Wednesday, May 28, 2008

मेले में मनचलों की गुन्डागर्दी से सभ्रांत परिवार के लोग अब जाने से कतरा रहे

आष्टा 27 मई (नि.प्र.)। इन दिनों आष्टा कन्नोद रोड पर मुकाती की बावड़ी क्षैत्र में मेला लगा हुआ है गर्मी की छुट्टीयां होने से रात में मेले के शुरू होते ही बच्चों एवं परिजनों का पहुंचना शुरू हो जाता है । वही मेले में मेला संचालकों की लापरवाही से मेला शुरू होते ही आसामाजिक तत्व, छेड़छाड़ करने वाले युवकों की टोलियां पहुंच जाती है जो पूरे समय आसामाजिक कार्यो में लगे रहते है । इन तत्वों के कारण मेले में सभ्रांत परिवार के लोग जाने से कतराने लगे है । शनिवार को ऐसे ही तत्वों द्वारा किसी का मोबाईल से फोटो खेचने को लेकर जमकर झगड़ा हुआ बाद में अलीपुर के एक युवक ने इन तत्वों के खिलाफ आष्टा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है । मेला प्रबंधक को चाहिये की वो ऐसे तत्वों पर निगाह रखे एवं पुलिस से निवेदन कर सादी वर्दी में पुलिस तैनात करवाये ताकि ऐसे तत्वों के कारण मेले की जो छवि खराब हो रही है । वो रूक सके और मेले में आने वालो को सुकुन मिल सके ।