Saturday, May 24, 2008
नकल के लिये मोबाइल का उपयोग राय ओपन के परीक्षा केन्द्र नकल के अड्डे बने
आष्टा 23 मई (नि.प्र.)। इन दिनों आष्टा नगर में म.प्र. राय ओपन की कक्षा 10 एवं 12 वीं की परीक्षा चल रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा केन्द्र नकल के अड्डे बने हुए है परीक्षा कक्षों में तैनात शिक्षकों की ऑंखों के सामने परीक्षा में बैठे छात्र धड़ल्ले से नकल कर रहे हैं ऐसा जो हो रहा है इसके पीछे एक पूरी योजना कार्य कर रही है लगातार नकल की शिकायतों के बाद अंतत: कल एसडीएम जी.व्ही.रश्मि ने राय ओपन परीक्षा केन्द्र शासकिय कन्या उ.मा.विद्यालय में पहुँचकर औचक निरीक्षण किया तो वे दंग रह गई क्योंकि परीक्षा कक्षा में छात्रों के आसपास पुस्तकें गाईड व अन्य नकल सामग्री पाई गई। आश्चर्य इस बात का की परीक्षा केन्द्र पर कक्षों में जिन शिक्षकों की डयूटी थी उन्हे उक्त नकल की सामग्री नजर नहीं आई और एसडीएम को स्पष्ट कोनों में पड़ी उक्त सामग्री नजर आ गई। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या योजना होगी कल औचक निरीक्षण के बाद एसडीएम ने जो कुछ देखा पाया उसे गंभीरता से लिया और डयूटी पर तैनात सभी शिक्षकों जिसमें कई शिक्षा कर्मी भी हैं को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं । भेजे गये नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि कल निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में छात्रों के बगल में पुस्तकें व अन्य नकल सामग्री मिली है इससे लगता है कि डयूटी पर तैनात शिक्षकों ने कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जब छात्र परीक्षा देने के लिये कक्ष में जाता है तब उनकी जांच क्यों नहीं की गई। लापरवाही वरती गई है क्यों ना आपकी वेतन वृध्दि रोकी जाये स्पष्टीकरण के लिये दो दिन को समय नोटिस में दिया है। एसडीएम कार्यालय आष्टा से बताया की जिन डयूटी पर तैनात शिक्षकोंकर्मियों को नोटिस भेजे हैं उनके नाम मो.आबिद, श्रीमति सीमा सिध्दिकी, जगदीश मालवीय, गणेश मालवीय, के.के.सोनी, श्रीमति संगीता लाल, रश्मि डोंगरे, ज्ञान सिंह चौहान, मांगीलाल सिसोदिया एवं चन्दन पाटीदार है। परीक्षा केन्द्र से बताया की आये नोटिस सभी शिक्षा कर्मियों को दे दिये गये हैं। खबर है कि आज सुबह बालक हायर सेकेण्डरी में उक्त परीक्षा के दौरान छात्रों की टेबलों पर मोबाइल ही मोबाइल रखें नजर आये याने की अब नकल मोबाइल से हो रही है।