Saturday, May 24, 2008

महिला सरपंच की पंचों ने की शिकायत

आष्टा 23 मई (नि.सं.)। ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच श्रीमति रेखा परमार की पंचायत के पंचों ने एसडीएम जी.व्ही. रश्मि को शिकायत की है। पंच प्रहलाद सिंह, श्रीमति शैतान बाई व अन्यों ने शिकायत की है कि सरपंच द्वारा मजदूरों का शोषण कर उन्हे कम मजदूरी दी जा रही है एवं विकास के कार्यों में भी गड़बड़ी हो रही है।
एसडीएम आष्टा ने आई शिकायतों की जांच का कार्य श्रम निरीक्षक आष्टा एवं तहसीलदार आष्टा को सौंपा है। पंचों ने शिकायत की है कि पंचायत क्षेत्र में तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है। यह किस योजना में चल रहा है। सरपंच ने पंचों को कोई जानकारी नहीं दी है। काम में लगे पुरुष मजदूरों को 50 रुपये एवं महिलाओं को 40 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो कलेक्टर सीहोर द्वारा तय किये रेट से कम है। शिकायत में पंचायत क्षेत्र में हुए कांक्रीट मूलभूत की राशि एवं जवाहर योजना के तहत कार्य क्यों नहीं हुए यह भी जांच कराने की मांग की है। सरपंच के पति पर भी पंचों ने कई आरोप लगाये हैं। एसडीएम कार्यालय से बताया कि ग्राम पंचायत हकीमाबाद की सरपंच रेखा परमार की पंचों ने शिकायत की है इसकी पुष्टी एसडीएम कार्यालय से भी है और बताया कि जांच के लिये श्रम निरीक्षक एवं तहसीलदार को नियुक्त किया है।