आष्टा 30 मई (नि.प्र.)। आष्टा कृषि उजप मंडी में अधिकारियों एवं अधिनस्थों की लापरवाही अनदेखी के कारण मंडी में आने वाला किसान तो परेशान है ही लेकिन लाखों का मंडी शुरू देने वाला व्यापारी की छोटी-छोटी बातों को भी अनदेखी किया जा रहा है । कोई कर्मचारी यह हिमाकत करें तो छक जाये लेकिन मंडी का जिम्मेदार अधिकारी सचिव भी ऐसी हिमाकत कर रहे है । कितनी भीषण पड़ रही नौतपे की गर्मी में नीलामी के दौरान एक ग्लास पीने के पानी का है । आष्टा मंडी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नीलामी कार्य होता है । भीषण गर्मी में दिन भर व्यापारी नीलामी कार्य में भाग लेता है और वो एक ग्लास पानी के लिए तरस जाता है । अगर पानी पीना हो तो उसे नीलामी छोड़ कर अपनी दुकान पर जाना पड़ता है ।
इधर नीलामी छुट जाती है । इसलिए व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने कई बार मंडी सचिव छोटू खान को कहा की मंडी में एक कर्मचारी को नीलामी के दौरान ठंडा पानी व्यापारियों एवं मंडी के नीलामी में लगे कर्मचारियों को तैनात किया जाये तो दिन में दो-तीन बार ठंडा पानी पीला दे पानी पीलाना एहसान का नही धर्म का कार्य है । लेकिन मंडी सचिव ने कभी भी व्यापारियों के उक्त निवेदन को गंभीरता से नही लिया और व्यापारी भीषण गर्मी में भी ठंडे पानी को तरस कर नीलामी में भाग लेते रहे कल जब हद हो गई तो व्यापारियों ने नीलामी कार्य बंद कर सभी व्यापारी मंडी कार्यालय पहुंचे और सचिव की घेराबंदी कर डाली व्यापारियों की मांग जायज थी लेकिन निवेदन को सचिव सुनने को तैयार नही थे कल जब व्यापारियों ने नीलामी कार्य बंद कर सचिव को घेरा तो उन्हें समझ में आया कि निवेदन नही सुनने का यह परिणाम है ताबड़तोड़ में उन्होंने अपनी गलती या यू कहे लापरवाही को एक घंटे कर्मचारी के माथे मडकर उसे यह सजा दे दी की अब तू आष्टा मंडी में नही जावर उप-मंडी में कार्य करेगा । आष्टा मंडी में क्या हाल है इससे बुरा उदाहरण और क्या देखने को मिलेगा कि लाखों का शुल्क चुकाने वाले व्यापारियों को एक ग्लास ठंडा पीने का पानी के लिए नीलामी रोक कर मंडी सचिव को घेरना पड़ा । जब उनकी सचिव ने सुनी खबर है कि मंडी में आने वाले किसानों एवं मवेशियों को भी कई बार पानी के लिए परेशान होना पड़ता है तो वैसे इसके लिए मंडी पानी पर हर वर्ष बड़ी राशि खर्च करती है । इस संबंध में आज व्यापारी संघ के अध्यक्ष नवनीत संचेती ने बताया कि कल सचिव महोदय को घेरा उसका असर यह हुआ कि आज मंडी के कर्मचारियों ने नीलामी स्थल पर व्यापारियों क ो ठंडा पानी पिलाया ।