Saturday, May 24, 2008

कुख्यात अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

सीहोर 23 मई (नि.सं.)। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर उमेश शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सक्सेना एवं उनके सहयोग स्टाप न नगर के कुख्यात अपराधियों के विरुध्द कार्यवाही करते हुए शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने आज नगर के कस्बा निवासी तबरेज पुत्र बन्ने खां, रामू पुत्र चैन सिंह यादव, लुनिया मोहल्ला निवासी पप्पु उर्फ मनोहर पुत्र लक्ष्मण, गंज निवासी मनोज सूजा पुत्र गणेश प्रसाद राठौर, कल्लू उर्फ राजवीर सिलावट पुत्र राजेन्द्र पुराना बस स्टेण्ड निवासी खेमराज पुत्र लक्ष्मीनारायण रैकवार के विरुध्द धारा 110 जाफो के तहत कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। इसलिये इनके विरुध्द यह कार्यवाही की है। बताया जाता है कि ये सभी आदतन अपराधी हैं। इसलिये इनके विरुध्द यह कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार पुलिस ने एक अन्य आदतन अपराधी जिसके विरुध्द पूर्व में अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट जुंआ सट्टा एक्ट आदि के तहत प्रकरण दर्ज है को अवैध मदिरा सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। यह अपराधी गंज निवासी अन्नी उर्फ अनिल पुत्र रामसिंह खटीक है जिसे पुलिस ने 64 बाटल अवैध शराब सहित पकड़ा है।