Saturday, May 31, 2008

तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही रोजगार गारंटी के कार्यों का निरीक्षण

सीहोर 30 मई (नि.सं.)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने आज शुक्रवार 30 मई को आष्टा विकासखण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत लसूड़िया सूखा और झिलेला ग्राम पंचायतों द्वारा संधारित रिकार्ड ठीक नहीं पाए जाने पर दोनों पंचायतों के पंचायत कर्मियों के सचिवीय अधिकार समाप्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। इसके अलावा एक पंचायत समन्वय अधिकारी की दो वेतन वृध्दि रोकने का नोटिस दिया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर ने आज आष्टा विकासखंड के ग्राम कोठरी, हर्राखेड़ी, बडोदिया गाडरी, लसूड़िया सूखा, अमरपुरा, झिलेला, वेदाखेडी हकीमाबाद, उमरपुर आदि गांवों का भ्रमण कर रोजगार गांरटी योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान श्री तोमर ने निर्माणाधीन कुओं और सड़क कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रोजगार गारंटी योजना के तहत रिकार्ड ठीक तरह संधारित नहीं पाए जाने पर ग्राम पंचायत लसूड़िया सूखा के पंचायत कर्मी श्री केदार सिंह मेवाडा और झिलेला के पंचायत कर्मी श्री जगन्नाथ सिंह नाथ के वित्तीय अधिकार समाप्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है। योजना में लापरवाही बरतने वाले पंचायत समन्वय अधिकारी श्री हरीशंकर सूरमा के खिलाफ दो वेतन वृध्दि रोकने की कार्रवाही करने के लिए नोटिस दिया गया है।
निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण कराए जांय जिला पंचायत के सीईओ श्री तोमर ने अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एनआरईजीएस) के तहत कपिल धारा सहित सभी हितग्राही मूलक कार्यों को 15 जून, 08 तक अनिवार्यत: पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि योजना में शिथिलता एवं लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा। जिला पंचायत सीईओ श्री तोमर के भ्रमण के दौरान एस.डी. एम.आष्टा श्रीमती जी.व्ही.रश्मि, जनपद पंचायत के सीईओ श्री एच.एल.वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।