Tuesday, May 27, 2008

डाक्टर से अभद्र व्यवहार करने वाले को चिकित्सक ने सबक सिखाया

आष्टा 26 मई (नि.सं.)। सिविल अस्पताल आष्टा में आज पदस्थ चिकित्सक श्री अंसारी जो की आज अदालत पेशी में जाने वाले थे लेकिन अस्पताल में डाक्टरों की कमी एवं मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए मरीजों को देखने के लिये अपने कक्ष में बैठ गये। उनके बैठते ही बड़ी संख्या में मरीज उन्हे दिखाने कक्ष में पहुँचे। हर कोई चाहता था कि उन्हे पहले देखे। तब चिकित्सक ने सभी मरीजों की ओपीडी पर्ची एकत्रित कर ली तथा एक-एक को नाम लेकर बुलाकर देखने लगे। तभी एक मरीज जो उल्टी-दस्त से परेशान था उसने निवेदन किया कि उसे पहले देख लिया जाये उसकी बीमारी को देखते हुए डाक्टर ने पहले उसे देख लिया। तभी एक मरीज जिसका नाम हमीद बताया जाता है, ने चिकित्सक से निवेदन किया की मुझे भी पहले देखो, एवं इसके साथ आये दो युवक डाक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे तब डाक्टर ने इन अभद्र व्यवहार करने वालों को उनकी ही भाषा में सबक सिखाया तथा मरीज के साथ आये इन परिजनों की एसडीएम आष्टा से शिकायत की। स्मरण रहे इन दिनों आष्टा अस्पताल में गर्मी के कारण होने वाली मौसमी बीमारियों के मरीजों की एक और जहाँ काफी संख्या आ रही है वहीं अस्पताल में लगभग 4 चिकित्सक विभिन्न कारणों से उपस्थित नहीं हो रहे हैं। एक महिला चिकित्सक जिनका नाम अंजना सिंह है, वो अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी का आवेदन देकर गई थीं, लेकिन आज तक नहीं लौटी। इस संबंध में आश्चर्य इस बात का है कि रोगी कल्याण समिति अध्यक्ष एसडीएम रश्मि एवं जिला चिकित्सा अधिकारी ने आज तक इस अनुपस्थित चिकित्सक के साथ कोई कार्यवाही नहीं की।