Sunday, May 25, 2008

दूषित खाद्य पदार्थ नष्ट करने का अभियान जारी

आष्टा 24 मई (नि.सं.)। नगर पालिका आष्टा के स्वास्थ्य अधिकारी जे.डी. गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्होने अपने अमले के साथ दिनाँक 21 मई बुधवार को हाट बाजार एवं दिनाँक 22 मई को परदेशीपुरा, खटीकपुरा, बुधवारा, गल चौराहा, कुम्हारपुरा, गंज गेट तक सभी होटलों का निरीक्षण कर सड़ी गली कटे, खुले, बांसी आम, तरबूज, ककड़ी, टमाटर, बैंगन आदि नष्ट कराये एवं 5 किलो बांसी जलेगी, समोसे, भजिये भी नष्ट कराये। खाद्य पदार्थ ढककर नष्ट करने हेतु समझाईश दी। पतली प्लास्टिक पोलीथिन के स्थान कपड़ा कागज के थैले उपयोग करने के पम्पलेट भी नगर में वितरित कराने की जानकारी श्री गुप्ता ने दी। बढ़ती गर्मी एवं आने वाली बरसात को देखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की शिकायत पर मुनपा अधिकारी दीपक राय के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सब्जी मंडी सहित वार्ड के अन्य स्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दी गई। रिपोर्ट आधार पर ठीक से नालियाँ साफ न करने एवं स्वयं कार्य न करने के कारण मनोहर पुत्र रामप्रसाद सफाई कामगार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राय ने निलंबित कर दिया एवं संबंधित प्रभारी जमादार विनोद छन्नू एवं दरोगा शांतिलाल सेन को भी सफाई कार्य में बरती जा रही लापरवाही के कारण शोकाज नोटिस जारी कर जनाव मांगे हैं एवं निर्देशित किया है कि नगर की सड़कों, नालियों नालों, कचरा ढेरों की प्रतिदिन ठीक से सफाई कराई जाये एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराकर पार्षदगणों एवं नागरिकों से रजिस्टर में तस्दीक लाई जाये।