Sunday, May 25, 2008

सिध्द हनुमान मंदिर प्रांगण में शीतल जल सेवा प्रारंभ

सीहोर 24 मई (नि.सं.)। श्री सिध्द हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर 300 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर से, शीतल जल सेवा का शुभारंभ करते हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश सक्सेना ने कहा कि पूरे विश्व में केवल भारत वर्ष में ही धर्म है क्योंकि सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो विश्व के कल्याण की बात करता है सभी प्राणियों में सद्भावना हो ऐसी कामना करता है।
आपने कहा कि सोनगरा व जैपुरिया परिवार के साथ-साथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होने सेवा भावना से धर्म की पताका फहरा रखी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों के साथ ओम प्रकाश सोनगरा एवं मोहन जैपुरिया द्वारा श्री हनुमान जी की विधिवत पूजन की एवं वाटर कूलर की पूजन कर जल सेवा का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत जमना प्रसाद जी वर्मा, सत्यनारायण चौरसिया, दिलीप राठौर, रामस्वरुप वर्मा, हरि चौरसिया, गोविन्द ताम्रकार ने किया। समिति के प्रेस प्रवक्ता प्रहलाद दास शर्मा पिंकी ने बताया कि समिति अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए सहयोग की अपेक्षा की। निर्माण संबंधी जानकारी, व्यवस्थापक राजकुमार ताम्रकार ने दी। कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद आशीष गेहलोत ने किया। इस अवसर पर विधायक रमेश सक्सेना द्वारा निर्माण कार्य 1 लाख 51 हजार रुपये तथा सतीश राठौर ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की । उपस्थित गणमान्य नागरिकों में, हिन्दु उत्सव समिति संस्थापक पं. वासुदेव मिश्रा, संरक्षक शंकर प्रजापति, मोहन चौरसिया, राजमल राठौर, समाजसेवी मनोहर राय, डाँ. कैलाश अग्रवाल, डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.बी. के.चतुर्वेदी रोटे. एस.एस. मोदी, गोपाल दास राठौर, लक्ष्मीनारायण राय, गोरर्धन मोर्य, विष्णु भारतिया, मनोहर चौरसिया, सोहन जैपुरिया, आनंद गाँधी, दामोदर उपाध्याय, नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, रामचन्दर पटेल, ओम प्रकाश ताम्रकार, सुरेश साबू मित्र मण्डली, समिति सदस्य मोहित गोयल, नीलेश जैपुरिया, संतोष ताम्रकार, नितेश, संतोष ताम्रकार, हरी ताम्रकार, गोल्डी जैपुरिया, महेश टेलर, कमल जैन, रितेश जैन, शिवनारायण शास्त्री, अनूप साहू, राधाकिशन साहू, आशीष पचौरी, शिव मेहता सहित सैकड़ो गणमान्य धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे। आभार सचिव दिलीप राठौर ने माना। इस अवसर पर विधायक द्वारा भजन भी गाये गये। कार्यक्रम के अंत में शरबत एवं प्रसाद का वितरण हुआ।