Tuesday, May 27, 2008

जब अजीज कुरैशी बोले में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा

सीहोर। 22 मई को ब्लाक कांग्रेस का भाजपा के विरोध में स्थानीय कोतवाली चौराहा पर धरना आयोजित किया गया था। धरने का संचालन कर रहे कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह अरोरा मिंदी ने यहाँ अचानक एक नई बात करते हुए सबको सन्न कर दिया। मिंदी ने कहा कि हम सभी स्थानीय कांग्रेसजन 12 महिने जनता की सेवा के साथ ही दुख दर्द में भी शामिल रहते हैं जब चुनाव का समय आता है तो जिनको सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी की समस्याओं की जानकारी नहीं होती, जिन्हे इन क्षेत्रों में याद नहीं आती उन्हे टिकिट दे दिया जाता है। अरोरा ने कहा कि रेल में सफर कर रहे यात्री की सीट जो रिजर्व रहती है उस पर अन्य यात्री को एक कोने में जरा सी जगह बैठने की नहीं देता और यहाँ तो पूरी ही सीट दे दी जाती है....। इस प्रकार सभी कांग्रेसियों की खुली सहमति देखकर अचानक अजीज कुरैशी ने कहा कि जिले से मैं चुनाव नहीं लडूंगा और आपकी इस मांग का पूरी ताकत से दिल्ली तक साथ दूंगा। अब देखते हैं चुनाव के समय कुरैशी अपनी बात पर कितने कायम रहते हैं...।