 127 लाख 31 हजार, एन.एच.86 से भीलखेड़ी लम्बाई 2.00 किर्मी.48 लाख 45 हजार, एन.एच.86 से कचनारिया लम्बाई 4.50 किमी. राशि 111 लाख 76 हजार, एन.एच.86 से डाबरी लम्बाई 2.10 किमी. राशि 77 लाख 61 हजार, एन.एच.86 से निपानिया लम्बाई 10.30 किमी. राशि 270 लाख 92 हजार, एन.एच.86 से लसुडिया लम्बाई 1.20 किमी. राशि 37 लाख 47 हजार, एन.एच.86 से चिन्नौटा लम्बाई 1.60 किमी.राशि 45 लाख 04 हजार, एन.एच.86 से काजीखेड़ी लम्बाई 0.80 किमी. राशि 23 लाख 80 हजार, आष्टा-शुजालपुर रोड से कुन्दी खेड़ी लम्बाई 1.60 किमी. राशि 42 लाख 94 हजार, आष्टा कन्नौद रोड से कन्नौद मिर्जी लम्बाई 4.20 किमी. राशि 148 लाख 45 हजार इसी प्रकार कुल लम्बाई 49.10 किमी. कुलराशि 1453.08 स्वीकृति कि गई है ।
विवाहिता की मौत
इछावर 12 मई (नि.प्र.)। ग्राम जमली निवासी एक विवाहिता की अज्ञात कारणों से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है । थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम जमली निवासी मोहनसिंह गौंड की 46 वर्षीय पत्नी ताराबाई को गत शनिवार की शाम अचानक चक्कर आने से परिजनों द्वारा इलाज हेतू अस्प. इछावर लाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई । उधर आष्टा थाना क्षैत्र में इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर इन्दौर नाका के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09-केबी-6130 का क्लीनर फूफा ट्रक के उपर से अचानक नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई ।
देशी फ्रिज मटको की मांग बढ़ी
आष्टा 12 मई (नि.प्र.)। ज्यों-ज्यों गर्मी का पारा चठता जा रहा है आष्टा में ठंडा पानी पीने वालो की फ्रीज की अपेक्षा देशी फ्रीज की मांग बढती जा रही है आष्टा में आष्टा के अलावा खाते गांव-कन्नौद व अन्य स्थानो से मटकी बेचने वालो का आगमन हुआ है । इन लोगो ने कन्नौद रोड पर उत्कृष्ट विद्यालय के पास रंग के छोटी से मटकी से लेकर 15 से 20 लीटर पानी आ जाये इतने बढे मटके विक्रय हेतू रखे है। शीतल शुद्ध ठंडा पानी पीने वालो की धीरे-धीरे माग बढ़ती जा रही है । और मांग के अनुरूप मटको का व छोटे बड़े साइज क मटको का विक्रय बढ़ता जा रहा है। इन दुकानो पर 5 रुपये से लेकर 50 रुपयो तक के मटके है। वहीं इस बार टोंटी वाले मटके भी आये है इनकी भी अच्छी मांग है कहते है कि मटका बनाने वालो के यहां उन मटको की ज्यादा मांग जिसका निर्माण ठंड मे हुआ हो खरीददारो का इसके पीछे तर्क है कि जिन मटको का निर्माण ठंड के मौसम में होता है उन मटको में पानी ठंडा रहता है ।
चना का स्टाक करने वाले परेशान
आष्टा 12 मई (नि.प्र.)। कड़ाके की ठंड पड़ने से जो खबरे चली कि चना सबसे अधिक नष्ट हुआ है बस फिर क्या था कृषि उपज का व्यापार करने वालों में तथा स्टाकिस्टों ने धारणा बना ली थी कि इस बार चने का स्टाक करना चाहिये भरपूर तेजी मिलेगी लेकिन उत्पादन प्रभावित हुआ है बस फिर क्या था चने का स्टाक करने वालो ने नये चने की आवक मंडी में होते ही स्टाक करने के उद्देश्य से खरीदी शुरूकर दी उस वक्त चना 2500 से 2700 रुपये प्रति कुन्टल का भाव था स्टाकिस्टों ने जिस भाव से भी जमा चना खरीदा और स्टाक किया लेकिन अचानक दाव उल्टा पड़ गया उसके बाद से जो भाव घटने शुरू हुए तो आज चने का स्टाक करने वालो को रोने वाला नही मिल रहा है । क्योंकि 2500 से 2700 रुपये का चना आज 1900 से 2000 रुपये का भाव हो गया । दो माह में चने मे लगभग 500 से 700 रुपये क्ंविटल की एतिहासिक मंदी आ गई है । अनेकों स्टाकिस्टों में लगातार मंदी से घबराहट बढ़ गई है । आष्टा में हजारों क्ंविटल चने का स्टाक है । वहीं गुड़ के स्टाकिस्टों को अचानक पश्चिम बंगाल की पहली बार मांग निकलने से 150 से 200 रुपये की जो तेजी आई है उससे गुड का उत्पादको को अब राहत मिली है । गुड के भावों में आई तेजी के बाद अचानक मंडी मे गुड की आवक भी बढ़ गई है रोजाना मंडी में 40 से 50 ट्राली गुड आ रहा है और गुड की आवक आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है । स्मरण रहे आष्टा क्षैत्र में सिद्दीकगंज, छाया नीलबड़, व सिद्दीकगंज क्षैत्र के अनेको ग्रामों में रामपूरा डेम के कारण अत्याधिक गन्ना उत्पादन होता है । और इन क्षैत्रों में गुड बनाया जाता है । बड़े-बड़े गुड उत्पादक तेजी की धारणा में है।
Subscribe to:
Posts (Atom)