Friday, May 30, 2008

विद्युत है तो पर देते नहीं...ईमानदार बुजुर्ग किसान हैरान परेशान, विद्युत विभाग के कारण फसल सूख रही

सीहोर 29 मई (नि.सं.)। विद्युत मण्डल की लापरवाही से एक बुजुर्ग किसान की फसल सूखने की कगार पर है, 80 वर्षीय किसान की 8 एकड़ की फसल विद्युत होते हुए भी तार नहीं जोड़े के कारण सूखने की कगार पर है। कर्मचारी हैं कि जाकर तार जोड़ते ही नहीं, और इधर जिसके घर के सामने ट्रांसफार्मर लगा है वो इनका कनेक्शन रात को काट देता है ताकि उसके घर में पर्याप्त वोल्टेज मिल सके। इस प्रकार एक किसान परेशान है।
एक तरफ तो शासन किसानों की सुविधाओं के लिये सबकुछ करने को तैयार नजर आता है। तरह-तरह की सुविधाएं व कर माफी तक की जाती है दूसरी तरफ ईमानदार किसान ही परेशान होते रहते हैं। यहाँ समीपस्थ ग्राम पीपलिया मीरा निवासीखुशीराम बाबूजी 80 वर्षीय किसान है जिनका बालक भी विकलांग है, वह स्वयं ही किसी तरह खेती किसान करते हैं, उनके 8 एकड़ जमीन पर सब्जियाँ उगी हुई हैं, विशेषकर लताओं वाली सब्जी है जिसके लिये प्रतिदिन पानी चाहिये। इनका पहले कनेक्शन जिस पटेल वाले ट्रांसफार्मर से था, वह खराब हो गया है अब नेहरु वाले ट्रांसफार्मर से इन्होने कनेक्शन लिया है तो यहाँ दिक्कत आ रही है। नेहरु वाला ट्रांसफार्मर रामप्रसाद बाबुलाल के टयूबवेल के पास लगा है लेकिन वहाँ रामप्रसाद के परिवार वाले आये दिन यह कनेक्शन काट रहे हैं, कल भी उन्होने ऐसा ही किया, उनके घर में पर्याप्त वोल्टेल नहीं मिलने के कारण वह खुशीराम बाबूजी का कनेक्शन काट रहे हैं। इस कारण खासी दिक्कत आ रही है। इन्होने बरखेड़ी सब स्टेशन पर दो बार शिकायत भी कर दी है, लेकिन आपरेटर शिकायत ही नहीं लिखता। यहाँ से एक लाईनमेन झागरिया गया हुआ है तो दूसरा लसूड़िया ग्राम चला जाता है और यहाँ पीपलियामीरा में ग्रामीण परेशान होते रहते हैं। एक ईमानदार जिसके बिल पूरे भरे हुए हैं वह परेशान हो रहा है, उसके जंफर बार-बार काटे जा रहे हैं और दूसरे किसान मजे उठा रहे हैं।