Sunday, May 25, 2008

बीएनएस कम्पनी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

आष्टा 24 मई (नि.सं.)। कुछ माह पूर्व आष्टा नगर की शास्त्री कालोनी में बीएनएस नाम की एक कम्पनी का कार्यालय खुला था इस कम्पनी ने एक योजना प्रारंभ की थी जिसमें 3500 रुपये जमा कराने पर एक माह के बाद जमा कराने वाले हितग्राही को 35 हजार का लोन दिया जाता था। उक्त योजना का प्रचार प्रसार इस कम्पनी ने कई युवाओं को गांव-गांव में लगाया था। कई भोले भाले लोग इस कम्पनी की उक्त योजना में आकर रुपये जमा करा गये लेकिन कई महिनों बाद भी जब उन्हे 35 हजार का लोन नहीं मिला तथा जब यह आष्टा उक्त कार्यालय पहुँचे तो उक्त कार्यालय बंद पाया गया। पूर्व में अनेकों ग्राम के लोगों ने इस कम्पनी के उक्त फ्राड योजना एवं जमा की गई राशि लेकर भागने की शिकायत दर्ज कराई थी। आज फिर आष्टा थाने में वीरेन्द्र वर्मा पुत्र सालिगराम वर्मा बजरंग कालोनी निवासी सीहोर ने आष्टा थाने में राजेन्द्र उर्फ राजा परमार निवासी बगड़ावदा, देवेन्द्र परमार भूपोड़, जितेन्द्र जायसवाल लाऊखेड़ी, दिनेश जाजपुरिया चन्दन नगर आष्टा एवं महेश जाजपुरिया निवासी माण्डली के खिलाफ आष्टा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। स्मरण रहे उक्त कम्पनी के खिलाफ पूर्व में भी आष्टा थाने में कई पीड़ित शिकायत लिखा चुके हैं।