आष्टा 30 मई (नि.प्र.)। आष्टा कृषि उजप मंडी में अधिकारियों एवं अधिनस्थों की लापरवाही अनदेखी के कारण मंडी में आने वाला किसान तो परेशान है ही लेकिन लाखों का मंडी शुरू देने वाला व्यापारी की छोटी-छोटी बातों को भी अनदेखी किया जा रहा है । कोई कर्मचारी यह हिमाकत करें तो छक जाये लेकिन मंडी का जिम्मेदार अधिकारी सचिव भी ऐसी हिमाकत कर रहे है । कितनी भीषण पड़ रही नौतपे की गर्मी में नीलामी के दौरान एक ग्लास पीने के पानी का है । आष्टा मंडी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नीलामी कार्य होता है । भीषण गर्मी में दिन भर व्यापारी नीलामी कार्य में भाग लेता है और वो एक ग्लास पानी के लिए तरस जाता है । अगर पानी पीना हो तो उसे नीलामी छोड़ कर अपनी दुकान पर जाना पड़ता है ।
इधर नीलामी छुट जाती है । इसलिए व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने कई बार मंडी सचिव छोटू खान को कहा की मंडी में एक कर्मचारी को नीलामी के दौरान ठंडा पानी व्यापारियों एवं मंडी के नीलामी में लगे कर्मचारियों को तैनात किया जाये तो दिन में दो-तीन बार ठंडा पानी पीला दे पानी पीलाना एहसान का नही धर्म का कार्य है । लेकिन मंडी सचिव ने कभी भी व्यापारियों के उक्त निवेदन को गंभीरता से नही लिया और व्यापारी भीषण गर्मी में भी ठंडे पानी को तरस कर नीलामी में भाग लेते रहे कल जब हद हो गई तो व्यापारियों ने नीलामी कार्य बंद कर सभी व्यापारी मंडी कार्यालय पहुंचे और सचिव की घेराबंदी कर डाली व्यापारियों की मांग जायज थी लेकिन निवेदन को सचिव सुनने को तैयार नही थे कल जब व्यापारियों ने नीलामी कार्य बंद कर सचिव को घेरा तो उन्हें समझ में आया कि निवेदन नही सुनने का यह परिणाम है ताबड़तोड़ में उन्होंने अपनी गलती या यू कहे लापरवाही को एक घंटे कर्मचारी के माथे मडकर उसे यह सजा दे दी की अब तू आष्टा मंडी में नही जावर उप-मंडी में कार्य करेगा । आष्टा मंडी में क्या हाल है इससे बुरा उदाहरण और क्या देखने को मिलेगा कि लाखों का शुल्क चुकाने वाले व्यापारियों को एक ग्लास ठंडा पीने का पानी के लिए नीलामी रोक कर मंडी सचिव को घेरना पड़ा । जब उनकी सचिव ने सुनी खबर है कि मंडी में आने वाले किसानों एवं मवेशियों को भी कई बार पानी के लिए परेशान होना पड़ता है तो वैसे इसके लिए मंडी पानी पर हर वर्ष बड़ी राशि खर्च करती है । इस संबंध में आज व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती ने बताया कि कल सचिव महोदय को घेरा उसका असर यह हुआ कि आज मंडी के कर्मचारियों ने नीलामी स्थल पर व्यापारियों क ो ठंडा पानी पिलाया ।
Saturday, May 31, 2008
तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही रोजगार गारंटी के कार्यों का निरीक्षण
सीहोर 30 मई (नि.सं.)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने आज शुक्रवार 30 मई को आष्टा विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत लसूड़िया सूखा और झिलेला ग्राम पंचायतों द्वारा संधारित रिकार्ड ठीक नहीं पाए जाने पर दोनों पंचायतों के पंचायत कर्मियों के सचिवीय अधिकार समाप्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। इसके अलावा एक पंचायत समन्वय अधिकारी की दो वेतन वृध्दि रोकने का नोटिस दिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर ने आज आष्टा विकासखंड के ग्राम कोठरी, हर्राखेड़ी, बडोदिया गाडरी, लसूड़िया सूखा, अमरपुरा, झिलेला, वेदाखेडी हकीमाबाद, उमरपुर आदि गांवों का भ्रमण कर रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान श्री तोमर ने निर्माणाधीन कुओं और सड़क कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत रिकार्ड ठीक तरह संधारित नहीं पाए जाने पर ग्राम पंचायत लसूड़िया सूखा के पंचायत कर्मी श्री केदार सिंह मेवाडा और झिलेला के पंचायत कर्मी श्री जगन्नाथ सिंह नाथ के वित्तीय अधिकार समाप्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। योजना में लापरवाही बरतने वाले पंचायत समन्वय अधिकारी श्री हरीशंकर सूरमा के खिलाफ दो वेतन वृध्दि रोकने की कार्रवाही करने के लिए नोटिस दिया गया है।
निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण कराए जांय जिला पंचायत के सीईओ श्री तोमर ने अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एनआरईजीएस) के तहत कपिल धारा सहित सभी हितग्राही मूलक कार्यों को 15 जून, 08 तक अनिवार्यत: पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि योजना में शिथिलता एवं लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा। जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर के भ्रमण के दौरान एस.डी. एम.आष्टा श्रीमती जी.व्ही.रश्मि, जनपद पंचायत के सीईओ श्री एच.एल.वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर ने आज आष्टा विकासखंड के ग्राम कोठरी, हर्राखेड़ी, बडोदिया गाडरी, लसूड़िया सूखा, अमरपुरा, झिलेला, वेदाखेडी हकीमाबाद, उमरपुर आदि गांवों का भ्रमण कर रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान श्री तोमर ने निर्माणाधीन कुओं और सड़क कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत रिकार्ड ठीक तरह संधारित नहीं पाए जाने पर ग्राम पंचायत लसूड़िया सूखा के पंचायत कर्मी श्री केदार सिंह मेवाडा और झिलेला के पंचायत कर्मी श्री जगन्नाथ सिंह नाथ के वित्तीय अधिकार समाप्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। योजना में लापरवाही बरतने वाले पंचायत समन्वय अधिकारी श्री हरीशंकर सूरमा के खिलाफ दो वेतन वृध्दि रोकने की कार्रवाही करने के लिए नोटिस दिया गया है।
निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण कराए जांय जिला पंचायत के सीईओ श्री तोमर ने अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एनआरईजीएस) के तहत कपिल धारा सहित सभी हितग्राही मूलक कार्यों को 15 जून, 08 तक अनिवार्यत: पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि योजना में शिथिलता एवं लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा। जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर के भ्रमण के दौरान एस.डी. एम.आष्टा श्रीमती जी.व्ही.रश्मि, जनपद पंचायत के सीईओ श्री एच.एल.वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्कार्पियों की टक्कर में दो घायल
आष्टा 30 मई (नि.प्र.)। आष्टा थाना क्षैत्र में आज सुबह कन्नौद रोड पर स्कार्पियों की टक्कर से एक बालक सहित दो लोग घायल हो गये । जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतू चिकित्सालय आष्टा भेजा गया। पुलिस ने स्कार्पियों चालक के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर लिया हैं ।
जानकारी के अनुसार ग्राम पदमसी निवासी 14 वर्षीय रजत विश्वकर्मा जो सातवी का छात्र है आज सुबह हेण्डपम्प से पानी भरकर सायकल से आ रहा था तभी कन्नौद रोड स्थित स्कूल के समीप आष्टा तरफ से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एमपी-04-टी-8722 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर रजत को घायल कर दिया । बताया जाता है कि स्कार्पियों चालक ने बालक को बचाने के चक्कर में जब वाहन में ब्रेक लगाया तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार एक व्यक्ति को भी साधारण चोट आई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पदमसी निवासी 14 वर्षीय रजत विश्वकर्मा जो सातवी का छात्र है आज सुबह हेण्डपम्प से पानी भरकर सायकल से आ रहा था तभी कन्नौद रोड स्थित स्कूल के समीप आष्टा तरफ से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एमपी-04-टी-8722 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर रजत को घायल कर दिया । बताया जाता है कि स्कार्पियों चालक ने बालक को बचाने के चक्कर में जब वाहन में ब्रेक लगाया तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार एक व्यक्ति को भी साधारण चोट आई।
बैंक कर्मी शिवनानी को सात दिनों में फैसला कर सुनाई सजा
आष्टा 30 मई (नि.प्र.)। स्टेट बैंक जावर शाखा के बैंककर्मी आसन दास शिवनानी आ. जेठानंद शिवनानी जो अनेक वर्षो से जावर में पदस्थ थे उन्होंने ग्राम के अनेक लोगों का विश्वास अर्जित कर उनसे व्यवसायिक पारिवारिक व अच्छे संबंध बनाये तथा लाखों रूपया उधार लेकर भुगतान के दायित्व में जावर क्षैत्र के अनेक लोगों को रुपया उधार प्राप्त कर अदायगी के दायित्व में अपने खाते के चैक जारी किये व चैको का अनादरण होने पर अनेक परिवादियों द्वारा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी आष्टा सुधीर चौधरी के न्यायालय में लगभग 15-20 परिवाद पत्र धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत प्रस्तुत किये गये थे । जिसमें परिवादी शाहिद अली आ. साजिद अली निवासी जावर से भी आसनदास ने 7,50,000रुपये विभिन्न दिनांक उधार प्राप्त किये थे, व उक्त राशि की अदायगी के दायित्व में आरोपी द्वारा चैक विभिन्न दिनांकों में भुगतान में जारी किये थे, जिन्हें परिवादी ने नगदीकरण कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक जावर में जमा कराये जहां आरोपी के खाते में पर्याप्त निधि न होने से चारों चैक अनादृत किये गये। तत्पश्चात परिवादी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आरोपी को विधि अनुसार चैक की राशि की मांग करते हुए सूचना पत्र जारी किये जिनका निर्वहन होने पर भी आसनदास शिवनानी ने राशि का भुगतान परिवादी को नही किया । इस कारण फरियादी ने आरोपी के विरूद्व परिवाद परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के अपराध के चार परिवाद पत्र प्रकरण क्रमांक 762 08 से 765 08 के अपने अधिवक्ता नगीन जैन एडवोकेट आष्टा के माध्यम से न्यायालय में पेश कराये, उक्त चारों प्रकरण में आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए दिनांक 210508 को अपने अधिवक्ता सहित उपस्थित हुआ । जिसमें मा. न्यायिक दण्डाधिकारी सुधीर चौधरी ने प्रसंज्ञान लेते हुए मात्र 7 दिवस में चारों प्रकरण में परिवादी की साक्ष्य आदि लेने के पश्चात पक्ष विपक्ष के दिनांक 270508 का तर्क श्रवण कर परिवादी अभिभाषक नगीन जैन एडवोकेट के तर्क व उनके द्वारा प्रस्तुत न्याय दृष्टांत से सहमत होते हुए आरोपी आसनदास को दिनांक 280508 को निर्णय पारित करते हुए चारों प्रकरण में दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो-दो हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया था इस प्रकार मा. विद्वान न्यायाधीश द्वारा परिवादी के विरूद्व उक्त प्रकरणों में संपूर्ण सुनवाई पूर्ण कर मात्र 7 दिवस में निर्णय साक्ष्य का सूक्ष्म विवेचन करते हुए एवं फरियादी के अभिभाषक नगीन जैन एडवोकेट की दलील व उनके द्वारा प्रस्तुत न्याय दृष्टांतो से सहमत होते हुए मात्र सात दिनों में आरोपी को दोषी पाकर दण्डित किया । फरियादी पक्ष की और से पैरवी वरिष्ठ अभिभाषक नगीन चंद जैन एडवोकेट एवं उनके सहयोगी अभिभाषक नरेन्द्र धाकड़ एडवोकेट ने की । ज्ञात रहे कि अभियुक्त आसनदास शिवनानी को पूर्व में 12 प्रकरणों में भी सिद्ध दोष ठहराया जा चुका है ।
दुकान का ताला तोड़कर चोरी की
इछावर 30 मई (नि.प्र.)। इछावर के पान चौराहा पर पान विके्रता जितेन्द्र मकरैया की दुकान से अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करके चोर फरार हो गये है । जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है । 400 रुपये नगद तथा सिगरेट के पैकेट व पाऊच व माचिस चुरा लिया है । चौरी की बारदात दिन प्रति दिन बढ़ रही है । पुलिस प्रशासन आंखे बंद करके बैठा हुआ है। आये दिन गंजीबड़, बड़ा बाजार, पान चौराहा पर रात्रि गस्त बंद हो गई है । जिससे चौरो के होसले बुलंद हो गये है । जितेन्द्र मकरैया, रवि गेहलोत, नितिन मकरैया, आदि ने नगर में बढ़ रही ऐसी वारदातों को रोकने के लिए प्रशासन से रोष जताया है और मांग की है कि यदि इस प्रकार की घटनाओं को रोका नही गया तो आम जनता उग्र आंदोलन कर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस प्रकार प्रशासन से यह मांग की है कि रात्रिकालिन गस्त को अपनी जिम्मेदारी लेकर पूरी तरह सफल बनावे ताकि आम इंसान चैन की नींद सो सके ।
Friday, May 30, 2008
धार्मिक शिविरों से ज्ञान बढ़ता है- मनु व्यास
आष्टा 29 मई (नि.प्र.)। धार्मिक शिविरों के आयोजन से व्यक्ति धर्म से जुड़कर ज्ञान भी बढ़ाता है । बच्चो में भी एक अलग उत्साह दिखा । धार्मिक कार्यो के प्रति सभी को सक्रिय रहना चाहिये ।
उक्त उद्गार दस दिवसीय अनेकांत, सम्यग्ज्ञान पर शिक्षण एवं संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर किला पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनु व्यास ने व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और ज्ञान भी । श्री दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे नरेन्द्र गंगवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर होते रहना चाहिये । भावी पीढ़ी को धर्म का ज्ञान तो मिलता ही है, साथ ही उन्हें संस्कार भी मिलते है, श्री गंगवाल ने आगे कहा कि इस शिविर से बच्चे, बुर्जुग सभी ने जिस उत्साह से भाग लिया वो इस बात का सूचक है कि धर्म के प्रति सभी में आस्था व लगाव बढ़ रहा है। प्रारंभ में समारोह के मुख्य अतिथि श्री व्यास एवं अध्यक्षता कर रहे श्री गंगवाल ने संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रावलित कर समारोह का शुभारंभ किया । अतिथि द्वय का स्वागत समाज के अध्यक्ष पवन जेन एवं महामंत्री मुकेश बड़जात्या ने किया। शिविर के आयोजन पर डा. मगन जैन ने विस्तार से प्रकाश डाला तथा मृदुमन महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति मोनिका जैन, महेन्द्र जादूगर, कु. नेहा जैन ने भी संबोधित किया ।
मंगलाचरण शरद जैन एवं स्वागत गीत कु . नेहा जैन ने गाया । दस दिवसीय शिविर में क्या सीखा इसको जानने के लिए परीक्षा भी आयोजित कि गई थी , जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालो का मुख्य अतिथि श्री व्यास एवं श्री गंगवाल ने पुरूस्कृत किया ।
संचालन सुरेन्द्र जैन अलीपुर ने तथा आभार मुकेश बड़जात्या ने व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के श्रावक-श्राविकायें उपस्थित थे।
पहली बार इतना उत्साह देखा
इस शिविर को संपन्न कराने वाले ब्रम्ह्चारी संजय भैया ने कहा कि समाज में शिविर के प्रति काफी उत्साह देखा गया । धर्म के प्रति हमें अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिये । शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थी अपने संकल्प को निभाएं तथा समाज को नई दिशा देवें ।
उक्त उद्गार दस दिवसीय अनेकांत, सम्यग्ज्ञान पर शिक्षण एवं संस्कार शिविर के समापन के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ मंदिर किला पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनु व्यास ने व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है और ज्ञान भी । श्री दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे नरेन्द्र गंगवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर होते रहना चाहिये । भावी पीढ़ी को धर्म का ज्ञान तो मिलता ही है, साथ ही उन्हें संस्कार भी मिलते है, श्री गंगवाल ने आगे कहा कि इस शिविर से बच्चे, बुर्जुग सभी ने जिस उत्साह से भाग लिया वो इस बात का सूचक है कि धर्म के प्रति सभी में आस्था व लगाव बढ़ रहा है। प्रारंभ में समारोह के मुख्य अतिथि श्री व्यास एवं अध्यक्षता कर रहे श्री गंगवाल ने संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रावलित कर समारोह का शुभारंभ किया । अतिथि द्वय का स्वागत समाज के अध्यक्ष पवन जेन एवं महामंत्री मुकेश बड़जात्या ने किया। शिविर के आयोजन पर डा. मगन जैन ने विस्तार से प्रकाश डाला तथा मृदुमन महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति मोनिका जैन, महेन्द्र जादूगर, कु. नेहा जैन ने भी संबोधित किया ।
मंगलाचरण शरद जैन एवं स्वागत गीत कु . नेहा जैन ने गाया । दस दिवसीय शिविर में क्या सीखा इसको जानने के लिए परीक्षा भी आयोजित कि गई थी , जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वालो का मुख्य अतिथि श्री व्यास एवं श्री गंगवाल ने पुरूस्कृत किया ।
संचालन सुरेन्द्र जैन अलीपुर ने तथा आभार मुकेश बड़जात्या ने व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के श्रावक-श्राविकायें उपस्थित थे।
पहली बार इतना उत्साह देखा
इस शिविर को संपन्न कराने वाले ब्रम्ह्चारी संजय भैया ने कहा कि समाज में शिविर के प्रति काफी उत्साह देखा गया । धर्म के प्रति हमें अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिये । शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थी अपने संकल्प को निभाएं तथा समाज को नई दिशा देवें ।
पटवारियों ने पीडित किसानों को ऐसे नुकसान पहुंचाया
आष्टा 29 मई (नि.प्र.)। पाले से प्रभावित किसानों की गेहूं-चने की नष्ट हुई फसलो का निरीक्षण करने पहुचें पटवारियों ने किसानों को अपनी मनमानी का शिकार बनाकर आर्थिक नुकसान पहुचाने की पोल अब जब प्रभावितों को चैक मिल रहे है तब खुल रही है । मैना के कृषक मिश्रीलाल खाती ने तो तहसीलदार आष्टा को अपने हल्के के पटवारी की शिकायत की है।
मिश्रीलाल खाती ने फुरसत को बताया कि उनके 15 एकड़ के चने जल गये पटवारी सर्वे करने आया तो उसने मौके पर ही 80प्रतिशत नुकसान होना पेन्सिल से लिखा लेकिन अब जब चैक मिला तो 15 एकड़ में नष्ट हुई फसल का मात्र 9 हजार रुपये मुआवजा दिया जब पटवारी से बात की तो काफी असभ्यता से पेश आया और कहने लगा कि मै क्या करू कम्प्यूटर की गलती है । मिश्रीलाल खाती का कहना है कि अनकी 80 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हुई शासन के मापदंड से उन्हें कम से कम 40 से 45 हजार का मुआवजा मिलना चाहिये था । यह तो एक किसान का मामला है ऐसे सैकड़ो किसान तहसील के चक्कर लगा रहे है । जिनका सर्वे के दौरान कुछ लिखा और मुआवजा कम मिला । आष्टा क्षैत्र में पटवारियों की इस हरकत से किसानों को काफी कम मुआवजा मिला है। जो किसानों में रोष का कारण बना हुआ है।
मिश्रीलाल खाती ने फुरसत को बताया कि उनके 15 एकड़ के चने जल गये पटवारी सर्वे करने आया तो उसने मौके पर ही 80प्रतिशत नुकसान होना पेन्सिल से लिखा लेकिन अब जब चैक मिला तो 15 एकड़ में नष्ट हुई फसल का मात्र 9 हजार रुपये मुआवजा दिया जब पटवारी से बात की तो काफी असभ्यता से पेश आया और कहने लगा कि मै क्या करू कम्प्यूटर की गलती है । मिश्रीलाल खाती का कहना है कि अनकी 80 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हुई शासन के मापदंड से उन्हें कम से कम 40 से 45 हजार का मुआवजा मिलना चाहिये था । यह तो एक किसान का मामला है ऐसे सैकड़ो किसान तहसील के चक्कर लगा रहे है । जिनका सर्वे के दौरान कुछ लिखा और मुआवजा कम मिला । आष्टा क्षैत्र में पटवारियों की इस हरकत से किसानों को काफी कम मुआवजा मिला है। जो किसानों में रोष का कारण बना हुआ है।
गेंग मैन के साथ अभ्रद व्यवहार
सीहोर 30 मई (नि.सं.)। बुदनी थाना पुलिस ने एक रेल्वे के गेंग मेन के साथ मारपीट कर अभ्रद व्यवहार करने वाले चार लोंगो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार घैघरा बुदनी निवासी हरिसिंह यादव गुरूवार को रेल्वे पुल परर् कत्तव्यरत था तभी शाम साढ़े पांच बजे घै:घरा निवासी उमेश रैल्वे टे्रक की और जाने लगा जिसे हरिसिंह ने रोका तो वह नही माना और उसके साथ अभ्रद व्यवहार कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाते हुए मारपीट की हरिसिंह जब डयूटी समाप्त होने के बाद शाम को अपने घर आया तो उमेश अपने साथी सुरेन्द्र, मुकेश, मनोज के साथ उसके घर पर पहुंचकर पुन: मारपीट की ।
कल से हेलमेट पहनना जरुरी, होगी कार्यवाही
सीहोर 30 मई (नि.सं.)। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार प्रदेश में निरन्तर बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं एवं इसके फलस्वरूप मृतकों एवं घायलों की संख्या हो रही अत्याधिक वृद्धि के कारण आगामी माह अगस्त-सितम्बर-अक्टूबर-08 में जिला ईकाई में निम्ानुसार यातायात प्रवर्तन की कार्यवाही तहत प्रभारी तरीके से विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा संचालित की जावेगी । इस संबंध में जिला पुलिस अधिक्षक ने अपने अधिनस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को अभियान को सफल बनाने हेतू प्रभावी तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।
खेत में मिली लाश जहर पाया गाया
आष्टा 30 मई (नि.प्र.)। कल जावर थाने के अर्न्तगत आने वाले ग्राम ग्वाला के रहने वाले जिस माखन पुत्र राजाराम की लाश कुर्ली-ग्वाला मार्ग पर मिली थी । खबर है कि उसके पीएम में यह आया है कि उसके शरीर में जहरीले पदार्थ पाया गया पुलिस को शक है कि या तो इसने कुछ खा लिया हो या फिर खेत जाते वक्त किसी जहरीले कीडे ने काटा हो । अभी पुलिस पीएम की प्रमुख रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । तभी मृत्यु का सही कारण ज्ञात हो पायेगा ।
पालिका टाटा सूमो सप्लाई करके उन्हे खुश करती हैं
सीहोर 29 मई (नि.सं.)। नगर पालिका में इन दिनों किराये पर ली गई टाटा सूमों चर्चा में है। यह जहाँ अधिकारियों के लिये ऐश का साधन बन गई है वहीं इसकी लम्बी-लम्बी यात्राएं भी चर्चा में है जबकि आये दिन इसकी दूसरे विभाग के लोगों को की जा रही सप्लाई भी चर्चा में रहती है। हालांकि जितने किराये पर यह आई है उससे दुगने के इसके बिल बन रहे हैं लेकिन इतना भ्रष्टाचार को नगर पालिका में आम बात है, इतनी बात के लिये जांच करने का मन तो नगर पालिका अध्यक्ष का भी नहीं होता.....लेकिन खास चर्चा यह है कि यह कोटा तक गई थी तो कौन-से जल स्त्रोतों का भ्रमण करने गई थी....।
पहले गड़बड़ झाले की बात कर लें मसलन नगर पालिका में एक टाटा सूमों जो चर्चाओं में बनी हुई है उसे कब से किराये पर लिया गया है और किस कार्य के लिये उसे किराये पर लाये हैं। असल में जरा-से जल वितरण कार्य के लिये इस टाटा सूमों को नगर पालिका ने किराये पर लिया है ताकि नगर में पेयजल व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जा सके। सिर्फ इतने कार्य के लिये इस सूमो वाहन को किराये पर लगाया गया है।
अब जांच का विषय यह है कि 1 अप्रैल से नगर पालिका ने जल वितरण के लिये नये सिरे कार्य शुरु किया है, और 1 अप्रैल से ही सारे टेंकर आदि शुरु हुए हैं, लेकिन इस टाटा सूमों के लिये 17 मार्च से ही बिल कटना शुरु होने की जानकारी है। तो फिर करीब 13 दिन पहले यह कैसे किराये पर लगा ली गई है इसकी जांच की जाना चाहिये।
अंदर की गणित जो नगर पालिका के कर्मचारियों के बीच चर्चाओं में है वह यह है कि एक निजी ट्रेवल्स से इसे 300 रुपये प्रतिदिन के किराये पर लिया जाकर इसका प्रतिदिन 550 रुपये का बिल बनाया जा रहा है। यह चर्चा फैलती जा रही है इसकी जांच की जाने की आवश्यकता है। क्या ट्रेवल्स वाले ने वाकई 550 रुपये रोज पर किराये पर दी है या कम पर दी है या कुछ और ही बात है क्योंकि इसमें पूरा डीजल भी नगर पालिका का डलता है।
जल कार्य के लिये लगाई गई टाटा सूमों अब तक नगर पालिका के कितने जल स्त्रोतों का भ्रमण करने गई है यह तो राम ही जाने लेकिन विदिशा, भोपाल से लेकर कोटा तक यह किन कामों से गई थी? इसमें कितना डीजल जलाया गया था ? इसकी भी जांच की आवश्यकता है? क्या नगर पालिका के जिले के बाहर भी जल स्त्रोत है जहाँ इस टाटा सूमों का जाना जरुरी था....?
खास बात यह है कि नगर पालिका के अलावा एक दूसरे विभाग के अधिकारी को खुश करने के लिये यह टाटा सूमो सप्लाई की जाती है क्या यह सच है इसकी जांच की जाने की आवश्यकता है। नगर पालिका में एक टाटा सूमों क्या आई है बस चर्चाओं में बनी हुई है। टाटा सूमों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहती हैं। देखते हैं इस टाटा सूमों में डल रहे डीजल और हो रहे काम तथा किराये पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय कब तक नजर डालते हैं......।
पहले गड़बड़ झाले की बात कर लें मसलन नगर पालिका में एक टाटा सूमों जो चर्चाओं में बनी हुई है उसे कब से किराये पर लिया गया है और किस कार्य के लिये उसे किराये पर लाये हैं। असल में जरा-से जल वितरण कार्य के लिये इस टाटा सूमों को नगर पालिका ने किराये पर लिया है ताकि नगर में पेयजल व्यवस्था का लगातार निरीक्षण किया जा सके। सिर्फ इतने कार्य के लिये इस सूमो वाहन को किराये पर लगाया गया है।
अब जांच का विषय यह है कि 1 अप्रैल से नगर पालिका ने जल वितरण के लिये नये सिरे कार्य शुरु किया है, और 1 अप्रैल से ही सारे टेंकर आदि शुरु हुए हैं, लेकिन इस टाटा सूमों के लिये 17 मार्च से ही बिल कटना शुरु होने की जानकारी है। तो फिर करीब 13 दिन पहले यह कैसे किराये पर लगा ली गई है इसकी जांच की जाना चाहिये।
अंदर की गणित जो नगर पालिका के कर्मचारियों के बीच चर्चाओं में है वह यह है कि एक निजी ट्रेवल्स से इसे 300 रुपये प्रतिदिन के किराये पर लिया जाकर इसका प्रतिदिन 550 रुपये का बिल बनाया जा रहा है। यह चर्चा फैलती जा रही है इसकी जांच की जाने की आवश्यकता है। क्या ट्रेवल्स वाले ने वाकई 550 रुपये रोज पर किराये पर दी है या कम पर दी है या कुछ और ही बात है क्योंकि इसमें पूरा डीजल भी नगर पालिका का डलता है।
जल कार्य के लिये लगाई गई टाटा सूमों अब तक नगर पालिका के कितने जल स्त्रोतों का भ्रमण करने गई है यह तो राम ही जाने लेकिन विदिशा, भोपाल से लेकर कोटा तक यह किन कामों से गई थी? इसमें कितना डीजल जलाया गया था ? इसकी भी जांच की आवश्यकता है? क्या नगर पालिका के जिले के बाहर भी जल स्त्रोत है जहाँ इस टाटा सूमों का जाना जरुरी था....?
खास बात यह है कि नगर पालिका के अलावा एक दूसरे विभाग के अधिकारी को खुश करने के लिये यह टाटा सूमो सप्लाई की जाती है क्या यह सच है इसकी जांच की जाने की आवश्यकता है। नगर पालिका में एक टाटा सूमों क्या आई है बस चर्चाओं में बनी हुई है। टाटा सूमों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहती हैं। देखते हैं इस टाटा सूमों में डल रहे डीजल और हो रहे काम तथा किराये पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय कब तक नजर डालते हैं......।
विद्युत है तो पर देते नहीं...ईमानदार बुजुर्ग किसान हैरान परेशान, विद्युत विभाग के कारण फसल सूख रही
सीहोर 29 मई (नि.सं.)। विद्युत मण्डल की लापरवाही से एक बुजुर्ग किसान की फसल सूखने की कगार पर है, 80 वर्षीय किसान की 8 एकड़ की फसल विद्युत होते हुए भी तार नहीं जोड़े के कारण सूखने की कगार पर है। कर्मचारी हैं कि जाकर तार जोड़ते ही नहीं, और इधर जिसके घर के सामने ट्रांसफार्मर लगा है वो इनका कनेक्शन रात को काट देता है ताकि उसके घर में पर्याप्त वोल्टेज मिल सके। इस प्रकार एक किसान परेशान है।
एक तरफ तो शासन किसानों की सुविधाओं के लिये सबकुछ करने को तैयार नजर आता है। तरह-तरह की सुविधाएं व कर माफी तक की जाती है दूसरी तरफ ईमानदार किसान ही परेशान होते रहते हैं। यहाँ समीपस्थ ग्राम पीपलिया मीरा निवासीखुशीराम बाबूजी 80 वर्षीय किसान है जिनका बालक भी विकलांग है, वह स्वयं ही किसी तरह खेती किसान करते हैं, उनके 8 एकड़ जमीन पर सब्जियाँ उगी हुई हैं, विशेषकर लताओं वाली सब्जी है जिसके लिये प्रतिदिन पानी चाहिये। इनका पहले कनेक्शन जिस पटेल वाले ट्रांसफार्मर से था, वह खराब हो गया है अब नेहरु वाले ट्रांसफार्मर से इन्होने कनेक्शन लिया है तो यहाँ दिक्कत आ रही है। नेहरु वाला ट्रांसफार्मर रामप्रसाद बाबुलाल के टयूबवेल के पास लगा है लेकिन वहाँ रामप्रसाद के परिवार वाले आये दिन यह कनेक्शन काट रहे हैं, कल भी उन्होने ऐसा ही किया, उनके घर में पर्याप्त वोल्टेल नहीं मिलने के कारण वह खुशीराम बाबूजी का कनेक्शन काट रहे हैं। इस कारण खासी दिक्कत आ रही है। इन्होने बरखेड़ी सब स्टेशन पर दो बार शिकायत भी कर दी है, लेकिन आपरेटर शिकायत ही नहीं लिखता। यहाँ से एक लाईनमेन झागरिया गया हुआ है तो दूसरा लसूड़िया ग्राम चला जाता है और यहाँ पीपलियामीरा में ग्रामीण परेशान होते रहते हैं। एक ईमानदार जिसके बिल पूरे भरे हुए हैं वह परेशान हो रहा है, उसके जंफर बार-बार काटे जा रहे हैं और दूसरे किसान मजे उठा रहे हैं।
एक तरफ तो शासन किसानों की सुविधाओं के लिये सबकुछ करने को तैयार नजर आता है। तरह-तरह की सुविधाएं व कर माफी तक की जाती है दूसरी तरफ ईमानदार किसान ही परेशान होते रहते हैं। यहाँ समीपस्थ ग्राम पीपलिया मीरा निवासीखुशीराम बाबूजी 80 वर्षीय किसान है जिनका बालक भी विकलांग है, वह स्वयं ही किसी तरह खेती किसान करते हैं, उनके 8 एकड़ जमीन पर सब्जियाँ उगी हुई हैं, विशेषकर लताओं वाली सब्जी है जिसके लिये प्रतिदिन पानी चाहिये। इनका पहले कनेक्शन जिस पटेल वाले ट्रांसफार्मर से था, वह खराब हो गया है अब नेहरु वाले ट्रांसफार्मर से इन्होने कनेक्शन लिया है तो यहाँ दिक्कत आ रही है। नेहरु वाला ट्रांसफार्मर रामप्रसाद बाबुलाल के टयूबवेल के पास लगा है लेकिन वहाँ रामप्रसाद के परिवार वाले आये दिन यह कनेक्शन काट रहे हैं, कल भी उन्होने ऐसा ही किया, उनके घर में पर्याप्त वोल्टेल नहीं मिलने के कारण वह खुशीराम बाबूजी का कनेक्शन काट रहे हैं। इस कारण खासी दिक्कत आ रही है। इन्होने बरखेड़ी सब स्टेशन पर दो बार शिकायत भी कर दी है, लेकिन आपरेटर शिकायत ही नहीं लिखता। यहाँ से एक लाईनमेन झागरिया गया हुआ है तो दूसरा लसूड़िया ग्राम चला जाता है और यहाँ पीपलियामीरा में ग्रामीण परेशान होते रहते हैं। एक ईमानदार जिसके बिल पूरे भरे हुए हैं वह परेशान हो रहा है, उसके जंफर बार-बार काटे जा रहे हैं और दूसरे किसान मजे उठा रहे हैं।
नगर पालिका की दुकानों पर कितनों का है कब्जा ? और कौन नहीं देता किराया..!
सीहोर 29 मई (नि.सं.)। नगर पालिका की सम्पत्तियों पर पालिका से जुड़े कई लोगों ने तथा कुछ नेता किस्म के अड़ीबाज लोगों ने कब्जा कर रखा है। नगर भर में नगर पालिका की अनेक दुकानें बनी हुई हैं इनमें से कई दुकानों पर कुछ नेता लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे नगर पालिका की सम्पत्ति का ह्रास तो हो ही रहा है बल्कि आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। नगर पालिका के एक कर्मचारी ने ऐसे कुछ अड़ीबाजों से सेटिंग करके उन्हे दुकानें उपलब्ध करा रखी है जिस पर सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है।
पूरे नगर में बस स्टेण्ड से लेकर भोपाली फाटक तक और सीहोर टाकीज से लेकर नेहरु कालोनी तक अनेक दुकानें नगर पालिका की बनी हुई हैं। सीहोर टाकीज चौराहा पर बनी दुकानों सहित कुछ अन्य मार्केट में बनी दुकानों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। यह अवैध कब्जा है जहाँ लोगों ने अपना सामान आदि रख लिया है। कुछ लोग जबरिया कार्यालय बनाये बैठे हुए हैं तो कुछ दुकान चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
लेकिन कार्यवाही हो भी तो कैसे? जहाँ नगर पालिका के स्वयं के ही अधिकारी ऐसे कामों में सहयोग कर रहे हैं, फालतू के लोगों को झुमाये हुए हैं और उन्हे प्रश्रय दे रहे हैं। एक तरफ यही अधिकारी दूसरे दुकानदारों से किराया वसूली करने पहुँचते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोगों को जबरन नगर पालिका की दुकानों पर कब्जा करवाते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय की स्वच्छ छवि के रहते भी ऐसे लोगों को नगर पालिका कर्मचारी प्रश्रय देकर उनकी छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं। एक दो दुकानों पर कुछ तत्वों का भी कब्जा होने की जानकारी हैं जो यहाँ गलत कार्य में नगर पालिका दुकानों का उपयोग कर रहे हैं, यदि यह सही है तो फिर नगर पालिका को तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुए कब्जा हटवाना चाहिये।
पूरे नगर में बस स्टेण्ड से लेकर भोपाली फाटक तक और सीहोर टाकीज से लेकर नेहरु कालोनी तक अनेक दुकानें नगर पालिका की बनी हुई हैं। सीहोर टाकीज चौराहा पर बनी दुकानों सहित कुछ अन्य मार्केट में बनी दुकानों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है। यह अवैध कब्जा है जहाँ लोगों ने अपना सामान आदि रख लिया है। कुछ लोग जबरिया कार्यालय बनाये बैठे हुए हैं तो कुछ दुकान चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है।
लेकिन कार्यवाही हो भी तो कैसे? जहाँ नगर पालिका के स्वयं के ही अधिकारी ऐसे कामों में सहयोग कर रहे हैं, फालतू के लोगों को झुमाये हुए हैं और उन्हे प्रश्रय दे रहे हैं। एक तरफ यही अधिकारी दूसरे दुकानदारों से किराया वसूली करने पहुँचते हैं और दूसरी तरफ ऐसे लोगों को जबरन नगर पालिका की दुकानों पर कब्जा करवाते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय की स्वच्छ छवि के रहते भी ऐसे लोगों को नगर पालिका कर्मचारी प्रश्रय देकर उनकी छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं। एक दो दुकानों पर कुछ तत्वों का भी कब्जा होने की जानकारी हैं जो यहाँ गलत कार्य में नगर पालिका दुकानों का उपयोग कर रहे हैं, यदि यह सही है तो फिर नगर पालिका को तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुए कब्जा हटवाना चाहिये।
तिलक पार्क के सामने खुदे नलकूप की फाईल कहाँ हैं
सीहोर 29 मई (नि.सं.)। तिलक पार्क के आसपास और कस्बा क्षेत्र में पहले से ही नलकूपों थोक में खुदे हैं लेकिन तिलक पार्क के हाल ही में एक बोर कैसे खुद गया यह चर्चा का विषय बन गया है। आखिर इसे खोदने के पहले क्या परिषद की मंजूरी हुई है ? या प्रशासन ने कहा है अथवा अध्यक्ष का हाथ है ? चर्चा है कि इसकी फाईल बिना बने ही काम करा दिया गया है और अब जबरन फाईल बनाई जा रही है ? अगर यह चर्चा सही है स्वच्छ छवि के अध्यक्ष राकेश राय को इस पर कार्यवाही करते हुए भुगतान रोकने की प्रक्रिया शुरु करना चाहिये?
एक ठेकेदार ने हाल ही में ढेर सारे नलकूप खनन कराये हैं, चाहे जैसे चाहे जहाँ नलकूप खनन हुए हैं। इसी क्रम में उनके साथी मित्र को खुश करने के लिये तिलक पार्क के पास भी एक नलकूप खनन करा दिया है। तिलक पार्क का यह नलकून खनन सब और चर्चा में है। असल में इसकी कोई न तो जानकारी दी गई थी ना ही कोई इस जगह पर खुदाई होना थी ना ही कोई फाईल आदि बनाई गई थी। बिना बात ही यहाँ नलकूप खनन कराकर वाहवाही लूटने वालों ने वाहवाही लूट ली और अब भुगतान के लिये भी इसकी फाईल नगर पालिका में पेश की जा रही है। नगर पालिका इस बिना स्वीकृति के नलकूप का भुगतान क्यों करेगी ? यह प्रश् चिन्ह नगर पालिका में पैदा हो रहा है। चर्चा है कि इस प्रकार तो चाहे जो जैसा काम करा लेगा और भुगतान कराता रहेगा तो यहाँ ऐसे ही दादागिरी चलेगी। अगर यह अफवाह जो चल रही है सही है तो फिर नगर पालिका अध्यक्ष को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि उनकी छवि धूमिल न हो।
एक ठेकेदार ने हाल ही में ढेर सारे नलकूप खनन कराये हैं, चाहे जैसे चाहे जहाँ नलकूप खनन हुए हैं। इसी क्रम में उनके साथी मित्र को खुश करने के लिये तिलक पार्क के पास भी एक नलकूप खनन करा दिया है। तिलक पार्क का यह नलकून खनन सब और चर्चा में है। असल में इसकी कोई न तो जानकारी दी गई थी ना ही कोई इस जगह पर खुदाई होना थी ना ही कोई फाईल आदि बनाई गई थी। बिना बात ही यहाँ नलकूप खनन कराकर वाहवाही लूटने वालों ने वाहवाही लूट ली और अब भुगतान के लिये भी इसकी फाईल नगर पालिका में पेश की जा रही है। नगर पालिका इस बिना स्वीकृति के नलकूप का भुगतान क्यों करेगी ? यह प्रश् चिन्ह नगर पालिका में पैदा हो रहा है। चर्चा है कि इस प्रकार तो चाहे जो जैसा काम करा लेगा और भुगतान कराता रहेगा तो यहाँ ऐसे ही दादागिरी चलेगी। अगर यह अफवाह जो चल रही है सही है तो फिर नगर पालिका अध्यक्ष को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि उनकी छवि धूमिल न हो।
अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक गिरफ्तार
सीहोर 29 मई (नि.सं.)। अहमदपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस.एक्ट. की धारा 820 के अर्न्तगत प्रकरण कायम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अहमदपुर पुलिस को मुखविर से इस आशय की सूचना मिली की रमेश बैरागी राधाकृष्ण मंदिर में अवैध रूप से गांजा की ब्रिकी कर रहा है । मुखविर की सूचना कि तस्दीक हेतू उप पुलिस अधीक्षक अपने सहयोग स्टाफ के साथ राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर रमेश दास बैरागी की तलाशी ली तो उसके बंडी की जेब से 2345 रुपये नगदी एवं कमरे से एक पन्नी में खुला गांजा वजनी 700 ग्राम एवं दूसरी पन्नी में पुड़ियों में बंधा 600 ग्राम गांजा व वही पर तराजू बांट मिले जिसे जप्त कर आरोपी रमेश दास बेरागी को गिरफ्तार किया गया ।
Thursday, May 29, 2008
काहिरी में खुदाई कार्य निरीक्षण हेतू पार्षदों को आमंत्रित कर स्वयं सीएमओ श्रीवास्तव गायब
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। नगर की जनता को पानी प्रदाय करने के नाम पर गतदिनों काहिरी में किये गये पोकलिन मशीन से कुंआ खुदाई कार्य के संबंध में निकाय के निर्वाचित पार्षदों ने जब मुख्य नगरपालिका अधिकारी डी.के.श्रीवास्वत से मौका दिखने की मांग की तो सीएमओ ने स्थल निरीक्षण हेतू पार्षदों को रविवार को 11 बजे स्थल निरीक्षण के लिए आमंत्रित किया किन्तु स्वयं सीएमओ गायब हो गये जिसके संबंध में जनप्रतिनिधियों में अधिकारी को लेकर नाराजी व्याप्त है । नगरपालिका सीहोर में निर्वाचित पार्षद रंजीतसिंह वर्मा सहित पार्षद अर्जूनसिंह राठौर, विपिन सास्ता, भोजराज यादव, हृदेश राठौर, राजू पहलवान, प्रभा राठौर, सीताराम अहिरवार, ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष काहिरी में समय पर जल भंडारण नही करने के पीछे भी सीएमओ श्रीवास्तव दोषी है तथा जनता को पानी दिलाने के नाम पर पोकलिन मशीन से कागज पर कुंआ खुदाई के नाम पर जाली बिल भुगतान कराने की साजिश भी इसी अधिकारी ने की जिसकी शिकायत होने पर प्रकरण में जांच हो रही है । आज जब पार्षदों ने सीएमओ के आमंत्रण पर काहिरी जारक निरीक्षण हेतू उपस्थित हुए तो देखा कि सीएमओ स्वंय गायब है । सीएमओ स्वयं गायब होने से यह स्पष्ट होता है कि काफी भ्रष्टाचार किया गया है यदि काहिरी स्थल निरीक्षण जनप्रतिनिधि करते तो पब्लिक के सामने स्थिति स्पष्ट होती और सीएमओ की भ्रष्टाचार की कलई खुल जाती इसलिए सीएमओ डी.के.श्रीवास्तव ने प्रात: से ही अपना मोबाइल बंद कर लिया। पार्षदों ने बताया कि सीएमओ के न आने पर उपयंत्री चन्द्रनारायण से जानकारी ली तब बताया कि मै भोपाल में हूं । अब इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी के कार्यो को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना भ्रष्टाचार इस अधिकारी ने किया होगा । पार्षद रंजीत वर्मा ने बताया कि इस कार्य के निरीक्षण के लिए 14 मई को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन देकर काहिरी पोकलिन मशीन से कराये कार्यो के निरीक्षण का अनुरोध भी किया गया किन्तु पार्षदो की अनदेखी व प्रशासन को गुमराह कर सीएमओ श्रीवास्वत लाखों रुपये के कागज पर बिल खा गया है और अब वास्तविक स्थिति से भाग रहा है । नगर की जनता के लिए विकास के लिए निकाय राशि का दुरूपयोग करने वाले उक्त अधि-कारी के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है ।
भाजपा पार्षदों का जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना
सीहोर 28 मई (नि.सं.)। नगरपालिका परिषद की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नगर पालिका सीहोर के 13 पार्षदों एवं आमजन के साथ नगरपालिका के सामने धरना दिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता मानसिंह पंवार विशेष वक्ता के रूप में भाजपा के नेता अशोक राठोर एवं अनुसूचित जाति भाजपा के पूर्व महामंत्री बृजेश चौधरी पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश आर्य, पूर्व झुग्गी झोपड़ी के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार उपस्थित थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगरपालिका में भाजपा पार्षद दल संचेतक श्रीमति प्रभा राठौर ने नगरपालिका परिषद सीहोर द्वारा की जा रही भेदभाव को उजागर करते हुये कहा कि शहर के कुछ वार्डो मेें एक एक जल टेंकर उपलब्ध है । किन्तु हमारे वार्डो में 13 वार्डो में एक टंकर जल उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान ने कहा कि सीएमओ अध्यक्ष की मिली भगत से काहरी में पानी के लिए कुआं खोदा गया है । पोकलिन मशीन से किन्तु वह खड़ी रही लेकिन उसका रु. 4.00 लाख का फर्जी बिल निकलवाने की तैयारी में है ।
श्रीमति रजनी ताम्रकार ने कहा कि यदि हमारे वार्डो में कार्य नही हुआ तो हम परिषद को इस्तीफा देकर जनता के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर आंदोलन करेंगे ।
श्रीमति लीलाबाई लोधी पार्षद ने कहा कि अध्यक्ष वाह का मतलब विश्वास और जनता ने आप पर विश्वास किया किन्तु आपने जनता के साथ विश्वासघात किया है इसलिए इस्तीफा दे परिषद से । अनुप चौधरी ने कहा भारतीय नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि आप वाटर पार्क में नहाऐं और हम गटर के पानी से नहाऐं ।
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार ने कहा शहर की जनता जागो जिस तरह नगरपालिका के 13 पार्षद जागे है । मुझे ऐसा लगता है कि नगरपालिका के 13 पार्षद नगरपालिका की 13वीं करवा के रहेंगे ।
इसलिए मेरा निवेदन सीहोर की जनता से है कि इन 13 पार्षदों का समर्थन करें । इसी बीच राजेन्द्र तिवारी ने रूकमणी रोहिला के कार्यकाल को खराब समझते थे किन्तु राकेश राय जी के तो आधे कार्यकाल में यह हाल है तो पूरे कार्यकाल में शहर का क्या हाल होगा और उसी अन्दाज में युवा पार्षद हृदेश राठौर ने अनोखे अंदाज में कहा अध्यक्ष जी क हा गया आपका मुंगेरीलाल का हसीन सपना ड्रीम एण्ड क्लीन सिटी जो चुनाव में मतदाता को दिखाया था । पार्षद भेजराज यादव ने संचालन करते हुए कहा कि आप तो एक मदारी की तरह डमरू बजाते रहते है अब इस शहर के 13 पार्षद जाग चुके है । 13 पार्षदों को नचाने की कोशिश न करें इसी में आपकी भलाई है । पार्षद रंजीतसिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आप प्रतिदिन अखवारों के माध्यम से विकास कार्यो की दुहाई देते है जबकि जनता के बीच में जाकर देखे इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक 20 है । जहां पर एक रुपये का भी कार्य नही हुआ है । अगर आप इसका सबूत दे देंगे तो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा नही तो आप सबूत दे देना ।
सीताराम अहिरवार पार्षद ने ढाई वर्ष में नगरपालिका की जन विरोधी नीति को लेकर स्पष्ट किया कि आज कोई काम वार्ड में नही हुआ ।
वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा युवा नेता मनीष उपाध्याय ने कहा कहां गये वार्डो के पुस्तकालय पुस्तकालय की जगह वार्ड में कौआ उड़ रहे है । धरना कार्यक्रम के अंत में पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष के प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन दिया तथा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में पार्षद श्रीमति प्रभा राठौर, नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान, विपिन सास्ता, रंजीतसिंह वर्मा, राजश्री छाया, श्रीमती रजनी ताम्रकार, श्रीमति लीलाबाई, श्रीमति कमला पिपलोदिया, भोजराज यादव, सीताराम अहिरवार, अर्जुनसिंह राठौर, सरोज ठाकूर, हृदेश राठौर, भाजपा युवा कार्यक र्ता मनीष उपाध्याय, सोनू यादव, सुरेश यादव, पवन पिपलोदिया, संतोष कुमार राठौर, महेश, नानाभाई विश्वकर्मा, श्रीमति उमा ठाकूर आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद भोजराज यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह वर्मा द्वारा किया गया । पार्षद दल संयोजक पार्षद भोजराज यादव द्वारा जिलाधीश सीहोर को ज्ञापन सौंपते वक्त कहा गया कि यदि 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
अध्यक्ष जी हम आपके साथ हैं...पर क्या करें दिखावा करना पड़ता है...
सीहोर। नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करने वालें पार्षदों की तरफ से जबरन बाहरी पार्टी के कुछेक पार्षद आज नगर पालिका अध्यक्ष के चक्कर काटने सुबह ही पहुँच गये। अपनी दाल गलाना शुरु की...हम आपके साथ हैं...पर क्या करें करना पड़ता है...आदि-आदि...। आज दिनभर यह चर्चा सरगर्म बनी रही।
नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान ने कहा कि सीएमओ अध्यक्ष की मिली भगत से काहरी में पानी के लिए कुआं खोदा गया है । पोकलिन मशीन से किन्तु वह खड़ी रही लेकिन उसका रु. 4.00 लाख का फर्जी बिल निकलवाने की तैयारी में है ।
श्रीमति रजनी ताम्रकार ने कहा कि यदि हमारे वार्डो में कार्य नही हुआ तो हम परिषद को इस्तीफा देकर जनता के साथ कन्धा से कंधा मिलाकर आंदोलन करेंगे ।
श्रीमति लीलाबाई लोधी पार्षद ने कहा कि अध्यक्ष वाह का मतलब विश्वास और जनता ने आप पर विश्वास किया किन्तु आपने जनता के साथ विश्वासघात किया है इसलिए इस्तीफा दे परिषद से । अनुप चौधरी ने कहा भारतीय नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष ने कहा कि आप वाटर पार्क में नहाऐं और हम गटर के पानी से नहाऐं ।
वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम भावसार ने कहा शहर की जनता जागो जिस तरह नगरपालिका के 13 पार्षद जागे है । मुझे ऐसा लगता है कि नगरपालिका के 13 पार्षद नगरपालिका की 13वीं करवा के रहेंगे ।
इसलिए मेरा निवेदन सीहोर की जनता से है कि इन 13 पार्षदों का समर्थन करें । इसी बीच राजेन्द्र तिवारी ने रूकमणी रोहिला के कार्यकाल को खराब समझते थे किन्तु राकेश राय जी के तो आधे कार्यकाल में यह हाल है तो पूरे कार्यकाल में शहर का क्या हाल होगा और उसी अन्दाज में युवा पार्षद हृदेश राठौर ने अनोखे अंदाज में कहा अध्यक्ष जी क हा गया आपका मुंगेरीलाल का हसीन सपना ड्रीम एण्ड क्लीन सिटी जो चुनाव में मतदाता को दिखाया था । पार्षद भेजराज यादव ने संचालन करते हुए कहा कि आप तो एक मदारी की तरह डमरू बजाते रहते है अब इस शहर के 13 पार्षद जाग चुके है । 13 पार्षदों को नचाने की कोशिश न करें इसी में आपकी भलाई है । पार्षद रंजीतसिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय आप प्रतिदिन अखवारों के माध्यम से विकास कार्यो की दुहाई देते है जबकि जनता के बीच में जाकर देखे इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड क्रमांक 20 है । जहां पर एक रुपये का भी कार्य नही हुआ है । अगर आप इसका सबूत दे देंगे तो मै अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा नही तो आप सबूत दे देना ।
सीताराम अहिरवार पार्षद ने ढाई वर्ष में नगरपालिका की जन विरोधी नीति को लेकर स्पष्ट किया कि आज कोई काम वार्ड में नही हुआ ।
वार्ड क्रमांक 16 से भाजपा युवा नेता मनीष उपाध्याय ने कहा कहां गये वार्डो के पुस्तकालय पुस्तकालय की जगह वार्ड में कौआ उड़ रहे है । धरना कार्यक्रम के अंत में पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष के प्रतिनिधि मण्डल को ज्ञापन दिया तथा मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालो में पार्षद श्रीमति प्रभा राठौर, नेता प्रतिपक्ष राजू पहलवान, विपिन सास्ता, रंजीतसिंह वर्मा, राजश्री छाया, श्रीमती रजनी ताम्रकार, श्रीमति लीलाबाई, श्रीमति कमला पिपलोदिया, भोजराज यादव, सीताराम अहिरवार, अर्जुनसिंह राठौर, सरोज ठाकूर, हृदेश राठौर, भाजपा युवा कार्यक र्ता मनीष उपाध्याय, सोनू यादव, सुरेश यादव, पवन पिपलोदिया, संतोष कुमार राठौर, महेश, नानाभाई विश्वकर्मा, श्रीमति उमा ठाकूर आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद भोजराज यादव द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रंजीत सिंह वर्मा द्वारा किया गया । पार्षद दल संयोजक पार्षद भोजराज यादव द्वारा जिलाधीश सीहोर को ज्ञापन सौंपते वक्त कहा गया कि यदि 13 सूत्रीय मांगो का निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
अध्यक्ष जी हम आपके साथ हैं...पर क्या करें दिखावा करना पड़ता है...
सीहोर। नगर पालिका के खिलाफ आंदोलन करने वालें पार्षदों की तरफ से जबरन बाहरी पार्टी के कुछेक पार्षद आज नगर पालिका अध्यक्ष के चक्कर काटने सुबह ही पहुँच गये। अपनी दाल गलाना शुरु की...हम आपके साथ हैं...पर क्या करें करना पड़ता है...आदि-आदि...। आज दिनभर यह चर्चा सरगर्म बनी रही।
भक्त से भगवान बनने कि प्रथम सीढ़ी है संस्कार
आष्टा 28 मई (नि.प्र.)। उक्त उद्गार सम्यगज्ञान शिक्षण संस्कार शिविर में अवसर पर बृं. संजय भैया ने कहे ।
आस्था ग्रुप के शरद जैन ने हमें बताया की विगत दस दिवसीय से चल रहे सम्यग्यान शिविर आज भव्य संस्कार महोत्सव के साथ किला मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंगलाचरण शरद एवं विल्सन जैन ने किया । तत्पश्चात दीपक पोरवाल एवं परिवार द्वारा मां जिनवाणी विराजमानद की गई , दीप प्रज्जवलन अनिल प्रगति, मोनिका विजय जैन द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ब्रं. संजय भैया ने अपने उद्बोधन में सबको संस्कार का महत्व बताते हुए बताया कि अच्छे संस्कार ही हमारे जीवन को भक्त से भगवान बनाने में प्रथम सिढ़ी का काम करते है । बिना अच्छे संस्कार के हमारा मनुष्य जीवन बैकार है । जिस तरह से धरती की मिट्टी संस्कारित होकर मटकी बनकर हमें शीतल जल प्रदान करती है । उसी प्रकार पत्थर भी संस्कार के माध्यम से भगवान बन जाते है, वस्तुत: सस्कारों के दो भेद होते है । एक पूर्व पर्याय से समागत और दूसरे, माता पिता कुटुम्ब परिवार से ।
भैया जी प्रवचन के पश्चात शिविरार्थी नन्ने बच्चों को णयोकार मंत्र के उच्चारण के साथ मस्तक पर गंधोदक एवं शांति पुष्प क्षेपण करके संस्कारित किया, सभी बच्चों ने जिनवाणी माता के समक्ष श्रीफल भेंटकर संस्कार संकल्प पत्र भरक शिश नवाया । तत्पश्चात सभी श्रावक-श्राविकायें , युवक बच्चे मां जिनवाणी को सिर पर रखकर, धर्म ध्वजा होकर वीर प्रभु के, जयघोष के साथ जुलुस के रूप में चन्द्र प्रभु दि. जैन चैल्यालय गंज पहुंचे । एवं दर्शन पूजन पश्चात पुन: नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, भक्ति भाव पूर्वक पुन: किला मंदिर पहुंचे मंदिर में सभी को प्रभावन वितरित की गई।
आस्था ग्रुप के शरद जैन ने हमें बताया की विगत दस दिवसीय से चल रहे सम्यग्यान शिविर आज भव्य संस्कार महोत्सव के साथ किला मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंगलाचरण शरद एवं विल्सन जैन ने किया । तत्पश्चात दीपक पोरवाल एवं परिवार द्वारा मां जिनवाणी विराजमानद की गई , दीप प्रज्जवलन अनिल प्रगति, मोनिका विजय जैन द्वारा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ब्रं. संजय भैया ने अपने उद्बोधन में सबको संस्कार का महत्व बताते हुए बताया कि अच्छे संस्कार ही हमारे जीवन को भक्त से भगवान बनाने में प्रथम सिढ़ी का काम करते है । बिना अच्छे संस्कार के हमारा मनुष्य जीवन बैकार है । जिस तरह से धरती की मिट्टी संस्कारित होकर मटकी बनकर हमें शीतल जल प्रदान करती है । उसी प्रकार पत्थर भी संस्कार के माध्यम से भगवान बन जाते है, वस्तुत: सस्कारों के दो भेद होते है । एक पूर्व पर्याय से समागत और दूसरे, माता पिता कुटुम्ब परिवार से ।
भैया जी प्रवचन के पश्चात शिविरार्थी नन्ने बच्चों को णयोकार मंत्र के उच्चारण के साथ मस्तक पर गंधोदक एवं शांति पुष्प क्षेपण करके संस्कारित किया, सभी बच्चों ने जिनवाणी माता के समक्ष श्रीफल भेंटकर संस्कार संकल्प पत्र भरक शिश नवाया । तत्पश्चात सभी श्रावक-श्राविकायें , युवक बच्चे मां जिनवाणी को सिर पर रखकर, धर्म ध्वजा होकर वीर प्रभु के, जयघोष के साथ जुलुस के रूप में चन्द्र प्रभु दि. जैन चैल्यालय गंज पहुंचे । एवं दर्शन पूजन पश्चात पुन: नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, भक्ति भाव पूर्वक पुन: किला मंदिर पहुंचे मंदिर में सभी को प्रभावन वितरित की गई।
सुरक्षा की दृष्टि से, अस्पताल के पीछे के सभी गेट बंद होंगे
आष्टा 28 मई (नि.प्र.)। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय सिविल अस्पताल के पीछे के गेट बंद किए जाएंगे । अस्पताल की साफ सफाई के लिए ठेका दिया वही खुल्ले पैसे के अभाव के चलते ओपीडी का शुल्क पच्चीस प्रतिशत बढ़ा दिया गया है । यह निर्णय रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति जी.व्ही.रश्मि की व कार्य समिति की अध्यक्षा में लिया गया ।
रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक में अस्पताल की साफ-सफाई हेतू प्राप्त चार टेंडरों में से मखमलसिंह डूमाने पार्षद का 3950 रुपया प्रतिमाह का टेंडर सबसे कम होने पर स्वीकृत किया गया । अस्पताल के वार्डो व प्रागंण की नित्य दो बार झाडू लगाई जाएगी तथा वार्डो में पोछा भी लगाया जाएगा । बैठक में पेंशनर्स व अन्य दवा खरीद हेतू टेंडर बुलाने, बिजली व इन्वेटर, आईसीयू वार्ड का एसी सुधरवाने तथा कपड़े धुलवाने की दर का पुन: निर्धारण हेतू कोटेशन बुलवाने का निर्णय किया गया । यूनानी औषद्यालय में शीशी, डिस्पोजल आदि सामान खरीदने के लिए तीन हजार रुपया स्वीकृत किया गया । ईसीजी मशीन को रिपेयर कराने के अलावा अन्य बिंदुओ पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया ।
एम्बूलेंस पर समिति का खर्चा न करें बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिमाह एम्बुलेंस पर डीजल आदि का चालीस ब्यालीस हजार रुपया खर्च होता है, जो रोगी कल्याण समिति से दिया जाता है, सभी सदस्यों ने इस पर अपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस का खर्चा शासन वहन करें । रोगी कल्याण समिति का रुपया अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना चाहिये ।
आईसीयू वार्ड से इन्वेटर बेटरी चोरी डयूटी स्टापं से बसूला जावे ।
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आईसीयू वार्ड में लगा इनवेटर और बैटरी चोरी के लिए उस दिन डयूटी स्टांफ को नोटिस शौकाज जारी कर प्रतिमाह उनसे वेतन से रुपया वसूला जावे । अब आठ रुपया के स्थान पर दस रुपया लगेंगे, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खुल्ले पैसे के अभाव में ओपीडी बाह्य रोगी के लिए आठ रुपये पर विवाद होता रहता है । अत: यह राशि आठ रुपये के स्थान पर दस रुपया की जावे ।
रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक में अस्पताल की साफ-सफाई हेतू प्राप्त चार टेंडरों में से मखमलसिंह डूमाने पार्षद का 3950 रुपया प्रतिमाह का टेंडर सबसे कम होने पर स्वीकृत किया गया । अस्पताल के वार्डो व प्रागंण की नित्य दो बार झाडू लगाई जाएगी तथा वार्डो में पोछा भी लगाया जाएगा । बैठक में पेंशनर्स व अन्य दवा खरीद हेतू टेंडर बुलाने, बिजली व इन्वेटर, आईसीयू वार्ड का एसी सुधरवाने तथा कपड़े धुलवाने की दर का पुन: निर्धारण हेतू कोटेशन बुलवाने का निर्णय किया गया । यूनानी औषद्यालय में शीशी, डिस्पोजल आदि सामान खरीदने के लिए तीन हजार रुपया स्वीकृत किया गया । ईसीजी मशीन को रिपेयर कराने के अलावा अन्य बिंदुओ पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया ।
एम्बूलेंस पर समिति का खर्चा न करें बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिमाह एम्बुलेंस पर डीजल आदि का चालीस ब्यालीस हजार रुपया खर्च होता है, जो रोगी कल्याण समिति से दिया जाता है, सभी सदस्यों ने इस पर अपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस का खर्चा शासन वहन करें । रोगी कल्याण समिति का रुपया अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं पर खर्च होना चाहिये ।
आईसीयू वार्ड से इन्वेटर बेटरी चोरी डयूटी स्टापं से बसूला जावे ।
उक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आईसीयू वार्ड में लगा इनवेटर और बैटरी चोरी के लिए उस दिन डयूटी स्टांफ को नोटिस शौकाज जारी कर प्रतिमाह उनसे वेतन से रुपया वसूला जावे । अब आठ रुपया के स्थान पर दस रुपया लगेंगे, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खुल्ले पैसे के अभाव में ओपीडी बाह्य रोगी के लिए आठ रुपये पर विवाद होता रहता है । अत: यह राशि आठ रुपये के स्थान पर दस रुपया की जावे ।
दिन दहाड़े लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
सीहोर 28 मई (नि.सं.)। दिन दहाड़े तलवार लहरा कर एक ग्रामीण के साथ मारपीट करने वाले दो बदमाशों को लूट शाहगंज पुलिस ने अल्प अवधि में ही गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने इनसे लूट के नगदी तीस हजार रुपये नगदी व एक मोटर सायकल भी बरामद कर लिया है ।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि ग्राम अमरावत थाना बाड़ी रायसेन निवासी 28 वर्षीय हनीफ खां अपने पिता हकीम खां व 3 वर्षीय पुत्र सोहेल को लेकर अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-एमए-8442 से ससुराल जा रहा था जो ससुराल में पैसे देने के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बकतरा से अपने पिता के खाते से 31000 रुपये निकाल कर पोलीथिन की थैली में रखकर ले जा रहा था । बताया जाता है कि हनीफ खां आज शाम 3 बजे के लगभग जब जोनतला व कोसमी जोड़ के मध्य अपनी बाइक से पहुंचा तो एक बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आये जिनमें से पीछे बैठे युवन ने हाथ में तलवार लहराते हुये हनीफ से गाड़ी रोकने को कहा और जब हनीफ ने गाड़ी नही रोकी तो इन्होने उसकी गाउी में लात मारकर नीचे गिरा दिया व स्वयं भी गिर पड़े । फिर दोनो युवक उठकर हनीफ खां के पास आये व तलवार दिखा कर पोलीथिन की थैली छुड़ाकर शाहगंज की तरफ भाग लिये ।
घायल हनीफ खां व उसका पिता बच्चे सोहेल क ो लेकर जैसे-तैसे चौकी बकतरा पहुंचे जहां पर उपस्थित प्रआर. सुखराम को अपनी आप बीतीसुनाई जो उन्हें लेकर उपचार हेतू तत्काल अस्प. बकतरा पहुंचा और वहां से घटना की सूचना थाने को दी इस सूचना पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा व उनका सहयोगी स्टाफ संदिग्ध मोटर सायकल की तलाश में तत्काल नाकेबंदी शुरू कर दी । तभी दोनो संदिग्ध युवक बाइक से आते हुये उन्हें दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वे पुलिस को चकमा देते हुये शाहगंज बस्ती की तरफ भागने लगे जिनका पीछा करने पर इन्होनें बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस की मुस्तैदी के कारण वह भागने में सफल नही हो सके । और अन्तत: इन दोनो को पकड़ लिया, पकड़े गये युवक हाट सेमरी पिपरिया निवासी राधेश्याम आ. पर्वतसिंह उम्र 20 वर्ष, तथा सेमरी किशोर बरेली निवासी नीलेश आ. निर्भय सिंह उम्र 21 वर्ष बताये गये है । जिनसे पलिस ने नगदी तीस हजार रुपये एवं घटना में अपहृत एक बिना नम्बर की मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने इनके विरूद्व भादवि. की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्य मामलों में भी पूछताछ शुरू कर दी है। इधर दोराहा क्षैत्र में बीती रात जले हुये आयल से भरा टेंकर अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गये । जानकारी के अनुसार ग्राम गुगवास निवासी सामर सिंह राजपूत आ. टेकर क्रमांक आर.जे-14-जीए-1800 में जला हुआ आयल शिवपुरी से लेकर क्लीनर दिनेश यादव के साथ आष्टा के लिये चला था । बताया जाता है कि आष्टा में माल खाली न होने के कारण वह टेंकर को लेकर विदिशा पहुंचा किन्तु वहां भी माल खाली नही हो सका और यह अपने वाहन को लेकर जब बीती रात शिवपुरी वापस लौट रहा था तभी रात्रि 12 बजे के करीब राजमार्ग स्थित सोनकच्छ के समीप एक स्कार्पियों में सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवर टेक कर वाहन को रोक लिया । स्कार्पियों में उतर कर एक युवक टेंकर में बैठ गया व चालक को भोपाल तरफ मुड़ने को कहा व डरा धमका कर टेंकर को आगे बढ़ाया तभी कुछ दूर आगे चलने पर क्लीनर दिनेश यादव व चालक सामर सिंह मौका पाकर टेंकर से कूद पडे अौर उसमें बैठा व्यक्ति टेंकर को लेकर फरार हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शाहगंज मनोज मिश्रा ने बताया कि ग्राम अमरावत थाना बाड़ी रायसेन निवासी 28 वर्षीय हनीफ खां अपने पिता हकीम खां व 3 वर्षीय पुत्र सोहेल को लेकर अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-05-एमए-8442 से ससुराल जा रहा था जो ससुराल में पैसे देने के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बकतरा से अपने पिता के खाते से 31000 रुपये निकाल कर पोलीथिन की थैली में रखकर ले जा रहा था । बताया जाता है कि हनीफ खां आज शाम 3 बजे के लगभग जब जोनतला व कोसमी जोड़ के मध्य अपनी बाइक से पहुंचा तो एक बिना नम्बर की डिस्कवर मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात युवक पीछे से आये जिनमें से पीछे बैठे युवन ने हाथ में तलवार लहराते हुये हनीफ से गाड़ी रोकने को कहा और जब हनीफ ने गाड़ी नही रोकी तो इन्होने उसकी गाउी में लात मारकर नीचे गिरा दिया व स्वयं भी गिर पड़े । फिर दोनो युवक उठकर हनीफ खां के पास आये व तलवार दिखा कर पोलीथिन की थैली छुड़ाकर शाहगंज की तरफ भाग लिये ।
घायल हनीफ खां व उसका पिता बच्चे सोहेल क ो लेकर जैसे-तैसे चौकी बकतरा पहुंचे जहां पर उपस्थित प्रआर. सुखराम को अपनी आप बीतीसुनाई जो उन्हें लेकर उपचार हेतू तत्काल अस्प. बकतरा पहुंचा और वहां से घटना की सूचना थाने को दी इस सूचना पर थाना प्रभारी श्री मिश्रा व उनका सहयोगी स्टाफ संदिग्ध मोटर सायकल की तलाश में तत्काल नाकेबंदी शुरू कर दी । तभी दोनो संदिग्ध युवक बाइक से आते हुये उन्हें दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वे पुलिस को चकमा देते हुये शाहगंज बस्ती की तरफ भागने लगे जिनका पीछा करने पर इन्होनें बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस की मुस्तैदी के कारण वह भागने में सफल नही हो सके । और अन्तत: इन दोनो को पकड़ लिया, पकड़े गये युवक हाट सेमरी पिपरिया निवासी राधेश्याम आ. पर्वतसिंह उम्र 20 वर्ष, तथा सेमरी किशोर बरेली निवासी नीलेश आ. निर्भय सिंह उम्र 21 वर्ष बताये गये है । जिनसे पलिस ने नगदी तीस हजार रुपये एवं घटना में अपहृत एक बिना नम्बर की मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने इनके विरूद्व भादवि. की धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्य मामलों में भी पूछताछ शुरू कर दी है। इधर दोराहा क्षैत्र में बीती रात जले हुये आयल से भरा टेंकर अज्ञात बदमाश लेकर फरार हो गये । जानकारी के अनुसार ग्राम गुगवास निवासी सामर सिंह राजपूत आ. टेकर क्रमांक आर.जे-14-जीए-1800 में जला हुआ आयल शिवपुरी से लेकर क्लीनर दिनेश यादव के साथ आष्टा के लिये चला था । बताया जाता है कि आष्टा में माल खाली न होने के कारण वह टेंकर को लेकर विदिशा पहुंचा किन्तु वहां भी माल खाली नही हो सका और यह अपने वाहन को लेकर जब बीती रात शिवपुरी वापस लौट रहा था तभी रात्रि 12 बजे के करीब राजमार्ग स्थित सोनकच्छ के समीप एक स्कार्पियों में सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ओवर टेक कर वाहन को रोक लिया । स्कार्पियों में उतर कर एक युवक टेंकर में बैठ गया व चालक को भोपाल तरफ मुड़ने को कहा व डरा धमका कर टेंकर को आगे बढ़ाया तभी कुछ दूर आगे चलने पर क्लीनर दिनेश यादव व चालक सामर सिंह मौका पाकर टेंकर से कूद पडे अौर उसमें बैठा व्यक्ति टेंकर को लेकर फरार हो गया।
Wednesday, May 28, 2008
अटल बिहारी की किराना दुकान पर लगी भीड़, मनमोहन सिंह की दुकान के भाव देखते रहे लोग, मंहगाई के विरोध लगाई हाट बाजार में दुकानें
आष्टा 28 मई (नि.प्र.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा आष्टा नगर ईकाई के अध्यक्ष विशाल चौरसिया एवं साथियों ने आज आष्टा में साप्ताहिक हाट बाजार भोपालल नाके के पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कालू भट्ट के नेतृत्व में मंहगाई के खिलाफ एक बड़ा ही अनुठा, आकर्षक एवं रोचक विरोध प्रदर्शन किया ।
युवा मोर्चे ने मुख्य मार्ग पर दो किराना भंडार दुकान लगाई एक पर मंहगा किराना दुकान, दुसरी पर सस्ती कि राना दुकान के बोर्ड लगे थे । दुकान में अंदर अटल जी के कार्यकाल में खाद्य सामग्री, दाल, तेल, चाय, लोहा, सीमेंट, घासलेट, पैट्रोल, डीजल, चावल, स्टील, पीतल, गैस सिलेन्डर, आदि के कार्यकाल में क्या भाव थे और आज केन्द्र की कांग्रेस सरकार में मनमोहन सिंह की सरकार में उक्त सामग्रीयों के क्या भाव है । मनमोहन सिंह की सरकार में किस प्रकार उक्त वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे है । मंहगाई के कारण गरीब की थाली में किस प्रकार भोजन मंहगा हो गया है । युवा मोर्चा द्वारा लगाई मंहगाई के प्रदर्शन की उक्त दुकानों का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने किया इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, देवी सिंह परमार भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र गौड, सहकारी नेता कृपालसिंह ठाकूर, बाबू लाल मालवीय, संजीव सोनी, आदि ने सम्बोधित कर देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई को लेकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ाकर मांग की की या तो देश में मंहगाई को नियंत्रण करो या फिर गद्दी छोडो इस अवसर पर रिंकू सोनी, सुरेश परमार, आदेश शर्मा, राहुल नायक, सलीम खान, रूपेश राठौर, जुगल मालवीय, आशीष गेहलोत, हरेन्द्र ठाकूर, घनश्याम खत्री, पार्षद जगदीश खत्री, प्रवीण खत्री, गौरव सोनी, रघुवीर कुशवाह, राकेश कुशवाह, कुनाल चौरसिया, सतेन्द्र सोनी, मानसिंह ठाकूर, पंकज राठी, पंकज नाकोडा, निखील नामदेव, मृदुल रावत, आनंद चौरसिया, रोहित खत्री, सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे । सस्ती और मंहगी दुकान देखने हाट में आये सैकड़ो किसानों ने रूक-रूक कर उक्त दुकान को देखा समझा और देखकर कांग्रेस को कोसते हुए घर गये ।
युवा मोर्चे ने मुख्य मार्ग पर दो किराना भंडार दुकान लगाई एक पर मंहगा किराना दुकान, दुसरी पर सस्ती कि राना दुकान के बोर्ड लगे थे । दुकान में अंदर अटल जी के कार्यकाल में खाद्य सामग्री, दाल, तेल, चाय, लोहा, सीमेंट, घासलेट, पैट्रोल, डीजल, चावल, स्टील, पीतल, गैस सिलेन्डर, आदि के कार्यकाल में क्या भाव थे और आज केन्द्र की कांग्रेस सरकार में मनमोहन सिंह की सरकार में उक्त सामग्रीयों के क्या भाव है । मनमोहन सिंह की सरकार में किस प्रकार उक्त वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे है । मंहगाई के कारण गरीब की थाली में किस प्रकार भोजन मंहगा हो गया है । युवा मोर्चा द्वारा लगाई मंहगाई के प्रदर्शन की उक्त दुकानों का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने किया इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, देवी सिंह परमार भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के सुशील संचेती, युवा मोर्चे के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र गौड, सहकारी नेता कृपालसिंह ठाकूर, बाबू लाल मालवीय, संजीव सोनी, आदि ने सम्बोधित कर देश में लगातार बढ़ रही मंहगाई को लेकर केन्द्र की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ाकर मांग की की या तो देश में मंहगाई को नियंत्रण करो या फिर गद्दी छोडो इस अवसर पर रिंकू सोनी, सुरेश परमार, आदेश शर्मा, राहुल नायक, सलीम खान, रूपेश राठौर, जुगल मालवीय, आशीष गेहलोत, हरेन्द्र ठाकूर, घनश्याम खत्री, पार्षद जगदीश खत्री, प्रवीण खत्री, गौरव सोनी, रघुवीर कुशवाह, राकेश कुशवाह, कुनाल चौरसिया, सतेन्द्र सोनी, मानसिंह ठाकूर, पंकज राठी, पंकज नाकोडा, निखील नामदेव, मृदुल रावत, आनंद चौरसिया, रोहित खत्री, सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे । सस्ती और मंहगी दुकान देखने हाट में आये सैकड़ो किसानों ने रूक-रूक कर उक्त दुकान को देखा समझा और देखकर कांग्रेस को कोसते हुए घर गये ।
यात्री प्रतिक्षालय में बैठते है शराबी
इछावर 28 मई (नि.प्र.)। इछावर गंजीबड़ पर यात्री प्रतिक्षालय में शराबियों का डेरा लगा रहता है । पुलिस भी तमाशा देखती है । आये दिन गंजीबड़ पर शराबियों की धीमा मस्ती से राहगीर परेशान है । शाम होते ही गंजीबड़ पर शराबियों का अड्डा बन जाता है ।
खेत के लिये निकले ग्वाला के एक युवक की लाश मिली एक सप्ताह में तीन हत्याएं पुलिस के लिये चुनौती बनी
आष्टा 27 मई (नि.सं.)। अभी आष्टा नगर के दशहरा मैदान क्षेत्र में एक वृध्द महिला की हत्या, उसके बाद सिध्दिकगंज थाना क्षेत्र के छोटी कुर्ली ग्राम के एक मासूम बालक की हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई है कि आज जावर थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम ग्वाला के एक व्यक्ति जिसका नाम माखन पुत्र राजाराम पाटीदार उम्र 36 वर्ष जो कल 12 बजे अपने घर से यह कहकर निकला था कि खेत पर जा रहा है लेकिन कल शाम तक जब वो घर नहीं पहुँचा परिजनों ने उसकी खोज की जब नहीं मिला तब जावर पुलिस को त्रिलोक ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। लेकिन आज सुबह किसी ने त्रिलोक को सूचना दी की कुर्ली ग्वाला के रास्ते पर पेड़ के नीचे एक लाश पड़ी है यह सूचना मिलते ही जब पुलिस व उसके परिजन घटना स्थल पहुँचे तब लाश की शिनाख्त गुमे हुए माखन के रुप में की गई। खोजबीन करने पर ज्ञात हुआ कि कल शाम को ग्वाला के पास दूधी नदी पर इस व्यक्ति को देखा गया था। लेकिन उसके बाद यह घर नहीं पहुँचा था। पुलिस ने लाश को पीएम के लिये आष्टा भेजा है। जावर प्रतिनिधि के अनुसार जावर थाना प्रभारी बी.के.उपाध्याय ने बताया कि लाश पर किसी भी प्रकार के चोंट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं इस व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई या उसकी मौत का कोई अन्य कारण है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। जावर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
सड़क हादसों में पांच घायल
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। बीती रात इन्दौर भोपाल राजमार्ग सेमलीवारी पुल के पास हुये दो ट्रको की आपस में टक्कर में दो लोग घायल हो गये । पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि घास बाजार रतलाम निवासी मो. हुसेन आ. अब्दुल अपने ट्रक क्रमांक एमपी-43-एच-0272 को लेकर गुजरात से मण्डीदीप जा रहा था तभी जावर थाना क्षैत्र के राजमार्ग स्थित सेमलीवारी पुल के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09 केडी-9472 में भिंडत हो गई परिणामस्वरूप दोनों ट्रक के चालक मों.हुसैन एवं अशोक घायल हो गये एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गये ।
इधर मण्डी थाना क्षैत्र में बीती रात राजमार्ग स्थित सोण्डा के समीप इन्दौर की तरफ जा रहे आयसर ट्रक क्रमांक एमपी-09जीई-3315 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर भोपाल की तरफ आ रही मारूती क्रमांक जीजे-5-पीएफ-5365 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप मारूती में सवार चालक सुभाष एवं जाकिर खान घायल हो गये घायल जाकिर खान को उपचार हेतू इन्दौर रिफर कर दिया गया है ।
उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में ट्रक क्रमांक एमपी-09केसी-6644 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आज दोपहर को लाड़कुई सिंगपुर के बीच बाइक सवार भाई सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया । बताया जाता है कि भाई सिंह अपनी बहन मोनिका को लेकर परीक्षा दिलाने नस.गंज. जा रहा था तभी यह हादसा हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि घास बाजार रतलाम निवासी मो. हुसेन आ. अब्दुल अपने ट्रक क्रमांक एमपी-43-एच-0272 को लेकर गुजरात से मण्डीदीप जा रहा था तभी जावर थाना क्षैत्र के राजमार्ग स्थित सेमलीवारी पुल के समीप ट्रक क्रमांक एमपी-09 केडी-9472 में भिंडत हो गई परिणामस्वरूप दोनों ट्रक के चालक मों.हुसैन एवं अशोक घायल हो गये एवं वाहन क्षतिग्रस्त हो गये ।
इधर मण्डी थाना क्षैत्र में बीती रात राजमार्ग स्थित सोण्डा के समीप इन्दौर की तरफ जा रहे आयसर ट्रक क्रमांक एमपी-09जीई-3315 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर भोपाल की तरफ आ रही मारूती क्रमांक जीजे-5-पीएफ-5365 में टक्कर मार दी परिणामस्वरूप मारूती में सवार चालक सुभाष एवं जाकिर खान घायल हो गये घायल जाकिर खान को उपचार हेतू इन्दौर रिफर कर दिया गया है ।
उधर नसरूल्लागंज थाना क्षैत्र में ट्रक क्रमांक एमपी-09केसी-6644 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये आज दोपहर को लाड़कुई सिंगपुर के बीच बाइक सवार भाई सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया । बताया जाता है कि भाई सिंह अपनी बहन मोनिका को लेकर परीक्षा दिलाने नस.गंज. जा रहा था तभी यह हादसा हो गया ।
उपचार के दौरान मौत
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। थाना सिद्विकगंज अर्न्तगत आने वाले एक गुआड़िया बजाफता में एक विवाहिता की आग से जलने से एवं ग्राम झिकड़ी में एक बालिका ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिकगंज थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम गुआड़िया बजाफता में रहने वाले नारायण खाती की 30 वर्षीय पत्नी मीनाबाई ने अज्ञात कारणों के चलते आग से जल गई थी जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान मीनाबाई की मौत हो गई । वही ग्राम झिकड़ी में भाईखान की 17 वर्षीय पुत्री नगीना ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान कुमारी नगीना की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिकगंज थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम गुआड़िया बजाफता में रहने वाले नारायण खाती की 30 वर्षीय पत्नी मीनाबाई ने अज्ञात कारणों के चलते आग से जल गई थी जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान मीनाबाई की मौत हो गई । वही ग्राम झिकड़ी में भाईखान की 17 वर्षीय पुत्री नगीना ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतू हमीदिया अस्प. भोपाल में दाखिल कराया गया था जहां उपचार के दौरान कुमारी नगीना की मौत हो गई ।
सरपंच को बदमाशों ने लूटा
इछावर 27 मई (नि.प्र.)। बीती रात मोटर सायकल से घर जा रहे सरपंच को अज्ञात तीन बदमाशों ने चाकू दिखा कर मारपीट कर नगदी व मोबाइल फोन व वाहन छीन लिये और भाग खड़े हुये । पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है । जानकारी के अनुसार इछावर थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम झालकी निवासी लखनलाल पालीवाल अपनी वाइक क्रमांक एमपी-37-7665 से अपने गांव झालकी जा रहे थे तभी झालकी रोड भेरू स्थान के समीप रात्रि साढ़े आठ बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाडी को धक्का दिया व गाली गलौच कर चाकू दिखा कर वांये हाथ में मारा एवं लखनलाल के पास रखे नगदी 6 हजार रुपये व दो मोवाइल फोन व हीरो होण्डा मोटर सायकल छीनकर फरार हो गये । वारदात की सूचना पाकर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है ।
आष्टा विधानसभा में सबसे अधिक 61 मतदान केन्द्र बढ़े
आष्टा 27 मई (सुशील)। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे जिले में वर्तमान मतदान केन्द्रों में दिये गये दिशा निर्देश के बाद लगभग 200 से अधिक मतदान केन्द्रों के बनाये जाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजे गये हैं। स्वीकृति पश्चात जिले में 204 मतदान केन्द्र जिले की चारों विधान सभा में बढ़ जायेंगे। सबसे अधिक मतदान केन्द्र आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 61 की वृध्दि होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नये निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक उस ग्राम में मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है जिस ग्राम के मतदाता 300 के करीब या अधिक है। इस हिसाब से आष्टा विधानसभा में 61 नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया है अभी तक आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 192 मतदान केन्द्र थे अब 253 हो जायेंगे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 153 मतदान केन्द्र हैं अब 186 हो जायेंगे।
इछावर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 153 मतदान केन्द्र हैं अब 213 हो जायेंगे वहीं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 189 मतदान केन्द्र हैं अब यहाँ 239 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 204 नये मतदान केन्द्रों की वृध्दि होने की उम्मीद है। जानकार यह भी बता रहे हैं कि इसमें और भी वृध्दि संभावित है । उन ग्रामों के मतदाताओं में सबसे अधिक खुशी है जिन्हे अभी वोट डालने दूसरे ग्राम में बने मतदान केन्द्र पर जाना पड़ता था इसका असर यह भी होता था कि दूरी होने के कारण कई मतदाता खासकर बुजुर्ग वोट डालने ही नहीं जा पाते थे। लेकिन अब उन ग्रामों में ही मतदान केन्द्र बन जाने से उनमें खुशी है। साथ ही अब मतदान के प्रतिशत में भी चुनाव के वक्त वृध्दि होगी मतदान केन्द्रों में वृध्दि के बाद राजनीतिक दलों को नये बने मतदान केन्द्रों पर अपनी-अपनी कार्यकर्ताओं की टीम गठन करना होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नये निर्देशों के अनुसार अब प्रत्येक उस ग्राम में मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है जिस ग्राम के मतदाता 300 के करीब या अधिक है। इस हिसाब से आष्टा विधानसभा में 61 नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया है अभी तक आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 192 मतदान केन्द्र थे अब 253 हो जायेंगे। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 153 मतदान केन्द्र हैं अब 186 हो जायेंगे।
इछावर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 153 मतदान केन्द्र हैं अब 213 हो जायेंगे वहीं बुदनी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 189 मतदान केन्द्र हैं अब यहाँ 239 मतदान केन्द्र हो जायेंगे। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 204 नये मतदान केन्द्रों की वृध्दि होने की उम्मीद है। जानकार यह भी बता रहे हैं कि इसमें और भी वृध्दि संभावित है । उन ग्रामों के मतदाताओं में सबसे अधिक खुशी है जिन्हे अभी वोट डालने दूसरे ग्राम में बने मतदान केन्द्र पर जाना पड़ता था इसका असर यह भी होता था कि दूरी होने के कारण कई मतदाता खासकर बुजुर्ग वोट डालने ही नहीं जा पाते थे। लेकिन अब उन ग्रामों में ही मतदान केन्द्र बन जाने से उनमें खुशी है। साथ ही अब मतदान के प्रतिशत में भी चुनाव के वक्त वृध्दि होगी मतदान केन्द्रों में वृध्दि के बाद राजनीतिक दलों को नये बने मतदान केन्द्रों पर अपनी-अपनी कार्यकर्ताओं की टीम गठन करना होगी।
मेले में मनचलों की गुन्डागर्दी से सभ्रांत परिवार के लोग अब जाने से कतरा रहे
आष्टा 27 मई (नि.प्र.)। इन दिनों आष्टा कन्नोद रोड पर मुकाती की बावड़ी क्षैत्र में मेला लगा हुआ है गर्मी की छुट्टीयां होने से रात में मेले के शुरू होते ही बच्चों एवं परिजनों का पहुंचना शुरू हो जाता है । वही मेले में मेला संचालकों की लापरवाही से मेला शुरू होते ही आसामाजिक तत्व, छेड़छाड़ करने वाले युवकों की टोलियां पहुंच जाती है जो पूरे समय आसामाजिक कार्यो में लगे रहते है । इन तत्वों के कारण मेले में सभ्रांत परिवार के लोग जाने से कतराने लगे है । शनिवार को ऐसे ही तत्वों द्वारा किसी का मोबाईल से फोटो खेचने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ बाद में अलीपुर के एक युवक ने इन तत्वों के खिलाफ आष्टा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है । मेला प्रबंधक को चाहिये की वो ऐसे तत्वों पर निगाह रखे एवं पुलिस से निवेदन कर सादी वर्दी में पुलिस तैनात करवाये ताकि ऐसे तत्वों के कारण मेले की जो छवि खराब हो रही है । वो रूक सके और मेले में आने वालो को सुकुन मिल सके ।
हाजी अब्दुल लतीफ साहब का इंतकाल
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। शहर के लोकप्रिय मधुवाणी के धनी एवं पार्षद हाजी सलीम कुरैशी के पिता हाजी अब्दुल लतीफ साहब का कल रात इंतकाल हो गया । हाजी साहब बहुत मिलन सार व्यक्ति थे हर व्यक्ति उनसे प्रेम करता था, उनका निधन का समाचार सुनकर छावनी व कस्बा क्षैत्र में सन्नाटा छा गया ।
आज उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थल से निकल कर छावनी स्थित जामा मस्जिद के समक्ष जनाजा रखा गया, उनके जनाजा की नमाज में शहर के बहुत लोगों ने अदा की तथा गंज स्थित कब्रिस्तान में सुर्पदे खाक किया गया । उनके जनाजे में शहर के हिन्दू मुस्लिम लोगों ने शिरकत कर अपनी अकीदत पेश की इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद राहुल यादव, पार्षद दिनेश भैरवे, सतीश दरोठिया, पार्षद आशीष गेहलोत, पूर्व पार्षद प्यारे भाई, इरफान वेल्डर, मुनव्वर खान, जनपद सदस्य शकील अहमद, सलीम भाई थूना, सब इंजिनियर चन्द्र नारायण, मधु सूदन अग्रवाल, अशफाक खान, असलम मईयया सहित उनके मिलने वाले व रिश्तेदार शामिल थे ।
आज उनकी शव यात्रा उनके निवास स्थल से निकल कर छावनी स्थित जामा मस्जिद के समक्ष जनाजा रखा गया, उनके जनाजा की नमाज में शहर के बहुत लोगों ने अदा की तथा गंज स्थित कब्रिस्तान में सुर्पदे खाक किया गया । उनके जनाजे में शहर के हिन्दू मुस्लिम लोगों ने शिरकत कर अपनी अकीदत पेश की इसमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश राय, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा, पार्षद शमीम अहमद, पार्षद राहुल यादव, पार्षद दिनेश भैरवे, सतीश दरोठिया, पार्षद आशीष गेहलोत, पूर्व पार्षद प्यारे भाई, इरफान वेल्डर, मुनव्वर खान, जनपद सदस्य शकील अहमद, सलीम भाई थूना, सब इंजिनियर चन्द्र नारायण, मधु सूदन अग्रवाल, अशफाक खान, असलम मईयया सहित उनके मिलने वाले व रिश्तेदार शामिल थे ।
राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता संपन्न रात भर भाव-विभोर हो आनन्द लिया श्रोताओं ने
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। रामकृष्ण मानस मण्डल ग्वाल टोली द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मान गान प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूप्रसाद शर्मा अध्यक्ष म.प्र. वन विकास निगम एवं शैतान सिंह पाल अध्यक्ष पुश धन एवं कुम्कुट विकास निगम तथा क्षैत्रीय विधायक रमेश सक्सेना , पूर्व विधायक मदन लाल त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर, बजरंग दल अध्यक्ष अतुल राठौर ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रावलित कर किया । आयोजन में उपस्थित प्रदेश भर से आये रामायण मण्डलों एवं श्रोताओं को संबोधित करते हुये अतिथियों में मानस पर विस्तार से वर्णन करते हुये हमारे आराध्य श्री राम, लक्ष्मण एवं हनुमान के चरित्र पर विस्तार से बताया । प्रतियोगिता का श्रोताओं ने प्रात: आठ बजे तक मन्त्र मुग्ध होकर आनंद लिया है । प्रतियोगिता में झांसी, बैतूल, रायसेन, जहानपुर, भोपाल, आष्टा, सीहोर, सहित बारह मण्डलो ने अपनी प्रस्तुति दी । रामायण मण्डलों की प्रस्तुति पर आयोजन समिति एवं निर्णयकों द्वारा प्रथम पुरूस्कार चांद मारी दरबार रामायण मण्डल झांसी को प्रदान किया गया, द्वितीय पुरूस्कार शाहगंज एवं तृतीय पुरूस्कार तामोट जिबा रायसेन को दिया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सीताराम यादव, अध्यक्ष नन्द लाल यादव, सह संयोजक विजय यादव सहित मण्डल के पदाधिकारियों ने अतिथियों सहित रामायण मण्डलों को हृदय से स्वागत किया ।
जेब से रुपये निकाल कर भाग गया
जावर 27 मई (नि.प्र.)। जावर थाना अर्न्तगत आने वाले ग्राम भंवरीकलां निवासी ज्ञानंसिंह अजा. सोमवार की शाम डोडी से भुरू के आटो में बैठकर भंवरी जा रहा था साथ में धनसिंह भी था। जिसके सामने कैलाश निवासी टिगरिया का बैठा था। बताया जाता है कि जैसे ही आटो माली के आम के पेड़ के समीप पहुंचा कैलाश ने आटो में रखी थम्सब की बाटल उठाकर ज्ञानसिंह के जेब में रखें 13 हजार रुपये निकाल लिये ज्ञानसिंह ने जब कैलाश का हाथ पकड़ा तो कैलाश ने हाथ में रखी कांच की बाटल से ज्ञानसिंह के सिर पर प्रहार कर चोटें पहुंचाई और भाग गया । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि. धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
नौ तपा में आज बादल बरसे
सीहोर 27 मई (नि.प्र.)। कहते है कि नौ तपा में बरसात होना अच्छा नही है पीछले दो दिनों से आष्टा में नौ तपा जमकर तप रहा था लेकिन आज तीसरे दिन सुबह से जमकर तपन हो रही थी । लेकिन दो बजे के लगभग दोपहर में बादल बरस गये तेज हवा चली और अचानक हुई बरसात ने सड़को को तर-बतर कर दिया । कुछ मिनिट पानी बरसा और उसके बाद सूरज जमकर चमका और गर्मी का असर पुन: दिखने लगा ।
नपा की दोहरी नीतियों के विरोध में पार्षदों का धरना आज
सीहोर 27 मई (नि.सं.)। नगर पालिका परिषद सीहोर की जन विरोधी एवं भेदभाव पूर्ण नीतियों के खिलाफ पार्षदो द्वारा नगर पालिका परिषद सीहोर के कार्यालय के बाहर एक धरना रखा गया है। जिसमें आमजन से अपील है कि वह नगर पालिका के खिलाफ धरने में सहयोग कर नगर पालिका की दोहरी नीति को उजागर करे धरने में सहयोग प्रदान करें धरने में आने की अपील करने वालो में विपिन सास्ता, भोजराज यादव, राजू पहलवान अर्नुन राठौर, रंजीत वर्मा, रजनी ताम्रकार, प्रभा राठौर, सरोज ठाकुर, लीला बाई लोधी, कमला पिपलोदिया, राजश्री छाया, हृदेश राठोर, सीताराम अहिरवार है ।
Tuesday, May 27, 2008
गायब बालक की जंगल में लाश मिली क्षेत्र में सनसनी
आष्टा 26 मई (नि.सं.)। सिध्दिकगंज थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम छोटी कुरली से दो दिन पूर्व ग्राम के ज्ञान सिंह पुत्र रामप्रसाद प्रजापति के 12 वर्ष के पुत्र राकेश प्रजापति को कोई अज्ञात दिन में घर से उस वक्त ले गया जब घर में उसकी बहन अरुणा अकेली थी तथा माता-पिता जंगल में ईंट बनाने गये हुए थे।
जब बालक उस दिन घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने गुम इंसान कायम कर खोज प्रारंभ की। इधर कल सूचना मिली की छोटी कुरली के जंगल में झाड़ियों से किसी बालक की लाश पड़ी है। परिजन, पुलिस और अनेको लोग जंगल में पहुँचे तो लाश की शिनाख्त बालक राकेश प्रजापति के रुप में की गई।
बालक की निर्ममता पूर्वक पत्थरों से मुँह और पैर कुचल कर हत्या की गई ऐसा पाया गया। लाश का पंचनामा बनाकर पीएम के लिये आष्टा लाया गया लेकिन आष्टा से आज उक्त लाश को पीएम के लिये आज भोपाल भेजा गया है। वहीं सिध्दिकगंज पुलिस ने अभी अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन शुरु तो कर दी है लेकिन किसी भी प्रकार का सुराग नहीं लगा है। वहीं परिजन इतने सदमें में हैं कि पुलिस अभी उनसे चर्चा नहीं कर पा रही है। थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डे ने बताया कि परिजन सदमें में है। वे सदमे से उभर आयें तब उनसे चर्चा कर किसी दिशा की और बढ़ा जा सकेगा।
जब बालक उस दिन घर नहीं पहुँचा तो परिजनों ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने गुम इंसान कायम कर खोज प्रारंभ की। इधर कल सूचना मिली की छोटी कुरली के जंगल में झाड़ियों से किसी बालक की लाश पड़ी है। परिजन, पुलिस और अनेको लोग जंगल में पहुँचे तो लाश की शिनाख्त बालक राकेश प्रजापति के रुप में की गई।
बालक की निर्ममता पूर्वक पत्थरों से मुँह और पैर कुचल कर हत्या की गई ऐसा पाया गया। लाश का पंचनामा बनाकर पीएम के लिये आष्टा लाया गया लेकिन आष्टा से आज उक्त लाश को पीएम के लिये आज भोपाल भेजा गया है। वहीं सिध्दिकगंज पुलिस ने अभी अज्ञात हत्यारों के खिलाफ धारा 302 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर हत्यारों की खोजबीन शुरु तो कर दी है लेकिन किसी भी प्रकार का सुराग नहीं लगा है। वहीं परिजन इतने सदमें में हैं कि पुलिस अभी उनसे चर्चा नहीं कर पा रही है। थाना प्रभारी एस.एन.पाण्डे ने बताया कि परिजन सदमें में है। वे सदमे से उभर आयें तब उनसे चर्चा कर किसी दिशा की और बढ़ा जा सकेगा।
जनता की मांग पर श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की
सीहोर चर्च ग्राउंड पर स्टेडियम और शहर के लिए 50 लाख का स्पेशल पैकेज मंजूर
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सीहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम श्यामपुर में अपने आगमन पर हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों की पूरेजोर मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लोकतंत्र का मुख्यमंत्री हूं और जैसी जनता की मांग होगी, वैसा ही काम भी मुझे करना ही पड़ेगा । उन्होंने दोराहा में टप्पा यथावत रखने की भी बात कही । श्री चौहान ने सीहोर में चर्च ग्रांउड पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा कर खेल प्रेमियों को खुशी प्रदान की वहीं शहर में नाली और सीसी रोड निर्माण हेतू 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज भी स्वीकृत कर शहर के विकास को बढ़ावा दिया । इसके अलावा आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर विधान सभा क्षैत्र की अनेक मांगो को स्वीकृति प्रदान की जिसमें दोराहा बायपास रोड निर्माण एवं स्कूलों का हाईस्कूल से हायर सेकेण्ड्री और मिडिल से हाईस्कूल उन्नयन समेत कई ग्रामों में स्टापडेम व बैराज निर्माण आदि को भी स्वीकृत कर दिया है।
आज श्यामपुर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जब हजारो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा की आप दोराहा और श्यामपुर में किसे तहसील बनाना चाहते हो तो सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा श्याम पुर को। तब मुख्यमंत्री ने श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की और कहा कि दोराहा की व्यवस्था यथावत रहेगी, वहां पर टप्पा बना रहेगा । जिस पर पूरी सभा में करतल ध्वनि गूंज उठी । सभी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिन्दाबाद के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक रमेश सक्सेना की मांग पर पीलूखेड़ी व चांदबड़ जागीर में नई विद्युत डीसी बनाने तथा हाईस्कूल निपानियाकलां, कन्या हाईस्कूल दोराहा और सीहोर कस्तूरबा कन्या हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेण्ड्री करने की भी घोषणा की । उन्होंने इसके साथ ही सीहोर में पेन्शनरों के लिए पेन्शनर भवन, झरखेड़ा एवं खंडवा में हायरसेकेण्ड्री भवन, अहमदपुर व श्यामपुर में पशु चिकित्सालय भवन की भी मंजूरी दी। श्री चौहान ने आछारोई, अहमदपुर, बरखेड़ा हसन, दोराहा, सोनकच्छ और हिंगौनी में 3 15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमवीए करने तथा भवन विहीन ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवन बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम बरखेड़ा खरेंट, सुआखेड़ी, नाईहेड़ी, देहरी, सेमरादांगी, से बड़वेली-अतरालिया पहुंच मार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की । श्री चौहान ने ग्राम सुआखेड़ी, पाटन, बरखेड़ा खरेंट, बैरागढ खुमान, हसनपुर तिनोनिया, पीलू खेड़ी, बांसिया, कचनारिया, खजूनियाकलां, जानपुर बावडिया, छतरपुरा, चांदबड़ जागीर, सिराडी, मगरखेड़ा, सीलखेड़ा, गढी बगराज, मगरदा ग्रामों की मिडिल शालाओं का उन्नयन कर हाईस्कूल करने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने दोराहा में अस्पताल निर्माण, टप्पा भवन निर्माण, पशु चिकित्सालय भवन निर्माण, कन्या हाईस्कूल को हायर सेके ण्ड्री में उन्नयन की स्वीकृति प्रदान की ।
अपने सम्बोधन में श्री चौहान ने कहा कि श्यामपुर वालो ने मेरा पगड़ी बांधकर सम्मान किया है, पगड़ी बांधकर सम्मान करना बड़ी बात है, इसके लिए मै अपने रक्त की अंतिम बूंद तक दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि जनता ही मेरी जिन्दगी है और मैं अपनी जिन्दगी से दूर नही रह सकता इसलिए हमेशा जनता के बीच ही रहता हूं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब खेत में टयूबवेल लगाने पर 50 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा मोटर पम्प पर भी इतनी ही राशि दी जाएगी । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह ने भी संबोधित कर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा क्षैत्र के विकास के लिए की गई मांग का पूरा समर्थन किया । विधायक रमेश सक्सेना ने इस मौके पर एक शानदार सम्मान पत्र का वाचन कर मुख्यमंत्री को भेंट किया । विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष सहयोग से भी आज सीहोर विधानसभा में विकास कार्यो की राशि का आंकड़ा डेढ़ अरब की राशि को छू सका है जो हमारे लिए अकल्पनीय था । श्री सक्सेना ने श्री चौहान के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस गति से विकास कार्य किए है । और जनहित की योजनाएं लागू की है। उससे समाज का हर तबका और वर्ग लाभान्वित हुआ है । श्री सक्सेना ने आगामी चुनाव के पश्चात पुन: श्रीचौहान के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया । इस अवसर पर अतिथि के रूप मे मार्केटिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, भंडार गृह निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक नेतागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को रैली की शक्ल में बैण्डबाजो के साथ सभा स्थल तक लाया गया । भव्य स्वागत के साथ मुख्यमत्रंी का मंडी अध्यक्ष कालूराम व मित्रगणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए और उन्होंने सभी की मेहनत की सराहना की । कार्यक्रम के संचालन डा. रमेश श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन श्यामपुर मंडल महामंत्री राधेश्याम शर्मा ने किया ।
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज सीहोर विधानसभा क्षैत्र के ग्राम श्यामपुर में अपने आगमन पर हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों की पूरेजोर मांग पर अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा कर दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं लोकतंत्र का मुख्यमंत्री हूं और जैसी जनता की मांग होगी, वैसा ही काम भी मुझे करना ही पड़ेगा । उन्होंने दोराहा में टप्पा यथावत रखने की भी बात कही । श्री चौहान ने सीहोर में चर्च ग्रांउड पर स्टेडियम निर्माण की घोषणा कर खेल प्रेमियों को खुशी प्रदान की वहीं शहर में नाली और सीसी रोड निर्माण हेतू 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज भी स्वीकृत कर शहर के विकास को बढ़ावा दिया । इसके अलावा आज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर विधान सभा क्षैत्र की अनेक मांगो को स्वीकृति प्रदान की जिसमें दोराहा बायपास रोड निर्माण एवं स्कूलों का हाईस्कूल से हायर सेकेण्ड्री और मिडिल से हाईस्कूल उन्नयन समेत कई ग्रामों में स्टापडेम व बैराज निर्माण आदि को भी स्वीकृत कर दिया है।
आज श्यामपुर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जब हजारो की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से पूछा की आप दोराहा और श्यामपुर में किसे तहसील बनाना चाहते हो तो सभी ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा श्याम पुर को। तब मुख्यमंत्री ने श्यामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की और कहा कि दोराहा की व्यवस्था यथावत रहेगी, वहां पर टप्पा बना रहेगा । जिस पर पूरी सभा में करतल ध्वनि गूंज उठी । सभी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिन्दाबाद के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया। मुख्यमंत्री ने विधायक रमेश सक्सेना की मांग पर पीलूखेड़ी व चांदबड़ जागीर में नई विद्युत डीसी बनाने तथा हाईस्कूल निपानियाकलां, कन्या हाईस्कूल दोराहा और सीहोर कस्तूरबा कन्या हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेण्ड्री करने की भी घोषणा की । उन्होंने इसके साथ ही सीहोर में पेन्शनरों के लिए पेन्शनर भवन, झरखेड़ा एवं खंडवा में हायरसेकेण्ड्री भवन, अहमदपुर व श्यामपुर में पशु चिकित्सालय भवन की भी मंजूरी दी। श्री चौहान ने आछारोई, अहमदपुर, बरखेड़ा हसन, दोराहा, सोनकच्छ और हिंगौनी में 3 15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 5 एमवीए करने तथा भवन विहीन ग्राम पंचायतों मे पंचायत भवन बनाने की भी स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने ग्राम बरखेड़ा खरेंट, सुआखेड़ी, नाईहेड़ी, देहरी, सेमरादांगी, से बड़वेली-अतरालिया पहुंच मार्ग बनाने की स्वीकृति प्रदान की । श्री चौहान ने ग्राम सुआखेड़ी, पाटन, बरखेड़ा खरेंट, बैरागढ खुमान, हसनपुर तिनोनिया, पीलू खेड़ी, बांसिया, कचनारिया, खजूनियाकलां, जानपुर बावडिया, छतरपुरा, चांदबड़ जागीर, सिराडी, मगरखेड़ा, सीलखेड़ा, गढी बगराज, मगरदा ग्रामों की मिडिल शालाओं का उन्नयन कर हाईस्कूल करने की स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने दोराहा में अस्पताल निर्माण, टप्पा भवन निर्माण, पशु चिकित्सालय भवन निर्माण, कन्या हाईस्कूल को हायर सेके ण्ड्री में उन्नयन की स्वीकृति प्रदान की ।
अपने सम्बोधन में श्री चौहान ने कहा कि श्यामपुर वालो ने मेरा पगड़ी बांधकर सम्मान किया है, पगड़ी बांधकर सम्मान करना बड़ी बात है, इसके लिए मै अपने रक्त की अंतिम बूंद तक दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि जनता ही मेरी जिन्दगी है और मैं अपनी जिन्दगी से दूर नही रह सकता इसलिए हमेशा जनता के बीच ही रहता हूं। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब खेत में टयूबवेल लगाने पर 50 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी तथा मोटर पम्प पर भी इतनी ही राशि दी जाएगी । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह ने भी संबोधित कर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा क्षैत्र के विकास के लिए की गई मांग का पूरा समर्थन किया । विधायक रमेश सक्सेना ने इस मौके पर एक शानदार सम्मान पत्र का वाचन कर मुख्यमंत्री को भेंट किया । विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष सहयोग से भी आज सीहोर विधानसभा में विकास कार्यो की राशि का आंकड़ा डेढ़ अरब की राशि को छू सका है जो हमारे लिए अकल्पनीय था । श्री सक्सेना ने श्री चौहान के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस गति से विकास कार्य किए है । और जनहित की योजनाएं लागू की है। उससे समाज का हर तबका और वर्ग लाभान्वित हुआ है । श्री सक्सेना ने आगामी चुनाव के पश्चात पुन: श्रीचौहान के मुख्यमंत्री बनने का विश्वास जताया । इस अवसर पर अतिथि के रूप मे मार्केटिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव, भंडार गृह निगम के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अनेक नेतागण उपस्थित रहे । कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को रैली की शक्ल में बैण्डबाजो के साथ सभा स्थल तक लाया गया । भव्य स्वागत के साथ मुख्यमत्रंी का मंडी अध्यक्ष कालूराम व मित्रगणों ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए और उन्होंने सभी की मेहनत की सराहना की । कार्यक्रम के संचालन डा. रमेश श्रीवास्तव ने तथा आभार प्रदर्शन श्यामपुर मंडल महामंत्री राधेश्याम शर्मा ने किया ।
सीहोर में : चर्च ग्राउंड पर स्टेडियम निर्माण और 50 लाख का स्पेशल पैकेज मिला
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा आज श्यामपुर आगमन पर सीहोर के चर्च ग्राउंड पर स्टेडियम निर्माण के लिए स्वीकृति देने और शहर के वार्डो में नाली एवं सीसी रोड निर्माण हेतू 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृति करने पर नगरपालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया एवं साथी पार्षदो ने मुख्यमंत्री एवं विधायक रमेश सक्सेना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।
भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया एवं नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर शहर में नगर पालिका द्वारा भाजपा समर्थित वार्डो में काम नही कराने तथा भेदभाव करने की बात कहते हुए उनसे स्पेशल पैकेज की मांग की, जिस पर श्री चौहान ने शहर में नाली एवं सीसी रोड निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया । श्री चौहान ने खेलप्रेमियों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए स्टेडियम निर्माण की भी स्वीकृति दी । इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को हार्दिक धन्यवाद देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत समाधिया, नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदया, पार्षद रामचंद्र पटेल, माखन परमार, प्रदीप गौतम, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रमुख रूप से शामिल है ।
भाजपा जिला महामंत्री पं. रमाकांत समाधिया एवं नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में आज भाजपा पार्षदों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर शहर में नगर पालिका द्वारा भाजपा समर्थित वार्डो में काम नही कराने तथा भेदभाव करने की बात कहते हुए उनसे स्पेशल पैकेज की मांग की, जिस पर श्री चौहान ने शहर में नाली एवं सीसी रोड निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया । श्री चौहान ने खेलप्रेमियों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा करते हुए स्टेडियम निर्माण की भी स्वीकृति दी । इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री श्री चौहान को हार्दिक धन्यवाद देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा जिला महामंत्री रमाकांत समाधिया, नपा उपाध्यक्ष अशोक सिसोदया, पार्षद रामचंद्र पटेल, माखन परमार, प्रदीप गौतम, कीर्ति श्रीवास्तव, प्रमुख रूप से शामिल है ।
जब अजीज कुरैशी बोले में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
सीहोर। 22 मई को ब्लाक कांग्रेस का भाजपा के विरोध में स्थानीय कोतवाली चौराहा पर धरना आयोजित किया गया था। धरने का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने यहाँ अचानक एक नई बात करते हुए सबको सन्न कर दिया। मिंदी ने कहा कि हम सभी स्थानीय कांग्रेसजन 12 महिने जनता की सेवा के साथ ही दुख दर्द में भी शामिल रहते हैं जब चुनाव का समय आता है तो जिनको सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी की समस्याओं की जानकारी नहीं होती, जिन्हे इन क्षेत्रों में याद नहीं आती उन्हे टिकिट दे दिया जाता है। अरोरा ने कहा कि रेल में सफर कर रहे यात्री की सीट जो रिजर्व रहती है उस पर अन्य यात्री को एक कोने में जरा सी जगह बैठने की नहीं देता और यहाँ तो पूरी ही सीट दे दी जाती है....। इस प्रकार सभी कांग्रेसियों की खुली सहमति देखकर अचानक अजीज कुरैशी ने कहा कि जिले से मैं चुनाव नहीं लडूंगा और आपकी इस मांग का पूरी ताकत से दिल्ली तक साथ दूंगा। अब देखते हैं चुनाव के समय कुरैशी अपनी बात पर कितने कायम रहते हैं...।
अज्ञात कारणों से युवक की मौत
इछावर 26 मई (नि.सं.)। चिकित्सालय इछावर में उपचार हेतु लाये गये एक ग्रामीण युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिकारपुर निवासी 22 वर्षीय राकेश पुत्र गेंदालाल सपेरा रविवार को अपनी पत्नि के साथ इछावर तरफ आ रहा था तभी भाऊखेड़ी जोड़ के समीप अचानक सीने में दर्द होने से वह आम के पेड़ से नीचे बैठ गया जिसे पत्नि व परिजनों द्वारा उपचार हेतु चिकित्सालय इछावर लाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्राला चालक घायल
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। बीती रात इन्दौर भोपाल राजमार्ग पर ट्राला एवं मीनी ट्रक के मध्य हुई टक्कर में ट्राला चालक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के अनुसार ट्राला एमपी 04 बीयू 7830 का चालक गोविन्द चौहान बीती रात अपने वाहन को लेकर मण्डीदीप की और जा रहा था तभी राजमार्ग स्थित सेमलीवारी के समीप मीनी ट्रक एमपी 06 ई 3614 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ट्राला में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया जिसमें ट्राला चालक भी घायल हो गया।
डाक्टर से अभद्र व्यवहार करने वाले को चिकित्सक ने सबक सिखाया
आष्टा 26 मई (नि.सं.)। सिविल अस्पताल आष्टा में आज पदस्थ चिकित्सक श्री अंसारी जो की आज अदालत पेशी में जाने वाले थे लेकिन अस्पताल में डाक्टरों की कमी एवं मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए मरीजों को देखने के लिये अपने कक्ष में बैठ गये। उनके बैठते ही बड़ी संख्या में मरीज उन्हे दिखाने कक्ष में पहुँचे। हर कोई चाहता था कि उन्हे पहले देखे। तब चिकित्सक ने सभी मरीजों की ओपीडी पर्ची एकत्रित कर ली तथा एक-एक को नाम लेकर बुलाकर देखने लगे। तभी एक मरीज जो उल्टी-दस्त से परेशान था उसने निवेदन किया कि उसे पहले देख लिया जाये उसकी बीमारी को देखते हुए डाक्टर ने पहले उसे देख लिया। तभी एक मरीज जिसका नाम हमीद बताया जाता है, ने चिकित्सक से निवेदन किया की मुझे भी पहले देखो, एवं इसके साथ आये दो युवक डाक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे तब डाक्टर ने इन अभद्र व्यवहार करने वालों को उनकी ही भाषा में सबक सिखाया तथा मरीज के साथ आये इन परिजनों की एसडीएम आष्टा से शिकायत की। स्मरण रहे इन दिनों आष्टा अस्पताल में गर्मी के कारण होने वाली मौसमी बीमारियों के मरीजों की एक और जहाँ काफी संख्या आ रही है वहीं अस्पताल में लगभग 4 चिकित्सक विभिन्न कारणों से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। एक महिला चिकित्सक जिनका नाम अंजना सिंह है, वो अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी का आवेदन देकर गई थीं, लेकिन आज तक नहीं लौटी। इस संबंध में आश्चर्य इस बात का है कि रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष एसडीएम रश्मि एवं जिला चिकित्सा अधिकारी ने आज तक इस अनुपस्थित चिकित्सक के साथ कोई कार्यवाही नहीं की।
बबूल से भरा ट्रक जप्त
आष्टा 26 मई (नि.प्र.)। वन परिक्षैत्राधिकारी आष्टा ए.के.एस.सेंगर के निर्देशन में मदनलाल मलोठिया वनपाल सैयद मुर्तजा हुसैन वनपाल, घनश्याम पाण्डेय, कैलाश वर्मा, महेश परमार इत्यादि बन कर्मियों ने ग्राम कु रावर तह. आष्टा से गीली बबूल गोल लकड़ी भरकर लाते ट्रक क्रमांक एमपी-13ई-0426 को जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया । उक्त ट्रक ट्रक मालिक मुश्ताक आ. लतीफ खां निवासी हाटपिपल्या स्वयं चला रहे थे । जिनसे मौके पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास उक्त बबूल लकड़ी की कोई टीपी इत्यादि नही है मैं उक्त लकड़ी चोरी से देवास ले जा रहा था मौके पर ट्रक बबूल लकड़ी से लगभग आधा भरा पाया गया जिसे जप्त कर आष्टा डिपो में खड़ा कराया गया । इसी प्रकार 22 मई,08 को आर.एन.एस.नागर वनपाल, रमेश खरे वनरक्षक, प्रमोद घुरे, कैलाश किरार, महेश परमार इत्यादि वन कर्मचारियों ने ग्राम जताखेड़ा निवासी मांगीलाल आ. जोरावर सिंह सुतार के मकान पर छापा मारकर लगभग 10,000 रुपये मूल्य की सागौन ईमारती लकड़ी जप्त कर वन अपराध प्रकरण कायम किया गया उक्त दोनो प्रकरणों में विवेचना की जा रही है इसी प्रकार पूर्व में दो टै्रक्टर ट्रालियां आम लकड़ी से भरी हुई जप्त की गई थी इस प्रकार वन विभाग द्वारा की गयी उक्त कार्य.से लकड़ी चोरो में हड़क म्प व्याप्त है ।
राजकुमार गुप्ता के शीध्र स्वास्थ्य होने की कामना
सीहोर 26 मई (नि.सं.)। भाजपा जिला उपा. राजकुमार गुप्ता के शीध्र अस्वस्थ होने पर भोपाल मेमोरियल हास्पिटल करोद भोपाल में भर्ती कराया गया है । आप कुछ दिनों पूर्व बाहर घुमने गये थे जब भी आपका स्वास्थ्य खराब हो गया था आपको वहां पर ही हास्पिटल में भर्ती कराया गया था करोद अस्पताल मेें आपका इलाज चल रहा है । आपके शीध्र स्वस्थ होने की कामना भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक मदनलाल त्यागी, उपा. सीताराम यादव, प्रकाश व्यास काका, राजेश राठोर, नरेश मेवाडा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, गिरधर कुईया, ओम शर्मा, शेरसिंह राजपूत, अजय दिनकर, अखिलेश चौरसिया, सुरेन्द्र राठौर, राजू सिकरवार, आकाश सक्सेना, राज अग्रवाल ने शीध्र स्वास्थ्य होने की कामना की है ।
अब भी मौका है फोटो खिंचवा लो, गलत हो तो सुधरा लो
आष्टा 26 मई (नि.सं.)। निर्वाचन आयोग भरपूर प्रयास में लगा है कि देश के सभी मतदाताओं के फोटो युक्त परिचय पत्र बन जाये और मतदाता सूची में उनके नाम के स्थान पर फोटो भी लग जायें लेकिन इस कार्य में मतदाताओं का उतना सहयोग रुचि नजर नहीं आ रही है, जितनी आना चाहिये। इसी कड़ी में अब निर्वाचन आयोग ने एक और मौका मतदाताओं को दिया है कि जिनके नाम नहीं जुड़े हैं। जुड़वा लो, फोटो नहीं खिंचे हो तो खिंचवा लो और जिनके कार्ड में कोई गलती हो तो अभी सुधरवा लो प्रत्येक मतदान केन्द्र पर यह सब कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में कल कलेक्टर कार्यालय में बैठक हुई है। बैठक के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी नगर अध्यक्ष संतोष झंवर ने उन सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुँचे और फोटो नहीं खिंचा हो तो खिंचवा लें वहीं भाजपा नेताओं ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे भी मतदाताओं से सम्पर्क कर उन्हे मतदान केन्द्र पर ले जायें और फोटो खिंचवाकर नाम जुड़वायें।
हाट बाजार में मनमोहनसिंह की तथा अटल जी की दुकान लगेगी
आष्टा 26 मई (नि.प्र.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आगामी साप्ताहिक हाट के दिन अनोखी छटा नागरिकों को देखने को मिलेगी, इस दिन एक तरफ मंहगे सामानो की वर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दुकान लग रही है । तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की दुकान लगेगी । आम ग्राहको से अनुरोध है कि दोनो दुकानों पर जाकर समक्ष में मंहगाई का विकराल रूप साक्षात देखा जा सकता है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोड के निर्देश पर सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह की कांग्रेस की मंहगाई वाली यूपीए सरकार के विरूद्व मनमोहन की मंहगे सामानों की दुकान बुधवार हाट बाजार के दिन लग रही है । और दूसरी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की एनडए की दुकान लगाई जाएगी । जिसमें आम नागरिक और किसानों को बतलाया जाएगा कि कांग्रेस सरकार ने किस प्रकार से पूरे भारत के गरीबों के नीचे दबा दिया है । कांग्रेस के केंद्रीय मंत्री बयान देते है कि देश के गरीब लोग अब ज्यादा खाना खाने लगे है । शायद इसलिए उन पर रोक लगाने के लिए मंहगाई बढ़ाई जा रही है । 60 साल तक देश को कांग्रेस ने खाया, इसका हिसाब कौन पूछेगा। इन सब बातों की पोल खोलने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल एक दिवसीय किराना दुकान हाट में लगा रहा है । विशेष ध्यान रखें की मनमोहन सिंह की दुकान पर आज नगद कल उधार का नियम लागू रहेगा । उक्त आशय की विज्ञप्ति भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष कालू भट्ट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है । दुकानो पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें ।
Sunday, May 25, 2008
छल के आरोपी को तीन साल की कड़ी कैद 1 हजार अर्थदंड की सजा
सीहोर 24 मई (नि.सं.)। बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बने सिंह के साथ बेईमानी करने अर्थात छल के अपराध धारा 420 भादवि में अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र इंदर सिंह को विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने तीन साल की सश्रम कारावा एवं एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा का फैसला सुनाया। मामले में राय की और से पैरवी व्ही.के.सिंघई डीपीओ ने की।
मामले में अभियोजन की और से श्री सिंघई ने पैरवी करते हुए जानकारी दी कि अभियोजन मामले के अनुसार बने सिंह से आरोपी वीरेन्द्र ने बैंक से एक लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये प्राप्त की व बेईमानी पूर्वक छल से राशि लेकर बेक लोन के नाम पर समाज विरोधी कृत्य किया। मामले में रिपोर्ट की गई। पुलिस ने अनुसंधान किया। विवेचना बाद न्यायालय में प्रकरण आरटी 29305 अपराध क्रमांक 7905 धारा 420 भादवि में कायम हुआ।
विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने अभियोजन की गवाही का सूक्ष्म अवलोकन किया। बचाव पक्ष को सुना पश्चात धारा 420 भादवि में मामला सिध्द पाते हुए अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र इंदर सिंह निवासी ढाबला केलवाड़ी थाना बिलकीसगंज को तीन साल की सश्रम कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड का आठ पृष्ठीय निर्णय सुनाया। इस प्रकार छल करने के अभियुक्त को न्यायालय ने जेल भेजा है।
मामले में अभियोजन की और से श्री सिंघई ने पैरवी करते हुए जानकारी दी कि अभियोजन मामले के अनुसार बने सिंह से आरोपी वीरेन्द्र ने बैंक से एक लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये प्राप्त की व बेईमानी पूर्वक छल से राशि लेकर बेक लोन के नाम पर समाज विरोधी कृत्य किया। मामले में रिपोर्ट की गई। पुलिस ने अनुसंधान किया। विवेचना बाद न्यायालय में प्रकरण आरटी 29305 अपराध क्रमांक 7905 धारा 420 भादवि में कायम हुआ।
विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री कुलदीप जैन साहब ने अभियोजन की गवाही का सूक्ष्म अवलोकन किया। बचाव पक्ष को सुना पश्चात धारा 420 भादवि में मामला सिध्द पाते हुए अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र इंदर सिंह निवासी ढाबला केलवाड़ी थाना बिलकीसगंज को तीन साल की सश्रम कारावास व एक हजार रुपये अर्थदंड का आठ पृष्ठीय निर्णय सुनाया। इस प्रकार छल करने के अभियुक्त को न्यायालय ने जेल भेजा है।
बरसात के पहले प्रमुख सड़को का डामरीकरण होगा, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने पत्रकार वार्ता में कहा
सीहोर 24 मई (नि.सं.)। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि शहर में बरसात के पहले डामरीकृत सड़को का जाल बिछाया जाएगा। जिसके बाद शहर में धूल ओर कीचड़ की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। श्री राय ने शहर में नए सिरे से होने वाले विकास कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि शहर में धूल और बरसात के दिनों में कीचड़ सालों से सबसे बड़ी समस्या हैं लेकिन इस साल बरसात किसी के लिए आफत न बने इसके लिए नगर पालिका परिषद ने पहले ही आवश्यक तैयारी कर ली हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा तक,सीहोर टाकिज चौराहा से बड़ी नदी चौराहा तक,छावनी पुलिस चौकी से रेलवे स्टेशन तक,नए बस स्टेंड से आनन्द डेरी होते हुए जामा मस्जिद से बद्री महल चौराहा से मछलीपुल तक,शुगर फैक्ट्री चौराहा से श्री गणेश मंदिर तक,कोलीपुरा से शमशान तक, शुगर फैक्ट्री चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक,शारदा विद्या मंदिर से बियाणी जी के बगीचे से रेल्वे क्रासिंग मण्ड़ी के पास तक,गंज,कस्बा, ग्वाल टोली, मण्डी,चाणक्यपुरी में भी अनेक सड़को का डामरीकरण कार्य प्रस्तावित हैं जो शीघ्र ही शुरू होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के दस वार्डो में सौरउर्जा से संचालित लाईटे लगाई जाएगी,वह स्वंय भारत सरकार की सौरउर्जा से सम्बंधित एक समिति के सदस्य हैं,इस योजना की तैयारी भी शुरू हो गई हैं जल्द से जल्द सीहोर नगर को इसके सुखद परिणाम सौर उर्जा से संचालित लाईटों के रूप में मिलने जा रहे हैं।
शहर में कहां कहां हुए बोर
शहर में इस साल नलकूप खनन के कार्य प्राथमकता से हुए है। वार्ड क्रमांक उन्नीस में बाल बिहार स्टेज के पास, नदी चौराहा पशु चिकित्सालय के पास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे, बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के पीछे, टैगोर स्कूल के सामने, गांधी पार्क में नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक अठाईस में इंदिरा गांधी चौराहा बग्गी खाने के पीछे नलकूप खनन । वार्ड क्रमांक चार लगान कम्पाउण्ड में नलकूप खनन व मोटर स्थापना वार्ड क्रमांक छ: में कोतवाली चौराहे पर राजगढ़ बैंक के पास नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना, वार्ड क्रमांक एक में चर्च ग्राउण्ड नदी के किनारे, वार्ड इक्कतीस में जमशेद नगर और दूल्हा बादशाह के सामने, वार्ड सत्रह में श्री अशोक राठौर के मकान के पास तथा वार्ड क्रमांक बारह में बड़ी ग्वाल टोली में नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई, वार्ड क्रमांक तेरह में श्री साईनांथ मंदिर के पास टयूबवेल खनन कराया गया। वार्ड क्रमांक अठारह में लेबर कालोनी नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में सब्जी मण्डी सूलभ कांपलेक्स के पास नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई।
यह कार्य भी कराए गए
काहिरी इंटेकवेल पर खनन कार्य कराया गया जहां नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई। इंटेकवेल पर ही वीटी मोटर पंप चालीस एचपी मय सामग्री के लगाया गया। फिल्टर प्लांट हेतु दो नगर क्लोरीन टनर लगाए गए। शहर के विभिन्न स्थानों हेतु 4 लाख 32 हजार रूपए की लागत से बारह नग सेन्टेक्स टंकी रखवाई गई। दुर्गा कालोनी डोहर मोहगा में पीवीसी पाईप लाईन दुर्गा कालोनी में ही जीआई पाईप लाईन, श्रीराम कालोनी में पीवीसी पाईप लाईन, आष्टा रोड पर जीआई पाईप लाईन और काहिरी हेतु दो मोटर पंप पगास एचपी स्थापित किए गए।
शहर में कहा कहां बनी चुकी हैं सड़के... क्या वाकई बनी हैं?
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के वार्ड क्रमांक एक में सीसी सड़क निर्माण बड़ियाखेड़ी 2 लाख 40 हजार रूपए में हुआ, चर्च ग्राउण्ड स्टेडियम मरम्मत 2 लाख 47 हजार रूपए तथा बड़ियाखेड़ी में सीसी सड़क निर्माण 10 लाख 89 हजार रूपए में हुआ। वार्ड क्रमांक दो में इन्द्रा नगर, पाटी रोड पर सड़क निर्माण 2 लाख 7 हजार रूपए, डेड़ लाख रूपए और साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से हुआ जबकि ट्रेचिंग ग्राउण्ड में सड़क निर्माण 3 लाख 62 हजार और बाउण्ड्री बाल निर्माण 7 लाख 84 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक चार में स्वदेश नगर रोड का निर्माण 6 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक पांच में सीसी सड़क निर्माण 6 लाख 4 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 6 में सड़क निर्माण 2 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सात में मूरली रोड पर एक लाख 24 हजार रूपए की लागत से पुलिया निर्माण हुआ जबकि इसी वार्ड में कार्य आदेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वार्ड क्रमांक 8 में सड़कों का निर्माण 5 लाख 58 हजार और 2 लाख 28 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक नो में तीन सीसी सड़कों का निर्माण 4 लाखर 44 हजार, 2 लाख रूपए और 2 लाख 53 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक दस में सड़क निर्माण 2 लाख 6 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक ग्यारह में सड़क निर्माण एक लाख 65 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक बारह में एक लाख 68 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण हुआ। इसी वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण 18 लाख रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक तेरह में 2 लाख 68 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ जबकि वार्ड क्रमांक चौदह में दो सीसी सड़के बनी जिनकी लागत एक लाख 47 हजार रूपए और 6 लाख 26 हजार रूपए है। वार्ड क्रमांक सोलह में पुराना बस स्टेण्ड रोड का निर्माण 7 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 17 में दो सड़के 2 लाख रूपए और 5 लाख 51 हजार रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक अठारह में वृन्दावन कालोनी में दो लाख 98 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ। अंबिका प्रेस के सामने 3 लाख 24 हजार रूपए की लागत से सड़क बनी। वार्ड क्रमांक उन्नीस में एक लाख 57 हजार रूपए की लागत से सड़क और 26 हजार में एक सीसी सड़क बनी। वार्ड क्रमांक बीस में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए दो बार निविदा आमंत्रित की गई कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई । वार्ड क्रमांक इक्कीस में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 4 लाख 36 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड बाईस में 2 लाख 77 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण तथा मण्डी ओव्हरहेड टंकी 8 लाख रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक तेईस में डाकघर के सामने दो लाख 69 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण शिव मंदिर रोड पर 3 लाख 7 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ। वार्ड क्रमांक चौबीस में पार्षद के द्वारा बताए गए स्थल पर सीसी सड़क निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई परन्तु स्थल पर भूमि स्वामी के विवाद के कारण कार्य नहीं हुआ है। वार्ड श्रीराम कालोनी में तीन सीसी सड़कों का निर्माण हुआ जिनकी लागत क्रमश: 2 लाख 62 हजार, एक लाख 31 और एक लाख 40 हजार रूपए रही। वार्ड क्रमांक छब्बीस मछली बाजार रोड का निर्माण 9 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में 3 लाख 89 हजार की लागत से सब्जी मण्डी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण, 2 लाख 14 हजार की लागत से गाडी अड्डा क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण तथा मंदिर के पास 26 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड क्रमांक 28 में फु्रट मार्केट गली का निर्माण एक लाख 9 हजार रूपए की लागत से हुआ तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में एक लाख रूपए की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया। वार्ड क्रमांक उन्नतीस में 6 लाख 55 हजार रूपए की लागत से सीवन नदी पुरूष घाट पर सीसी सड़क निर्माण, मिशन कम्पाउण्ड में 5 लाख 5 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण, 3 लाख 55 हजार रूपए की लागत से तिलक पार्क में बाउण्ड्री बाल कार्य और 2 लाख 39 हजार की लागत से तिलक पार्क के अंदर फुटपाथ का कार्य, 5 लाख 35 हजार रूपए की लागत से टैगोर स्कूल गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य अनुसूचित जाति मोहगा कस्बा में एक लाख 79 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण का और कोली मोहगा कस्बा में एक लाख 54 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए गये है। वार्ड क्रमांक तीस में मेवाती पुरा 7 लाख 64 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तीस-बत्तीस में भोपाल फाटक रोड पर 6 लाख 86 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण । वार्ड क्रमांक इक्कतीस दिवानबाग में 9 लाख 10 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण। वार्ड क्रमांक बत्तीस में पुख्ता मस्जिद रोड पर 5 लाख 64 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तैतीस में सिपाही पुरा रोड पर 11 लाख 97 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक चौतीस में टैकरी पर एक लाख 88 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण तथा वार्ड क्रमांक पैतीस में रामद्वारा के पास एक लाख 47 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा तक,सीहोर टाकिज चौराहा से बड़ी नदी चौराहा तक,छावनी पुलिस चौकी से रेलवे स्टेशन तक,नए बस स्टेंड से आनन्द डेरी होते हुए जामा मस्जिद से बद्री महल चौराहा से मछलीपुल तक,शुगर फैक्ट्री चौराहा से श्री गणेश मंदिर तक,कोलीपुरा से शमशान तक, शुगर फैक्ट्री चौराहा से रेल्वे स्टेशन तक,शारदा विद्या मंदिर से बियाणी जी के बगीचे से रेल्वे क्रासिंग मण्ड़ी के पास तक,गंज,कस्बा, ग्वाल टोली, मण्डी,चाणक्यपुरी में भी अनेक सड़को का डामरीकरण कार्य प्रस्तावित हैं जो शीघ्र ही शुरू होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के दस वार्डो में सौरउर्जा से संचालित लाईटे लगाई जाएगी,वह स्वंय भारत सरकार की सौरउर्जा से सम्बंधित एक समिति के सदस्य हैं,इस योजना की तैयारी भी शुरू हो गई हैं जल्द से जल्द सीहोर नगर को इसके सुखद परिणाम सौर उर्जा से संचालित लाईटों के रूप में मिलने जा रहे हैं।
शहर में कहां कहां हुए बोर
शहर में इस साल नलकूप खनन के कार्य प्राथमकता से हुए है। वार्ड क्रमांक उन्नीस में बाल बिहार स्टेज के पास, नदी चौराहा पशु चिकित्सालय के पास, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे, बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के पीछे, टैगोर स्कूल के सामने, गांधी पार्क में नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक अठाईस में इंदिरा गांधी चौराहा बग्गी खाने के पीछे नलकूप खनन । वार्ड क्रमांक चार लगान कम्पाउण्ड में नलकूप खनन व मोटर स्थापना वार्ड क्रमांक छ: में कोतवाली चौराहे पर राजगढ़ बैंक के पास नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना, वार्ड क्रमांक एक में चर्च ग्राउण्ड नदी के किनारे, वार्ड इक्कतीस में जमशेद नगर और दूल्हा बादशाह के सामने, वार्ड सत्रह में श्री अशोक राठौर के मकान के पास तथा वार्ड क्रमांक बारह में बड़ी ग्वाल टोली में नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई, वार्ड क्रमांक तेरह में श्री साईनांथ मंदिर के पास टयूबवेल खनन कराया गया। वार्ड क्रमांक अठारह में लेबर कालोनी नलकूप खनन एवं मोटर पंप स्थापना की गई। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में सब्जी मण्डी सूलभ कांपलेक्स के पास नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई।
यह कार्य भी कराए गए
काहिरी इंटेकवेल पर खनन कार्य कराया गया जहां नलकूप खनन एवं मोटर स्थापना की गई। इंटेकवेल पर ही वीटी मोटर पंप चालीस एचपी मय सामग्री के लगाया गया। फिल्टर प्लांट हेतु दो नगर क्लोरीन टनर लगाए गए। शहर के विभिन्न स्थानों हेतु 4 लाख 32 हजार रूपए की लागत से बारह नग सेन्टेक्स टंकी रखवाई गई। दुर्गा कालोनी डोहर मोहगा में पीवीसी पाईप लाईन दुर्गा कालोनी में ही जीआई पाईप लाईन, श्रीराम कालोनी में पीवीसी पाईप लाईन, आष्टा रोड पर जीआई पाईप लाईन और काहिरी हेतु दो मोटर पंप पगास एचपी स्थापित किए गए।
शहर में कहा कहां बनी चुकी हैं सड़के... क्या वाकई बनी हैं?
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने बताया की शहर के वार्ड क्रमांक एक में सीसी सड़क निर्माण बड़ियाखेड़ी 2 लाख 40 हजार रूपए में हुआ, चर्च ग्राउण्ड स्टेडियम मरम्मत 2 लाख 47 हजार रूपए तथा बड़ियाखेड़ी में सीसी सड़क निर्माण 10 लाख 89 हजार रूपए में हुआ। वार्ड क्रमांक दो में इन्द्रा नगर, पाटी रोड पर सड़क निर्माण 2 लाख 7 हजार रूपए, डेड़ लाख रूपए और साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से हुआ जबकि ट्रेचिंग ग्राउण्ड में सड़क निर्माण 3 लाख 62 हजार और बाउण्ड्री बाल निर्माण 7 लाख 84 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक चार में स्वदेश नगर रोड का निर्माण 6 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक पांच में सीसी सड़क निर्माण 6 लाख 4 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 6 में सड़क निर्माण 2 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सात में मूरली रोड पर एक लाख 24 हजार रूपए की लागत से पुलिया निर्माण हुआ जबकि इसी वार्ड में कार्य आदेश जारी होने के बाद ठेकेदार ने सीसी सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया है। वार्ड क्रमांक 8 में सड़कों का निर्माण 5 लाख 58 हजार और 2 लाख 28 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक नो में तीन सीसी सड़कों का निर्माण 4 लाखर 44 हजार, 2 लाख रूपए और 2 लाख 53 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक दस में सड़क निर्माण 2 लाख 6 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक ग्यारह में सड़क निर्माण एक लाख 65 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक बारह में एक लाख 68 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण हुआ। इसी वार्ड में पानी की टंकी का निर्माण 18 लाख रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक तेरह में 2 लाख 68 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ जबकि वार्ड क्रमांक चौदह में दो सीसी सड़के बनी जिनकी लागत एक लाख 47 हजार रूपए और 6 लाख 26 हजार रूपए है। वार्ड क्रमांक सोलह में पुराना बस स्टेण्ड रोड का निर्माण 7 लाख 42 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक 17 में दो सड़के 2 लाख रूपए और 5 लाख 51 हजार रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक अठारह में वृन्दावन कालोनी में दो लाख 98 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण हुआ। अंबिका प्रेस के सामने 3 लाख 24 हजार रूपए की लागत से सड़क बनी। वार्ड क्रमांक उन्नीस में एक लाख 57 हजार रूपए की लागत से सड़क और 26 हजार में एक सीसी सड़क बनी। वार्ड क्रमांक बीस में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए दो बार निविदा आमंत्रित की गई कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई । वार्ड क्रमांक इक्कीस में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में 4 लाख 36 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड बाईस में 2 लाख 77 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण तथा मण्डी ओव्हरहेड टंकी 8 लाख रूपए की लागत से बनी। वार्ड क्रमांक तेईस में डाकघर के सामने दो लाख 69 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण शिव मंदिर रोड पर 3 लाख 7 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य हुआ। वार्ड क्रमांक चौबीस में पार्षद के द्वारा बताए गए स्थल पर सीसी सड़क निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई परन्तु स्थल पर भूमि स्वामी के विवाद के कारण कार्य नहीं हुआ है। वार्ड श्रीराम कालोनी में तीन सीसी सड़कों का निर्माण हुआ जिनकी लागत क्रमश: 2 लाख 62 हजार, एक लाख 31 और एक लाख 40 हजार रूपए रही। वार्ड क्रमांक छब्बीस मछली बाजार रोड का निर्माण 9 लाख 69 हजार रूपए की लागत से हुआ। वार्ड क्रमांक सत्ताईस में 3 लाख 89 हजार की लागत से सब्जी मण्डी क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण, 2 लाख 14 हजार की लागत से गाडी अड्डा क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण तथा मंदिर के पास 26 हजार की लागत से सड़क निर्माण कार्य हुआ है। वार्ड क्रमांक 28 में फु्रट मार्केट गली का निर्माण एक लाख 9 हजार रूपए की लागत से हुआ तथा बड़ा बाजार क्षेत्र में एक लाख रूपए की लागत से पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया। वार्ड क्रमांक उन्नतीस में 6 लाख 55 हजार रूपए की लागत से सीवन नदी पुरूष घाट पर सीसी सड़क निर्माण, मिशन कम्पाउण्ड में 5 लाख 5 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण, 3 लाख 55 हजार रूपए की लागत से तिलक पार्क में बाउण्ड्री बाल कार्य और 2 लाख 39 हजार की लागत से तिलक पार्क के अंदर फुटपाथ का कार्य, 5 लाख 35 हजार रूपए की लागत से टैगोर स्कूल गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य अनुसूचित जाति मोहगा कस्बा में एक लाख 79 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण का और कोली मोहगा कस्बा में एक लाख 54 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए गये है। वार्ड क्रमांक तीस में मेवाती पुरा 7 लाख 64 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तीस-बत्तीस में भोपाल फाटक रोड पर 6 लाख 86 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण । वार्ड क्रमांक इक्कतीस दिवानबाग में 9 लाख 10 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण। वार्ड क्रमांक बत्तीस में पुख्ता मस्जिद रोड पर 5 लाख 64 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक तैतीस में सिपाही पुरा रोड पर 11 लाख 97 हजार की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड क्रमांक चौतीस में टैकरी पर एक लाख 88 हजार रूपए की लागत से सड़क निर्माण तथा वार्ड क्रमांक पैतीस में रामद्वारा के पास एक लाख 47 हजार रूपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य कराया गया।
दोराहा को तहसील, श्यामपुर को ब्लाक का दर्जा मिले-जसपाल अरोरा
दोराहा 24 मई (नि.सं.)। दोराहा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आज दोराहा बंद के समय जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने यहाँ पहुँचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया और कहा कि दोराहा को न्याय मिलना चाहिये। दोराहा तहसील बने श्याम को विकासखण्ड कार्यालय का दर्जा मिले, वहीं अहमदपुर को टप्पा बनाया जाये।
श्री अरोरा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर उनकी मांग को समर्थन देते हुए कहा कि दोराहा को तहसील बनाने की मांग पिछले 30 साल पुरानी है मांग ही नहीं भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर दोराहा को तहसील बनाया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों से जहाँ जनसमुदाय को सुविधाएं मिलती हैं साथ ही उसका विकास भी होता है। दोराहा तहसील बने तो श्यामपुर को ब्लाक मुख्यालय बनाया जाये, श्यामपुर को भी विकास से जोड़ा जाना जरुरी है। उन्होने कहा कि अहमदपुर सुदूर अंचल में जा पहुँचा है इसलिये उसे टप्पा बनाया जाये।
श्री अरोरा ने कहा कि इस आंदोलन में 50 गांव से यादा गांव जुड़े हैं सरकार को जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दोराहा को तहसील बनाने का शीघ्र निर्णय लेना चाहिये।
इस आंदोलन में ही नहीं सीहोर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के विकास के लिये में हमेशा प्रयासरत रहा हूँ, आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और जनहित की लड़ाई में सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ता रहूंगा। इस अवसर पर सरपंच कलीम पठान, दोराहा पटेल सुरेन्द्र सिसोदिया, महेश अग्रवाल, सितारा मियां, पप्पु यादव उपसरपंच, डॉ.तिवारी, अनीस मियां आदि सैकड़ो ग्रामीणजन ने अरोरा के साथ रैली निकाल कर सभा आयोजित की गई।
श्री अरोरा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित कर उनकी मांग को समर्थन देते हुए कहा कि दोराहा को तहसील बनाने की मांग पिछले 30 साल पुरानी है मांग ही नहीं भौगोलिक परिस्थितियों के आधार पर दोराहा को तहसील बनाया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालयों से जहाँ जनसमुदाय को सुविधाएं मिलती हैं साथ ही उसका विकास भी होता है। दोराहा तहसील बने तो श्यामपुर को ब्लाक मुख्यालय बनाया जाये, श्यामपुर को भी विकास से जोड़ा जाना जरुरी है। उन्होने कहा कि अहमदपुर सुदूर अंचल में जा पहुँचा है इसलिये उसे टप्पा बनाया जाये।
श्री अरोरा ने कहा कि इस आंदोलन में 50 गांव से यादा गांव जुड़े हैं सरकार को जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए दोराहा को तहसील बनाने का शीघ्र निर्णय लेना चाहिये।
इस आंदोलन में ही नहीं सीहोर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के विकास के लिये में हमेशा प्रयासरत रहा हूँ, आज भी अपनी बात पर कायम हूँ और जनहित की लड़ाई में सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ता रहूंगा। इस अवसर पर सरपंच कलीम पठान, दोराहा पटेल सुरेन्द्र सिसोदिया, महेश अग्रवाल, सितारा मियां, पप्पु यादव उपसरपंच, डॉ.तिवारी, अनीस मियां आदि सैकड़ो ग्रामीणजन ने अरोरा के साथ रैली निकाल कर सभा आयोजित की गई।
जिला उपभोक्ता फोरम ने किया 15168 रु. का बिल निरस्त
सीहोर 24 मई (नि.सं.)। जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में सुरेश पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम सिराड़ी तहसील व जिला सीहोर को विपक्षी म.प्र. विद्युत मण्डल द्वारा दिया गया। 10 मार्च 2007 का राशि 15138 रुपये बिल निरस्त कर तीन माह के अंदर परिवादी का विद्युत कनेक्शन स्थापित करने के आदेश प्रदान किये साथ में 1 हजार परिवाद व्यय स्वरुप दिलाये जाने के आदेश पारित किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक परिवादी ने विपक्षी के कार्यालय में 1146 रुपये तीन हार्स पावर का कनेक्शन प्राप्त करने के लिये जमा किये थे। विपक्षी ने यह आश्वासन दिया था कि जैसे ही पोल गाड़ने का बजट आ जायेगा हम पोल गाड़कर कनेक्शन चालू कर देंगे। परन्तु विपक्षी ने पोल खड़े नहीं किये ना ही कनेक्शन दिया एवं इसके बावजूद परिवादी को अनावेदक ने 15168 रुपये का विद्युत बिल दिया जिससे परिवादी को आश्चर्य हुआ कि जब विद्युत कनेक्शन चालू किया ही नहीं तो उक्त राशि का बिल कैसे दे दिया। तब आवेदक ने अपने अधिवक्ता जी. डी.बैरागी से सलाह लेकर उपभोक्ता फोरम में आवेदक प्रस्तुत किया। विपक्षी विद्युत मण्डल ने उक्त आवेदन का जबाव प्रस्तुत किया। जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी, सदस्य श्री अम्बादत्त भारती सदस्या श्रीमति शकुन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिकार्ड का अवलोकन कर आदेश पारित किया कि विपक्षी द्वारा परिवादी को दिया गया। बिल 10 मार्च 07 धनराशि रुपये 15168 का निरस्त किया गया है एवं परिवादी का विद्युत कनेक्शन तीन माह के अंदर स्थापित करने का आदेश पारित किया एवं 1 हजार परिवाद व्यय स्वरुप अदा करें। आवेदक की और से प्रकरण में पैरवी अधिवक्ता जी.डी. बैरागी ने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक परिवादी ने विपक्षी के कार्यालय में 1146 रुपये तीन हार्स पावर का कनेक्शन प्राप्त करने के लिये जमा किये थे। विपक्षी ने यह आश्वासन दिया था कि जैसे ही पोल गाड़ने का बजट आ जायेगा हम पोल गाड़कर कनेक्शन चालू कर देंगे। परन्तु विपक्षी ने पोल खड़े नहीं किये ना ही कनेक्शन दिया एवं इसके बावजूद परिवादी को अनावेदक ने 15168 रुपये का विद्युत बिल दिया जिससे परिवादी को आश्चर्य हुआ कि जब विद्युत कनेक्शन चालू किया ही नहीं तो उक्त राशि का बिल कैसे दे दिया। तब आवेदक ने अपने अधिवक्ता जी. डी.बैरागी से सलाह लेकर उपभोक्ता फोरम में आवेदक प्रस्तुत किया। विपक्षी विद्युत मण्डल ने उक्त आवेदन का जबाव प्रस्तुत किया। जिला उपभोक्ता फोरम के विद्वान अध्यक्ष ए.के.तिवारी, सदस्य श्री अम्बादत्त भारती सदस्या श्रीमति शकुन विजयवर्गीय ने दोनो अधिवक्ताओं के तर्क श्रवण कर एवं रिकार्ड का अवलोकन कर आदेश पारित किया कि विपक्षी द्वारा परिवादी को दिया गया। बिल 10 मार्च 07 धनराशि रुपये 15168 का निरस्त किया गया है एवं परिवादी का विद्युत कनेक्शन तीन माह के अंदर स्थापित करने का आदेश पारित किया एवं 1 हजार परिवाद व्यय स्वरुप अदा करें। आवेदक की और से प्रकरण में पैरवी अधिवक्ता जी.डी. बैरागी ने की।
सिध्द हनुमान मंदिर प्रांगण में शीतल जल सेवा प्रारंभ
सीहोर 24 मई (नि.सं.)। श्री सिध्द हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर 300 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर से, शीतल जल सेवा का शुभारंभ करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि पूरे विश्व में केवल भारत वर्ष में ही धर्म है क्योंकि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व के कल्याण की बात करता है सभी प्राणियों में सद्भावना हो ऐसी कामना करता है।
आपने कहा कि सोनगरा व जैपुरिया परिवार के साथ-साथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होने सेवा भावना से धर्म की पताका फहरा रखी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों के साथ ओम प्रकाश सोनगरा एवं मोहन जैपुरिया द्वारा श्री हनुमान जी की विधिवत पूजन की एवं वाटर कूलर की पूजन कर जल सेवा का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जमना प्रसाद जी वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, दिलीप राठौर, रामस्वरुप वर्मा, हरि चौरसिया, गोविन्द ताम्रकार ने किया। समिति के प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने बताया कि समिति अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। निर्माण संबंधी जानकारी, व्यवस्थापक राजकुमार ताम्रकार ने दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद आशीष गेहलोत ने किया। इस अवसर पर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा निर्माण कार्य 1 लाख 51 हजार रुपये तथा सतीश राठौर ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की । उपस्थित गणमान्य नागरिकों में, हिन्दु उत्सव समिति संस्थापक पं. वासुदेव मिश्रा, संरक्षक शंकर प्रजापति, मोहन चौरसिया, राजमल राठौर, समाजसेवी मनोहर राय, डाँ. कैलाश अग्रवाल, डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.बी. के.चतुर्वेदी रोटे. एस.एस. मोदी, गोपाल दास राठौर, लक्ष्मीनारायण राय, गोरर्धन मोर्य, विष्णु भारतिया, मनोहर चौरसिया, सोहन जैपुरिया, आनंद गाँधी, दामोदर उपाध्याय, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, रामचन्दर पटेल, ओम प्रकाश ताम्रकार, सुरेश साबू मित्र मण्डली, समिति सदस्य मोहित गोयल, नीलेश जैपुरिया, संतोष ताम्रकार, नितेश, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, महेश टेलर, कमल जैन, रितेश जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी, शिव मेहता सहित सैकड़ो गणमान्य धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे। आभार सचिव दिलीप राठौर ने माना। इस अवसर पर विधायक द्वारा भजन भी गाये गये। कार्यक्रम के अंत में शरबत एवं प्रसाद का वितरण हुआ।
आपने कहा कि सोनगरा व जैपुरिया परिवार के साथ-साथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होने सेवा भावना से धर्म की पताका फहरा रखी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों के साथ ओम प्रकाश सोनगरा एवं मोहन जैपुरिया द्वारा श्री हनुमान जी की विधिवत पूजन की एवं वाटर कूलर की पूजन कर जल सेवा का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जमना प्रसाद जी वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, दिलीप राठौर, रामस्वरुप वर्मा, हरि चौरसिया, गोविन्द ताम्रकार ने किया। समिति के प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने बताया कि समिति अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। निर्माण संबंधी जानकारी, व्यवस्थापक राजकुमार ताम्रकार ने दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद आशीष गेहलोत ने किया। इस अवसर पर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा निर्माण कार्य 1 लाख 51 हजार रुपये तथा सतीश राठौर ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की । उपस्थित गणमान्य नागरिकों में, हिन्दु उत्सव समिति संस्थापक पं. वासुदेव मिश्रा, संरक्षक शंकर प्रजापति, मोहन चौरसिया, राजमल राठौर, समाजसेवी मनोहर राय, डाँ. कैलाश अग्रवाल, डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.बी. के.चतुर्वेदी रोटे. एस.एस. मोदी, गोपाल दास राठौर, लक्ष्मीनारायण राय, गोरर्धन मोर्य, विष्णु भारतिया, मनोहर चौरसिया, सोहन जैपुरिया, आनंद गाँधी, दामोदर उपाध्याय, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, रामचन्दर पटेल, ओम प्रकाश ताम्रकार, सुरेश साबू मित्र मण्डली, समिति सदस्य मोहित गोयल, नीलेश जैपुरिया, संतोष ताम्रकार, नितेश, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, महेश टेलर, कमल जैन, रितेश जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी, शिव मेहता सहित सैकड़ो गणमान्य धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे। आभार सचिव दिलीप राठौर ने माना। इस अवसर पर विधायक द्वारा भजन भी गाये गये। कार्यक्रम के अंत में शरबत एवं प्रसाद का वितरण हुआ।
बीएनएस कम्पनी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज
आष्टा 24 मई (नि.सं.)। कुछ माह पूर्व आष्टा नगर की शास्त्री कालोनी में बीएनएस नाम की एक कम्पनी का कार्यालय खुला था इस कम्पनी ने एक योजना प्रारंभ की थी जिसमें 3500 रुपये जमा कराने पर एक माह के बाद जमा कराने वाले हितग्राही को 35 हजार का लोन दिया जाता था। उक्त योजना का प्रचार प्रसार इस कम्पनी ने कई युवाओं को गांव-गांव में लगाया था। कई भोले भाले लोग इस कम्पनी की उक्त योजना में आकर रुपये जमा करा गये लेकिन कई महिनों बाद भी जब उन्हे 35 हजार का लोन नहीं मिला तथा जब यह आष्टा उक्त कार्यालय पहुँचे तो उक्त कार्यालय बंद पाया गया। पूर्व में अनेकों ग्राम के लोगों ने इस कम्पनी के उक्त फ्राड योजना एवं जमा की गई राशि लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज फिर आष्टा थाने में वीरेन्द्र वर्मा पुत्र सालिगराम वर्मा बजरंग कालोनी निवासी सीहोर ने आष्टा थाने में राजेन्द्र उर्फ राजा परमार निवासी बगड़ावदा, देवेन्द्र परमार भूपोड़, जितेन्द्र जायसवाल लाऊखेड़ी, दिनेश जाजपुरिया चन्दन नगर आष्टा एवं महेश जाजपुरिया निवासी माण्डली के खिलाफ आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। स्मरण रहे उक्त कम्पनी के खिलाफ पूर्व में भी आष्टा थाने में कई पीड़ित शिकायत लिखा चुके हैं।
तेंदूपत्ता से लदा ट्रक स्वाहा, ढाई लाख का तेंदू पता जला
आष्टा 24 मई (नि.सं.)। आज सिंगारचोरी एवं रामपुरा कला क्षेत्र से तोड़ा गया तेंदूपत्ता के 130 बोरे भरकर ट्रक क्रमांक एम.ई.के. 2786 उक्त तेंदूपत्ता को आष्टा कृषि उपज मण्डी के पीछे स्थित जिनेन्द्र बेयर हाउस में रखने आ रहा था तभी पदमसी ग्राम से पहले उक्त ट्रक जब आष्टा की और आ रहा था।
लेकिन रोड क्रास करके जा रहे विद्युत के तार जो कि ट्रक को छू रहे थे इन तारों को जब एक लकड़ी से ऊंचा किया गया तो अचानक फाल्टा हुआ। फाल्ट की चिंगारी नीचे खड़े ट्रक में गिरी और देखते ही देखते तेंदूपत्ता से भरा उक्त ट्रक आग में पूरी तरह से स्वाहा हो गया जिसमें 130 में से 117 बोरे तेंदूपत्ता के जलकर राख हो गये। 13 बोरे किसी तरह बचा लिये गये। ट्रक चालक तेजपाल निवासी गुड़भेला ने आगजनी की उक्त शिकायत आष्टा थाने की कराई।
लेकिन रोड क्रास करके जा रहे विद्युत के तार जो कि ट्रक को छू रहे थे इन तारों को जब एक लकड़ी से ऊंचा किया गया तो अचानक फाल्टा हुआ। फाल्ट की चिंगारी नीचे खड़े ट्रक में गिरी और देखते ही देखते तेंदूपत्ता से भरा उक्त ट्रक आग में पूरी तरह से स्वाहा हो गया जिसमें 130 में से 117 बोरे तेंदूपत्ता के जलकर राख हो गये। 13 बोरे किसी तरह बचा लिये गये। ट्रक चालक तेजपाल निवासी गुड़भेला ने आगजनी की उक्त शिकायत आष्टा थाने की कराई।
सुने मकान में चोरों ने हाथ साफ किया
आष्टा 24 मई (नि.सं.)। नगर में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा है। कल रात्री में अज्ञात चोरों ने सांई कालोनी में एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। भंवरा निवासी संजय जैन पुत्र छगनलाल जैन जो की सांई कालोनी में रहते हैं उनके मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चाँदी की कड़ी वजन 1 किलो सहित अन्य जेवर पाँच हजार नगदी पीतल के बर्तन चुराकर ले गये। जब वे शनिवार को लौटे तो देखा चोर हाथ साफ कर गये। जैन ने आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दूषित खाद्य पदार्थ नष्ट करने का अभियान जारी
आष्टा 24 मई (नि.सं.)। नगर पालिका आष्टा के स्वास्थ्य अधिकारी जे.डी. गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होने अपने अमले के साथ दिनाँक 21 मई बुधवार को हाट बाजार एवं दिनाँक 22 मई को परदेशीपुरा, खटीकपुरा, बुधवारा, गल चौराहा, कुम्हारपुरा, गंज गेट तक सभी होटलों का निरीक्षण कर सड़ी गली कटे, खुले, बांसी आम, तरबूज, ककड़ी, टमाटर, बैंगन आदि नष्ट कराये एवं 5 किलो बांसी जलेगी, समोसे, भजिये भी नष्ट कराये। खाद्य पदार्थ ढककर नष्ट करने हेतु समझाईश दी। पतली प्लास्टिक पोलीथिन के स्थान कपड़ा कागज के थैले उपयोग करने के पम्पलेट भी नगर में वितरित कराने की जानकारी श्री गुप्ता ने दी। बढ़ती गर्मी एवं आने वाली बरसात को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की शिकायत पर मुनपा अधिकारी दीपक राय के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सब्जी मंडी सहित वार्ड के अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दी गई। रिपोर्ट आधार पर ठीक से नालियाँ साफ न करने एवं स्वयं कार्य न करने के कारण मनोहर पुत्र रामप्रसाद सफाई कामगार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राय ने निलंबित कर दिया एवं संबंधित प्रभारी जमादार विनोद छन्नू एवं दरोगा शांतिलाल सेन को भी सफाई कार्य में बरती जा रही लापरवाही के कारण शोकाज नोटिस जारी कर जनाव मांगे हैं एवं निर्देशित किया है कि नगर की सड़कों, नालियों नालों, कचरा ढेरों की प्रतिदिन ठीक से सफाई कराई जाये एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराकर पार्षदगणों एवं नागरिकों से रजिस्टर में तस्दीक लाई जाये।
Saturday, May 24, 2008
नकल के लिये मोबाइल का उपयोग राय ओपन के परीक्षा केन्द्र नकल के अड्डे बने
आष्टा 23 मई (नि.प्र.)। इन दिनों आष्टा नगर में म.प्र. राय ओपन की कक्षा 10 एवं 12 वीं की परीक्षा चल रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा केन्द्र नकल के अड्डे बने हुए है परीक्षा कक्षों में तैनात शिक्षकों की ऑंखों के सामने परीक्षा में बैठे छात्र धड़ल्ले से नकल कर रहे हैं ऐसा जो हो रहा है इसके पीछे एक पूरी योजना कार्य कर रही है लगातार नकल की शिकायतों के बाद अंतत: कल एसडीएम जी.व्ही.रश्मि ने राय ओपन परीक्षा केन्द्र शासकिय कन्या उ.मा.विद्यालय में पहुँचकर औचक निरीक्षण किया तो वे दंग रह गई क्योंकि परीक्षा कक्षा में छात्रों के आसपास पुस्तकें गाईड व अन्य नकल सामग्री पाई गई। आश्चर्य इस बात का की परीक्षा केन्द्र पर कक्षों में जिन शिक्षकों की डयूटी थी उन्हे उक्त नकल की सामग्री नजर नहीं आई और एसडीएम को स्पष्ट कोनों में पड़ी उक्त सामग्री नजर आ गई। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या योजना होगी कल औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम ने जो कुछ देखा पाया उसे गंभीरता से लिया और डयूटी पर तैनात सभी शिक्षकों जिसमें कई शिक्षा कर्मी भी हैं को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं । भेजे गये नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि कल निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में छात्रों के बगल में पुस्तकें व अन्य नकल सामग्री मिली है इससे लगता है कि डयूटी पर तैनात शिक्षकों ने कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जब छात्र परीक्षा देने के लिये कक्ष में जाता है तब उनकी जांच क्यों नहीं की गई। लापरवाही वरती गई है क्यों ना आपकी वेतन वृध्दि रोकी जाये स्पष्टीकरण के लिये दो दिन को समय नोटिस में दिया है। एसडीएम कार्यालय आष्टा से बताया की जिन डयूटी पर तैनात शिक्षकोंकर्मियों को नोटिस भेजे हैं उनके नाम मो.आबिद, श्रीमति सीमा सिध्दिकी, जगदीश मालवीय, गणेश मालवीय, के.के.सोनी, श्रीमति संगीता लाल, रश्मि डोंगरे, ज्ञान सिंह चौहान, मांगीलाल सिसोदिया एवं चन्दन पाटीदार है। परीक्षा केन्द्र से बताया की आये नोटिस सभी शिक्षा कर्मियों को दे दिये गये हैं। खबर है कि आज सुबह बालक हायर सेकेण्डरी में उक्त परीक्षा के दौरान छात्रों की टेबलों पर मोबाइल ही मोबाइल रखें नजर आये याने की अब नकल मोबाइल से हो रही है।
पुलिस ने कंजरों के डेरे पर दबिश डाली, 6 कंजर पकड़े
आष्टा 23 मई (नि.प्र.)। लगातार आष्टा क्षेत्र में चोरी, ट्रक कटिंग और हाल ही में हुई एक हत्या के बाद समाचार पत्रों में पुलिस का जो लापरवाही उजागर हुई उसके बाद आष्टा पुलिस के एसडीओपी मनु व्यास के नेतृत्व में आष्टा, जावर, मैना, सिध्दिकगंज, मेहतवाड़ा की पुलिस ने एक दल बनाकर श्री व्यास के नेतृत्व में सोनकच्छ तहसील के पीपलरांवा क्षेत्र में कंजरों के डेरे पर दबिश डाली।
कई घंटों तक चली दबिश की इस कार्यवाही में खबर है कि पुलिस 6 कंजरों को पकड़कर साथ लाई है। इस संबंध में वैसे देर रात तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि लाये गये इन कंजरों को जावर थाने में बैठाया गया है तथा विभिन्न मामलों में इनसे पूछताछ की जा रही है।
कई घंटों तक चली दबिश की इस कार्यवाही में खबर है कि पुलिस 6 कंजरों को पकड़कर साथ लाई है। इस संबंध में वैसे देर रात तक पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी लेकिन सूत्रों का कहना है कि लाये गये इन कंजरों को जावर थाने में बैठाया गया है तथा विभिन्न मामलों में इनसे पूछताछ की जा रही है।
नगर में कोई जल समस्या नहीं यदि है तो रमाकांत को बता दें, 3 दिन में हल होगी -विधायक सक्सेना
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। सीहोर विधानसभा में करीब 100 करोड़ रुपये के काम हुए हैं और इतने अधिक काम पहले कभी नहीं हुए हैं, 1-2 करोड़ रुपये के लिये जहाँ परेशान होना पड़ता था वहीं सीहोर अकेले में 100 करोड़ देने का दिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ही हो सकता है। उन्होने विकास कार्यों की गंगा बहा दी है। निश्चित ही भारी विकास से क्षेत्र में काफी समस्याएं हल हो गई हैं।
उक्त बात विधायक रमेश सक्सेना ने कल एक अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में कही। श्री सक्सेना ने बताया कि श्यामपुर में 132 केबी का विद्युत सब स्टेशन लग रहा है जो इसी वर्ष नवम्बर तक युध्द स्तर पर काम चलकर पूर्ण हो जायेगा और फिर विधानसभा के क्षेत्र के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बोल्टेज संबंधी समस्या हमेशा के समाप्त हो जायेगी। यह एक तरह से उपहार से कम नहीं है। श्री सक्सेना ने बताया कि करीब 40 ग्रामों में इस बार फिर सौर उर्जा से रोशनी कराने वाले यंत्रों की मांग ग्रामीणों ने उनसे की है जिसे पूरा किया जायेगा।
भारपा की पुन: जीत पर पूर्ण आश्वस्त विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी जितने नये-नये काम शुरु किये हैं और उन पर अमल भी शुरु हो गया है उसके चलते पूरे प्रदेश के हर एक वर्ग को कुछ न कुछ मिल ही रहा है, सबकी समस्या हल हो गई है, ऐसा कोई नहीं है जिसे योजनाओं का कोई न कोई लाभ न मिल रहा है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता के चलते पूरे प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी । जब विधायक श्री सक्सेना से कहा गया कि नगर में पानी की भारी समस्या है, लोग परेशान है, समय पर नल नहीं आ रहे हैं, टेंकर नहीं चल रहे हैं, टेंकर आ नहीं रहे हैं, तो विधायक श्री सक्सेना ने स्पष्ट कहा कि जहाँ मेरी जानकारी है नगर के किसी भी क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं है, स्वयं प्रशासन ने इसे अपने हाथ में ले रखा है। गत वर्षों की अपेक्षा इस बार काफी सुधार है। श्री सक्सेना ने बताया कि गत वर्षों में लगातार शिकायतों का अंबार लगा रहता था इस बार पानी संबंधी कोई शिकायत या गड़बड़ी सुनने को नहीं मिल रही है। बहुत कम ही लोग हल्की-फुल्की समस्या लेकर उनके पास पहुँचे हैं। विधायक ने कहा कि अव्वल तो आप ही बताईये कि अभी समस्या कहाँ हैं हम तत्काल हल करायेंगे। उन्होने इसके लिये भाजपा महामंत्री युवा नेता रमाकांत समाधिया का नाम लेते हुए कहा कि जिस किसी को भी पानी की समस्या हो वह रमाकांत से कह दे, वह तत्काल समस्या का हल करायेंगे, तीन दिन में समस्या हल हो जायेगी। उन्होने जनता के लिये रमाकांत समाधिया का नम्बर की लिखवा दिया ताकि जो चाहे वह पानी संबंधी अपनी समस्या बता सकता है। रमाकांत का मोबाइल नम्बर 9827011836 है। रमाकांत समाधिया ने कहा है कि मेरा मोबाइल हमेशा चालू रहता है यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो अवश्य बतायें हम उसे हल कराने का प्रयास करेंगे।
उक्त बात विधायक रमेश सक्सेना ने कल एक अनौपचारिक पत्रकार वार्ता में कही। श्री सक्सेना ने बताया कि श्यामपुर में 132 केबी का विद्युत सब स्टेशन लग रहा है जो इसी वर्ष नवम्बर तक युध्द स्तर पर काम चलकर पूर्ण हो जायेगा और फिर विधानसभा के क्षेत्र के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत बोल्टेज संबंधी समस्या हमेशा के समाप्त हो जायेगी। यह एक तरह से उपहार से कम नहीं है। श्री सक्सेना ने बताया कि करीब 40 ग्रामों में इस बार फिर सौर उर्जा से रोशनी कराने वाले यंत्रों की मांग ग्रामीणों ने उनसे की है जिसे पूरा किया जायेगा।
भारपा की पुन: जीत पर पूर्ण आश्वस्त विधायक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी जितने नये-नये काम शुरु किये हैं और उन पर अमल भी शुरु हो गया है उसके चलते पूरे प्रदेश के हर एक वर्ग को कुछ न कुछ मिल ही रहा है, सबकी समस्या हल हो गई है, ऐसा कोई नहीं है जिसे योजनाओं का कोई न कोई लाभ न मिल रहा है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री जी की लोकप्रियता के चलते पूरे प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी । जब विधायक श्री सक्सेना से कहा गया कि नगर में पानी की भारी समस्या है, लोग परेशान है, समय पर नल नहीं आ रहे हैं, टेंकर नहीं चल रहे हैं, टेंकर आ नहीं रहे हैं, तो विधायक श्री सक्सेना ने स्पष्ट कहा कि जहाँ मेरी जानकारी है नगर के किसी भी क्षेत्र में पानी की कोई समस्या नहीं है, स्वयं प्रशासन ने इसे अपने हाथ में ले रखा है। गत वर्षों की अपेक्षा इस बार काफी सुधार है। श्री सक्सेना ने बताया कि गत वर्षों में लगातार शिकायतों का अंबार लगा रहता था इस बार पानी संबंधी कोई शिकायत या गड़बड़ी सुनने को नहीं मिल रही है। बहुत कम ही लोग हल्की-फुल्की समस्या लेकर उनके पास पहुँचे हैं। विधायक ने कहा कि अव्वल तो आप ही बताईये कि अभी समस्या कहाँ हैं हम तत्काल हल करायेंगे। उन्होने इसके लिये भाजपा महामंत्री युवा नेता रमाकांत समाधिया का नाम लेते हुए कहा कि जिस किसी को भी पानी की समस्या हो वह रमाकांत से कह दे, वह तत्काल समस्या का हल करायेंगे, तीन दिन में समस्या हल हो जायेगी। उन्होने जनता के लिये रमाकांत समाधिया का नम्बर की लिखवा दिया ताकि जो चाहे वह पानी संबंधी अपनी समस्या बता सकता है। रमाकांत का मोबाइल नम्बर 9827011836 है। रमाकांत समाधिया ने कहा है कि मेरा मोबाइल हमेशा चालू रहता है यदि कहीं कोई समस्या आ रही है तो अवश्य बतायें हम उसे हल कराने का प्रयास करेंगे।
आष्टा पुलिस ने मवेशी से भरे 2 ट्रक से 23 बेल पकड़े
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। कल रात्री में आष्टा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भोपाल नाका क्षेत्र एवं अरोलिया-परोलिया मार्ग पर घेराबंदी कर बैलों से भरे दो ट्रक पकड़े इनमें 23 बैल भरे थे।
उक्त बैल मेले में बेचने जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रात्री में ट्रक क्रमांक यूपी 30 ए 4725 जिसमें 13 बैल भरे थे को अरोलिया-परोलिया मार्ग पर पकड़ा तथा एक टाटा कट्टा क्रमांक एमपी 09 0253 को भोपाल नाके से पकड़ा पुलिस ने जहिर अंसारी आत्मज वहीद अंसारी निवासी आष्टा एवं शंकरलाल आत्मज भागीरथ सारंगपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर बैलों को एवं वाहनों को जप्त किया है आज दिनभर बैल कड़ाके की गर्मी में थाना परिसर में खड़े नजर आये।
उक्त बैल मेले में बेचने जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रात्री में ट्रक क्रमांक यूपी 30 ए 4725 जिसमें 13 बैल भरे थे को अरोलिया-परोलिया मार्ग पर पकड़ा तथा एक टाटा कट्टा क्रमांक एमपी 09 0253 को भोपाल नाके से पकड़ा पुलिस ने जहिर अंसारी आत्मज वहीद अंसारी निवासी आष्टा एवं शंकरलाल आत्मज भागीरथ सारंगपुर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर बैलों को एवं वाहनों को जप्त किया है आज दिनभर बैल कड़ाके की गर्मी में थाना परिसर में खड़े नजर आये।
घूमने जाने के लिये एक पार्षद को डीजल की पर्चियाँ दी गई
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। यह सीहोर नगर पालिका साहब....यहाँ जो हो जाये सो कम है....यूँ तो सारे ही पार्षद और ठेकेदार नगर पालिका से संतुष्ट रहते हैं....चाहे जब चाहे जैसी फाईलें यहाँ बन जाती है और पास भी हो जाती है...लेकिन यदि आपको कहीं घूमने जाना हो तो अब नगर पालिका डीजल भी उपलब्ध करा देती है...।
हाल ही में एक पार्षद ने कुछ विज्ञप्तियों के माध्यम से नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं पर दबाब बनाया था....बाद में पता चला कि वह घूमने जाना चाहते हैं और इसलिये ही वह लगातार दबाव बना रहे हैं...गत दिवस उन्हे घूमने जाने के लिये नगर पालिका की तरफ से एक अधिकारी ने भरपूर डीजल की पर्चियाँ भी काट दी हैं और आराम से इन पार्षद महोदय का काम हो गया है। चर्चाओं का क्या कर सकते हैं यह भी चर्चा ही है जो नगर पालिका में चटकारे ले-लेकर एक-दूसरे को सुनाई जा रही है। बस आपको एक वाहन की व्यवस्था करनी है और डीजल की पर्चियाँ तो मिल ही जाती हैं....।
हाल ही में एक पार्षद ने कुछ विज्ञप्तियों के माध्यम से नगर पालिका के कर्ताधर्ताओं पर दबाब बनाया था....बाद में पता चला कि वह घूमने जाना चाहते हैं और इसलिये ही वह लगातार दबाव बना रहे हैं...गत दिवस उन्हे घूमने जाने के लिये नगर पालिका की तरफ से एक अधिकारी ने भरपूर डीजल की पर्चियाँ भी काट दी हैं और आराम से इन पार्षद महोदय का काम हो गया है। चर्चाओं का क्या कर सकते हैं यह भी चर्चा ही है जो नगर पालिका में चटकारे ले-लेकर एक-दूसरे को सुनाई जा रही है। बस आपको एक वाहन की व्यवस्था करनी है और डीजल की पर्चियाँ तो मिल ही जाती हैं....।
झुग्गी झोपड़ी वालों के दावे आपत्ति बुलाये
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। नगरीय क्षेत्र में नगर निकायनजूल भूमि पर झुग्गी झोपड़ी में निवासरत आवासहीन गरीब लोगों का सर्वेक्षण कर 25 मई, 08 तक दावेआपत्ति बुलाए गए हैं। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि म. प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सीहोर नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकायनजूल भूमि पर झुग्गी झोपडी में रहने वाले आवासहीन गरीबों का सर्वे कराया गया। इस संबंध में किसी व्यक्ति को अपनी आपत्तिदावा प्रस्तुत करना हो तो वह 27 मई, 08 तक अपनी आपत्तिदावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में सूचना पटल पर किया जा रहा है।
जारी आदेश में कहा गया है कि म. प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत सीहोर नगरीय क्षेत्र में नगरीय निकायनजूल भूमि पर झुग्गी झोपडी में रहने वाले आवासहीन गरीबों का सर्वे कराया गया। इस संबंध में किसी व्यक्ति को अपनी आपत्तिदावा प्रस्तुत करना हो तो वह 27 मई, 08 तक अपनी आपत्तिदावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के कार्यालय में सूचना पटल पर किया जा रहा है।
महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
कर्जमाफी की घोषणा के बाद बैंकों से लिया ऋण जमा नहीं कर रहे किसान
जावर 23 मई (नि.सं.)। इस वर्ष के केन्द्रिय आम बजट में केन्द्रिय वित्त मंत्री द्वारा किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा के बाद से जिन किसानों ने बैंकों से कृषि ऋण ले रखा था वह अब जमा नहीं कर रहे हैं जिस कारण क्षेत्र के बैंकों व समितियों की दयनीय स्थिति बनती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के केन्द्रिय आम बजट में केन्द्रिय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा किसानों के लिये 60 हजार करोड़ का ऋण माफ करने की घोषणा के बाद से क्षेत्र का कोई भी किसान जिन्होने बैंकों व सहकारी समितियों से कृषि ऋण ले रखा है वह कोई भी जमा नहीं करवा रहे हैं जिससे क्षेत्र की सहकारी समितियों व अन्य बैंकों की स्थिति खराब होने लगी है।
बैंक वाले किसानों के पास वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान यह कहकर मना कर देते हैं कि सरकार ने कर्जा माफ कर दिया है हम राशि जमा क्यों करवाये। बमूलिया के कृषक गजराज सिंह का कहना है कि जब सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी तो हम राशि क्यों भरें। श्री सिंह का कहना है कि हमेशा ईमानदार किसान को ही नुकसान होता है और कर्ज जमा नहीं करने वालों को फायदा होता है।
उधर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक शाखा जावर के प्रबंधक जगन्नाथ सिंह ने बताया कि हमारी शाखा से बीते वर्ष 635 लाख का कृषि ऋण किसानों को बांटा गया था लेकिन कर्ज माफी की घोषणा के बाद से कोई भी किसान बैंक से लिया कर्जा जमा करने नहीं आ रहा है। हम किसानों के पास भी वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान सरकार द्वारा कर्ज माफ करने की घोषणा का हवाला देकर ऋण जमा करने से मना कर रहे हैं। श्री सिंह का कहना है कि जो ऋण बैंक से किसानों को दिया है उसे जून तक वसूल करना है लेकिन अभी तक कोई भी किसान ऋण जमा करने नहीं आ रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति अन्य बैंकों की भी है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष के केन्द्रिय आम बजट में केन्द्रिय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा किसानों के लिये 60 हजार करोड़ का ऋण माफ करने की घोषणा के बाद से क्षेत्र का कोई भी किसान जिन्होने बैंकों व सहकारी समितियों से कृषि ऋण ले रखा है वह कोई भी जमा नहीं करवा रहे हैं जिससे क्षेत्र की सहकारी समितियों व अन्य बैंकों की स्थिति खराब होने लगी है।
बैंक वाले किसानों के पास वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान यह कहकर मना कर देते हैं कि सरकार ने कर्जा माफ कर दिया है हम राशि जमा क्यों करवाये। बमूलिया के कृषक गजराज सिंह का कहना है कि जब सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने की घोषणा कर दी तो हम राशि क्यों भरें। श्री सिंह का कहना है कि हमेशा ईमानदार किसान को ही नुकसान होता है और कर्ज जमा नहीं करने वालों को फायदा होता है।
उधर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक शाखा जावर के प्रबंधक जगन्नाथ सिंह ने बताया कि हमारी शाखा से बीते वर्ष 635 लाख का कृषि ऋण किसानों को बांटा गया था लेकिन कर्ज माफी की घोषणा के बाद से कोई भी किसान बैंक से लिया कर्जा जमा करने नहीं आ रहा है। हम किसानों के पास भी वसूली के लिये जाते हैं लेकिन किसान सरकार द्वारा कर्ज माफ करने की घोषणा का हवाला देकर ऋण जमा करने से मना कर रहे हैं। श्री सिंह का कहना है कि जो ऋण बैंक से किसानों को दिया है उसे जून तक वसूल करना है लेकिन अभी तक कोई भी किसान ऋण जमा करने नहीं आ रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति अन्य बैंकों की भी है।
महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।
मिश्रा लम्बे समय तक कोतवाली के कोतवाल रहे थे, श्रध्दांजली
सीहोर 23 मई (नि.प्र.)। वरिष्ठ अभिभाषक राजीव मिश्रा एवं नेहरु युवा केन्द्र के समन्वयक राजेश मिश्रा के पिताश्री एवं मार्कफेड के अध्यक्ष रमाकांत भार्गव के ससुर श्री कोमल प्रसाद मिश्रा सेवानिवृत्त थाना प्रभारी का आज छावनी विश्राम घांट पर अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें कई गणमान्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर उन्हे श्रध्दासुमन अर्पित किये।
विश्राम घांट पर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित कर सीहोर में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहते हुए उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया। ज्ञातव्य है कि स्व.श्री मिश्रा जी लम्बे समय तक सीहोर कोतवाली में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहे थे जिले में अन्य थानों में भी उनका कार्यकाल रहा है। उनकी छवि विभाग में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की रही। श्मशान घांट पर विधायक रमेश सक्सेना की अध्यक्षता में शोकसभा में विद्या सागर समाधिया, कमलेश कटारे, प्रकाश व्यास काका, रमाकांत भार्गव, ओम दीप, महेन्द्र सिंह अरोरा, जैन सा. मंडी, प्रदीप समाधिया, के.यू.कुरैशी, महेश चौरसिया आदि अनेक गणमान्य लोगों ने उनका स्मरण कर श्रध्दासुमन अर्पित किये।
विश्राम घांट पर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित कर सीहोर में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहते हुए उनकी सेवाओं का स्मरण किया गया। ज्ञातव्य है कि स्व.श्री मिश्रा जी लम्बे समय तक सीहोर कोतवाली में थाना प्रभारी के रुप में पदस्थ रहे थे जिले में अन्य थानों में भी उनका कार्यकाल रहा है। उनकी छवि विभाग में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की रही। श्मशान घांट पर विधायक रमेश सक्सेना की अध्यक्षता में शोकसभा में विद्या सागर समाधिया, कमलेश कटारे, प्रकाश व्यास काका, रमाकांत भार्गव, ओम दीप, महेन्द्र सिंह अरोरा, जैन सा. मंडी, प्रदीप समाधिया, के.यू.कुरैशी, महेश चौरसिया आदि अनेक गणमान्य लोगों ने उनका स्मरण कर श्रध्दासुमन अर्पित किये।
प्राण घातक हमला
जावर 23 मई (नि.सं.)। जिले के जावर थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम टिगरिया में आज सुबह घटित हुई घटना में एक युवक पर प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पहले गुलाब सिंह की मेड काक सिंह ने बखर दी इसी बात को लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे करीब गुलाब सिंह ने कोक सिंह से कहा कि मेरी मेड़ क्यों बखरी इस पर कोकसिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण व सुरेन्द्र कुल्हाड़ी धारिया लेकर आये व गुलाब सिंह के घर के सामने माँ बहन की अशील गालियाँ देने लगे गुलाब सिंह ने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया व जान से मारने की नियत से गुलाब सिंह को कोक सिंह ने कुल्हाड़ी से कपाल पर बायीं तरफ मारा व अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण सुरेन्द्र न लाठी पत्थर से उसके साथ मारपीट कर गुलाब सिंह को जान से मारने की नियत से हमला करके प्राण घातक चोंट पहुँचाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पहले गुलाब सिंह की मेड काक सिंह ने बखर दी इसी बात को लेकर आज सुबह साढ़े सात बजे करीब गुलाब सिंह ने कोक सिंह से कहा कि मेरी मेड़ क्यों बखरी इस पर कोकसिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण व सुरेन्द्र कुल्हाड़ी धारिया लेकर आये व गुलाब सिंह के घर के सामने माँ बहन की अशील गालियाँ देने लगे गुलाब सिंह ने गाली देने से मना किया तो इन लोगों ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया व जान से मारने की नियत से गुलाब सिंह को कोक सिंह ने कुल्हाड़ी से कपाल पर बायीं तरफ मारा व अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण सुरेन्द्र न लाठी पत्थर से उसके साथ मारपीट कर गुलाब सिंह को जान से मारने की नियत से हमला करके प्राण घातक चोंट पहुँचाई है।
जागरुक नागरिकों के कारण सांई कालोनी से लकड़ी चोरों को उल्टे पांव भागना पड़ा
आष्टा 23 मई (नि.सं.)। क्षेत्र लकड़ी चोरों के लिये एक ऐसा सुरक्षित स्थान है जहाँ रात के अंधेरे में हजारों की लकड़ी इधर से उधर हो जाती है लेकिन कल नगर की सांई कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में रात के अंधेरे में सागौन की लकड़ियां रखने आये 10-12 लकड़ी चोरों को जागरुक नागरिकों की जागरुकता के कारण लकड़ी लेकर उल्टे पैर भागना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांई कालोनी में आशुतोष शर्मा के मकान के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें छत डालने के लिये केंटीन ठोंकी गई थी कल रात लगभग 10 बजे 10-12 लकड़ी चोर सागौन की लकड़ियां लेकर आये और उक्त निर्माणाधीन मकान में लाई गई लकड़ियों को रख दिया अंदर अंधेरा होने के कारण ठोंकी गई सेंटिंग हिल गई जिससे लोहे के तरापे गिर गये । जिसकी आवाज से पड़ोसी आशुतोष शर्मा ने जब देखा तो उक्त मकान में कई लोग नजर आये उन्होने तत्काल आष्टा थाने में सूचना की। थाने से पुलिस समय पर नहीं पहुँची। तब शर्मा ने एसडीओपी को सूचना।
सूचना मिलते ही मनु व्यास 10 मिनिट तक सांई कालोनी पहुँच गये लेकिन तब तक जागरुक नागरिकों के घरों के बाहर आ जाने से उक्त सभी लकड़ी चोर लाई गई लकड़ियों को कंधों पर रखकर अंधेरे में भाग गये। बाद में थाने से पुलिस पहुँची और आसपास के लोगों कसे पूछताछ की। कई घरों को उन्होने देखा लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। यदि समय से पुलिस पहुँच जाती तो सभी लकड़ी चोर पकड़े जाते।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सांई कालोनी में आशुतोष शर्मा के मकान के पास एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें छत डालने के लिये केंटीन ठोंकी गई थी कल रात लगभग 10 बजे 10-12 लकड़ी चोर सागौन की लकड़ियां लेकर आये और उक्त निर्माणाधीन मकान में लाई गई लकड़ियों को रख दिया अंदर अंधेरा होने के कारण ठोंकी गई सेंटिंग हिल गई जिससे लोहे के तरापे गिर गये । जिसकी आवाज से पड़ोसी आशुतोष शर्मा ने जब देखा तो उक्त मकान में कई लोग नजर आये उन्होने तत्काल आष्टा थाने में सूचना की। थाने से पुलिस समय पर नहीं पहुँची। तब शर्मा ने एसडीओपी को सूचना।
सूचना मिलते ही मनु व्यास 10 मिनिट तक सांई कालोनी पहुँच गये लेकिन तब तक जागरुक नागरिकों के घरों के बाहर आ जाने से उक्त सभी लकड़ी चोर लाई गई लकड़ियों को कंधों पर रखकर अंधेरे में भाग गये। बाद में थाने से पुलिस पहुँची और आसपास के लोगों कसे पूछताछ की। कई घरों को उन्होने देखा लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। यदि समय से पुलिस पहुँच जाती तो सभी लकड़ी चोर पकड़े जाते।
दो गुटो में संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पिपलानी में गत गुरुवार की शाम एक ही समुदाये के दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलानी निवासी कैलाश कोरकू ने लगभग 17 वर्ष पूर्व दयाराम कोरकू से एक मकान साढ़े तीन हजार रुपये में खरीदा था जिसे दयाराम का पुत्र गजराज व उसके घर वाले यह कहकर की अपने बेचा नहीं है, वापस मांग रहे थे इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व गजराज व शैतान ने गाली गलौच भी की थी। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम कैलाश कोरकू व उसकी पत्नि व पुत्र संतोष घर पर थे तभी 3 बजे गजराज सिंह, शैतान सिंह, उमेन्द्र, अशोक, सुरेश व शैतान का छोटा लडका, संजूबाई गजराज की पत्नि, शैतान की पत्नि, शैतान की बहन व बहनोई तथा जगन्नाथ का दामाद कुल्हाड़ी लकड़ी लेकर कैलाश के घर पर आये व गाली गलौच करने लगे जब कैलाश का लड़का संतोष घर के बाहर आकर इन्हे गाली देने से मना किया तभी गजराज ने उसकी कालर पकड़ कर बाहर सड़क पर खींच कर ले गया और सभी ने मिलकर कुल्हाड़ी लकड़ी से उसे मारना शुरु कर दिया संतोष को सिर में कुल्हाड़ी लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बीच बचाव में कैलाश भी घायल हो गया। कैलाश की शिकायत पर नसरुल्लागंज पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। उधर दूसरे पक्ष के गजराज सिंह कोरकू की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश, संतोष, गोलू व दो अन्य के विरुध्द भादवि की धारा 307, 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें गजराज एवं सुरेश घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नसरुल्लागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
दो गुटो में संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पिपलानी में गत गुरुवार की शाम एक ही समुदाये के दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिपलानी निवासी कैलाश कोरकू ने लगभग 17 वर्ष पूर्व दयाराम कोरकू से एक मकान साढ़े तीन हजार रुपये में खरीदा था जिसे दयाराम का पुत्र गजराज व उसके घर वाले यह कहकर की अपने बेचा नहीं है, वापस मांग रहे थे इसी बात को लेकर दो दिन पूर्व गजराज व शैतान ने गाली गलौच भी की थी। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम कैलाश कोरकू व उसकी पत्नि व पुत्र संतोष घर पर थे तभी 3 बजे गजराज सिंह, शैतान सिंह, उमेन्द्र, अशोक, सुरेश व शैतान का छोटा लडका, संजूबाई गजराज की पत्नि, शैतान की पत्नि, शैतान की बहन व बहनोई तथा जगन्नाथ का दामाद कुल्हाड़ी लकड़ी लेकर कैलाश के घर पर आये व गाली गलौच करने लगे जब कैलाश का लड़का संतोष घर के बाहर आकर इन्हे गाली देने से मना किया तभी गजराज ने उसकी कालर पकड़ कर बाहर सड़क पर खींच कर ले गया और सभी ने मिलकर कुल्हाड़ी लकड़ी से उसे मारना शुरु कर दिया संतोष को सिर में कुल्हाड़ी लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बीच बचाव में कैलाश भी घायल हो गया। कैलाश की शिकायत पर नसरुल्लागंज पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 302, 294, 323 के तहत प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। उधर दूसरे पक्ष के गजराज सिंह कोरकू की शिकायत पर पुलिस ने कैलाश, संतोष, गोलू व दो अन्य के विरुध्द भादवि की धारा 307, 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें गजराज एवं सुरेश घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नसरुल्लागंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
खेत की मेढ़ फाड़ने को लेकर टिगरिया में झगड़ा एक का सिर फाड़ा
जावर 23 मई (नि.प्र.)। आज जावर थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम टिगरिया में एक किसान की दूसरे लोगों द्वारा जबरन मेढ़ फाड़ने पर जमकर झगड़ा हुआ जिसमें गुलाब सिंह का सिर फाड़ दिया जिसे बाद में गंभीर रुप से भोपाल स्थानान्तरित किया गया।
जावर पुलिस ने बताया कि टिगरिया निवासी गुलाब सिंह की मेढ़ को इसी ग्राम के कोक सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र सिंह ने फाड़ ली जब गुलाब सिंह उनसे ऐसा क्यों किया कहने गया तो उसका सिर फाड़ कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे आष्टा लाये यहाँ से रेफर कर दिया। जावर पुलिस ने बहादुर सिंह पुत्र मोती सिंह सेंधव, 307, 294, 506, 34 के अन्तर्गत प्ररकण दर्ज कर लिया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।
जावर पुलिस ने बताया कि टिगरिया निवासी गुलाब सिंह की मेढ़ को इसी ग्राम के कोक सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मीनारायण, सुरेन्द्र सिंह ने फाड़ ली जब गुलाब सिंह उनसे ऐसा क्यों किया कहने गया तो उसका सिर फाड़ कर गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसे आष्टा लाये यहाँ से रेफर कर दिया। जावर पुलिस ने बहादुर सिंह पुत्र मोती सिंह सेंधव, 307, 294, 506, 34 के अन्तर्गत प्ररकण दर्ज कर लिया है। अभी सभी आरोपी फरार हैं।
ठेकेदार के ट्रेक्टर में जुते हैं नगर पालिका के टेंकर, बन रहा हजारों का बिल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। नगर पालिका के पास सम्पत्ति की कोई कमी नहीं.....लेकिन देख रेख करने वाले भी यहाँ कोई नहीं है....सम्पत्तियों का चाहे जो चाहे जैसा उपयोग करता है....स्टोर रुप में भरा लोहा धीरे-धीरे गायब हो जाता है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती....बस यही मजा है नगर पालिका से जुड़े उन तत्वों का जो यहाँ आये दिन गड़बड़ी फैलाते रहते हैं। अब मजे की बात यह है कि नगर पालिका के पास चार-चार पानी के टैंकर हैं, मतलब कोई कमी नहीं है लेकिन यह टेंकर निजी टे्रक्टर में चल रहे हैं और निजी ट्रेक्टर वाले रुपया भी पूरा वसूल रहे हैं मतलब घीसे तो नगर पालिका का टायर और जेब में खीसा जाये इनकी। नगर के चार टेंकर निजी ट्रेक्टर मालिकों द्वारा उपयोग किये जा रहे हैं, पूरे नगर में वह उन्हे घुमाते हैं और कुछ गड़बड़ हो जाती हैं तो उसे नगर पालिका सुधरवाती है, और ट्रेक्टरों को पेयजल वितरण के लिये जो राशि तय की गई है वह भी पूरी दे दी जाती है मतलब ट्रेक्टर वाले पूरे मजे ले रहे हैं और यहाँ कोई देखने-सुनने वाला नहीं है।
सड़क हादसे में दो घायल
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। जिले के थाना कोतवाली अन्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। कोतवाली थाना अन्तर्गत हीरापुर सीहोर रोड पर गत बुधवार को बिलकीसगंज निवासी खूबीलाल पुत्र चुन्नीलाल 45 साल अपने साथी बंशीलाल की मोटर साईकिल स्टार सिटी से सीहोर आ रहे थे कि सामने से आ रहे टम्फर एमपी 04 के.7518 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर इनकी बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया। उपचार हेतु अस्पताल भर्ती किया है।
कुख्यात अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
सीहोर 23 मई (नि.सं.)। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर उमेश शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सक्सेना एवं उनके सहयोग स्टाप न नगर के कुख्यात अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने आज नगर के कस्बा निवासी तबरेज पुत्र बन्ने खां, रामू पुत्र चैन सिंह यादव, लुनिया मोहल्ला निवासी पप्पु उर्फ मनोहर पुत्र लक्ष्मण, गंज निवासी मनोज सूजा पुत्र गणेश प्रसाद राठौर, कल्लू उर्फ राजवीर सिलावट पुत्र राजेन्द्र पुराना बस स्टेण्ड निवासी खेमराज पुत्र लक्ष्मीनारायण रैकवार के विरुध्द धारा 110 जाफो के तहत कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। इसलिये इनके विरुध्द यह कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। इसलिये इनके विरुध्द यह कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार पुलिस ने एक अन्य आदतन अपराधी जिसके विरुध्द पूर्व में अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट जुंआ सट्टा एक्ट आदि के तहत प्रकरण दर्ज है को अवैध मदिरा सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। यह अपराधी गंज निवासी अन्नी उर्फ अनिल पुत्र रामसिंह खटीक है जिसे पुलिस ने 64 बाटल अवैध शराब सहित पकड़ा है।
Friday, May 23, 2008
साहब का पान था कि रुपयों का बंडल.....
आष्टा 22 मई (नि.सं.)। यूँ तो इन दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उनकी धर्मपत्नि क नाम ले-लेकर सीहोर जिले में भ्रष्टाचार चरमोत्कर्ष पर पहुँच गया है। मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नि के नाम से हर एक कार्यालय में अधिकारियों और ठेके दारों के बीच लेन-देन की प्रक्रिया जितनी तेजी से पिछले 2-3 सालों में बढ़ी है उससे नगर में मुख्यमंत्री की छवि और उनके प्रति एक अलग ही वातावरण पूरे नगर में फैलता जा रहा है। हर तरफ अधिकारियों द्वारा फैलाई हुई एक ही चर्चा रहती है कि भोपाल में नोट गिनने वाली मशीनों के लिये चारा एकत्र करने में सीहोर सबसे आगे हैं और इसके लिये सीहोर के अधिकारियों को खुली छूट दे दी गई है।
हालांकि कुछ भाजपा नेता भी इस काम में बहुत तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं और वह भी खुले आम अधिकारियों का साथ देकर यह जताने में लगे रहते हैं कि अधिकारी जो कर रहे हैं वही शाश्वत धर्म है...।
इसी तारतम्य में एक किस्सा बड़ा चर्चित हो रहा है... हुआ यह कि तहसील कार्यालय में नगर पालिका के एक अधिकारी गत 19 मई को पहुँचे। इनके हाथ में एक पान का बंडल था.....पान मतलब पान.....अरे भाई आप भी बस समझते नहीं है....स्वयं नगर पालिका के वह संबंधित अधिकारी कह रहे थे कि यह पान का बंडल है....तो फिर हमें क्या मतलब जब कह रहे हैं तो पान ही होगा....उन्होने तहसील कार्यालय में उस अधिकारी जिनके पास यह गये थे उनका पूछा, पता चला कि वह बैठे हुए हैं....फिर उन्होने बाहर से ही किसी से कहा कि जाओ साहब से कहना कि मैं आया हूँ और उनके लिये पान लाया हूँ....अब चूंकि साहब को पान खाते कम ही लोगों ने देखा था इसलिये साहब के लिये कोई पान लाये और वह भी इतना बड़े बंडल में तो स्वभाविक है चर्चा तो होगी ही....बस चर्चा चल निकली।
पान के पैकेट का आकार उतना ही बड़ा था कि समझ लो जैसे 500 के नोटों की 4 गड्डियाँ रखी हों और उस पर कागज लिपटा हो और उस पर पन्नी लगी हो यह पैकेट जैसा हो जायेगा उतना ही बड़ा पान का वह पैकेट था जो नगर पालिका वाले वो अधिकारी जी लाये थे। अब सीहोर का वह कौन-सा पान बनाने वाला है जो इस प्रकार चौकोर बंडल बनाकर देता है और क्या सप्ताह भर के पान इसमें भर देता है यह राम ही जाने....लेकिन यह सच है कि जब पान का बंडल साहब के हाथों में गया तब तक पूरी तहसील में हल्ला मच गया था कि साहब के लिये पान आया है...।
अब बताईये आप.....यूं खुले आम दिन दहाड़े....कोई शासकिय अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी से बेचारा पान भी नहीं खा सकता, पान भी खाता है तो लोग तरह-तरह की बातें, काना-फूसी करते हैं...यह भी कोई बात है भला...क्या अब कोई पान भी न खाये...।
हालांकि कुछ भाजपा नेता भी इस काम में बहुत तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं और वह भी खुले आम अधिकारियों का साथ देकर यह जताने में लगे रहते हैं कि अधिकारी जो कर रहे हैं वही शाश्वत धर्म है...।
इसी तारतम्य में एक किस्सा बड़ा चर्चित हो रहा है... हुआ यह कि तहसील कार्यालय में नगर पालिका के एक अधिकारी गत 19 मई को पहुँचे। इनके हाथ में एक पान का बंडल था.....पान मतलब पान.....अरे भाई आप भी बस समझते नहीं है....स्वयं नगर पालिका के वह संबंधित अधिकारी कह रहे थे कि यह पान का बंडल है....तो फिर हमें क्या मतलब जब कह रहे हैं तो पान ही होगा....उन्होने तहसील कार्यालय में उस अधिकारी जिनके पास यह गये थे उनका पूछा, पता चला कि वह बैठे हुए हैं....फिर उन्होने बाहर से ही किसी से कहा कि जाओ साहब से कहना कि मैं आया हूँ और उनके लिये पान लाया हूँ....अब चूंकि साहब को पान खाते कम ही लोगों ने देखा था इसलिये साहब के लिये कोई पान लाये और वह भी इतना बड़े बंडल में तो स्वभाविक है चर्चा तो होगी ही....बस चर्चा चल निकली।
पान के पैकेट का आकार उतना ही बड़ा था कि समझ लो जैसे 500 के नोटों की 4 गड्डियाँ रखी हों और उस पर कागज लिपटा हो और उस पर पन्नी लगी हो यह पैकेट जैसा हो जायेगा उतना ही बड़ा पान का वह पैकेट था जो नगर पालिका वाले वो अधिकारी जी लाये थे। अब सीहोर का वह कौन-सा पान बनाने वाला है जो इस प्रकार चौकोर बंडल बनाकर देता है और क्या सप्ताह भर के पान इसमें भर देता है यह राम ही जाने....लेकिन यह सच है कि जब पान का बंडल साहब के हाथों में गया तब तक पूरी तहसील में हल्ला मच गया था कि साहब के लिये पान आया है...।
अब बताईये आप.....यूं खुले आम दिन दहाड़े....कोई शासकिय अधिकारी दूसरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी से बेचारा पान भी नहीं खा सकता, पान भी खाता है तो लोग तरह-तरह की बातें, काना-फूसी करते हैं...यह भी कोई बात है भला...क्या अब कोई पान भी न खाये...।
सडक़ हादसे में 11 घायल
सीहोर 22 मई (नि.सं.)। जिले के विभिनन थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 11 लोग घायल हो गये पुलिस ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
जानकारी के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र में टीटीसी के समीप बस एमपी 04 पीए 0342 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक नई पेस्टाकार में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप बस में सवार बसंत साईवार एवं श्याम सुन्दर सोनी तथा कार में सवार रुपेश विजयवर्गीय घायल हो गये जिनमें रुपेश को होशंगाबाद अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। इधर इछावर थाना क्षेत्र में ग्राम खेड़ीपुरा निवासी चंदर खाती अपने कुएं से सायकिल से घर आ रहा था तभी ढाबला माता रोड के समीप इछावर तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 37 बीए 1276 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में अशोक सोलंकी को बाइक क्रमांक एमपी 37 डीसी 2386 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर खजांची लाईन के पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार थूना कलां के समीप टाटा सूमो क्रमांक एमपी 04 एच. 0961 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक सवार अमित पुत्र कमलेश राठौर व संदीप चौहान को भोपाल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिन्हे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में परोलिया पार के समीप गांव के रास्ते पर पैदल जा रहे हरि सिंह सेंधव को ट्रेक्टर एमपी 37 ए 1098 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु इन्दौर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार लसूड़िया विजय सिंह के समीप फूफोड़ निवासी कैलाश खाती जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था को जीप क्रमांक एमपी 41 टीओ 139 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर नस.गंज क्षेत्र में टाटा सूमो क्रमांक एमपी. 09 एमए 5580 के चालक ने आज सुबह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राला नहर नेहरु गांव के बीच पलट दिया परिणाम स्वरुप सूमों में सवार ग्राम पचौर निवासी राम सिंह एवं समौताबाई घायल हो गई। समौताबाई को उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बुदनी थाना क्षेत्र में टीटीसी के समीप बस एमपी 04 पीए 0342 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक नई पेस्टाकार में टक्कर मार दी परिणाम स्वरुप बस में सवार बसंत साईवार एवं श्याम सुन्दर सोनी तथा कार में सवार रुपेश विजयवर्गीय घायल हो गये जिनमें रुपेश को होशंगाबाद अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। इधर इछावर थाना क्षेत्र में ग्राम खेड़ीपुरा निवासी चंदर खाती अपने कुएं से सायकिल से घर आ रहा था तभी ढाबला माता रोड के समीप इछावर तरफ से आ रहे बाइक क्रमांक एमपी 37 बीए 1276 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में अशोक सोलंकी को बाइक क्रमांक एमपी 37 डीसी 2386 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर खजांची लाईन के पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया।
इसी प्रकार थूना कलां के समीप टाटा सूमो क्रमांक एमपी 04 एच. 0961 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक सवार अमित पुत्र कमलेश राठौर व संदीप चौहान को भोपाल जाते समय टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिन्हे उपचार हेतु सीहोर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उधर आष्टा थाना क्षेत्र में परोलिया पार के समीप गांव के रास्ते पर पैदल जा रहे हरि सिंह सेंधव को ट्रेक्टर एमपी 37 ए 1098 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार कर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु इन्दौर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
इसी प्रकार लसूड़िया विजय सिंह के समीप फूफोड़ निवासी कैलाश खाती जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था को जीप क्रमांक एमपी 41 टीओ 139 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे इलाज हेतु आष्टा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर नस.गंज क्षेत्र में टाटा सूमो क्रमांक एमपी. 09 एमए 5580 के चालक ने आज सुबह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर राला नहर नेहरु गांव के बीच पलट दिया परिणाम स्वरुप सूमों में सवार ग्राम पचौर निवासी राम सिंह एवं समौताबाई घायल हो गई। समौताबाई को उपचार हेतु भोपाल भेजा गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)